प्रोडूसर
युसूफ शेख और निर्देशक अनिरुद्ध का दावा है कि बॉलीवुड में सबकी बजेगी
बैंड। जी हाँ, वह एक रियल लाइफ इवेंट को रील लाइफ में पेश करने जा रहे
हैं। रियल लाइफ में एक रेडियो जॉकी अनिरुद्ध चावला ने एक फार्महाउस पार्टी
के दौरान गेस्ट्स की बिना जानकारी के गुप्त जगहों पर १२ कैमरा लगा दिए
थे। इन कैमरों के ज़रिये सेलिब्रिटी, जिनमे बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी थे, की
बाते रिकॉर्ड हो गई। यह बाते उनकी अच्छी बुरी, छिछली और अश्लील पक्ष को
उजागर करने वाली थी। अनिरुद्ध को लगा कि इसे रियलिटी फिल्म के तौर पर
रिलीज़ किया जा सकता है। लेकिन, इस पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी द्वारा उन्हें
धमकियां दी जाने लगी। तब अनिरुद्ध ने तय किया कि वह इस सीक्वेंस पर एक
काल्पनिक फिल्म बनाएंगे। स्वरा भास्कर, सुमीत व्यास, अमोल पराशर, आलेख
संगल और अमन उप्पल की फिल्म 'सबकी बजेगी बैंड' बॉलीवुड की अंदरूनी बातों का
खुलासा करने वाली फिल्म होने के कारण सचमुच उनकी बैंड बजा कर रख देगी।
परसेप्ट पिक्चर्स की यह फिल्म १ मई को बॉलीवुड सेलिब्रिटी की बंद बजाएगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 7 April 2015
बॉलीवुड में 'सबकी बजेगी बैंड' ?
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'इश्क़ फॉरएवर' में लिसा रे
कैंसर से लड़ाई जीतने के
बाद अभिनेत्री लिसा रे एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं।
फिल्ममेकर राज सिप्पी के बेटे समीर सिप्पी की फिल्म 'इश्क़ फॉरएवर' से लिसा
रे की वापसी हो रही है। वह इस फिल्म में रोमांटिक किरदार में होंगी। इस
फिल्म से मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर नदीम-श्रवण जोड़ी के नदीम की संगीत की
दुनिया में वापसी हो रही है। भारत के लिए पहली बार 'मिस यूनिवर्सल पीस एंड
ह्यूमैनिटी' का खिताब जीतने वाली रूही सिंह का 'इश्क़ फॉरएवर' से डेब्यू हो
रहा है। आजकल इस फिल्म की शूटिंग साउथ अफ्रीका में जोर शोर के साथ हो रही
है। क्या इतनी खासियतों वाली फिल्म 'इश्क़ फॉरएवर' से लिसा राय का जादू
इश्क़ फॉरएवर से दर्शकों के चढ़ कर बोलेगा ! इंतज़ार कीजिये।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
भाई के साथ दर्शकों को डराएगी हुमा कुरैशी
बॉलीवुड में एक और भाई-बहन जोड़ी। रियल लाइफ में अच्छे दोस्त जैसे हुमा कुरैशी और साक़िब सलीम, रील लाइफ में लड़ते झगड़ते दिखाई पड़ेंगे। वह भी दर्शकों को डराने के लिए। फिल्म डायरेक्टर प्रवाल रमन हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'ओकुलस' का हिंदी रीमेक बना रहे हैं। करेन गिलन और ब्रेण्टों थ्वाइट्स अभिनीत 'ओकुलस' रस्सेल भाई बहन की कहानी है। भाई को बचपन में ही एक हत्या के अपराध में सज़ा हो जाती है। बहन यह साबित करना चाहती है कि यह क़त्ल उसके भाई ने नहीं एक सुपरनेचुरल पावर ने किया है। भाई को बहन से ईर्षा है कि वह जेल में रहा, बहन घर में आराम से रही। अब जब इन दोनों का पाला वास्तव में उस ताक़त से पड़ता है तो क्या होता है ! यही फिल्म का डरावना पक्ष है। 'ओकुलस' का रीमेक वर्तमान और अतीत के बीच घूमती फिल्म है। इस भाई-बहन जोड़ी की बहन हुमा कुरैशी ने इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बना लिया है। लेकिन, साक़िब की अब तक रिलीज़ चार फ़िल्में 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे', 'मेरे डैड की मारुती, बॉम्बे टॉकीज' और 'हवा हवाई' बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी। अब जबकि वह बहन के साथ डराने आ रहे हैं तो क्या डरने के बाद दर्शक साक़िब से प्यार भी करेगा !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 6 April 2015
'धरम संकट में' फिल्म प्रदर्शक कि.……!
लखनऊ के हिंदी फिल्म प्रदर्शक धरम संकट में हैं ! किस फिल्म को लगाए !! सनी लियॉन की सेक्सी पुनर्जन्म कथा 'एक पहेली लीला' में सनी लियॉन का तड़का है। ट्रेलर उम्मीद बंधा रहे हैं कि फिल्म में दर्शकों के लिए काफी कुछ है। जहाँ सनी लियॉन हो वहां दर्शकों के लिए काफी 'कुछ' होता भी है। लेकिन, दर्शकों का दिल मांगे मोर। क्या सनी लियॉन अपनी दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म में दर्शकों को वह सब 'कुछ' दे सकेंगी ! फिल्म 'जिस्म २' गवाह है कि फिल्म में सनी लियॉन का जिस्म उत्तेजना नहीं पैदा कर सका था। इसी लिए प्रदर्शकों की निगाहें 'धरम संकट में' पर हैं। फिल्म में परेश रावल, अन्नू कपूर और नसीरुद्दीन शाह जैसे सक्षम एक्टर हैं। इसके बावजूद प्रदर्शक सचमुच धर्म संकट में है। क्या वह हिन्दुओं में पले मुस्लिम माता पिता की संतान की कहानी वाली फिल्म को ले ! कहीं दर्शक छिटकेंगे तो नहीं ! फिल्म के ट्रेलर जहाँ दमदार हैं, वही यह धर्म पर चोट पहुंचाते लग रहे हैं। ख़ास तौर पर मुस्लिम आबादी को कुछ या काफी कुछ सीन नागवार गुज़र सकते हैं। मुस्लिम आबादी धर्म की आलोचना नहीं सह पाती। जहाँ हिन्दुओं के धर्म की कड़ी आलोचना करने वाली फिल्म 'पीके' सुपर हिट हो गई थी, वहीँ सभी धर्मों को आड़े हाथ लेने वाली परेश रावल की फिल्म 'ओएमजी ओह माय गॉड' उतनी नहीं चल सकी थी। क्योंकि, मुस्लिम दर्शक फिल्म से छिटक गया था। कुछ ऐसा ही अक्षय कुमार की बढ़िया बनी फिल्म बेबी के साथ भी हुआ था। इस फिल्म में काफी मुस्लिम किरदारों को टेररिस्ट दिखाया गया था और पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताया गया था। बेबी से भी मुस्लिम आबादी छिटक गई थी। जबकि, वहीँ कश्मीर के अलगाववादियों का समर्थन और सेना की आलोचना कर रही विशाल भरद्वाज की फिल्म 'हैदर' को मुसलमान दर्शकों ने खूब देखा था। ऐसे में फिल्म प्रदर्शक सोच रहा है कि वह किस फिल्म को ले ! अगर सनी लियॉन की फिल्म 'एक पहेली लीला' को प्रदर्शित करे और उसमे सनी लियॉन का जलवा ख़ास न हो तो ! वही दूसरा तो 'धरम संकट में' पर भी लगा है। कहीं फिल्म में मुस्लिम आबादी को नागवार लगाने वाले संवाद या सीन हुए तो !! इसीलिए धरम संकट में है फिल्म प्रदर्शक ! इसी धरम संकट में प्रदर्शकों को कोई एक फिल्म तो लेनी ही है।
सेक्स अपील काम हुई तो |
ऐसे सीन भारी पड़े तो |
Labels:
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दुबई में अभिषेक बच्चन के साथ जॉन- परेश की 'हेरा फेरी ३'
हेरा फेरी सीरीज की तीसरी फिल्म 'हेरा फेरी ३' की शूटिंग दुबई में शुरू हो गई है। पिछले दिनों 'हेरा फेरी ३' का महूरत मुंबई में हुआ था। इस फिल्म में पहली दो किस्तों के नायक अक्षय कुमार नदारद हैं। हालाँकि, परेश रावल और सुनील शेट्टी अपनी बाबुराव गणपतराव आप्टे और श्याम की मूल भूमिकाएं कर रहे हों। इस फिल्म में जॉन अब्राहम की नई एंट्री है। अभिषेक बच्चन भी इस टीम के साथ शामिल होने के लिए संयुक्त अरब एमिरेट्स पहुँच चुके हैं। फ़िरोज़ ए नाडियाडवाला की इस फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग यूएई में ही होगी। फिल्म की एक लीडिंग एक्ट्रेस कैटरीना कैफ होंगी। निर्माता का इरादा अपने लीड एक्टर में से किसी एक के लिए दुबई की किसी अभिनेत्री को साइन करने का है। हेरा फेरी ३ की कहानी वहीँ से शुरू होगी, जहाँ फिर हेरा फेरी का 'द एंड' हुआ था। लेकिन, कहते हैं फिल्म के डायरेक्टर नीरज बोरा, "कहानी बिलकुल नई होगी। " सूत्रों का कहना है कि 'हेरा फेरी ३' में अक्षय कुमार का करैक्टर गायब है, लेकिन पूरी फिल्म एक ही नाम राजू वाले दो शख्सों जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन द्वारा अक्षय के करैक्टर की खोज के इर्द गिर्द घूमेगी। हेरा फेरी ३ के २५ सितम्बर को रिलीज़ होने की संभावना है।
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'द ट्रांसपोर्टर' की सीक्वल फिल्मों में क्यों नहीं हैं जैसन स्टेथम ?
युरोपाकॉर्प और चीन की फंडामेंटल फिल्म्स 'द ट्रांसपोर्टर सीरीज' के अंतर्गत तीन नई फ़िल्में को-प्रोडूस कर रहे हैं। इस सीरीज के अंतर्गत सभी फ़िल्में ३०- ४० मिलियन डॉलर के बजट से बनाई जा रही हैं। इनमे से एक फिल्म चीन में शूट होगी। लुक बेसों इन फिल्मों पर पैसा भी लगाएंगे और निर्माण, लेखन और वितरण का काम भी देखेंगे। लेकिन, २००२ से शुरू इस फ्रेंच फिल्म सीरीज में फ्रैंक मार्टिन की भूमिका करने वाले अभिनेता जैसन स्टेथम नहीं होंगे। जैसन मार्शल आर्ट्स के जानकार हैं। इसीलिए उन्होंने 'द ट्रांसपोर्टर' के सभी मल्ल युद्ध दृश्य खुद ही किये थे। लेकिन, जब उन्हें कंपनी द्वारा द ट्रांसपोर्टर सीरीज में अगली तीन फ़िल्में ऑफर की गई तो जैसन स्टेथम ने उन्हें नकार दिया। सीरीज की पहली फिल्म द ट्रांसपोर्टर ११ अक्टूबर २००२ अमेरिका में रिलीज़ हुई। २१ मिलियन डॉलर में बनी 'द ट्रांसपोर्टर' ने ४३.९२ मिलियन डॉलर का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया। फिल्म का निर्देशन लुइस लेटररिएर और कोरी यूएन की जोड़ी ने किया था। फ्रैंक मार्टिन ऐसा अत्यधिक अनुभवी माल ढोने वाले ट्रक का ड्राइवर है, जिसे उसे उसके नाम से ज़्यादा 'द ट्रांसपोर्टर' नाम से ज़्यादा जाना जाता है। बिज़नेस में उसकी ईमानदारी के कारण उसके ट्रक की कभी तलाशी नहीं होती। वह कुछ बैंक डकैतों को ट्रांसपोर्ट कर रहा है। लेकिन, जब उसे मालूम होता है कि उसे एक और डकैत को ट्रांसपोर्ट करना है तो वह इससे इंकार कर देता है। थोड़ी बहस के बाद डकैत भाग जाते हैं। वापस लौटने पर फ्रैंक खुद को पुलिस की गिरफ्त में पाता है। २००५ में 'ट्रांसपोर्टर २' में २ सितम्बर को अमेरिका में रिलीज़ हुई। इस फिल्म में स्टेथम का फ्रैंक मार्टिन एक अरबपति के बेटे का ड्राइवर बन जाता है। एक दिन वह लड़का किडनैप कर लिया जाता है। अब फ्रैंक को खुद को निर्दोष करने के लिए लडके को छुड़ाना है। ३२ मिलियन डॉलर से बनी 'ट्रांसपोर्टर २' ने ८५ बिलियन डॉलर से ज़्यादा का कलेक्शन किया। इस बार फिल्म का निर्देशन लुइस लेटररिएर ने अकेले ही किया था। ट्रांसपोर्टर सीरीज की तीसरी क़िस्त ५ दिसंबर २००८ को अमेरिका में रिलीज़ हुई। इस फिल्म का निर्देशन ओलिविएर मेगाटन ने किया था। ट्रांसपोर्टर ३ में फ्रैंक मार्टिन को पुलिस के केमिकल की तस्करी कर रही एक कार को पकड़ना है। ट्रांसपोर्टर ३ के निर्माण में केवल ३० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। लेकिन, फिल्म ने १०८.९७ मिलियन डॉलर का वर्ल्ड वाइड बिज़नेस किया। ऎसी सफल फिल्म सीरीज की बाकी तीन फिल्मों को जैसन स्टेथम को स्वीकार करना ही चाहिए था। लेकिन, बकौल जैसन स्टेथम, 'इस फिल्म को करना बढ़िया अनुभव था। लेकिन, फिल्म के निर्माता चाहते थे कि मैं बिना स्क्रिप्ट पढ़े तीनों फ़िल्में साइन कर लू। फिर वह पहले की तुलना में पैसा भी कम दे रहे थे।' ज़ाहिर है कि यह जैसन स्टेथम का इमोशनल नहीं बिज़नेस सेंस था, जिसने फिल्म को इंकार कर दिया। अब जबकि 'द ट्रासंपोर्टेर सीरीज' की चौथी फिल्म 'द ट्रांसपोर्टर: रीफुएलड़' ४ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है, ट्रांसपोर्टर सीरीज के दर्शकों को फिल्म में फ्रैंक मार्टिन के किरदार में एड स्क्रैन नज़र आएंगे। एड एक इंग्लिश रैप म्यूजिशियन और एक्टर हैं। वह अब तक चार फ़िल्में 'द स्वीनी', '३ मनोर्स', 'टाइगर हाउस' और 'नोर्थमेन: अ वाइकिंग सागा' कर चुके हैं। फिल्म का निर्देशन कमिल्ले डेलमार्रे कर रहे हैं। उन्होंने ट्रांसपोर्टर ३ की एडिटिंग की थी।
अल्पना कांडपाल
अल्पना कांडपाल
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अली के लिए आमिर खान सुपर जीनियस हैं !
पिछले वीरवार रिलीज़ हॉलीवुड की फिल्म 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' में तीन मिनट का कैमिया करने वाले अली फज़ल आमिर खान के भक्त हैं। पाठकों को याद होगा कि अली फज़ल ने आमिर खान की सुपर हिट फिल्म '३ इडियट्स' में एक छोटा रोल था। फिल्म '३ इडियट्स' में अली और आमिर के इक्का दुक्का सीन ही थे, इसके बावजूद दोनों ने सेट पर खूब मौज मस्ती की। रूबिक्स क्यूब को सुलझाने और किताबे पढने का शौक फज़ल को आमिर की ही देन है। इसीलिए यह फ़ास्ट एंड फ्यूरियस बॉय बॉलीवुड के पीके बॉय को काफी जीनियस मानता है। अली फज़ल के लिए आमिर इंस्पिरेशन हैं। वह कहते हैं, "मैं दो शॉट्स के बीच के खाली समय में कुछ भी नहीं करता था। आमिर इस बीच कुछ न कुछ ज़रूर किया करते थे। मुझे रूबिक्स क्यूब सुलझाने में ढाई मिनट लगते थे, जबकि सुपर जीनियस आमिर खान इसे ५५ मिनट में ही सुलझा लेते थे। आमिर पूरी तरह से जुनूनी हैं।" अब हॉलीवुड स्टार कह रहा है तो मानना ही पड़ेगा !
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सनी लियॉन नहीं है 'मस्ती' के सीक्वल में
पिछले दिनों यह खबर
गर्म थी कि पोर्न एक्ट्रेस सनी लियॉन इंद्र कुमार की फिल्म 'मस्ती' और
'ग्रैंड मस्ती' के सीक्वल में नज़र आएंगी। इन्द्र कुमार की फिल्म 'ग्रैंड
मस्ती' में जो हॉटनेस थी, उसे देखते हुए, इसके सीक्वल में सनी लियॉन का
दावा बनता ही था। लेकिन, 'मस्ती ' और 'ग्रैंड मस्ती' के निर्माता अशोक
ठाकरिया ने सनी लियॉन की इस दावेदारी की हवा निकाल दी। उन्होंने साफ़ कहा,
"हम इस खबर का पूरी तरह से खंडन करते हों कि हमने सनी लियॉन से 'ग्रैंड
मस्ती ३' के बारे में बात की। अप्रोच करने का सवाल ही नहीं उठता है। जब सब
कुछ फाइनल हो जायेगा, हम इसका ऑफिसियल ऐलान करेंगे।" यानि फिलहाल सनी लियॉन
अपनी ग्रैंड मस्ती को विराम दे सकती हैं।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जालंधर में राम नवमी के जुलूस में टीना घई
राम नवमी पर टीना घई ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वह जालंधर में राम नवमी के जुलूस का हिस्सा बनी। वह जालंधर के कोई पचास पंडालों में गई। टीना घई को देखने के लिए लाखों लोग इन पंडालों में पहुंचे। वह रामनवमी के जुलूस में पॉयलट जीप पर बैठ कर भजन गाती और दोहे सुनाती दिखाई पड़ रही थी। खुद टीना घई ने मीडिया को बताया कि उन्हें पूरे दिन तीन सौ से ज़्यादा लोगों ने हार पहनाये। ऐसा लग रहा था जैसे वह किसी पोलिटिकल रैली में हिस्सा ले रही थी।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब 'मैं हूँ रजनीकांत' नहीं 'पार्ट टाइम किलर' !
निर्माता सरोज
की फैसल सैफ निर्देशित फिल्म 'मैं हूँ रजनीकांत' पर कोर्ट का शिकंजा कस गया
है। फैसल सैफ की इस फिल्म पर दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत को ऐतराज़ था
कि फिल्म में उनके नाम का गलत उपयोग किया गया है। अगर इस फिल्म को 'मैं
हूँ रजनीकांत' टाइटल के साथ ही रिलीज़ किया जाता है तो इससे उनकी इमेज को
नुक्सान पहुंचेगा। कोर्ट के खिलाफ तेवर भांप कर प्रोडक्शन कंपनी ने आउट
कोर्ट सेटलमेंट कर रजनीकांत को यह भरोसा दिलाया कि वह फिल्म का टाइटल बदल
देंगे। फिल्म में कोई ऐसी पहचान या संवाद नहीं रखेंगे, जिससे रजनीकांत से
मिलान होता हो। प्रोडूसर ने सेंसर को खत लिख कर फिल्म का टाइटल 'मैं हूँ
रजनीकांत' से बदल कर 'मैं हूँ पार्ट टाइम किलर' करने को कहा है। यहाँ बताते
चलें कि फिल्म में करैक्टर के नाम रजनीकांत राव, मल्लिका और बच्चन जैसे
हैं। यह नाम फिल्म इंडस्ट्री के जाने पहचाने हैं और यह रजनीकांत की ओर ही
इशारा करते हैं।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बेटी के साथ एड किया ईशा कोपिकर ने
पिछले दिनों बॉलीवुड की 'खल्लास गर्ल' ईशा कोपिकर को एक मॉल में अपनी बेटी के साथ देखा गया। २००९ में एक हॉटेलिएर टिम्मी नारंग से शादी करने के बाद ईशा कोपिकर ने फिल्मों से बिलकुल किनारा कर लिया था। ईशा ३९ साल की हैं और एक बेटी की माँ भी। इसके बावजूद उनके पास एक्टिंग के प्रपोजल आते रहते हैं। लेकिन, बेटी के कारण ईशा कैमरा फेस करने से कतराती रहीं। तब एक प्रतिष्ठित ब्रांड ने ईशा के सामने अपनी बेटी के साथ उनके ब्रांड की प्रमोशनल फिल्म करने का प्रस्ताव रखा। ईशा अपनी बेटी को छोड़ कर कैमरा फेस करने से कतराती थी। लेकिन, ब्रांड का यह प्रस्ताव उनकी बेटी के साथ ही था। इसलिए ईशा ने इस प्रमोशनल एड को करना मंज़ूर कर लिया। इसी ब्रांड की शूटिंग के लिए ईशा मॉल में आई थीं। अपनी बेटी के साथ एड फिल्म करने के बारे में ईशा कहती हैं, "बेटी के साथ शूट करना काम और मज़े को मिक्स करने जैसा है। "
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ऐश्वर्या राय बच्चन का सलमान 'जज़्बा' !
संजय गुप्ता की फिल्म 'जज़्बा' से ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय अपने करियर में पहली बार रफ़-एन-टफ किरदार में होंगी। अभी तक रोमांटिक किरदारों में नज़र आने वाली ऐश्वर्या ने 'खाकी' और 'धूम २' जैसी गिनी चुनी फिल्मों में ही रफ़ टफ रोल किये हैं। लेकिन, इन फिल्मों में भी उनके डायलाग बेहद सॉफ्ट थे। कहीं भी उनसे रूखापन नहीं झलकता था। 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन के किरदार जैसे संवाद तो कभी ऐश्वर्या के होंठो से निकले ही नहीं। लेकिन, 'जज़्बा' में सब कुछ होगा। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन एक वकील की भूमिका में होंगी। उनका यह वकील किरदार काफी कुछ फिल्म 'दामिनी' में सनी देओल के वकील किरदार जैसा होगा। वह सलमान खान की स्टाइल में मुझ पे एक एहसान करना, मुझे पर कोई एहसान मत करना' जैसे हेकड़ी भरे डायलाग पीट रही होंगी। अब तो यह जज़्बा के दर्शक ही बताएँगे कि ऐश्वर्या राय बच्चन का यह सलमान 'जज़्बा' उन्हें कितनी तालियां बजाने के लिए मज़बूर करता है ! ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ इरफ़ान खान, सिद्धांत कपूर, शबाना आज़मी, अनुपम खेर, प्रिया बनर्जी की भूमिका वाली फिल्म 'जज़्बा' ९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सनी लियॉन का मरिलीन मोनरो अवतार
बॉलीवुड की हॉटेस्ट सेक्स बम बन चुकी सनी लियॉन अब सेक्स अपील के मरिलीन मोनरो अवतार में नज़र आएंगी। हॉलीवुड की सबसे विवादित और सेक्सी एक्टेस में शुमार मरिलीन मोनरो का हवा में उडता लम्बा स्कर्ट आज भी सेक्सी दृश्यों में शामिल है। फिल्म 'सेवन ईयर इच' के लिए मरिलीन मोनरो का यह फोटो उनके फोटोग्राफर दोस्त सैम शॉ ने १९५४ में एक सबवे पर खींचा था। फिल्म की पब्लिसिटी में इस फोटो का खूब उपयोग किया गया। इस सीन का बॉलीवुड पर असर का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साठ साल बाद फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' के लिए इसे दोहराया गया है। 'फिल्म कुछ कुछ लोचा है' में सनी लियॉन एक एक्ट्रेस शनाया का किरदार कर रही हैं। कहते हैं देवांग ढोलकिया, "जब मैंने सनी से मरिलीन मोनरो लुक के बारे में बताया तो वह बेहद खुश हुई। सनी सेक्सी और ग्लैमरस हैं। उन पर किसी प्रकार का लुक आजमाया जा सकता है। फिल्म में उनका मरिलीन मोनरो लुक भी ग्लैमरस, सुन्दर और सेन्सुयस है।"
Labels:
ये ल्लों !!!,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
निमृत कौर ने चुरा ली सोफिया हयात की ड्रेस
हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफिया हयात ज़्यादातर अपने कर्व्स के लिए चर्चा में रहती हैं। उन्हें अपनी फिगर दिखाने का चस्का भी है। वह गाती भी खूब हैं। इधर उन्होंने अपना एक एल्बम औरतों के सम्मान करो का प्रचार करने के लिए जारी किया। इस एल्बम के वीडियो 'मैं लड़की हूँ' में सोफिया हयात ने मर्दों को औरतों का सम्मान करने के लिए ललकारा है। इस एल्बम के लिए उन्होंने एक ड्रेस ख़ास तौर पर तैयार करवाई थी। हालाँकि, सोफिया का यह एल्बम और वीडियो सोशल साइट्स पर चर्चित हो रहा है। लेकिन, सोफिया की ड्रेस ज़्यादा चर्चा में हैं। दरअसल, बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस निमृत 'लंचबॉक्स' कौर ने एक फोटो शूट जीक्यू मैगज़ीन के कवर के लिए करवाया है। जब निमृत कौन के फोटो वाले इस कवर को देखा गया तो लोग हैरान रह गए कि निमृत कौर ने वही ड्रेस पहन रखी थी, जो सोफ़िया हयात ने वीडियो एल्बम और हॉलीवुड फिल्म के प्रेस शो में पहन रखी थी। जब सोफिया के प्रशंसकों ने उनसे निमृत कौर द्वारा उनकी ड्रेस की चोरी की बात बताई तो सोफ़िया बोलीं, "अच्छा है। मेरे कपडे भी लोग कॉपी करते हैं।"
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'धरम संकट में' मुरली शर्मा
बॉलीवुड के हीरो से पिटने वाले बुरे आदमी मुरली शर्मा 'धरम संकट में' हैं। वह फिल्म 'धरम संकट में' में एक मौलाना का किरदार कर रहे हैं। फिल्म में उनके सीन परेश रावल के साथ कई हैं। अन्नू कपूर के साथ भी हैं। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह के साथ उनका कोई सीन नहीं है। क्या यही मुरली शर्मा का धर्म संकट है ? कहते हैं मुरली शर्मा, "मेरे परेशभाई और अन्नूभाई के साथ सीन हैं। मेरी इच्छा थी कि मेरा कोई सीन नसीरभाई के साथ भी होता। वैसे फिल्म में मेरा रोल अब तक का सबसे सशक्त रोल है।" इस फिल्म के बाद मुरली शर्मा कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। ए बी सी डी २ का उन्हें बेसब्री से इंतज़ार है। वज़ीर में वह अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर के साथ काम कर रहे हैं। मराठी फिल्म काकपुरुष के महेश मांजरेकर द्वारा बनाये जा रहे हिंदी रीमेक में भी मुरली शर्मा की ख़ास भूमिका है। अभय देओल के साथ 'स्नाफु' भी है। गोविंदा के शीर्षकविहीन प्रोडक्शन में भी मुरली होंगे। दरअसल, वह कई भारतीय भाषाओँ की फिल्मों में इतना बिजी हैं कि कभी मुंबई, कभी हैदराबाद और कभी चेन्नई में वह हिंदी, तेलुगु, तमिल और मराठी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए उड़ते रहते हैं। मुरली शर्मा का धरम संकट यही लगता है कि कहीं कोई फ्लाइट मिस न हो जाये। वैसे मुरली कहते है, "मैं हमेशा से इतना ही बिजी रहना चाहता था। तो शिकायत कैसी !"
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ठाणे में फिल्म 'एक पहेली लीला' का प्रमोशन करती सनी लेओनी (फोटोज)
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 3 April 2015
मनचला बने 'धरम संकट में' जिप्पी ग्रेवाल
पंजाब के रॉक स्टार जिप्पी ग्रेवाल अब रॉक स्टार मनचला बन गए हैं। उन्होंने अपना यह मनचला चोला आगामी फिल्म 'धरम संकट में' के लिए ओढ़ा है। वह फिल्म में भी रॉक स्टार बने हैं। जिप्पी ग्रेवाल के इस मनचला रॉक स्टार का फिल्म में किरदार अहम है। फिल्म में अभिनेता परेश रावल धर्मपाल के किरदार में हैं। यह धर्मपाल हिन्दू परिवार में पला बढ़ा है। वह उस समय धरम संकट में फंस जाता है, जब उसे पता चलता है कि वह मुस्लिम माता पिता की संतान है। धर्मपाल सिख पॉप सिंगर मंजीत मनचला का प्रशंसक है। इस धर्म संकट में धर्मपाल को राह दिखाता है, मनचला का एक गीत। जिप्पी ग्रेवाल ने फिल्म में इस अहम किरदार के साथ दो डांस नंबर 'डू यू नो' और 'तू टक्के' भी गाया है तथा इन गीतों पर सोफी चौधरी और हेज़ल कीच के साथ परफॉर्म भी किया है । धार्मिक भावनाओं के लिहाज़ से सेंसिटिव फिल्म 'धरम संकट में' यह गीत कितने प्रभावी साबित होते है। परेश रावल, ओम पूरी और नसीरुद्दीन शाह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'धरम संकट में' अगले शुक्रवार रिलीज़ हो रही है।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड फ्यूरियस ! वेरी वेरी 'फ़ास्ट ७'
Labels:
Hollywood,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फ़ास्ट है.… फ्यूरियस है…लेकिन आखिरी नहीं है सातवी फिल्म !
दो घंटा १८ मिनट तक सांस रोकनी पड़े। इतने ही समय तक अगले सीन के लिए बेताबी हो। एक पल भी कुर्सी के किनारे से हट नहीं पाएं। तो इसे क्या कहेंगे !!! यह फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ का साँसे रोक देने वाला एक्शन है। भरी गाड़ियों की खतरनाक पहाड़ी मोड़ पर तेज़ रफ़्तार दौड़ है। २००१ में शुरू फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की इस सातवी फिल्म में पहले वाली छह फिल्मों से अधिक रफ़्तार है और हैरतअंगेज एक्शन है। इन एक्शन के लिए विन डीजल, पॉल वॉकर, ड्वेन जॉनसन, मिशेल रॉड्रिगुएज़, जोर्डाना ब्रूस्टर, टायर्स गिब्सन, लुडक्रिस, लुकास ब्लैक और जैसन स्टेथम से अच्छा चुनाव और कोई नहीं हो सकता था। विन डीजल, पॉल वॉकर, दवाएं जॉनसन और मिशेल रॉड्रिगुएज़ तथा जैसन स्टेथम अपने एक्शन दृश्यों से दर्शकों को दहलाते हैं। वहीँ धुंआधार खतरनाक एक्शन के बीच बढ़िया कॉमेडी के सीक्वेंस भी हैं। टायर्स गिब्सन और लुडक्रिस की जोड़ी इसे बखूबी अंजाम देता है। खतरनाक चेस सेक्वेन्सेस और एक्शन से सहमा दर्शक हँसते हँसते लोटपोट हो जाता है और रिलीफ महसूस करता है। पॉल वॉकर और जोर्डाना ब्रूस्टर तथा विन डीजल और मिशेल रॉड्रिगुएज़ की रोमांटिक जोड़ियां फिल्मों को खालिस एक्शन फिल्म होने से बचाती है।
डॉमिनिक टोरेंटो और ब्रायन ओ'कोनर और उनके साथी खतरों का काम छोड़ कर अपनी अपनी ज़िन्दगी में व्यस्त हो गए हैं। लेकिन, डेकार्ड शॉ इन लोगों से अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता है। वह उनके साथी हान को मार देता है। जब टोरेंटो और उसके साथियों को इसका पता चलता है तो वह शॉ को ख़त्म करने निकल पड़ते हैं। इसी के साथ शुरू होता है फ़ास्ट एंड फ्यूरियस की खतरनाक सफर।
'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' के अंग्रेजी संस्करण के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और बांगला संस्करण भी रिलीज़ किये जा रहे हैं। स्तरीय डबिंग के कारण फिल्म का प्रभाव बरकरार रहता है। इंडियन बॉक्स ऑफिस के अब तक के जो समाचार हैं, उसके अनुसार 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' हॉलीवुड की सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म तो बनने जा ही रही है, यह २०१५ का हिंदी फिल्मों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रही है। वैसे 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज के भारत के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी ! 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' सीरीज की आखिरी फिल्म नहीं। इस फिल्म के तीन हिस्से और भी देखने को मिलेंगे। 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' के आखिरी दृश्य, जिसमे शॉ को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है, इसका संकेत भी मिलता है।
तो देर क्या है आप भी देख आइये न हॉलीवुड का हैरतअंगेज कारनामा -'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७'
डॉमिनिक टोरेंटो और ब्रायन ओ'कोनर और उनके साथी खतरों का काम छोड़ कर अपनी अपनी ज़िन्दगी में व्यस्त हो गए हैं। लेकिन, डेकार्ड शॉ इन लोगों से अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता है। वह उनके साथी हान को मार देता है। जब टोरेंटो और उसके साथियों को इसका पता चलता है तो वह शॉ को ख़त्म करने निकल पड़ते हैं। इसी के साथ शुरू होता है फ़ास्ट एंड फ्यूरियस की खतरनाक सफर।
'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' के अंग्रेजी संस्करण के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और बांगला संस्करण भी रिलीज़ किये जा रहे हैं। स्तरीय डबिंग के कारण फिल्म का प्रभाव बरकरार रहता है। इंडियन बॉक्स ऑफिस के अब तक के जो समाचार हैं, उसके अनुसार 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' हॉलीवुड की सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म तो बनने जा ही रही है, यह २०१५ का हिंदी फिल्मों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रही है। वैसे 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज के भारत के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी ! 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' सीरीज की आखिरी फिल्म नहीं। इस फिल्म के तीन हिस्से और भी देखने को मिलेंगे। 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' के आखिरी दृश्य, जिसमे शॉ को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है, इसका संकेत भी मिलता है।
तो देर क्या है आप भी देख आइये न हॉलीवुड का हैरतअंगेज कारनामा -'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७'
Labels:
Hollywood,
फिल्म समीक्षा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 1 April 2015
दिलीप कुमार की नातिन नहीं है यह सायशा सहगल
कल आर० विज़न की फिल्म 'उड़नछू' का ऐलान किया गया। इस फिल्म से बिग बॉस ८ के विजेता गौतम गुलाटी डेब्यू कर रहे हैं। लेकिन, जैसे ही फिल्म में उनकी नायिका का नाम पुकारा गया, मौजूद पत्रकार चौंक पड़े। क्या यह दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन है? यानि पूर्व फिल्म अभिनेत्री शाहीन बानो और अभिनेता सुमीत सहगल की बेटी ! शाहीन और सुमीत की बेटी का नाम सायशा सहगल है। आर० विज़न की फिल्म 'उड़नछू' में गौतम गुलाटी की नायिका का नाम भी सायशा सहगल है। नाम की समानता के कारण पैदा हो रही और होने वाली गलती को भांप कर आयोजको ने साफ़ किया कि यह वह सायशा नहीं है। यह दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन नहीं है। जी हाँ, इस सायशा का दिलीप कुमार और सायरा बानो से कोई नाता नहीं है। वह नितांत गैर फ़िल्मी बैकग्राउंड से हैं और नाशिक की रहने वाली हैं। २०१२ में वह आँखों में एक्टिंग का सपना लिए मुंबई आई। कई थिएटर ग्रुप्स में काम किया। वह अच्छी डांसर भी हैं। यहाँ तक कि सायशा सहगल किसी सायरा बानो की फैन नहीं, बल्कि माधुरी दीक्षित उनकी आदर्श हैं। इस सायशा के आने से दिलीप कुमार नई नातिन सायशा को नाम की दिक्कत हो सकती है। पिछले साल शाहीन बानो और सुमीत सहगल की बेटी सायशा सहगल को अजय देवगन के साथ फिल्म 'शिवाय' का ऐलान किया गया था। उड़नछू से गौतम गुलाटी और सायशा सहगल के अलावा फिल्म के निर्देशक विपिन पराशर का भी मुख्य धारा की फिल्मों में डेब्यू हो रहा है। वह म्यूजिक वीडियो के अलावा हिंदी फिल्म 'नो एग्जिट' निर्देशन भी कर रहे हैं।
राजेंद्र कांडपाल
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
कैसे मिली फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)