Monday, 9 April 2018

अनुभव सिन्हा की 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है'

अनुभव सिन्हा और स्नेहा राजानी  के साथ फिल्म के १२ एक्टर 
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क् प्रोडक्शंस ने फिल्मकार अनुभव सिन्हा से गठबंधन कर लिया है।  इन दोनों का यह गठबंधन विशुद्ध राजनीतिक है।  ख़ास तौर पर, फिल्म के लिहाज़ से।  सोनी पिक्चर्स और अनुभव सिन्हा के गठबंधन की पहली फिल्म अभी तो पार्टी शुरू हुई है राजनीतिक गठबंधन पर व्यंग्य होगी।  इस फिल्म को गठबंधन की राजनीति के सर्कस में एक व्यंग्यात्मक सफर बताया जा रहा है।  इस फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म की कहानी के राजनीतिक चरित्रों को परदे पर उतारने का जिम्मा बॉलीवुड के १२ बेहद स्वाभाविक अभिनय करने वाले, प्रतिष्ठित एक्टरों को सौंपा गया है।  एक प्रकार से कहा जा सकता है कि सौरभ शुक्ल, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, पवन मल्होत्रा, दिव्या दत्ता, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, ऋचा चड्डा, दिलीप प्रभावलकर, साइरस बरूचा, प्रतीक बब्बर और श्रिया पिलगांवकर पहली बार एक साथ आ रहे हैं।  अनुभव सिन्हा खुद भी पार्टी पॉलिटिक्स में दिलचस्पी रखते हैं।  इसलिए, उनकी फिल्म में भी, मधुर भंडारकर की फिल्मों की तरह राजनीती के अप्रकट दांवपेंच नज़र आ सकते हैं।  फिल्म का टाइटल अभी तो पार्टी शुरू हुई है, इसका प्रमाण है।  यह मौज मजे वाली होटल पार्टी को भी इंगित करता है और विशुद्ध राजनीतिक स्वार्थ के लिए बनाये गए गठबंधन की ओर भी इशारा करता है।  ज़ाहिर है कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है को अनुभव सिन्हा ने  ही लिखा है और फिल्म का निर्देशन भी करेंगे। अनुभव सिन्हा बताते  हैं, "यह कहानी मेरे दिल के काफी नज़दीक है।  मैंने इस फिल्म को जब लिखना शुरू किया तो ख़त्म कर ही रुका। फिल्म की कास्टिंग फिल्म की पूँजी है।  इतने प्रतिभाशाली एक्टर्स एक साथ लाने की कल्पना करना भी नामुमकिन है।" इस फिल्म को २०१८ में ही रिलीज़ करने की योजना है।  


ओवैस खान : एड फिल्मों से लेकर बॉलीवुड फ़िल्म तक - पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

No comments: