दिल्ली की राकुल प्रीत सिंह ने २०१४ में यारियां से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। दिव्या खोसला कुमार निर्देशित यारियां बॉक्स ऑफिस पर तो ठीक ठाक बिज़नेस कर ले गई। लेकिन, राकुल को बॉलीवुड ने कोई तवज्जो नहीं दी। राकुल को तवज्जो मिली दक्षिण की फिल्मों में। ख़ास तौर पर तेलुगु फिल्मों में वह ख़ास सफल हुई। तेलुगु फिल्मों वेंकटाद्रि एक्सप्रेस, करंट थिगल और लोकयम की बड़ी व्यावसायिक सफलता ने उन्हें किक २ (२०१५), ब्रूस ली (२०१५), ननकू प्रेमथो (२०१६), सराइनोडू (२०१६) और ध्रुवा (२०१६) जैसी बड़ी फ़िल्में राकुल की झोली में डलवा दी। हालिया रिलीज़, तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू के साथ स्पाई फिल्म स्पाईडर (रिलीज़ २७ सितम्बर २०१७) को भी बड़ी सफलता मिली है। आज राकुल प्रीत सिंह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेस बन चुकी हैं। उनकी ऎसी सफलता और तेलुगु जनता पर राकुल के प्रभाव को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने अपने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। खुद को ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने से काफी खुश राकुल प्रीत सिंह कहती हैं, "तेलंगाना सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की ब्रांड बनाये जाने से मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हों।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 14 October 2017
तेलंगाना की बेटी बचाओ कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर राकुल प्रीत सिंह
Labels:
Rakul Preet Singh,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 13 October 2017
हांगकांग में लाइव मनिष पॉल
सलमान खान की दबंग वल्ड टूर में रैप गाना गाने के
बाद और हिपहॉप गीतों पर परफॉर्म करने के बाद हाल ही में मनिष पॉल ने पहली बार
हांगकांग के एक शो में लाइव परफॉर्म किया। इस शो में सुल्तान ऑफ स्टेज कहें
जानेवाले अभिनेता मनिष पॉल ने ‘उंची है बिल्डींग’, ‘तू मेरा हीरो’ और ‘समझावा’ गीतों पर परफ़ॉर्म किया। आयोजकों ने गोल्डसिंगर बैंड को बुलाया था। इस
बैंड के लोग दुनिया के अलग अलग हिस्सों से आतें हैं। इसिलिए जब वहाँ मौजुद लोगों
ने मनिष को मंच पर बुलाने की मांग की, तब आयोजकों के अनुरोध पर मनिष ने इस बैंन्ड के साथ गीत गाये । इस बारे में मनीष पॉल बताते हैं, “दर्शकों का काफी बेहतरीन प्रतिसाद रहा। हांगकांग
में परफॉर्म करना हमेशा काफी मजेदार अनुभव रहता हैं।“ मनिष ने हाल ही में
पीबीएन के सहयोग से मुंडे टाउन दे म्युजिक अल्बम भी ज़ारी किया है।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मैक्सिम के कवर पर ताप'सी पन्नू !
फैशन के मामले में पिंक गर्ल तापसी पन्नू भी किसी से कम नहीं। वह अपने फैशन सेंस के कारण हमेशा से सुर्ख़ियों में रही हैं। जहाँ तक फिल्म फ्रंट की बात है, तापसी पन्नू जहाँ जुड़वाँ २ और नाम शबाना जैसी विशुद्ध कमर्शियल फ़िल्में करती हैं, वहीँ पिंक जैसी लीक से हट कर फ़िल्में करने से भी नहीं हिचकती। फोटो सेशन करते समय भी उनका यह अंदाज़ नज़र आता है। मैक्सिम के अक्टूबर अंक में तापसी पन्नू पर कवर जारी हुआ है। इस कवर में चमक रही तापसी पन्नू बला की सेक्सी नज़र आ रही हैं। उन्होंने काले रंग की टू पीस पर रंगीन लम्बी जैकेट पहन रखी है। लेकिन, टू पीस और रंगीन जैकेट से बदन झाँक ज़्यादा रहा है। इस कवर के लिए तापसी ने नेल्ली वाडिया के ऑउटफिट पहन रखे हैं। इन पोशाकों में तापसी सेक्सी, बोल्ड और बेहद ताजगीपूर्ण लग रही हैं। मैगज़ीन के लिए तापसी का फोटोशूट नुनो ओलिवेरा ने किया है।
Labels:
Tapsee Pannu,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोनाली कुलकर्णी को इंतजार हैं ट्रायक्लोथॉन २०१७ का
सन्नी देओल-बॉबी देओल स्टारर पोस्टर बॉयज में हाल
ही में नज़र आई अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी एक अच्छी सायकलिस्ट और रनर है। सोनाली ने
पिछले साल दिसंबर में ट्रायक्लोथॉन रेस में हिस्सा लिया था। और इस साल की
प्रतियोगिता का भी वह इंतजार कर रहीं हैं। सोनाली कुलकर्णी कहती हैं, “ मुझे सायकलिंग और
रनिंग काफी पसंद हैं। मैं अक्सर खार से वर्सोवा या फिर बांद्रा से
अंधेरी सायकलिंग करते वक्त अपने फोटो निकालकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट करती
हूँ, ताकि, मैं बाकी लोगों को प्रेरित कर सकूं। मेरे यह फोटो कौस्तुभ राडकर ने
देखे और मुझे ट्रायक्लोथॉन के लिए संपर्क किया।“ वह आगे कहतीं हैं, “इसके लिए मुझे कई सारी चीजों का बलिदान देना पडता
हैं। मैं बाकी लोगों की तरह रविवार की छुटियों का आनंद नही उठा सकती। हर सुबह साढे
चार बजे उठकर मैं दो-तीन किलो मीटर तक रनिंग करती हूँ। तो२०-२५ किलोमीटर तक
सायकलिंग करती हूँ।“
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'मिर्जापुर' के हर पुरुष की नज़र है रसिका दुग्गल पर
रंगमंच से टेलीविज़न और फिर बड़े परदे पर प्रतिभा प्रदर्शन करने वाली रसिका दुग्गल मनोरंजन की
विभिन्न विधाओं से प्रयोग करने वाली अभिनेत्री की पहचान रखती हैं। इस समय वह डिजिटल मीडिया पर छाई हुई हैं। नंदिता दास की हालिया रिलीज़ मंटो-बायोपिक में रसिका ने साफिया मंटो का किरदार किया था । ज़्यादातर फिल्मों में उन्होंने गृहिणी प्रकार की भूमिकाएं की हैं। लेकिन अब वह अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना चाहती हैं। अब वह जिस रोल में नज़र आएंगी उसकी कल्पना उनके प्रशंसकों ने नहीं की होगी। इस नए प्रोजेक्ट में उनका लुक ही नहीं, बल्कि भूमिका भी सभी को दंग कर देगी । अली फज़ल और विक्रांत मैसी के बाद रसिका दुग्गल को अमेज़न प्राइम की अगली ओरिजिनल सीरीज मिर्जापुर में रसिका एक क्रूर और
तेज-तर्रार महिला की भूमिका में नजर आनेवाली है जिसे गाँव का हर पुरुष चाहता है। तू है मेरा संडे के बाद रसिका
दुग्गल को ऐसी भूमिका में देखना काफी उत्तेजनापूर्ण होगा । हाल ही में, रसिका की वेब स्पेस पर अवार्ड-विनिंग लघु फिल्म चटनी और एक लोकप्रिय टीवीएफ वेब सीरीज ह्यूमरस्ली योर्स दिखाई गई थी।
Labels:
रसिका दुग्गल,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 12 October 2017
बिग बॉस के घर में भाभी शिंदे !
यह हैं शिल्पा शिंदे। एंड टीवी के शो भाभी जी घर पर हैं की भाभी जी बन कर शिल्पा शिंदे घर घर मशहूर हो गई थी। टीवी की यह सफलता शिल्पा के सर चढ़ कर बोली थी। उन्होंने बहाने बाज़ी के बाद बीमारी की आड़ मे सीरियल छोड़ दिया। उन्हें लगा कि उनकी भाभी जी वाली शोहरत उन्हें फ़िल्में दिला देगी। फिल्म उन्हें मिली भी। फिल्म थी पटेल की पंजाबी शादी। पर वह इस फिल्म में आइटम सॉंग कर रही थी। शिल्पा के बावजूद यह फिल्म फ्लॉप हुई। आजकल आजकल शिल्पा शिंदे सनी लियॉन की तर्ज़ पर सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ११ की प्रतिभागी बनी नज़र आ रही हैं। इस सीरियल में उनके हिना खान से झगड़े की सुर्खियाँ बनी थी। अब खबरें हैं कि शिल्पा शिंदे के साथ हिना खान की दोस्ती हो गई। इससे यह भी कयास लगाया जा रहा है कि बिग बॉस ११ की विजेता शिल्पा शिंदे हो सकती हैं।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हृथिक रोशन की नायिका वाणी कपूर
यशराज बैनर पर वाणी कपूर नशे सी चढ़ गई लगती है। तभी तो यशराज फिल्म्स की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित अगली फिल्म में हृथिक रोशन की नायिका वाणी कपूर को बना दिया गया है । ऐसा लगता है कि आदित्य चोपड़ा का मोह ७० करोड़ की फ्लॉप फिल्म बेफिक्रे की नायिका वाणी कपूर से मोह भंग नहीं हुआ है। इस एक्शन फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी एक नायक हैं। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं। सिद्धार्थ ने हृथिक रोशन के लिए बैंग बैंग जैसी हिट फिल्म डायरेक्ट की थी। यह अनाम फिल्म २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दिलीप कुमार और सायरा बानू के ५१ साल
दिलीप कुमार और सायरा बानू का विवाह ५१ साल पहले हुआ था। उस समय सायरा बानू सिर्फ २२ साल की थी । दिलीप कुमार उम्र में उनसे दुगुने ४४ साल के थे। उस समय सायरा का करियर आसमान छू रहा था। पहली फिल्म जंगली के बाद उनकी एक के बाद एक ब्लफ मास्टर, दूर की आवाज़, अप्रैल फूल, आई मिलन की बेला, आओ प्यार करें और यह ज़िन्दगी कितनी हसीं है जैसी फिल्में हिट हो चुकी थी। सायरा ने शादी के बाद भी शागिर्द, प;पड़ोसन, झुक गया आसमान, आदमी और इंसान, गोपी, पूरब और पश्चिम, विक्टोरिया नंबर २०३, ज्वार भाटा, ज़मीर, बैराग, आदि सुपर हिट फ़िल्में दी। दिलीप कुमार द्वारा १९७९ में आस्माँ साहिबा नाम महिला से निकाह और तलाक़ से घबड़ाई सायरा बानू ने फिल्मों को अलविदा कर दिया।
Labels:
Dilip Kumar,
Saira Banu,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी का मोशन पोस्टर
टीवी के स्टैंडप कॉमेडियन कपिल शर्मा के फिल्म करियर की दूसरी फिल्म फिरंगी का मोशन पोस्टर आज (१२अक्टूबर को) रिलीज़ हुआ। इस फिल्म में रूपहले परदे पर कपिल शर्मा का साथ इशिता दत्ता, मोनिका गिल, डेवर्ड सोनेनब्लिक, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, इनामुलहक, अंजन श्रीवास्तव, जमील खान और विशाल ओ शर्मा दे रहे हैं। फिल्म के निर्देशक राजीव ढींगरा हैं। राजीव ढींगरा ने द कपिल शर्मा शो के पहले बीस एपिसोड डायरेक्ट किये थे। वह पंजाबी फिल्म लव पंजाब का निर्देशन कर चुके हैं। फिरंगी उनकी पहली हिंदी फिल्म है। एक ख़ास बात और। राजीव ने पंजाबी फिल्म अग्रेज में अभिनय भी किया है। फिरंगी २४ नवंबर को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म कपिल शर्मा के हिंदी फिल्म करियर की दूसरी फिल्म है। कपिल शर्मा की बतौर नायक पहली फिल्म किस किस को प्यार करू २०१५ में रिलीज़ हुई थी। किस किस को प्यार करूँ का निर्देशन अब्बास मुस्तान ने किया था। २० करोड़ में बनी फिल्म किस किस को प्यार करू ने बॉक्स ऑफिस पर ५४.८ करोड़ का ग्रॉस किया था।
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 11 October 2017
अमिताभ बच्चन के अलावा भी क्रोधित हुआ है बॉलीवुड का युवा !
अमिताभ बच्चन के साथ शत्रुघ्न सिन्हा ने एक एनीमेशन फिल्म में वॉइसओवर सहित कोई दर्जन भर फ़िल्में की हैं। पहली फिल्म परवाना में अमिताभ बच्चन खलनायक बने थे, शत्रुघ्न सिन्हा का पब्लिक प्रासीक्यूटर का गेस्ट रोल था। अगली फिल्म गुड्डी में इन दोनों का कैमिया था। दोनों ने रास्ते का पत्थर, जबान (बंगला फिल्म), बॉम्बे टू गोवा, दोस्त, काला पत्थर, दोस्ताना, शान, नसीब और अमीर आदमी गरीब आदमी जैसी फिल्मों में भी काम किया। एनीमेशन फिल्म महाभारत में अमिताभ बच्चन भीष्म पितामह को और शत्रुघ्न सिन्हा कृष्ण के किरदार के लिए वॉइसओवर कर रहे थे। दोस्त और दोस्ताना जैसे टाइटल वाली फ़िल्में करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को अमिताभ बच्चन को देख का हमेशा से मलाल होता आया है। अमिताभ बच्चन फिल्म ज़ंजीर की जिस एंग्री यंगमैन इमेज से सुपर स्टार बने, उसकी ईज़ाद शत्रुघ्न सिन्हा ने ही की थी। उनकी फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ पुणे में पढ़ाई के दौरान की गई डिप्लोमा फिल्म का टाइटल ही एंग्री यंग मैन था। इस फिल्म में वह एक क्रोधित युवा बने थे। एक सीन में वह एक आदमी को थप्पड़ मारने के बाद अपनी कलाई घड़ी को कान के पास ले जाकर सुनते थे कि कहीं बंद तो नहीं हो गई। इतने अपीलिंग किरदार की ईज़ाद करने वाला शत्रुघ्न सिन्हा खल -नायक के ढाँचे में फिट हो गया, जबकि अमिताभ बच्चन सुपर स्टार नायक बन गए।
विनोद खन्ना थे अलग !
बहरहाल, शत्रुघ्न सिन्हा का मलाल दरकिनार कर दें तो अमिताभ बच्चन के हिंदी फिल्मों में तैयार किये गए ब्रांड एंग्री यंगमैन को कई नवोदित अभिनेताओं ने अपनी फिल्मों में खेल कर फिल्मों में पाँव जमाने की कोशिश की। अमिताभ बच्चन के समकालीन विनोद खन्ना को एंग्री यंग मैन इमेज का मोहताज़ अभिनेता नहीं कहा जा सकता। बेशक, अमिताभ बच्चन एंग्री यंग मैन बन कर काफी सफल हुए। लेकिन, विनोद खन्ना ने अमिताभ बच्चन से अलग काफी सशक्त और रोमांटिक फ़िल्में भी की। अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी की रिलीज़ से नौ महीना पहले विनोद खन्ना की पहली फिल्म मन का मीत रिलीज़ हो चुकी थी। इस फिल्म के वह खलनायक थे। लेकिन, विनोद खन्ना ने जल्द ही यह इमेज तोड़ी और नतीजा फिल्म में बिंदु के नायक बन गए थे। इसके बाद विनोद खन्ना ने सच्चा झूठा, आन मिलो सजना, मस्ताना, पूरब और पश्चिम, मेरा गांव मेरा देश, मेरे अपने, आदि फिल्मों में मिली-जुली भूमिकाएं करने शुरू कर दी थी। उनकी यह फ़िल्में हिट भी हो रही थी। विनोद खन्ना के पाँव इंडस्ट्री में जम चुके थे। जबकि, अमिताभ बच्चन अभी तक असफल फिल्मों के महासागर में गोते ही लगा रहे थे। इसलिए, विनोद खन्ना एंग्री यंग मैन इमेज के मोहताज़ नहीं। यह बात दूसरे अभिनेताओं के लिए कही जा सकती है।
सनी देओल का भिड़ना सिखाता क्रुद्ध युवा
अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन के सही दावेदार सनी देओल ही साबित होते हैं। रोमांटिक एक्शन फिल्म बेताब से बॉलीवुड में कदम रखने वाले धर्मेंद्र के इस बेटे ने अपने एंग्री यंग मैन को कुछ अलग तरह से ढाला। उन्होंने खुद के डीलडौल का बढ़िया उपयोग किया। वह क्रोधित होते थे। बुरे इंसानों से भिड़ने में विश्वास रखते थे। लेकिन, दूसरों को मोटीवेट भी करते थे। फिल्म अर्जुन इसका बढ़िया उदाहरण है। उन्होंने दामिनी में अपने एंग्री यंग मैन को एक शराबी वकील, उसके इमोशन और स्त्री रक्षा से जोड़ कर अनुठा बना दिया। तभी तो सनी देओल को इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला और उनका ढाई किलो का हाथ वाला संवाद अजर अमर हो गया। सनी देओल के एंग्री यंग मैन किरदार वाली दूसरी फ़िल्में डकैत, पाप की दुनिया, यतीम, वर्दी, जोशीले, त्रिदेव, घायल, आदि ख़ास उल्लेखनीय हैं।
अनिल कपूर बनना चाहते थे सुपर स्टार
शुरुआत में अनिल कपूर ने एंग्री यंग मैन बनने का इरादा नहीं किया था। उनकी १९८३ में रिलीज़ फिल्म गंभीर किस्म की रोमांस फिल्म थी। इस फिल्म में अनिल कपूर ने राजकपूर की नक़ल पर अपने प्रेम प्रताप पटियालावाले के किरदार किया था। साहब, मोहब्बत, चमेली की शादी और आपके साथ जैसी इमोशनल फिल्मों से अनिल कपूर रोमांटिक और गंभीर किस्म की फिल्मों के सशक्त नायक बन कर उभरे थे। लेकिन, इसी बीच न जाने क्या हुआ, उन्हें सुपर स्टार बनने का शौक चर्राया। उन्होंने मेरी जंग, कर्मा, इन्साफ की आवाज़, इतिहास, मिस्टर इंडिया, रामलखन, जोशीले, आदि फिल्मों में अमिताभ बच्चन की नक़ल में किरदार करने शुरू कर दिया। तेज़ाब में वह टॉप पर थे। इस फ़िराक में उन्हें सफलता भी मिली। अमिताभ बच्चन के लिए लिखी गई फिल्म मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर को लिया भी इसी वजह से था कि वह एंग्री यंग मैन के सही वारिस लगते थे। मगर, जल्द ही अनिल कपूर को पता चल गया कि एंग्री यंग मैन के ज़रिये वह सुपर स्टार नहीं बन सकते। इस लिए वह हिंसक फिल्मों से हट कर रोमांटिक और कॉमेडी फ़िल्में भी करने लगे।
डॉन से प्रभावित था संजय दत्त का क्रोधित युवा
संजय दत्त ने रोमांटिक रिवेंज ड्रामा फिल्म रॉकी से डेब्यू किया था। उन्होंने भी एंग्री यंग मैन इमेज के ज़रिये सफल होने की कोशिश की। मेरा फैसला, जान की बाज़ी, मेरा हक़, ईमानदार, जीवा, नाम ओ निशान, इनाम दस हजार, आदि फिल्मों में संजय दत्त के किरदार क्रुद्ध युवा वाले ही थे। संजय दत्त ने अपने क्रुद्ध युवाओं को अंडर वर्ल्ड का तड़का देना शुरू कर दिया। डॉन किरदार उनके पसंदीदा थे। उन्होंने
अपने तमाम किरदारों को कुछ इसी तरीके से पेश किया। उनके किरदारों में निगेटिव शेड्स देखने को मिलते हैं।संजय दत्त की बहुत कम फ़िल्में ही रोमांटिक हैं। इसी दौर में जैकी श्रॉफ भी आये। उनकी पहली फिल्म हीरो भी क्रुद्ध युवा इमेज वाली थी। उन्होंने किसी दूसरे एक्टर, ख़ास तौर पर अनिल कपूर के साथ जोड़ी बना कर एक्शन फ़िल्में की। जैकी श्रॉफ ने रंगीला, १९४२-अ लव स्टोरी, किंग अंकल, मिलन, अग्निसाक्षी, आदि फ़िल्में भी की। लेकिन, उन्होंने कभी भी सुपर स्टार होने का दावा नहीं किया। हालाँकि, हीरो के दौरान उन्हें दूसरा सुपर स्टार बताया जाता था।
एक्शन और कॉमेडी से भरा अजय देवगन का युवा
एंग्री यंग मैन इमेज का सहारा तो अजय देवगन ने भी लिया। उनकी पहली फिल्म फूल और कांटे इसी तर्ज़ पर थी। वास्तविकता तो यह है कि उनकी ज़्यादातर फ़िल्में क्रुद्ध युवा को दर्शाने वाली ही हैं। लेकिन, अजय ने कभी भी एंग्री यंग मैन के ज़रिये सुपर स्टार बनने की कोशिश नहीं की। वह अपने दर्शकों को अपने हैरतअंगेज़ एक्शन स्टंट्स से आकर्षित करते रहे। एक्शन में कॉमेडी का तड़का उन्हें ख़ास बना देता है। उनके खाते में इश्क़, जान, प्यार तो होना ही था, ज़ख्म, होगी प्यार की जीत, हम दिल दे चुके सनम, ये रास्ते हैं प्यार के, आदि फ़िल्में रोमांस में भीगी फ़िल्में उन्हें ठेठ क्रुद्ध युवा बनने नहीं देती। अजय देवगन की तरह सौंगंध के अक्षय कुमार क्रोधित थे। लेकिन, उन्होंने भी ठाँयठूँ वाला एक्शन और खिलाड़ी मार्का फ़िल्में करके खुद की अलग इमेज बना ली। उन्होंने एक्शन रोमांस पर ज़्यादा ज़ोर दिया।
क्या हृथिक रोशन एंग्री यंग मैन हैं !
कुछ प्रशंसक हृथिक रोशन को एंग्री यंग मैन के खांचे में फिट करते नज़र आते है। उन्हें एंग्री यंग मैन उनकी कृष ३ और बैंग बैंग जैसी फिल्मों के कारण कहा जाता है, जिनमे वह अपने अंदर आग भरे नज़र आते थे। उन्हें अमिताभ बच्चन द्वारा की गई फिल्म अग्निपथ के हिंदी रीमेक अग्निपथ (२०१२) में अमिताभ वाला किरदार करने के कारण भी दूसरा एंग्री यंग मैन बताया जाता है। उनके १९८८ में रिलीज़ अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म शहंशाह के हिंदी रीमेक में अभिनय करने की खबरों से भी इसे बल मिलता है। हृथिक रोशन ने कभी खुद की इमेज एंग्री यंग मैन की बनाने की कोशिश नहीं की। वह रोमांटिक हीरो के रूप में ही ज़्यादा फबते हैं।
कुछ दूसरे एंग्री यंग मैन
शुरूआती फिल्मों में मशहूर क्रुद्ध युवा का सहारा लेने वाले अभिनेताओं में मनोज बाजपेई, नाना पाटेकर, रजनीकांत, रणदीप हूडा, रोनित रॉय, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। शाहरुख़ खान ने तो शुरूआती दौर की फिल्मों में अमिताभ बच्चन और राज कपूर की घालमेल वाले चरित्र खूब किये। फिर वह बाज़ीगर, डर, अंजाम और गुड्डू जैसी फिल्मों में निगेटिव किरदार करने के बाद रोमांस में डूब गए। वैसे वह आज भी दिलवाले, रईस, जैसी भूमिकाओं के ज़रिये खुद को क्रुद्ध दिखाने की कोशिश करते हैं। सलमान खान की शुरुआत की काफी फ़िल्में एंग्री यंग मैन नायक वाली लगती हैं। उन्होंने भी रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का मिश्रण वाली फ़िल्में करके खुद को ठेठ क्रुद्ध युवा नहीं बनने दिया। बागी, सनम बेवफा, कुर्बान, सूर्यवंशी, आदि उनकी शुरूआती फ़िल्में क्रुद्ध युवा नायक वाली ही थी। सैफ अली खान ने भी एंग्री यंग मैन इमेज के ज़रिये सफलता पाने की असफल कोशिश की।
बॉलीवुड में हमेशा यंग है एंग्री यंग मैन
हिंदी फिल्मों का एंग्री यंगमैन एक्शन का ज़रिया है। यह युवा में भरा उत्साह भी है। यह ऊर्जावान है। यह अन्याय से लड़ने से नहीं चूकता। फिल्मकार इस किरदार के ज़रिये कुछ भी दिखा सकते हैं। यही कारण है कि एंग्री यंग मैन आज भी यंग है। उसके ज़रिये दर्शकों की आँखों में उतरने की कोशिश आज के युवा एक्टर भी करते रहते हैं। टाइगर श्रॉफ एक्शन और क्रोध के ज़रिये अपने नायक को परदे पर सफलतापूर्वक कर पाने में सफल होते हैं। वह अच्छे डांसर भी हैं। वरुण धवन ने भी फ़िल्म बदलापुर में एंग्री यंग मैन की आग का प्रदर्शन किया था। रणदीप हूडा, विद्युत् जम्वाल, सुशांत सिंह राजपूत भी एंग्री यंग मैन को परदे पर प्रभावी तरीके से उतार पाते हैं।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 9 October 2017
अब फैशन में इरफ़ान खान का प्रयोग !
इरफ़ान खान अपनी प्रयोगात्मक फिल्मों के लिए मशहूर हैं। वह खुद पर प्रयोग करते हैं और सफल भी होते आये हैं। उनकी फिल्म क़रीब क़रीब सिंगल जल्द रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे प्रयोग-धर्मी इरफ़ान खान फैशन के क्षेत्र में भी प्रयोग करने पर उतर आये हैं। जीक्यू मैगज़ीन में उनका रूक्ष, गहन और विचित्र लुक, उनके फैशन में प्रयोग का पहला प्रमाण है। इस शूट में इरफ़ान ने शिष्ट तरीके से पुरुषों की स्कर्ट पहन रखी है। इरफ़ान खान का जीक्यू मैगज़ीन के लिए फोटो शूट उस आयोजन के लिए हैं, जो मैगज़ीन द्वारा इरफ़ान खान के अलावा बॉलीवुड के आमिर खान, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारों को जीक्यू मैन ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स से नवाजने के लिए किया है। इरफ़ान खान की पोशाकें तरुण खिवाल द्वारा तैयार की गई है।
Labels:
Fashion
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रिलीज़ हुआ पद्मावती का ट्रेलर
निर्माता-निर्देशक संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का ऑफिसियल ट्रेलर आज दोपहर रिलीज़ हुआ। यह ट्रेलर ३ मिनट ०९ सेकंड लम्बा है। फिल्म पद्मावती में रानी पद्मावती उर्फ़ पद्मिनी का किरदार दीपिका पादुकोण, पद्मिनी के पति महारावल रतन सिंह का किरदार शाहिद कपूर और दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार रणवीर सिंह ने किया है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण गोलियों की रास लीला: रामलीला और बाजीराव मस्तानी में अभिनय कर चुके हैं। दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइंडिंग फेनी में रणवीर सिंह संक्षिप्त भूमिका में थे। पद्मावती, शाहिद कपूर के साथ दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म है। यह फिल्म ०१ दिसम्बर को पूरे हिंदुस्तान में ७००० से ज्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ की जाएगी। देखिये इस फिल्म का ट्रेलर-
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब रियल लाइफ किरदार में अमिताभ बच्चन !
इस साल के शुरू में प्रोडूसर रॉनी स्क्रूवाला ने ऐलान किया था कि वह देश के वरिष्ठ वकील, पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और विद्रोही नेता राम जेठमलानी के व्यक्तित्व पर फिल्म का निर्माण करेंगे। यह फिल्म सुसान एडेलमैन द्वारा राम जेठमलानी के जीवन पर लिखी गई पुस्तक द रिबेल अ बायोग्राफी ऑफ़ राम पर आधारित होगी। फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता (आमिर, नो वन किल्ड जेसिका) करेंगे। इस फिल्म में वरिष्ठ वकील का किरदार अमिताभ बच्चन करेंगे। फिल्म की कहानी देश विभाजन के बाद युवा राम जेठमलानी के पाकिस्तान से जान बचा कर भागने से लेकर विवादित कानूनी हस्ती बनने की कथा है। ऎसी दशा में युवा राम जेठमलानी के किरदार के लिए किसी युवा चेहरे की ज़रुरत होगी। फिलहाल, राम की युवा भूमिका के लिए किसी अभिनेता का चुनाव नहीं किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग साल के आखिर में शुरू हो सकती है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या पहरेदार पिया की है रिश्ता लिखेंगे हम नया ?
सोनी एंटरटेनमेंट पर जल्द प्रसारित होने वाला सीरियल रिश्ता लिखेंगे हम नया राजस्थान की शाही पृष्ठभूमि पर है। यह सीरियल इस लिहाज़ से नया बताया जा रहा है कि इस सीरियल में आम तौर पर औरतों के रक्षक बताये जाने वाले मर्द की रक्षा एक औरत करती दिखाई गई है । इस सीरियल में नायिका दिया का करिदार तेजस्वनी प्रकाश कर रही हैं। रिश्ता लिखेंगे हम नया के प्रोडक्शन हाउस, शो की कहानी, नायिका और उसके नाम के सामने आते ही कुछ हफ़्तों पहले यकायक ख़त्म कर दिए गए शो पहरेदार पिया की याद आ जाती है। उस शो की कहानी भी यही थी। फर्क इतना था कि उसमे पिया की आयु ९ साल थी और पिया की पहरेदार १८
साल की थी। इसे बाल विवाह और कुरीतियों का पोषक सीरियल बताते हुए रोकने के आदेश कर दिए गए थे। क्या पहरेदार पिया की नए रंग रूप में दर्शकों के सामने आ रहा है? जी हाँ, पहरेदार पिया की आधुनिक कलेवर के साथ रिश्ता लिखेंगे हम नया बन गया है। दिया का किरदार तेजस्वनी प्रकाश ही कर रही हैं। आरफीन खान का किरदार रतन सिंह अब ९ साल का नहीं रहा, युवा हो गया है । इस भूमिका को रोहित सुचांती कर रहे हैं। अलबत्ता, रोहित की पहरेदारी तेजस्वी ही करती नज़ार आएंगी। देखने वाली बात होगी कि हमेशा विवादों से घिरा रहा पहरेदार पिया की अब रिश्ता लिखेंगे हम नया में दर्शकों के लिए क्या नया लाता है और उनके द्वारा कितना पसंद किया जाता है?
साल की थी। इसे बाल विवाह और कुरीतियों का पोषक सीरियल बताते हुए रोकने के आदेश कर दिए गए थे। क्या पहरेदार पिया की नए रंग रूप में दर्शकों के सामने आ रहा है? जी हाँ, पहरेदार पिया की आधुनिक कलेवर के साथ रिश्ता लिखेंगे हम नया बन गया है। दिया का किरदार तेजस्वनी प्रकाश ही कर रही हैं। आरफीन खान का किरदार रतन सिंह अब ९ साल का नहीं रहा, युवा हो गया है । इस भूमिका को रोहित सुचांती कर रहे हैं। अलबत्ता, रोहित की पहरेदारी तेजस्वी ही करती नज़ार आएंगी। देखने वाली बात होगी कि हमेशा विवादों से घिरा रहा पहरेदार पिया की अब रिश्ता लिखेंगे हम नया में दर्शकों के लिए क्या नया लाता है और उनके द्वारा कितना पसंद किया जाता है?
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक बार छाती दिखाएंगे सुशांत सिंह राजपूत
राब्ता की असफलता का असर सुशांत सिंह राजपूत पर होता नज़र नहीं आ रहा। वह लगातार अपनी फिल्मों की शूटिंग करने में जुटे हुए हैं। अभी केदारनाथ में अभिषेक कपूर की फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वह ड्राइव की शूटिंग पर इजराइल चले गए थे। वह अपनी हर भूमिका के लिए पूरी शिद्दत से मेहनत कर रहे हैं। यहाँ तक कि अपनी फिल्म के गीत के लिए वह अपना वजन घटाने से भी नहीं चूकते। सुशांत ने राब्ता फिल्म के मैं तेरा हीरो गीत में शर्ट खोल कर डांस किया था। गीत में उनके सुडौल शरीर पर ख़ास तौर पर महिला दर्शकों ने सीटियां बजाई थी। अब लगता है कुछ ऐसा ही ड्राइव के लिए भी होने जा रहा है। इस फिल्म के एक गीत की शूटिंग इजराइल मे हो रही है। इस गीत में भी सुशांत को अपनी नग्न छाती दिखानी है। ख़ास बात यह है कि उन्हें खुद को दुबला भी करना है। इसके लिए सुशांत को सिर्फ तीन महीनों में अपना वजन ७ किलो कम करना होगा। इसके लिए वह १५ केटो डाइट पर रहते हैं। १५ दिन लो कार्ब आहार लेते हैं। वह क्रॉस फिट, वेट ट्रेनिंग और कार्डिओ जैसे व्यायाम करते हैं। अभी वह अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ की शूटिंग उत्तराखंड के दुर्गम पहाड़ों में कर रहे थे। वहां भी सुशांत अपने ट्रेनर येशु तालारी को अपने साथ ले गए थे । अब ड्राइव की रिलीज़ के बाद ही साफ होगा कि वह गीत में कपडे उतार कर कितने सेक्सी लगते हैं और इससे उनकी फिल्म कितनी बड़ी हिट साबित होती है।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब्बास-मुस्तान के साथ अक्षय कुमार की थ्रिलर
फिल्म ऐतराज़ के प्रमोशन पर |
Labels:
Akshay Kumar,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
आनंद की फिल्म में शाहरुख़ और जूही चावला
शाहरुख़ खान और जूही चावला फिर एक साथ काम करने जा रहे हैं। वह एक साथ आनंद एल राज की फिल्म में नज़र आएंगे। लेकिन, यह फिल्म में जूही चावला का कैमिया होगा। शाहरुख़ खान फिल्म के नायक हैं। कभी शाहरुख़ खान और जूही चावला की जोड़ी हिट मानी जाती थी। इस जोड़ी ने राजू बन गया जेंटलमैन, डर, कभी हाँ कभी न, राम जाने, यस बॉस, डुप्लीकेट, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, वन टू का फोर, चलते चलते, भूतनाथ, आदि डेढ़ दर्जन फिल्मों में छोटी-बड़ी भूमिकाएं की हैं। यह दोनों आखिरी बार बॉम्बे टाल्कीज में स्पेशल अपीयरेंस कर रहे थे। शाहरुख़ खान ने जूही चावला के साथ २००४ में प्रोडक्शन कंपनी ड्रीम्ज अनलिमिटेड की स्थापना की थी। बाद में यह कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में बदल गई। शाहरुख़ खान फिल्म के जूही चावला के साथ हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की शूटिंग पूरी
अक्षय कुमार की बायोपिक फिल्म गोल की शूटिंग पटियाला में ख़त्म हो गई। अक्षय कुमार ने इसकी सूचना अपने प्रशंसकों को, खुद के प्लेन में सवार होते हुए चित्र के साथ दी। उन्होंने ट्वीट किया, "पटियाला में गोल का एक और शानदार शिड्यूल पूरा हुआ। मुझे, फ्लाइट पकड़ने तक जो प्यार और स्नेह मिला, उसके लिए मैं आभारी हूँ।" गोल्ड भारत के आज़ादी के बाद, १९४८ में लंदन में हुए १४वे ओलंपिक्स में हॉकी का पहला स्वर्ण जीतने की कहानी है। यह गोल्ड बलबीर सिंह की अगुआई में जीता गया था। फिल्म में बलबीर सिंह की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं। अमित साध की अहम् भूमिका है। फिल्म का निर्देशन रीमा कागती (हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड, तलाश :द आंसर लाइज वीथिन) कर रही हैं। फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के अंतर्गत किया जा रहा है। फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ की जाएगी।
Labels:
Akshay Kumar,
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 8 October 2017
तीनों खान अभिनेताओं के साथ फ़िल्में करने वाली एक्ट्रेस बनी प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा और आमिर खान एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म होगी। इस फिल्म का अस्थाई टाइटल सलूट है। फिल्म में आमिर खान ने राकेश शर्मा की भूमिका की है। प्रियंका चोपड़ा फिल्म में राकेश शर्मा की पत्नी का किरदार करेंगी । क्वांटिको के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने जा रही प्रियंका चोपड़ा पहली बार आमिर खान के साथ फिल्म करेंगी । ३२ साल की प्रियंका चोपड़ा ने अपने १७ साल लम्बे फिल्म करियर में पचास से ज़्यादा फ़िल्में की हैं। वह अब तक सलमान खान के साथ गॉड तुस्सी ग्रेट हो, मुझसे शादी करोगी और सलाम ए इश्क़ : अ ट्रिब्यूट टू लव, शाहरुख़ खान के साथ डॉन और डॉन २ जैसी फिल्में कर चुकी हैं। आमिर खान के साथ उन्होंने अब तक एक भी फिल्म नहीं की थी। अब सैल्यूट के साथ प्रियंका चोपड़ा भी तीनों खान अभिनेताओं के साथ फ़िल्में करने वाली करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की श्रेणी की अभिनेत्रियों में शामिल हो जाएँगी। यह फिल्म अगले साल के आखिर तक फ्लोर पर जाएगी। फिल्म का निर्देशन महेश मथाई करेंगे।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
केदारनाथ में सारा अली खान
अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान एक हिन्दू पुजारी की बेटी का किरदार कर रही हैं। इस लड़की को केदारनाथ की बाढ़ में फंस जाने के बाद एक मुस्लिम पिट्ठू बचाता है। इसके बाद दोनों में मोहब्बत हो जाती हैं। फिल्म में मुस्लिम पिट्ठू का किरदार सुशांत सिंह राजपूत कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग केदारनाथ धाम में हुई है। यह पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग केदारनाथ की दुर्गम पहाड़ियों पर हुई है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर का है। पेश है इस फिल्म का फर्स्ट लुक।
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)