Tuesday, 12 December 2017

दक्षिण की फिल्मों में 'काला' मराठी रजनीकांत

बैंगलोर के मराठा परिवार में जन्मे शिवाजीराव गायकवाड़ ने घर में मराठी और स्कूल में कन्नड़ सीखी थी । माँ गृहिणी और पिता पुलिस कांस्टेबल थे । स्कूली शिक्षा के दौरान ही क़ुलीगिरी से लेकर बढ़ईगिरी तक की । बैंगलोर ट्रांसपोर्ट बस सर्विस में बस कंडक्टरी की । उसी दौरान रंगमंच पर सक्रिय हो गये । नये स्थापित मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाख़िला ले लिया । एक मित्र ने आर्थिक मदद की । एक नाटक के दौरान तमिल फिल्म डायरेक्टर के० बालाचन्दर ने उन्हें तमिल सीखने की सलाह दी । के० बालाचन्दर की तमिल फिल्म अपूर्वा रागंगल में श्रीविद्या के बुरे पति की भूमिका के साथ ही शिवाजीराव गायकवाड़ से रजनीकांत का जन्म हुआ । अपनी शुरूआती फिल्मों में रजनीकांत महिला चरित्रों का शारीरिक शोषण करते नज़र आये । फिल्म मून्द्रू मुदिचु में उन्हें केन्द्रीय भूमिका मिली । इस फिल्म में उनकी सिगरेट उछाल कर होंठों पर लगाने की उनकी शैली दर्शकों के बीच हिट हो गयी । एस पी मुथुरामन ने तमिल फिल्म भुवना वेलु केलवुक्किरी ने उनकी इमेज को पूरी तरह से बदल दिया । अन्धा क़ानून से उनका हिन्दी फिल्म डेब्यू हुआ । उन्हें पद्मभूषण (२०००) और पद्मिवभूषण (२०१६) पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । उनकी आगामी फिल्मों में विज्ञान फंतासी फिल्म २.० और काला अगले साल २०१८ में रिलीज होंग । उनके तमिल राजनीति में भी उतरने की उम्मीद है । हिन्दुस्तानी सिनेमा के सुपर स्टार रजनीकांत १२ दिसम्बर को ६७ के हो जायेंगे । उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ ।

No comments: