Sunday, 7 April 2019

RAW : बॉलीवुड के रॉ एजेंट


आमिर, नो किल्ड जेसिका और रेड जैसी फिल्मों के निर्देशक राज कुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) एक स्पाई थ्रिलर (Spy Thriller) फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसे बायोपिक फिल्म कहा जा सकता है।  यह फिल्म पाकिस्तान में भारत के लिए जासूसी करने वाले अंडरकवर रॉ एजेंट रविंद्र कौशिक पर  है।  इस जासूस को तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी ने ब्लैक टाइगर की संज्ञा दी थी।  इस फिल्म का लेखन और निर्देशन राजकुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) ही करेंगे। अभी यह तय नहीं हुआ है कि फिल्म में कौन एक्टर रॉ एजेंट की भूमिका करेगा।  राज कुमार गुप्ता ने रविंद्र कौशिक के जीवन पर फिल्म बनाने के अधिकार उनके परिवार से प्राप्त कर लिए हैं।

इंडियाज मोस्ट वांटेड !a
राज कुमार गुप्ता ने अभी अभी एक डिटेक्टिव थ्रिलर फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड (India's Most Wanted) की शूटिंग पूरी की है।  यह फिल्म, २०१२ में, भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी आई एन ए द्वारा एक मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने के लिए नेपाल में अंजाम दिए गए एक मिशन पर आधारित है।  इस फिल्म में अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) सीक्रेट एजेंट प्रभात कपूर की भूमिका कर रहे हैं।  एजेंट के तौर पर यह उनकी पहली भूमिका होगी।  फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग नेपाल में की गई है।  यह फिल्म २४ मई को रिलीज़ होगी।

बॉलीवुड को अपील करता रॉ
भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों पर, बॉलीवुड ने कई काल्पनिक फ़िल्में बनाई है।  लेकिन, अब रियल एजेंट या घटनाओं पर फिल्मों का दौर चल निकला है।  बॉलीवुड को सबसे ज़्यादा अपील कर रहे हैं रॉ एजेंट।  यह एजेंट गोपनीय तरीके से, अपनी पहचान छुपाते हुए, दुश्मन देश में अपने मिशन को अंजाम देते हैं।  ऎसी फिल्मों में उनके एजेंट किरदार दर्शकों के रोयें खड़े कर सकते हैं।  इसलिए, बॉलीवुड के तमाम सितारे रॉ एजेंट बनने की होड़ में है।  काफी ने तो रॉ एजेंट की भूमिका में महारत हासिल कर ली है।

बॉलीवुड के रॉ एजेंट
पंजाबी स्पाई कॉमेडी फिल्म अम्बरसरिया में पंजाबी गायक और फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने जट्ट अम्बरसरिया और दिलजीत सिंह की दोहरी भूमिका की थी, जो रॉ के लिए जासूसी करता है।  नीरज पांडेय की फिल्म बेबी में अक्षय कुमार ने एक रॉ एजेंट अजय सिंह राजपूत की भूमिका की थी, जो एक आतंकवादी को पकड़ लाने के मिशन पर जाता है। सिद्धार्थ आनंद की फिल्म बैंग बैंग में हृथिक रोशन रॉ एजेंट की भूमिका में थे, जो दुनिया के भिन्न देशों में भारत के एजेंट के तौर पर काम करता है। यह फिल्म टॉम क्रूज़ और कैमेरॉन डियाज़ अभिनीत हॉलीवुड की हिट एक्शन कॉमेडी फिल्म नाइट एंड डे से प्रेरित फिल्म थी।  राजा निदिमोरू और कृष्णा डीके की फिल्म अ जेंटलमैन में, सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक किरदार रॉ से मिलती जुलती एक काल्पनिक एजेंसी यूनिट एक्स के  लिए काम  करता दिखाया गया था।

रील लाइफ रॉ एजेंट जॉन अब्राहम
कभी न्यू यॉर्क फिल्म में संदिग्ध आतंकवादी  की भूमिका करने वाले जॉन अब्राहम ने कई फिल्मों में रॉ एजेंट की भूमिका की। उन्होंने  कुछ रॉ एजेंट फिल्मों का निर्माण भी किया।  उनकी फिल्म फाॅर्स २ (२०१६)  में चीन में तीन रॉ के एजेंट  एक कर मार दिए जाते  हैं। जॉन अब्राहम के एसीपी यशवर्धन को उसका रॉ एजेंट दोस्त चीन से एक किताब भेजता है, जिसमे कुछ गुप्त सन्देश हैं। यशवर्धन उस किताब को लेकर रॉ वालों से मिलता है।  उसे रॉ का एजेंट बना कर षड़यंत्र विफल करने का जिम्मा सौंप दिया जाता है।  फिल्म मद्रास कैफ़े में भी, जॉन अब्राहम रॉ एजेंट विक्रम सिंह श्रीलंका में एक मिशन पर भेजे गए थे।   निशिकांत कामथ की फिल्म जॉनी हैंडसम में जॉन अब्राहम एक पूर्व रॉ एजेंट की भूमिका में थे।  वह रॉबी ग्रेवाल की फिल्म रोमियो अकबर वालटर (रॉ) में १९७१ के युद्ध के  दौरान पाकिस्तान में रॉ के अंडरकवर एजेंट की भूमिका में नज़र आएंगे।

खान अभिनेता बने रॉ एजेंट
निखिल अडवाणी की फिल्म डी-डे में, दाऊद इब्राहिम को पकड़ने के लिए सेना, भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियो और रॉ का एक संयुक्त अभियान चलाया जाता है । फिल्म में इरफ़ान खान रॉ एजेंट और ऋषि कपूर दाऊद इब्राहिम बने थे।  कबीर खान निर्देशित फिल्म एक था टाइगर (२०१२) और अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म टाइगर ज़िंदा है (२०१७) में सलमान खान ने रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर की भूमिका की थी। इन फिल्मों में, रॉ एजेंट को दक्षिण एशियाई देशों में, भारत विरोधी ताकतों को नष्ट करने के ऑपरेशन में भेजा गया था। श्रीराम राघवन की एक्शन स्पाई फिल्म एजेंट विनोद में अभिनेता सैफ अली खान ने टाइटल रोल किया था।  निर्देशक कबीर खान की फिल्म फैंटम में भी सैफ अली खान ने एक रॉ एजेंट दनियाल खान की भूमिका की थी, जो विदेश में ऑपरेटिव हैं।  फिल्म में कैटरीना कैफ भी पूर्व रॉ एजेंट की भूमिका में थी।

रॉ के लिए देओल बंधु
सनी देओल नेअनिल शर्मा निर्देशित फिल्म द हीरो अ लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई में, अभिनेता सनी देओल ने रॉ एजेंट अरुण शर्मा की भूमिका की थी।  कबीर कौशिक की फिल्म चमकू में सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल ने रॉ के लिए काम करने वाले एजेंट चन्द्रमा सिंह की भूमिका की थी।

महिला रॉ एजेंट
शिवम् नायर की फिल्म नाम शबाना में तापसी पन्नू ने रॉ की अंडरकवर एजेंट की भूमिका की थी। यह फिल्म बेबी का फीमेल सीक्वल था। अपूर्व लखिया की फिल्म मिशन इस्ताम्बुल में श्वेता भारद्वाज का किरदार लिसा के रॉ एजेंट था। मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म राज़ी में आलिया भट्ट की सहमत खान रॉ की पाकिस्तान अंडरकवर एजेंट के रूप में काम करती है। कबीर खान निर्देशित फिल्म फैंटम में कैटरिना कैफ ने पूर्व रॉ एजेंट नवाज़ मिस्त्री की भूमिका की थी। निर्देशक समीर सिप्पी की फिल्म इश्क़ फॉरएवर में लिसा रे, जावेद जाफ़री के साथ रॉ एजेंट की भूमिका कर रही थी। 

पहली ही फिल्म में रॉ एजेंट
रामगोपाल वर्मा की फिल्म कॉन्ट्रैक्ट (२००८) में, नवोदित अमान मलिक को, मुंबई बम ब्लास्ट के एक अपराधी को पकड़ने की जिम्मेदारी रॉ द्वारा सौंपी जाती है। प्रशांत चड्डा की स्पाई एक्शन फिल्म अज़ान (२०११)  में, सचिन जोशी का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था।  वह इस फिल्म में रॉ के लिए काम करने वाले एक सैन्य अधिकारी अजान खान की भूमिका कर रहे थे। रॉ के जासूसों पर फिल्म बनाने में माहिर निर्देशक अनिल शर्मा ने अपने बेटे उत्कर्ष का फिल्म डेब्यू रॉ एजेंट वासुदेव शास्त्री की भूमिका से करवाया था।

दक्षिण की फिल्मो में रॉ
तमिल फिल्म उट्रन (२००३) में नायक अर्जुन रॉ एजेंट बने थे। फिल्म इरु मगन में विक्रम और नयनतारा ने रॉ एजेंट की भूमिका की थी । फिल्म हाईवे (१९९५) में सुरेश गोपी एक बम ब्लास्ट की जांच करने वाले रॉ के एजेंट के एजेंट बने थे। निर्देशक बी आर पंथुलु की फिल्म रगासिया पुलिस ११५ (१९६०)  में एम जी रामचंद्रन रॉ एजेंट की भूमिका में थे।  इस फिल्म में जे जयललिता भी थी।



कमाल के रॉ एजेंट कमल हासन
कमल हासन की दो तमिल फिल्मों (हिंदी में डब) विश्वरूप (२०१३) और विश्वरूप २ (२०१८) खुद कमल हासन ने रॉ एजेंट विश्वनाथन उर्फ़ मेजर विसम अहमद कश्मीरी की भूमिका की थी। यह रॉ एजेंट विदेश और देश में छुपे देश के दुश्मनों का सफाया करता रहता है। आगामी फिल्म शाबास कुंडू में, कमल हासन का किरदार रॉ के लिए काम करने वाले बलराम नायडू उर्फ़ प्रणब कुंडू, कमल हासन की २००६ में रिलीज़ फिल्म दशावतारम के एक अवतार से उठाया गया था। तमिल फिल्म विक्रम में, कमल हासन ने रॉ एजेंट कमांडर अरुण कुमार विक्रम को नाभकीय क्षमता वाली मिसाइल अग्नि पुत्र चोरी की घटना की जांच का इसकी वापसी का दायित्व सौंपा जाता है।

पाकिस्तान की फिल्म में रॉ
एक पाकिस्तानी फिल्म वॉर में रॉ एजेंट रमल को पाकिस्तान में जासूसी करते दिखाया गया था।  बिलाल लशरी की फिल्म में रॉ एजेंट की दुश्मन भूमिका को पाकिस्तानी फिल्मों के खलनायक शमून अब्बासी ने किया था।
रॉ फिल्मों का सिलसिला लगातार बना हुआ है।  रॉ फिल्मों में एक्शन के अलावा देशभक्ति की मिलावट कर दर्शकों के इमोशन का फायदा उठाना आसान होता है।  इसलिए कुछ रॉ एजेंटों वाली फ़िल्में निर्माण के भिन्न चरणों में हैं। रोमियो अकबर वालटर यानि रॉ ५ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। विपुल अमृतलाल शाह, शीघ्र ही अपनी फ़ोर्स सीरीज की तीसरी फिल्म फ़ोर्स ३ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।   

THE SOUND OF LOVE - TARSE YE NAINA  BY RAMJI GULATI - क्लिक करें 

No comments: