Wednesday 2 May 2018

पानी फाउंडेशन के लिए सई तम्हाणकर का श्रमदान

ब्लैक एंड वाइट, गजिनी, सिटी ऑफ़ गोल्ड, वेकअप इंडिया और हंटर जैसी हिंदी फिल्मों में छोटीमोटी भूमिकाये कर चुकी, मराठी फिल्म अभिनेत्री साईं तम्हाणकर पिछले तीन सालों से आमिर खान के पानी फाउंडेशन के साथ जुड़ी हुई हैं।

यह फाउंडेशन महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने के लिए अभियान चलाता है। हर साल की तरह सई ने इस साल भी पानी फाउंडेशन के श्रमदान में हिस्सा लिया ।

उन्होंने महाराष्ट्र के गाँव सकलवाड़ी को सूखा मुक्त करने के लिए श्रमदान किया।  

महाराष्ट्र को सुखामुक्त करने के लिए सकलवाडी में श्रमदान करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर सई ताम्हनकर कहती हैं, “मुझे इस बात की खुशी हैं, की, महाराष्ट्र को सुखा मुक्त करने के लिए हो रहें श्रमदान में हिस्सा लेनेवाले लोगों की तादात दिन-ब-दिन बढ रहीं हैं। मैने इस साल तो ७ साल के छोटे बच्चे से लेकर ७० साल के दादा-दादी तक को उत्साह से काम करते हुए देखा हैं।

मुझे पूरा यक़ीन है कि लोगों का यहीं योगदान पानी फाउंडेशन का राज्य को सूखा मुक्त करने का प्रयास सफल करेंगा।

सई आगे कहती हैं, “जलती-तपती धूप में जब करछा हाथ में लेकर आप काम करते हो, तब आपका पसीना मिट्टी में मिलने से जो मिट्टी की, जो अद्भूत खूशबू आती हैं, उसका मुकाबला कोई महंगा परफ्युम भी नहीं कर सकता।

इसलिए, एक्टिंग नही बल्कि पानी फाउंडेशन आज मेरी पहली प्राथमिकता बन गया हैं।

सई तम्हाणकर की पिछली मराठी फिल्म राक्षस २०१६ में रिलीज़ हुई थी।


मालदीव्स में परिवार संग गर्मी की छुट्टियां मनाती शिल्पा शेट्टी  - क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment