जोधपुर में,
सूरज बडजात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग के दौरान, सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली
बेंद्रे और नीलम कोठारी पर १ और २ अक्टूबर १९९८ की रात वन संरक्षण अधिनियम के तहत
संरक्षित प्रजाति के दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगाया गया था। यह
मुक़दमा १९ साल लम्बी सुनवाई, बहस और बहस के बीस साल बाद, ५ अप्रैल को निर्णीत
हुआ। इस मुक़दमे के जज देव कुमार खत्री ने, सलमान खान को वन संरक्षण अधिनियम की धारा ५१
के अंतर्गत दोषी मानते हुए,
पांच साल की सज़ा के साथ साथ दस हजार रुपये का जुरमाना लगा दिया । इस मामले
में बाकी सह-अभियुक्तों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को सबूत के
अभाव में दोष मुक्त कर दिया । जोधपुर की सेशन अदालत ने दायर ज़मानत याचिका को उसी
दिन स्वीकार तो कर लिया,
लेकिन इसकी जमानत पर फैसला अगले दिन यानि ६ अप्रैल तक टाल दिया । अब यह बात दीगर
है कि उसी दिन शाम सुनवाई कर रहे जज का तबादला हो जाने के कारण, तूफ़ान मच गया। ऐसा
लगा, जैसे सरकार सलमान खान को जेल से बाहर नहीं आने देना चाहती है। इसके बावजूद सलमान खान दो
दिन बाद जोधपुर सेंट्रल जेल से बाहर आ गए । वह उसी शाम प्राइवेट जहाज से मुंबई चले
गए। मुंबई में सलमान खान का जैसा स्वागत हुआ, वैसा स्वागत विश्व कप क्रिकेट जीतने
वाली भारतीय टीम को भी नहीं हुआ होगा। यह चरम था हिंदी सिनेमा के दर्शकों पर चढ़े नशे
का।
जोधपुर की अदालत में सलमान खान के वकील यह दावा करते रहे कि सलमान खान, आदतन अपराधी
नहीं है । इसलिए,
वह सलमान खान
को दोष मुक्त किये जाने की मांग कर रहे थे । मगर, उनकी यह दलील सिरे से गलत थी। सलमान खान
के ऊपर कई ऐसे मामले हैं,
जिनमे उन पर मुकदमे चल रहे हैं । कुछ में फैसला भी आ चुका है । २००२ के
हिट एंड रन केस में,
नीचे की अदालत ने सलमान खान को पांच साल की सज़ा सुनाई थी । अब यह बात दीगर
है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त करार दिया । वह जेल जाने से बच गए ।
लेकिन, मुंबई पुलिस
सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है । २००६ में सलमान खान को चिंकारा के शिकार
के मामले में निचली अदालत से पांच साल की सज़ा सुनाई गई थी । इस मामले में सलमान
खान एक हफ्ता जेल में भी रहे । लेकिन, राजस्थान हाई कोर्ट के द्वारा, उनकी सज़ा
निलंबित कर दिए जाने के बाद वह जेल से बाहर आ गए । इस मामले में अवैध हथियार रखने
का आरोप भी सलमान खान पर लगाया गया था । क्योंकि, सलमान खान लाइसेंस की अवधि ख़त्म हो जाने के
बावजूद, बिना नवीकरण
करवाए हथियार का इस्तेमाल कर रहे थे । लेकिन, कोर्ट ने उन पर लगे इस आरोप को नहीं माना और
सलमान खान दोषमुक्त कर दिए गये । इसके अलावा, १९९८ के कम से कम दो मामलों में वह अपराधी
घोषित कर सजायाफ्ता हुए थे । २६ सितम्बर १९९८ में ही भावडा चिंकारा शिकार में
सलमान खान को दोषी पाया गया, लेकिन हाई कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया । इसी
प्रकार से २८ सितम्बर १९९८ के गोरा चिंकारा शिकार मामले में भी सलमान खान सज़ा पाने
के बाद हाई कोर्ट द्वारा दोषमुक्त किये गए ।
सलमान खान की मुसीबते अभी ख़त्म नहीं हुई है । उनके खिलाफ हर मामले में, जिनमे
वह विभिन्न उच्च न्यायालयों से दोष मुक्त हुए है, अपील होनी है । इसी मामले में विश्नोई समाज
अपील करेगा । क्योंकि,
इस मामले में मामले में अभियुक्त बनाये गए सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को दोषमुक्त कर
दिया गया है । विश्नोई समाज सलमान खान की
सज़ा भी बढ़वाना चाहेगा । ध्यान रहे कि मुंबई बम ब्लास्ट मामले में संजय दत्त लगातार
अपील पर अपील दायर कर कर के सज़ा से बचते रहते थे । लेकिन, आखिरकार
उन्हें सुप्रीम कोर्ट से सज़ा भुगतनी पड़ी । कुछ ऐसा ही सलमान खान के साथ हुआ तब !
सलमान खान
को, जब भी देश की निचली अदालतों ने सज़ा सुनाई, ऐसा लगा जैसे कुफ्र हो गया। बॉलीवुड
ऐसे बिलखने लगता था, जैसे सलमान खान से पहले फिल्म इंडस्ट्री नहीं थी और उनके जेल चले
जाने के बाद बर्बाद हो जायेगी। बॉलीवुड विधवा विलाप कर रहा था कि सलमान खान पर
इंडस्ट्री का ८०० करोड़ लगा हुआ है। इन फिल्मों का क्या होगा ! इसमे सच्चाई है कि
सलमान खान का नाम चार बड़े बजट की हिंदी फिल्मों से जुड़ा हुआ है। निर्देशक रेमो डिसूज़ा की फिल्म रेस ३ का अबु धाबी शिड्यूल ३ अप्रैल को
ख़त्म हुआ था। इस फिल्म की केंद्रीय भूमिका में सलमान खान है। उनके अलावा फिल्म में
बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, डेज़ी शाह, साकिब सलीम, आदि भी काम कर रहे हैं। खबर है कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के अलावा मुंबई शिड्यूल में सलमान
खान का काम बाकी रह गया था । ऐसी दशा में, सलमान खान के जेल जाने का सबसे ज़्यादा नुकसान रेस ३ को
ही होता। इस फिल्म के निर्माता सलमान खान के अलावा टिप्स के रमेश तौरानी है। सुल्तान
और टाइगर ज़िंदा है के बाद निर्देशक अली अब्बास ज़फर के साथ सलमान खान की तीसरी
फिल्म भारत का ऐलान भी इसी साल की शुरू में किया गया था। सलमान खान, यशराज फिल्म्स की इस
फिल्म की शूटिंग रेस ३ के रिलीज़ होने के बाद फेज में करने वाले थे। यह फिल्म
कोरियाई युद्ध पर ओड टू माय फादर का ऑफिसियल रीमेक है। इस फिल्म में सलमान
खान को नायक के जीवन की साठ साल की घटनाओं को दिखाया जायेगा। इस फिल्म के
निर्माता सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार की टी- सीरीज कर रही
है। फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ ईद २०१९ रखी गई है ।
अरबाज़ खान के निर्देशन में बनी दबंग २ की
रिलीज़ के छह साल बाद, दबंग ३ का ऐलान किया गया था। इस फिल्म के निर्माता अरबाज़ खान हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान प्रभुदेवा को सौंपी गई है। फिल्म में दबंग
सीरीज की पहली दो फिल्मों की सोनाक्षी सिन्हा को दबंग ३ में मौनी रॉय के साथ लिया
गया था। सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग, रेस ३ की रिलीज़ के बाद करने वाले थे। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २८ दिसंबर तय की गई थी। वैसे इस फिल्म पर
अभी कोई भी काम शुरू नहीं हो सका था। इसी साल, ७ फरवरी को साजिद
नाडियाडवाला ने किक २ के निर्माण का ऐलान किया था। इस फिल्म के देवीलाल यानि डेविल सलमान खान
ही थे। फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ही करने वाले थे। इस फिल्म की रिलीज़
क्रिसमस २०१९ तय की गई थी। सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग रेस ३ की रिलीज़ के बाद, भारत और दबंग ३ की
शूटिंग पूरी करके ही करने वाले थे। इसलिए, सलमान खान के जेल जाने पर इस फिल्म का लटकना सुनिश्चित था ।
लेकिन, यह कहना गलत है कि सलमान खान के जेल जाने
से इंडस्ट्री का ८०० करोड़ डूब जाता। क्योंकि, सलमान खान को ज़मानत न मिलने का खामियाजा सिर्फ रेस
३ को ही भुगतना पड़ता । क्योंकि, यही फिल्म निर्माण के अंतिम चरण में थी। लेकिन, इस फिल्म
की कॉस्ट भी १०० करोड़ के आसपास है। चूंकि, फिल्म सलमान खान का होम प्रोडक्शन है,
इसलिए सलमान का पारिश्रमिक न जोड़े जाने पर, इसकी कास्ट इससे काफी कम हो जाती है। बाकी
की तीन फ़िल्में तो अभी प्री प्रोडक्शन की स्टेज पर भी नहीं गई है। सिर्फ सलमान खान के
नाम का ऐलान ही हुआ है। ऐसे में ८०० करोड़ डूबने का ढिंढोरा मीडिया हाइप ही था।
मान लीजिये
कि दो तीन साल बाद सलमान खान को सर्वोच्च न्यायालय से राहत न मिले. निचली कोर्ट के द्वारा दी गई उनकी सजा की पुष्टि हो जाए, तब क्या होगा ? ज़ाहिर है कि सलमान खान को पांच साल तक
जेल में रहना होगा। सलमान खान, इस समय ५२ साल के हैं। ५४ की उम्र में सजा बहाल
होने की दशा में, वह पांच साल की सज़ा भुगत कर बाहर आते हैं तो ६० के आसपास होंगे। ऐसे में वह कैटरीना कैफ, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, डेज़ी शाह, दीपिका पादुकोण और
प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियों के साथ रोमांस के काबिल भी नहीं रहेंगे। पांच सालों
में बॉलीवुड में काफी बदलाव भी हो जायेगा। आज टाइगर श्रॉफ बॉक्स ऑफिस पर टाइगर सी
छलांग लगा रहे हैं। वरुण धवन की लगभग हर फिल्म १०० करोड़ का कारोबार कर ले जाती है। रणबीर कपूर के पास बड़ी और महँगी फ़िल्में हैं। रणवीर सिंह आज के सबसे सफल युवा
अभिनताओं में शुमार होने लगे हैं। हृतिक रोशन भी कई बड़ी फ़िल्में कर रहे हैं। ऐसे
में, किसे ज़रुरत रह जाएगी सलमान खान के साठ साल बूढ़े सुपरस्टारडम की ?
रेस ३ में भी अल्लाह दुहाई है ! - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment