Showing posts with label जन्मदिन मुबारक. Show all posts
Showing posts with label जन्मदिन मुबारक. Show all posts

Tuesday 12 December 2017

दक्षिण की फिल्मों में 'काला' मराठी रजनीकांत

बैंगलोर के मराठा परिवार में जन्मे शिवाजीराव गायकवाड़ ने घर में मराठी और स्कूल में कन्नड़ सीखी थी । माँ गृहिणी और पिता पुलिस कांस्टेबल थे । स्कूली शिक्षा के दौरान ही क़ुलीगिरी से लेकर बढ़ईगिरी तक की । बैंगलोर ट्रांसपोर्ट बस सर्विस में बस कंडक्टरी की । उसी दौरान रंगमंच पर सक्रिय हो गये । नये स्थापित मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाख़िला ले लिया । एक मित्र ने आर्थिक मदद की । एक नाटक के दौरान तमिल फिल्म डायरेक्टर के० बालाचन्दर ने उन्हें तमिल सीखने की सलाह दी । के० बालाचन्दर की तमिल फिल्म अपूर्वा रागंगल में श्रीविद्या के बुरे पति की भूमिका के साथ ही शिवाजीराव गायकवाड़ से रजनीकांत का जन्म हुआ । अपनी शुरूआती फिल्मों में रजनीकांत महिला चरित्रों का शारीरिक शोषण करते नज़र आये । फिल्म मून्द्रू मुदिचु में उन्हें केन्द्रीय भूमिका मिली । इस फिल्म में उनकी सिगरेट उछाल कर होंठों पर लगाने की उनकी शैली दर्शकों के बीच हिट हो गयी । एस पी मुथुरामन ने तमिल फिल्म भुवना वेलु केलवुक्किरी ने उनकी इमेज को पूरी तरह से बदल दिया । अन्धा क़ानून से उनका हिन्दी फिल्म डेब्यू हुआ । उन्हें पद्मभूषण (२०००) और पद्मिवभूषण (२०१६) पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । उनकी आगामी फिल्मों में विज्ञान फंतासी फिल्म २.० और काला अगले साल २०१८ में रिलीज होंग । उनके तमिल राजनीति में भी उतरने की उम्मीद है । हिन्दुस्तानी सिनेमा के सुपर स्टार रजनीकांत १२ दिसम्बर को ६७ के हो जायेंगे । उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ ।

Sunday 10 December 2017

चपल अभिनय करने वाली सुजाता

दक्षिण भारत की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों के लिये नायिका की सेक्स अपील ख़ास होती है । तमाम नई- पुरानी,  छोटी- बड़ी अभिनेत्रियों ने अपने मांसल सौन्दर्य को रूपहले पर्दे पर ज़रूर परोसा । श्रीलंका में जन्मी मलयालम, तमिल, तेलुगु फिल्मों की नायिका अभिनेत्री सुजाता ऐसी एक्ट्रेस थी, जिन्होंने कभी  भी अभिनय पर ग्लैमर को तरजीह नहीं दी । वह हर प्रकार की भूमिकाएँ कर पाने में सक्षम अभिनेत्री थी । उनका मलयालम फिल्म तपस्विनी से फिल्म डेब्यू हुआ था । तमिल फिल्मों में उनका डेब्यू के० बालाचन्दर निर्देशित फिल्म अवल ओरू थोडार कथाई से हुआ था । यह कमल हासन की भी डेब्यू फिल्म थी । इस फिल्म में सुजाता ने अपने बड़े परिवार के पालन पोषण के लिये अपना जीवन न्योछावर कर देने वाली नायिका की भूमिका की थी । इस फिल्म को कई भाषाओं में डब किया गया और रीमेक बनाये गये । हिन्दी में जीवन रेखा टाइटल के साथ बनाई गई फिल्म में रेखा ने जीतेन्द्र और शबाना आज़मी के साथ सुजाता वाली भूमिका की थी । सुजाता ने कमल हासन के अलावा दूसरे बड़े सितारों एनटी रामाराव, शिवाजी गणेशन, रजनीकांत, अनन्तनाग, श्रीनाथ, अक्किनेनी नागेश्वर राव, कृष्णम राजू, शोभन बाबू और कृष्णा के साथ १०५ फिल्में की । उनकी इकलौती हिन्दी फिल्म एक ही भूल थी । आज के ही दिन गाले श्रीलंका में  १९५२ में जन्मी सुजाता का ६ अप्रैल २०११ को चेन्नई में ह्रदयाघात से देहांत हो गया । 

Saturday 9 December 2017

हीरो से ज़ीरो ७२ साल के शत्रुघ्न सिन्हा

पटना से मुम्बई तक का सफ़र पुणे फिल्म एंड टेलिविज़न इंस्टीट्यूट से होकर गुज़रता है । इंस्टीट्यूट की शॉर्ट फिल्म एंग्री यंगमैन को दूसरा अभिनेता ले उड़ा । कटा गाल भी आड़े आया । काफ़ी फिल्मों में नायक की कमनीय काया वाली नायिका पर कुदृष्टि डालनी पड़ी । नतीजे में हीरों के हाथो पिटाई भी हुई । हीरो सुपर स्टार बन गया । राम के छोटे भैया को अयोध्या की तर्ज़ पर बॉलीवुड की गद्दी नहीं मिली । जिस एंटी हीरो को ६०-७० के दशक में सींचा उसे दो फिल्मों में करके खान हीरो बॉक्स ऑफिस का बादशाह बन गया । आजीवन सह नायक बनते रह गये । राजनीति में गये तो प्रसाद मिला । पर फिल्म से मिली लाउड अभिनय शैली को रील लाइफ़ में आज़माने ने सब गुड़ गोबर कर दिया । नतीजन, राजनीति की दूध से मक्खी की तरह निकाल कर फेक दिये गये । अब छटपटा रहे हैं, चिल्ला रहे हैं- मैं हूँ हीरो । हाल यह है कि कोई ज़ीरो मानने कोसी तैयार नहीं है । यह दुखद कथा है रामपुर का लक्ष्मण के राम और पटना के भरत, मगर लव- कुश के पापा शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ़ शॉटगन सिन्हा की जो आज (९ दिसम्बर को) ७२ साल का होने से काफ़ी पहले शटअप सिन्हा बन चुके हैं । उनकी ७३ वीं सालगिरह पर कामना है कि २०१९ के चुनाव के बाद उनका राजनीतिक कद इतना बचा रहे कि वह कह सकें- मैं हूँ हीरो । 

Friday 8 December 2017

ऑंखें से रिश्ता क़ायम कर लेने वाली शर्मीला

कहा जाता था कि वह आँखों से रिश्ता क़ायम कर लेती हैं । उनकी आँखे बोलती थी, चेहरे पर इमोशन खेलता था । कैमरा उन्हें देख कर जीवंत हो उठता था । इस बंगाली एक्ट्रेस ने कश्मीर की कली बन कर हिन्दी दर्शकों की नींदें चुराई । हिन्दी फिल्मों के दर्शकों को टूपीस बिकिनी में नायिका की सेक्स अपील में झाँकना सिखाया । सेक्सी नायिका से इमोशनल हीरोइन का ४० साल लम्बा सफ़र तय करने वाली, रवीन्द्रनाथ टैगोर की ख़ानदानी और अब पटौदी ख़ानदान की बहू, माँ, सास और नानी बनने वाली शर्मीला टैगोर आज ही की तारीख़ को १९४४ में जन्मी थी । हैप्पी बर्थडे शर्मीली टैगोर । 

विश्व के पहले सबसे हैंडसम हीरो थे धर्मेन्द्र

विश्व का सबसे हैंडसम भारतीय फिल्म स्टार । शुरूआत महिला प्रधान फिल्मों की नायिकाओं से रोमांस करने वाले सह नायक से की । फिर रोमांटिक नायक का सफ़र शुरू किया । फिर एक्शन का क़िला फ़तह किया । एक्शन कॉमेडी बायें हाथ का खेल था । इतने सारे भिन्न किरदार ! एक दो नहीं, पूरी २८८ फिल्मों में । ८ दिसम्बर १९३५ को पंजाब के जाट परिवार में जन्मा तथा फ़िल्मफ़ेयर की प्रतियोगिता जीतने के बावजूद लम्बा संघर्ष करने वाला यह व्यक्तित्व था धर्म सिंह देओल का, जिसे हिन्दी फिल्म प्रेमी धर्मेन्द्र के नाम से प्यार करते हैं । हैप्पी बर्थडे बॉलीवुड के इकलौते हीमैन । 

११ दिसम्बर को जी क्लासिक पर दिलीप कुमार

जी क्लासिक पर ११ दिसम्बर २०१७ को पूरे दिन दिलीप कुमार की क्लासिक फिल्में दिखाई जायेंगी । सोमवार को बॉलीवुड फिल्मों के दुखांत नायक युसुफ खान उर्फ़ दिलीप कुमार ९४ साल के हो जायेंगे । उनकी ९५वीं वर्षगाँठ मनाने के लिये जी क्लासिक सुबह ६.० बजे देवदास का प्रसारण कर यह सिलसिला शुरू करेगा । इसके बाद गंगा जमुना सुबह ११ बजे,  कर्मा दोपहर ३.१५ बजे, क्रांति शाम ७.० बजे और रात १० बजे सौदागर का प्रसारण करेगा। 

Sunday 12 November 2017

ज़ायेद खान और वत्सल के साथ निकिता ने मनाया जन्मदिन

सोनी टीवी पर प्रसारित शो हासिल की मुख्य अभिनेत्री निकिता दत्ता जो की आँचल का किरदार निभा रही है , निकिता का जन्मदिन १३ नवम्बर को है और उनके जन्मदिन को उनके शो हासिल के सेट पर उनके हीरो ज़ायेद खान और वत्सल सेठ ने पूरी यूनिट के साथ मिलकर मनाया | इस मौके पर निकिता के लिए ज़ायेद और वत्सल ने डांस भी किया | ज़ायेद खान और वत्सल निकिता के चहरे पर जमकर केक भी लगाया सेट पर मनाये जन्मदिन के बारे में आँचल यानि निकिता दत्ता का कहना है कि "हमेशा ने मैं सोचती थी की मेरा जन्मदिन सेट पर मनाया जाए मगर कभी हो नहीं पाया मगर इस साल मैं अपने शो हासिल के सेट पर और वो ज़ायेद और वत्सल के साथ मिलकर केक काटी मुझे बहुत अच्छा लगा | मुझे चॉकलेट केक बहुत पसंद है और मेरे लिए यह सबसे बड़ा उपहार है की काम के दौरान मैंने केक काटा |"

Saturday 11 November 2017

'मणिकर्णिका' ने मनाया कृष का बर्थडे

अभिनेत्री कंगना रनौत, आजकल राजस्थान में फिल्म मणिकर्णिका : क्वीन ऑफ़ झाँसी की शूटिंग कर रही हैं।  कंगना की रानी झाँसी की भूमिका वाली यह फिल्म काफी बड़े बजट की फिल्म है।  इस फिल्म से कंगना को काफी अपेक्षाएं हैं।  फिल्म के डायरेक्टर कृष दक्षिण के सक्षम निर्देशक  माने जाते हैं।  उन्हें हिंदी दर्शकों ने उनकी  निर्देशित फिल्म गब्बर इज बैक देख रखी है।   उनकी तेलुगु वॉर फिल्म कांचे को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। कंगना रनौत ऐसे फिल्म निर्देशक की फिल्म पर भरोसा कर सकती है।  कंगना ने अपने डायरेक्टर का जन्मदिन फिल्म के सेट पर बड़े उत्साह से मनाया।  

Tuesday 7 November 2017

हैप्पी बर्थडे बाहुबली की देवसेना अनुष्का शेट्टी

आज (७ नवंबर) बाहुबली सीरीज की फिल्मों की राजकुमारी देवसेना ३६ साल की हो गई।  अनुष्का शेट्टी साउथ फिल्मों की अभिनेत्री हैं। इसलिए, उनके बारे में हिंदी बेल्ट  में किसी को बहुत जानकारी नहीं।  अनुष्का शेट्टी, मेंगलोर, कर्नाटक के पुत्तुर में जन्मी हैं।  वह एक्ट्रेस और मॉडल हैं।  उनके फिल्म करियर की शुरुआत, २००५ में फिल्म सुपर से हुई थी।  इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड दिया था।  उन्हें दक्षिण की बड़ी अभिनेत्री बनाया एस एस राजामौली की तेलुगु एक्शन फिल्म विक्रमारकुडु ने।  फिल्म में अनुष्का के नायक रवि तेजा थे।  इस फिल्म के कई भारतीय भाषाओँ में रीमेक बनाये गए।  हिंदी में इसे राउडी राठौर टाइटल से अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के साथ बनाया गया।  अनुष्का शेट्टी की ज़्यादातर तेलुगु और तमिल फ़िल्में हिंदी में डब हो कर रिलीज़ हुई थी।  अनुष्का शेट्टी दक्षिण की सबसे ज़्यादा फीस पाने वाली अभिनेत्री हैं।  ५ फिट ९ इंच की अनुष्का शेट्टी को दक्षिण की अभिनयशील अभिनेत्री माना जाता है।  उनका  घर का नाम स्वीटी हैं।  अनुष्का शेट्टी की  तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल और मलयालम में बनाई जा रही थ्रिलर फिल्म बागमती अगले साल रिलीज़ होगी।  यह फिल्म अनुष्का शेट्टी के करियर को चार चाँद लगाने वाली साबित हो सकती है।  

Wednesday 1 November 2017

तैंतालिस साल की ऐश्वर्या बनेंगी ३६ साल की बेयोंस

आज  ऐश्वर्या राय बच्चन ४३ साल की हो गई।  उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में २० साल भी इसी १५ अगस्त को हो गए थे।  १९९४ की मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने १९९७ में मणि रत्नम की तमिल फिल्म इरुवर से एक्टिंग डेब्यू किया था।  उनकी पहली चार फ़िल्में इरुवर, राहुल रवैल निर्देशित फिल्म और प्यार हो गया (बॉबी देओल के साथ), शंकर निर्देशित तमिल फिल्म जीन्स और ऋषि कपूर निर्देशित आ अब लौट चलें (अक्षय खन्ना के साथ) फ्लॉप हुई।  सलमान खान के साथ पहली फिल्म हम दिल दे चुके सनम को ज़बरदस्त सफलता मिली।  ऐश्वर्या राय हॉट केक बन गई।  २०१० में रिलीज़ संजय लीला भंसाली की फिल्म गुज़ारिश के लिए उन्हें फिल्मफेयर का नॉमिनेशन मिला।  फिल्म पिट गई।  ऐश्वर्या राय ने फिल्मों से अस्थाई रूप से सन्यास ले लिया।  उनकी पांच साल बाद वापसी हुई फिल्म जज़्बा से।  यह एक हीरोइन ओरिएंटेड फिल्म थी।  उनकी आयु के अनुरूप।  सरबजीत में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार करने से ऐसा लगा था कि ऐश्वर्या अब उम्रदराज़ रोल  ही  करेंगी।  लेकिन, अगली ही फिल्म करण जौहर निर्देशित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में अपने से उम्र में आठ साल छोटे रणबीर कपूर के साथ गर्मागर्म रोमांस करके ऐश्वर्या राय ने अनुष्का शर्मा को भी फीका कर दिया।  अब उनकी एक म्यूजिकल फिल्म फन्ने खान रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म में वह देश की शीर्ष की गायिका का किरदार कर रही हैं।  इस फिल्म में वह दुनिया में मशहूर पॉप गायिका बेयोंस से प्रेरित गायिका का किरदार कर रही हैं।  ज़ाहिर है कि उनका यह किरदार काफी ग्लैमरस और सेक्सी भी होगा।  आजकल ऐश्वर्या जिस प्रकार से खुद की देखभाल कर रही हैं, उससे वह ३६ साल की बेयोंस से कम तो लगने वाली नहीं।  

Saturday 28 October 2017

थर्टी प्लस जैसी अदिति राव हैदरी

आज अदिति राव हैदरी  थर्टी प्लस (यानि ३१) की हो गई।  कुछ साल पहले अभिनेता जीतेन्द्र एक मशहूर ब्रांड के एनर्जी कैप्सूल ३० प्लस के मॉडल  हुआ करते थे।  जीतेन्द्र को थर्टी प्लस का मॉडल बनाने के मतलब यह था कि वह जवान, सदाबहार और सफल अभिनेता हैं।  जो भी इस कैप्सूल को लेगा वैसा ही जवान, सदाबहार और सफल होगा।  आज जब अदिति थर्टी प्लस की हो गई है, तो उनके करियर पर निगाह डालने की ज़रुरत महसूस होती है।  अभी वह कितनी मशहूर और सफल हैं, माशाअल्लाह खूबसूरत तो वह बला की हैं। २००६ में मलयालम फिल्म  प्रजापति से एक्टिंग करियर शुरू किया।  तमिल फिल्म श्रृंगारम में एक देवदासी का रोल था।  २००८ में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म दिल्ली ६ से हिंदी फिल्म करियर शुरू हुआ।  फिल्म की नायिका सोनम कपूर थी।  अदिति की पहचान बनी सुधीर मिश्रा की फिल्म ये साली ज़िन्दगी से।  वह अब तक १६ हिंदी और दक्षिण की भाषाओं की फ़िल्में कर चुकी हैं।  एक फिल्म मराठी में है।  जहाँ तक इन फिल्मों की सफलता की बात है, ज़्यादातर असफल रही हैं।  लेकिन,   जब किसी अभिनेत्री को १०० करोड़ की हीरोइन होने का श्रेय नहीं  दिया जाता तो फ्लॉप फिल्मों की हीरोइन क्यों कहा जाये।  इसलिए, अदिति की सफलता उनके अभिनय से आंकी जानी चाहिए।  इस मामले में अदिति राव हैदरी बेजोड़ हैं।  यह साली ज़िन्दगी की शांति, रॉकस्टार की   शीना,  लंदन पेरिस न्यू यॉर्क की ललिता, मर्डर ३ की रोशनी, वज़ीर की रुहाना अली और फितूर की बेगम  हजरत के बाद भूमि की भूमि दर्शकों के जेहन में चस्पा है।  इन ज़्यादातर फिल्मों में अदिति सह-भूमिकाओं में थी।  नायिका होती तो शायद ज़्यादा मौके उन्हें  खुद को खोलने का मौक़ा देते।  अब, जबकि वह ३१ की हो गई हैं, उम्मीद की जानी चाहिए कि उन्हें अच्छे मौके मिलेंगे।  आज के राजनीतिक देवदास, पारो और चंद्रमुखी  की दास्ताँ  सुधीर मिश्रा की फिल्म और देवदास में वह चंद्रमुखी का किरदार कर रही हैं। १ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक कल्पना पद्मावती में  अदिति का मेहरुन्निसा का किरदार काफी दमदार बताया जा रहा है।  दानिश रेन्जुस निर्देशित फिल्म पश्मीना कश्मीर की पृष्ठभूमि पर चार मुख्य चरित्रों पर केंद्रित फिल्म है।  इनमे से एक किरदार पोशा की भूमिका अदिति कर रही हैं।  तो, आगे आगे देखिये थर्टी प्लस की अदिति राव हैदरी का दम।