भारतीय फिल्म उद्योग में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
एकमात्र नाम है, जो मनोरंजन के सभी संभव माध्यमों में से सफलतापूर्वक आगे बढ़ी हैं।
अभिनेत्री उद्यमी शिल्पा शेट्टी जल्द ही "टेस्ट प्लेयर" गेमिंग ऐप
लॉन्च करेंगी इस गेम में पाक कौशल
और उन्हें बर्तन में पकाने और जितनी जल्दी हो सके ग्राहकों को देने से अंक अर्जित
किये जा सकेंगे। स्वस्थ रहो मस्त रहो कहावत से प्रेरित यह अभिनेत्री यूट्यूब पर कुकिंग चैनल चलाती है और इंस्टाग्राम हैंडल "संडे बिंग" में
पोस्ट करती है। इस पर भोजन के प्रति उत्साही,
फिटनेस फ्रिक और प्रशंसकों को उनके सोशल मीडिया
अकाउंट्स से चिपके हुए रहते है।शिल्पा कहती हैं, "यह खेल आपके पाक कौशल का परीक्षण करता है। खिलाड़ियों को खाना
बनाना और ग्राहकों की देखभाल करना है। व्यंजनों को सजा कर और जितनी जल्दी हो सके उन्हें सर्व कर खिलाड़ियों
को अंक कमाने होते हैं।" गेमिंग ऐप का एक प्रारंभिक संस्करण इस महीने आधिकारिक लॉन्च के बाद
एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 15 December 2017
शिल्पा शेट्टी करेंगी लांच रसोई का गेमिंग ऍप
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मसला पहनावे का नहीं, मानसिकता का होता है: प्राची तेहलान
दुनिया ने भले ही बहुत तरक्की कर ली हो, पर कुछ ऐसे भी लोग
हैं जिनकी मानसिकता अभी तक स्टोन ऐज में ही फँसी पड़ी है । ऐसी दकियानूस मानसिकता का सबसे पहला और बेहद आसान निशाना बन जाते हैं एक्टर्स । इसी के चलते स्लट-शेमिंग
जैसी आफत का इनको आये दिन सामना करना पड़ता है । दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका
चोपड़ा, सना शेख, ईशा गुप्ता जैसी बहुत एक्ट्रेसेस ने अपने पहनावे पर बुरी चर्चा का
डटकर मुकाबला किया है ।
अपने शो इक्यावन में प्राची तेहलान ‘टॉमबॉय’ की भूमिका निभा रही हैं । उन्होंने एक मंच के माध्यम से अपना नजरिया
पेश करते हुए यह कहा कि ‘किसी के पहने हुए कपड़ों पर अपनी राय देना मुझे हमेशा से ही काफी परेशान
करती आई है । अपने ही शो में सुशील की भूमिका निभाते समय मुझे यह महसूस हुआ था कि
इस तरह के बुरे और अप्रिय टिप्पणियों का एक लड़की के मन पर क्या असर हो सकता है ।
किसी का भी हक़ नहीं बनताकि वह दूसरों के पहनावे पर धावा बोलें।’
प्राची बहुत ही शुक्रगुज़ार हैं कि उन्हें कभी इस
तरह के बुरे तजुर्बे से नहीं गुज़ारना पड़ा। ‘जिस दिन में पैदा हुई (३ अक्टूबर १९९३) तब से लेकर आज तक मुझे कभी भी ऐसे गुस्सा दिलानेवाले चरित्रों का
सामना करना नहीं पड़ा। मैंने चाहे जोभी फ़ैसला लिया हो, मेरे माता-पिता ने
मुझे पूरी तरह से सपोर्ट किया। पहले मैं स्पोर्ट्स में थी और फिर एक्टिंग शुरू की।
हर कदम पर मुझे मेरे अपनों का पूरा सहारा मिला। शायद यही वह है कि आज मैं अपनेसारे
डिसिशन्स साहस से खुद ले पाती हूँ। आखिरकार बात यही है कि अगर आपके अपने लोगों को
आपके कुछ कहने, करने या पहनने से कोई दिक्कत नहीं है, तो औरों की राय कोई माईने नहीं रखता।'
पद्मावती के हीरो रणवीर सिंह के फिल्म में पहने
हुए पोशाक को लेकर जब चर्चा हुई तो प्राची ने कहा कि फिल्म जगत में मर्दों को भी
बेहुदा टिप्पणियों से नहीं बख्शा जाता । इसी से यह बात साफ़ होकर सामने आती है कि
मुद्दा महज़ लड़का या लड़की या उनके पहनावे का नहीं है। दरअसल यह उससे भी बढ़कर लोगों
के मनों में गढ़ी हुई दूसरो को बेवजह जज करने की बुरी आदत है।
खैर, हमारे पसंदीदा एक्ट्रेसेस का भी कुछ ऐसा ही रवैय्या रहा है । चाहे वह
दीपिका, प्रियंका या ईशा गुप्ता रहीं हों। इन सभी ने या तो बिना रियेक्ट किए
शांत रहकर या फिर ज़बरदस्त अंदाज़ में मुँहतोड़ जवाब देकर इनका सामना किया है।
आज की दौर में, सेलिब्रिटी हमारे समाज के आदर्श माने जाते हैं।
लिहाज़ा वह आम जनता के सामने सही मिसालें रखें,
यह उनकी ज़िम्मेदारी बन कर रह जाती है। यह देखकर
अच्छा लगता है कि यह लोग अपने बारे मेंकॉन्फिडेंट महसूस करते हैं।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक दीवाना था में शरण्या और व्योम की शादी के कुछ दिलचस्प लम्हे
Labels:
Television,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विजक्राफ्ट प्रोडक्शन का ब्रॉडवे स्टाइल म्यूजिकल शो 'बल्ले बल्ले'
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शुरू करेंगी आथिया शेट्टी क्लोथिंग लाइन
धीरे धीरे ही सही, आथिया शेट्टी ने खुद को फैशन की दुनिया में स्थापित करना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि एक लोकप्रिय फैशन लेबल ने अथिया को अपनी नई क्लोथिंग लाइन जारी करने के लिए अप्रोच किया है । अपनी पहली फिल्म हीरो के बाद से यह खूबसूरत अभिनेत्री
अपने फैशन विकल्पों के लिए खबर में आती रही है। जाहिरा तौर पर आथिया ने दिलचस्प सेक्विन, कोल्ड शोल्डर टॉप्स, स्ट्रिप्स और
इंडो-वेस्टर्न कपड़ों का मिश्रण में हमेशा अलग
लुक दिखाया है। जब भी वे रेड कारपेट उतरती है, उनका ड्रेसिंग सेंस गजब का होता है। इसलिए, कोई आश्चर्य नहीं, अगर कॉलेज के युवाओं के बीच अथिया की
क्लोथिंग लाइन पसंद की जानी लगे । सूत्र बताते है, "लेबल का मानना है कि अथिया को अपने
फैशन की समझ के लिए जाना जाता है।" ब्रांड के साथ मीटिंग के बाद आथिया शेट्टी ने भी अपनी रचनात्मक जानकारी साझा की। अथिया एक नया उद्यम शुरू करने को लेकर काफी
उत्साहित है और इस पहल का हिस्सा बनने से खुश है।
Labels:
Fashion
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सूरमा दिलजीत दोसांझ और अंगद बेदी की प्रेरणा
विक्रमजीत, अंगद बेदी, दिलजीत दोसांझ, संदीप सिंह |
बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी और पंजाबी सुपर स्टार दिलजीत दोसांज इन
दिनों भारतीय हॉकी टीम के भूतपूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म सूरमा
की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग पंजाब के एक छोटे से गाँव शाहबाद में की जा रही हैं। संदीप सिंह के जीवन और संघर्ष
पर आधारित है, सूरमा में संदीप सिंह के किरदार को दिलजीत सिंह संदीप के बड़े भाई बिक्रमजीत सिंह के किरदार अंगद बेदी कर रहे हैं। अपनी भूमिका को स्वाभाविकता के निकट बनाये रखने के लिए दोनों अभिनेताओं ने संदीप सिंह और उनके भाई बिक्रमजीत सिंह की जीवन शैली को निकट से देख कर सही ढंग से समझने की कोशिश की ताकि पर्दे पर सही भाव लाए जा सके। अंगद और दिलजीत सेट पर संदीप और बिक्रमजीत के साथ अक्सर हॉकी का अभ्यास करते देखे जाते थे ।सूरमा को अगले साल जून में रिलीज़ किया जाना है। फिल्म में तापसी पन्नू हॉकी खिलाड़ी हरप्रीत का किरदार कर रही हैं।
Labels:
खबर है,
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ह्यूमनॉयड या रोबोट किरदार नहीं कर रही हैं एमी जैक्सन !
२.० की म्यूजिक लॉन्चिंग पर एमी जैक्सन का डांस |
“No!
(I am) Definitely not (playing a robot) ! I cannot say anything more about the
role. It is quite a challenging one, and if I talk about it, I would give away
the entire plot. All I can say is, it’s something I have never done before,”
she had said.
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
टीना दत्ता की इच्छा !
कलर्स चैनल के पॉपुलर शो उतरन की दर्शकों को याद ज़रूर होगी । इस शो में रश्मि देसाई के साथ टीना दत्ता एक सीधी-सादी लड़की इच्छा की भूमिका कर रही थी । दस साल पहले प्रसारित हुए इस सीरियल की इच्छा के नाम से दर्शक टीना दत्ता को आज भी याद करते हैं । लेकिन, इसके बावजूद कि उतरन टीवी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था, टीना दत्ता को किसी हिंदी फिल्म में नायिका या सह नायिका की भूमिका नहीं मिली । हालाँकि, ३१ साल की यह अभिनेत्री ग्लैमर वर्ल्ड का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए हर कोशिश करती है । ख़ास तौर पर इंस्टाग्राम पर उनके ग्लैमर से भरपूर चित्र पोस्ट होते रहते हैं । इन दिनों उनकी एक फोटो शूट के लिए ख़ास चर्चा हो रही है, जिसमे वह बहुत छोटे कपड़ों में कमोबेश नग्न पुरुष मॉडल के साथ फोटो शूट कराती नज़र आ रही हैं । हालाँकि, उनके इन चित्रों से स्तब्ध उनके उतरन के प्रशंसकों में से काफी ने उनकी कड़ी आलोचना की है । मगर, अपने इन चित्रों का टीना दत्ता यह कह कर बचाव करती हैं कि उन्होंने कभी खुद को असुरक्षित महसूस नहीं किया । टीना दत्ता इस समय धार्मिक सीरियल शनि में दामिनी का किरदार कर रही हैं । अब देखने वाली बात होगी कि उनके यह अल्ट्रा ग्लैमरस फोटो उनको कैसे प्रोजेक्ट दिलवा पाते हैं !
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बिग बॉस के घर जायेगी इच्छाधारी नागिन !
टेलीविज़न की इच्छाधारी
नागिन मौनी
रॉय को सलमान खान से जुड़ने से फायदा बहुत ज्यादा हुआ है
। वह एक टेलीविज़न एक्टर से पहचानी जाने
के बजाय सलमान खान की विज्ञापन फिल्म और एक कार्यक्रम में सलमान खान के साथ डांस
करने वाली अभिनेत्री के रूप में पहचानी जाने लगी हैं । मौनी को सलमान खान से जुड़ने का फायदा तुरंत हुआ
। सबसे पहले, उन्हें अक्षय कुमार की हॉकी पर फिल्म गोल्ड मिल गई । इस फिल्म के
बाद, करण जौहर की ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र में उन्हें लिए जाने का ऐलान हो
गया । बॉलीवुड का जाना पहचाना चेहरा बन जाने का नतीजा था कि मौनी रॉय ने एकता कपूर
के इच्छाधारी नागिन वाले कथानक वाले सीरियल नागिन ३ में काम करने से इनकार कर दिया
। लेकिन, मौनी रॉय टेलीविज़न के सबसे मशहूर और सलमान खान द्वारा प्रस्तुत शो बिग
बॉस ११ में बिग बॉस के घर में जाने की तैयारी कर रही है । २७ दिसम्बर को सलमान खान
का ५२ साल के हो जायेंगे । बिग बॉस पर इस मौके को मनाया जायेगा । इसमें डांस
कार्यक्रम होंगे । ऐसे ही एक डांस को मौनी रॉय सलमान खान के साथ कर सकती हैं । सूत्र
बताते हैं कि वह बिग बॉस के सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर जायेंगी ।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बनेंगे बाल ठाकरे
खबर सनसनीखेज है कि बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी शिव सेना सुप्रीमो स्वर्गीय बाल ठाकरे को ऑन स्क्रीन करेंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी को शिव सेना का राज्यसभा सांसद संजय राउत ने लिखा है। संजय राउत इस प्रोजेक्ट पर पिछले चार सालों से काम कर रहे हैं। वह शिव सेना सुप्रीमो के साथ लम्बे समय तक रहे हैं और उनके बारे में बारीक जानकारियां रखते हैं। राउत ने यह प्रोजेक्ट रिचर्ड एटेनबरो की फिल्म गांधी और जस्टिन चैडविक की फिल्म मंडेला: लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम से प्रेरित हो कर शुरू किया है। इस फिल्म का दूसरे विस्तृत विवरण और बाल ठाकरे के गेटअप में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का फर्स्ट लुक २१ दिसंबर को अमिताभ बच्चन जारी कर सकते हैं। हालाँकि, इस फिल्म को लेकर संजय राउत और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी मुंह खोलने को तैयार नहीं। लेकिन, कोई भी इस खबर को अफवाह नहीं बता रहा। परदे पर बाल ठाकरे का रोल करने जा रहे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी मानसून शूटआउट में एक निर्मम हत्यारे की भूमिका कर रहे हैं।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
प्रियंका चोपड़ा के एक मिनट के एक करोड़ !
प्रियंका चोपड़ा के पास फिलहाल कोई हिंदी फिल्म नहीं। लेकिन, इसके बावजूद, मनोरंजन के क्षेत्र में उनकी मांग बहुत ज़्यादा है। वह ज़ी सिने अवार्ड्स के वार्षिक समारोह में डांस करते नज़र आएँगी। यह पांच मिनट का कार्यक्रम प्रियंका चोपड़ा के हिट गीतों का मेडले होगा। अवार्ड्स से जुड़े सूत्रों की माने तो प्रियंका चोपड़ा ने पांच मिनट के इस डांस के लिए पांच करोड़ का चेक लिया है। यानि, हर एक मिनट के लिए एक करोड़। अवार्ड्स के आयोजकों ने प्रियंका चोपड़ा को इतनी बड़ी रकम दे भी दी। क्योंकि, वह जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा की इस समय सबसे ज़्यादा मांग है। उनका डांस अवार्ड्स समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण होगा। प्रियंका चोपड़ा पूरे दो साल बाद किसी घरेलु अवार्ड फंक्शन में डांस करेंगी। यहाँ बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा के एक डांस नंबर को रखने के लिए आइफा वाले काफी रूचि रखते थे। उन्होंने ज़ी से पहले प्रियंका से संपर्क भी साधा था। यह फंक्शन न्यू यॉर्क में होना है। आजकल, न्यू यॉर्क प्रियंका चोपड़ा का अस्थाई घर बना हुआ है। इसके बावजूद आइफा से बात नहीं बन सकी। क्योंकि, वह प्रियंका चोपड़ा को इतनी बड़ी रकम देने में हिचक रहे थे। आखिरकार बाज़ी ज़ी अवार्ड्स के आयोजकों के हाथ रही। प्रियंका चोपड़ा की देश-विदेश के अवार्ड्स फंक्शन में इतनी ज़्यादा मांग उनके हॉलीवुड के प्रोजेक्ट क्वांटिको, आदि के कारण है। वैसे खबर यह है कि देश में क्रिसमस और न्यू ईयर ईव मनाने के दौरान वह दो तीन हिंदी फ़िल्में साइन कर सकती हैं।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'टाइगर' के साथ रानी की 'हिचकी'
रानी मुख़र्जी, एक बार फिर हिचकी के लिए कमर कस चुकी
हैं । एक महिला की मानवीय भावनाओं, खुद पर विश्वास करने के जज्बे और विपरीत
परिस्थितियों का सामना कर, अपना लक्ष्य पाने वाली महिला की इस कहानी का केंद्रीय
किरदार रानी मुख़र्जी ही कर रही है । अपने घरेलु बैनर यशराज फिल्म्स की इस फिल्म के
निर्माता मनीष शर्मा है । फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है ।
फिल्म निर्माताओं का इरादा हिचकी के कथ्य का पूरे भारत के दर्शकों से प्रारंभिक
परिचय कराने का है । इसलिए, फिल्म का ट्रेलर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर
जिंदा है के साथ रिलीज़ किया जायेगा । टाइगर जिंदा है भी यशराज बैनर की फिल्म है । टाइगर
जिंदा है को अभी से ब्लॉकबस्टर फिल्म माना जा रहा है । इसलिए, जब ऎसी ब्लॉकबस्टर
फिल्म के साथ रानी की फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीज़ होगा तो पूरे हिंदी बेल्ट के
दर्शकों को हिचकी आयेगी ही । एक बार फिल्म से दर्शकों का प्रारंभिक परिचय हो जाने
के बाद रानी मुख़र्जी अपनी फिल्म की टीम के साथ मिल कर प्रचार का तरीका और स्थान
निर्धारित करेंगी । रानी मुख़र्जी ने अपनी पिछली फिल्म मर्दानी का प्रचार भी अपनी
फिल्म की टीम के साथ बैठ कर तय किया था ।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हृथिक रोशन फिर सुपर हीरो बनेंगे
हृथिक रोशन के दूसरी बार सुपर हीरो बनने की खबर है। हृथिक रोशन पहली बार अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म कृष
में सुपर हीरो कृष के किरदार में थे । क्या यह दूसरी फिल्म भी कृष
जैसी सुपर हीरो कहानी होगी ? सूत्रों की मानी जाए तो यह फिल्म डेविड धवन के
निर्देशक बेटे रोहित धवन की फिल्म है । रोहित की पिछली एक्शन फिल्म ढिशूम भाई वरुण धवन और
जॉन अब्राहम के साथ थी । लेकिन, रोहित अपनी इस सुपर हीरो फिल्म को वरुण धवन के साथ
बनाना नहीं चाहते । उन्होंने अपनी फिल्म की कहानी का खाका हृथिक रोशन के सामने रखा था
। हृथिक रोशन को यह अच्छा लगा । उन्होंने रोहित से इसे पटकथा के तौर पर विकसित
करने को कहा । सूत्र बताते हैं कि रोहित ने पहला ड्राफ्ट बना लिया है । वह उसमे
छिटपुट बदलाव कर रहे हैं । जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल होगी, वह उसे हृथिक रोशन के
सामने रख देंगे । अगर हृथिक ने मंज़ूरी दे दी तो रोहित धवन निर्देशित अनाम सुपर हीरो
फिल्म, आनंद कुमार पर बायोपिक फिल्म सुपर ३० और सिद्धार्थ आनंद की टाइगर श्रॉफ और
वाणी कपूर के साथ एक्शन फिल्म पूरी होने के बाद शुरू की जाएगी । यह सुपर हीरो फिल्म
हॉलीवुड की टक्कर में होगी तथा काफी महँगी फिल्म बताई जा रही है । इसमे अत्याधुनिक वीएफएक्स
और सीजीआइ इफेक्ट्स का इस्तेमाल होगा । इस फिल्म को निर्माता साजिद नाडियाडवाला
प्रोड्यूस करेंगे । सूत्र बताते हैं कि साजिद ने ही अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए
हृथिक रोशन को फिल्म करने के लिए मनाया । अन्यथा, हृथिक रोशन दो दो फिल्मों के
रहते तीसरी फिल्म साइन नहीं करने वाले थे । वैसे साजिद नाडियाडवाला, रोहित धवन और
हृथिक रोशन की सुपर हीरो फिल्म २०१९ में रिलीज़ करना तय किया गया है ।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 14 December 2017
क्या रिलीज़ होगी मोहल्ला अस्सी?
टीवी सीरियल चाणक्य के चाणक्य डॉक्टर
चन्द्रप्रकाश ने २०११ में वाराणसी की पृष्ठभूमि पर एक फिल्म मोहल्ला अस्सी का
निर्माण शुरू किया था । सनी देओल के काशी
के एक संस्कृत पंडित के किरदार वाली इस फिल्म की शूटिंग २०११ में जनवरी में शुरू
हो कर मार्च में पूरी भी हो गई थी । चंद्रप्रकाश द्विवेदी का
इरादा फिल्म को २०१२ में रिलीज़ करने का था ।
लेकिन, इसके बाद यह फिल्म विवादों में फंसती चली गई । फिल्म की रिलीज़ पहले
कलाकारों को भुगतान न होने के विवाद के कारण टालनी पड़ी । फिल्म में कई
विवादित दृश्य थे । कल्पना या स्वप्न दृश्यों में शंकर जी को माँ-बहन की
गाली बकते दिखाया गया था । सनी देओल का किरदार भी गाली गलौच करने वाला था ।
फिल्म अयोध्या विवाद को भी समेटे हुए थी । एक ब्राहमण द्वारा बनाई गई, यह
फिल्म ब्राह्मणों के जातिगत हठ और उनकी बेबसी का चित्रण करने वाली थी । इस
फिल्म को जाति और धर्म के विरोध में बताया जाने लगा । वाराणसी में फिल्म के
कलाकार सनी देओल और निर्देशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश के विरुद्ध पुलिस रिपोर्ट दर्ज
कराई गई । सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बैन कर दिया । काफी समय तक यह
फिल्म रुकी रही । इस दौरान फिल्म इन्टरनेट पर भी लीक हो गई । इसके बाद
फिल्म के निर्माता मामला कोर्ट तक ले गए । दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड
को इस फिल्म को बालिगों के लिए वाला प्रमाणपत्र देकर पारित करने के लिए कहा ।
अब खबर है कि फिल्म अगले साल रिलीज़ हो सकती है ।?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
राकेश मेहरा की फिल्म में शाहिद खेलेंगे कबड्डी
शाहिद कपूर का फिल्म करियर जैसे फिर से ज़िंदा हो उठा है। २०१७ में फ्लॉप रंगून देने के बावजूद शाहिद कपूर को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में रावल रतन सिंह का किरदार करना फायदेमंद साबित हुआ। पद्मावती, बेशक २०१८ के लिए टल गई हो, लेकिन शाहिद कपूर को फ़िल्में मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पिछले दिनों, शाहिद ने टॉयलेट एक प्रेम कथा के निर्देशक श्री नारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू साइन की थी। इसके बाद ही शाहिद के साथ एक फिल्म बनाने का ऐलान इम्तियाज़ अली ने कर दिया। इम्तियाज़ अली ने शाहिद कपूर के साथ जब वी मेट जैसी हिट फिल्म दी थी। अब यह दोनों दस साल बाद किसी फिल्म को करेंगे। ताज़ा तरीन खबर यह है कि शाहिद कपूर की राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ कबड्डी पर आधारित एक फिल्म की बात चल रही है। यह फिल्म कबड्डी पर आधारित स्पोर्ट्स फिल्म होगी। पहले इस फिल्म को हृथिक रोशन करने वाले थे। लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण हृथिक ने राकेश की फिल्म छोड़ दी। अब अगर, शाहिद कपूर से बात बन गई तो राकेश मेहरा फिल्म फन्ने खान पूरी करने के बाद कबड्डी पर फिल्म शुरू कर देंगे। शाहिद कपूर इस फिल्म को करते हैं तो शाहिद कपूर लगातार तीन निर्देशकों के साथ पहली बार जोड़ी बनाएंगे। शाहिद कपूर ने संजय लीला भंसाली के साथ पहली बार पद्मावती में काम किया था। श्री नारायण सिंह और राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ भी शाहिद कपूर पहली बार फिल्म कर रहे होंगे। जहाँ तक खेल फिल्म करने का सवाल है, क्रिकेट पर दिल बोले हड़िप्पा करने के बावजूद, राकेश की फिल्म खालिस खेल फिल्म होगी।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल की साइंस प्रदर्शनी में टीवी और फिल्म जगत की हस्तियाँ
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
महेश भट्ट ने किया अरित्रा की पुस्तक 'इंट्रोस्पेक्शन' का विमोचन
महेश भट्ट, डिनो
मोरिया और बिक्रमजीत कंवरपाल ने अरित्रा चक्रवर्ती सेनगुप्ता की पहली नावेल 'इंट्रोस्पेक्शन' का
उद्घाटन किया। यह पुस्तक एक युवा युगल की एक प्रेरक यात्रा है, जो
हमें भारतीय समाज के पक्षपाती मानदंडों पर कई प्रश्नों के साथ छोड़ देती है।
यह सापेक्ष पात्रों के साथ एक उपन्यास
है। इस मौके पर बोलते हुए महेश भट्ट ने कहा,
"मैंने किताब पढ़ने से पहले इसे एक
प्रेम कहानी की तरह देखा। लेकिन एक बार जब मैंने इसे पढ़ना शुरू किया तो मुझे
एहसास हुआ कि 'इंट्रोस्पेक्शन' मानव व्यवहार के सतही परतों से परे है, यह
आत्मा की खोज की एक दिलचस्प कहानी है। कहानी हमारी ज़िंदगी की तरह है - इतनी सरल
है, फिर भी बहुत जटिल है मुझे यकीन है कि पाठक
अरित्रा के पात्रों को लिखे जाने के तरीके की सराहना करेंगे। "
इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए डिनो
मोरिया ने कहा, "इस कहानी की सुंदरता न केवल उन युगल की
कहानियां है जो केंद्रीय पात्र हैं, बल्कि इसमें दिलचस्प भूखंड भी हैं जो जीवन के
रूप में बुने हैं। यह आत्मा की खोज और स्व-शोधन की कहानी है, जिससे
समाज को परिष्कृत किया जा सकता है।" बीक्रामजीत कंवरपाल ने कहा," देश
के कुछ बेहतरीन मनोरंजन की दुनिया से जुड़े हुए लोग इंजीनियर हैं। यह देखना अच्छा
है कि एक रासायनिक इंजीनियर ऐसी सुंदर कहानी के साथ आया है जो समाज के लिए एक
संदेश भी देती है। "
अरित्रा दुनिया की सबसे बड़ी तेल और
गैस कंपनी में से एक में एक वरिष्ठ तकनीकी पेशेवर काम कर रही है। उन्होंने लॉन्च
के लिए आए गणमान्य व्यक्तियों और मेहमानों को धन्यवाद दिया और कहा; "यह
मेरे लिए एक खास दिन है और मैं प्रकाशन का धन्यवाद करती हूं। गणमान्य व्यक्ति और
अतिथि जो लॉन्च के लिए आए हैं, आज मेरी शादी की सालगिरह है। मैं पेशे के
द्वारा एक रसायन अभियंता हूं और जुनून से लेखक। मैं भारत के पश्चिम बंगाल में एक
खूबसूरत औद्योगिक नगरी में बड़ी हुई हूं और मेरा मानना है कि एक बच्चे के रूप में
प्रकृति से मेरी निकटता ने मुझे लिखने की प्रेरणा दी। मैंने तीन साल पहले अपने
पहले उपन्यास पर काम करना शुरू किया, जिसका नाम मैंने 'इंट्रोस्पेक्शन' रखा।
मैं अपने लेखन के माध्यम से महत्वपूर्ण सामाजिक संदेशों को प्रसारित करना चाहती
हूं। मेरी कहानी एक 'लव स्टोरी'
है जिसमें सोशल मैसेजेस के साथ मेरे
पात्रों का जीवन खूबसूरती से चित्रित किया गया है। यह अनिकेत और अरुशी नामक
पात्रों की यात्रा है।"
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कालकांडी के लिए पहली पसंद थे फवाद खान !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मुक्काबाज़ के लिए भाजपा प्रवक्ता का गीत
ट्रैक पैंतरा के बाद अनुराग कश्यप की फिल्म
मुक्काबाज़ का दूसरा गीत मुश्किल है अपना प्रेम रिलीज़ होने वाला है। दिलचस्प बात यह है कि मुक्काबाज़ का दूसरा
यह रोमांटिक गाना भाजपा प्रवक्ता डॉ सुनील जोगी की लिखी एक लोकप्रिय कविता से
प्रेरित है। हालांकि निर्माताओं ने उन्हें इस गीत का श्रेय दिया है, लेकिन गीतकार ने अपने इस गीत के लिए कोई भी पारिश्रमिक नहीं लिया है।
सूत्रों का कहना है , "अनुराग को उनके दोस्त अमित पाठक ने कविता के बारे में बताया था, जो की उत्तर प्रदेश में एसटीएफ के प्रमुख थे। अनुराग कश्यप और सुनील जोगी
की मुलाक़ात एक पुरस्कार समारोह हुई। जहाँ उन्होंने कविता का उपयोग करने की
अनुमति मांगी, जिस पर भाजपा नेता तुरंत सहमत दे दी । अनुराग ने अपने कुछ इनपुट दिए और
गीत को समकालीन बनाया। यह गीत १५
दिसंबर, २०१७ को लॉन्च किया जायेगा । एरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय द्वारा
प्रस्तुत तथा अनुराग कश्यप निर्देशित, फैंटम फिल्म्स, कलर यलो द्वारा निर्मित फिल्म मुक्काबाज़ में विनीत
कुमार सिंह, जोया हुसैन, जिमी शेरगिल और रवि किशन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ज़ोया हुसैन की यह पहली फिल्म है। मुक्केबाज़
अगले साल १२ जनवरी को रिलीज़ होगी।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सलमान खान ने किया अपने बहनोई की लवरात्रि का ऐलान
सलमान खान ने अपने बहनोई अर्थात अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के शौहर आयुष शर्मा को हीरो बनाने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने आज अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स (एकेएफ) के अंतर्गत फिल्म लवरात्रि का ऐलान किया। इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे। अभिराज मीनावाला, सलमान खान की फिल्म सुल्तान के निर्देशक अली अब्बास ज़फर के सहायक थे। इसी दौरान अभिराज की मुलाक़ात सलमान खान से हुई थी। जैसा कि टाइटल लवरात्रि से साफ़ है यह फिल्म एक रोमांस फिल्म होगी। इस फिल्म की स्टार कास्ट और दूसरे विवरण बाद में जारी किये जायेंगे। लेकिन, इतना तय है कि फिल्म में नृत्य-गीत के अलावा एक्शन भी होगा। यह फिल्म अगले साल फरवरी में फ्लोर पर जाएगी तथा अगले साल ही किसी समय रिलीज़ भी होगी। आयुष शर्मा के परिवार बारे में दूसरी जानकारी यह है कि वह हिमाचल प्रदेश के मशहूर शर्मा परिवार से हैं। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के पोते हैं। उनकी इच्छा राजनीती के बजाय फिल्मों में जाने की थी। इसी के अनुरूप उन्होंने ज़रूरी ट्रेनिंग लेना पहले से ही शुरू कर दिया था।
Labels:
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)