Showing posts with label नई फिल्म. Show all posts
Showing posts with label नई फिल्म. Show all posts

Thursday 18 November 2021

Disney and Pixar’s “Turning Red” Introduces Boy Band 4*Town



Enter Pixar’s first-ever boy band, 4*Town. Filmmakers called on GRAMMY®-winning singer-songwriters Billie Eilish and FINNEAS to write the fictional band’s songs—three in total, including the song “Nobody Like U” featured in the new trailer.  

 

Eilish, whose sophomore album, “Happier Than Ever,” debuted at No. 1 in the Billboard 200 in the U.S. and in 19 countries worldwide, made history as the youngest artist to win in all the major categories at the 62nd GRAMMY® Awards, receiving an award for best new artist, album of the year, record of the year, song of the year, and best pop vocal album.


Joining previously announced Rosalie Chiang and Sandra Oh, who lend their voices to Mei and her mother Ming, are Orion Lee as the voice of Mei’s dad, Jin, and Wai Ching Ho as the voice of Grandma. Mei’s tightknit group of friends are voiced by Ava Morse as Miriam, Maitreyi Ramakrishnan as Priya, and Hyein Park as Abby. Tristan Allerick Chen voices classmate Tyler, and Addie Chandler lends his voice to Mei’s secret crush Devon. Providing the harmonious voices of the members of 4*Town are Jordan Fisher, Grayson Villanueva, Josh Levi, Topher Ngo and Finneas O’Connell. Rounding out the voice cast are James Hong, Lori Tan Chinn, Lillian Lim, Mia Tagano, Sherry Cola, Sasha Roiz and Lily Sanfelippo.

दो साल बाद प्रभुदेवा की अभिनय जर्नी

 


 

बॉलीवुड और टॉलीवुड के दिल में बसनेवाले, अपने अफलातून डांसिंग और उम्दा डायरेक्शन से सबके होश उड़ाने वाले फिल्म एक्टर, डांसर और डायरेक्टर प्रभु देवा के चाहनेवालों के लिए एक खुशखबरी हैं कि अब प्रभु देवा कैमरे के पीछे नही बल्कि कैमरे के आगे एक्टिंग करते नजर आएंगे ।

 

जी हा, डायरेक्टर आशीष दुबे की फिल्म 'जर्नी ' में प्रभु देवा अपने अदाकारी का हुनर दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल यानि कि २०२२ के मध्य में शुरू होगी, जिसकी अधिकांश शूटिंग आगरा के अतिरिक्त यूरोप की विभिन्न लोकेशन में की जाएगी । फिल्म के निर्माता अंजुम रिज़वी और आशीष दुबे हैं ।

 

फिल्म जर्नी एक गहरी भावनात्मक प्रेम कहानी होगी , जिसे अंजुम रिज़वी फिल्म कंपनी,मैड फिल्म एंटरटेनमेंट और स्टैग फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जाएगा ।

करण जोहर (@karanjohar) के 'योद्धा' सिद्धार्थ मल्होत्रा (@SidMalhotra)



फिल्म निर्माता तिकड़ी हीरू जोहर, अपूर्व मेहता और शशांक खैतान की अगली फिल्म का नाम योद्धा होगा. इन तीन निर्माताओं के योद्धा का निर्माण में दो निर्देशक सागर अम्ब्रे (@sagarambre_) और पुष्कर ओझा (#PushkarOjha) का दिमाग काम करेगा.


इस फिल्म के इकलौते योद्धा सिद्धार्थ मल्होत्रा (@SidMalhotra) होंगे. पिछले साल ओटीटी पर प्रदर्शित फिल्म शेरशाह की मुख्य भूमिका से दर्शकों को प्रभावित करने वाले सिद्धार्थ का बॉलीवुड में डंका बज रहा है.


यही कारण है कि उन्हें करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की इस पहली एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म का नायक बनने का मौका मिल गया है.


फिल्म के आज जारी दो पोस्टरों से ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ की भूमिका कमांडो योद्धा की होगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ को दो नायिकाओं को जीतने के लिए भी युद्ध करना पड़ेगा.


यह नायिकाए कौन होंगी, इसका पता शीघ्र चलेगा. सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस फिल्म के लिए दिशा पाटनी (@DishPatani) और राशी खन्ना (@RaashiiKhanna_) का चुनाव हो सकता है.


योद्धा  ११ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित होगी.

Tuesday 16 November 2021

१७ दिसम्बर को स्पाइडर-मैन: नो वे होम



स्पाइडर-मैन: नो वे होम में स्पाइडर मैन के चेहरे से मास्क हट जायेगा. अब उसे अपनी असीम पराशक्तियाँ दिखाने के लिए मास्क की जरूरत नहीं होगी. वह सामान्य जीवन भी जी सकेगा और अपनी सुपर पॉवर का प्रयोग कर धरती के दुश्मनों को भी पराजित कर सकेगा.


स्पाइडर मैन की इस बार की मुहीम में डॉक्टर स्ट्रेंज भी शामिल होगा. क्योंकि, स्पाइडर मैन को इस बार डॉक्टर स्ट्रेंज की आवश्यकता होगी. पर इसके लिए डॉक्टर स्ट्रेंज की शर्त अधिक खतरनाक होंगी.


नो वे होम में टॉम हॉलैंड के पीटर पार्कर उर्फ़ स्पाइडर मैन की कॉलेज की मित्र और प्रेमिका एमजे मिशेल जोंस की भूमिका में अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री और गायिका जेंडया होंगी.


इन के अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका मेकन बेनेडिक्ट कम्बरबैच, नेड लीड्स की भूमिका में जैकब बटलोन और आंटी मे की भूमिका में मारिसा टोमेई भी दिखाई देंगे.


इस फिल्म का निर्देशन जॉन वाट्स कर रहे हैं. यह फिल्म जॉन वाट्स की लगातार तीसरी स्पाइडर मैन फिल्म है.


भारत में इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा भारत की तीन भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा.


यह फिल्म १७ दिसम्बर २०२१ को प्रदर्शित होगी.

Tuesday 9 November 2021

Vinay Pathak on his character in Special Ops: The Himmat Story


Disney+ Hotstar and Friday Storytellers present an all-new exciting extension to the successful universe of Special Ops with Special Ops 1.5: The Himmat Story which will be available to stream from 12th November on Disney+ Hotstar. The compelling narrative of this first-of-its-kind prequel series will take the audiences back in time to unravel the formative years of agent Himmat Singh. He will be seen wading his way through the dark alleys of politics, red-tapism, and honey-trapping in this action-packed installment. Starring the famed actor known for his previous roles and undeniable talent to entertain, Vinay Pathak plays the role of Abbas in Special Ops 1.5: The Himmat Story.

 

Talking about his character in the series, actor Vinay Pathak says “Abbas was not supposed to be what Abbas is in the inception and Neeraj and I have had our differences also when the first draft was written and for some reason I was like, no it’s okay and what eventually Abbas has emerged as is very endearing for me because he’s written the way he comes out. Abbas is written so beautifully that he became fascinating to me. He says something but there is a profound back story to what he reveals.”

 

Directed by Neeraj Pandey and Shivam Nair of Friday Storytellers, the series stars Kay Kay Menon along with Aftab Shivdasani and Aadil Khan who will make an entry with new talent Aishwarya Sushmita, Maria Ryaboshapka alongside Gautami Kapoor, Vinay Pathak, Parmeet Sethi, KP Mukherjee, and many others with Shital Bhatia as producer.

 

~Go back in time with Special Ops 1.5: The Himmat Story to see the making of the fierce Indian agent Himmat Singh, releasing on 12th November, only on Disney+ Hotstar

Wednesday 3 November 2021

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की मिशन मजनू 13 मई से

 


सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रश्मिका मंदाना अभिनीत, आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन की जासूसी थ्रिलर फिल्म मिशन मजनू  13 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी । फिल्म रिलीज़ डेट की घोषणा के साथ फिल्म मेकर्स ने एक फोटो का अनावरण भी किया जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा  नज़र आए। इस पोस्टर ने  फिल्म की कहानी के प्रति लोगों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दी है। यह फिल्म पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे साहसी गुप्त ऑपरेशन से प्रेरित है।

 

 

शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, आगामी फिल्म 1970 के दशक में सेट की गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में  ​​​​एक रॉ एजेंट (पहली बार) की भूमिका निभाएंगे, जो भारत के ऑपरेशन का नेतृत्व करता है। भारत की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना इस फिल्म से हिंदी फिल्म जगत में कदम रख रही हैं।

 

 

शांतनु बागची द्वारा निर्देशित रॉनी स्क्रूवाला (आरएसवीपी) , अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित फिल्म मिशन मजनू को, परवेज़ शेख, असीम अरोरा, और सुमित बठेजा ने लिखा है।  इस फिल्में में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना ,शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा नजर आएंगे।

Wednesday 20 October 2021

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस ६ मई २०२२ को



न्यूयॉर्क का दम्भी न्यूरोसर्जन डॉक्टर स्टेफेन स्ट्रेंज एक कार  दुर्घटना  में अपना हाथ बुरी तरह से चोटिल कर बैठता है. पर इस चोट के बाद, उसके चोटिल हाथ में अनोखी शक्तियां आ जाती है. उधर काठमांडू नेपाल में, एक पुस्तकालय से एक जादूगर लाइब्रेरियन की हत्या का कुछ प्राचीन आध्यात्मिक पुस्तके चुरा ले जाता है. डॉक्टर स्ट्रेंज को जादूगर की असुरी शक्तियों का सामना करना पड़ता है.


डॉक्टर स्ट्रेंज टाइटल वाली यह फिल्म ४ नवम्बर २०१६ को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म का सीक्वल डॉक्टर स्ट्रेंज २ की रिलीज़ २५ मार्च २०२२ से बढ़ा कर ६ मई २०२२ कर दी गई है.


इस सीक्वल फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका में बेनेडिक्ट कम्बरबैच जादुई ताकतों से टकराते दिखाई देंगे. डॉक्टर स्ट्रेंज का निर्देशन स्कॉट डेरिक्सन ने किया था. पर सीक्वल फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस की कमान सिम रेमी को थमाई गई है.


डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २८वी फिल्म है.


जेम्स गन (James Gunn) बनायेंगे स्कूबी डू (Scooby-Doo) का स्पिन-ऑफ



हॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक जेम्स गन ने स्कूबी- फिल्म का स्पिन-ऑफ ओल्ड मैन शैगी पर काम किये जाने की बात कही है. यह लाइव एक्शन फिल्म २०२३ में प्रदर्शित की जायेगी.


स्कूबी डू, २००२ में प्रदर्शित जेम्स गन की पटकथा पर राजा गोसनेल द्वारा निर्देशित लाइव एक्शन कंप्यूटर एनिमेटेड फंतासी एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म की सीक्वल स्कूबी डू २- मॉन्स्टर्स अनलीशड २००४ में प्रदर्शित हुई थी.


स्कूबी डू चार लोगों और उनके बोलते कुत्ते स्कूबी डू की रहस्यमय घटनाओं को सुलझाने की है. यह रहस्यमय घटनाए एक भयावने ट्रॉपिकल आइलैंड रिसोर्ट में घटती है. यह पांचो इनकी थाह में जाने के लिए रिसोर्ट में आते हैं.


स्कूबी डू के स्पिन ऑफ में भी यह लोग भयावने रहस्य सुलझाते नज़र आयेंगे. अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट तथा दूसरे विवरण प्राप्त नहीं है. जेम्स गन भी इस समय गार्डियन ऑफ़ गैलेक्सी वॉल्यूम ३ में व्यस्त हैं.

Thursday 7 October 2021

बनाया जायेगा मलयालम फिल्म #Home का हिंदी रीमेक



भारत के बेहतरीन और सबसे प्रगतिशील कॉन्टेंट क्रिएटर्स में से एक, अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट ने आज घोषणा की कि उन्होंने मलयालम प्रोडक्शन कंपनी फ्राइडे फिल्म हाउस के साथ हाथ मिलाया है उन्ही की प्रशंसित और दिल को छू लेने वाली मलयालम फिल्म '#होम' का हिंदी रीमेक बनाने के लिए। #होम एक भावनात्मक कहानी है, एक तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण पिता ओलिवर ट्विस्ट की जो आज की डिजिटल दुनिया में अपने बच्चों के साथ फिर से जुड़ने का प्रयास करता है। फिल्म स्पष्ट रूप से इस बात की बारीकियों को पकड़ती है कि सोशल मीडिया हमारे समाज में रिश्तों को कैसे प्रभावित करता है। #होम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपने हालिया प्रीमियर पर एक त्वरित हिट बन गया और IMDB पर एक अभूतपूर्व 9.0 रेटिंग का दावा करता है। दोनों कंपनियां पहले मलयालम फिल्म 'अंगमाली डायरीज' का हिंदी रीमेक बनाने के लिए एक साथ आई थीं, जो वर्तमान में प्री-प्रोडक्शन में है।

 

एक हल्की-फुल्की और खट्टी-मीठी कहानी में, #होम प्रभावी रूप से हमारे जीवन पर डिजिटल उपकरणों के लगातार बढ़ते प्रभाव को चित्रित करता है, जिसमें एक पूरी पीढ़ी का संघर्ष, आधुनिक संबंध जो ऑनलाइन बनाया जाता हैं और कैसे हम कभी-कभी हमारे आस-पास वास्तविक और असाधारण कहानियों से चूक जाते हैं जब हमारा सारा फोकस ऑनलाइन रहता हैं।

 

अपनी शुरुआती यात्रा में, अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट ने दर्शकों-केंद्रित, प्रभावशाली कॉन्टेंट निर्माण का एक प्रभावशाली ट्रैक-रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें हाल ही में रिलीज़ हुई विद्या बालन-स्टारर शेरनी और शकुंतला देवी, एयरलिफ्ट, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, शेफ और नूर जैसी फिल्में शामिल हैं। साथ ही ओरिजिनल सीरीज जैसे ब्रीद एंड ब्रीद: इनटू द शैडो। सुरेश त्रिवेणी की 'जलसा' जैसी आने वाली फिल्मों के साथ। अबुदंतिया एंटरटेनमेंट सुरिया के 2डी एंटरटेनमेंट के साथ प्रशंसित, ब्लॉकबस्टर 'सूरराई पोटरु' के हिंदी रीमेक का भी निर्माण कर रहा है।

 

फ्राइडे फिल्म हाउस दक्षिण भारत की प्रमुख कॉन्टेंट कंपनियों में से एक है और यह ऐसी फिल्मों का निर्माण करते हुए नयी कहानियों और नई प्रतिभाओं का समर्थन करने के लिए जाना जाता है जो वास्तव में उस समाज को दर्शाता हैं जिसमें हम रहते हैं। उनकी विविध प्रकार की फिल्में जैसे अंगमाली डायरीज, सूफीयम सुजातायम, त्रिशूर पूरम, जून , और #होम इस भावना को प्रतिध्वनित करता है।

 

अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट के संस्थापक और CEO विक्रम मल्होत्रा कहते हैं, "हम #होम जैसी एक सुंदर और प्रासंगिक फिल्म को फिर से बनाने के अवसर से खुश हैं, जो दुनिया पर एक ऐसा सामयिक लेकिन मनोरंजक बयान है जिसमें हम आज रहते हैं। अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट ने हमेशा सार्थक कहानी को दिल को छू लेने वाले मनोरंजन के साथ जोड़ने में विश्वास किया है और #होम का हिंदी रीमेक उस यात्रा का एक और कदम है। विजय और फ्राइडे फिल्म हाउस में, हमारे सहयोगी हैं जो हमारी दृष्टि और संवेदनशीलता को साझा करते हैं और अंगमाली डायरीज के विकसित रीमेक के बाद फिर से उनके साथ हाथ मिलाते हुए मुझे खुशी हो रही है।"

 

अभिनेता-निर्माता और फ्राइडे फिल्म हाउस के संस्थापक, विजय बाबू कहते हैं, "#होम रिश्तों के बारे में बात करता है और डिजिटल युग में वे कैसे विकसित हो रहे हैं। यह एक सार्वभौमिक विषय है और मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि इस फिल्म को अब हिंदी रीमेक के माध्यम से व्यापक, अखिल भारतीय दर्शकों के लिए अनुकूलित किया जाएगा। अंगमाली डायरीज के हिंदी रीमेक पर अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट के साथ जुड़ने के बाद, हम अपनी फिल्म को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उनकी क्षमता में विश्वास करते हैं और मैं एक बार फिर विक्रम और टीम के साथ साझेदारी करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।  

Sunday 3 October 2021

विचित्र अवतार में Kartik Aryan की Bhool Bhulaiya 2


 

सिनेमाघरों पर लगी रोक के उठाने के बाद फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियों का जो सिलसिला शुरू हुआ है, उसमे कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया २ भी शामिल हो गई है।  इस फिल्म को २५ मार्च २०२२ को प्रदर्शित किये जाने की योजना है।

 

 

 

भूल भुलैया २, अक्षय कुमार की २००७ में प्रदर्शित हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया की अगली कड़ी बताई जा रही है। भूल भुलैया उस साल की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल थी। इस फिल्म में अमीषा पटेल और विद्या बालन उनकी सह भूमिकाओं में थी। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था।

 

 

 

पर फिल्म भूल भुलैया २ को बिलकुल नए चेहरों और कहानी के साथ बनाया गया है।  इस फिल्म को अनीस बज्मी निर्देशित कर रहे हैं।  अनीस की अपनी निर्देशन शैली है, जो प्रियदर्शन की शैली से मेल नहीं खाती।  फिल्म में कार्तिक आर्यन की भूमिका भी काफी अलग सी लगती है। उनकी फिल्म का जो फर्स्ट लुक जारी हुआ है, उसमें कार्तिक आर्यन पूर्णिमा की रात में एक गुम्बद पर बैठे नज़र आ रहे हैं। उनकी चारों ओर कौवे मंडरा रहे हैं।  इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कार्तिक आर्यन भूत पकड़ने वाले तांत्रिक के अवतार में दिखाई देंगे।

 

 

 

भूल भुलैया २ मे अक्षय कुमार की उपस्थिति पर थोड़ा संदेह है।  पर उन्होंने अनीस बज़्मी के साथ वेलकम और सिंह इज किंग जैसी हिट फिल्मे दी है।  इसलिए वह अनीस बज़्मी के लिए फिल्म में मेहमान भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।  पर फिल्म में किआरा अडवाणी, कार्तिक की नायिका की भूमिका में होंगी।  तब्बू की भूमिका तो बेहद विशेष बताई जा रही है।

Saturday 2 October 2021

अब १७ दिसंबर को #AlluArjun की #PushpaTheRise

 


अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल के प्रशंसकों के पास खुश होने की एक खास वजह है और वह यह है कि उनके फेवरेट स्टार्स की फिल्म 'पुष्पा - द राइज' की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है। सुकुमार द्वारा निर्देशित और मुत्तमसेट्टी मीडिया के सहयोग से मैथ्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर द्वारा निर्मित, एक्शन-ड्रामा-थ्रिलर 17 दिसंबर, 2021 को रिलीज़ होगी।

 

 

सोशल मीडिया पर फ़िल्म के पोस्टर, फर्स्टलुक, और पहला गाना रिलीज़ होने के बाद  लोगों में इस आगामी फिल्म के प्रति उत्सुकता और भी बढ़ गई है। निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें पहली बार आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नज़र आयेगी। वर्ष के अंत में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में आइकॉन स्टार, सुकुमार, और देवी श्री प्रसाद की ये तिकड़ी तीसरी बार एक साथ काम करते हुए नज़र आए। अल्लू अर्जुन स्टारर का दूसरा हिस्सा साल 2022 में रिलीज़ किया जायेगा।

 

 

मैथ्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई. रवि शंकर संयुक्त रूप से कहते हैं, “हमने हमेशा से यही प्रयास किया है कि दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करें और थिएट्रिकल रिलीज के अनुभव को यादगार बनाऐं। हमें उम्मीद है कि फिल्म पुष्पा: द राइज में दर्शकों को एक्शन, रोमांस और इमोशन पसंद आएंगे। यह एक ऐसी फिल्म है जो एक अद्वितीय कहानी को दर्शाती है। भारतीय सिनेमा में ऐसी कहानी अब तक दिखाई नहीं गई हैं। हम अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के प्रशंसकों के साथ रिलीज की तारीख साझा कर बेहद उत्साहित हैं। ”

 

 

मुत्तमसेट्टी मीडिया के सहयोग से मैथ्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई रवि शंकर द्वारा निर्मित, सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल द्वारा अभिनीत, , पुष्पा द राइज़ 17 दिसंबर 2021 को रिलीज़ होगी।

Thursday 30 September 2021

क्या गंगुबाई काठियावाड़ी के लिए मनहूस साबित होगा पहला शुक्रवार या जर्सी ?



संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अगले साल ६ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट, शीर्षक भूमिका यानि गंगूबाई की  भूमिका कर रही है।  यह फिल्म मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की बाई गंगूबाई के  जीवन पर आधारित है।  १९६० के दशक में गंगूबाई, कमाठीपुरा के कोठे को चलाती थी। इसलिए उन्हें गंगूबाई कोठेवाली कहा जाता था।  लेकिन, भंसाली ने इसे काठियावाड़ी कहा है।

 

एक प्रकार से गंगूबाई काठियावाड़ी, २०२२ की पहली फिल्म बनने जा रही है।  यह एक साहसिक फैसला लगता है।  क्योंकि, बॉलीवुड फिल्म  इंडस्ट्री पहले शुक्रवार की मनहूसियत का साया पड़ा है। फिल्म निर्माताओं में यह अन्धविश्वास है कि किसी साल के पहले शुक्रवार को प्रदर्शित होने वाली फिल्म बुरी तरह से असफल होती है।  अनिल  कपूर की बुलंदी और आमिर खान की फिल्म मेला की असफलता इसे पुख्ता करती है।


परन्तु, कही ऐसा लगता है कि यह फिल्म उद्योग की खुद की असुरक्षा ज्यादा है।  अगर कोई अच्छी फिल्म पहले शुक्रवार प्रदर्शित होगी तो ज़रूर हिट होगी।  रानी मुख़र्जी और विद्या बालन की फिल्म नो वन किल्ड जेसिका की सफलता इसका प्रमाण है।  ऐसे कुछ अन्य उदाहरण हैं।  पर बॉलीवुड असफल फिल्मों के असफलता से ज़्यादा घबराता है।


अब चूँकि, संजय लीला भंसाली गंगूबाई काठियावाड़ी को ६ जनवरी को प्रदर्शित कर रहे हैं तो यह उनके अपने प्रोडक्ट पर विश्वास को इंगित करता है।  संजय को विश्वास है कि उनकी फिल्म इतनी मनोरंजक बनी है कि दर्शक इसे देखने सिनेमाघरों तक जरूर आएगा।


वैसे इसे संजय लीला भंसाली की मज़बूरी भी  कही जा सकती है।  वह अपनी  गंगूबाई को रिलीज़ करें भी तो कब! तमाम अनुकूल तिथियां ब्लॉक हो गई है।  रोज नए नए टकराव सुनने को मिल रहे हैं।  गंगूबाई, अजय देवगन के बावजूद आलिया भट्ट पर निर्भर नायिका प्रधान फिल्म है। इसे बड़े नायकों की फिल्मों के मुक़ाबले दर्शक बहुत काम मिल सकते हैं।  ऐसे में फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स ही, गंगूबाई काठियावाड़ी को सूट कर सकता है।


परन्तु  यहाँ भी पेंच है।  ६ जनवरी या इसके आगे पीछे कोई दूसरी नायक प्रधान फिल्म प्रदर्शित हो सकती है।  ३१ दिसंबर २०२१ को प्रदर्शित हो रही, आलिया भट्ट के शानदार साथी शाहिद कपूर की क्रिकेट पर फिल्म जर्सी, उनकी पिक्चर खराब कर सकती है।  खबर गर्म है कि एसएस राजामौली की पीरियड फिल्म आर आर आर को ७ जनवरी २०२२ को  प्रदर्शित किया जाए।  ऐसे में परदे पर गंगूबाई का कोठा आबाद  होने से पहले ही उजाड़ जायेगा।


Wednesday 29 September 2021

बकरीद २०२२ में #EkVillainReturns



सेक्सी दिशा पाटनी जब यह कहती है कि इस बार ईदी विलेन देगा. तारिख आप याद रखना’ तो तारिख आसानी से याद हो जाती है कि ८ जुलाई २०२२ को हिट एक विलेन सीरीज में दूसरी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की वापसी हो रही है.


एक विलेन रिटर्न्स, २०१४ में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म एक विलेन की सीक्वल फिल्म है, जो ८ साल के लम्बे अंतराल के बाद प्रदर्शित हो रही है. एक विलेन में विलेन रितेश देशमुख थे. फिल्म के नायक सिद्धार्थ मल्होत्रा थे और श्रद्धा कपूर फिल्म की नायिका थी. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था.


एक विलेन रिटर्न्स का निर्देशन भी मोहित सूरी ही कर रहे हैं. लेकिन, एक विलेन नाम के साथ रिटर्न्स जोड़ने वाली इस फिल्म में सब कुछ बदला हुआ है.


फिल्म में एक नहीं दो विलेन प्रकार के विलेन होंगे. यह विलेन जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर के रूप में होंगे. इनकी नायिका की जिम्मेदारी तारा सुतारिया और दिशा पाटनी के नाज़ुक कन्धों पर है.