राम गोपाल
वर्मा, ७ अप्रैल को ५७ साल के हो गये। वर्मा ने अपना जन्मदिन एक नई फिल्म के ऐलान
के साथ मनाया। ख़ास बात यह है कि इस फिल्म से, राम गोपाल वर्मा का एक्टिंग डेब्यू भी हो रहा है। एक कुख्यात अपराधी के जीवन पर राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म का टाइटल कोबरा
रखा गया है। इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी में बनाया जा रहा है। फिल्म में एक नया
चेहरा के जी टाइटल रोल करेगा। इस फिल्म में राम गोपाल वर्मा पहली बार इंटेलिजेंस
ऑफिसर की भूमिका कर रहे हैं। यह वर्मा के अभिनय वाली पहली द्विभाषी फिल्म होगी। फिल्म के जारी किये गए पोस्टर में सिगरेट का धुँआ
उड़ाते और पिस्तौल थामे राम गोपाल वर्मा भी नज़र आ रहे हैं। राम गोपाल वर्मा के
अभिनय के क्षेत्र में दखल देने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, अमिताभ बच्चन
ने कहा, “आखिरकार ! राम गोपाल वर्मा...सरकार.. ने अपना सच्चा पेशा..अभिनय...अपना
लिया। आल द बेस्ट सरकार.. उंह एक और प्रतिस्पर्द्धी!!” कोबरा का संगीत एमएम
कीरावानी द्वारा तैयार किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन रामगोपाल वर्मा के साथ मंजू
अगस्त्य कर रहे हैं। मंजू ने, राम गोपाल वर्मा की पिछली तेलुगु फिल्म लक्ष्मीज एनटीआर का
भी निर्देशन किया था। यह फिल्म तेलुगु फिल्म एक्टर से आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री बने एनटीआर के जीवन के दुखद अंतिम लम्हो का चित्रण हुआ था।
सोनाक्षी सिन्हा ने पूछा- पिक्चर का नाम क्या है !
फरवरी में, रैपर बादशाह के हिंदी फिल्म डेब्यू की खबर सुनाई पड़ी थी। अब
ताजातरीन खबर यह है कि फिल्म पूरी हो गई। निर्माता तिकड़ी भूषण कुमार, मृगदीप सिंह
लाम्बा महावीर जैन की इस फिल्म का निर्देशन शिल्पी दास गुप्ता कर रही हैं। यह
शिल्पी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। बादशाह का फिल्म डेब्यू करवाने वाली यह
फिल्म हलकी फुलकी मनोरंजक, आम जीवन की कहानी है। हालाँकि, फिल्म की कहानी बादशाह
के चरित्र के इर्दगिर्द होगी। लेकिन, फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की भूमिका काफी
ख़ास होगी। फिल्म में वरुण शर्मा और अन्नू कपूर को भी लिया गया है। इनके अलावा वरिष्ठ एक्टर कुलभूषण खरबंदा और नादिरा बब्बर की भूमिकाये भी अहम् होंगी। अब आप पूछेंगे कि इतना सब
बताने के बावजूद फिल्म का टाइटल क्यों नहीं बताया ! परन्तु, अगर फिल्म का टाइटल
किसी को मालूम होता तो फिल्म की नायिका सोनाक्षी सिन्हा भी क्यों पूछती! सोनाक्षी
सिन्हा ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने का ऐलान करते हुए, अपने ट्विटर अकाउंट में रैप
का चित्र पोस्ट करते हुए लिखा, “यह पहली फिल्म है, मैंने जिसकी शूटिंग पूरी कर ली
है। लेकिन, मैं आज भी पूछ रही हूँ “पिक्चर का नाम क्या है ?” अब समझे पिक्चर का
नाम क्या है ? यह फिल्म इस साल के आखिर में प्रदर्शित हो सकती है।
अमिताभ बच्चन
की तेरा यार हूँ मैं
पिछले साल अगस्त
में, तमिल फिल्म एक्टर एसजे सूर्या ने अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म का ऐलान किया
था। इस फिल्म का तमिल टाइटल उयर्न्धा मनिथन रखा गया था। लौकिक सम्बन्ध रखने वाले
दो पुरुषों के मिलने की इस कहानी में अमिताभ बच्चन और सूर्या मुख्य भूमिका में
हैं। अब पता चला है कि इस फिल्म को हिंदी में भी बनाया जा रहा है। फिल्म का हिंदी
टाइटल तेरा यार हूँ मैं रखा गया है। यह फिल्म अमिताभ बच्चन की तमिल डेब्यू फिल्म
होगी। तेरा यार हूँ मैं, अमिताभ बच्चन की पहली द्विभाषी फिल्म भी होगी। टी-सीरीज और
पर्पल बुल प्रोडक्शन की इस फिल्म में रम्या कृष्णन अमिताभ बच्चन की जोड़ीदार बन कर आ
रही हैं। अमिताभ बच्चन और रम्या कृष्णन की जोड़ी २१ साल बाद फिर बन रही है। इन
दोनों की पिछली फिल्म बड़े मिया छोटे मिया (१९९८) थी। रम्या कृष्णन को दर्शक
बाहुबली सीरीज की फिल्मों की महारानी शिवगामिनी के तौर पर पहचानते हैं। अमिताभ
बच्चन इस समय अयान मुख़र्जी की फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र और फुटबॉल पर बायोपिक फिल्म
झुण्ड कर रहे हैं। उनकी पिछली रिलीज़ क्राइम थ्रिलर फिल्म बदला ने १०० करोड़ का
कारोबार कर लिया है। फिल्म तेरा यार हूँ मैं का निर्देशन टी तमिलवानन कर रहे हैं।
फिल्म निर्देशित करेंगी टिस्का चोपड़ा
शॉर्ट फिल्म चटनी से अपने निर्देशकीय जौहर दिखाने वाली अभिनेत्री टिस्का
चोपड़ा, अब एक पूरी लम्बाई की फीचर फिल्म का निर्देशन करने जा रही हैं। इस फिल्म को
खुद टिस्का ने ही लिखा है। टिस्का की फिल्म माध्यम की समझ उनकी लघु फिल्म चटनी में
नज़र आती थी। ख़ास बात यह थी कि वह चटनी की निर्माता, निर्देशक और लेखिका के अलावा
अभिनय भी कर रही थी। चटनी ने टिस्का के आत्मविश्वास में वृद्धि की थी। इसी का नतीजा
है कि अब वह फीचर फिल्म का निर्देशन करने जा रही हैं। टिस्का की फिल्म की कहानी या
विषय क्या होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। क्योंकि, टिस्का अभी अपनी स्क्रिप्ट
को मांजने में जुटी हुई है। टिस्का चोपड़ा को कई सशक्त निर्देशकों की फिल्मों में
काम करने तथा उनके दृष्टिकोण को समझने का मौक़ा मिला है । टिस्का ने, बतौर एक्ट्रेस
भिन्न जोनर की फ़िल्में की है। लेकिन, बतौर निर्देशक उनकी फिल्म का जॉनर थ्रिलर
होगा। टिस्का कहती हैं, “मैं थ्रिलर की बड़ी प्रशंसक हूँ। इसलिए, मैंने अपनी पहली
फिल्म का कथानक थ्रिलर ही चुना है। इसमे ट्विस्ट है, अपराध है और कुछ हास्य भी।”
टिस्का चोपड़ा ने अपनी फिल्म लिखने के साथ साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना
कपूर खान और किअरा अडवाणी के साथ फिल्म गुड न्यूज़ पूरी की है।
किरिक पार्टी
से बाहर कार्तिक आर्यन
कार्तिक
आर्यन के, कन्नड़ भाषा की कैंपस रोमांस कॉमेडी फिल्म किरिक पार्टी के हिंदी रीमेक
को छोड़ देने की खबर गर्म है। कन्नड़ फिल्म को इसके हल्केफुल्के कॉलेज रोमांस और
हास्य तथा मधुर संगीत के कारण बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता पाने में कामयाब हुई थी। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की शरारतों, रोमांस और हंसी मज़ाक से भरपूर इस फिल्म
का केंद्रीय चरित्र ख़ास है। हिंदी रीमेक में, इस किरदार को कार्तिक आर्यन कर रहे
थे। लेकिन, खबरों के अनुसार अब वह फिल्म में नहीं है। इसलिए यह सवाल पूछे जाने लगे हैं कि कार्तिक ने किरिक पार्टी
रीमेक क्यों छोड़ी ? बकौल कार्तिक आर्यन फिल्म की स्क्रिप्ट उतनी प्रभावशाली नहीं
बन पड़ी थी, जितनी मूल कन्नड़ फिल्म बनी थी। ख़ास तौर पर कार्तिक आर्यन का मुख्य
चरित्र दमदार नहीं रह गया था। इसलिए क्रिएटिव डिफरेंस के कारण कार्तिक को किरिक
पार्टी रीमेक छोड़ने का निर्णय लेना पडा। परन्तु, किरिक पार्टी छोड़ने के पीछे की एक दूसरी
कहानी भी है। कार्तिक आर्यन को पिछले दिनों दिल्ली में एक फिल्म की शूटिंग जोरशोर
के साथ करते देखा गया। यह फिल्म इम्तियाज़ अली की सारा अली खान के साथ कल आजकल २
(अस्थाई शीर्षक) थी। सिम्बा के बाद, सारा अली खान एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। इतिम्याज़ अली की
फिल्मों का रोमांस बेजोड़ होता है। इसलिए, सूत्र बताते हैं कि कार्तिक ने अपनी तमाम
तारीखें इम्तियाज़ अली को दे दी थी । कार्तिक को ऐसा लगता है कि दक्षिण की हिट
फिल्म की रीमेक से ज्यादा सफल किसी सफल हिंदी फिल्म की सीक्वल फिल्म हो सकती है। इसलिए उन्होंने किरिक पार्टी के हिंदी रीमेक पर, लव आजकल के सीक्वल को तरजीह देना
ही ठीक समझा।
अक्षय कुमार
की कंचना किअरा अडवाणी
कबीर सदानंद
की फिल्म फगली (२०१४) से छोटी शुरुआत करने वाली किअरा अडवाणी ने अब अपने रिश्तों
का फायदा उठाना शुरू कर दिया है। खुद को अलिया अडवाणी से किअरा अडवाणी में बदलने
वाली किअरा के अपनी माँ की तरफ से फिल्म इंडस्ट्री से बड़े रिश्ते हैं। दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार
और सईद जाफ़री, उनके परनानाओं में शुमार हैं। जूही चावला उनकी मौसी हैं। जूही चावला
के साथ अक्षय कुमार ने मिस्टर एंड मिसेज खिलाडी, एक रिश्ता : द बांड ऑफ़ लव और दोस्ती
: फ्रेंड्स फॉरएवर में अभिनय किया था। यही अक्षय कुमार अब किअरा पर मेहरबान हो गए
हैं। करण जौहर की फिल्म गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार और किअरा अडवाणी भी, करीना कपूर
और दिलजीत दोसांझ के साथ है। लेकिन, इन फिल्म में इन दोनों की जोड़ी नहीं बनी है। मगर, अगली
फिल्म में यह दोनों रोमांस करते नज़र आ सकते हैं। अक्षय कुमार की किअरा के साथ जोड़ी
तमिल हिट फिल्म मुनि २: कंचना के हिन्दी रीमेक में बनने जा रही है। पहले इस फिल्म
में अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ को लिए जाने की खबर थी। मगर, कैटरीना के
मना करने के बाद शोभिता धुलिपला को लिए जाने की खबरे पुख्ता नज़र आ रही थी। लेकिन, गुड
न्यूज़ में दिलजीत दोसांझ के साथ जोड़ी बनाती किअरा ने अब अक्षय कुमार के साथ जोड़ी
जमा ली है। राघव लॉरेंस निर्देशित इस रीमेक फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो
जायेगी।
रणवीर सिंह
के साथ अलिया भट्ट की तीसरी फिल्म
जोया अख्तर
की फिल्म गली बॉय की सफलता के बाद, दर्शक फिल्म की मुराद और सफीना जोड़ी यानि रणवीर सिंह और अलिया भट्ट को फिर फिर देखना चाहते हैं। इसीलिए जब निर्माता करण जौहर ने ऐतिहासिक कॉस्टयूम
ड्रामा फिल्म तख़्त में दूसरे कलाकारों के साथ साथ रणवीर सिंह और अलिया भट्ट को भी लिए
जाने का ऐलान किया तो इन प्रशंसकों का खुश होना लाजिमी था। उन्हें ऐसा लगता था कि उनकी पसंदीदा जोड़ी को ऐतिहासिक रोमांस किरदार निभाने जा रही है। लेकिन, उनकी यह खुश अस्थाई
ही थी। बताया जा रहा है कि फिल्म में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट का कोई भी
सीन एक साथ नहीं होगा। क्योंकि, आलिया को फिल्म में औरंगजेब की सबसे प्रिय बेगम दिलरस
बानू की भूमिका के लिए लिया गया है । फिल्म में औरंगजेब की भूमिका विक्की कौशल कर रहे
हैं। यानि कि राज़ी के बाद, दूसरी बार विक्की कौशल और अलिया भट्ट मिया बीवी की
भूमिका में होंगे। इस फिल्म में, रणवीर सिंह के दारा शिकोह की रोमांस नादिरा बानू
बेगम की भूमिका में जाह्नवी कपूर होंगी। रणवीर-जाह्नवी जोड़ी पहली बार बन रही है। मगर, अलिया भट्ट और रणवीर सिंह को साथ देखने वालों के
लिए खुशखबरी है। इन दोनों को एक बड़े प्रोजेक्ट में लिया जा रहा है।अभी इस प्रोजेक्ट का ज़्यादा खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, फिल्म के बड़े बजट की होने की बात की जा रही है।
मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म यशराज बैनर के साथ
हिंदी फिल्म दर्शकों को मिस वर्ल्ड २०१७ मानुषी छिल्लर की पहली फिल्म का
लम्बे समय से इंतज़ार है। मगर, मानुषी को
मिस वर्ल्ड टाइटल के साथ जुड़े अंतर्राष्ट्रीय अनुबंधों के कारण हिंदी फिल्म करने
का मौका नहीं मिल पा रहा था। हालाँकि, वह अपने
सोशल मीडिया एकाउंट्स के ज़रिये अपनी तैयारियों की खबर देती रहती थी। कुछ समय पहले,
फराह खान द्वारा मानुषी छिल्लर का फिल्म डेब्यू कराये जाने की खबर भी थी।
अब एक खबर यह भी है कि मानुषी छिल्लर को, यशराज बैनर
की अगली फिल्म में ले लिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन,
रणवीर सिंह के साथ बैंड बाजा बारात और
लेडीज वर्सेज रिक्की बहल का निर्देशन करने वाले मनीष शर्मा करेंगे। मनीष
शर्मा की पहली फिल्म बैंड बाजा बारात से ही रणवीर सिंह का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ
था। इसलिए, स्वभाविक रूप से मनीष शर्मा की पहली पसंद
रणवीर सिंह होंगे। रणवीर सिंह के साथ ही मानुषी छिल्लर की जोडी बनाये जाने की खबर
है। इस समय रणवीर सिंह सबसे व्यस्त अभिनेता है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के १९८३ का
विश्व कप जीतने पर बनाई जा रही कबीर खान की फिल्म ’८३ में कपिल
देव की भूमिका में व्यस्त हैं। इस फिल्म को पूरा करने के बाद,
वह तख़्त की शूटिंग करेंगे। तख़्त पूरी होने पर उन्हें एक दूसरे प्रोजेक्ट
को पूरा करना होगा। इसलिए, निकट भविष्य में रणवीर सिंह के साथ मानुषी
छिल्लर को देखने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। जिस प्रकार से,
मानुषी को लेकर फराह खान के फिल्म बनाए जाने की खबरें हैं,
उससे ऐसा लगता है कि मानुषी का फिल्म डेब्यू फराह खान की फिल्म से ही हो
सकता है।
आरआरआर से बाहर डेज़ी
आरआरआर से बाहर डेज़ी
बाहुबली निर्देशक एस एस राजामौली की पीरियड फिल्म आरआरआर बुरी खबरों के
कारण सुर्ख़ियों में है। इस फिल्म में, तेलुगु
फिल्मों के दो सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर, स्वतंत्रता
संग्राम सेनानी अल्लुरी सीतारमण राजू और कोमराम भीम की भूमिका कर रहे हैं । इस
फिल्म में आलिया भट्ट को रामचरण की प्रेमिका और अजय देवगन को एक अन्य स्वतंत्रता
सेनानी की अहम् भूमिकाओं में लिया गया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर का रोमांस
ब्रिटिश अभिनेत्री डेज़ी एडगर जोंस थी।आरआरआर को पहला झटका रामचरण के घायल हो
जाने से लगा। वह अपने शरीर को फिट रखने के
लिए इस्तेमाल कर रहे जिम में टखने चोटिल करा बैठे। इस चोट के कारण रामचरण ३ हफ़्तों के लिए फिल्म
से बाहर हो गए। नतीजे के तौर पर फिल्म की शूटिंग तीन हफ़्तों के लिए रोक देनी पड़ी। अभी
ट्रिपल आर, रामचरण की चोट से उबर भी नहीं पाई थी कि फिल्म में जूनियर एनटीआर की
प्रेमिका का किरदार कर रही ब्रितानी अभिनेत्री डेज़ी एड्गेर जोंस के फिल्म छोड़ देने
की खबर आ गई। डेज़ी ने, ट्रिपल आर क्रिएटिव डिफरेंस की बजह से नहीं छोड़ी। बल्कि,
फिल्म छोड़ने की वजह पारिवारिक थी। डेज़ी ने विवरण दिए बिना फिल्म में काम न कर सकने
का दुःख व्यक्त कर दिया। अब फिल्म के निर्माताओं को, एक ऎसी विदेशी अभिनेत्री की
तलाश है, जो डेज़ी की जगह ले सके।
बॉलीवुड में ‘कलंक’ नहीं है तवायफ का चरित्र !- क्लिक करें
बॉलीवुड में ‘कलंक’ नहीं है तवायफ का चरित्र !- क्लिक करें
No comments:
Post a Comment