Showing posts with label पाकिस्तानी फिल्म. Show all posts
Showing posts with label पाकिस्तानी फिल्म. Show all posts

Monday, 17 December 2018

शाहरुख़ की जीरो के साथ फवाद की मौला जट्ट


पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट का ट्रेलर, हिंदुस्तान के खान शाहरुख़ की फिल्म जीरो के साथ दिखाया जाएगा। फवाद की फिल्म, ईदुलफित्र २०१९ को रिलीज़ होने जा रही है।  इस प्रकार से यह फिल्म, कम से कम पाकिस्तान में सलमान खान की फिल्म भारत को चुनौती दे सकती है।  लेकिन, जिस प्रकार का कथानक भारत का है, उससे लगता नहीं कि यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज़ हो पाएगी।

फिल्म द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट  के निर्देशक बिलाल लशारी हैं। बिलाल ने, पाकिस्तान की हिट फिल्म वॉर का निर्माण किया था।


द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट एक प्राचीन एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में फवाद खान ने मौला जट्ट की भूमिका की है। मौला जट्ट, मध्य पाकिस्तान का एक प्राचीन चरित्र है, जो ग्रामीण पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करता है।

लेकिन, बिलाल की यह फिल्म,१९७९ में रिलीज़, निर्माता सरवर भट्टी की फिल्म मौला जट्ट की रीमेक है।  मौला जट्ट (१९७९) का निर्देशन यूनुस मलिक ने किया था। इस फिल्म को ज़बरदस्त सफलता मिली थी। मौला जट्ट के बाद पाकिस्तानी फिल्मों में एक्शन चल निकला।


द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट का निर्देशन बिलाल लशारी ने  किया है। फिल्म में फवाद खान की  मौला जट्ट की भूमिका के अलावा हमजा अली अब्बासी की नूरी नट की भूमिका केंद्रीय है।  फिल्म में माहिरा खान, मौला जट्ट की प्रेमिका मुक्खो जट्टी की भूमिका में हैं।

फवाद खान और माहिरा खान के टीवी सीरियलों को बढ़िया सफलता मिली थी।  लेकिन, यह जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रही है। नूरी नट की बहन डारो नटनी की भूमिका में हुमैमा मालिक हैं। 

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ और ट्रैफिक इंडिया का चेहरा यामी गौतम - क्लिक करें 

Saturday, 8 September 2018

पाकिस्तानी एक्टर ने क्यों कहा शाहरुख़ खान को बूढा ?

जवानी फिर नहीं आनी २ में हुमायूँ सईद 
पाकिस्तानी एक्टर हुमायूँ सईद की, २०१५ की हिट कॉमेडी फिल्म जवानी फिर नही आनी की सीक्वल फिल्म जवानी फिर नहीं आनी २, बकरीद पर रिलीज़ हुई है।

इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली है।

फिल्म में, उनके द्वारा लडके जैसे रोमांस वाली भूमिका किये जाने पर उनकी आलोचना भी हो रही है।

इस सम्बन्ध में जब एक पाकिस्तानी अख़बार ने सईद से पूछा कि क्या उन्हें मालूम है कि उनके द्वारा फिल्म में युवा रोमांटिक हीरो वाली भूमिका करने के लिए निंदा हो रही है।

इस पर हुमायूँ ने खुद को बच्चा बताते हुए कहा कि मेरे अंदर का लड़का मरा नहीं है।  जब तक वह ज़िंदा है, आप मुझे ऐसी ही भूमिकाओं में देखोगे और लोग पसंद करेंगे। मैं जानता हूँ कि कुछ मुझे पसंद नहीं करते।  लेकिन, मुझे परवाह नहीं।

इतना कहने के बावजूद हुमायूँ सईद रुके नहीं। उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया में साठ के अभिनेता फिल्मों में लीड कर रहे हैं। मैं उनके सामने बच्चा हूँ। शाहरुख़ खान, आदि तो दस साल बड़े हैं मुझसे।"

हुमायूँ सईद खुद को लड़का दिखाने के चक्कर में कुछ ज़्यादा बोल गए।

वह भूल गए कि शाहरुख़ खान अभी ५२ साल के हैं, जबकि खुद हुमायूँ सईद ४७ साल के हैं।

इसके अलावा, अब शाहरुख़ खान 'लड़का रोमांस' वाली फ़िल्में करने के बजाय परिपक्व भूमिका करने लगे हैं।  

इंडियन २ में कमल हासन के साथ अजय देवगन ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 5 August 2018

ज़ी म्यूजिक कंपनी ने जारी किया पाकिस्तानी फिल्म लोड वेडिंग का गीत

आज ज़ी म्यूजिक कंपनी ने पाकिस्तान से रोमांटिक सोशल कॉमेडी फिल्म लोड वेडिंग का गीत रंगेया का वीडियो जारी किया।

इस वीडियो में फिल्म के नायक राजा (फहद मुस्तफा) और मीरु (मेहविश हयात) के बीच पनपते रोमांस का चित्रण हुआ है।

इस गीत के गीतकार और संगीतकार शानी अरशद हैं। गीत को मुलाज़िम हुसैन और मिसाल ज़ैदी ने गाया है।

ईद अल अदहा पर, २२ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही, इस फिल्म में शमीना अहमद और फ़ैज़ा हसन की भी भूमिकाये हैं।

इस फिल्म को, फिल्म के डायरेक्टर नबील कुरैशी ने फिल्म की निर्माता फ़िज़ा अली मिर्ज़ा के साथ लिखा है। यानि इन दोनों लिखी कहानी पर पटकथा और संवाद लिखे गये हैं।  

काजोल के जन्मदिन पर हेलीकॉप्टर इला - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 16 June 2018

अली ज़फर का टीफा इन ट्रबल

फिल्म टीफा इन ट्रबल अली ज़फर की एक्शन कॉमेडी फिल्म है।

निर्देशक अहसान रहीम की यह पहली फिल्म है।

इस फिल्म की कहानी टीफा की है, जो पाकिस्तान के एक गैंगस्टर के बेटे से पोलैंड के दोस्त गैंगस्टर की बेटी से कराने का प्रस्ताव लेकर पोलैंड जाता है।

लेकिन, दोस्त इंकार कर देता है।

इसके साथ ही शुरू होता है दिलचस्प टकराव।

फिल्म की कहानी अली ज़फर के साथ अहसान रहीम और दन्याल ज़फर ने लिखी है।

इस फिल्म में टीफा की भूमिका अली ज़फर ने की है।

दूसरी भूमिकाओं में  माया अली, महमूद असलम, नय्यर एजाज, अस्मा अब्बास, आदि के नाम उल्लेखनीय है।

माया अली को पाकिस्तान की बाथिंग ब्यूटी कहा जाता है।

इस फिल्म का हिंदुस्तान  कनेक्शन भी है।

फिल्म के साउंड डिपार्टमेंट ने बिहार के सिद्धार्थ दुबे ने काम किया है।

इस फिल्म को वर्ल्डवाइड यशराज फिल्म्स ने वितरित किया है।

अली ज़फर ने यशराज फिल्म की मेरे ब्रदर की दुल्हन और किल दिल जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं।

अली ज़फर हिंदी दर्शकों के चिरपरिचित चहरे हैं। यह कहना ज़्यादा ठीक होगा कि अली ज़फर ने हिंदी फिल्मों में ज़्यादा  मशहूर हैं।

उन्होंने तेरे बिन लादेन (२०१०) से अपने बॉलीवुड फिल्म करियर की शुरुआत की।

टीफा इन ट्रबल से अली ज़फर का बतौर निर्माता डेब्यू हो रहा है।

यह फिल्म २० जुलाई को रिलीज़ हो रही है। 

‘दिल ही तो है - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 8 June 2018

नहीं होगी संजू से रेस ३ की टक्कर

जी हाँ ! एक समय ऐसा था, जब रियल लाइफ के अच्छे दोस्त सलमान खान और संजय दत्त अपनी फिल्मों के ज़रिये आपस में टकरा रहे थे।

इन दोनों की फ़िल्में यानि संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू और सलमान खान की एक्शन फिल्म रेस ३ एक ही तारीख़ यानि २९ जून को रिलीज़ हो रही थी।

लेकिन, यह एक ही तारिख में संजू और रेस ३ की रिलीज़ और दो दोस्तों का टकराव भारत में नहीं पाकिस्तान में हो रहा था।

भारत में सलमान खान की फिल्म रेस ३ ईद वीकेंड पर १५ जून को और संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू २९ जून को रिलीज़ हो रही है।

जहाँ तक पाकिस्तान में इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ का सवाल है, यह दोनों ही फ़िल्में २९ जून को रिलीज़ होनी थी। 

क्योंकि, पाकिस्तान के फिल्म निर्माता और अभिनेताओं की हमेशा से मांग रही है कि हिंदी फ़िल्में ईद वीकेंड पर हमारा कारोबार खा जाती है।

ख़ास तौर पर सलमान खान, जो भारत और पाकिस्तान में समान रूप से लोकप्रिय है, की फिल्म पाकिस्तानी फिल्मों को बड़ा नुकसान देती है।

इसलिए, पाकिस्तान में यह नियम बना दिया गया था कि हिंदी फिल्मे ईद (जुलाई (अब जून) और अगस्त) से दो दिन पहले और ईद के दो हफ्ते तक कोई बीच हिंदी फिल्म थिएटरों में रिलीज़ नहीं होगी। 

इस नियम की वजह से सलमान खान की फिल्म, पाकिस्तान की फिल्मों ७ दिन मोहब्बत इन, न बैंड न बाराती, आज़ादी, शोरशराबा और वजूद को टक्कर देने के लिए १५ जून को रिलीज़ होने से रोक दी गई।

रेस ३ को, नियम के अनुपालन में पाकिस्तान में १५ जून के बजाय २९ जून को रिलीज़ होने के लिए हरी झंडी दे दी गई थी ।  इसी दिन, रणबीर कपूर की फिल्म संजू पूरी दुनिया के साथ  २९ जून को रिलीज़ हो रही थी। 

ईद ऐसा  मौक़ा होता है, जब पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के सभी अंगों को खूब फायदा होता है।  

इसलिए, रेस ३ की रिलीज़ दो हफ्ते टाल देने और संजू के साथ टकराव होने से होने वाले नुकसान को भांप कर पाकिस्तान के वितरकों और प्रदर्शकों ने पाकिस्तानी सरकार पर दबाव बनाना शुरू किया। 

इसी का परिणाम था कि सरकार को अपने नियमों में बदलाव करना पड़ा, ताकि फिल्म इंडस्ट्री के वितरकों और प्रदर्शकों को नुकसान न हो।  


Wednesday, 27 September 2017

पाकिस्तान बॉक्स ऑफिस की टॉप फाइव फ़िल्में

पाकिस्तान की १ सितम्बर २०१७ को रिलीज़ उर्दू फिल्म पंजाब नहीं जाऊंगी ने उम्मीद से कहीं ज़्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।  इस समय यह पाकिस्तानी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टॉप ३ फिल्मों में जा पहुंची हैं।  हालाँकि, पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर टॉप कलेक्शन करने वाली पहले नंबर पर फिल्म इस समय भी
जवानी फिर नहीं आनी ही बनी हुई है।  यह फिल्म भी पाकिस्तान के टॉप स्टार हुमायूँ सईद की ही फिल्म है। जवानी फिर नहीं आनी का लाइफ टाइम कलेक्शन ३४ करोड़ का है।  पाकिस्तानी फिल्म के बाद दूसरे नंबर पर बॉलीवुड की फिल्म सुल्तान है।  सलमान खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म सुल्तान को जिओ फिल्म्स
ने पाकिस्तान में रिलीज़ किया था।  इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन ३३ करोड़ है।  पंजाब नहीं जाऊंगी अब तक २६.८ करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।  यह आंकड़े २४ सितम्बर तक है।  पंजाब नहीं जाऊंगी से पीछे २६.७ करोड़ के कलेक्शन के साथ दो फ़िल्में- उर्दू फिल्म एक्टर इन लॉ और हॉलीवुड फिल्म फ़ास्ट ८ है।  पंजाब
नहीं जाऊंगी पाकिस्तानी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से दूसरे नंबर पर है।  इस फिल्म ने लाहौर, स्यालकोट, मुल्तान और सरगोधा में सर्वकालिक सर्वाधिक ग्रॉस किया है। पंजाब नहीं जाऊंगी के आंकड़ों से ऐसा नहीं लगता कि यह फिल्म सुल्तान और जवानी फिर नहीं आनी के लाइफ टाइम कलेक्शन को छू
पायेगी।  क्योंकि, पाकिस्तान में आशूरा के कारण शनिवार और रविवार थिएटर बंद रहेंगे।  सोमवार से पाकिस्तानी थिएटरों में वरुण धवन की दोहरी भूमिका वाली डेविड धवन निर्देशित फिल्म जुड़वाँ २ रिलीज़ होगी।