Sunday 10 December 2017

चपल अभिनय करने वाली सुजाता

दक्षिण भारत की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों के लिये नायिका की सेक्स अपील ख़ास होती है । तमाम नई- पुरानी,  छोटी- बड़ी अभिनेत्रियों ने अपने मांसल सौन्दर्य को रूपहले पर्दे पर ज़रूर परोसा । श्रीलंका में जन्मी मलयालम, तमिल, तेलुगु फिल्मों की नायिका अभिनेत्री सुजाता ऐसी एक्ट्रेस थी, जिन्होंने कभी  भी अभिनय पर ग्लैमर को तरजीह नहीं दी । वह हर प्रकार की भूमिकाएँ कर पाने में सक्षम अभिनेत्री थी । उनका मलयालम फिल्म तपस्विनी से फिल्म डेब्यू हुआ था । तमिल फिल्मों में उनका डेब्यू के० बालाचन्दर निर्देशित फिल्म अवल ओरू थोडार कथाई से हुआ था । यह कमल हासन की भी डेब्यू फिल्म थी । इस फिल्म में सुजाता ने अपने बड़े परिवार के पालन पोषण के लिये अपना जीवन न्योछावर कर देने वाली नायिका की भूमिका की थी । इस फिल्म को कई भाषाओं में डब किया गया और रीमेक बनाये गये । हिन्दी में जीवन रेखा टाइटल के साथ बनाई गई फिल्म में रेखा ने जीतेन्द्र और शबाना आज़मी के साथ सुजाता वाली भूमिका की थी । सुजाता ने कमल हासन के अलावा दूसरे बड़े सितारों एनटी रामाराव, शिवाजी गणेशन, रजनीकांत, अनन्तनाग, श्रीनाथ, अक्किनेनी नागेश्वर राव, कृष्णम राजू, शोभन बाबू और कृष्णा के साथ १०५ फिल्में की । उनकी इकलौती हिन्दी फिल्म एक ही भूल थी । आज के ही दिन गाले श्रीलंका में  १९५२ में जन्मी सुजाता का ६ अप्रैल २०११ को चेन्नई में ह्रदयाघात से देहांत हो गया । 

No comments: