Monday 8 July 2019

The Verdict में वकील Angad Bedi


कोई साठ साल पहले, १ नवंबर १९५९ को नेवल कमांडर कवास मानेकशॉ नानावटी ने, अपने मित्र और व्यवसाई प्रेम आहूजा का उसके फ्लैट पर तीन गोलियां चला कर क़त्ल कर दिया था।

पूरे देश को हिला देने वाले, इस कांड पर सुनील दत्त की ये रास्ते हैं प्यार के, विनोद खन्ना की अचानक और अक्षय कुमार की रुस्तम जैसी फ़िल्में बनाई गई।

अब इस कांड पर एकता कपूर की सीरीज द वर्डिक्ट: स्टेट वर्सेज नानावटी स्ट्रीम होने जा रही है। इस सीरीज की मुख्य भूमिकाओं में नानावटी की भूमिका सुमीत व्यास और उसकी पत्नी सिल्विया की भूमिका एली एवरम कर रही हैं।

इस सीरीज का एक तीसरा ख़ास चरित्र वकील कार्ल जमशेद खंडालावाला है, जिसकी भूमिका अंगद बेदी कर रहे हैं।

इस किरदार को रेट्रो लुक देने तथा आकर्षक और प्रभावशाली बनाने में बॉलीवुड की मेकअप आर्टिस्ट सना केवल का ख़ास योगदान हैं। सना कहती हैं, “मैंने वकील की पृष्ठभूमि और उस समय की हस्ती होने के कारण क्लासी और प्रेरित करने वाला साठ के दशक का लुक दिया है।"

अंगद बेदी का वकील किरदार खंडालावाला कोर्ट रूम के केंद्र में रहने वाला है। कहते हैं अंगद बेदी, “इसमे लुक काफी महत्वपूर्ण रहा। पहली बार मुझे इस तरह अपने लुक के साथ प्रयोग करने का मौका मिला है। सूट बनवाए, रिमलेस गोल चश्मे पहने। हाथ की घड़ी बनवायी। घमंड दर्शाने के लिए ऊपर वाले होंठ को काफी सख्त रखा।

No comments:

Post a Comment