Wednesday, 2 May 2018

कलर्स के डांस दीवाने, जजकी कुर्सी पर माधुरी दीक्षित !

कभी अपनी फिल्मों के दर्शकों के दिलों की धड़कने बढ़ा देने के कारण धक धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित नेने कलर्स के अनोखे नृत्‍य रियलिटी शो, डांस दीवाने में जज के रूप में वापसी करने जा रही है।
इस शो के दूसरे जज - हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया के डायरेक्‍टर शशांक खेतान और कोरियोग्राफर तुषार कालिया हैं।  तुषार ने झलक दिखला जा पर डांस की अपनी समकालीन शैली और भागीदारी के लिए नाम बनाया था । 
भारतीय टेलीविजन पर मौजूदा डांस कार्यक्रमों की आपा-धापी के बीच अपनी जगह बनाते हुए यह अनुकरणीय फार्मेट उन डांसरों को मौका देता है जो डांस के बारे में स्‍टेज पर अपनी प्रतिभा दिखाने को लेकर बेताब हैं।
यह शो बच्चों, युवाओं और वयस्कों के तीन आयु वर्ग में बंटा हुआ है।
सभी प्रतिभागियों को अपनी श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करनी होगी ।
तीन फाइनलिस्‍ट, यानि प्रत्येक श्रेणी से एक एक प्रतिभागी, भारत के सबसे होनहार डांस दीवाने के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। 
शो के बारे में बोलते हुए माधुरी दीक्षित नेने ने कहा, "कलर्स और मैंने हमेशा एक बहुत ही कामयाब रिश्ता बनाए रखा है और मैं उनके अद्वितीय नए रियलिटी शो - डांस दीवाने का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित महसूस कर रही हूं।
इस शो की यूएसपी यह है कि यह भारत की 3 पीढ़ियों को परफार्म करने का एक कॉमन प्‍लेटफार्म उपलब्‍ध कराकर अलग-अलग आयु-वर्ग के बीच डांस के जुनून को सेलिब्रेट करता है। 
जबकि प्रतिभा हमेशा चमकती-दमकती रहेगी, फिर भी हम बच्चों से लेकर वयस्कों तक के अपने प्रतिस्‍पर्धियों में डांस के प्रति दीवानगी देखने की उम्‍मीद कर रहे हैं और हमारे शो की यही वह बात है, जो इसे और से अलग करती है।
मेरे लिए नृत्य एक जुनून है और मैं कौन हूं उसका एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए, मैं शो शुरू होने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रही हूं ताकि हम भारत के सच्चे डांस दीवाने की खोज कर सकें।" 
डायरेक्‍टर शशांक खेतान ने कहा, "डांस दीवाने के साथ, मैं एक ऐसे रियलिटी शो में अपनी शुरुआत कर रहा हूं जो भीड़-भाड़ के बीच में से अपना रास्‍ता बनाने और विभिन्‍न आयु वर्गों को एक ही मंच पर लाने का विश्‍वास दिलाता है।
हम उन प्रतिभाशाली डांस की तलाश में हैं, जिनके लिए उम्र एक बाधा नहीं है और जो नृत्य के प्रति अपनी दीवानगी से भारत को झुमाना चाहते हैं। माधुरी जी के साथ ज्‍यूरी पैनल साझा करना एक सम्मान की बात है, वे हमेशा मेरी पर्सनल फेवरिट में से एक रही हैं और मैं शो की जल्द ही शूटिंग शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।" 
इस प्रतिष्ठित जजों के पैनल में शामिल होने को लेकर अत्‍यन्‍त प्रफुल्लित, कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने कहा, "एक प्रतिस्‍पर्धी होने से लेकर विभिन्न बॉलीवुड फिल्मों में नृत्‍य-निर्देशन करने और अब जजों की तिकडी में शामिल होने तक मेरे लिए लंबी किंतु फलदायी यात्रा रही है।
मैं अभिभूत हूं कि मुझे यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका मिला। माधुरी मैम और शशांक खेतान के बगल में उनके साथी जज के रूप में बैठना निश्चित रूप में काफी शानदार अनुभव होगा। हालांकि, मुझे यकीन है कि यह अनुभव अविस्मरणीय होगा।"

भारत के डांस दीवाने के लिए देशव्यापी ऑडिशन पहले से ही चल रहे हैं। यह शो शीघ्र ही कलर्स पर लांच होने के लिए नियत है।


पानी फाउंडेशन के लिए सई तम्हाणकर का श्रमदान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: