टेलीविज़न दर्शकों ने, अनूप सोनी को अपने दर्शकों को सच्ची अपराध कहानियों
पर सीरीज दिखाते हुए,
ऎसी घटनाओं से सावधान रहने की हिदायत देते हुए देखा है।
नब्बे के दशक में माधवन के साथ समुद्र में
रक्षक बोट लेकर घूमते रक्षकों की कहानियों पर शो सी हॉक से समीर सोनी को काफी
लोकप्रियता मिली थी।
इस लोकप्रियता के
बलबूते अनूप ने कुछ हिंदी फ़िल्में भी की।
लेकिन,
फिल्मों में अनूप को सफलता नहीं मिली।
इसके बाद अनूप सोनी टेलीविज़न शो के
बदले स्वरुप अपराध की घटनाओं पर शो क्राइम पेट्रोल को प्रेजेंट करने लगे।
अब अनूप
सोनी वेब सीरीज करने जा रहे हैं।
यह वेब
सीरीज सच्ची अपराध कथाओं पर ही होगी। आठ
एपिसोड्स की इस सीरीज में अनूप सोनी मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे।
फिलहाल इस
सीरीज की कहानियों पर स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है। अनूप इस काम में क्राइम पेट्रोल का अपना अनुभव उंडेल रहे हैं।
इस साल के अंत में इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो
जाएगी।
अपनी इस सीरीज के बारे में अनूप
सोनी कहते हैं,
"कांसेप्ट एक एक्टर के तौर पर उत्साह बढ़ाने वाला और रुचिकर है। फिलहाल अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। इस महीने के
अंत तक शायद कोई ऐलान हो।"
अनूप सोनी को एक वेब सीरीज द टेस्ट केस में भी
देखा जा चुका है।
तापसी की मनमर्जियां मुल्क के ट्रेलर की सूरमा - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment