Tuesday, 10 April 2018

विद्या बालन की गैंगस्टर फ़िल्म !

तुम्हारी सुलू की सफलता के बाद, अभिनेत्री विद्या बालन ने पत्रकार सागरिका घोष की चर्चित पुस्तक इंदिरा : इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर को परदे पर उतारने के अधिकार खरीद लिए थे। इस किताब पर जो फिल्म बनेगी, उसमे इंदिरा गाँधी की भूमिका विद्या बालन ही करेंगी। 
दरअसल, विद्या बालन काफी समय से इंदिरा गाँधी की भूमिका करना चाहती थी। सागरिका घोष की इस किताब पर लिखी गई स्क्रिप्ट, उनकी इंदिरा गाँधी फिल्म के लिए परफेक्ट हो सकती थी।  हालाँकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि इंदिरा गाँधी पर कोई फिल्म बनाई जायेगी या वेब सीरीज में इस पुस्तक को ढाला जायेगा ! 
सशक्त भूमिकाओं को उतने ही सशक्त तरीके से करने की दृष्टि से फिल्मकारों का श्रेष्ठ चुनाव विद्या बालन ही होती हैं। इसीलिए, जब कोई ऐसी कहानी लिखी जाती है तो दिमाग में विद्या बालन का नाम ही आता है। लेखिका ज्योति कपूर दास एक ऐसा ही नाम है। 
जब उन्होंने एक महिला गैंगस्टर पर स्क्रिप्ट पूरी की तो उनके दिमाग में इस रोल के लिए सबसे पहला चेहरा विद्या बालन का ही आया। अपराध की दुनिया में एक बुरी महिला के किरदार वाली स्क्रिप्ट को लेकर, जब ज्योति विद्या से मिली तो ज्योति को अपनी पहचान बताने के लिए ख़ास कोशिश नहीं करनी पड़ी। क्योंकि, अपनी २०१६ की पुरस्कार विजेता लघु फिल्म चटनी से उन्हें पहचाना जाने लगा था। 
फिलहाल, सब कुछ विद्या बालन पर निर्भर करेगा कि वह वेब सीरीज की इंदिरा गाँधी को प्राथमिकता देती हैं या ज्योति की फिल्म की गैंगस्टर को !

दिल्ली की उर्वशी मिसेज इंडिया यूके २०१८ की फाइनलिस्ट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दिल्ली की उर्वशी मिसेज इंडिया यूके २०१८ की फाइनलिस्ट

लंदन में कलर्स टीवी और बैंड वर्क द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया यूके २०१८ स्पर्धा के फाइनल राउंड में उर्वशी सालारिया चावला ने अपनी जगह बनाई है। इसका ग्रैंड फिनाले १५ अप्रैल को लंदन के हिल्टन टॉवर ब्रिज होटल में आयोजित किया जाएगा। 
बता दें कि ब्रिटिश भारतीयों और यूनाइटेड किंगडम में रहने वाली एशियाई विवाहित महिलाओं के लिए मिसेज इंडिया यूके का आयोजन किया जाता है।
उर्वशी सालारिया चावला मेकअप इंडस्ट्री की एक सफल उद्यमी हैं । भारत में एक ब्यूटी स्टूडियो की मालिक है और लंदन में एशियाई दुल्हनों के मेकअप की एक सम्मानित कलाकार भी । 
पत्रकारिता में स्नातक, विमानन उद्योग में काम कर चुकी एवं एक सौंदर्य ब्लॉगर उर्वशी फिलहाल ब्रिटेन में रहने वाली शादीशुदा एशियाई महिलाओं का बड़े प्लेटफार्म पर प्रतिनिधित्व करती हैं।
शादी के बाद से उर्वशी चार वर्षों से लंदन में रह रही हैं। 
इतना ही नहीं, उर्वशी सालारिया चावला एक पर्यावरणविद् भी हैं, जो जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने में विश्वास रखती हैं। वह कई पौधारोपण अभियान का संचालन कर चुकी हैं और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ अर्थ आॅवर अभियान जैसे पर्यावरण संबंधी गतिविधियों से भी स्वयंसेवी के तौर पर जुड़ी हुई हैं।
उर्वशी एक उद्देश्य के लिए सौंदर्यकी अवधारणा में विश्वास करती हैं। वह मिसेज इंडिया यूके २०१८स्पर्धा में तीस अन्य मल्टीटैलेंटेड फाइनलिस्ट के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी।
उल्लेखनीय है कि मिसेज इंडिया यूकेप्रतियोगिता का मकसद एशियाई विवाहित महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सामर्थ्य के हिसाब से किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उचित अवसर प्रदान कराना है।
यह प्रतियोगिता अपने मेंटर्स की मदद से विदेशों में भारतीयों की विविध संस्कृतियों के बीच संबंधों को सीखने, आत्मविकास, आत्मविश्वास और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करता है।
उर्वशी और मिसेज इंडिया यूकेप्रतियोगिता की अन्य सभी प्रतियोगी फिलहाल विभिन्न सलाहकारों के साथ गहन प्रशिक्षण के दौर से गुजर रही हैं। 
इस प्रशिक्षण के दौरान इन प्रतिभागियों के लिए फिटनेस, कैटवॉक, एक्टिंग, फोटोशूट जैसे कई सेशंस हैं। 
उर्वशी बताती है, ‘हमारे मेंटर्स ने हमारी इस प्रशिक्षण यात्रा के दौरान हर किसी की व्यक्तिगत  सहायता करने के साथ ही खुद पर ध्यान केंद्रित करने के टिप्स बताए हैं। इतना ही नहीं, वे ऑनलाइन सेशंस के माध्यम से भी हमें सलाह उपलब्ध करा रहे हैं।’ 
उल्लेखनीय है कि सुंदरता शारीरिक नहीं, मानसिक और दिल से होना चाहिएके सिद्धांत पर यकीन करने वाली उर्वशी ने हाल ही में मिसेज इंडिया यूकेकी उपटाइटल मिसेज इंडिया ग्लैमरसखिताब जीता है।


श्रिया पिलगांवकर की 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

श्रिया पिलगांवकर की 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है'

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की राजनीतिक व्यंग्य फिल्म अभी तो पार्टी शुरू हुई है की दर्जन भर एक्टरों की भीड़ में एक नाम श्रिया पिलगांवकर का भी है। 
श्रिया अभी २८ साल की है।  उनका हिंदी फिल्म डेब्यू मनीष शर्मा की फिल्म फैन से हुआ था। फैन से पहले श्रिया ने एक मराठी और एक फ्रेंच फिल्म की थी।  फैन में शाहरुख़ खान के दोहरे किरदार के बावजूद श्रिया अपनी पहचान बना पाने में कामयाब हुई।
दरअसल, श्रिया के खून में अभिनय बहता है।  उनके पिता सचिन पिलगांवकर ने कभी गीत गाता चल, अँखियों के झरोखों से, बालिका बधु और नदिया के पार जैसी सुपर हिट फिल्मों से अपने अभिनय के झंडे गाड़ दिए थे।  सचिन का विवाह एक मराठी फिल्म अभिनेत्री सुप्रिया से हुआ।  श्रिया इन दोनों की इकलौती बेटी हैं।
ज़ाहिर है कि अभिनय श्रिया के खून में बह रहा है। वह दो शार्ट फिल्मों और एक डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन भी कर चुकी हैं।
हालाँकि, अनुभव सिन्हा की इस राजनीतिक व्यंग्य फिल्म में ११ वरिष्ठ एक्टर हैं। श्रिया इन सभी में सबसे कम अनुभवी एक्ट्रेस हैं। श्रिया कहती हैं, "यह अनुभव सर द्वारा लिखी गई एक उत्कृष्ट स्क्रिप्ट है। मैं इन पावरहाउस कलाकारों के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ । यह निश्चित रूप से एक ड्रीम टीम है।" 
श्रिया को हिंदी दर्शक एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित एक वेब शो मीरजापुर में भी देख सकेंगे । इस शो में अली फजल, विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी ने भी काम किया है।

बॉक्स ऑफिस पर अपने आइडल से भिड़ेंगे वरुण धवन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉक्स ऑफिस पर अपने आइडल से भिड़ेंगे वरुण धवन

वरुण धवन, फिल्मों में आने से पहले से ही डब्लूडब्लूई के प्रशंसक हुआ करते थे। वरुण धवन, पागलपन की हद तक जा पहुंची अपनी इस पसंदगी का इज़हार करने से नहीं हिचकते। वरुण के आइडल डब्लूडब्लूई के चैंपियन ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन हैं। 
ड्वेन जॉनसन को भारतीय दर्शक उनकी फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी और जुमान्जी सीक्वल से पहचानते हैं। अपने आइडल के प्रति अपनी दीवानगी का इज़हार वरुण धवन ने अपने इंटरव्यू और सोशल मीडिया में करते रहते हैं। लेकिन, ऐसे दीवाने फैन वरुण धवन अब अपने आइडल से ही टकराने को तैयार हैं। 
उनका यह टकराव फिल्म के माध्यम से होगा। वरुण धवन की शूजित सरकार के साथ पहली फिल्म अक्टूबर, १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही हैं। इस फिल्म में वह एक होटल मैनेजमेंट ट्रेनी दानिश की भूमिका कर रहे हैं। यह फिल्म १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।
इसी तारीख़ को ड्वेन जॉनसन की फिल्म रैंपेज भी रिलीज़ होने जा रही है। रैंपेज विडियो गेम्स पर आधारित अमेरिकन साइंस फिक्शन मॉन्स्टर फिल्म है। इस फिल्म में ड्वेन जॉनसन प्राइमेटोलॉजिस्ट डेविस ओकोये की भूमिका कर रहे हैं।ऎसी स्थिति में प्रशंसक वरुण धवन का अपने आइडल ड्वेन जॉनसन से मुकाबला तय है। 
दरअसल, यह मुकाबला भी इत्तेफाकन हुआ है। ड्वेन जॉनसन की फिल्म रैंपेज २० अप्रैल को रिलीज़ होनी थी। लेकिन, एक हफ्ते बाद, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपर हीरो फिल्म अवेंजर्स  इनिफिन्टी वॉर २७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। दोनों ही फ़िल्में दर्शकों को अपने फंतासी दृश्यों और एक्शन से आकर्षित करेंगी। ड्वेन इस मुक़ाबले को टालना चाहते थे। इसलिए, रैंपेज की रिलीज़ को एक हफ्ता प्रीपोन करके १३ अप्रैल कर दिया गया। 
इस प्रकार से, बॉक्स ऑफिस पर अपने चेले से आ भिड़े ड्वेन जॉनसन। 



जेल यात्रा ने सलमान खान को स्कोर ट्रेंड्स के चार्ट पर १९ वी बार बनाया नंबर वन

बदनाम हुए तो क्या हुआ, नाम तो हुआ।  यह कहावत सलमान खान के सन्दर्भ में पूरी तरह से खरी उतरती है। कोई फिल्म हो, टेलिविजन शो हो या जेल में सजा हो; वजह चाहे कोई भी हो, लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हर बार स्कोर ट्रेण्ड्स इंडिया के चार्ट पर शीर्ष स्थान पर रहते है। 2017-18 के वित्तीय वर्ष में बॉलीवूड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता बने, सलमान खान अब एक बार फिर से इस हफ्ते लोकप्रियता के अव्वल स्थान पर हैं।
1998 में ब्लैक बक मारने वाले केस के लिए पिछले हफ्ते वह गिरफ्तार हो गये थे। 52 घंटो तक सलाखों के पिछे रहें दबंग खान ने डिजिटल, प्रिंट, टेलीविजन और सोशल मीडिया में हडकंप मचाया था। इसिलिए 19 वी बार स्कोर ट्रेड्स इंडिया के चार्ट पर सलमान खान नंबर वन पोजिशन पर आ गयें हैँ। इतने ज्यादा बार स्कोर ट्रेड्स पर नंबर वन पोजिशन पर रहें सलमान इकमात्र अभिनेता हैं। 
अमेरिका की मीडिया-टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा यह आंकडे दिए गये हैं। 
स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल का कहना है, " ट्विटर, फेसबुक, वायरल न्यूज सहित सभी प्लेटफार्मों में पिछले हफ्ते सिर्फ सलमान खान की चर्चा रहीं। इसीलिए, 86.2 अंकों के साथ वह अग्रणी स्थान पर थे।" 
सलमान खान के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्रीयों में दीपिका पादुकोण नंबर वन स्थान पर रहीं। तो आलिया भट ने प्रियंका चोपडा को पछाडते हुए नंबर 2 स्थान हासिल कर लिया।
सलमान खान की तरह दीपिका पादूकोण भी बॉलीवूड की सबसे ज्यादा ट्रेड होती अभिनेत्री दिखायी दे रहीं हैँ। दीपिका 15 वी बार स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट्स पर नंबर वन बन गयी हैं। पिछले हफ्ते दीपिका-रणवीर के शादी की खबरों ने उन्हें हर मीडिया प्लेटफार्म पर चर्चा में रखा। 
अश्वनी कौल कहतें हैं, "हम 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से डेटा इकठ्ठा करते हैं। इसमें फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, सोशल मीडिया पर प्रसारित वायरल न्यूज, प्रसारण और डिजिटल प्लेटफार्म शामिल हैं। कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम, हमें इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।"
सलमान खान के अलावा अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और आमीर खान स्कोर ट्रेंड्स इडिया के चार्ट्स पर लगातार बने हुए हैं। वही बॉलीवूड अभिनेत्रीयों में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, जैकलिन फर्नांडीस और सोनम कपूर स्कोर ट्रेंडर्स इंडिया के  चार्ट पर टॉप 10 पोजिशन पर लगातार टिके हुए हैं।

गैर पेशेवर प्रेरणा अरोड़ा के झटके को झटके पर झटका - क्लिक करें 

गैर पेशेवर प्रेरणा अरोड़ा के झटके को झटके पर झटका

फिल्म निर्माण में नया नया प्रवेश करने वाली प्रेरणा अरोड़ा ने अपने गैर पेशेवर रवैये के कारण अपनी फिल्म निर्माण के साथी खोने शुरू कर दिए हैं। बॉलीवुड फिल्म निर्माता उनसे छिटकने लगे हैं। प्रेरणा अरोड़ा ने, २०१६ में अक्षय कुमार के साथ फिल्म रुस्तम बना कर अपना पहला को-प्रोडक्शन शुरू किया। इस फिल्म के बाद, उनकी और अक्षय कुमार की जोड़ी टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन तक बनी। 
प्रेरणा अरोड़ा ने अनुष्का शर्मा और कयता प्रोडक्शन के साथ फिल्म परी का निर्माण भी किया। लेकिन, इसके साथ ही उनका गैर पेशेवर रवैया भी सामने आने लगा। केदारनाथ की अभिषेक कपूर और परमाणु के जॉन अब्राहम उनका पहला शिकार बने। प्रेरणा अरोड़ा लगातार इन दो फिल्मों के निर्माण में देर करती रहीं। वह केदारनाथ और परमाणु की रिलीज़ की तारीख़ बार बार किसी न किसी कारण से बदलती रहीं। 
आजिज आ गए जॉन अब्राहम। जॉन अब्राहम ने अपने प्रोडक्शन हाउस जेए एंटरटेनमेंट के अंतर्गत विक्की डोनर, मद्रास कैफ़े, रॉकी हैण्डसम और फ़ोर्स २ का निर्माण किया था। लेकिन, प्रेरणा अरोड़ा के साथ परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण बनाने का उनका अनुभव बेहद कड़वा रहा। परमाणु की रिलीज़ की तारिख तीसरी बार बदले जाने से झल्लाए जॉन अब्राहम ने प्रेरणा अरोड़ा की कंपनी क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट से अपने सम्बन्ध तोड़ लिए और खुद को अकेला प्रोडूसर घोषित कर दिया। 
प्रेरणा अरोड़ा को दूसरा झटका दिया अभिषेक कपूर ने। उन्होंने भी, प्रेरणा अरोड़ा से समझौता कर, खुद को केदारनाथ का अकेला निर्माता बनाए जाने का रास्ता साफ कर लिया। 
प्रेरणा को तीसरा झटका दिया कयता प्रोडक्शन ने। इस प्रोडक्शन हाउस ने क्रिअर्ज के साथ परी के अलावा दो दूसरी फ़िल्में भी बनाने का समझौता किया था। इस समझौते के अंतर्गत परमाणु दूसरी फिल्म थी। लेकिन, प्रेरणा अरोड़ा के रवैये को देखते हुए कयता ने भी क्रिअर्ज से अपने सम्बन्ध ख़त्म कर लिए। 
उधर, प्रेरणा को चौथा बड़ा झटका लगा बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग बंद हो जाने से। उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए बत्ती गुल मीटर चालू की टीम रुकी हुई थी, उस होटल का बिल भुगतान न होने से होटल ने ज़बरन होटल खाली करवा लिया और उपकरण आदि रोक लिए। अब फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से रुकी हुई। 
प्रेरणा अरोड़ा ने गैर पेशेवर रवैये ने जितना नुकसान दूसरे निर्माताओं और फिल्मों का किया है, उससे कहीं बहुत ज्यादा नुकसान प्रेरणा अरोड़ा और उनकी प्रोडक्शन कंपनी क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट का होने जा रहा है। अब कोई भी सह निर्माता उनके साथ फिल्म बनाने से पहले कई बार सोचेगा। 

अनुष्का शर्मा के साथ तीन का दम ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अनुष्का शर्मा के साथ तीन का दम !

अनुष्का शर्मा के साथ तीन के अंक का संयोग बन रहा है। अनुष्का शर्मा की इस साल तीन फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं । इन फिल्मों में शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ निर्देशक आनंद एल राज की फिल्म जीरो, वरुण धवन के साथ निर्देशक शरत कटारिया की फिल्म सुई धागा: मेड इन इंडिया और रणबीर कपूर के साथ राजकुमार हिरानी की दत्त बायोपिक फिल्म संजू के नाम उल्लेखनीय हैं।  इन तीनों फिल्मों में उनके डायरेक्टर और एक्टर अलग अलग हैं। यह फ़िल्में भिन्न जोनर की फ़िल्में हैं। इनमे अनुष्का शर्मा को अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा। अनुष्का शर्मा ने, बतौर निर्देशक अब तक तीन फिल्मों का निर्माण किया है। यह तीन फ़िल्में एनएच १०, फिल्लौरी और परी भिन्न जोनर की फ़िल्में हैं। एनएच १० एडवेंचर क्राइम ड्रामा, फिल्लौरी कॉमेडी ड्रामा फंतासी और परी हॉरर मिस्ट्री फिल्म थी। साफ़ है कि उन्होंने अब तक कोई भी कॉमेडी फिल्म नहीं बनाई है। अनुष्का शर्मा के तीन के संयोगों का तीसरा संयोग यह है कि अब अनुष्का शर्मा तीन फिल्मों का निर्माण करने जा रही हैं। हालाँकि, यह तीनों फ़िल्में तीन अलग अलग जोनर की फ़िल्में होंगी। लेकिन, इस क़िस्त में उनकी पहली फिल्म कॉमेडी जोनर की फिल्म होगी। सूत्र बताते हैं कि अनुष्का शर्मा ने स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है। अनुष्का शर्मा ने अभी तक कोई कॉमेडी फिल्म नहीं की है। इसलिए यह उम्मीद की जाती है कि अपनी बतौर निर्माता कॉमेडी फिल्म में अनुष्का शर्मा ही मुख्य भूमिका करेंगी। फिल्म के बारे में कोई विवरण नहीं बताया गया है। क्योंकि, अनुष्का शर्मा अपनी तीनों फिल्मों के बारे में तभी ऐलान करेंगी, जब वह अपने हाथ के तीनों एक्टिंग प्रोजेक्ट पूरे कर लेंगी। 


रिलीज़ हुआ राज़ी का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

रिलीज़ हुआ राज़ी का ट्रेलर

Monday, 9 April 2018

आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म राज़ी के तीन पोस्टर

एवलीन शर्मा का तड़पदार चित्र

जब रेस ३ की लेडी ब्रिगेड ने घेरा रमेश तौरानी को !

जब रेस ३ का अबू धाबी शिड्यूल ख़त्म होने के बाद, फिल्म की कास्ट और क्रू ने फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी को कुछ यो घेर लिया।  इस चित्र को खुद रमेश तौरानी ने अपने ट्विटर पेज पर लगाया गया है।  इस चित्र में, रेस ३ की महिला ब्रिगेड जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और डेज़ी शाह आगे नज़र आ रही है।  बॉबी देओल और रेमो डिसूज़ा ने रमेश तौरानी के हाथ पकड़ रखे हैं, ताकि लड़कियों को उनसे लूटपाट करना में आसानी हो। मज़ा यह देखिये कि रमेश तौरानी खुद लूटपाट के लिए तैयार है।  वह बेसाख्ता हँसे जा रहे हैं। 


सान्या मल्होत्रा के साथ राधिका मदान की चूड़ियां ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सान्या मल्होत्रा के साथ राधिका मदान की चूड़ियां !

अब जा कर विशाल भरद्वाज की फिल्म की दो बहनें तय हो पाई हैं।  विशाल भरद्वाज की फिल्म चूड़ियां दो बहनों की शादी के पहले और शादी के बाद के संबंधों की कहानी है। इस फिल्म के लिए विशाल भरद्वाज ने कृति सेनन और वाणी कपूर को चूड़ियां की बहनें बनाना तय कर लिया था।  लेकिन, फिर न जाने किस कारण से इन दोनों ही फिल्म से बाहर हो गई । इसके बाद, दो बहनों की भूमिका में दंगल गर्ल फातिमा सना शैख़ और टीवी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को लिए जाने की खबरें सुर्ख हो गई। लेकिन, यह खबर भी अफवाह मात्र थी। फातिमा सना शैख़ निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान कर रही थी। आमिर खान और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के शूटिंग में सना काफी व्यस्त थी. इसलिए, उनकी जगह दूसरी दंगल गर्ल यानि सान्या मल्होत्रा आ गई। उधर मृणाल ठाकुर का चुनाव भी हृथिक रोशन की बायोपिक फिल्म सुपर ३० में हो गया था। इसके बाद, सान्या मल्होत्रा की बहन की खोज जोरशोर से की जाने लगी।  यह खोज ख़त्म हुई एक दूसरी टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान पर। राधिका मदान को टीवी सीरियल मेरी आशिकी तुम से ही की इशानी रणवीर वाघेला के रूप में सराहना मिली थी। वह एक हिंदी फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता में भी काम कर रही है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि बड़ी और छोटी बहन कौन सी एक्ट्रेस होंगी। जहाँ तक उम्र का सवाल है, दोनों ही एक्ट्रेस २४-२४ साल की हैं। कोई भी बड़ी बहन बन सकती है। लेकिन, इस फिल्म के लिए इन दोनों को अपना वजन १२ किलो तक बढ़ाना होगा। यह फिल्म गाँव की पृष्ठभूमि पर है, इसलिए इन दोनों को कंडे पाथना और गोबर से दीवार लीपना भी सीखना होगा। इन्हें सर और कमर पर भरी गगरी रख कर मीलों चलने की प्रैक्टिस करनी होगी। भैंस का दूध दुहना आना भी एक ज़रूरी शर्त है। तभी यह दोनों बन सकेंगी बहनें और पहन सकेंगी चूड़ियां। 

एक्टर माधवन के बेटे वेदांत ने जीता तैराकी का ब्रोंज - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एक्टर माधवन के बेटे वेदांत ने जीता तैराकी का ब्रोंज

 
किसी भी माँ-पिता के लिए वह गौरव का क्षण होता है, जब उनका बच्चा किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने देश के लिए मैडल लाता है।  ऐसे ही  गौरव का  क्षण था, एक्टर माधवन और उनकी पत्नी सरिता के लिए, जब उनके १३ साल के बेटे वेदांत ने थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल स्विम मीट में ब्रोंज मैडल जीता।  अखबारों ने तो इस खबर को ज़्यादा सुर्खियां नहीं दी, लेकिन माधवन ने अपने बेटे के चित्र के साथ इस खबर को अपने प्रशंसकों से सोशल साइट्स के ज़रिये शेयर किया।  वेदांत और माधव-सरिता को बधाई।

अब सिर्फ निर्माता अभिषेक कपूर की केदारनाथ ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब सिर्फ निर्माता अभिषेक कपूर की केदारनाथ ?

क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट से एक महीने लम्बे संघर्ष के बाद अभिषेक कपूर ने, सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म केदारनाथ को खुद के बैनर गय इन द स्काई पिक्चरस के तले बनाने का फैसला कर लिया है। सूत्र बताते हैं कि कोई एक महीने लम्बी चली लड़ाई के बाद  अभिषेक कपूर और क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा की आमने सामने हुई बात में यह तय पाया गया कि अभिषेक कपूर प्रेरणा को १५ करोड़ का पत्र देंगे और प्रेरणा उन्हें इनिशियल शूटिंग का भुगतान कर के अपना हक छोड़ देंगी। इसके बाद अभिषेक कपूर केदारनाथ की शूटिंग अपने बैनर गय इन द स्काई पिक्चरस के अंतर्गत शुरू कर सकेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ अब अभिषेक कपूर के निर्माण और निर्देशन में रिलीज़ होगी। अलबत्ता, इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ जीरो के सामने वाली नहीं होगी। अभी केदारनाथ की रिलीज़ की तारिख तय नहीं हुई है, लेकिन यह फिल्म जब भी रिलीज़ होगी २०१९ में ही रिलीज़ होगी। इसका साफ़ मतलब यह हुआ कि जो केदारनाथ शुरू होने के समय सारा अली खान की पहली फिल्म हुआ करती थी, अब वह सारा की डेब्यू फिल्म नहीं कहलाएगी। सारा की डेब्यू फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म सिम्बा होगी। 

युवा हान सोलो की अ स्टार वार्स स्टोरी - क्लिक करें 

युवा हान सोलो की अ स्टार वार्स स्टोरी

मूल स्टार वार्स सीरीज का करैक्टर हान सोलो अब एकल हीरो बन कर आ रहा है।  स्टार वार्स की पहली तीन कड़ियाँ स्टार वार्स (२५ मई १९७७), द एम्पायर स्ट्राइक्स बैक (२१ मई १९८०) और रिटर्न ऑफ़ द जेडाई (२५ मई १९८३) में एक्टर हैरिसन फोर्ड ने हान कुटिल स्मगलर हान सोलो का किरदार किया था।  हान सोलो को ओबी-वान और ल्यूक स्काईवॉकर द्वारा आल्डरन के पास ले जाने के लिए भाड़े पर लिया जाता है।  स्टार वार्स  अन्थोलोजी फिल्मों की रिलीज़ का सिलसिला २०१६ से शुरू हो गया था। रोग वन अन्थोलॉजी की पहली थी।  अब इस सीरीज की दूसरी फिल्म हान सोलो २५ मई २०१८ को यानि स्टार वार्स सीरीज की पहली फिल्म की रिलीज़ के ठीक ४१ साल बाद रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म में दर्शक युवा  हान सोलो और चूबका को देखेंगे।  इन भूमिकाओं में अल्डेन एह्रेनरीच (हान सोलो) और जोनास सुआटामो (चूबका) को देखेंगे।  इस फिल्म का निर्देशन रॉन होवार्ड कर रहे हैं। फिल्म को जोनाथन कस्दन और लॉरेंस कस्दन ने लिखा है।  फिल्म में दूसरी भूमिकाओं को वुडी हरेलसन, एमीला क्लार्क़े, डोनाल्ड ग्लोवर, थंडी न्यूटन, फोएबे वालर-ब्रिज और पॉल बेटनी ने किया है। ऊपर इस फिल्म के ट्रेलर में इस स्पेस फंतासी के तमाम किरदार युवा नज़र आ रहे हैं । फिल्म की तमाम शूटिंग २९ जून २०१७ से १७ अक्टूबर २०१७ के बीच यूनाइटेड किंगडम इंग्लैंड के पाइनवुड स्टूडियोज, इवर हीथ, बकिंघम बकिंघमशायर तथा कैनरी आइलैंड, स्पेन में हुई है । 

 मराठी फिल्म ती एंड ती का पोस्टर जारी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मराठी फिल्म ती एंड ती का पोस्टर जारी

आज कुछ देर पहले मराठी फिल्म ती एंड ती का पोस्टर जारी हुआ।  इस टाइटल से, २०१६ में रिलीज़ आर बाल्की निर्देशित और अर्जुन कपूर और करीना  कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म की एंड का की याद आ जाती है।  रोमांटिक ड्रामा फिल्म की एंड का की कहानी एक करियर वुमन और उसके बेकार घर बैठे पति  दिलचस्प कहानी थी।  मराठी फिल्म ती एंड ती एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।  इस फिल्म में पुष्कर जोग, सोनाली कुलकर्णी और प्रार्थना बहेड़े की केंद्रीय भूमिका है।  सोनाली कुलकर्णी की पहचानफरहान अख्तर की फिल्म दिल चाहता है में सैफ अली खान की प्रेमिका के तौर पर पहचाना जाने लगा।  लेकिन, हिंदी फिल्मों में उन्हें ख़ास सफलता नहीं मिली।  पिछले साल उन्हें फिल्म पोस्टर बॉयज में देखा गया।  २०१७ में सोनाली की तीन मराठी फ़िल्में गुलबजाम, टी एंड इतर और कच्चा लिम्बु रिलीज़ हुई थी।  फिल्म की निर्देशक मृणाल कुलकर्णी भी हिंदी फिल्मों और टेलीविज़न शो का जाना पहचाना चेहरा है।  वह कमला की मौत, डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर, आशिक़,   वीर सावरकर, छोडो कल की बातें, कुछ मीठा हो जाये, मेड इन चाइना, आदि हिंदी फ़िल्में कर चुकी हैं।  वह, श्रीकांत, रिश्ते, राजा की आएगी बारात, सोन पारी, काली -एक अग्नि परीक्षा, हसरतें, मीरा, नूरजहां, आदि हिंदी सीरियलों का जाना पहचाना चेहरा रही है।


बीस साल बाद नागार्जुन के साथ रामगोपाल वर्मा  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बीस साल बाद नागार्जुन के साथ रामगोपाल वर्मा

रामगोपाल वर्मा और अक्किनेनी नागार्जुन की पहली फिल्म शिवा (१९८९) ने तेलुगु सिनेमा में हलचल मचा दी थी।   एक्शन को नया आयाम दिया था।  फिल्म की कहानी युवा  दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी।  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के नए कीर्तिमान लिखे।  १९९० में इस फिल्म को हिंदी में भी बनाया गया।  हिंदी शिवा को भी ज़बरदस्त सफलता मिली।  अब बीस साल बाद, नागार्जुन और रामगोपाल वर्मा फिर एक साथ हैं।  एक  पुलिस किरदार वाली इस फिल्म का टाइटल अफसर है।  नागार्जुन कहते हैं, "फिल्म की कहानी सुन कर में स्तब्ध रह गया।" इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ है।  इस ट्रेलर में एक्शन की भरमार है।  नागार्जुन अपने पूरे फॉर्म में हैं।  वह एक निर्मम पुलिस अधिकारी की भूमिका में प्रभावशाली नज़र आते हैं।  इस फिल्म से मायरा सरीन का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  वह भी पुलिस किरदार में खूब एक्शन कर रही हैं। अफसर २४ मई २०१८ को रिलीज़ हो रही है।   


अनुभव सिन्हा की 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अनुभव सिन्हा की 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है'

अनुभव सिन्हा और स्नेहा राजानी  के साथ फिल्म के १२ एक्टर 
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क् प्रोडक्शंस ने फिल्मकार अनुभव सिन्हा से गठबंधन कर लिया है।  इन दोनों का यह गठबंधन विशुद्ध राजनीतिक है।  ख़ास तौर पर, फिल्म के लिहाज़ से।  सोनी पिक्चर्स और अनुभव सिन्हा के गठबंधन की पहली फिल्म अभी तो पार्टी शुरू हुई है राजनीतिक गठबंधन पर व्यंग्य होगी।  इस फिल्म को गठबंधन की राजनीति के सर्कस में एक व्यंग्यात्मक सफर बताया जा रहा है।  इस फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म की कहानी के राजनीतिक चरित्रों को परदे पर उतारने का जिम्मा बॉलीवुड के १२ बेहद स्वाभाविक अभिनय करने वाले, प्रतिष्ठित एक्टरों को सौंपा गया है।  एक प्रकार से कहा जा सकता है कि सौरभ शुक्ल, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, पवन मल्होत्रा, दिव्या दत्ता, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, ऋचा चड्डा, दिलीप प्रभावलकर, साइरस बरूचा, प्रतीक बब्बर और श्रिया पिलगांवकर पहली बार एक साथ आ रहे हैं।  अनुभव सिन्हा खुद भी पार्टी पॉलिटिक्स में दिलचस्पी रखते हैं।  इसलिए, उनकी फिल्म में भी, मधुर भंडारकर की फिल्मों की तरह राजनीती के अप्रकट दांवपेंच नज़र आ सकते हैं।  फिल्म का टाइटल अभी तो पार्टी शुरू हुई है, इसका प्रमाण है।  यह मौज मजे वाली होटल पार्टी को भी इंगित करता है और विशुद्ध राजनीतिक स्वार्थ के लिए बनाये गए गठबंधन की ओर भी इशारा करता है।  ज़ाहिर है कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है को अनुभव सिन्हा ने  ही लिखा है और फिल्म का निर्देशन भी करेंगे। अनुभव सिन्हा बताते  हैं, "यह कहानी मेरे दिल के काफी नज़दीक है।  मैंने इस फिल्म को जब लिखना शुरू किया तो ख़त्म कर ही रुका। फिल्म की कास्टिंग फिल्म की पूँजी है।  इतने प्रतिभाशाली एक्टर्स एक साथ लाने की कल्पना करना भी नामुमकिन है।" इस फिल्म को २०१८ में ही रिलीज़ करने की योजना है।  


ओवैस खान : एड फिल्मों से लेकर बॉलीवुड फ़िल्म तक - पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

Sunday, 8 April 2018

ओवैस खान : एड फिल्मों से लेकर बॉलीवुड फ़िल्म तक

बॉलीवुड में अगर आप सफल होने के लिए उत्साहित हैं, तो आपको कोई भी नहीं रोक सकता है। ओवैस खान ऎसी ही एक शख्शियत है, जो अपने पहले कॉमेडी वेंचर के साथ एक निर्देशक के रूप में इंडस्ट्री में प्रवेश कर रहे है। फैशन फोटोग्राफर के रूप में शुरूआत करके ओवैस मुंबई से दिल्ली में स्थानांतरित हो गए और कभी भी सुर्खियों में छाए नहीं।
२००७ में, फोटोग्राफर को हर जगह शामिल किया जा रहा था, जिसके लिए केवल एक ही साथ मॉडेलिंग के साथ ९ बॉलीवुड के निर्देशकों को लेकर आए हैं, जिनमें फरहान अख्तर, राजकुमार हिरानी, अब्बास मस्तान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुधीर मिश्रा, मधुर भंडारकर आदि शामिल हैं। अपने कैरियर में अगले स्तर पर आगे बढ़ने पर, ओवीस ने विज्ञापन की दुनिया से शुरुआत की और दुनिया के कुछ सबसे बड़े विज्ञापन निर्माताओं को मदद की। इसमें शेव्हरलेट के आर्मीन फ्रँजन, वॉक्सवैगन के काका टोंग, टाटा नैनो के लिए ज़ाबिन मिस्त्री और बीजेर्न चारेपेंटर, डेल लैपटॉप जैसे कुछ नाम शामिल है।
आखिरकार उन्होंने डीओपी के रूप में विज्ञापन लेने का मौका मिला और रेयॉन गिग्स, ए आर रहमान, बोरिस बेकर, माइकल जोहसन, विश्वनाथन आनंद, करीना कपूर खान आदि के साथ विज्ञापन फिल्में बनाने का अवसर प्राप्त हुआ। फिल्मों में उनकी यात्रा के बारे में बात करते हुए कहते हैं, "इसके लिए दस साल का समय लग गया है कि मैं १ फ्रेम से २४ फ्रेम तक आया हूं। यह एक संयोग नहीं है कि मैं एक निर्देशक बनने की कोशिश कर रहा हूं। यह एक जागरूक कदम है।" 
उस धैर्य के साथ निर्देशक को अपनी अगली रोम-कॉम का आयोजन करने के लिए यशवी फिल्म्स द्वारा साइन किए गए, जिसके लिए जल्द ही अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह फिल्म लंदन और मॉरीशस में आधारित है, जो फ्लोर पर मई के अंत तक जाएगी। ओवैस  अपने पहले फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं और उत्साहित होकर कहते हैं, "मैंने इस इंडस्ट्री में अपने जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण साल बिताया है, सबकुछ सीखने की कोशिश की और सही राग स्पर्श करने के लिए इंतजार किया। यशवी फिल्म्स ने मुझे मौका दिया है यह साबित करने के लिए और मैं इस मौके का सही चीज करने जा रहा हूँ! " 
खैर, इस निर्देशक को बड़ी तरंगें बनाने का जुनून होता है और हम उनकी फिल्म को आकार देने का इंतजार नहीं कर सकते!

नई पीढ़ी का अगला सुपरस्टार कौन ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नई पीढ़ी का अगला सुपरस्टार कौन ?

एक पोर्टल ने, अपने दर्शकों के बीच एक सर्वेक्षण किया कि नई पीढ़ी के अभिनेताओं में कौन बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार होगा। यानि कौन तीन खानों (सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान) की जगह लेगा। सर्वेक्षण में एक्टर रणबीर कपूर को सबसे ज्यादा ४० प्रतिशत दर्शकों का समर्थन प्राप्त हुआ। अर्थात दर्शकों का मानना था कि वह अगले सुपर स्टार होंगे। तीसरे स्थान पर, रणबीर कपूर से आधे यानि २० प्रतिशत वोट पाकर रणवीर सिंह थे। जबकि, २६ प्रतिशत वोट के साथ वरुण धवन दूसरे स्थान पर रहे। इस सर्वेक्षण में टाइगर श्रॉफ को सिर्फ १४ प्रतिशत वोट मिले। यानि वह चौथे स्थान पर रहने लायक अभिनेता समझे गए थे। क्या पाठक इस सर्वेक्षण से सहमत होंगे ? क्या, रणबीर कपूर सचमुच टॉप के एक्टर है ? क्या रणवीर सिंह को वरुण धवन से भी कम वोट मिलना जायज़ है ? क्या टाइगर श्रॉफ का कद सचमुच चौथे स्थान के अभिनेता वाला है ?
फैन बेस महत्वपूर्ण 
हिंदुस्तान में हर अभिनेता का एक ख़ास दर्शक वर्ग होता है। मुस्लिम समुदाय खान अभिनेताओं का अंध समर्थक है। इसीलिए, यह तीनों खान आभिनेता आज भी टॉप ३ पर बने हुए हैं। इसी परकार से, दूसरे अभिनेताओं का भी एक प्रशंसक दर्शक वर्ग है। वह ऐसे अभिनेता की फिल्म पहले दिन पहला शो देखने पर विश्वास रखता है। यही फैन-बेस इन अभिनेताओं के स्टारडम की माप होता है। जिसके जितने प्रशंसक दर्शक, वह उतना बड़ा स्टार। सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वाला अभिनेता सुपर स्टार कहलाता है। मेगा स्टार बन जाता है। इस लिहाज़ से ही उपरोक्त चार अभिनेताओं को मिले स्थानों की पड़ताल करनी उपयुक्त होगी। हो सकता है कि कुछ नया निकल कर आये। 
वरुण धवन की जुड़वाँ सफलताएं 
लेकिन, इस पड़ताल में पहले, ४० प्रतिशत वोट पा कर टॉप पर रहने वाले रणबीर कपूर की बात नहीं, बल्कि बाकी के तीन अभिनेताओं के स्टारडम की पड़ताल करते हैं। पोर्टल के सर्वेक्षण में वरुण धवन २६ प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वरुण धवन की अब तक रिलीज़ सभी फिल्मों ने ५० करोड़ या इससे ज्यादा का कारोबार किया है। सिर्फ बदलापुर ही ४९.६२ करोड़ का कारोबार ही कर सकी थी। उनकी पिछली दो फिल्मों जुड़वाँ २ और बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने १०० करोड़ क्लब में पहुँचने में कामयाबी हासिल की है। उनकी अप्रैल में अक्टूबर रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म से उनकी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ की परीक्षा तो होगी ही, वरुण धवन के अभिनता की भी पड़ताल हो जायेगी। इस लिहाज़ से वरुण धवन को २६ प्रतिशत वोट मिलना और उनका दूसरे स्थान पर रहना उचित लगता है। 
काम नहीं आयी रणवीर सिंह की पद्मावत सफलता 
इस सर्वेक्षण में, रणवीर सिंह को वरुण धवन से कम वोट तो मिले ही हैं, वह तीसरे स्थान पर भी रहे हैं। जबकि, रणवीर सिंह की इसी साल रिलीज़ काल्पनिक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावत सुपर हिट साबित हुई है। आज के युवा सितारों में सिर्फ रणवीर सिंह ही ऐसे एक्टर हैं, जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ से ऊपर का कारोबार किया है। उनको लेकर कई बड़ी और महँगी फ़िल्में बनाई जा रही है। इन फिल्मों में जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय और रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा उल्लेखनीय हैं। रणवीर सिंह की युवाओं में लोकप्रियता को देखते हुए ही, आईपीएल के शुभारम्भ में रणवीर सिंह को प्रमुखता दी गई है। उन्हें पांच करोड़ का पारिश्रमिक भी दिया गया है।  उन्हें वरुण धवन से नीचे स्थान मिलना सर्वेक्षण पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाला है। 
टाइगर श्रॉफ चौथे स्थान पर !
इस सर्वेक्षण में टाइगर श्रॉफ को सिर्फ १४ प्रतिशत वोटों के साथ चौथा स्थान मिला है। टाइगर श्रॉफ ने, २०१४ में सब्बीर खान निर्देशित एक्शन फिल्म हीरोपंथी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट हुई थी। दूसरी फिल्म बागी को भी बढ़िया सफलता मिली। टाइगर श्रॉफ नई पीढ़ी के स्टार संस में सबसे चमकदार एक्शन स्टार माने जाने लगे। लेकिन, उनकी रेमो डिसूज़ा निर्देशित फिल्म अ फ्लाइंग जट और सब्बीर खान निर्देशित फिल्म मुन्ना माइकल बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इस असफलता को देखते हुए १४ प्रतिशत वोटों के साथ चौथा स्थान सही लगता है। लेकिन, यहाँ भूलना नहीं चाहिए कि टाइगर श्रॉफ आज के सबसे विश्वसनीय एक्शन स्टार हैं। उन्हें बड़े फिल्मकारों का समर्थन मिल रहा है। वह करण जोहर और आदित्य चोपड़ा की फिल्मों के नायक बनाए जा रहे हैं। वह जितना एक्शन में ज़बरदस्त हैं, उतना ही नृत्य के लिहाज़ से भी ए-ग्रेड लगते हैं। इस शुक्रवार (३१ मार्च को) रिलीज़ उनकी फिल्म बागी २ ने बॉक्स ऑफिस पर चौंकाने वाले आंकड़े पेश किये हैं। बागी २ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर २५.४ करोड़ का कारोबार किया है। पहले दिन के आंकड़ों के लिहाज़ से बागी २ ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत को भी पछाड़ दिया है। इस फिल्म का वीकेंड ५० करोड़ के पार निकल जायेगा। ऎसी प्रशंसक दर्शक क्षमता और बॉक्स ऑफिस पर पकड़ के लिहाज़ से टाइगर श्रॉफ को चौथे स्थान पर रखना जमता नहीं है। अगर वह सिर्फ एक्शन के  फेर में नहीं पड़े तो टॉप पर जा सकते हैं। 
रणबीर कपूर टॉप स्टार क्यों ?
अब बात करते हैं रणबीर कपूर की, जिन्हें ४० प्रतिशत वोटों के साथ पहला स्थान मिला है। रणबीर कपूर की पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार नहीं कर सकी थी। ऐ दिल है मुश्किल की सफलता के बाद, जग्गा जासूस में रणबीर कपूर की असफलता विचारणीय थी। इसके बावजूद, रणबीर कपूर नई पीढ़ी के सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली और बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय अभिनेता है। उनकी फिल्मों के लिए जुटने वाली पहले दिन की भीड़ इसे प्रमाणित करती है। रणबीर कपूर की जो भी फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं, उनमे उनके काम में कोई खामी नहीं थी। इन तमाम फिल्मों की स्क्रिप्ट काफी खराब थी। इसके बावजूद, रणबीर कपूर ने इन खराब पटकथा वाली फिल्मों को बढ़िया शुरुआत दिलवाई थी। रणबीर कपूर की विश्वसनीयता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म संजू में संजय दत्त का किरदार करने के उपयुक्त समझे गए हैं। करण जोहर ने उन्हें अपनी सबसे महंगी फंतासी फिल्म ट्राइलॉजी ब्रह्मास्त्र का नायक बनाया है। इस लिहाज़ से वह टॉप की स्थिति के लिए उचित चयन कहे जा सकते है। 
रहेंगी इन पर भी निगाहें 
युवा पीढ़ी के कुछ दूसरे सितारे हैं, जिन पर निगाहें रखनी होंगी। सुशांत सिंह राजपूत सबसे ज्यादा विश्वसनीय लगते हैं। वह अब तक काई पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके और एम एस धोनी : अ अनटोल्ड स्टोरी जैसी सफल फ़िल्में दे चुके है। वह  राबता जैसी महँगी फिल्म के नायक थे। उन्हें लेकर एक्शन ड्राइव बनाई जा रही है तो रोमांटिक केदारनाथ भी बन रही है। वह डाकू फिल्म सोन चिड़िया के नायक है और द फाल्ट इन आवर स्टार्स के रीमेक के भी। इसके अलावा, अर्जुन कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं। लेकिन, यह अभिनेता अभिनय के मामले में कच्चे हैं और सफल असफल फिल्मों किए झूले में झूलते रहते हैं। इन युवा अभिनेताओं के बीच राजकुमार राव को तो बस मौके की तलाश है। 


बॉलीवुड न्यूज़ ८ अप्रैल - पढ़ने के लिए क्लिक करें