Showing posts with label बातें नई फिल्मों की. Show all posts
Showing posts with label बातें नई फिल्मों की. Show all posts

Sunday 11 June 2023

Subrat Roy पर फिल्म #Saharasri

 



कल १० जून को सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय ने अपना ७५वा जन्मदिन मनाया. उनका यह जन्मोत्सव उस समय विशिष्ट हो गया, जब मुंबई में उनके जीवन पर फिल्म की घोषणा की गई.





इस फिल्म के निर्माण से डॉ. जयंतीलाल गडा और संदीप सिंह जैसे विशिष्ट फिल्म निर्माता जुड़े है. फिल्म का निर्देशन द केरला स्टोरी के निर्देशक सुदीप्तो सेन करेंगे.




बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सहाराश्री के नाम से लोकप्रिय सुब्रत रॉय के जीवन के विशिष्ट घटनाओं को सम्मिलित किया जाएगा.




यह फिल्म द केरला स्टोरी की तरह विस्फोटक हो सकती है, यदि इसमें सेबी द्वारा सहारा श्री को आर्थिक अपराध के लिए जेल भेजा गया. क्योंकि, सेबी भी पिछले १०-१२ सालों से निवेशकों की उस सूची को अंतिम रूप नहीं दे सका है, जिनसे सहारा इंडिया की देयता का पता चलता हो.




यहाँ बताया गया है कि परदे पर सुब्रता रॉय की भूमिका कोई बड़ा बॉलीवुड अभिनेता कर सकता है. इस फिल्म को ऋषि विरमानी ने लिखा है. फिल्म का संगीत ए आर रहमान देंगे और गीत गुलजार लिखेंगे. इस फिल्म के बारे में शेष घोषणाए शीघ्र की जायेंगी.

Amitabh Bachchan और Rajinikanth ३२ साल बाद 'HUM'

दक्षिण से आंधी लाने वाला समाचार है. भारतीय फिल्म उद्योग के दो सदाबहार सितारे रजनीकांत और अमिताभ बच्चन, रुपहले परदे पर, एक बार फिर जोड़ी जमाने जा रहे है. इस  जोड़ी को विवादित तमिल फिल्म जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल बनायेंगे. यह फिल्म रजनीकांत की १७०वी फिल्म होगी तथा अमिताभ बच्चन के साथ रजनीकांत की तीसरी फिल्म होगी. इन दो अभिनेताओं ने फिल्म अँधा कानून, गिरफ्तार और हम एक साथ की थी.





वास्तविकता तो यह है कि इन दोनों अभिनेताओं की जोड़ी केवल एक फिल्म हम में ही बनी थी. रजनीकांत की पहली हिंदी फिल्म अंधा कानून में अमिताभ बच्चन को रजनीकांत को हिंदी पेटी में सहयोग के विचार से वन्य अधिकारी की विस्तृत मेहमान भूमिका में लिया था. परन्तु, अमिताभ बच्चन फिल्म पर छा गये. दूसरी फिल्म गिरफ्तार में कमल हासन की मुख्य भूमिका थी. अमिताभ बच्चन और रजनीकांत मेहमान भूमिका में थे. हम ही एक ऎसी फिल्म थी, जिसमे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और गोविंदा की भूमिकाये बराबर की थी.





कहने का अर्थ यह कि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दूसरी फिल्म ज्ञानवेल की फिल्म में जोड़ी बनायेंगे. चर्चा तो यह है कि इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन की विशिष्ट भूमिका होगी. पूरी फिल्म रजनीकांत के चरित्र पर केन्द्रित होगी.





अमिताभ बच्चन इस साल ११ अक्टूबर को ८२वे साल में कदम रखेंगे तथा रजनीकांत १२ दिसम्बर को ७३वी वर्षगांठ मनाएंगे. अर्थात दोनों की उम्र में १० साल का अंतराल अवश्य है. पर दोनो ही वयोवृद्ध अभिनेताओं की श्रेणी में आते है. अर्थात दोनों ने चरित्र नायक बनने की आयु प्राप्त कर ली है.





टीजे ज्ञानवेल की निर्देशकीय क्षमता का अनुमान जय भीम और कूतथिल ओरुथन देख कर ही लगाया जा सकता है. वह संवेदनशील लेखन और निर्देशन में सिद्धहस्त है. इस दृष्टि से, वह रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की प्रतिभा का बधियिया उपयोग कर सकते है.




तो प्रतीक्षा कीजिए हम जोडी की फिल्म की.

Tuesday 30 May 2023

बॉक्स ऑफिस पर सफल 2018

 


मलयालम फिल्म अभिनेता टोविनो थॉमस की फिल्म 2018 ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म के रूप में इतिहास रच दिया है. इस फिल्म ने केरल में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.



मनोरंजक सर्वाइवल थ्रिलर '2018' ने एक उल्लेखनीय मील का पत्थर हासिल किया है, क्योंकि यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है बल्कि केरल में 'बाहुबली 2' द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।

 




5 मई 2023 को रिलीज होने के बाद से, फिल्म '2018' ने केवल 21 दिनों के भीतर ₹146.6 (सकल) करोड़ की प्रभावशाली कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। यह उत्कृष्ट सफलता फिल्म की शक्तिशाली कहानी और दर्शकों के प्यार को बयाम करती है।

 



2018 फिल्म साल 2018 में केरल में आई विनाशकारी बाढ़ की कहानी का मार्मिक चित्रण करती है. उस समय इस आपदा से बचने के लिए सभी क्षेत्रों के लोग एक साथ आए थे। फिल्म विपरीत परिस्थितियों में मानवता के लचीलेपन और विजय को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करती है।




टोविनो थॉमस, इंद्रन्स, कुंचाको बोबन, अपर्णा बालमुरली, और अन्य सहित प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी अभिनीत, फिल्म ने अपने प्रदर्शन और मनोरंजक कथा के लिए प्रशंसा प्राप्त की है।




दर्शकों और समीक्षकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण, '2018' के निर्माताओं ने फिल्म को देश भर में रिलीज करने का फैसला किया। फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स द्वारा 26 मई 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में पूरे भारत में रिलीज़ किया गया था।




 

'2018' का निर्माण वेणु कुन्नाप्पिली, सी. के. पद्म कुमार और एंटो जोसेफ ने संयुक्त रूप से किया है और काव्या फिल्म कंपनी द्वारा वितरित किया गया है, जबकि हिंदी संस्करण 26 मई 2023 को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के माध्यम से जारी किया गया था।

Saturday 6 May 2023

Mimmoh की फिल्म Rosh


 

कैसी विडम्बना है कि मिमोह चक्रवर्ती का आज भी परिचय या तो पिता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे या फिर अनुपमा की काव्या मदालसा शर्मा के पति के रूप में कराया जाता है. =




हालाँकि, मिमोह का हिंदी फिल्म दर्शकों से पहला परिचय २००८ में प्रदर्शित फिल्म जिमी से हुआ था. मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर के हिट गीत जिमी जिमी जिमी, आजा आजा आजा से प्रेरित वाली राज एन सिप्पी निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो लड़खड़ाई ही, मिमोह भी अभिनय की पटरी से उतर गए.




यद्यपि, जिमी के बाद मिमोह की एक दस के लगभग फिल्में प्रदर्शित हुई. पर कोई भी फिल्म उन्हें हिट नहीं कर सकी. यहाँ तक कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह यादव पर फिल्म मैं मुलायम सिंह यादव में उनकी शिवपाल सिंह की भूमिका भी मिमोह को दर्शक नहीं दे सकी.




अब इन्ही मिमोह की १२वी फिल्म क्राइम थ्रिलर रोष है. जो १२ मई २०२३ को प्रदर्शित होने जा रही है. यह फिल्म हत्या रहस्य है. इस फिल्म में मिमोह के साथ यश राज, निकिता सोनी और अलीना राय सह भूमिकाओं में है. फिल्म के लेखक, निर्देशक, पटकथाकार, संवाद और गीत लेखक जयवीर पंघाल हैं. #Rosh #MimohChakraborty #YashRaj #NikitaSoni #AlinaRai #JayveerPanghaal


क्यों भागता फिर रहा है Shahrukh Khan का Jawan

 


देखिये ती कुछ हफ़्तों पहले #पठान जैसी हजार करोडिया फिल्म देने वाले शाहरुख़ खान के इस ५७ साला जवान की हालत क्या हो गई है!




ऐसा अनुभव किया गया था कि पठान हीरो की दक्षिण के निर्देशक एटली के साथ फिल्म जवान को दर्शक हाथों हाथ लेंगे. फिल्म के प्रदर्शन की तिथि २ जून २०२३ घोषित होते ही सोशल मीडिया पर दर्शक प्रेम की बारिश होने लगेगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. ऐसा लगा ही नहीं कि १००० करोडिया एक्टर की फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है. ऎसी ठंडी प्रतिक्रिया को देखते हुए जवान के पठान के ५५.९ करोड़ के निकट आना तो दूर उसे निहार पाना भी कठिन था. एक हजार करोड़ से अधिक के लाइफटाइम का प्रश्न ही नहीं उठता था.





दो हफ्ते बाद ही १६ जून को प्रभास की फिल्म आदिपुरुष प्रदर्शित होने जा रही थी. बजरंगबली की ललकार में पठान की नाली टूटनी ही थी. इसलिए जवान की प्रदर्शन की तिथि को २३ जून २०२३ में बदलने की सोची गई. पर मैदान खाली नहीं था. अजय देवगन डटे हुए थे. कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने भी जवान की हवा निकाल दी. जुलाई में हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मे कतारबद्ध थी. ११ अगस्त को प्रदर्शित हों रही रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और सनी देओल की ग़दर एक प्रेम कथा २ का सामना करना जवान के पैर कंपा देने के लिए पर्याप्त था. इसके बाद, २५ अगस्त की तिथि हवा में उछाली गई. उद्देश्य था रक्षा बंधन के दर्शकों को जुटाना. पर शाहरुख़ खान की जैसी इमेज बनी हुई है, उसे देखते हुए जवान के लिए हिन्दू जमावड़ा जुटाना संभव नहीं था. जवान पर आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल २ की पूजा भारी पड़ रही थी.




अब, जवान को ७ सितम्बर २०२३ को प्रदर्शित किये जाने की योजना है. पर क्या फुकरे ३ का फुकरापन जवान को नहीं सताएगा? क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा का योद्धा इस ५७ के जवान को पसीने नहीं ला देगा ? प्रतीक्षा कीजिये जवान के छविगृहों में आने की.

Prabhas के जूते में Bellamkonda Srinivas के पाँव !


 


१२ मई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही रीमेक फिल्म छत्रपति कुछ विशेष है. इस फिल्म के नायक तेलुगु फिल्म अभिनेता बेल्लामकोंडा श्रीनिवास का हिंदी छत्रपति से हिंदी फिल्म दर्शकों से पहला परिचय होने जा रहा है. फिल्म के निर्देशक वीवी नायक है. फिल्म को वी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा है.




हिंदी छत्रपति इस दृष्टि से विशेष है कि यह अभिनेता प्रभास और निर्देशक एस एस राजामौली की पहली फिल्म तेलुगु भाषा की छत्रपति की रीमेक है, जो १६ सितम्बर २००५ को प्रदर्शित हुई थी. यह प्रभास और राजामौली की जोडी की पहली तेलुगु फिल्म थी. फिल्म को वी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा है. इस फिल्म की सफलता की सुगंध, प्रभास-राजामौली की जोड़ी की बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों से हिंदी पेटी तक पहुँच गई थी.




छत्रपति (२००५) की कहानी श्रीलंका के शरणार्थियों पर केन्द्रित है, जिसमे एक युवक अपने माँ और परिवार से बिछुड़ जाता है. वह उनकी खोज में एक बस्ती में रहने लगता है, जहाँ वह बस्ती वालों को स्थानीय दबंग से बचाता है और उनके हितों की रक्षा के लिए सक्रिय रहता है.




१२ मई २०२३ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म का कथानक पाकिस्तान से आये शरणार्थियों की दशा पर है. बाकी पूरा कथानक २००५ की छत्रपति जैसा ही है.फिल्म में बेल्लामकोंडा श्रीनिवास का दबंग के गुंडों से मारामारी करने के बाद शेष समय नुसरत भरुचा के साथ  रोमांस में बीतता है. फिल्म के दबंग शरद केलकर है. फिल्म के निर्माता पेन इंडिया के जयंतीलाल गाडा, धवल गाडा और अक्षय गाडा है.

Tuesday 11 April 2023

ट्राइलॉजी होगी SS Rajamouii निर्देशित Mahesh Babu की फिल्म

 


पूरे देश के फिल्म प्रेमियों को उत्साह से भर देने वाला समाचार है. निर्देशक #SSRajamouli की कलाकृति के प्रशंसक इसी समाचार की प्रतीक्षा में थे. 2022 में यह समाचार था कि राजामौली तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबु के साथ एक फिल्म का निर्माण करेंगे.




यह पैन इंडिया अर्थात अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म बताई गई. फिल्म को राजामौली के पिता विजयेन्द्र प्रसाद द्वारा लिखा जाना था. फिल्म को एस एस एम् बी २९ शीर्षक के साथ बनाए जाने की घोषणा भी की गई थी. इसके बाद, इस फिल्म के बारे में सब कुछ ऑस्कर पुरस्कारों की होड़ में खो गया.




अब फिल्म को लेकर बड़ा समाचार है. एस एस राजामौली और महेश बाबू का यह प्रोजेक्ट एक त्रयी अर्थात ट्राइलॉजी होगा. इसे कार्यकारी शीर्षक #SSMB29 #SSMB30 और #SSMB31 के साथ बनाया जाएगा. इस त्रयी को भारी भरकम स्टार कास्ट और बजट में बनाया जायेगा.




फिल्म में महेश बाबू के साथ हॉलीवुड और बॉलीवुड की बड़ी स्टारकास्ट को भी लिया जाएगा. महेश बाबू की नायिका के रूप में श्रद्धा कपूर, किअरा अडवाणी, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण के नाम आगे बढाए जा चुके है.



इस समाचार को लेखक विजयेन्द्र प्रसाद के बाद उनके बेटे एस एस राजामौली ने भी पुष्ट कर दिया है. यह तीनों फ़िल्में आगामी आठ सालों में प्रदर्शित होंगी.

पत्रकारों की कल्पना की उड़ान Tiger vs Pathaan

#Bollywood के पत्रकारों के बीच अपनी इज्जत की बेइज्जती कराने की होड़ लगी हुई है. बड़े बैनरो  की कथित फिल्मों को लेकर काल्पनिक समाचार अपनी वेब साईट या सोशल मीडिया पर इस प्रकार के समाचार फैलाए जाते है. पता नहीं इसके लिए कुछ मिलता है या निर्माता सेवा करते है.

 


कथित #TigervsPathaan एक ऎसी ही फिल्म है. बताया गया कि @YRF शाहरुख़ खान और सलमान खान के साथ एक क्रॉसओवर फिल्म टाइगर वर्सेज पठान बनाई जाएगी.

 


इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा करेंगे. फिल्म को सलमान खान के एजेंट टाइगर और शाहरुख़ खान के रॉ agent पठान का टकराव बताया जा रहा था. यह तक तय कर दिया गया कि फिल्म की शूटिंग जनवरी २०२४ से प्रारंभ होगी.

 


इसके बाद यह समाचार भी सुर्ख हुआ कि फिल्म के लिए सलमान खान और शाहरुख़ खान लाभ ४०-४० प्रतिशत साझा करेंगे. यानि करोडो रुपये खर्च कर यशराज फिल्म्स २० प्रतिशत के बाबा जी के ठुल्लू से अपनी लागत निकालेगा.

 



चूंकि, करण अर्जुन (१९९५) के २८ साल बाद, यह जोड़ी बनने जा रही थी. इसलिए यह उम्मीद थी कि फिल्म को भयंकर वाला प्रचार मिलेगा. पर हुआ ठीक उल्टा.

 



भटान और टाइगर के चमचे भी फिल्म के प्रति उत्साहित नहीं हुए .अलबत्ता आपस में कुत्ते की तरह लड़ने अवश्य लगेगा.




ऐसे में यशराज फिल्मस की तरफ से टाइगर वर्सेज पठान को लेकर चुप्पी साध लेना ही श्रेष्ठ था. ऐसे अफवाहें अपनी मौत खुद मर जाती है. जैसा कि अब कहा जा रहा है कि यह पूरा प्रोजेक्ट ही काल्पनिक है.

Dinesh Vijan और Kriti Sanon की असंभव प्रेम कहानी!

जी हाँ, यह निर्माता दिनेश विजन की फिल्म का शीर्षक नहीं है, न ही इस फिल्म के नायक स्वयं दिनेश विजन है. बल्कि, फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन के नायक शाहिद कपूर हैं.



अभी अनाम फिल्म कृति सेनन के साथ शाहिद कपूर की पहली फिल्म है. पर निर्माता दिनेश विजन के साथ कृति सेनन के अंतिम फिल्म नहीं है. इसीलिए इसे एक असंभव प्रेम कहानी के साथ बताया जा रहा है.




दिनेश विजन के कृति सेनन के प्रति लगाव को देखते हुए रामगोपाल वर्मा की याद आ जाती है. उर्मिला मातोंडकर के प्रति आसक्त वर्मा तब तक उर्मिला को लेकर फ़िल्में बनाते रहे, जब तक बर्बाद नहीं हो गए. फिर अंतरा माली की बगिया के मालिक बन गए.




इसी प्रकार से, दिनेश विजन ने, सुशांत सिंह राजपूत के साथ कृति सेनन को लेकर राब्ता जैसी फ्लॉप फिल्म निर्देशित कर अपने हाथ जला लिए. पर कृति के लिए जलना नहीं छोड़ना.





इसी का परिणाम था कि राब्ता से लेकर भेड़िया तक कृति ही कृति थी. अब यह बात दूसरी है कि यह तमाम फ़िल्में बड़ी हिट नहीं हो पाई. ऐसे में भी शाहिद कपूर के साथ कृति की अनाम फिल्म को अंतिम फिल्म नहीं कहा जा सकता.




#JioStudios और #MaddockFilms इस रोमांस फिल्म को अनूठी कहानी बताया जा रहा हैं! पर फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद भी फिल्म का शीर्षक नहीं रखा जा सका है.




इस फिल्म के पूरा होने की सूचना फिल्म का एक पोस्टर जारी कर दी गई. जिसमे शाहिद कपूर और कृति सेनन एक मोटर साइकिल पर बैठे अनूठा रोमांस करते दिखाए जाते है. पर शाहिद कपूर जानते होंगे कि यह उतना भी अनूठा रोमांस नहीं. इस रोमांस को देखते हुए कई फिल्मों की याद आ जाती है, जिनमे रोमांस करने के लिए मोटर साइकिल ही मिली थी.





यह फिल्म शीर्षक मिल जाने के बाद, अक्टूबर २०२३ को प्रदर्शित की जानी है.

Thursday 6 April 2023

Rajanikanth के साथ Lokesh की Thalaivar 171



#LokeshKanagaraj की निर्देशक के रूप में सातवी फिल्म रजनीकांत के साथ होगी. इस फिल्म को कार्यकारी शीर्षक #Thalaivar171 के साथ बनाया जाएगा.





#SundeepKishan के साथ फिल्म # Maanagaram से निर्देशक की कुर्सी पर पहली बार बैठने वाले लोकेश की दूसरी फिल्म #Karthi के साथ # Kaithi थी. इसके बाद, लोकेश कनगराज तमिल फिल्म उद्योग में स्थापित हो गए.





उन्होंने #Vijay के साथ #Master और #KamalHaasan के साथ #Vikram बनाई. इस प्रकार से लोकेश का फिल्म जीवन निरंतर चोटी पर चढ़ता जा रहा है.




बताते हैं कि लोकेश इस समय विजय के साथ #Leo, रजनीकांत के साथ #Thalaivar171 के साथ #Kaithi2 #Vikram3 #Rolex से भी जुड़े हुए है. कदाचित वह लियो के बाद थलैवर १७१ पर काम प्रारंभ करेंगे. उसके बाद कैदी २ का नंबर आएगा. रजनीकांत इस समय निर्देशक #nelsondilipkumar की फिल्म जेलर में व्यस्त है.

Newcommers Initiative के साथ Rajkumar Hirani के बाद Sooraj R Barjatya

 


राजकुमार हिरानी के बाद, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सूरज आर बड़जात्या ने राजश्री की आगामी फिल्म में नए चेहरों को लॉन्च करने के लिए न्यूकमर्स इनिशिएटिव के साथ हाथ मिलाया है।




 

इस फिल्म को जियो स्टूडियो और महावीर जैन के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा।



 

द न्यूकमर्स पहल एक ऐसा मंच है जो पूरे भारत के अभिनेताओं, लेखकों, निर्देशकों, संगीतकारों और तकनीशियनों जैसी नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करता है।




देश के 23 से अधिक प्रमुख फिल्म निर्माता नई प्रतिभाओं को लॉन्च करने, सलाह देने और उनका समर्थन करने की इस असाधारण पहल के साथ आए हैं।




उंचाई फिल्म पर अपनी सफल साझेदारी के बाद महावीर जैन और राजश्री प्रोडक्शंस के बीच यह दूसरा सहकार है।




विगत दिनों, राजकुमार हिरानी फिल्म्स, महावीर जैन और जियो स्टूडियोज ने न्यूकमर्स पहल के तहत एक फीचर फिल्म के माध्यम से दो नए चेहरों को लॉन्च करने की घोषणा की थी। इस सहयोग का उद्देश्य फिल्म उद्योग के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना और नई प्रतिभाओं के विकास को प्रोत्साहित करना है।