Showing posts with label बातें नई फिल्मों की. Show all posts
Showing posts with label बातें नई फिल्मों की. Show all posts

Wednesday 17 January 2024

#Godhra पर #Bollywood की फाइल्स

 



अब बॉलीवुड गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर रोटियां सेंकने जा रहा है. इस रोटी सेंकने में स्वनामधन्य एकता कपूर भी सम्मिलित हैं.





पहली फिल्म दुर्घटना या साजिश: गोधरा का निर्माण ओम त्रिनेत्र फिल्म्स और आर्टवर्स स्टूडियोज के बैनर तले हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन एम.के. शिवाक्ष ने किया है। इस फिल्म के निर्माता दावा करते हैं कि वह गोधरा ट्रेन अग्निकांड की ईमानदार पड़ताल कर रहे हैं.





एकता कपूर की फिल्म द गोधरा फाइल्स का कथानक नानावती-मेहता आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट पर आधारित बताया गया है। दावा किया जाता है कि इस फिल्म का उद्देश्य गोधरा में जो कुछ हुआ उसकी सच्चाई को उजागर करना है कि यह एक स्वतःस्फूर्त कृत्य था जहाँ कुछ व्यक्तियों ने उन्माद में आकर ट्रेन में आग लगा दी, या यह एक पूर्व नियोजित साजिश थी? इसे सांप के बिल में हाथ डालना कहा जा सकता है. किन्तु, क्या एकता कपूर सचमुच इतनी हिम्मती और जानकार हैं कि द कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी की तरह सत्य को बाहर खींच का आमजन तक पहुंचाए?





दुर्घटना या साजिश: गोधरा #Ranvirshaurya #ManojJoshi #HituKanodia #DenishaGhumra की पमुख भूमिकाएं हैं. वहीँ निर्माता @ektarkapoor @BalajimotionPictures और #VikirFilms की #फिल्म #TheSabarmatiReport में Vikrant Massey, Raashii Khanna, and Ridhi Dogra महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है.     




                                                                                                          

#MKShivaaksh निर्देशित फिल्म #Accidentorconspiracy #Godhra १ मार्च २०२४ को प्रदर्शित होने की संभावना है. वहीँ #RanjanChandel द्वारा निर्देशित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 3 मई, 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी।

Thursday 21 December 2023

रेबेल स्टार #Prabhas का #SalaarCeaseFire से बॉक्स ऑफिस पर विद्रोह

 




#SalaarCeaseFire की  22 दिसंबर को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में भव्य रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के दूसरे ट्रेलर के प्रदर्शित होने के बाद, फिल्म के टिकट खरीदने के लिए जनसमूह बॉक्स ऑफिस पर टूट पडा है. यह जोश लगभग सभी सिने चेन्स, एकल पर्दा छविगृहों और प्रत्येक सेंटर में समान रूप से दिखाई दे रहा है.




सालार की निर्माता कंपनी #HombaleFilms के अनुसार #Salaar नेशनल चेन मल्टीप्लेक्स (पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस) को छोड़कर, पहले दिन (22-दिसंबर-2023) के लिए भारत में 20-दिसंबर-2023 को रात 11:59 बजे तक एडवांस टिकट बुक हो चुके है.




होम्बले फिल्म्स की ट्वीट के अनुसार आंध्र प्रदेश में 13.25 लाख. निजाम (तेलंगाना) में 6 लाख, उत्तर भारत में 5.25 लाख, कर्नाटक में 3.25 लाख, केरल में1.5 लाख और तमिलनाडु में 1 लाख बुक टिकट सहित पूरे भारत में 30.25 लाख टिकट बिक चुके हैं।




होम्बले की सूचना के अनुसार अतिरिक्त स्क्रीन के लिए बुकिंग शीघ्र ही शुरू होगी। नेशनल चेन्स में बुकिंग खुलने के साथ ही इस संख्या में भरी वृद्धि हो सकती है. इसका अर्थ यह हुआ कि सालार प्रभास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी. एंटरटेनमेंट वेब साईट #Sacnilk के अनुसार सालार के पहले दिन के ३० करोड़ के टिकट एडवांस में बिक चुके थे. इसका अर्थ या लगाया जा सकता है कि सालार ६०+ का व्यवसाय कर सकती है.




इसका अर्थ यह हुआ कि #SalaarCeaseFire का कल से बॉक्स ऑफिस पर विद्रोह प्रारंभ होने जा रहा है.



#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial  @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilm #HombaleMusic@IamJagguBhai @sriyareddy @RaviBasrur @bhuvangowda84 @vchalapathi_art @anbariv @SalaarTheSaga


Thursday 30 November 2023

भारतीय फिल्मों का रक्तरंजित १ दिसम्बर




कल अर्थात शुक्रवार १ दिसम्बर २०२३ का दिन भारतीय फिल्मों के इतिहास का रक्तरंजित बनने जा रहा है.




ऐसा दो कारणों से होगा.




पहला यह कि कल १ दिसम्बर को बॉलीवुड के रोमांटिक नायक #RanbirKapoor की निर्देशक #SandeepReddyVanga के साथ पिता पुत्र के संबंधों को गैंगस्टर पृष्ठभूमि में उकेरने वाली फिल्म #Animal प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म के ट्रेलर से स्पष्ट है कि बॉलीवुड के चॉकलेटी अभिनेता रणबीर कपूर खून से सने हुए अनियंत्रित हिंसा कर रहे होंगे. इस फिल्म के टिकटो की अग्रिम बुकिंग रणबीर कपूर की फिल्मों की दृष्टि से सबसे बड़े ओपनिंग देने जा रही है.






दूसरा खूनखराबा फिल्म #SalaarPart1CeaseFire के ट्रेलर के अनावरण के साथ देखने को मिलेगा. #KGF/#KGF2 के निर्देशक #PrashanthNeel की #Baahubali अभिनेता #Prabhas और निर्माता #HombaleFilms की फिल्म #SalaarPart1CeaseFire का ट्रेलर १ दिसम्बर को अनावृत होने जा रहा है. यह फिल्म भी हिंसा के अतिरेक वाली फिल्म है. किस सीमा तक है. इसका पता तो फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद ही होगा.




यही कारण है कि सोशल मीडिया से लेकर आम आदमी के मध्य इन्ही दोनों फिल्मों और इनके एक्शन की चर्चा है.इस चर्चा के बीच निर्देशक #RajkumarHirani और अभिनेता  #ShahrukhKhan की पहली बार एक साथ फिल्म #Dunki मजाक बन कर रह गई है. वैसे इस फिल्म का ट्रेलर ७ दिनों बाद अर्थात ७ दिसम्बर को अनावृत होगा. यद्यपि सालार और डंकी एक ही दिनांक २२ दिसम्बर २०२३ को ही प्रदर्शित हो रही है.

Wednesday 8 November 2023

महालक्ष्मी की कृपा बरसेगी #Tiger3 पर !

 


यशराज फिल्म्स (#YRF) की हिट स्पाई फ्रैंचाइज़ी फिल्म टाइगर (#Tiger) का तीसरा अभियान १२ नवम्बर से @BeingSalmanKhan और BeingSalmanKhan और #KatrinaKaif की फिल्म #Tiger3 के प्रदर्शन के साथ प्रारंभ होने जा रहा है. मनीष शर्मा (##ManeeshSharma) निर्देशित इस फिल्म के अग्रिम टिकट बुक किये जाने प्रारंभ हो चुके है. इसके साथ ही टाइगर ३ की बुकिंग आर्गेनिक और कॉर्पोरेट बुकिंग ठहराए जाने का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है. यह सिलसिला शाहरुख़ खान के कट्टर समर्थकों ने शुरू किया है.




फिल्म ने पहले दिन के लिए कितने टिकट बुक किये है, उन आंकड़ों को चुनौती दी जा रही है. कहा जा रहा है कि यह आंकडे शाहरुख़ खान की फिल्म जवान और पठान के पासंग भी नहीं. सलमान खान को नीचा दिखा कर शाहरुख़ खान को बादशाह बनाया जा रहा है. यद्यपि ऐसा करने वाले यह भूल रहे हैं कि यह दोनों खान अभिनेता निजी जीवन में अच्छे दोस्त है तथा एक दूसरे के भले बुरे में साथ रहते है.




यह लोग यह भी भूल जाते है कि सलमान खान की पहले दिन की बुकिंग और शाहरुख़ खान की फिल्मों की पहले दिन की बुकिंग में बहुत अंतर है. यह सही है कि शाहरुख़ खान की फिल्म नॉन हॉलिडे में प्रदर्शित हुई थी. लेकिन, सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ सामान्य नहीं, विपरीत परिस्थितियों वाले दिन प्रदर्शित हो रही है.




१२ नवम्बर को महालक्ष्मी पूजा है और वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल भी. बॉलीवुड और उसके जानकार अच्छी तरह जानते हैं कि दिवाली पूजा का दिन और विश्व कप क्रिकेट का फाइनल अलग अलग भी खतरनाक है. १२ नवम्बर को तो यह दोनों एक साथ है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि टाइगर ३ को पहले दिन ही कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.




अलबत्ता, दूसरा दिन शानदार होगा. गोवर्धन पूजा का दिन सार्वजनिक अवकाश का होता है. उसके दूसरे दिन भाई दूज होता है. इन दोनों ही दिनों में हिन्दू दर्शक फिल्म देखने बाहर निकलते है. इसलिए टाइगर ३ का सोमवार और मंगलवार मंगलमय होने जा रहा है. पर रविवार को भी फिल्म पर महालक्ष्मी की कृपा बरस सकती है.




इस फिल्म के खलनायक @emraanhashmi हैं.

Thursday 2 November 2023

फिल्म कमाठीपुरा में अक्षय ओबेरॉय का एनिमेटेड डेब्यू

 


बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता अक्षय ओबेरॉय पहली बार किसी स्टॉप मोशन पिक्चर में अपनी विशिष्ट , आवाज़ देकर एनीमेशन की दुनिया में अभूतपूर्व प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। यह प्रोजैक्ट, एक एनिमेटेड सिरीज़ है, दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक अनूठा अनुभव होने का वादा करती है।

 

फिल्म में उपयोग की गई नई तकनीक के बारे में बताते हुए, अक्षय ओबेरॉय कहते हैं, "इस मोशन कैप्चर फिल्म पर काम करना एक अविश्वसनीय यात्रा थी। इसके पीछे की तकनीक अत्याधुनिक है, और अंतिम परिणाम वास्तव में लुभावना है। एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना जो मुंबई के जादुई प्राणियों का अनुभव वास्तव में एक विशेष अनुभव रहा है।"

 

वह आगे कहते हैं, "हमने विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए हेलमेट और गियर पहने थे, एक निर्दिष्ट स्थान के भीतर चलते हुए, और वीडियो कैमरा ने हमारी गतिविधियों को कैद कर रही था। इस डेटा का उपयोग मंत्रमुग्ध कर देने वाले एनीमेशन दृश्यों को बनाने के लिए किया गया था जिन्हें आप स्क्रीन पर देखेंगे। यह एक ऐसी तकनीक है जो 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स', 'हैप्पी फीट', 'द एडवेंचर्स ऑफ टिन टिन' और 'प्लैनेट ऑफ द एप्स' जैसी कई अन्य हॉलीवुड प्रस्तुतियों में इसका बहुत प्रभावी ढंग से उपयोग किया गया है।''

 

स्नेहा सप्रू की प्रशंसित संकलन पुस्तक "मैजिकल क्रिएचर्स ऑफ मुंबईस अंडरबेली" पर आधारित, यह फिल्म आयुष्मान पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म है। यह प्रोजैक्ट लोकप्रिय "लव डेथ + रोबोट्स" एनिमेटेड सिरीज़ की तर्ज पर एक भारतीय सिरीज़ बनाने के उद्देश्य से शुरू हुई, जो वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

 

अक्षय ओबेरॉय ने देव की दिलचस्प भूमिका निभाई है, जो एक ऐसा किरदार है जो रहस्य और जादू की दुनिया में प्रवेश करता है। "देव की यात्रा तब शुरू होती है जब उसका बॉस उसे मुंबई के प्रसिद्ध रेड लाइट इलाके कमाठीपुरा भेजता है, जहां वह सोचता है कि यहां मौज-मस्ती की रात होगी। वह नहीं जानता कि वेश्यालय में जिस व्यक्ति से उसकी मुलाकात होती है, जिसका किरदार प्रिया श्रॉफ ने निभाया है, वह कोई साधारण नहीं है। पोसीडॉन की छवि में गढ़ा गया एक प्राणी है।"

 

अक्षय ओबेरॉय की विशिष्ट आवाज़ और मंत्रमुग्ध कर देने वाले स्टॉप मोशन एनीमेशन का संयोजन एक ऐसा देखने का अनुभव देने का वादा करता है जो देखने में आश्चर्यजनक और भावनात्मक रूप से गूंजने वाला है।

Wednesday 11 October 2023

आ रहा है #Tiger3 ! क्या स्वागत नहीं करोगे ?


 

आ रहा है टाइगर ! #YRF ने आज फिल्म #Tiger3 के हिंदी, तेलुगु, तमिल और अंग्रेजी भाषा में पोस्टरों का अनावरण कर इसकी घोषणा कर दी.

 

 

 

 

एक दिन पहले #KatrinaKaif की जोया का पोस्टर जारी होने के बाद, #SalmanKhan का टाइगर दर्शकों के सामने है. इस पोस्टर में सलमान खान अपनी पारंपरिक टाइगर पोशाक में दाहिने घुटने के ऊपर दोनों हाथ एक के ऊपर एक रखे सामने की ओर देख रहे है. उनकी इस प्रकार देखने की शैली अपने प्रशंसकों को बता रही है कि आ रहा हूँ मैं.

 

 

 

 

 

क्या दर्शकों को दिवाली साप्ताहांत में तीन भाषाओँ हिंदी, तेलुगु और तमिल में प्रदर्शित होने जा रही टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म की प्रतीक्षा है ? कितनी ! इसका पता तो १६ अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो जाने के बाद चल ही जायेगा.

 

 

 

 

यहाँ साफ़ करते चले कि टाइगर ३ की कहानी, टाइगर फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म #TigerZindaHai, #HrithikRoshan और #TigerShroff की #War तथा #SharukhKhan की फिल्म #Pathan के समाप्त होने के बाद की कहानी है. इससे एक संकेत यह भी मिलता है कि टाइगर ३ में रॉ एजेंट टाइगर के साथ वॉर का कबीर और पठान का एजेंट पठान भी दिखाई दे सकता है.

Sunday 17 September 2023

पांच फिल्मों के बीच #TheGreatIndianFamily

 


एक तरफ, जबकि, देश के बॉक्स ऑफिस पर, निर्देशक #Atlee की एक्शन फिल्म #jawan बढ़िया व्यवसाय कर रही है, #Gadar2 जैसे बुझ सी गई है, ऐसे समय में, २२ सितम्बर को सिनेमाघरों में एक नहीं पांच पांच फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा चकित करने वाली है.





अब तक की जानकारी के अनुसार २२ सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर द ग्रेट इंडियन फॅमिली, द पूर्वांचल एक्सप्रेस, चट्टान, सुखी और लव यू शंकर प्रदर्शित होने जा रही है. लव यू शंकर बच्चों की फिल्म है. परन्तु शेष चार फ़िल्में बड़ों के लिए है. क्या यह फ़िल्में जवान की उपस्थिति में स्वयं को जवान साबित कर पाएंगी?




यहाँ जानने के लिए कि बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर सकती है, इन फिल्मों की स्टारकास्ट पर दृष्टिपात करना उपयुक्त होगा. सुखी की नायिका शिल्पा शेट्टी है.





निर्देशक सुदीप डी मुख़र्जी की फिल्म चट्टान में तेज सप्रू, जीत उपेन्द्र, बृज गोपाल और शिवा के साथ फिल्म की निर्माता राजनिका गांगुली अभिनय कर रही है.




स्वरुप घोष निर्देशित फिल्म द पूर्वांचल फाइल्स में सिद्धार्थ गुप्ता, शिवानी ठाकुर, मुकेश तिवारी, गोविन्द नामदेव, जरीना वहाब, हेमंत  पाण्डेय और अमिता नांगिया अभिनय कर रहे है.




यह सभी फिल्में कहानी की दृष्टि से घिसीपिटी लगती है. इनका प्रचार भी कुछ विशेष नहीं हो रहा. कहा जा सकता है कि इनके निर्माता इन फिल्मों के कुछ पर्दों पर प्रदर्शित हो जाने से ही प्रसन्न है.




इस दृष्टि से, फिल्म द ग्रेट इंडिया फॅमिली ही कुछ कारणों से कुछ आस बंधाती है. पहला यह कि फिल्म यशराज फिल्मस के बैनर की पारिवारिक हास्य फिल्म है. इसमें उरी के प्रसिद्द विक्की कौशल नायक भजन कुमार की भूमिका कर रहे है. वह हास्य अभिनय करने में सफल रहते है. वह फिल्म सरदार उधम में क्रन्तिकारी की शीषक भूमिका के बाद गोविंदा नाम मेरा और जरा हटके ज़रा बचके से स्वयं की हास्य अभिनय कर सकने की क्षमता का प्रदर्शन भी करते है. उनका साथ पृथ्वीराज की संयोगिता मानुषी छिल्लर दे रही है. फिल्म के निर्देशक धूम ३ के विजय कृष्ण आचार्य है.




इससे साफ़ है कि द ग्रेट इंडियन फॅमिली के अतिरिक्त बाकी चार फ़िल्में अभी उपस्थिति दर्ज करने के लिए ही प्रदर्शित हो रही है.




द ग्रेट इंडियन फॅमिली की सफलता बैनर के लिए महत्वपूर्ण होगी. यह फिल्म पठान के बाद, यशराज को एक चाँद लगा सकती है. अन्यथा, उन्हें दिवाली में सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ की प्रतीक्षा करनी होगी.



@YRF #TheGreatIndianFamily, #VickyKaushal, #ManushiChhillar, #Chattan, #Sukhee, #ShilpaShetty, #ThePurvancahlFiles, #LuvYouShankar


Saturday 29 July 2023

Sanjay Dutt का Big Bull Double iSmart

 

ऊस्ताद के विशेषण से सुशोभित तेलुगु फिल्म अभिनेता राम पोथिनेनी और निर्देशक पुरी जगन्नाध पैन-इंडिया फिल्म डबल इस्मार्ट करने जा रहे है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को महत्वपूर्ण और पूरी लम्बाई की भूमिका में लिया गया है.




पुरी जगन्नाथ द्वारा ही निर्देशित राम पोथिनेनी के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म इस्मार्ट शंकर की सीक्वल फिल्म डबल इस्मार्ट तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.




डबल इस्मार्ट दर्शकों को दोहरी प्रसन्नता देने वाली फिल्म बताई जा रही है. फिल्म में संजय दत्त के बिग बुल को आज संजय दत्त के जन्मदिन पर अनावृत किये गए पोस्टर में वह रोचक रूप में दिखाए गए हैं.



संजय दत्त सूट पहने हुए सिगार सुलगा रहे है. उनके बाल रंगे हुए है, कान में बालियाँ पहने है, वह महँगी घड़ियों के शौक़ीन प्रतीत होते है. उनके चेहरे और उँगलियों पर टैटू उनके चरित्र को दिलचस्प बना रहा है.



पोस्टर में संजय दत्त पर पड़ रहे लेज़र किरणे बताती हैं कि उनकी ओर बंदूकें तनी हुई है. संजय दत्त का यह रुचिकर पोस्टर यह साबित करता है कि पुरी जगन्नाथ यह जानते है कि अपने अभिनेताओं को किस रोचक ढंग से प्रस्तुत किया जाना है.





जहाँ तक फिल्म की बात है, यह फिल्म अभिनेता राम पोथिनेनी के चरित्र शंकर पर केन्द्रित है. मूल फिल्म में राम ने इस्मार्ट शंकर और अरुण की दोहरी भूमिका की थी. सीक्वल का कथानक भी ऐसा ही कुछ होना चाहिये.



इस्मार्ट शंकर की शूटिंग मुंबई में सांस रोक देने वाले एक्शन के फिल्मांकन के साथ प्रारंभ हो चुकी है. फिल्म की निर्माता, पुरी जग्गनाथ के साथ अभिनेत्री और फिल्म निर्माता चार्मी कौर है. #PuriJagannadh @ram_pothineni #BIGBULL #DoubleISMART @charmmekaur @vish_666 @puriconnects 

Thursday 27 July 2023

Gadar 2 : बदसूरत सकीना का बुड्ढा तारा सिंह

 



ग़दर २ के ट्रेलर की रिलीज़ की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सनी देओल ने कहा- भारत पाकिस्तान की जनता झगडा नहीं चाहती. सभी एक मिटटी के बने हैं.

दोनों की राजनीतिक ताकतें ही नफ़रत फैला रही है.




ग़दर २ के तारा सिंह का यह वक्तव्य कई कारणों से महत्वपूर्ण है. एक तो यह कि इसे उन्होंने ११ अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही  फिल्म के ट्रेलर के अनावरण के दिन कहा. इसे फिल्म के कथानक की झलक भी कहा जा सकता है. इसका मतलब यह लगाया जा सकता है कि ग़दर २ में ग़दर वाली बात नहीं होगी. वह आग उगलने वाले संवाद नहीं होंगे.





ग़दर में तारा सिंह अपनी पत्नी, बच्चे और दोस्त के साथ भागता है. जनता और सैन्य बल के जवान उसे दौडाते है. फिल्म के अंत में दो परिवारों का मिलन होता है, दो देशों की जनता का नहीं.





ग़दर २ का तारा सिंह शायद दो देशों की जनता को मिला रहा होगा. क्या ग़दर २ का झुकाव दर्शकों को आकर्षित करेगा. शायद नहीं.




दूसरी बात. चूंकि यह बयान फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ के दौरान दिया गया है, सो इसे फिल्म के प्रचार के लिए बयान ही समझा जाना चाहिए. यदि ऐसा भी है तो भी यह फिल्म पर भारी पड़ेगा.





तीसरी बात सनी देओल केवल अभिनेता नहीं है, वह सांसद भी है. वह जब किसी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बात करते है तब तारा सिंह नहीं, अभिनेता सनी देओल और सांसद सनी देओल के रूप में बात करते है. अभिनेता सनी देओल फिल्म के प्रचार में कुछ भी कह सकते है. पर एक राजनीतिक व्यक्ति को इससे बचना चाहिए. क्योंकि, देश में इस समय उनके दल की सरकार ही केंद्र में है. अपनी सरकार को भी नफ़रत फैलाने वाली बता जाते है.





अब फिल्म पर बात करते है. ग़दर २ का ट्रेलर बेहद साधारण है. उसमे ग़दर जैसी कुछ भी झलक नहीं. सनी देओल, ग़दर एक प्रेमकथा के समय ४४ साल के थे, ग़दर २ के समय वह ६५ के हैं. उन्हें लाख साठा पाठा कहें. उम्र और फुर्ती चुगली खाती है.





अमीषा पटेल की सकीना, ग़दर एक प्रेमकथा में माशूका बनी थी और लगी भी थी. बेहद खूबसूरत और आकर्षक. पर अब अमीषा २६ साल की नहीं, ४७ साल की है. उम्र ने उनके चेहरे को ढांप लिया है. वह बुड्ढी लगती है. संवाद बोलते समय वह लड़खडाती है.




फिल्म जिस उत्कर्ष शर्मा की प्रेम कहानी पर बनी है, वह खुद बेहद कमजोर है. तो तारा सिंह क्या ख़ाक उसे ताकत दे पायेगा.




इसका अर्थ यह हुआ कि सनी देओल लाख पाकिस्तान की जनता की प्रशंसा करे, वह अपनी फिल्म को पाकिस्तान तो नहीं रिलीज़ करा पाएंगे. पर अपने ग़दर एक प्रेमकथा के दर्शक भारी संख्या में खो चुके है.




तो इंतज़ार करें ११ अगस्त २०२३ का.