Monday 7 January 2019

बाते बॉलीवुड २०१९ की !


छोडो कल की बातें, कल की बात पुरानी ! १९६० की सुनील दत्त, आशा पारेख, जॉय मुख़र्जी और हेलेन अभिनीत फिल्म हम हिंदुस्तानी का यह गीत, हर नए साल के साथ जीवंत हो उठता है।  गुजरे साल पर  खुशियां और शोक मनाते बॉलीवुड की आस भरी निगाहें आगामी पर लग जाती हैं।  बॉलीवुड २०१८ का अनुभव साथ लिए, बॉलीवुड २०१९ कल पर निगाहें लगा लेता है।  कल क्या होगा ? कौन सी फिल्म हिट होंगी, सुपरहिट होगी या फ्लॉप होगी? क्या खान तिकड़ी फिर चलेगी ? क्या कोई नया चेहरा उभरेगा ? कितना बदलेगा हिंदी फिल्मों का चेहरा?

जगह खाली है बॉलीवुड की नायिका की !
२०१७ में, अनुष्का शर्मा की, विराट कोहली से शादी के बाद, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों में फिल्मों से ज़्यादा शादी की ओर झुकाव पैदा हुआ है।  बॉलीवुड की सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण शादी कर चुकी है।  जिस  प्रकार से, आलिया भट्ट का रणबीर कपूर से गंभीर रोमांस चल रहा है, अगले साल वह भी शादी के बंधन में बंध सकती हैं।  ऐसे में, २०१९ में हिंदी फिल्मों की नायिका के तौर पर किसी परी चेहरा की तलाश शुरू हो जाएगी। कौन हो सकती है यह परी चेहरा ?

नए चेहरों का टकराव
गणतंत्र दिवस वीकेंड यानि २५ जनवरी को तीन टीवी अभिनेत्रियां अपनी फिल्मों से टकराएंगी।  तिग्मांशु धुलिया की ड्रामा  फिल्म मिलान टॉकीज से कन्नड़ और तमिल फिल्मों की अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ का फिल्म डेब्यू होगा।  हालाँकि, टेलीविज़न अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की पहली हिंदी फिल्म लव यू सोनिया २०१८ में रिलीज़ हो चुकी है।  लेकिन, उनकी पहली बड़ी कमर्शियल फिल्म सुपर ३० होगी, जिसमे वह हृथिक रोशन की  नायिका हैं। मृणाल ठाकुर को, एक अन्य  टीवी अभिनेत्री श्रेया धन्वन्तरि, इमरान हाशमी के साथ फिल्म चीट इंडिया से टक्कर दे रही होंगी।  इन दोनों  को, ज़बरदस्त टक्कर दे सकती हैं, पवित्र रिश्ता की अर्चना यानि अंकिता लोखंडे।  वह निर्देशक कृष की बायोग्राफिकल फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में झलकारी बाई की भूमिका कर रही हैं। 

नूतन की पोती, दोस्त का बेटा
तनूजा की बेटी काजोल ने बॉलीवुड में झंडे गाड़ दिए थे।  लेकिन, नूतन के बेटे मोहनीश बहल चरित्र भूमिकाओं या  सपोर्टिंग रोल में ही सफल रहे।  मोहनीश बहल ने, सलमान खान के साथ, मैंने प्यार कियाहम साथ साथ हैं, हम आपके हैं कौन, आदि सफल फ़िल्में की हैं।  अब सलमान खान, मोहनीश बहल की बेटी और नूतन की पोती प्रनुतन को नायिका बनाने के लिए फिल्म नोटबुक  बना रहे हैं। इस फिल्मे से, सलमान खान के बचपन के दोस्त के बेटे ज़हीर इक़बाल का फिल्म डेब्यू हो रहा है। करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ से टीवी एक्ट्रेस तारा सुतरिया और फिल्म एक्टर चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय का फिल्म डेब्यू हो रहा है। दक्षिण की फिल्मों की एक अन्य अभिनेत्री नित्या मेनन का हिंदी फिल्म डेब्यू अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल से होगा।  अजय देवगन के साथ फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर से दक्षिण के अभिनेता जगपति बाबू और फिल्म ब्लेंक से डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया का फिल्म डेब्यू होगा। 

क्या लौटेंगे खान अभिनेता ?
२०१८, खान अभिनेताओं के लिए बड़ा  खराब रहा था।  आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी।  इससे पहले, ईद वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म रेस ३, बॉक्स ऑफिस की रेस में काफी पिछड़ गई थी।  शाहरुख़ खान की, २०१७ में फ्लॉप फिल्म जब हैरी मेट सेजल के बाद, २१ दिसंबर २०१८ को फिल्म जीरो को रिलीज़ होना था।  क्या २०१८ में इन खानों का दबदबा फिर बन जाएगा ? शाहरुख़ खान की, जीरो के बाद, प्रथम भारतीय  अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बायोपिक फिल्म की शूटिंग ही शुरू होनी है। यह फिल्म २०१९ के आखिर तक रिलीज़ हो सकती है।  सलमान खान की, पीरियड फिल्म भारत को ईद २०१९ में रिलीज़ होना है। यह फिल्म टाइगर ज़िंदा है के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं। अभी नहीं कहा जा सकता है कि आमिर खान की कोई फिल्म २०१९ में रिलीज़ होगी।  इसलिएयह कहा जा  सकता है कि खान अभिनेताओं के भविष्य के लिए २०२० तक इंतज़ार करना पड़ सकता है। 

दिलचस्प मुक़ाबला
२०१९ का पहला महीना ही दिलचस्प हो सकता है।  २५ जनवरी को तीन फ़िल्में  सुपर ३०, चीट इंडिया और मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी रिलीज़ हो रही हैं।  दो दिन पहले, २३ जनवरी को शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे पर बायोपिक फिल्म ठाकरे रिलीज़ हो जाएगी।  मणिकर्णिका की नायिका कंगना रनौत है।  वह फिल्म में झाँसी की रानी की भूमिका कर रही हैं।  उनकी फिल्म के सामने, हृथिक रोशन एक बायोपिक फिल्म सुपर ३० से सामने आ सकते हैं।  कंगना और हृथिक टकराव रियल लाइफ में काफी रोचक रहा था।  चीट इंडिया इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की ज़द्दोज़हद और इनमे शिक्षा पर खुलासा करने वाली फिल्म होगी।  बाल ठाकरे की बायोपिक से नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी इस मुक़ाबले को दिलचस्प बना सकते हैं। 

इन फिल्मों पर होंगी निगाहे 
अनिल कपूर और सोनम कपूर की बाप बेटी जोड़ी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा को दिलचस्प बना रही है।   सुशांत सिंह राजपूत, सोन चिड़िया से उत्तर भारत के डाकुओं का ज़माना वापस ला सकते हैं।  रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म गली बॉय में मुंबई के स्लम के रैपरों की सच्ची कहानी परदे पर ला रहे हैं।   अजय देवगन के साथ इंद्रकुमार की धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल दर्शकों को हंसाने की कोशिश करेगी। जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉटर और बाटला हाउस भी इस साल रिलीज़ होंगी।  बदला में अमिताभ बच्चन पुलिस अधिकारी बने हत्या रहस्य खोज रहे होंगे।  अजय देवगन एक बार फिर तब्बू के साथ फिल्म दे दे प्यार दे में नज़र आएंगे।  अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म केसरी और कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ को भी रिलीज़ होना है।  निर्माता करण जौहर की सितारा बहुल फिल्म कलंकस्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २, अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ और मिशन मंगल, यशराज फिल्म्स की हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ अनाम फिल्म, रेमो डिसूज़ा की फिल्म एबीसीडी ३, तानाजी द अनसंग हीरो, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत और अयान मुख़र्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र पर ख़ास निगाह रखने की ज़रुरत है। 

किस अभिनेता की कितनी फ़िल्में 
हृथिक रोशन की आनंद कुमार बायोपिक फिल्म सुपर ३० के अलावा यशराज बैनर की अनाम एक्शन फिल्म रिलीज़ होगी।  अनिल कपूर की दो फ़िल्में टोटल धमाल और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा रिलीज़ होंगी। सुशांत सिंह राजपूत की चार फ़िल्में ड्राइव, सोन चिड़िया, कीजी और मेनी और छिछोरे रिलीज़ हो सकती है।अजय देवगन की भी चार फ़िल्में टोटल धमाल, दे दे प्यार दे, तुर्रम खान और तानाजी : द अनसंग हीरो रिलीज़ हो सकती हैं।  अक्षय कुमार की भी चार फ़िल्में, केसरी, गुड न्यूज़, मिशन मंगल और हाउसफुल ४  रिलीज़ होंगी। राजकुमार राव एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, मेन्टल है क्या, मेड इन चाइना और शिमला मिर्ची जैसी चार फिल्मों के साथ दर्शकों के सामने होंगे।  अब तक की जानकारी के अनुसार संजय दत्त की भी चार फिल्म तोरबाज़, प्रस्थानम रीमेक, कलंक और पानीपत रिलीज़ होंगी। अमिताभ बच्चन की दो फ़िल्में बदला और ब्रह्मास्त्र तथा जॉन अब्राहम की भी दो फ़िल्में रोमियो अकबर वालटर और बाटला हाउस रिलीज़ होंगी। अर्जुन  कपूर की तीन फ़िल्में संदीप और पिंकी फरार, इंडियाज मोस्ट वांटेड और पानीपत रिलीज़ होनी हैं।  रणवीर सिंह  की गली बॉय, वरुण धवन की फिल्म कलंक और एबीसीडी ३, सैफ अली  खान की फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर २०१९ में रिलीज़ होने वाली फ़िल्में हैं ।

इन अभिनेत्रियों पर भी 
कंगना रनौत की तीन फ़िल्में मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी, मेन्टल है क्या और पंगा तथा सोनाक्षी सिन्हा की तीन फ़िल्में टोटल धमाल, कलंक और मिशन मंगल रिलीज़ हो सकती है। माधुरी दीक्षित की फिल्म टोटल धमाल और कलंकसोनम कपूर की एक लड़की तो ऐसा लगा और द ज़ोया फैक्टरआलिया भट्ट की फिल्म गली बॉयज और कलंक तथा कटरीना कैफ की फिल्म भारत, मौनी रॉय की फिल्म  ब्रह्मास्त्र और मेड इन चाइना तथा कृति सैनन की फिल्म अर्जुन पटियाला, लुका छिपी, कलंक, हाउसफुल ४ और पानीपत २०१९ में होंगी। इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें होंगी।

२०१९ में  खास होंगी बॉलीवुड की यह फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: