Sunday 7 April 2019

बॉलीवुड न्यूज़ ७ अप्रैल २०१९


मोटरसाइकिल रेसिंग पर जॉन अब्राहम की फिल्म
अभिनेता जॉन अब्राहम का, मोटरबाइक का शौक जगजाहिर है। वह बाइक चलाते हुए चोट खा चुके हैं। दूसरों को घायल कर, सजा भी पा चुके है। अब उनका यह शौक जूनून की इस हद तक पहुँच चुका है कि वह इसे फिल्म पर उतारने जा रहे हैं। उनके करियर की सुपरहिट फिल्म धूम, मोटर साइकिल सवार चोरों की कहानी थी। इस फिल्म मे, जॉन अब्राहम और उनके दोस्त चोरी करने के बाद, ख़ास तौर पर सेट की गई मोटरबाइक पर तेज़ रफ़्तार भरते हुए फरार हो जाते थे। इस फिल्म की सफलता के बाद, धूम फिल्म फ्रैंचाइज़ी में बदल गई। जॉन अब्राहम का मोटरसाइकिल का जूनून किस हद तक है, इसका अंदाजा लगाने के लिए फिल्म फ़ोर्स का वह दृश्य याद रखना होगा, जिसमे वह १५० किलो की मोटरसाइकिल उठा कर फेंक देते थे। फिल्म के प्रमोशन पर भी, जॉन अब्राहम ने, पत्रकारों के सामने एक मोटर साइकिल सर के ऊपर तान दी थी। मोटरबाइक रेस पर फिल्म का आईडिया जॉन अब्राहम के दिमाग में पिछले दो सालों से था। उन्होंने इस विषय पर अच्छी खासी रिसर्च की। जब एक अच्छी कहानी तैयार हो गई तो इसे सेलुलॉइड पर उतारने का फैसला ले लिया गया। रेंसिल डीसिल्वा निर्देशित इस फिल्म की तमाम शूटिंग जुलाई से बाइक रेसिंग के घर आइल ऑफ़ मैन में होगी।  

भूत पकड़ेंगे भूत पुलिस के सैफ अली खान
फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस बनाये जाने का ऐलान किया है। इस फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी कर रहे हैं।  फिल्म में भूत पकड़ने वाले सैफ अली खान है और उनका साथ फातिमा सना शैख़ और अली फज़ल दे रहे हैं। पवन कृपलानी की भूत पुलिस हॉलीवुड की फिल्म घोस्टबस्टर्स की हिंदी रीमेक फिल्म है। घोस्टबस्टर्स की कहानी के चार किरदार, भूतों पर विश्वास करने वाले लोग हैं, जो उन पर शोध भी कर रहे हैं।  उनको नौकरी से निकाल दिया जाता है तो वह मिल कर भूत पकड़ने वाली एजेंसी खोल लेते हैं। इस कहानी पर दो बार फ़िल्में बनाई गई हैं।  पहले १९८४ में और फिर २०१६ में रीमेक।  ख़ास बात यह थी कि १९८४ की फिल्म में पुरुष चरित्र भूत पकड़ने का काम करते थे।  जबकि २०१६ की फिल्म में महिलाये भूत पकड़ने लगी। हिंदी रीमेक में मिले जुले पुरुष महिला चरित्र भूत पकडने का काम करते नज़र आ सकते हैं। फिल्म में, सैफ अली खान और अली फज़ल भूत पकड़ने वाले दो भाई बने हैं। भूत पुलिस को त्रिआयामी प्रभाव यानि ३डी में बनाया जाएगा।  फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जाएगी। सैफ ने, २०१३ में रिलीज़ ज़ोंबी कॉमेडी फिल्म गो गोवा गॉन में ज़ोंबी शिकारी की भूमिका की थी।  

रणबीर कपूर के साथ फिल्म करना चाहें माधुरी दीक्षित
अनिल कपूर के साथ कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल से माधुरी दीक्षित की वापसी सफल होती नज़र आ रही हैं। इस समय वह, निर्माता करण जौहर की अभिषेक वर्मन निर्देशित फिल्म कलंक में संजय दत्त के साथ जोड़ीदार हैं ।  कलंक में सितारों की भीड़ है।  वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे युवा सितारों को, माधुरी दीक्षित जैसी वरिष्ठ अभिनेत्री के साथ अभिनय का मौक़ा मिल रहा है।  माधुरी दीक्षित आज के युवाओं की ऊर्जा से प्रभावित है। जब, कलंक के सेट्स पर उनसे कुछ पत्रकारों ने जानना चाहा कि वह युवा पीढ़ी के अभिनेताओं में, किस अभिनेता के साथ फिल्म करना चाहेंगी। तो माधुरी दीक्षित का जवाब था रणबीर कपूर।  माधुरी दीक्षित ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ये जवानी है दीवानी के एक डांस नंबर घाघरा किया था।  लेकिन, माधुरी की इच्छा रणबीर के साथ एक पूरी लम्बाई की फिल्म करने की है। माधुरी दीक्षित ने रणबीर कपूर को बचपन से देखा है। माधुरी दीक्षित ने, रणबीर के पिता ऋषि कपूर के साथ फिल्म साहिबां, याराना और प्रेम ग्रन्थ में काम किया था।  उस समय रणबीर कपूर ११-१२ साल के हुआ करते थे।  ज़ाहिर है कि एक बच्चे के युवा होने के बाद, परदे पर साथ देखना नास्टैल्जिया में जाना जैसा तो होगा ही ।

एवेंजरस के साथ भारत !
सलमान खान, बॉलीवुड के सुपरस्टार होंगे।  लेकिन, हॉलीवुड के अवेंजर्स के सामने वह कहीं नहीं टिकते।  सलमान खान की नई फिल्म भारत ईद २०१९ वीकेंड में रिलीज़ हो रही है।  फिल्म की रिलीज़ के साथ साथ, भारत के ट्रेलर रिलीज़ की तैयारियां भी ज़ोरदार ढंग से की जा रही हैं।  ईद वीकेंड पर, ५ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत का ट्रेलर अप्रैल के तीसरे हफ्ते में रिलीज़ होना है।  पहले इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर २४ अप्रैल को रिलीज़ होगा।  सिनेमाघरों में, भारत का ट्रेलर २६ अप्रैल को रिलीज़ होगा।  २६ अप्रैल को मामूली बजट वाली दो फ़िल्में रिलीज़ होनी है। सलमान खान की बड़े बजट की फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ होने के लिए बड़े बजट की फिल्म की दरकार है।  इसलिए, इस फिल्म का ट्रेलर २६ अप्रैल को भारत में रिलीज़ हो रही हॉलीवुड की सुपरहीरोज़ फिल्म अवेंजर्स एन्डगेम रिलीज़ होने जा रही है।  सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर इसी फिल्म के साथ दिखाया जाएगा।  भारत एक महँगी फिल्म है।  इस फिल्म के रिलीज़ होने तक २१० करोड़  खर्च हो जाएंगे ।  जबकि, एन्डगेम का बजट ४५० मिलियन डॉलर के करीब यानि ३१०४ करोड़ का बताया जा रहा है।  इस फिल्म के ३०० मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही है।

इंग्लिश मीडियम की समस्या बताएँगे इरफ़ान खान ?
कैंसर से सफलतापूर्वक  जंग करने के बाद  इरफ़ान खान फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं। २०१७ में रिलीज़ उनकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म हिंदी मीडियम का टाइटल बदल कर इंग्लिश मीडियम हो चुका है।  हिंदी मीडियम में, अपनी बेटी को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने के लिए गरीब होने का नाटक करने वाले इरफ़ान खान फिल्म इंग्लिश मीडियम में इंग्लिश मीडियम की वकालत ही करेंगे।  इस फिल्म की पृष्ठभूमि में अमेरिका होगा।  फिल्म में हिंदी मीडियम के छात्रों को अमेरिकी स्कूलों की इंग्लिश में आ रही दिक्कतों का हास्यपूर्ण चित्रण किया जाएगा।  लेकिन, यह फिल्म भारतीय छात्रों तक ही सीमित नहीं होगी।  दूसरे देशों के छात्रों की कठिनाइयों का भी फिल्म में ज़िक्र होगा।  फिल्म हिंदी मीडियम का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया था।  मगर, फिल्म इंग्लिश मीडियम के निर्देशक साकेत  चौधरी नहीं होंगे। खबरों की माने तो इंग्लिश मीडियम को तिग्मांशु धुलिया निर्देशित करेंगे।  तिग्मांशु धुलिया ने इरफ़ान  खान के साथ पान सिंह तोमर और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स  का निर्देशन किया था।  इरफ़ान खान के ईलाज के लिए यूके जाने के दौरान उनकी दो हिंदी फ़िल्में  ब्लैकमेल और कारवां रिलीज़ हुई थी।  तिग्मांशु धुलिया की पिछली  फिल्म मिलन टॉकीज बुरी तरह से असफल हुई थी। 

अक्षय कुमार की राह पर अजय देवगन
अजय देवगन भी अक्षय कुमार की राह पर चल पड़े हैं। वह भी अक्षय कुमार की तरह देश भक्ति वाली फ़िल्में कर रहे हैं। वह एक साल में एक से ज़्यादा फ़िल्में देने के अक्षय कुमार के फार्मूला पर भी चल रहे हैं। उनकी अगली फिल्म दे दे प्यार दे एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।  यह फिल्म १७ मई को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के अलावा उनकी ऐतिहासिक युद्ध फिल्म तानाजी : द अनसंग वारियर तेज़ी से बन रही है।  यह फिल्म अगले साल १० जनवरी को रिलीज़ होगी। वह नीरज पांडेय की फिल्म चाणक्य में केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं।  बधाई हो के निर्देशक अमित शर्मा की बायोपिक फिल्म में वह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में हैं। लव रंजन की एक फिल्म में रणबीर कपूर के साथ जोड़ी बना रहे हैं।  वह भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया में विंग कमांडर विजय कार्णिक की भूमिका कर रहे हैं। वह स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित फिल्म आर आर आर में अहम् भूमिका भी करेंगे। ज़ाहिर है कि अजय देवगन के पास भिन्न जॉनर की देशभक्ति से लबरेज फ़िल्में हैं। यह तमाम फ़िल्में जब रिलीज़ होंगी, तब अजय देवगन अक्षय कुमार को भी पछाड़ते नज़र आ सकते हैं। 

अलिया भट्ट की आठ फ़िल्में
फिल्मफेयर पुरस्कार में, पद्मावत एक्टर दीपिका पादुकोण को पछाड़ कर, आलिया भट्ट फिल्म राज़ी के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीत चुकी हैं। वह इस समय की सबसे ज़्यादा पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्रियों में शुमार है।  ख़ास बात यह है कि वह सबसे ज़्यादा फ़िल्में भी कर रही हैं।  आलिया भट्ट इस समय अपने पिता की फिल्म सड़क २ के अलावा सात दूसरी फ़िल्में भी कर रही हैं। उन्हें संजय लीला भंसाली ने इंशाअल्लाह में सलमान खान के साथ रोमांस करने के लिए चुना है। वह दक्षिण की पीरियड फिल्म आर आर आर में साउथ के सुपरस्टार रामचरण की नायिका हैं।  वह अभिषेक वर्मन की फिल्म कलंक में वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है। अयान मुख़र्जी निर्देशित फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में वह रणबीर कपूर के साथ है। इस फिल्म के अलावा, आलिया भट्ट, निर्माता करण जौहर की फिल्म तख़्त में वह एक बार फिर विक्की कौशल की रील लाइफ पत्नी राबिया की भूमिका करेंगी। फिल्म में विक्की कौशल औरंगज़ेब बने हैं। नीरज घेवान की  अरुणिमा सिन्हा बायोपिक में आलिया भट्ट पैरों से अपांग लड़की की भूमिका करेंगी। वह, पन्गा के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी की अगली फिल्म में भी अभिनय करेंगी।  इस प्रकार से, आलिया भट्ट विक्की कौशल से लेकर वरुण धवन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और सलमान खान की नायिका बन कर आ रही है।  
कंगना रानौत के लिए विजयेन्द्र प्रसाद की जयललिता
बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स को अकेले दम पर ललकार लगाने वालीबॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लम्बी छलांग मार दी है।  वह, तमिलनाडु के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से एक जे जयललिता के किरदार को सेलुलॉइड पर उतारने जा रही है।  तमिल फिल्म निर्देशक ए एल विजय निर्देशित जयललिता बायोपिक का नाम थलेवी रखा गया है। इस फिल्म के लिए, कंगना रनौत को २४ करोड़ का ऑफर दिया गया है। फिल्म थलेवी की शूटिंग सितम्बर से शुरू हो जाएगी।  ए एल विजय ने देवी, लक्ष्मी और वॉचमैन जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।  उन्होंने, प्रभुदेवा के साथ हिंदी फिल्म तूतक तूतक तूतिया का निर्देशन किया था।  थलेवी को बाहुबली सीरीज की फिल्मों के अलावा सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान और कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी के लेखक विजयेंद्र प्रसाद लिखा रहे हैं।  विजयेंद्र प्रसाद के लिए जयललिता पर फिल्म लिखना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।  क्योंकि, जलयालिता पर इस समय कुछ दूसरे निर्माता भी फिल्म बना रहे हैं।  विजयेंद्र प्रसाद को कंगना रनौत अभिनीत फिल्म को इन सभी फिल्मों से अलग रखना होगा।  कंगना रनौत की, इस साल एक फिल्म  मेन्टल है क्या भी रिलीज़ होगी।  वह इस समय अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में अभिनय कर रही है। 

मर्दानी २ की शूटिंग शुरू
हिंदी फिल्म अभिनेत्री रानी मुख़र्जी, एक बार फिर सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय की वर्दी पहनने जा रही हैं।  २३ मार्च को, उनकी २०१४ की हिट कॉप ड्रामा एक्शन फिल्म मर्दानी की सीक्वल फिल्म मर्दानी २ की शूटिंग शुरू हो गई। मर्दानी का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था। लेकिन, पिछले साल रिलीज़ फिल्म हेलीकॉप्टर ईला की असफलता के बाद, प्रदीप सरकार मर्दानी २ के निर्देशक की  रेस से बाहर हो गए।  अब इस सीक्वल फिल्म का निर्देशन गोपी पुथ्रन कर रहे हैं।  यह गोपी की पहली फिल्म है।  गोपी ने यशराज फिल्म्स और प्रदीप सरकार के लिए लफंगे परिंदे और मर्दानी जैसी फ़िल्में लिखी ही। मर्दानी २ के लेखक भी गोपी ही हैं। इस फिल्म में, शिवानी शिवाजी रॉय अब सीनियर इंस्पेक्टर से एसपी बन गई है। इस फिल्म में वह एक २१ साल के क्रूर व्यक्ति का पीछा कर रही हैं। फिल्म में, एक्टर जोशुआ सेनगुप्ता एक बार फिर रानी मुख़र्जी के पति डॉक्टर शिवाजी रॉय की भूमिका कर रहे हैं। रानी मुख़र्जी की पिछली फिल्म हिचकी थी, जिसमे रानी की बात करते समय हिचकी आ जाने की बीमारी से ग्रस्त नैना माथुर के टीचर बनने की कहानी में केंद्रीय भूमिका थी। मर्दानी २ के इसी साल के मध्य में रिलीज़ होने की संभावना है ।

६ दिसंबर को आएगी पति पत्नी के साथ और वह !
पुरानी हिंदी फिल्मों के रीमेक की श्रंखला में फिल्म पति पत्नी और वह की रिलीज़ की तारीख का ऐलान हो चुका है।  कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन मुद्दस्सर अज़ीज़ कर रहे हैं। सुष्मिता सेन के साथ फ्लॉप फिल्म दूल्हा मिला गया से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने वाले मुदस्सर अज़ीज़ ने दो फ्लॉप और एक हिट फिल्म दी है।  दूल्हा मिल गया के छह साल बादडायना पेंटी के किरदार हैप्पी पर केंद्रित फिल्म हैप्पी भाग जायेगी हिट हो गई।  लेकिन दो साल बाद रिलीज़ इस फिल्म का सीक्वल हैप्पी फिर भाग जायेगी डायना पेंटी के साथ सोनाक्षी सिन्हा के होने के बावजूद फ्लॉप हो गया।  अब मुदस्सर अज़ीज़, बीआर चोपड़ा के बैनर से, बीआर चोपड़ा निर्देशित कॉमेडी फिल्म पति पत्नी और वह (१९७४) का रीमेक करने जा रहे हैं।  इस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या बालन और रंजीता कौर की भूमिकाओं को कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय कर रहे हैं।  कार्तिक आर्यन की पिछली दो फ़िल्में सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी हिट हुई थी।  भूमि पेडनेकर की इसी साल रिलीज़ डाकू फिल्म सोन चिड़िया बुरी तरह से असफल हुई है।  इस फिल्म से चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  पति पत्नी और वह ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है। 

RAW : बॉलीवुड के रॉ एजेंट- क्लिक करें 

No comments: