Wednesday, 3 July 2019

फिल्मों के सितारे टीवी पर


बॉलीवुड फिल्म एक्टरों को, जब से छोटे परदे से परहेज नहीं रहा, तब से यह कभी किसी रियलिटी या फिक्शन शो में अपनी फिल्मों का प्रचार करने के लिए या रियलिटी शो को होस्ट करने के लिए नज़र लगे हैं । इसी कड़ी में कुछ बड़े सितारों हाल- फिलहाल टीवी से जुड़ रहे हैं, अपनी नई फिल्म के प्रचार के लिए या रियलिटी शो होस्ट करने के लिए ।

फैशन जज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा
अगले महीने सोनाक्षी सिन्हा की दो फ़िल्में खानदानी शफाखाना और मिशन मंगल रिलीज़ होने जा रही हैं. वह अगले साल रिलीज़ होने की लिए तय भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया की शूटिंग की भी तैयारी कर रही हैं. इतनी व्यस्त सोनाक्षी सिन्हा द ज़ूम स्टूडियो और फैशन कंपनी मिंत्रा के लिए एक फैशन रियलिटी शो होस्ट करेंगी। नए फैशन डिज़ाइनरों के डिज़ाइन वह कैसे परखेंगी ? सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि वह फैशन है, जो किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को उभारे।

मनीष पॉल का बन्दा बड़ा फिल्मी है
झलक दिखला जा, सारेगामा पा और डांस इंडिया डांस जैसे रियलिटी शो होस्ट कर चुके मनीष पॉल मिक्की  वायरस और तेरे बिन लादेन २  जैसी फिल्मों के बावजूद बॉलीवुड में अपना मुकाम नहीं बना पाए।  पिछले साल इंडियन आइडल होस्ट करने वाले मनीष पॉल, इस साल ज़ी टीवी के लिए एक गेम शो बन्दा बड़ा फिल्मी है की प्रस्तुति करेंगे। इस शो में कई मशहूर हस्तियों के अलावा कई हास्य अभिनेता हिस्सा लेंगे।  इन हस्तियों के साथ प्रतिभागी कई राउंड्स में चलने वाली क्विज सुलझाएंगे। ज़ाहिर है कि मनीष पॉल इन प्रतिभागियों को उलझाने की भरपूर कोशिश करेंगे।

माधुरी दीक्षित के डांस दीवाने हृथिक रोशन
आजकल माधुरी दीक्षित के शो डांस दीवाने २ को जज कर रही हैं। इस शो  की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि अभिनेता हृथिक रोशन, १२ जुलाई को रिलीज़ हो रही अपनी फिल्म सुपर ३० का प्रमोशन करेंगे।  वह इस शो में माधुरी दीक्षित के साथ शाहरुख़ खान की फिल्म कोयला के घुंघटे में चाँद है गीत पर  डांस करेंगे।

नाच बलिये में नाचेंगे रणवीर-दीपिका
जुलाई के मध्य से, स्टार प्लस पर, डांस रियलिटी शो नच बलिये का नया सीजन शुरू होने जा रहा है।  स्टार प्लस ने अपने शो को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। इस हेतु, इस शो के पहले एपिसोड में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की पूर्व रोमांस जोड़ी नज़र आएगी। यह जोड़ी सिर्फ बातचीत ही नहीं करेगी, डांस भी करेगी। वैसे चैनल का इरादा दीपिका के साथ रणवीर सिंह को लेने का था। लेकिन, रणवीर आजकल '८३ में व्यस्त है।

यो यो हनी सिंह में मुग्धा गोडसे
यो यो हनी सिंह, कलर्स के नए शो का नाम है। यह एक फिक्शन शो है।  कथानक एक ऐसे युवक के इर्दगिर्द घूमता है, जिसके पास सुपर पावर हैं। शिविन नारंग के इस शो में, फैशन एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे एक बुरे  किरदार में होंगी। इस किरदार मे, खूबसूरत  मुग्धा को काली पोशाकों में, अजीबोगरीब मेकअप में नज़र आना है।   

No comments: