Showing posts with label Yami Gautam. Show all posts
Showing posts with label Yami Gautam. Show all posts

Thursday 12 July 2018

जलेबियों के लिए यामी की श्रद्धा !

यामी गौतम और श्रद्धा कपूर की उम्र में दो साल का फासला है। यामी गौतम से दो साल बड़ी हैं श्रद्धा कपूर !

लेकिन, दोनों के खाने-पीने के शौक एक जैसे हैं।

बत्ती गुल मीटर चालू के सेट पर मीठे के प्रति प्रेम उनके समान शौक की गवाही बना !

यामी गौतम, हाल ही में सर्बिया से अपनी फिल्म यूआरआई के फर्स्‍ट शेडयूल को खत्‍म कर लौटने के तुरंत बाद श्रीनारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं।

इस समय, यामी गौतम मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर के साथ कर रही हैं।

सेट्स पर मौजूद सूत्र बताते हैं कि यामी और श्रद्धा की जोड़ी सेट पर उपलब्‍ध सबसे मीठी चीज यानि जलेबी के कारण गहरी हो रही है।

जी हां, दोनों सेक्सी अभिनेत्रियां सेट पर मिठास का स्वाद ले रही हैं। दोनों ही संतुलित शरीर वाली अभिनेत्रियां हैं। इसके बावजूद मीठा उनकी मज़बूरी है।

यामी, उत्‍तर भारत से हैं और मीठे की शौकीन हैं। अपने संतुलित और आकर्षक शरीर के साथ भी, पसंदीदा मिठाई खाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं।

बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग के दौरान प्रत्‍येक रविवार को श्रद्धा कपूर घर से जलेबी लेकर आती हैं। आम तौर पर, श्रद्धा कास्‍ट और क्रू के अन्‍य सदस्‍यों के लिए जलेबी लेकर आती रही हैं, परन्‍तु जब उन्‍हें यामी के जलेबी के लिए प्रेम के बारे में पता चला तो वह अपनी सह अभिनेत्री के लिए कुछ ज्‍यादा जलेबियां लेकर आने लगी हैं ।

अपनी डाएट के प्रति संवेदनशील और सख्‍ती से एक हैल्‍थ रेजीम फॉलो करने के बावजूद दोनों पसंदीदा जलेबी के प्रति अपने प्रेम को नहीं रोक पाईं और दोनों अभिनेत्रियां स्वादिष्ट जलेबियां खाती हुई दिखाई दीं। 

गोल्ड और सत्यमेव जयते के चढ़ गई और पानियों सा गीत - क्लिक करें 

Saturday 2 June 2018

क्या उरी में गंजी हो रही हैं यमी गौतम ?

इस समय दो फिल्मों, बत्ती गुल मीटर चालू और उरी में व्यस्त अभिनेत्री यमी गौतम अपनी फिल्मों की वजह से आजकल चर्चा में है।

बत्ती गुल मीटर चालू में वह एक महिला वकील बनी हैं।  खबर थी कि वह कोर्ट जाकर मुकदमों में हो रही बहस और जज के निर्णय को ध्यान से देख रही हैं।

उरी को लेकर यह खबर गर्मागर्म है कि यमी को इस फिल्म के लिए अपने शारीरिक ढांचे में काफी बदलाव करना होगा ।

इसलिए, जब एक रात, यमी को एक सैलून से बाहर निकलते देखा गया तो चर्चाएँ गर्म हो गई।

आम अभिनेत्री के लिहाज़ से सैलून रोमांस के लिहाज़ से उपयुक्त जगह नहीं है। तब यमी सैलून में क्या करने गई थी, वह भी इतनी रात को ?

तब राज कुछ कुछ समझ में आया, जब यमी गौतम का पूरा सर दुपट्टे से कवर नज़र आया।

सैलून से निकलती यमी गौतम का सर कवर करने का क्या मतलब है ? क्या यमी गौतम ने उरी की भूमिका के लिए अपने सर के बाल उड़वा दिए हैं ? या फिर उन्हें कुछ इस स्टाइल में कटवाया गया है कि फिल्म रिलीज़ होने से पहले उसे सबको दिखाया नहीं जा सकता !

वास्तविकता क्या है, यह बहुत साफ़ नहीं है।  लेकिन, उरी के लिए शारीरिक परिवर्तन का सम्बन्ध इस सैलून से ज़रूर जुड़ा हुआ है।

यहाँ बताते चलें कि फिल्म उरी में यमी गौतम एक गुप्तचर अधिकारी की भूमिका कर रही हैं, जो पाकिस्तान में जासूसी करती है। किसी देश में जासूसी करते समय अपने चेहरे और शरीर में बदलाव करने ही होते हैं।

शायद यमी का यह बदलाव इसी किरदार की गोपनीयता का परिणाम हो।

चलिए इंतज़ार करते हैं फिल्म के निर्माता की तरफ से किसी ऐलान का ! 

रिलीज़ हुआ रेस ३ का अल्लाह दुहाई है गीत ! - देखने के लिए क्लिक करें 

Saturday 26 May 2018

बत्ती गुल मीटर चालू के लिए अदालत में यमी गौतम

२०१६ के उरी हमले पर आदित्य धार की फिल्म उरी के लिए यमी गौतम काफी तैयारी कर रही हैं। 

चूंकि, बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग भी ज़ल्द शुरू होने वाली है, इसलिए यमी ने फिल्म के किरदार पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है ।

इस फिल्म में यामी शाहिद कपूर के साथ एक वकील की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आयेंगी । इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी नायिका की भूमिका में है।

श्रीनारायण सिंह द्वारा निर्देशित छोटे शहरों में बिजली बिलिंग की विसंगतियों पर रोशनी डालने वाली फिल्म है बिजली गुल मीटर चालू । यह एक ऐसा मुद्दा है, जिससे पूरे देश में लोग पीड़ित है ।

ऐसे कई मामले परेशान उपभोक्ताओं द्वारा अदालत में लाए जाते हैं। हालांकि ये मामले बड़ी कंपनियों के खिलाफ हैं, ऐसे में बहुत सारे शोध हैं जो इस तरह के लिए अभियोजन पक्ष बन जाते हैं। 
यामी अपने किरदार को समझने के लिए वास्तविक अदालत देखना चाहती है कि अभियोजन पक्ष इसे कैसे पेश करता है।

जब इस के बारे में पूछा गया तो यमी ने कहा, "मैं बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग शुरू करने से पहले निश्चित रूप से अदालत के सत्र में भाग लेना चाहती हूं और कार्यवाही देखना चाहती हूँ । चूंकि, आजकल कोर्ट गर्मी की छुट्टियों के कारण बंद है, मेरे वकील मित्र और टीम किसी वेकेशन बेंच की तलाश कर रहे हैं । मैं एक अदालत में असली अनुभव की उम्मीद कर रही हूं। "  


सलमान खान का लिखा और लुलिया वन्तुर का गाया सेल्फिश - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 19 April 2018

उरी में ख़ुफ़िया अधिकारी की भूमिका में यामी गौतम

हिंदी फिल्मों के संवाद लेखक और पटकथाकार आदित्य धर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म उरी एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में विक्की कौशल की मुख्य भूमिका है।  विक्की कौशल ने, मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी में, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले पाक सैन्य अधिकारी  की भूमिका की है। दिलचस्प इत्तफ़ाक़ है कि राज़ी की तरह उरी भी पाकिस्तान की दग़ाबाज़ी पर फिल्म है। परन्तु, सितम्बर २०१६ में उरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकी हमले पर आधारित फिल्म उरी में विक्की कौशल ने अभिनेत्री यामी गौतम के साथ भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारी की भूमिका की है।  यामी गौतम ने अभी तक किसी फिल्म में इस प्रकार की भूमिका नहीं की है। अपनी भूमिका को लेकर यामी गौतम कहती हैं, "मेरी यह भूमिका भारतीय महिलाओं के साहस और शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है।"यामी  गौतम को पिछले साल रिलीज़, हृथिक रोशन के साथ फिल्म काबिल से बहुत तारीफे मिली थी। इस समय वह हिंदी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के अलावा दक्षिण की फिल्मों में व्यस्त हैं। 

नीतिन देसाई बनाएंगे पानीपत का शनिवारवाड़ा  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 31 March 2018

फिटनेस के लिए यमी गौतम का पोल डांस

फिटनेस के लिए यमी गौतम नया फंडा लेकर आई है। यह फंडा है पोल डांसिंग का। काबिल में हृथिक रोशन के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय करवा चुकी यमी गौतम ने आजकल पोल डांसिंग की टीचर आरिफा भिंडरवाला की पोल डांसिंग क्लास ज्वाइन कर रखी है। यमी गौतम ने पोल डांस की क्लास किसी फिल्म के किरदार के लिए नहीं, बल्कि खुद को फिट रखने के लिए की है। यमी गौतम अपने सोशल पेज पर अपनी पोल डांसिंग की फोटो अपलोड करती रहती है। इन चित्रों से ऐसा लगता है कि इस डांस में यमी को महारत हासिल हो चुकी है। इस डांस के प्रति रुझान के बारे में पूछे जाने पर यमी गौतम बताती हैं, “मुझे डांस करने और खुद को फिट रखने की चाहत है। मैं पोल डांस करते हुए खुद को फिट भी रख सकती हूँ। पोल डांसिंग फिटनेस और डांस के लिहाज़ से फायदेमंद है। मुझे ऐसा लगा कि पोल डांसिंग मेरे लिए चुनौती होगी फिटनेस का स्तर बनाए रखने के लिए। अब मैं उस स्थिति में पहुँच चुकी हूँ, मैं खुद पर प्रयोग कर सकती हूँ। मैं अपनी सीमा से भी आगे जा सकती हूँ।" यामी गौतम आजकल शाहिद कपूर के साथ फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग कर रही हैं।  


हृथिक रोशन ने कहा- डर से मत डर ! आगे बढ़ !! - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday 11 February 2016

बड़े बजट की फिल्म को छोटी फिल्म का बड़ा झटका !

शुक्रवार (१२ फरवरी को) को दो हिंदी फ़िल्में टकरा रही हैं।  वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर रिलीज़ यह फिल्मे अपनी रोमांस थीम के कारण एक दूसरे को चुनौती देती लगती हैं।  इन दोनों ही फिल्मों में बड़ा फर्क यह है कि मेकर, कहानी, बजट और स्टार कास्ट के लिहाज़ से दोनों का कोई मुक़ाबला नहीं। फितूर के निर्देशक अभिषेक कपूर उर्फ़ गट्टू हैं, जबकि सनम रे की निर्देशक दिव्या खोसला कुमार हैं।  यह दोनों ही हिंदी फिल्मों के असफल एक्टर हैं।  इन दोनों ने ही अपनी फिल्मों से सफलता का स्वाद चखा हैं।  कहानी के लिहाज़ से चार्ल्स डिकेन्स के रोमांटिक उपन्यास ग्रेट एक्सपेक्टेशन पर आधारित होने के कारण फितूर सनम रे से बड़ी फिल्म हैं।  इन दोनों ही फिल्मों के बजट में भारी अंतर हैं। टी सीरीज की फिल्म सनम रे का बजट मात्र १५ करोड़ है, जबकि  यू टी वी मोशन पिक्चर्स ने फितूर के निर्माण, आदि पर ९५ करोड़ खर्च किये हैं।  स्टार कास्ट के लिहाज़ से भी फितूर तब्बू और कैटरीना कैफ के कारण इतनी बड़ी फिल्म बन चुकी है कि सनम रे की यामी गौतम और पुलकित सम्राट कहीं नहीं नज़र आते।  कश्मीरी पृष्ठभूमि पर मुस्लिम संस्कृति झलकाती फिल्म  है फितूर । माहौल मुसलमानी होगा।  वहीँ सनम रे पंजाबी  तड़के वाली फिल्म है।  लेकिन---लेकिन------ इन  दोनों फिल्मों की स्क्रीन संख्या में भारी अंतर है।  सनम रे को दो हजार प्रिंटों में रिलीज़  किया जा रहा है।   जबकि,  फितूर केवल १२०० स्क्रीन में ही रिलीज़ होगी।  बड़ी फिल्म फितूर के मुकाबले छोटी सनम रे ८०० ज़्यादा प्रिंट वीकेंड में फितूर को झटका दे सकते हैं। साथ ही फितूर का बड़ा बजट भी उसके लिए खतरा बन सकता है। ऐसे में साधारण बजट से बनी सनम रे पहले वीकेंड में ही मुस्कुरा सकती है।  आइये देखते हैं क्या होता है इस वीकेंड।  

Monday 8 February 2016

हृथिक रोशन की फिल्म के ‘काबिल’ यमी गौतम !

हिंदी टीवी सीरियल चाँद के पार चलो, राजकुमार आर्यन, यह प्यार न होगा कम और मीठी छूरी नंबर १ की अभिनेत्री यमी गौतम ने कन्नड़ फिल्मों से बड़े परदे का रुख किया था। उन्होंने एक एक कन्नड़, पंजाबी और तमिल फ़िल्में करने के बाद विक्की डोनर से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। इस फिल्म में यमी के नायक आयुष्मान खुराना थे, जिनका भी फिल्म डेब्यू हो रहा था। बड़े बजट की फिल्मों एक्शन जैक्सन और बदलापुर में छोटी भूमिकाएं करने वाली यमी गौतम ने अब लम्बी छलांग लगाईं है। खबर है कि उन्हें राकेश रोशन के प्रोडक्शन की लम्बे समय से रुकी फिल्म काबिल में हृथिक रोशन के अपोजिट नायिका का रोल मिला है। इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता करेंगे।  इस शुक्रवार (१२ फरवरी को) रिलीज़ हो रही निर्देशक दिव्या खोसला कुमार की रोमांटिक फिल्म सनम रे में पुलकित सम्राट की नायिका यामी गौतम, हृथिक रोशन के साथ फिल्म पा कर पुलकित हो रही होंगी। अब देखने वाली बात होगी कि आयुष्मान खुराना के साथ विक्की डोनर से मशहूर यमी को हृथिक रोशन के साथ फिल्म में क्या कुछ करने को मिलेगा। क्या यमी गौतम तमाम बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ कुछ मिनट के ग्लैमरस रोल कर रही होंगी ? इस सवाल पर तो यमी गौतम को ही विचार करना है।