काजोल, लगभग तीन साल बाद, सिनेमा के परदे पर नज़र आएंगी।
वह प्रदीप सरकार की फिल्म हेलीकाप्टर ईला में टाइटल रोल कर रही हैं। इस
फिल्म के बारे में उनसे बात हुई तो दूर तक चली गई। पेश हैं कुछ अंश -
हेलीकाप्टर ईला नाम कैसे पड़ा ?
(मज़ाकिया लहजे में) अरे भाई, यह अजय देवगन के
प्रोडक्शन में बनी फिल्म है। खुद मोटर साइकिल लेकर आये थे, फिर घोड़ों पर आये, तो उसी हिसाब से अब
हेलीकाप्टर ईला आ रही है। वैसे जो भागती दौड़ती माँ होती है, उन्हें हेलीकाप्टर
मॉम कह्ते हैं। वहीँ से ये बात आयी है। वैसे भी ये ईला पूरे टाइम बच्चे के ऊपर
ध्यान देती रहती है।
क्या आपकी मम्मी भी ईला की तरह थी ?
मम्मी ईला की तरह तो नहीं थी। मेरी माँ ने हमेशा
बहुत उम्दा परवरिश दी है। मैं कोशिश करती हूँ कि मेरे बच्चों की परवरिश भी कुछ
वैसी हो। मेरी मम्मी ने हमेशा मुझे हर तरह से सपोर्ट किया है।
बच्चों को डिजिटल माहौल में कैसे समझाते हैं ?
हमने कोशिश की है कि बच्चे हर तरह की बातों को
समझ सकें। माता पिता को ये बात बच्चों तक सही तरीके से भेजनी चाहिए। मेरा बेटा भी
अक्सर इनकम टैक्स, या जीएसटी जैसी बातें पूछता
रहता है। उन्हें जो भी बातें सुनने को मिलती हैं, वो उसका सवाल जरूर पूछते हैं।
रिद्धि सेन के बारे में कुछ बताएं ?
रिद्धि के बारे में मुझे ज्यादा नहीं पता था।
लेकिन जैसे जैसे शूट करते गए, उसकी प्रतिभा के बारे में पता चलता चला गया। अच्छा अभनेता है। उसे
कहानी की समझ है।
फिल्म में आप क्लासरूम में गयीं हैं। कैसा लगा ?
क्लासरूम में जाना अलग ही अनुभव था। सब लोग शूट
में व्यस्त थे। वैसे तो ये शूटिंग थी
लेकिन क्लासरूम की पूरी फीलिंग थी।
हेलीकाप्टर ईला कब शुरू हुयी ?
स्क्रिप्ट सुनते ही मैंने कह दिया था कि मैं ये
फिल्म कर रही हूँ। इसकी लिखावट (स्क्रिप्टिंग) कमाल की थी। मुझे इसकी कहानी से
लेकर शूटिंग तक सब कुछ पसंद आयी। ये ऐसा किरदार है जिससे सब कोई रिलेट कर सकता है।
कौन सा गाना आपका पसंदीदा है ?
मुझे सब गाने अच्छे लगे। मुझे इसका यादों की
आलमारी' गाना बेहद पसंद है।
स्कूल में आपकी टिफिन आती थी ?
मेरा ज्यादातर डब्बा नहीं आता था। अक्सर मैं
डब्बा भूल जाया करती थी। डब्बे की यादें बहुत है।
अमिताभ बच्चन के साथ शॉट है ?
मैं तो नहीं हूँ उस सीन में। लेकिन अमित जी ने
स्पेशल अपीयरेंस दिया है। अमित जी की मौजूदगी ने इसको और भी खिला दिया है।
बच्चों को ट्रेलर कैसा लगा ?
बच्चों को ट्रेलर बहुत बढ़िया लगा। लेकिन जहां
मेरी आँखों से आंसू आने लगता है तो वो गुस्सा भी हो जाते हैं कि वो कौन लड़का है
जिसने मेरी मम्मी को रुलाया।
आगामी फिल्म ?
परमिंदर गुरी का माये नी माये गीत का वीडियो - देखने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment