Showing posts with label बातें नई फिल्मों की. Show all posts
Showing posts with label बातें नई फिल्मों की. Show all posts

Wednesday 14 February 2024

#RaviTeja अब #MrBachchan !



Mass Maharaja #RaviTeja ने आज अपने नई फिल्म #MrBachchan का पोस्टर सोशल मीडिया पर डाल कर अपने प्रशंसकों को Happy Valentine's Day 🤗❤️ कहा.

 

 

 

 

 

अपनी एक्शन और एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए प्रसिद्द रवि तेजा की फिल्म मिस्टर बच्चन का पोस्टर वैलेंटाइन्स डे के अनुकूल, रवि तेजा और नायिका #BhagyashriBorse के रोमांस में डूबा हुआ है. इससे फिल्म में हास्य और रोमांस के तड़के का अनुमान लगाया जा सकता है. फिल्म के निर्देशक #HarishShankar हैं.

 

 

 

 

 

अपने शीर्षक से बॉलीवुड सुपरस्टार #AmitabhBachchan से प्रभावित लगती यह फिल्म वास्तव में अमिताभ बच्चन के सत्तर के दशक के लुक से प्रभावित लगती है, क्योंकि, फिल्म में रवि तेजा के चरित्र के बाल उस समय के अमिताभ बच्चन जैसी हेयर स्टाइल वाले है.

 

 

 

 

 

पिछले साल दिसम्बर में जब रवि तेजा ने अपनी इस फिल्म की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी, तब लिखा था – मिस्टर बच्चन नाम तो सुना होगा. मैं स्वयं को सम्मानित अनुभव कर रहा हूँ अपने प्रिय सीनियर बच्चन का चरित्र कर.

 

 

 

 

 

इसका साफ़ अर्थ है कि रवि तेजा मिस्टर बच्चन में अमिताभ बच्चन से प्रभावित युवक की भूमिका कर रहे है. फिल्म के निर्माता #PeopleMediaFactory, #PanoramaStudios और TSeries है.


Tuesday 13 February 2024

#Sarfira में सस्ती एयरलाइन्स लांच करेंगे #AkshayKumar

 


#Akshay Kumar ने आज एक वीडियो के माध्यम से अपनी आगामी फिल्म के प्रदर्शन की तिथि और शीर्षक की घोषणा की. अप्रैल २०२२ से निर्माणाधीन इस अनाम फिल्म को अब Sarfira शीर्षक दिया गया है. अक्षय कुमार सिरफिरा की शीर्षक भूमिका कर रहे है.




यह फिल्म १२ जुलाई २०२४ को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार का साथ #RadhikaMadan #SeemaBiswas #PareshRawal दे रहे है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाली #SudhaKongara इस फिल्म की निर्देशक है.




इस फिल्म के विषय में रोचक तथ्य यह है कि सरफिरा २०२० में प्रदर्शित अभिनेता #Suriya की तमिल फिल्म #SooraraiPottru का हिंदी पटकथा रूपांतरण है. मूल तमिल फिल्म की निर्देशक भी सुधा कोंगरा ही थी.





इस फिल्म के निर्माताओं में #Suriya और उनकी पत्नी #Jyotika के अतिरिक्त #ArunaBhatia, और #VikramMalhotra के नाम सम्मिलित है. बताते हैं कि हिंदी सरफिरा में सूर्या की छोटी परन्तु महत्वपूर्ण भूमिका है.





सूरारई पोत्तरू, वास्तविक चरित्र पर आधारित फिल्म है. यह फिल्म देश की पहली सस्ती एयरलाइन्स एयर डेक्कन की स्थापना करने वाले कैप्टेन जीआर गोपीनाथ के जीवन पर है. इस प्रेरणादायक संघर्ष गाथा में सूर्या ने गोपीनाथ की भूमिका कर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था. क्या अक्षय कुमार भी सूर्या की तरह हिंदी दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे?

#BhoolBhulaiyaa3 में #VidyaBalan की मंजुलिका !

 


इस समय सोशल मीडिया पर मंजुलिका घूम रही है. समाचार है कि @BazmeeAnees के निर्देशन में बन रही हॉरर कॉमेडी फिल्म #BhoolBhulaiyaa3 में २००७ में प्रदर्शित भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म #BhoolBhulaiyaa की मंजुलिका अर्थात #VidyaBalan की वापसी होने जा रही है.




#Priyadarshan निर्देशित भूल भुलैया में, मंजुलिका के अतीत से पर्दा AkshayKumar हटाते थे. किन्तु दूसरी भूल भुलैया #BhoolBhulaiya2 में  #KartikAryan रूह बाबा बन कर मंजुलिका की रूह को मुक्त करते थे. दूसरी भूल भुलैया की मंजुलिका दोहरी भूमिका में #Tabu कर रही थी. अनीस बज्मी निर्देशित भूल भुलैया २ को सफलता मिली थी. किन्तु, तब्बू की मंजुलिका में विद्या बालन की मंजुलिका वाली बात नहीं थी.




भूल भुलैया ३ में मंजुलिका की वापसी का समाचार अभिनेत्री विद्या बालन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया. उन्होंने लिखा- मेरे ढोलना...आ रही है वापिस, आपकी मंजुलिका, इस बार रूह बाबा कार्तिक आर्यन के साथ. कार्तिक आर्यन तो विद्या बालन जैसे प्रतिष्ठित और प्रतिभाशाली अभिनेत्री के साथ स्क्रीन पर आने के समाचार को साझा करते हुए अपनी उत्तेजना छुपा नहीं पाते. वह लिखते हैं- यह होने जा रहा है.मंजुलिका वापस आ रही है भूल भुलैया के संसार में. Super thrilled to welcome @vidya_balan.




भूल भुलैया ३ की प्रतीक्षा कर रहे दर्शकों को मात्र दिवाली २०२४ की तिथि तक ही प्रतीक्षा करनी होगी. @TheAaryanKartik #BhoolBhulaiyaa3 #aneesbazmee #BhushanKumar @TSeries

Wednesday 17 January 2024

#Godhra पर #Bollywood की फाइल्स

 



अब बॉलीवुड गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर रोटियां सेंकने जा रहा है. इस रोटी सेंकने में स्वनामधन्य एकता कपूर भी सम्मिलित हैं.





पहली फिल्म दुर्घटना या साजिश: गोधरा का निर्माण ओम त्रिनेत्र फिल्म्स और आर्टवर्स स्टूडियोज के बैनर तले हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन एम.के. शिवाक्ष ने किया है। इस फिल्म के निर्माता दावा करते हैं कि वह गोधरा ट्रेन अग्निकांड की ईमानदार पड़ताल कर रहे हैं.





एकता कपूर की फिल्म द गोधरा फाइल्स का कथानक नानावती-मेहता आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट पर आधारित बताया गया है। दावा किया जाता है कि इस फिल्म का उद्देश्य गोधरा में जो कुछ हुआ उसकी सच्चाई को उजागर करना है कि यह एक स्वतःस्फूर्त कृत्य था जहाँ कुछ व्यक्तियों ने उन्माद में आकर ट्रेन में आग लगा दी, या यह एक पूर्व नियोजित साजिश थी? इसे सांप के बिल में हाथ डालना कहा जा सकता है. किन्तु, क्या एकता कपूर सचमुच इतनी हिम्मती और जानकार हैं कि द कश्मीर फाइल्स और द केरला स्टोरी की तरह सत्य को बाहर खींच का आमजन तक पहुंचाए?





दुर्घटना या साजिश: गोधरा #Ranvirshaurya #ManojJoshi #HituKanodia #DenishaGhumra की पमुख भूमिकाएं हैं. वहीँ निर्माता @ektarkapoor @BalajimotionPictures और #VikirFilms की #फिल्म #TheSabarmatiReport में Vikrant Massey, Raashii Khanna, and Ridhi Dogra महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है.     




                                                                                                          

#MKShivaaksh निर्देशित फिल्म #Accidentorconspiracy #Godhra १ मार्च २०२४ को प्रदर्शित होने की संभावना है. वहीँ #RanjanChandel द्वारा निर्देशित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 3 मई, 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी।

Thursday 21 December 2023

रेबेल स्टार #Prabhas का #SalaarCeaseFire से बॉक्स ऑफिस पर विद्रोह

 




#SalaarCeaseFire की  22 दिसंबर को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में भव्य रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के दूसरे ट्रेलर के प्रदर्शित होने के बाद, फिल्म के टिकट खरीदने के लिए जनसमूह बॉक्स ऑफिस पर टूट पडा है. यह जोश लगभग सभी सिने चेन्स, एकल पर्दा छविगृहों और प्रत्येक सेंटर में समान रूप से दिखाई दे रहा है.




सालार की निर्माता कंपनी #HombaleFilms के अनुसार #Salaar नेशनल चेन मल्टीप्लेक्स (पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस) को छोड़कर, पहले दिन (22-दिसंबर-2023) के लिए भारत में 20-दिसंबर-2023 को रात 11:59 बजे तक एडवांस टिकट बुक हो चुके है.




होम्बले फिल्म्स की ट्वीट के अनुसार आंध्र प्रदेश में 13.25 लाख. निजाम (तेलंगाना) में 6 लाख, उत्तर भारत में 5.25 लाख, कर्नाटक में 3.25 लाख, केरल में1.5 लाख और तमिलनाडु में 1 लाख बुक टिकट सहित पूरे भारत में 30.25 लाख टिकट बिक चुके हैं।




होम्बले की सूचना के अनुसार अतिरिक्त स्क्रीन के लिए बुकिंग शीघ्र ही शुरू होगी। नेशनल चेन्स में बुकिंग खुलने के साथ ही इस संख्या में भरी वृद्धि हो सकती है. इसका अर्थ यह हुआ कि सालार प्रभास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी. एंटरटेनमेंट वेब साईट #Sacnilk के अनुसार सालार के पहले दिन के ३० करोड़ के टिकट एडवांस में बिक चुके थे. इसका अर्थ या लगाया जा सकता है कि सालार ६०+ का व्यवसाय कर सकती है.




इसका अर्थ यह हुआ कि #SalaarCeaseFire का कल से बॉक्स ऑफिस पर विद्रोह प्रारंभ होने जा रहा है.



#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial  @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilm #HombaleMusic@IamJagguBhai @sriyareddy @RaviBasrur @bhuvangowda84 @vchalapathi_art @anbariv @SalaarTheSaga


Thursday 30 November 2023

भारतीय फिल्मों का रक्तरंजित १ दिसम्बर




कल अर्थात शुक्रवार १ दिसम्बर २०२३ का दिन भारतीय फिल्मों के इतिहास का रक्तरंजित बनने जा रहा है.




ऐसा दो कारणों से होगा.




पहला यह कि कल १ दिसम्बर को बॉलीवुड के रोमांटिक नायक #RanbirKapoor की निर्देशक #SandeepReddyVanga के साथ पिता पुत्र के संबंधों को गैंगस्टर पृष्ठभूमि में उकेरने वाली फिल्म #Animal प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म के ट्रेलर से स्पष्ट है कि बॉलीवुड के चॉकलेटी अभिनेता रणबीर कपूर खून से सने हुए अनियंत्रित हिंसा कर रहे होंगे. इस फिल्म के टिकटो की अग्रिम बुकिंग रणबीर कपूर की फिल्मों की दृष्टि से सबसे बड़े ओपनिंग देने जा रही है.






दूसरा खूनखराबा फिल्म #SalaarPart1CeaseFire के ट्रेलर के अनावरण के साथ देखने को मिलेगा. #KGF/#KGF2 के निर्देशक #PrashanthNeel की #Baahubali अभिनेता #Prabhas और निर्माता #HombaleFilms की फिल्म #SalaarPart1CeaseFire का ट्रेलर १ दिसम्बर को अनावृत होने जा रहा है. यह फिल्म भी हिंसा के अतिरेक वाली फिल्म है. किस सीमा तक है. इसका पता तो फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद ही होगा.




यही कारण है कि सोशल मीडिया से लेकर आम आदमी के मध्य इन्ही दोनों फिल्मों और इनके एक्शन की चर्चा है.इस चर्चा के बीच निर्देशक #RajkumarHirani और अभिनेता  #ShahrukhKhan की पहली बार एक साथ फिल्म #Dunki मजाक बन कर रह गई है. वैसे इस फिल्म का ट्रेलर ७ दिनों बाद अर्थात ७ दिसम्बर को अनावृत होगा. यद्यपि सालार और डंकी एक ही दिनांक २२ दिसम्बर २०२३ को ही प्रदर्शित हो रही है.

Wednesday 8 November 2023

महालक्ष्मी की कृपा बरसेगी #Tiger3 पर !

 


यशराज फिल्म्स (#YRF) की हिट स्पाई फ्रैंचाइज़ी फिल्म टाइगर (#Tiger) का तीसरा अभियान १२ नवम्बर से @BeingSalmanKhan और BeingSalmanKhan और #KatrinaKaif की फिल्म #Tiger3 के प्रदर्शन के साथ प्रारंभ होने जा रहा है. मनीष शर्मा (##ManeeshSharma) निर्देशित इस फिल्म के अग्रिम टिकट बुक किये जाने प्रारंभ हो चुके है. इसके साथ ही टाइगर ३ की बुकिंग आर्गेनिक और कॉर्पोरेट बुकिंग ठहराए जाने का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है. यह सिलसिला शाहरुख़ खान के कट्टर समर्थकों ने शुरू किया है.




फिल्म ने पहले दिन के लिए कितने टिकट बुक किये है, उन आंकड़ों को चुनौती दी जा रही है. कहा जा रहा है कि यह आंकडे शाहरुख़ खान की फिल्म जवान और पठान के पासंग भी नहीं. सलमान खान को नीचा दिखा कर शाहरुख़ खान को बादशाह बनाया जा रहा है. यद्यपि ऐसा करने वाले यह भूल रहे हैं कि यह दोनों खान अभिनेता निजी जीवन में अच्छे दोस्त है तथा एक दूसरे के भले बुरे में साथ रहते है.




यह लोग यह भी भूल जाते है कि सलमान खान की पहले दिन की बुकिंग और शाहरुख़ खान की फिल्मों की पहले दिन की बुकिंग में बहुत अंतर है. यह सही है कि शाहरुख़ खान की फिल्म नॉन हॉलिडे में प्रदर्शित हुई थी. लेकिन, सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ सामान्य नहीं, विपरीत परिस्थितियों वाले दिन प्रदर्शित हो रही है.




१२ नवम्बर को महालक्ष्मी पूजा है और वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल भी. बॉलीवुड और उसके जानकार अच्छी तरह जानते हैं कि दिवाली पूजा का दिन और विश्व कप क्रिकेट का फाइनल अलग अलग भी खतरनाक है. १२ नवम्बर को तो यह दोनों एक साथ है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि टाइगर ३ को पहले दिन ही कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.




अलबत्ता, दूसरा दिन शानदार होगा. गोवर्धन पूजा का दिन सार्वजनिक अवकाश का होता है. उसके दूसरे दिन भाई दूज होता है. इन दोनों ही दिनों में हिन्दू दर्शक फिल्म देखने बाहर निकलते है. इसलिए टाइगर ३ का सोमवार और मंगलवार मंगलमय होने जा रहा है. पर रविवार को भी फिल्म पर महालक्ष्मी की कृपा बरस सकती है.




इस फिल्म के खलनायक @emraanhashmi हैं.