Tuesday, 28 November 2017

इम्तियाज़ अली की फिल्म में शाहिद कपूर

जब वी मेट 
कुछ समय पहले यह खबर थी कि इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म में उनके पसंदीदा एक्टर रणबीर कपूर या शाहरुख़ खान नहीं होंगे। उस समय इसकी तस्दीक नहीं हुई थी। लेकिन, अब यह साफ़ हो गया है कि १० साल बाद इम्तियाज़ अली एक बार फिर अपने जब वी मेट एक्टर शाहिद कपूर के  साथ फिल्म बनाएंगे। जब वी मेट (२६ अक्टूबर २००७) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी।  लेकिन, इस सफल फिल्म के बाद भी इम्तियाज़ अली ने शाहिद कपूर के साथ कोई दूसरी फिल्म नहीं बनाई। इसके बाद, उन्होंने सैफ अली खान (लव आज कल), रणबीर कपूर (रॉकस्टार, तमाशा), आलिया भट्ट (हाईवे) और शाहरुख़ खान (जब हैरी मेट सेजल) फ़िल्में बनाई। अब वह शाहिद कपूर के साथ फिल्म बना रहे हैं तो ज़ाहिर है कि यह रोमांटिक फिल्म होगी।  लेकिन, इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का भी होगा।  इस रोमकॉम फिल्म के लिए हीरोइन के लिए नाम का ऐलान होना है।  वैसे इस फिल्म की तमाम शूटिग अप्रैल से मुंबई में होगी।  इसके बाद बाकी की शूटिंग देश के अन्य हिस्सों और विदेशी लोकेशन पर की जाएगी। 

फ्लिकर सरदार....संदीप सिंह पर फिल्म सूरमा

भारतीय हॉकी टीम के फ्लिकर सरदार के नाम से भी मशहूर फुल बैक संदीप सिंह को गोल विशेषज्ञ माना जाता था। वह भारतीय टीम के कैप्टेन भी रहे। २००६ में जर्मनी में वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली भारतीय टीम में शामिल होने जा रहे संदीप सिंह शताब्दी एक्सप्रेस में एक अनजानी गोली का शिकार हुए और लकवे के शिकार हो गए। इस दुर्घटना के बाद वह दो साल तक व्हील चेयर तक सीमित हो गए। लेकिन, इस जांबाज़ खिलाड़ी ने तमाम परेशानियों के बावजूद टीम में वापसी की। इसी लीजेंड खिलाड़ी पर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह ने एक फिल्म का निर्माण शुरू किया था। इस फिल्म का निर्देशन शाद अली (किल दिल, ओके जानू) ने किया है। सूरमा टाइटल वाली इस फिल्म में संदीप सिंह की भूमिका पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने की है। उनके अलावा तापसी पन्नू और अंगद बेदी की भी अहम् भूमिका है। आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया। इस पोस्टर में ऑन स्क्रीन संदीप सिंह व्हील चेयर पर बैठे दिखाए गए हैं। उनके पार्श्व में गोल करने के बाद खुशियां मनाते संदीप सिंह का चित्र है। इस लुक को जारी करते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा- एक हॉकी स्टिक---और एक बुलेट.....एक ने उसकी ज़िन्दगी को दिशा दी.....दूसरी ने उसे बिलकुल बदल दिया। सूरमा...द ग्रेटेस्ट कमबैक स्टोरी एवर! सूरमा २९ जून २०१६ को रिलीज़ हो रही है।

बॉलीवुड का अगला परी चेहरा अनन्या पांडेय

अनन्या पांडेय 
अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी अनन्या को ज़्यादातर शाहरुख़ खान और संजय कपूर की बेटियों के साथ देखा जाता है।  इससे उनके फिल्म अभिनेत्री बनने के इरादे साफ़ नज़र आते हैं।  अब अनन्या की माँ भावना ने भी इसके तस्दीक जैसी कर दी है।  पिछले दिनों, अनन्या अपने माँ-पिता के साथ पेरिस में ले बल चैरिटी इवेंट में शामिल थी।  इस इवेंट के लिए उन्होंने जीन पॉल गुल्टिएर की बनाई बिना बांह की नीली -काली ड्रेस पहन रखी थी। इस ड्रेस में, पार्श्व में एफिल टावर के  साथ उनकी फोटो भावना पांडेय ने सोशल साइट्स पर डाल दी।  इसके साथ ही उनकी खूबसूरती की प्रशंसक करने वाले मैसेज की भरमार हो गई।  कुछ समय पहले फराह खान ने चंकी पांडेय की शक्ल-सूरत में कमेंट किया था, जिस पर काफी बवाल मचा था।  अनन्या को लेकर फराह खान का मैसेज सबसे मज़ेदार था।  उन्होंने लिखा- "प्लीज इसका डीएनए टेस्ट कराओ।  यह इतनी प्यारी है कि चंकी की बेटी लगती ही नहीं है।" क्या दर्शक  तैयार है इस परी चेहरा को परदे पर देखने के लिए ! 

थिरूट्टू पयाले २ में अमला पॉल की कामुक नाभि

निर्देशक सुषि गणेशन की इरोटिक थ्रिलर फिल्म थिरूट्टू पयाले २  की सफलता सुनिश्चित समझी जा रही है। २००६ में रिलीज़ फिल्म इरोटिक थ्रिलर फिल्म थिरूट्टू पयाले की सीक्वल इस फिल्म में बॉबी सिम्हा,  प्रसन्ना और अमला पॉल ने अभिनय किया है।  जैसे ही चेन्नई, आदि शहरों में  इस फिल्म के पोस्टर चिपकाए गए, फिल्म प्रेमियों में उत्तेजना की लहर दौड़ गई।  इस उत्तेजना  का कारण थी तमिल फिल्म अभिनेत्री अमला पॉल।  अमला पॉल अपनी भूमिकाओं से सेंसुअस  अभिनेत्री मानी जाती हैं।  उनकी इसी  प्रतिष्ठा के अनुरूप
थिरूट्टू पयाले २  के पोस्टर भी बनाये गए हैं, जिनमे नायक बॉबी नरसिम्हा के साथ बारिश में भीगी नाभि दर्शाती साडी पहने अमला पॉल कामुक अंदाज़ में नज़र आती हैं।  इन पोस्टरों को देख कर ही प्रशंसक इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं।  मीडिया से बात करते हुए अमला पॉल कहती हैं, "मैंने  सोचा भी नहीं था कि मेरी नाभि इस तरह से हलचल मचा देगी। हम २०१७ में रह रहे हैं।  इतना ज़्यादा एक्सपोज़र है।  इसके बावजूद मेरी नाभि सनसनी बन गई।" बताते चलें कि २६ साल की इस अभिनेत्री ने २०१४ में अपनी फिल्म के डायरेक्टर ए एल विजय से प्रेम  विवाह किया था।  लेकिन, २०१७ में उनकी यह शादी टूट गई। क्या अमला पॉल की नाभि का यह चमत्कार शादी के बाद का है ?  

ईशान को मिला पहला एक्टिंग पुरस्कार

ईशान अपनी फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड की कोस्टार मालविका मोहनन के साथ इफ्फी में 
पूर्व फिल्म एवं टीवी अभिनेत्री नीलिमा अज़ीम और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे और अभिनेता शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर अब जल्द ही अपने माता पिता या भाई से अपनी पहचान के बजाय खुद से पहचाने जाएंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने कर भी दी है। ईशान की पहली बॉलीवुड फिल्म धड़क की शूटिंग अभी शुरू तक नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने अंतररास्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतने शुरू कर दिए हैं।  ईशान की अभिनेता के तौर पर पहली फिल्म ईरानी डायरेक्टर माजिद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स पिछले दिनों भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी। इस फिल्म के लिए  ईशान को टर्की में पांचवे इंटरनेशनल बॉस्फोरस फिल्म फेस्टिवल में श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है।  इस अवार्ड्स का आयोजन बोगाजिकी सिनेमा एसोसिएशन और इंस्तांबुल मीडिया अकडेमी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। ईशान को पुरस्कार मिलने की खबर, सबसे पहले करण जौहर ने ट्वीट कर दी।  उन्होंने ईशान की इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए लिखा कि अभी तो ऐसे बहुत पुरस्कार मिलने हैं। याद दिल दें कि करण जौहर निर्मित फिल्म धड़क से ईशान का श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के साथ बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है।  

Monday, 27 November 2017

टाइगर श्रॉफ बागी से बागी २ तक

टाइगर श्रॉफ अब और ज़्यादा खतरनाक होने जा रहा है।  वह मार्शल आर्ट्स का  है ही, वह बन्दूक चलाने में भी माहिर है।  अपने दुश्मन को एक पल में मार  गिराने में उसे कोई संकोच नहीं।  यह कहानी है टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ की।  २०१६  में रिलीज़ बागी की सीक्वल फिल्म बागी २ एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म में भी टाइगर श्रॉफ अपने खतरनाक अवतार में हैं।  पोस्टर में उनका ऊपर का नंगा हिस्सा उनके खतरनाक मिशन का खुलासा करता है।  उनके  हाथ में स्वचालित बन्दूक है।  वह इंतज़ार में है, उस हेलीकाप्टर के ऊपर आने का ताकि अपने दुश्मन को आमने सामने की लड़ाई में ठिकाने लगा सकें।  २०१६ की  बागी का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया था।  उस समय फिल्म के निर्देशन की कमान शब्बीर खान के हाथों में थी।  टाइगर का प्यार श्रद्धा कपूर बनी थी।  पिछले दो सालों में बागी काफी बदल गया है।  फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ही है।  दोनों ही फिल्मों को संजीव दत्ता ने ही लिखा है।  लेकिन, बागी २ में निर्देशन की कमान अहमद खान के हाथों में है।  अहमद खान मशहूर कोरियोग्राफर हैं।  उन्होंने अब तक दो फ़िल्में लकीर और फूल एन फाइनल निर्देशित की हैं।  बागी २ में टाइगर का रोमांस दिशा पाटनी के साथ होगा।  दिशा पाटनी को दर्शक फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी की प्रेमिका प्रियंका झा की भूमिका से पहचानने लगे हैं।  फिल्म में रणदीप  हूडा, मनोज बाजपेई और प्रतीक बब्बर सह भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म २७ अप्रैल २०१८ को रिलीज़ होगी।  

फिल्म मैगज़ीन फिल्मफेयर के ८ दिसंबर अंक के कवर पर दीपिका पादुकोण


टोटल धमाल में सितारों का धमाल

इंद्रकुमार 
निर्देशक इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल ऐलान किये जाते ही, दर्शकों की उत्सुकता के केंद्र में आ गई है।  आम तौर पर होता यह है कि किसी डायरेक्टर की फिल्म के फ्लॉप होते ही, दर्शकों में उसकी फिल्म के लिए उत्सुकता कम हो जाती है।  इस लिहाज़ से, सुपर नानी और ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी दो बड़ी असफल फिल्मों के बाद इंद्रकुमार की फिल्म के लिए फिल्मवालों की दिलचस्पी कम हो जानी चाहिए।  लेकिन, इंद्रकुमार इसके अपवाद लगते हैं।  उन्होंने जब अपनी धमाल सीरीज की फिल्मों धमाल और डबल धमाल के बाद टोटल धमाल का ऐलान किया तो उन्हें अपनी फिल्म के लिए सितारे जुटाने में ख़ास मशक्कत नहीं करनी पड़ी।  टोटल धमाल की कहानी कुछ इतनी रोचक बन पड़ी है कि उन्हें उनके पसंदीदा और नियमित अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसीबोमन ईरानी और जावेद जाफरी जैसे एक्टर ही उपलब्ध नहीं हुए, बल्कि उन्हें बेटा की अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की धक् धक् धमाल मचाने वाली जोड़ी भी मिल गई। इतनी दिलचस्प स्टारकास्ट के साथ टोटल धमाल का रूपहले परदे पर टोटल धमाल मचाना ही है।    

जोया के साथ रोमांटिक हुआ टाइगर

टाइगर ज़िंदा है- दिल दिया गल्लां
टाइगर ज़िंदा है के पहले गीत स्वाग से स्वागत को रिलीज़ होते ही, ज़बरदस्त सफलता मिली।  इस गीत में परदे पर पांच साल बाद सलमान खान कैटरीना कैफ से रोमांटिक होते नज़र आ रहे थे।  लेकिन, ऐसा लगता है कि इस एक्शन फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ बार बार रोमांटिक होते नज़र आने जा रहे हैं।  इस फिल्म का दूसरा गीत दिल दिया गल्लां से इसकी तस्दीक होती है। आज फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने इस गीत का फर्स्ट लुक जारी किया। इस लुक में कैटरीना कैफ खुशनुमा माहौल में अपने प्यार में खोई हुई हैं,  सलमान खान उन्हें देख कर निहाल हो रहे हैं। अली अब्बास ज़फर कहते हैं, "सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच की केमिस्ट्री को हरेक अच्छी  तरह से जानता, देखता है।  इस फिल्म के रोमांटिक गीतों में इसके आगे का रोमांस नज़र आना चाहिए।  इसलिए, इन दोनों की केमिस्ट्री के साथ लोकेशन और स्टाइल पर भी ख़ास ध्यान गया है । इस गीत में सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच की सिज़लिंग केमिस्ट्री उभर कर आएगी।" टाइगर ज़िंदा है के २२ दिसंबर को रिलीज़ होने की उम्मीद की जा रही है।  

Sunday, 26 November 2017

जब कमाल रशीद खान ने सलमान खान को दिखाया आइना

आजकल सलमान खान बिग बॉस ११ में ज्ञान बघारते नज़र आते हैं।  वह कभी किसी को फटकार लगाते हैं तो किसी को दोस्ती करने का सन्देश देते हैं।  पिछले दिनों, उन्होंने इस शो के दौरान प्रतिभागी जुबैर खान को बुरी तरह से फटकारा।  दरअसल, जुबैर ने खुद को दाऊद इब्राहीम का रिश्तेदार बता कर रौब गांठने की कोशिश की थी।  सलमान खान ने शो के दौरान जुबैर को बुरी तरह से फटकारा था।  बाद में इस व्यक्ति ने शो से बाहर होने के बाद सलमान खान के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।  इधर बिग बॉस में मेहमानों के बीच शातिराना हरकते जोर पर हैं।  प्रतिभागियों के बीच सर फुटौवल मची पड़ी है।  दो प्रतिभागियों आकाश और पुनीश के बीच दुश्मनी का रिश्ता कायम हो चुका  है। इस शो के पिछले एपिसोड में सलमान खान ने आकाश को समझाते हुए ज्ञान दिया कि आपस में दुश्मन ठीक नहीं।  उन्होंने आकाश से पुनीश को माफ़ी देकर दोस्ती करने का दबाव डाला।  सलमान खान के इस ज्ञान पर ट्विटर पर कुख्यात कमाल राशिद खान (केआरके) ने नहले पर
दहला मारते हुए ट्वीट किया- "तो सलमान भाई ! अगर आप इतना कुछ जानते हो तो तुम भी क्यों नहीं जॉन, विवेक, हृथिक को माफ़ कर देते ।  आप क्यों आधे बॉलीवुड से दुश्मनी करके बैठे हुए हो ?"  यहाँ बताते चलें कि जॉन अब्राहम और सलमान खान का रॉकस्टार २००६ शो के दौरान ज़बर्दस्त झगड़ा हुआ था।  तब से सलमान खान का दिल जॉन अब्राहम की तरफ से साफ़ नहीं हुआ है।  विवेक ओबेरॉय और सलमान खान के बीच ऐश्वर्या राय को लेकर तू तू मैं मैं टीवी चैनलों तक जा पहुंची थी।  हृथिक रोशन से दुश्मनी की शुरुआत तो सलमान खान ने ही थी।  उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ हृथिक रोशन की फिल्म गुज़ारिश के फ्लॉप होने पर कड़ी टिपण्णी थी कि एक कुत्ता भी फिल्म देखने नहीं गया।  इस बात का हृथिक रोशन को काफी बुरा लगा।  उन्होंने ट्विटर पर इसकी आलोचना भी की।  ज़ाहिर है कि दूसरों को नसीहत देने वाले सलमान खान को कमाल राशिद खान का यह ट्वीट आईना दिखाने वाला था।

भारत के संविधान निर्माण पर सीरीज

आज ही के दिन, २६ नवंबर  १९४९ को भारत देश का संविधान बन कर तैयार हुआ था।  इस संविधान को २६ जनवरी १९५० से लागू किया और इस प्रकार से भारत देश एक गणराज्य बना।  इस ऐतिहासिक घटनाक्रम पर राज्य सभा टीवी द्वारा एक सीरीज का निर्माण करवाया गया था।  इस सीरीज को शमा ज़ैदी और अतुल तिवारी ने लिखा था।  इस सीरीज का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था।  इस सीरीज में १९४६ से १९४९ के मध्य घटी घटनाओं का चित्रण किया गया है।  इस सीरीज का प्रसारण २ मार्च २०१४ को राज्य सभा टीवी से हुआ।   दस एपिसोड वाले इस शो में सचिन खेडेकर ने बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर, दलीप ताहिल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू, उत्कर्ष मजूमदार ने सरदार वल्लभभाई पटेल, टॉम आल्टर ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, नीरज कबि ने महात्मा गांधी, इला अरुण ने हंसा मेहता, अमित बहल ने सी राजगोपालाचारी, केके रैना ने डॉक्टर केएम मुंशी, नरेंद्र झा ने मुहम्मद अली जिन्ना, राजेश्वरी सचदेव ने राजकुमारी अमृत कौर, केनेथ देसाई ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुख़र्जी, अतुल तिवारी ने गोविन्द बल्लभ पंत, राहुल सिंह ने आचार्य जेबी कृपलानी, कनुप्रिया शंकर पंडित ने सुचेता कृपलानी, रवि झांकल ने सेठ गोविन्द दास, सौरभ दुबे ने महावीर त्यागी, अमित सिंह ठाकुर ने लिआकत अली, ललित मोहन तिवारी ने शिब्बन लाल सक्सेना और हिमानी शिवपुरी ने बेगम ऐज़ाज़ रसूल के ऐतिहासिक किरदार किये थे।  

अलाउद्दीन खिलज़ी होते अजय देवगन !

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को विवाद में लाने वाला सिर्फ एक किरदार है।  वह है अलाउद्दीन खिलजी का।  अलाउद्दीन खिलजी के रानी पद्मिनी के साथ कथित रोमांटिक दृश्यों ने पूरे देश में तूफ़ान ला दिया है।  इस देख कर अपनी रियल लाइफ गर्लफ्रेंड की ऑन स्क्रीन किरदार के दुश्मन खिलजी का किरदार करने वाले रणवीर सिंह भी सटपटाये होंगे।  मगर इस विवाद के मद्देनज़र अजय देवगन सबसे ज़्यादा खुश होंगे।  वह भगवान् के शुक्रगुज़ार होंगे कि उन्होंने पद्मावती में खिलजी के किरदार को मना कर दिया।  सूत्र बताते हैं कि संजय लीला भंसाली चाहते थे कि उनकी सुपर हिट फिल्म हम दिल दे चुके हैं सनम के सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के अपोजिट ऐश्वर्या के पति की भूमिका करने वाले अजय देवगन अलाउद्दीन खिलजी का किरदार करें।  अजय देवगन इस रोल के लिए राजी भी थे।  उनकी संजय लीला भंसाली के साथ मीटिंग्स भी हुई।  लेकिन, इसके बावजूद अजय देवगन ने फिल्म को इंकार कर दिया।  क्या अजय देवगन को इस विवाद  का पूर्वाभास हो गया था या वह कोई ऐतिहासिक फिल्म नहीं करना चाहते थे ? दोनों ही बातें सच नहीं हैं।  अजय देवगन ने पद्मावती को इसलिए मना कर दिया था कि वह सिर्फ एक फिल्म को अपना पूरा साल देना नहीं चाहते थे।  इस प्रकार से, अजय देवगन के इंकार करने पर पद्मावती के खिलजी रणवीर सिंह बन गए।  कुछ इन्हीं कारणों से अजय देवगन ने बाजीराव मस्तानी को भी मना कर दिया था।  बाजीराव के किरदार के लिए भंसाली की पहली पसंद अजय देवगन ही थे।  इस किरदार के लिए अजय देवगन फिट भी बैठते थे।  लेकिन, संजय लीला भंसाली इस फिल्म के लिए अजय देवगन से एकमुश्त २० ० दिन चाहते थे।  अजय देवगन को यह मंज़ूर नहीं था।  इस प्रकार से अजय देवगन का बाजीराव रणवीर सिंह के पास चला गया।  कुछ ऐसा ही पद्मावती के रावल रतन सिंह के किरदार के साथ भी हुआ।  भंसाली ने रतन सिंह की  भूमिका के लिए विक्की कौशल को लिया था।  लेकिन, दीपिका पादुकोण ने किसी छोटे अभिनेता के साथ रोमांस करने से साफ मना कर दिया।  विक्की की जगह शाहिद कपूर आ गए।  

ब्रिटिश राजकुमारी है फिरंगी की मोनिका गिल

मोनिका गिल 
कपिल शर्मा की १ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही फिल्म फिरंगी १९२० के हिंदुस्तान की कहानी है, जब देश गुलाम था।  इस फिल्म में ब्रिटिश राजकुमारी का किरदार अभिनेत्री मोनिका गिल कर रही हैं।  भारतीय-अमेरिकन मॉडल मोनिका कई सुंदरी प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं। वह वाया  एमटीवी इंडिया के शो इंडियाज नेक्स्ट टॉप  मॉडल,  पंजाबी फिल्म अम्बरसरिया में पंजाबी सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ की नायिका बनी।  अब तो दूसरी पंजाबी फिल्मों कप्तान (गिप्पी ग्रेवाल) और सरदार जी २ (दिलजीत दोसांझ)  में पंजाबी पॉप के टॉप गायकों की नायिका मोनिका गिल की फिरंगी पहली हिंदी फिल्म है।  कैसा इत्तेफाक है कि मोनिका को हमेशा ही स्थापित कलाकार ही नायक मिले।  कपिल शर्मा की  फिल्म दो नायिकाओं वाली है।  ऐसा तो संभव नहीं है कि किस किस को प्यार करू की तरह कपिल शर्मा अपनी दोनों ही नायिकाओं के हो जाएँ।  इसलिए,  किसी एक को तो बलिदान करना ही पड़ेगा।  चूंकि, मोनिका गिल का किरदार एक विदेशी है, इसलिए बलिदान का जिम्मा भी इसी किरदार के कंधे पर होगा।  एक प्रकार से यह अच्छा होगा।  मोनिका गिल को दर्शकों की सहानुभूति मिल जायेगी। 

फिरंगी कपिल शर्मा के मंगा की सरगी है इशिता दत्ता

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम के कोई ढाई साल बाद कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी रिलीज़ हो रही है।  इस ढाई साल के अंतराल में काफी कुछ बदल चुका  है। फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की बेटी का किरदार करने वाली इशिता दत्ता अब इतनी बड़ी हो गई है कि रोमांस के काबिल समझी जाए।  वह एक्टर कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म फिरंगी में मंगा (कपिल शर्मा) का प्यार सरगी बन कर आ रही हैं।  अजय देवगन की बेटी के रूप में इशिता दत्ता ने दर्शकों को प्रभावित किया था।  खुद अजय देवगन ने भी इशिता के अभिनय की प्रशंसा की थी।  अब इशिता को सीरियस रोल के बजाय कॉमेडी करनी है।  कॉमेडी कोई आसान नहीं है।  इसलिए, फिरंगी में परीक्षा होगी इशिता के टैलेंट की।  इशिता दत्ता पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस, मिस इंडिया तनुश्री दत्ता की छोटी बहन है।  तनुश्री दत्ता का करियर ख़त्म हो चुका है।  अब इशिता को साबित करना है कि वह जितनी ढाई साल पहले टैलेंटेड थी, उतनी ही आज भी हैं और बॉक्स ऑफिस पर सफल होने का माद्दा भी रखती हैं ।  इस प्रकार से वह अपनी बड़ी बहन की असफलता की टीस को भी कम कर सकेंगी।  

पद्मावती बनाम तेरा इंतज़ार और फिरंगी !

क्या अरबाज़ खान, सनी लियॉन और कपिल शर्मा की स्टार पॉवर रणवीर सिंह, दीपिका  पादुकोण और शाहिद कपूर के बराबर है ? क्या तेरा इंतज़ार और फिरंगी बॉक्स ऑफिस को उसी प्रकार से गुलजार कर सकते हैं, जैसा पद्मावती कर सकती है ? इन दोनों  ही सवालों का जवाब नकारात्मक ही है।  इसके बावजूद यह सवाल इसलिए कि जिस १ दिसंबर को संजय  लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती रिलीज़ हो रही थी,  उसके पीछे का हफ्ता खाली था, पद्मावती के मैदान से हटते ही इस हफ्ते को भरने के लिए फिल्मों की भीड़ लग गई है।  एक दिसंबर को
बृजमोहन अमर रहे और विराम के अलावा तेरा इंतज़ार और फिरंगी भी रिलीज़ हो रही है।  इन पांच फिल्मों में केवल दो फ़िल्में ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ हलचल मचा सकती हैं।  तेरा इंतज़ार  पुनर्जन्म पर थ्रिलर फिल्म है।इस फिल्म का निर्देशन राजीव वालिया कर रहे हैं।  यह उनकी डेब्यू फिल्म है।  इस फिल्म में अरबाज़  खान  की नायिका सनी लियॉन हैं।  फिरंगी स्टैंडप कॉमेडियन कपिल शर्मा की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म है।  इस फिल्म में कपिल शर्मा की  दो नायिकाएं इशिता दत्ता और मोनिका गिल हैं।  इस फिल्म को एक  दूसरे राजीव धींगरा कर रहे हैं।  राजीव पंजाबी फिल्मों के निर्देशक हैं।  उनकी भी यह पहली हिंदी फिल्म है।  लेकिन, बजट के अलावा स्टार पॉवर, एक्टर्स और डायरेक्टर के लिहाज़ से भी यह दोनों फिल्में पद्मावती, इसके सितारों और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के सामने नहीं टिकती।  अलबत्ता, पद्मावती की स्लॉट भर कर यह फ़िल्में कुछ ज़्यादा कारोबार की उम्मीद कर सकती हैं ?            

बॉलीवुड न्यूज़ २६ नवम्बर

इंदिरा गांधी से शुरू वीपी सिंह पर ख़त्म होगी एनटीआर पर फिल्म
एक्टर से राजनेता बने तेलुगु फिल्म अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री नन्द मुरि तारक रामाराव के जीवन पर फिल्म की  शूटिंग जल्द  शुरू होने वाली है।  इस फिल्म का निर्देशन, इसी साल रिलीज़  पॉलिटिकल   थ्रिलर फिल्म नेने राजू नेने मंत्री के निर्देशक तेजा करेंगे।  हिंदी फिल्म दर्शक तेजा को जिस  देश में गंगा रहता है, संघर्ष, गुलाम, विश्वविधाता, द्रोही और रात जैसी फिल्मों के सिनेमेटोग्राफर के तौर पर जानते हैं।  एनटीआर पर इस फिल्म में एनटीआर की भूमिका उनके पोते, जिन्हे जूनियर एनटीआर नाम से  जाना जाता है, कर रहे हैं।  ख़ास बात यह है कि एनटीआर पर इस अनाम फिल्म की शुरुआत हिंदी बेल्ट के राजनीतिज्ञों से होगी और खात्मा भी।  सूत्र बताते हैं कि फिल्म के शुरूआती सीन में भारत की तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी, पीवी नरसिम्हाराव के साथ तिरुपति जा रही हैं। रास्ते में वह भगवान् राम और कृष्ण के लगे हुए  बड़े बड़े पोस्टर देखती हैं।  इंदिरा गांधी इन पोस्टरों को देख कर हाथ जोड़ कर प्रणाम करती हैं। इस पर नरसिम्हाराव इंदिरा जी को बताते हैं कि भगवान राम और कृष्ण के पोस्टरों में चेहरा फिल्म एक्टर नन्दमूरी तारक रामाराव का है। इस पर उत्सुक इंदिरा गांधी, नरसिम्हाराव से पूछती है कि यह रामाराव कौन है? इसके बाद एनटीआर का परिचय शुरू होता है। रामाराव के जीवन पर फिल्म  के निर्माताओं ने तय किया है कि इस फिल्म में रामाराव की दूसरी पत्नी लक्ष्मीपारवती का जिक्र नहीं होगा।  यहाँ बताते चलें कि रामगोपाल वर्मा भी लक्ष्मीपार्वती की जुबानी एनटीआर पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।  तेजा की फिल्म वहीँ ख़त्म हो जाएगी, जहाँ वीपी सिंह देश के प्रधान मंत्री पद की शपथ लेते हैं।  इस फिल्म का निर्माण रामाराव के बच्चों द्वारा ही किया जा रहा है। 
अनुष्का शर्मा की फिल्म में नहीं है सारा अली खान
अमृता सिंह व्याकुल हैं।  उनकी बेटी सारा अली खान को दूसरी फिल्म मिल रही थी।  यह फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता फिल्म बुलबुल थी।  यह नायिका प्रधान फिल्म थी।  सारा अली खान को करियर की शुरुआत में ऐसी फिल्म मिलना बड़ी बात थी। लेकिन, सारा की पहली फिल्म केदारनाथ के निर्देशक अभिषेक कपूर ने साफ़ मना कर दिया।  उनकी फिल्म दिसंबर २०१८ में रिलीज़ होनी है।  फिल्म की शूटिंग ही जून में ख़त्म होगी।  इसके बाद सीजीआई का  काम होना है।  अभिषेक चाहते हैं कि सारा केदारनाथ को पूरा वक़्त दे।  ध्यान भटकने से फिल्म पर असर पड़ेगा।  इसलिए, सारा को अनुष्का शर्मा की फिल्म छोड़नी पड़ी।  इससे अमृता सिंह का अपसेट होना स्वाभाविक था। सारा को दूसरी फिल्म उसके करियर को बूस्ट करने वाली हो सकती थी।  पहली फिल्म पर निर्भर रहने का अर्थ होता है कि फिल्म निर्माताओं की रूचि उस ख़ास अभिनेत्री में कम हो जाती है।  फिर बंद मुट्ठी भी कुछ होती है।  केदारनाथ पर सारा का भविष्य टिकाने का मतलब खतरनाक भी हो सकता है।  इसलिए, अमृता सिंह के प्रयास जारी हैं।  यों भी अनुष्का वाली फिल्म अगले साल जुलाई में ही सेट पर जाएगी।  देखें क्या होता है! क्या केदारनाथ की सारा बन पाएगी बुलबुल ?
क्या ! वेब सीरीज में हृथिक रोशन !
क्या हृथिक रोशन किसी वेब सीरीज में नज़र आएंगे ? अगर अमेज़न प्राइम की चली तो हृथिक रोशन को दर्शक डिजिटल माध्यम पर भी देख सकेंगे।  अमेज़न प्राइम की टीम हृथिक रोशन के साथ सीरीज की स्क्रिप्ट ले कर मिली।  बातचीत हुई।  हृथिक को किसी माध्यम पर काम करने से परहेज नहीं।  हृथिक रोशन को वेब सीरीज की  स्क्रिप्ट पसंद आई।  उन्होंने इसमें अपेक्षित सुधार करने के लिए कहा।  वैसे भी हृथिक रोशन अभी किसी दूसरे प्रोजेक्ट को मंज़ूरी नहीं दे सकते।  वह आजकल सुपर ३०  की शूटिंग कर रहे हैं।  इसके बाद, उन्हें यशराज बैनर की सिद्धार्थ आनंद निर्देशित अनाम फिल्म में काम करना है।  इस एक्शन फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी हैं।  इन्हे पूरी करने के बाद, यानि अगले साल सितम्बर-अक्टूबर में ही वह किसी प्रोजेक्ट को तारीख़  दे सकेंगे।  हृथिक द्वारा इस सीरीज में दिलचस्पी दिखाने का बड़ा कारण यह है कि यह सीरीज अमेज़न प्राइम की है।  यह सीरीज छह या आठ एपिसोड की ही होगी।  यानि लगभग एक फीचर फिल्म के बराबर।  अगर बात बन गई तो दर्शक अपने प्रिय अभिनेता को इस नए माध्यम में भी देख सकेंगे। 
मर्दानी का खल नायक करेगा रोमांस
ताहिर राज भसीन ने किस्मत लव पैसा दिल्ली, काई पो चे और वन बय टू जैसी फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाएं करने के बाद रानी मुख़र्जी की वापसी फिल्म मर्दानी में सरगना करण वाल्ट रस्तोगी का किरदार किया था।  इस रोल के लिए ताहिर की खूब प्रशंसा हुई।  इसके बाद जॉन अब्राहम के साथ फिल्म फ़ोर्स २ में भेदिये शिव शर्मा का किरदार किया। इन दो फिल्मों के बाद ताहिर की फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बन गई । इसी का नतीजा है कि वह एक वेब सीरीज टाइम आउट में वह एक आम युवा का किरदार कर रहे हैं, जिसे आम दिनों की परेशानियों का सामना करना पड़ता है । यह करैक्टर, ताहिर के फ़ोर्स २ और मर्दानी के खल चरित्रों से बिलकुल अलग है । ताहिर कहते हैं, “इस फिल्म में मुझे किसी को मारना नहीं है ।अलबत्ता इस चरित्र में कई परते हैं, कई आयाम हैं । इस फिल्म में ताहिर राज भसीन अपने काम और अपने प्यार के बीच फंसे युवा हैं । ताहिर के लिए वेब सीरीज एक नया अनुभव है । यह माध्यम गहन और सख्त है । एक एक्टर को १२-१२ घंटे काम करने की ज़रुरत होती है । एक ही समय में अच्छे और बुरे किरदार करने होते हैं । ताहिर बायोपिक फिल्म मंटो में सादत हसन मंटो के दोस्त एक्टर श्याम का किरदार कर रहे हैं ।
नीरज पांडेय की 'पैडमैन' से 'ऐय्यारी' !
अभी तक खान अभिनेताओं को कड़ी चुनौती पेश करने वाले अक्षय कुमार को भी इस बार चुनौती मिली है।  जब२.० रिलीज़ की तारीख़ २५ जनवरी से अप्रैल के लिए टली थी, तभी अक्षय कुमार ने अप्रैल में रिलीज़ हो रही अपनी फिल्म पैडमैन की रिलीज़ की तारीख़ अपने पसंदीदा वीकेंड गणतंत्र दिवस को कर दी।  गणतंत्र दिवस में रिलीज़ अक्षय कुमार की तमाम फिल्मों को बहुत अच्छी सफलता मिली है।  इस लिहाज़ से महिलाओं के लिए सस्ते सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन की ईज़ाद करने वाले अरुणाचलम मुरुगनंथम पर बायोपिक फिल्म पैडमैन की सफलता भी सुनिश्चित है।  लेकिन, अब इसके लिए अक्षय कुमार का रास्ता बिलकुल खुला सपाट नहीं होगा।  उनकी फिल्म को चुनौती देने आ रही है।  यह फिल्म पहले ९ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही थी। परन्तु, अब इस फिल्म को २६ जनवरी को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया गया है।  नीरज पांडेय निर्देशित फिल्म  ऐय्यारी में  मनोज बाजपेई, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह और अनुपम खेर काम कर रहे हैं।  कम बजट की फिल्म अ वेडनेसडे को सफल बनाने वाले नीरज पांडेय ने अक्षय कुमार के साथ भी दो सुपर हिट फ़िल्में स्पेशल २६ और बेबी बनाई हैं।  वह अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा और रुस्तम के एक निर्माता भी थे।  इस प्रकार से अक्षय कुमार और नीरज पांडेय की फिल्म का आमना सामना दिलचस्प हो जाता है।  दोनों ही फिल्मों की अपनी शैली है।  जिस फिल्म को दर्शक पसंद कर लेंगे, वह फिल्म ज़्यादा कमाई कर ले जाएगी।
इलिआना बनेंगी उज़मा
उज़्मा अहमद पर बायोपिक बनने जा रही है।  इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख ली गई है।  फिल्म का निर्देशन नाम शबाना के डायरेक्टर शिवम् नायर करेंगे।  फिल्म की स्क्रिप्ट पिंक और रेड के लेखक रितेश शाह लिख रहे हैं। शिवम् नायर अपनी इस फिल्म में उज़्मा के किरदार के लिए परिणीति चोपड़ा को लेना चाहते थे।  लेकिन, अब उनका ध्यान इलीना डिक्रूज़ पर लगा हुआ है।  इलीना को भी कहानी पसंद आई है।  फिलहाल, फिल्म की स्क्रिप्ट पर छोटे-मोटे ज़रूरी बदलाव किये जा रहे हैं। इसके बाद स्क्रिप्ट इलीना को पढ़ाई जाएगी। हाँ, बायोपिक बनाने से पहले शिवम् नायर उज़्मा से मिल चुके हैं और उनकी सहमति भी ले ली है।  अब आपको बताते चलें कि शिवम् नायर के बायोपिक की उज़्मा वही लड़की है, जिसे भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान से छुड़वाया था।  उज़्मा अहमद एक भारतीय है, जिसे बहला फुसला कर पाकिस्तान ले जाया गया था।फिर उसका निकाह दूसरे आदमी से करवा दिया गया ।  उज़्मा ने किसी प्रकार से भाग कर भारतीय उच्चायोग में शरण ली।  इसके बाद उसे अदालती कार्यवाही के बाद हिंदुस्तान लाया जा सका। यह मामला इस साल मई में बड़ा सुर्ख हुआ था।  अब इलीना डिक्रूज़ सेल्युलाइड पर इसी उज़्मा के किरदार में नज़र आ सकती है।  
ऐश्वर्या राय ने ठुकराई शाहरुख़ खान के साथ फिल्म

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी वापसी पर फ़िल्में चुन चुन कर कर रही हैं।  वह अपनी उम्र के अनुकूल परिपक्व भूमिकाएं तो कर ही रही हैं, अपनी भूमिकाओं की मज़बूती पर भी ध्यान दे रही हैं।  अगर भूमिका सशक्त नहीं है तो फिल्म चाहे जितनी भी बड़ी क्यों न हो, साफ़ इंकार कर दे रही हैं।  गुज़ारिश (२०१०) के बाद फिल्मों में वापसी करने वाली ऐश्वर्या राय ने फिल्म जज़्बा (२०१५) के बाद सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल की थी।  इन फिल्मों में उनकी भूमिकाएं केंद्रीय और सशक्त थी।पहली दो फ़िल्में तो उनके किरदार पर केंद्रित थी। यह दोनों फ़िल्में २०१६ में रिलीज़ हुई थी। २०१७ में ऐश्वर्या राय की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। आजकल वह फन्ने खान की शूटिंग कर रही हैं। इसी दौरान उन्हें कई बड़ी फिल्मों के प्रस्ताव मिले।  लेकिन, ऐश्वर्या ने इन सभी को मना कर दिया।  इनमे से एक फिल्म शाहरुख़ खान के साथ भी थी।  जोश (२०१०) में शाहरुख़ खान की बहन की भूमिका करने के बाद ऐश्वर्या राय ने मोहब्बतें, हम तुम्हारे हैं सनम और देवदास में शाहरुख़ खान के साथ रोमांटिक एंगल ही मंज़ूर किया।  यह सभी फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई।  लेकिन, ऐश्वर्या राय ने प्रस्तावित फिल्म की स्क्रिप्ट देखने के बाद अपना रोल मज़बूत नहीं पाया और फिल्म को न कह दी। ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या राय के तलाक़शुदा शौहर की भूमिका करने वाले शाहरुख़ खान के लिए यह अच्छी खबर तो नहीं है।  

सरनेम में क्या रखा है !

करण जौहर की फिल्म धड़क के पोस्टरों पर एक नज़र डालिये।  इस फिल्म से दो नए चेहरों का आगमन हो रहा है।  यह दो चेहरे हैं नीलिमा अज़ीम और राजेश खट्टर के बेटे और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर।  मगर, यह दोनों फिल्म के  पोस्टरों में जाह्नवी और ईशान के नाम से परिचित कराये जा रहे हैं। यानि कि इन्हे अपने फेमस सरनेम कपूर और खट्टर की ज़रुरत नहीं है।  वास्तव में एक नहीं ऐसे कई उदाहरण पहले से हैं, जब इनके एक्टरों को लगा कि सरनेम में क्या रखा है और उन्होंने खुद के नाम के बाद उपनाम लगाना ही छोड़ दिया। 
बिना उपनाम के एक्टर  
ऐसे कई उदाहरण हैं, जहाँ फिल्म एक्टर अपने नाम के साथ अपने माँ या पिता का उपनाम नहीं लगाते। तनूजा और शोमू मुख़र्जी की बेटी कजोल ने हिंदी फिल्म डेब्यू काजोल नाम से किया था।  लेकिन, कभी भी नाम के आगे मुख़र्जी नहीं लगाया। आज भी वह खुद का परिचय काजोल देवगन नाम से नहीं कराती। गोविंदा जब फिल्मों में आये तो वह आहूजा नहीं रहे।  पहली फिल्म लव ८६ में उनका परिचय गोविंदा नाम से ही कराया गया। तबस्सुम हाश्मी ने तो खुद के नाम को काफी ट्रिम कर दिया।  वह न हाश्मी रही, न तबस्सुम ही। उन्हें फिल्मों में तब्बू नाम से जाना जाता है। जीतेन्द्र ने कभी अपने मूल नाम से फ़िल्में नहीं की।  उनके बेटे अपने मूल नाम तुषार से फ़िल्में तो करते हैं, लेकिन कपूर नहीं लगाते। राज बब्बर और स्मिता पाटील के बेटे प्रतीक नाम से फ़िल्में करते हैं। उन्हें बब्बर की ज़रुरत नहीं। गायक शान ने अपना परिचय कभी भी शान मुख़र्जी से नहीं दिया।इरफ़ान खान नाम से मशहूर हुए इस एक्टर ने खुद का नाम सिर्फ इरफ़ान रख लिया है।  
दक्षिण में भी चलन 
दक्षिण की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों के शुरूआती युग को छोड़ दिया जाये तो साफ़ नज़र आता है कि दक्षिण के फिल्म एक्टर्स ने छोटे नाम या एक शब्द के नामों पर भरोसा किया।  ख़ास बात यह रही कि इन एक्टरों को इन्हीं छोटे नामों से सफलता और पहचान भी मिली। शिवाजी गणेशन, जैमिनी गणेशन, एम जी रामचंद्रन, एन टी रामाराव, आदि की परंपरा में बाद के एक्टरों ने एक शब्द वाले नाम ही रखे।  रजनीकांत, मोहनलाल, माम्मूटी और चिरंजीवी इसके उदाहरण हैं।  आज की पीढ़ी के एक्टर भी एक शब्द के नामों को प्राथमिकता दे रहे हैं।  धनुष, पृथ्वीराज, विक्रम, सूर्या, माधवन, सिद्धार्थ, विजय, अजित, सुदीप, असिन, तमन्ना, तापसी, अमला, स्नेहा और मल्लिका कुछ ऐसे ही उदाहरण हैं।   
बहुत से हैं ऐसे 
उपनाम को साथ न रखना आज का चलन नहीं। ओमप्रकाश छिब्बर ने छिब्बर हटा कर ओमप्रकाश नाम से कॉमेडी की दुनिया में तहलका मचा दिया। दक्षिण की तमाम एक्ट्रेस बिना उपनाम के आई।  वैजयंतीमाला के उपनाम को कोई नहीं जानता। उन्होंने डॉक्टर चमनलाल बाली से विवाह के बाद खुद का परिचय वैजयंतीमाला बाली से ही दिया। रेखा ने भी सावन-भादो से फिल्म डेब्यू रेखा नाम से किया, न कि रेखा गणेशन नाम से। श्रीदेवी ने हिंदी फिल्म डेब्यू करने से पहले अपने पूरे नाम  श्रीअम्मा यांगर अयप्पन को काटछांट कर श्रीदेवी कर लिया था।  शिवाजीराव गायकवाड़ को कितने लोग जानते हैं।  लेकिन, इसे रजनीकांत नाम से पूरी दुनिया जानती है। रवि कपूर को फ़िल्मी दुनिया ने जीतेन्द्र नाम से ही पहचाना। धर्मेंद्र आज तक धर्मेंद्र देओल से खुद का परिचय नहीं कराते।  क्या आपको मालूम है कि पुराने ज़माने की एक्टर-डांसर हेलेन का पूरा नाम हेलेन जैराग रिचर्डसन है? साउथ के एक्टर और ३इडियट्स से मशहूर माधवन खुद को आर माधवन नाम से परिचित कराते हैं। उनका पूरा नाम माधवन बालाजी रंगनाथन है। इसी प्रकार से गोलियों की रासलीला: राम-लीला, बाजीराव-मस्तानी और पद्मावती के एक्टर रणवीर सिंह ने भी अपने नाम को छोटा किया है।  दरअसल, वह वास्तव में रणवीर सिंह भवनानी हैं।  असिन थोट्टुमकल को हिंदी फिल्म दर्शक असिन के नाम से ही जानते हैं। हेमा मालिनी ने कभी भी अपने पिता वीएसआर चक्रवर्ती का उपनाम अपने नाम के आगे नहीं लगाया। 
इरफ़ान खान नाम से मशहूर हुए इस एक्टर ने खुद का नाम सिर्फ इरफ़ान रख लिया है। दरअसल, इरफ़ान का पूरा नाम साहबज़ादे इरफ़ान अली खान है। वास्तव में तुषार की एंट्री भी तुषार कपूर के नाम से ही हुई थी। उनकी बहन एकता खुद का परिचय एकता जीतेन्द्र कपूर के बतौर देती है। तुषार ने काफी बाद में अपने नाम के आगे  कपूर लगाना छोड़ दिया। प्रतीक की शुरुआत भी प्रतीक बब्बर नाम से हुई थी।  
बहुत लंबा था नाम 
बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर का पूरा नाम रणबीर राजकपूर था।  आज उनके पोते को रणबीर कपूर के नाम से पहचाना जाता है। दारा सिंह रंधावा को पूरी दुनिया दारा सिंह के नाम से ही जानती है। वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण को उनके फिल्म नाम गुरुदत्त से ही जाना जाता है। मदर इंडिया के साहूकार सुखिया कन्हैयालाल वास्तव में कन्हैया लाल चतुर्वेदी थे। सैय्यदना इफ़्तेख़ार अहमद शरीफ को हिंदी फिल्म दर्शक फिल्मों में पुलिस भूमिका करने वाले इफ़्तेख़ार के बतौर जानते हैं। रणवीर सिंह को अपना पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी  इसलिए छोटा करना  पड़ा कि इस नाम से बॉलीवुड में समस्या आ रही थी। श्रीदेवी को तो अपना पूरा नाम श्रीअम्मा यांगर अयप्पन हास्यास्पद और कठिन लग रहा था।  काजोल ने माँ-पिता के तलाक़ के कारण नाम के आगे चक्रवर्ती नहीं लगाया।  तमन्ना भाटिया ने ज्योतिष की सलाह पर खुद को तमन्ना तक सीमित कर लिया।  तबस्सुम हाश्मी ने अपने नाम को अनोखापन देने के लिए तब्बू तक छोटा कर दिया।  गोविंदा अरुण आहूजा ने खुद के नाम को सूंदर और मशहूर बनाने के लिए गोविंदा में तब्दील कर दिया। कठिन होने के कारण असिन ने थोट्टुमकल नाम से निकाल दिया।  धरम देवदत्त पिशोरीमल आनंद ने एक्टर बनने के लिए खुद को देव आनंद या देवानंद में तब्दील कर दिया था। 
बॉलीवुड में ईशान और जाह्नवी को अपवाद तो नहीं कहा जा सकता है।  लेकिन, बॉलीवुड के ज़्यादातर युवा सितारे एक शब्द वाले नामों को ज़्यादा तरजीह नहीं दे रहे।  आने वाले युवा सितारों में करण देओल, सारा अली खान, हर्षवर्धन कपूर, टीना आहूजा, कृष्णा श्रॉफ, आर्यन खान, सुहाना खान, अहान शेट्टी, श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, हुमा क़ुरैशी, आयुष्मान खुराना, विद्युत् जामवाल, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदि आदि नाम उदाहरण हैं कि वह  फिल्मों में आएंगे तो अपने सरनेम के साथ।   

सनी लियॉन पर सांप ! ज़हर उगला पत्रकार ने !!

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमे उनकी यूनिट का एक आदमी उन पर सांप डाल कर प्रैंक करता है।  सनी लियॉन शरीर से सांप फेंक कर उस आदमी के पीछे दौड़ती दिखाई गई है।  यह मज़ाक था या नहीं,  सही था या गलत, इसका निर्णय करने का अधिकार सिर्फ सनी लियॉन को है।  लेकिन, एक स्वयंभू पत्रकार, एनिमल राइट एक्टिविस्ट आदि आदि इसमें कूद पड़ी और पेटा, आदि संगठनों को घसीट लाइ,  सांप को सनी लियॉन द्वारा कथित नुकसान पहुंचाने का हवाला देकर। 
अगर उस पशु प्रेमी महिला के पेटा, आदि संगठनों को इस प्रैंक में घसीटने पर कोई कमैंट्स न भी किये जाएँ, तो सवाल यह है कि स्क्रिप्ट पढ़ने में व्यस्त सनी लियॉन को यकायक सांप गिरने पर क्या करना चाहिए था ? अगर उस महिला पर सांप छोड़ा जाता तो क्या वह उस सांप को प्यार दुलार कर शरीर से उतारती और पेटा वालों को इसकी सूचना देती ? त्वरित रिएक्शन क्या होता ? समझ में नहीं आता कुछ ख़ास विचारधारा के लोग खुद के
लिए कॉपीराइट क्यों बुक  कर लेते हैं कि वह हर फटे में टांग अड़ाएंगे और मज़ाक को बड़े अपराध में बदल देंगे।  हालाँकि, उस एनिमल लवर को ट्विटर पर अच्छी लताड़ पड़ी।  खुद सनी ने भी कहा - "मैं जानती हूँ।  वह कभी मुझे पसंद नहीं करती।  मेरे बारे में घटिया बातें लिखती रहती है।" शर्म आनी चाहिए इन लोगों को ! 

Saturday, 25 November 2017

बॉलीवुड के बादशाह से बातें

स्टार के सभी चैनलों स्टार प्लस, स्टार भारत, स्टार उत्सव और स्टार प्लस एचडी से एक नया शो लक्स गोल्डन डिवाज बातें विथ द बादशाह प्रसारित होने जा रहा है।  शाहरुख़ खान इस शो के एंकर होंगे।  वह हर हफ्ते बॉलीवुड की लक्स गर्ल से उसके करियर और निजी जीवन के बारे में बातें करेंगे।  शाहरुख़ खान की प्रस्तुति का अपना तरीका है।  वह इस शो में अपनी फिल्मों की नायिकाओं से भी बातें करेंगे।  इसलिए, शो के दौरान कुछ ऐसे क्षण मेलंगे ही, जिनमे वह शाहरुख़ खान की अन्तरंगतता में भी झाँक सकेंगे।  आज प्रसारित हो रहे एपिसोड में बादशाह खान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से बातचीत कर रहे थे ।  रानी पद्मावती गर्ल से बॉलीवुड के बादशाह का बात करना  तो बनता ही है।

जब भी नया करती हैं विद्या बालन हमेशा असफल नहीं होती !

विद्या बालन एक अलबेला  
एक अखबार को बातचीत में  विद्या  बालन ने आखिरकार अपना दर्द उड़ेल ही दिया।  विद्या बालन की १७ नवंबर को रिलीज़ फिल्म तुम्हारी सुलु को बहुत बड़ी तो नहीं, लेकिन काफी संख्या में दर्शक बॉक्स ऑफिस तक खींच लाने में सफल हुई है।  विद्या बालन के काम की भी प्रशंसा हुई है।  इससे, विद्या थोड़ा उत्साहित ज़रूर है।  लेकिन,  उन्होंने यह भी कहा कि जब भी मैं कोई एक्सपेरिमेंट करती हूँ, फिल्म सफल नहीं हो पाती।  क्या सचमुच, विद्या बालन की लीक से हट कर भूमिका वाली फ़िल्में असफल हो जाती हैं? इसे पूरी तरह से तो नहीं,   काफी हद तक सही कहा जा सकता है।  विद्या बालन ने घनचक्कर, शादी के साइड इफ़ेक्ट,  बॉबी जासूस, कहानी २ और बेगम जान में प्रयोगात्मक भूमिकाएं की थी।  लेकिन, यह सभी फ़िल्में असफल  रही हैं।  अलबत्ता, उनके अभिनय को सराहा ज़रूर गया।  लेकिन, इन फिल्मों की असफलता से निराश विद्या बालन को यह नहीं भूलना चाहिए कि द डर्टी पिक्चर, इश्क़िया, कहानी, आदि फिल्मों में भी प्रयोग किये थे।   इन सभी फिल्मों ने विद्या बालन को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी दिलाई और प्रशंसा और पुरस्कार भी दिए।  जो फ़िल्में असफल हुई, उनमे कहीं न कहीं खोट था।  विद्या बालन अभिनेत्री हैं।  एक अभिनेत्री के लिहाज़ से उन्होंने अपने काम में ईमानदारी बारती थी। तुम्हारी सुलु इसे एक बार फिर साबित करती थी।