Tuesday, 28 November 2017

दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी में राजकुमार राव

राजकुमार राव फिल्म राब्ता में 
राजकुमार राव को कैमिया करने का फायदा मिल ही गया। उन्होंने, फिल्म निर्माता दिनेश विजन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म राब्ता में एक कैमिया किरदार किया था, जिसमे वह ३२४ साल के बूढ़े बने थे। हालाँकि, फिल्म फ्लॉप हुई। लेकिन, दिनेश विजन और राजकुमार राव के बीच संपर्क बना रहा। दिनेश विजन अब राज निदिमौरू और कृष्णा डीके के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्माण करने जा रहे है। इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को लिए जाने की खबर है।  राज और कृष्ण डीके की जोड़ी की पिछली फिल्म अ जेंटलमैन फ्लॉप हुई थी। यह दोनों गो गोवा गॉन जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन भी कर चुके हैं। दिनेश विजन और इस डायरेक्टर जोड़ी ने २०१४ में एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैप्पी एंडिंग का निर्माण किया था। नई फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश पूरी होने के बाद, जनवरी से इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू हो जायेगी। राजकुमार राव इस समय ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर के साथ फिल्म फन्ने खान की शूटिंग कर रहे हैं। 

सत्ता से प्यार करती है यह दासदेव की पारो

शरत चंद्र चटर्जी की पुस्तक देवदास पर बॉलीवुड ने तीन फिल्मों का निर्माण किया है।  बंगला, असमी और उर्दू में भी देवदास, पारो और चंद्रमुखी के किरदारों को उकेरा गया। बॉलीवुड कुछ निर्माताओं ने इसे अपने तरीके से करने की कोशिश की। अनुराग कश्यप ने देवदास को अपनी दृष्टि से देखा।  उनकी फिल्म देव डी का देवदास शराब में डूबा हुआ आशिक़ था।  वह पारो को एक मर्द की दृष्टि से देखता था।  इसलिए, पारो उसे छोड़ देती है।  चंद्रमुखी एक शहरी छात्रा थी, जो एक एमएमएस स्कैंडल में फंस जाती है। अब शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के देवदास को राजनीतिक दृष्टि से दिखलाया जा रहा है। सुधीर मिश्रा की फिल्म दासदेव की कॉलेज से निकली चांदनी (अदिति राव हैदरी) राजनीति के  दलदल में कुछ ऐसा फंसती है कि उबर ही नहीं पाती। इस फिल्म में देव का किरदार राहुल भट कर रहे हैं। वह एक युवा नेता है।  ऋचा चड्डा ने आधुनिक पारवती का किरदार किया है। दासदेव में शरत चंद्र के देवदास बिलकुल उलट है।  वह अपनी राजनीतिक आकांक्षाएं पूरी करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकता है। सुधीर मिश्रा की इस फिल्म का पहले टाइटल और देवदास रखा था।  अब चूंकि, उनकी फिल्म में देवदास बिलकुल उलट है, इसलिए फिल्म का टाइटल उलट कर दासदेव कर दिया गया है।  

स्टार वार्स की फीमेल हीरो डेज़ी रिडले

डेज़ी रिडले 
इंग्लिश एक्ट्रेस डेज़ी रिडले टेलीविज़न और फिल्मों में  छोटीमोटी भूमिकाएं ही कर रही थी, जब उन्हें स्टार वार्स ट्राइलॉजी की फिल्म द फाॅर्स आवकेंस में री का रोल करने का मौक़ा मिला।  री के किरदार ने डेज़ी को जो शोहरत दी, उससे उनकी एक ख़ास पहचान बन गई।  अब डेज़ी एक बार फिर स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई में फिर से इस अहम् किरदार को  रही हैं।  री सुपर वुमन नहीं, सुपरहीरो है।  वह फिल्म में अंधकार से अकेली लड़ाई लड़ रही हैं।  डेज़ी  कहती हैं, "यह एक बहुत बड़ी भूमिका है।  लेकिन, इसलिए नहीं कि यह एक हीरो महिला चरित्र है।  मैं इस किरदार को लकर बहुत उत्तेजित हूँ।" लुकास फिल्म्स की स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई में स्काईवॉकर का कथानक जारी रहेगा।  द फाॅर्स आवकेंस के सभी हीरो ब्रह्माण्ड की दंतकथा में रहस्य को खोलने और अतीत का पर्दाफाश करने के लिए शामिल होंगे। द लास्ट जेडाई में डेज़ी रिडले के अलावा मार्क हैमिल, कैरी फिशर, एडम ड्राइवर, जॉन बोएगा, ऑस्कर इस्सै, लुपिता न्योंगो, एंडी सर्किस, डॉम्हनॉल ग्लीसन, अन्थोनी डेनियल्स, ग्वेंडोलिन क्रिस्टी, केली मारी ट्रान, लौरा डर्न और बेनिसिओ डेल टोरो अहम् भूमिकाओं में हैं।  रिआन जॉनसन निर्देशित द लास्ट जेडाई १५ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  

क्या दूसरी लगान साबित होगी फिरंगी !

डायरेक्टर राजीव ढींगरा  अपनी फिल्म फिरंगी और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म लगान में कई समानता देखते हैं।  दोनों ही फ़िल्में ब्रिटिश राज के ग्रामीण भारत पर फिल्में हैं।  दोनों ही फिल्मों के नायक मंगा और भुवन विद्रोही प्रकृति के ग्रामीण युवा हैं।  दोनों ही फिल्मों में वॉइस ओवर अमिताभ बच्चन ने किया है। दोनों फिल्मों का बड़ा फर्क यह है कि फिरंगी में क्रिकेट नहीं है। लगान के इतर फिरंगी कॉमेडी फिल्म है। लगान की तरह फिरंगी में भी विदेशी एक्टर हैं। एक्टर एडवर्ड सोंनेब्लिस्क का किरदार मुख्य है। फिल्म में इशिता दत्ता जहाँ मंगा का प्यार हैं, वही राजकुमारी बनी मोनिका गिल के दिल लगाव है। कपिल शर्मा की फिरंगी आमिर खान की लगान की तरह विदेश में सफलता पाती है या नहीं, लेकिन कपिल शर्मा को इस बीच एक हॉलीवुड फिल्म ज़रूर मिल गई है।  इस फिल्म के टाइटल कॉमेडी करी से साफ़ है कि हॉलीवुड फिल्म में  भी कपिल शर्मा की स्टैंडप कॉमेडी का उपयोग किया जायेगा।  फिरंगी इस शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही है।  

कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट ग्लैमर की दुनिया के लिए वरदान है: डॉ. मोनिका कपूर

ग्लैमर की दुनिया मे अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत ज्यादा खूबसूरत नही तो कम से कम एक सराहनीय इंसान बने रहना जरूरी है। ऑनस्क्रीन बेहतरीन दिखने और उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मशहूर हस्तियां कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेती हैं। फ़िल्म इंडस्ट्री की लीडिंग लेडीज से लेकर विलन का रोल करने वाली अभिनेत्रियों तकशायद ही कोई नाम बाकी हो जिसने ये सर्जिकल एक्सपेरिमेंट्स न किये हों। जानी-मानी कॉस्मेटिक और सौंदर्य चिकित्सक डॉ.मोनिका कपूर इसे ग्लैमर वर्ल्ड की जरूरत बताती हैं। कॉस्मेटिक उपचार ने ग्लैमर वर्ल्ड के साथ-साथ सौंदर्य उद्द्योग में असंख्य लोगों के करियर बनाये हैं। यदि कोई अपने शरीर के किसी हिस्से को लेकर खुश नहीं हैऔर जो उन्हें असहज बनाता हैतो कॉस्मेटिक उपचार उपयुक्त विकल्प हैं जिन्हें हमेशा ध्यान में रखा जा सकता है। नाक के आकार को बदलने से लेकर फ्लैट होंठों को पॉउटिंग इफ़ेक्ट देनाकॉस्मेटिक उपचार / शल्य चिकित्सा हर तरह के चमत्कारों में सक्षम है।” लेकिन कई बार इन उपचारों में जोखिम भी होता है अगर ये क्वालिफाइड और अनुभवी डॉक्टर से न कराया जाए। हर किसी को ये याद रखना चाहिए कि कॉस्मेटिक सर्जरी एक ऐसी जरूरत है जिसका फैसला खुद आपको ही करना होता है। मैं कभी ये रे नही दूंगी की आप किसी के कहे सुनाए पर भरोसा करें । आपका एक गलत फैसला आपको हमेशा के लिए पछतावे में डाल सकती हैं।“ कॉस्मेटिक सर्जरी में अनगिनत विफलताओं को बॉलीवुड में ही देखा गया है। अनुष्का शर्मासे लेकर आयशा टाकिया तक ने अपने प्राकृतिक रूप के साथ छेड़छाड़ की जो कई बार गलत हो गए और जो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा मज़ाक का पात्र बने। दूसरी तरफ गौहर खानप्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा ने सूझबूझ के साथ फैसला लिया और उनकी सर्जरी के बाद का लुक देखकर लोग ढंग रह गए और इससे उनके कैरियर को भी फायदा हुआ। खैरसारा खेल कमियों को समझने और सही फैसला लेमे का है।

भारत का पहला इंटरैक्टिव ट्रेलर बना नवाजुद्दीन का मॉन्सून शूटआउट

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'मॉन्सून शूटआउट’ के पोस्टर और टीज़र कुछ दिन पहले ही लॉन्च हो कर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं।  फिल्म में नवाज एक बेहद डरावने नकारात्मक किरदार में नज़र आएंगे । नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विजय वर्मा की भूमिका वाली इस फिल्म के ट्रेलर को पारंपरिक तरीके से हटकर रिलीज़ किया गया है। पहली बार किसी फिल्म के ट्रेलर को इस तरह लॉन्च किया गया है, जिसमें दर्शकों के पास इसकी विषय-वस्तु को दो अलग-अलग पहलुओं से देखने का विकल्प उपलब्ध होगा। यह एक ऐसी अवधारणा हैजिसे बॉलीवुड में कभी आजमाया नहीं गया है और अब मॉन्सून शूटआउट के ट्रेलर के साथ फिल्म के निर्माता किसी ट्रेलर को एडिट करने के सामान्य तरीके से अलग हटकर प्रयोग कर रहे हैं। इस फिल्म को कई फिल्म समारोहों में पुरस्कार भी मिल चुका हैजिसमें एक पुलिस वाले के तौर पर विजय द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार को विकल्पों के बीच फंसा हुआ दिखाया गया हैजहां उसे एक सेकंड से भी कम समय में निर्णय लेना पड़ता है। यह पहली बार है कि फिल्म में कहानी को तीन अलग-अलग नजरिए से बताने का प्रयास किया गया है। इसके माध्यम से इस विचार को उजागर किया गया है कि कैसे एक व्यक्ति का फैसला उनके जीवन को बदल सकता है। दर्शकों को एक बिंदु तक ट्रेलर दिखाई देगा।  इसके बाद उन्हें 'शूट किया जाए अथवा शूट नहीं किया जाएके बीच चयन करने का विकल्प दिया जाएगा। इसके बाद ट्रेलर में जो उजागर होता हैवह दर्शकों के विकल्प के चयन पर आधारित है! इस विषय पर फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा ने कहा, "इस फिल्म की कहानी और कथावाचनदर्शकों द्वारा अब तक देखी गई फिल्मों से काफी हद तक अलग है। इस फिल्म में विजय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जो एक संदिग्ध अपराधी को गोली मारने या न मारने के दो निर्णयों के बीच फंसे नजर आते हैं। बिल्कुल अनोखे और नए विषय एवं कहानी के साथ मॉन्सून शूटआउट के ट्रेलर में दर्शकों को पहली बार विकल्प चुनने का अवसर दिया जाएगा कि वे इस हफ्ते रिलीज़ होने वाले ट्रेलर में क्या देखना चाहते हैं।फिल्म 'मॉन्सून शूटआउट' १५  दिसंबर2017 को रिलीज़ होगी। 

डार्क थ्रिलर फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मनोज बाजपेई

जाने कहाँ से आई है (२०१०) से फिल्म लेखक मिलाप जावेरी निर्देशक बन गए थे।  फिल्म फ्लॉप हुई।  छः साल बाद, सनी लियॉन के साथ फिल्म मस्तीजादे रिलीज़ हुई।  इस सेक्स कॉमेडी फिल्म को सफलता मिली।  अब मिलाप जावेरी बतौर निर्देशक तीसरी फिल्म शुरू करने जा रहे हैं।  इस फिल्म के निर्माता निखिल अडवाणी है।  इस डार्क एक्शन थ्रिलर फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की मरदाना जोड़ी बनाई जा रही है।  यह फिल्म एक पुलिस और एक हत्यारे के इर्दगिर्द घूमती कसाव लिए फिल्म है।  अभी यह रहस्य है कि पुलिस कौन है और कौन हत्यारा है ? जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की २०१३ में रिलीज़ गैंगस्टर फिल्म शूटआउट एट वडाला की पटकथा और संवाद मिलाप ज़वेरी ने ही लिखे थे।  निखिल अडवाणी के निर्देशन में जॉन अब्राहम ने सलाम ए इश्क़ (२००७) की थी। इस सस्पेंस ड्रामा फिल्म दिसंबर के मध्य में शुरू होगी।  लेकिन, इससे पहले निखिल को अपनी फिल्म के लिए नायिका की तलाश कर लेनी है।  

जारी हुए अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के करैक्टर पोस्टर





अवेंजेर्स इनफिनिटी वॉर का फर्स्ट लुक

अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर 
अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में सुपरहीरोज का जमावड़ा लगेगा।  फिल्म में आयरन मैन, थॉर, द हल्क, कैप्टेन अमेरिका, ब्लैक विडो, हॉकेय, विज़न, स्पाइडर-मैन और उनका गिरोह फिर वापसी कर रहा है।  इस बार वह पृथ्वी सबसे ताक़तवर सुपरहीरोज़ गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी से गठजोड़ करेंगे। इनका एक ही लक्ष्य है थानोस को नष्ट करना, इससे पहले कि वह पृथ्वी को नुकसान पहुंचाए।  मार्वेल स्टूडियोज के मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की स्थापना के दस साल होने पर स्टूडियो ने इन सुपरहीरोज़ से दुनिया को परिचित कराने के लिए करैक्टरों के फर्स्ट लुक जारी किये हैं।  अन्थोनी और जोए रूसो निर्देशित अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में रॉबर्ट डाउनी  जूनियर, क्रिस इवांस, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहांसन, मार्क रफैलो, अन्थोनी मैकी, जेरमी रेनर, एलिज़ाबेथ ओल्सेन, पॉल बेटनी,  क्रिस प्राट, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, टॉम हॉलैंड, चैडविक बोसमैन, जॉश ब्रोलिन, डॉन चीड़ल, सेबेस्टियन स्टेन, ग्वैनथ पाल्ट्रो, जोए सल्डाना, डेव बॉटिस्टा, करेन गिल्लन, पॉम क्लेमेंटीएफ, टॉम हिडलस्टन, बेनिसिओ डेल टोरो, इदरीस एल्बा, जॉन फवरो, विलियम हर्ट, बेनेडिक्ट वोंग, लिंडा कार्डेलिनी, डनाई गुरिरा, लेतीसा राइट, फ्लोरेंस कसुम्बा, पीटर डिंकलेज, ब्रेडले कूपर और विन डीजल जैसे एक्शन-फैंटसी फिल्मों के एक्टर नज़र आएंगे।  अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के निर्माता केविन फीज, लुइस डी'एस्पोसिटो, विक्टोरिया अलोंसो, माइकल ग्रिलो और स्टेन ली हैं।  फिल्म का लेखन और पटकथा लेखन क्रिस्टोफर मार्कस और स्टेफेन मैकफ़ीली ने किया है।  इंफिनिटी वॉर ४ मई २०१८ को रिलीज़ होगी।  

इम्तियाज़ अली की फिल्म में शाहिद कपूर

जब वी मेट 
कुछ समय पहले यह खबर थी कि इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म में उनके पसंदीदा एक्टर रणबीर कपूर या शाहरुख़ खान नहीं होंगे। उस समय इसकी तस्दीक नहीं हुई थी। लेकिन, अब यह साफ़ हो गया है कि १० साल बाद इम्तियाज़ अली एक बार फिर अपने जब वी मेट एक्टर शाहिद कपूर के  साथ फिल्म बनाएंगे। जब वी मेट (२६ अक्टूबर २००७) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी।  लेकिन, इस सफल फिल्म के बाद भी इम्तियाज़ अली ने शाहिद कपूर के साथ कोई दूसरी फिल्म नहीं बनाई। इसके बाद, उन्होंने सैफ अली खान (लव आज कल), रणबीर कपूर (रॉकस्टार, तमाशा), आलिया भट्ट (हाईवे) और शाहरुख़ खान (जब हैरी मेट सेजल) फ़िल्में बनाई। अब वह शाहिद कपूर के साथ फिल्म बना रहे हैं तो ज़ाहिर है कि यह रोमांटिक फिल्म होगी।  लेकिन, इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का भी होगा।  इस रोमकॉम फिल्म के लिए हीरोइन के लिए नाम का ऐलान होना है।  वैसे इस फिल्म की तमाम शूटिग अप्रैल से मुंबई में होगी।  इसके बाद बाकी की शूटिंग देश के अन्य हिस्सों और विदेशी लोकेशन पर की जाएगी। 

फ्लिकर सरदार....संदीप सिंह पर फिल्म सूरमा

भारतीय हॉकी टीम के फ्लिकर सरदार के नाम से भी मशहूर फुल बैक संदीप सिंह को गोल विशेषज्ञ माना जाता था। वह भारतीय टीम के कैप्टेन भी रहे। २००६ में जर्मनी में वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली भारतीय टीम में शामिल होने जा रहे संदीप सिंह शताब्दी एक्सप्रेस में एक अनजानी गोली का शिकार हुए और लकवे के शिकार हो गए। इस दुर्घटना के बाद वह दो साल तक व्हील चेयर तक सीमित हो गए। लेकिन, इस जांबाज़ खिलाड़ी ने तमाम परेशानियों के बावजूद टीम में वापसी की। इसी लीजेंड खिलाड़ी पर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह ने एक फिल्म का निर्माण शुरू किया था। इस फिल्म का निर्देशन शाद अली (किल दिल, ओके जानू) ने किया है। सूरमा टाइटल वाली इस फिल्म में संदीप सिंह की भूमिका पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने की है। उनके अलावा तापसी पन्नू और अंगद बेदी की भी अहम् भूमिका है। आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया। इस पोस्टर में ऑन स्क्रीन संदीप सिंह व्हील चेयर पर बैठे दिखाए गए हैं। उनके पार्श्व में गोल करने के बाद खुशियां मनाते संदीप सिंह का चित्र है। इस लुक को जारी करते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा- एक हॉकी स्टिक---और एक बुलेट.....एक ने उसकी ज़िन्दगी को दिशा दी.....दूसरी ने उसे बिलकुल बदल दिया। सूरमा...द ग्रेटेस्ट कमबैक स्टोरी एवर! सूरमा २९ जून २०१६ को रिलीज़ हो रही है।

बॉलीवुड का अगला परी चेहरा अनन्या पांडेय

अनन्या पांडेय 
अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी अनन्या को ज़्यादातर शाहरुख़ खान और संजय कपूर की बेटियों के साथ देखा जाता है।  इससे उनके फिल्म अभिनेत्री बनने के इरादे साफ़ नज़र आते हैं।  अब अनन्या की माँ भावना ने भी इसके तस्दीक जैसी कर दी है।  पिछले दिनों, अनन्या अपने माँ-पिता के साथ पेरिस में ले बल चैरिटी इवेंट में शामिल थी।  इस इवेंट के लिए उन्होंने जीन पॉल गुल्टिएर की बनाई बिना बांह की नीली -काली ड्रेस पहन रखी थी। इस ड्रेस में, पार्श्व में एफिल टावर के  साथ उनकी फोटो भावना पांडेय ने सोशल साइट्स पर डाल दी।  इसके साथ ही उनकी खूबसूरती की प्रशंसक करने वाले मैसेज की भरमार हो गई।  कुछ समय पहले फराह खान ने चंकी पांडेय की शक्ल-सूरत में कमेंट किया था, जिस पर काफी बवाल मचा था।  अनन्या को लेकर फराह खान का मैसेज सबसे मज़ेदार था।  उन्होंने लिखा- "प्लीज इसका डीएनए टेस्ट कराओ।  यह इतनी प्यारी है कि चंकी की बेटी लगती ही नहीं है।" क्या दर्शक  तैयार है इस परी चेहरा को परदे पर देखने के लिए ! 

थिरूट्टू पयाले २ में अमला पॉल की कामुक नाभि

निर्देशक सुषि गणेशन की इरोटिक थ्रिलर फिल्म थिरूट्टू पयाले २  की सफलता सुनिश्चित समझी जा रही है। २००६ में रिलीज़ फिल्म इरोटिक थ्रिलर फिल्म थिरूट्टू पयाले की सीक्वल इस फिल्म में बॉबी सिम्हा,  प्रसन्ना और अमला पॉल ने अभिनय किया है।  जैसे ही चेन्नई, आदि शहरों में  इस फिल्म के पोस्टर चिपकाए गए, फिल्म प्रेमियों में उत्तेजना की लहर दौड़ गई।  इस उत्तेजना  का कारण थी तमिल फिल्म अभिनेत्री अमला पॉल।  अमला पॉल अपनी भूमिकाओं से सेंसुअस  अभिनेत्री मानी जाती हैं।  उनकी इसी  प्रतिष्ठा के अनुरूप
थिरूट्टू पयाले २  के पोस्टर भी बनाये गए हैं, जिनमे नायक बॉबी नरसिम्हा के साथ बारिश में भीगी नाभि दर्शाती साडी पहने अमला पॉल कामुक अंदाज़ में नज़र आती हैं।  इन पोस्टरों को देख कर ही प्रशंसक इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं।  मीडिया से बात करते हुए अमला पॉल कहती हैं, "मैंने  सोचा भी नहीं था कि मेरी नाभि इस तरह से हलचल मचा देगी। हम २०१७ में रह रहे हैं।  इतना ज़्यादा एक्सपोज़र है।  इसके बावजूद मेरी नाभि सनसनी बन गई।" बताते चलें कि २६ साल की इस अभिनेत्री ने २०१४ में अपनी फिल्म के डायरेक्टर ए एल विजय से प्रेम  विवाह किया था।  लेकिन, २०१७ में उनकी यह शादी टूट गई। क्या अमला पॉल की नाभि का यह चमत्कार शादी के बाद का है ?  

ईशान को मिला पहला एक्टिंग पुरस्कार

ईशान अपनी फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड की कोस्टार मालविका मोहनन के साथ इफ्फी में 
पूर्व फिल्म एवं टीवी अभिनेत्री नीलिमा अज़ीम और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे और अभिनेता शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर अब जल्द ही अपने माता पिता या भाई से अपनी पहचान के बजाय खुद से पहचाने जाएंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने कर भी दी है। ईशान की पहली बॉलीवुड फिल्म धड़क की शूटिंग अभी शुरू तक नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने अंतररास्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतने शुरू कर दिए हैं।  ईशान की अभिनेता के तौर पर पहली फिल्म ईरानी डायरेक्टर माजिद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स पिछले दिनों भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी। इस फिल्म के लिए  ईशान को टर्की में पांचवे इंटरनेशनल बॉस्फोरस फिल्म फेस्टिवल में श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है।  इस अवार्ड्स का आयोजन बोगाजिकी सिनेमा एसोसिएशन और इंस्तांबुल मीडिया अकडेमी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। ईशान को पुरस्कार मिलने की खबर, सबसे पहले करण जौहर ने ट्वीट कर दी।  उन्होंने ईशान की इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए लिखा कि अभी तो ऐसे बहुत पुरस्कार मिलने हैं। याद दिल दें कि करण जौहर निर्मित फिल्म धड़क से ईशान का श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के साथ बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है।  

Monday, 27 November 2017

टाइगर श्रॉफ बागी से बागी २ तक

टाइगर श्रॉफ अब और ज़्यादा खतरनाक होने जा रहा है।  वह मार्शल आर्ट्स का  है ही, वह बन्दूक चलाने में भी माहिर है।  अपने दुश्मन को एक पल में मार  गिराने में उसे कोई संकोच नहीं।  यह कहानी है टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ की।  २०१६  में रिलीज़ बागी की सीक्वल फिल्म बागी २ एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म में भी टाइगर श्रॉफ अपने खतरनाक अवतार में हैं।  पोस्टर में उनका ऊपर का नंगा हिस्सा उनके खतरनाक मिशन का खुलासा करता है।  उनके  हाथ में स्वचालित बन्दूक है।  वह इंतज़ार में है, उस हेलीकाप्टर के ऊपर आने का ताकि अपने दुश्मन को आमने सामने की लड़ाई में ठिकाने लगा सकें।  २०१६ की  बागी का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया था।  उस समय फिल्म के निर्देशन की कमान शब्बीर खान के हाथों में थी।  टाइगर का प्यार श्रद्धा कपूर बनी थी।  पिछले दो सालों में बागी काफी बदल गया है।  फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ही है।  दोनों ही फिल्मों को संजीव दत्ता ने ही लिखा है।  लेकिन, बागी २ में निर्देशन की कमान अहमद खान के हाथों में है।  अहमद खान मशहूर कोरियोग्राफर हैं।  उन्होंने अब तक दो फ़िल्में लकीर और फूल एन फाइनल निर्देशित की हैं।  बागी २ में टाइगर का रोमांस दिशा पाटनी के साथ होगा।  दिशा पाटनी को दर्शक फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी की प्रेमिका प्रियंका झा की भूमिका से पहचानने लगे हैं।  फिल्म में रणदीप  हूडा, मनोज बाजपेई और प्रतीक बब्बर सह भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म २७ अप्रैल २०१८ को रिलीज़ होगी।  

फिल्म मैगज़ीन फिल्मफेयर के ८ दिसंबर अंक के कवर पर दीपिका पादुकोण


टोटल धमाल में सितारों का धमाल

इंद्रकुमार 
निर्देशक इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल ऐलान किये जाते ही, दर्शकों की उत्सुकता के केंद्र में आ गई है।  आम तौर पर होता यह है कि किसी डायरेक्टर की फिल्म के फ्लॉप होते ही, दर्शकों में उसकी फिल्म के लिए उत्सुकता कम हो जाती है।  इस लिहाज़ से, सुपर नानी और ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी दो बड़ी असफल फिल्मों के बाद इंद्रकुमार की फिल्म के लिए फिल्मवालों की दिलचस्पी कम हो जानी चाहिए।  लेकिन, इंद्रकुमार इसके अपवाद लगते हैं।  उन्होंने जब अपनी धमाल सीरीज की फिल्मों धमाल और डबल धमाल के बाद टोटल धमाल का ऐलान किया तो उन्हें अपनी फिल्म के लिए सितारे जुटाने में ख़ास मशक्कत नहीं करनी पड़ी।  टोटल धमाल की कहानी कुछ इतनी रोचक बन पड़ी है कि उन्हें उनके पसंदीदा और नियमित अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसीबोमन ईरानी और जावेद जाफरी जैसे एक्टर ही उपलब्ध नहीं हुए, बल्कि उन्हें बेटा की अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की धक् धक् धमाल मचाने वाली जोड़ी भी मिल गई। इतनी दिलचस्प स्टारकास्ट के साथ टोटल धमाल का रूपहले परदे पर टोटल धमाल मचाना ही है।    

जोया के साथ रोमांटिक हुआ टाइगर

टाइगर ज़िंदा है- दिल दिया गल्लां
टाइगर ज़िंदा है के पहले गीत स्वाग से स्वागत को रिलीज़ होते ही, ज़बरदस्त सफलता मिली।  इस गीत में परदे पर पांच साल बाद सलमान खान कैटरीना कैफ से रोमांटिक होते नज़र आ रहे थे।  लेकिन, ऐसा लगता है कि इस एक्शन फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ बार बार रोमांटिक होते नज़र आने जा रहे हैं।  इस फिल्म का दूसरा गीत दिल दिया गल्लां से इसकी तस्दीक होती है। आज फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने इस गीत का फर्स्ट लुक जारी किया। इस लुक में कैटरीना कैफ खुशनुमा माहौल में अपने प्यार में खोई हुई हैं,  सलमान खान उन्हें देख कर निहाल हो रहे हैं। अली अब्बास ज़फर कहते हैं, "सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच की केमिस्ट्री को हरेक अच्छी  तरह से जानता, देखता है।  इस फिल्म के रोमांटिक गीतों में इसके आगे का रोमांस नज़र आना चाहिए।  इसलिए, इन दोनों की केमिस्ट्री के साथ लोकेशन और स्टाइल पर भी ख़ास ध्यान गया है । इस गीत में सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच की सिज़लिंग केमिस्ट्री उभर कर आएगी।" टाइगर ज़िंदा है के २२ दिसंबर को रिलीज़ होने की उम्मीद की जा रही है।  

Sunday, 26 November 2017

जब कमाल रशीद खान ने सलमान खान को दिखाया आइना

आजकल सलमान खान बिग बॉस ११ में ज्ञान बघारते नज़र आते हैं।  वह कभी किसी को फटकार लगाते हैं तो किसी को दोस्ती करने का सन्देश देते हैं।  पिछले दिनों, उन्होंने इस शो के दौरान प्रतिभागी जुबैर खान को बुरी तरह से फटकारा।  दरअसल, जुबैर ने खुद को दाऊद इब्राहीम का रिश्तेदार बता कर रौब गांठने की कोशिश की थी।  सलमान खान ने शो के दौरान जुबैर को बुरी तरह से फटकारा था।  बाद में इस व्यक्ति ने शो से बाहर होने के बाद सलमान खान के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।  इधर बिग बॉस में मेहमानों के बीच शातिराना हरकते जोर पर हैं।  प्रतिभागियों के बीच सर फुटौवल मची पड़ी है।  दो प्रतिभागियों आकाश और पुनीश के बीच दुश्मनी का रिश्ता कायम हो चुका  है। इस शो के पिछले एपिसोड में सलमान खान ने आकाश को समझाते हुए ज्ञान दिया कि आपस में दुश्मन ठीक नहीं।  उन्होंने आकाश से पुनीश को माफ़ी देकर दोस्ती करने का दबाव डाला।  सलमान खान के इस ज्ञान पर ट्विटर पर कुख्यात कमाल राशिद खान (केआरके) ने नहले पर
दहला मारते हुए ट्वीट किया- "तो सलमान भाई ! अगर आप इतना कुछ जानते हो तो तुम भी क्यों नहीं जॉन, विवेक, हृथिक को माफ़ कर देते ।  आप क्यों आधे बॉलीवुड से दुश्मनी करके बैठे हुए हो ?"  यहाँ बताते चलें कि जॉन अब्राहम और सलमान खान का रॉकस्टार २००६ शो के दौरान ज़बर्दस्त झगड़ा हुआ था।  तब से सलमान खान का दिल जॉन अब्राहम की तरफ से साफ़ नहीं हुआ है।  विवेक ओबेरॉय और सलमान खान के बीच ऐश्वर्या राय को लेकर तू तू मैं मैं टीवी चैनलों तक जा पहुंची थी।  हृथिक रोशन से दुश्मनी की शुरुआत तो सलमान खान ने ही थी।  उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ हृथिक रोशन की फिल्म गुज़ारिश के फ्लॉप होने पर कड़ी टिपण्णी थी कि एक कुत्ता भी फिल्म देखने नहीं गया।  इस बात का हृथिक रोशन को काफी बुरा लगा।  उन्होंने ट्विटर पर इसकी आलोचना भी की।  ज़ाहिर है कि दूसरों को नसीहत देने वाले सलमान खान को कमाल राशिद खान का यह ट्वीट आईना दिखाने वाला था।

भारत के संविधान निर्माण पर सीरीज

आज ही के दिन, २६ नवंबर  १९४९ को भारत देश का संविधान बन कर तैयार हुआ था।  इस संविधान को २६ जनवरी १९५० से लागू किया और इस प्रकार से भारत देश एक गणराज्य बना।  इस ऐतिहासिक घटनाक्रम पर राज्य सभा टीवी द्वारा एक सीरीज का निर्माण करवाया गया था।  इस सीरीज को शमा ज़ैदी और अतुल तिवारी ने लिखा था।  इस सीरीज का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था।  इस सीरीज में १९४६ से १९४९ के मध्य घटी घटनाओं का चित्रण किया गया है।  इस सीरीज का प्रसारण २ मार्च २०१४ को राज्य सभा टीवी से हुआ।   दस एपिसोड वाले इस शो में सचिन खेडेकर ने बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर, दलीप ताहिल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू, उत्कर्ष मजूमदार ने सरदार वल्लभभाई पटेल, टॉम आल्टर ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, नीरज कबि ने महात्मा गांधी, इला अरुण ने हंसा मेहता, अमित बहल ने सी राजगोपालाचारी, केके रैना ने डॉक्टर केएम मुंशी, नरेंद्र झा ने मुहम्मद अली जिन्ना, राजेश्वरी सचदेव ने राजकुमारी अमृत कौर, केनेथ देसाई ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुख़र्जी, अतुल तिवारी ने गोविन्द बल्लभ पंत, राहुल सिंह ने आचार्य जेबी कृपलानी, कनुप्रिया शंकर पंडित ने सुचेता कृपलानी, रवि झांकल ने सेठ गोविन्द दास, सौरभ दुबे ने महावीर त्यागी, अमित सिंह ठाकुर ने लिआकत अली, ललित मोहन तिवारी ने शिब्बन लाल सक्सेना और हिमानी शिवपुरी ने बेगम ऐज़ाज़ रसूल के ऐतिहासिक किरदार किये थे।