न्यू जर्सी की, एक भारतीय कलाकार जशोधरा चैटर्जी ने अपना
दूसरा सिंगल आतिश भारत में ही रिलीज़ किया है ।
जशोधरा ने गुरु सुरेंद्र कथुल्ला से भारतीय शास्त्रीय संगीत की बारीकियां सीखी है । उन्होंने, कुछ ख़ास बारीकियाँ कविता कृष्णमूर्ति से सीखी।
जशोधरा ने गुरु सुरेंद्र कथुल्ला से भारतीय शास्त्रीय संगीत की बारीकियां सीखी है । उन्होंने, कुछ ख़ास बारीकियाँ कविता कृष्णमूर्ति से सीखी।
जशोधरा चैटर्जी कविता कृष्णमूर्ति को अपना मार्गदर्शक भी
मानती हैं ।
जशोधरा का सिंगल आतिश एक सेमी-हुस्की वोकल कल्चर को स्पष्ट
रूप से दर्शाता है।
इस गीत को पान सिंह तोमर और साहब बीवी और गैंगस्टर के प्रसिद्ध संगीतकार अभिषेक रे ने कंपोज किया है ।
इसके खूबसूरत बोलों को अभिषेक के लिए लिखा है सईद गुलरेज़ ने।
यह वीडियो न्यूयॉर्क में शूट किया गया है।
ज़ी म्यूजिक कंपनी ने इसके ऑडियो को जारी किया है।
ऊपर देखिये आतिशा का वीडियो।
ऊपर देखिये आतिशा का वीडियो।
स्क्रीन पर पहली बार साथ किया आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने डांस - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment