पुष्कर लोनकार, गौरव मोर, शुभम मोरे
और विनायक पोतदार जैसे मराठी फिल्मों के लोकप्रिय बाल कलाकार कलियाश पवार की मराठी
फिल्म सलमान सोसाइटी में देखे जाएंगे।
चंद्रकांत पवार और रेखा सुरेंद्र जगताप द्वारा निर्मित,
प्रजक्ता एंटरप्राइजेज की फिल्म सलमान
सोसायटी की टैगलाइन 'पढ़ेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया'
है. यह फिल्म बाल शिक्षा के मुद्दे पर केंद्रित है।
बाल कलाकार पुष्कर लोनकर एलिजाबेथ एकादशी, बाजी,
फ़िरकी और ची वा ची सौ का समेत कुछ प्रमुख मराठी फिल्मों में काम कर चुके
है, वहीँ गौरव के कुछ लोकप्रिय मराठी कार्यक्रम और उनके विज्ञापनों ने दर्शकों
को प्रभावित किया है.
शुभम ने अपनी उपस्थिति सिर्फ मराठी सिनेमा में नहीं बल्कि शाहरुख खान
अभिनीत रईस जैसी बड़ी हिंदी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इसी प्रकार,
विनायक ताजमहल और येरे येरे पौसा सहित मराठी फिल्मों का हिस्सा रहे है।
निर्माताओं ने इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में सलमान सोसाइटी के विस्तृत शेड्यूल
में फिल्माने की योजना बनाई है। वर्तमान में फ्लोर पर इस मराठी फिल्म को इस वर्ष
दिसंबर में रिलीज किये जाने की योजना है ।
फर्स्ट मैन : जब उतरा था चाँद पर इंसान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment