Tuesday 1 May 2018

रेस ३ में भी अल्लाह दुहाई है !

पिछले दिनों, कश्मीर में, सलमान खान, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, डेज़ी शाह, अनिल कपूर, बॉबी देओल और साकिब सलीम की फिल्म रेस ३ के एक गीत की शूटिंग सोनमर्ग में हुई।  कश्मीर शिड्यूल फिल्म का आखिरी शिड्यूल है।  हालाँकि, इस शिड्यूल को विदेशी  धरती पर होना था, लेकिन सलमान खान के मुकदमे में पेंच को देखते हुए, इस शिड्यूल को कश्मीर में करने का निर्णय लिया गया था।  सोनमर्ग में, रेस ३ के गीत अल्लाह दुहाई है का कुछ हिस्सा फिल्माया गया।  इस हिस्से में, सलमान खान सहित  फिल्म की पूरी  स्टार कास्ट ने हिस्सा लिया। इस शूट के बाद, इस गीत को दूसरी जगहों पर भी फिल्माया जाना है।  रेस ३ के लिए अल्लाह दुहाई है गीत को प्रीतम के प्लेटफार्म जेएएम८ द्वारा रिक्रिएट किया गया है।  इस गीत को नीरज श्रीधन, विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ ने गाया है।  इस गीत की शूटिंग कश्मीर और लद्दाख में हुई है।  इस गीत में सलमान खान के साथ पूरी स्टार कास्ट को शामिल होना है।
अल्लाह दुहाई है गीत, पहली बार फिल्म रेस (२००८) में रखा गया था।  रेस का निर्देशन अब्बास-मुस्तान ने किया था।  इस फिल्म में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बासु, अनिल कपूर, कैटरीना कैफ और समीरा रेड्डी  अभिनय कर रहे थे।  अल्लाह दुहाई है को प्रीतम ने संगीतबद्ध किया था।  गीतों के बोल ने लिखे थे।  इस गीत को सुनिधि चौहान और नीरज श्रीधर ने गाया था। परदे पर इस गीत की धुन पर सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बासु, कैटरीना कैफ और समीरा रेड्डी थिरक रहे थे। 
रेस फ्रैंचाइज़ी की २०१३ में रिलीज़ दूसरी फिल्म रेस २ में इस गीत को रिक्रिएट किया गया।  इस रीमेक गीत को आतिफ असलम , प्रीतम, अनुष्का मनचंदा, विशाल डडलानी, ऋतू पाठक और मिची वन ने गाया था।  करीब ४.१६ मिनट लम्बे इस गीत पर सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण और अमीषा पटेल थिरकते नज़र आते हैं।  इस फिल्म के सभी गीतों का संगीत प्रीतम ने तैयार किया था।

रेस सीरीज के अल्लाह दुहाई गीतों को ध्यान से सुनेंगे तो श्रोताओं को बोलों में फर्क नज़र आएगा।  रेस (२००८) में गीत के बोल हैं अल्लाह दुहाई है, बेताबी छाई है तथा रेस २ (२०१३)  के बोल है अल्लाह दुहाई है, फिर बेवफाई है।  तीसरे गीत में भी यह फर्क रखा गया है।  यह फर्क क्या है ! गीत के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा।  लेकिन, इस गीत से भी फिल्म की कहानी का रहस्य गहराएगा ही।  

चार महिला मित्रों की वीरे दी वेडिंग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

चार महिला मित्रों की वीरे दी वेडिंग

आजकल, करीना कपूर खान और सोनम कपूर के साथ स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की टीम १ जून को रिलीज़ होने जा रही फीमेल बडी कॉमेडी फिल्म वीरे दी वेडिंग का प्रमोशन कर रही हैं। 

शशांक घोषक निर्देशित इस फिल्म में यह चारों दोस्त बनी है। तेज़ तर्रार और खुल कर महिला पुरुष अंगों के बारे में बात करने वाली और सेक्स के मामले में खुले दिमाग वाली आधुनिक भारतीय नारियां हैं।

इस फिल्म में, करीना कपूर खान ने कालिंदी, सोनम कपूर ने अवनि, स्वरा भास्कर ने साक्षी और शिखा तलसानिया ने मीरा की भूमिका की है।

इस फिल्म में इन भद्र महिलाओं ने किस स्तर के संवाद बोले होंगे, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म की एक निर्माता एकता कपूर ने सेंसर बोर्ड से फिल्म के लिए खुद एडल्ट प्रमाण पत्र की मांग करने का फैसला किया है।

इस फिल्म से, सोनम कपूर की बहन रिया फिल्म निर्माता बन गई हैं।

उपरोक्त चारों अभिनेत्रियों के लिए वीरे दी वेडिंग ख़ास है।

शिखा तलसानिया ने वेकअप सिड, दिल तो बच्चा है जी, माय फ्रेंड पिंटू, आदि जैसी फ़िल्में की हैं।  वह आम तौर  पर शार्ट फ़िल्में करती रहती हैं।  उनकी लम्बे समय बाद कोई पूरी लम्बाई की फिल्म रिलीज़ होगी।  इस फिल्म के अलावा उनके पास कोई दूसरी फिल्म नहीं है।

प्रेम रतन धन पायो  में सलमान खान की बहन की भूमिका करने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर का करियर भी कुछ यों ही सा है। पिछले साल रिलीज़ फिल्म अनारकली ऑफ़ आरा में स्वरा ने एक छोटे कसबे की कामुक ढंग से नाचने वाली अनारकली की भूमिका की थी।  इस फिल्म में, स्वरा भास्कर ने दिखाया भी बहुत था और बोला भी बहुत कुछ था। भद्दी भाषा उगलने के बावजूद स्वरा भास्कर अपनी फिल्म के लिए दर्शक नहीं उगल पाई। उनकी भी वीरे दी वेडिंग के बाद दूसरी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही।

सोनम कपूर ने फिल्म में अवनि की भूमिका की है। २००७ में सुपर फ्लॉप सावरिया से फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली सोनम कपूर ने हिट से ज़्यदा फ्लॉप फ़िल्में दी हैं। हालाँकि, उनके खाते में रांझणा, भाग मिल्खा भाग और नीरजा जैसी फ़िल्में दर्ज हैं। लेकिन, उनकी यह सफलता उनकी असफल फिल्मों के ढेर के नीचे दब कर रह जाती हैं। सोनम कपूर की वीरे दी वेडिंग के बाद  दूसरी फ़िल्में संजू, द ज़ोया फैक्टर और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा भी प्रदर्शित होनी हैं।  लेकिन, ३२ साल की इस अभिनेत्री के इस साल शादी कर लेने की खबरों से साफ़ हो जाता है कि अब उनके फिल्म करियर का कोई ठौर नहीं रह गया है।

करीना कपूर खान ने अपने बेटे तैमूर के जन्म के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। इस फिल्म की कहानी कालिंदी पर केंद्रित है।  कालिंदी शादी करने जा रही है।  लेकिन, उसके मन में कई शंकाये और सवाल हैं।  यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी या असफल, इसका पता तो १ जून को ही चल सकेगा।  लेकिन, करीना कपूर खान को अपना करियर आगे चलाने के लिए फिल्म में खुद के अभिनय को दिखाना होगा।  बदन उघाड़ने और भड़ी संवाद बोलने का समय चला गया है।अगर, वह बढ़िया अभिनय नहीं पेश कर पाई तो उन्हें तैमूर की नैनी को बाहर करतैमूर की देख भाल का जिम्मा खुद सम्हालना होगा।  क्योंकि, वीरे दी वेडिंग के बाद, उनके पास भी कोई नई फिल्म नहीं है।


२७ साल बाद सड़क २ ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या सलमान खान के जेल जाने से डूब जाता बॉलीवुड ?

जोधपुर में, सूरज बडजात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं कि शूटिंग के दौरान, सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी पर १ और २ अक्टूबर १९९८ की रात वन संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति के दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगाया गया था। यह मुक़दमा १९ साल लम्बी सुनवाई, बहस और बहस के बीस साल बाद, ५ अप्रैल को निर्णीत हुआ। इस मुक़दमे के जज देव कुमार खत्री ने, सलमान खान को वन संरक्षण अधिनियम की धारा ५१ के अंतर्गत दोषी मानते हुए, पांच साल की सज़ा के साथ साथ दस हजार रुपये का जुरमाना लगा दिया । इस मामले में बाकी सह-अभियुक्तों सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को सबूत के अभाव में दोष मुक्त कर दिया । जोधपुर की सेशन अदालत ने दायर ज़मानत याचिका को उसी दिन स्वीकार तो कर लिया, लेकिन इसकी जमानत पर फैसला अगले दिन यानि ६ अप्रैल तक टाल दिया । अब यह बात दीगर है कि उसी दिन शाम सुनवाई कर रहे जज का तबादला हो जाने के कारण, तूफ़ान मच गया। ऐसा लगा, जैसे सरकार सलमान खान को जेल से बाहर नहीं आने देना चाहती है। इसके बावजूद सलमान खान दो दिन बाद जोधपुर सेंट्रल जेल से बाहर आ गए । वह उसी शाम प्राइवेट जहाज से मुंबई चले गए। मुंबई में सलमान खान का जैसा स्वागत हुआ, वैसा स्वागत विश्व कप क्रिकेट जीतने वाली भारतीय टीम को भी नहीं हुआ होगा। यह चरम था हिंदी सिनेमा के दर्शकों पर चढ़े नशे का। 
जोधपुर की अदालत में सलमान खान के वकील यह दावा करते रहे कि सलमान खान, आदतन अपराधी नहीं है । इसलिए, वह सलमान खान को दोष मुक्त किये जाने की मांग कर रहे थे । मगर, उनकी यह दलील सिरे से गलत थी। सलमान खान के ऊपर कई ऐसे मामले हैं, जिनमे उन पर मुकदमे चल रहे हैं । कुछ में फैसला भी आ चुका है । २००२ के हिट एंड रन केस में, नीचे की अदालत ने सलमान खान को पांच साल की सज़ा सुनाई थी । अब यह बात दीगर है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त करार दिया । वह जेल जाने से बच गए । लेकिन, मुंबई पुलिस सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है । २००६ में सलमान खान को चिंकारा के शिकार के मामले में निचली अदालत से पांच साल की सज़ा सुनाई गई थी । इस मामले में सलमान खान एक हफ्ता जेल में भी रहे । लेकिन, राजस्थान हाई कोर्ट के द्वारा, उनकी सज़ा निलंबित कर दिए जाने के बाद वह जेल से बाहर आ गए । इस मामले में अवैध हथियार रखने का आरोप भी सलमान खान पर लगाया गया था । क्योंकि, सलमान खान लाइसेंस की अवधि ख़त्म हो जाने के बावजूद, बिना नवीकरण करवाए हथियार का इस्तेमाल कर रहे थे । लेकिन, कोर्ट ने उन पर लगे इस आरोप को नहीं माना और सलमान खान दोषमुक्त कर दिए गये । इसके अलावा, १९९८ के कम से कम दो मामलों में वह अपराधी घोषित कर सजायाफ्ता हुए थे । २६ सितम्बर १९९८ में ही भावडा चिंकारा शिकार में सलमान खान को दोषी पाया गया, लेकिन हाई कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया । इसी प्रकार से २८ सितम्बर १९९८ के गोरा चिंकारा शिकार मामले में भी सलमान खान सज़ा पाने के बाद हाई कोर्ट द्वारा दोषमुक्त किये गए ।
सलमान खान की मुसीबते अभी ख़त्म नहीं हुई है । उनके खिलाफ हर मामले में, जिनमे वह विभिन्न उच्च न्यायालयों से दोष मुक्त हुए है, अपील होनी है । इसी मामले में विश्नोई समाज अपील करेगा । क्योंकि, इस मामले में मामले में अभियुक्त बनाये गए  सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को दोषमुक्त कर दिया  गया है । विश्नोई समाज सलमान खान की सज़ा भी बढ़वाना चाहेगा । ध्यान रहे कि मुंबई बम ब्लास्ट मामले में संजय दत्त लगातार अपील पर अपील दायर कर कर के सज़ा से बचते रहते थे । लेकिन, आखिरकार उन्हें सुप्रीम कोर्ट से सज़ा भुगतनी पड़ी । कुछ ऐसा ही सलमान खान के साथ हुआ तब !
सलमान खान को, जब भी देश की निचली अदालतों ने सज़ा सुनाई, ऐसा लगा जैसे कुफ्र हो गया।  बॉलीवुड ऐसे बिलखने लगता था, जैसे सलमान खान से पहले फिल्म इंडस्ट्री नहीं थी और उनके जेल चले जाने के बाद बर्बाद हो जायेगी। बॉलीवुड विधवा विलाप कर रहा था कि सलमान खान पर इंडस्ट्री का ८०० करोड़ लगा हुआ है। इन फिल्मों का क्या होगा ! इसमे सच्चाई है कि सलमान खान का नाम चार बड़े बजट की हिंदी फिल्मों से जुड़ा हुआ है। निर्देशक रेमो डिसूज़ा की फिल्म रेस ३ का अबु धाबी शिड्यूल ३ अप्रैल को ख़त्म हुआ था। इस फिल्म की केंद्रीय भूमिका में सलमान खान है। उनके अलावा फिल्म में बॉबी देओलजैक्विलिन फर्नॅंडेज़डेज़ी शाहसाकिब सलीमआदि भी काम कर रहे हैं।  खबर है कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के अलावा मुंबई शिड्यूल में सलमान खान का काम बाकी रह गया था ।  ऐसी दशा मेंसलमान खान के जेल जाने का सबसे ज़्यादा नुकसान रेस ३ को ही होता। इस फिल्म के निर्माता सलमान खान के अलावा टिप्स के रमेश तौरानी है। सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है के बाद निर्देशक अली अब्बास ज़फर के साथ सलमान खान की तीसरी फिल्म भारत का ऐलान भी इसी साल की शुरू में किया गया था। सलमान खानयशराज फिल्म्स की इस फिल्म की शूटिंग रेस ३ के रिलीज़ होने के बाद फेज में करने वाले थे। यह फिल्म कोरियाई युद्ध पर ओड टू माय फादर का ऑफिसियल रीमेक है।  इस फिल्म में सलमान खान को नायक के जीवन की साठ साल की घटनाओं को दिखाया जायेगा।  इस फिल्म के निर्माता सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार की टी- सीरीज कर रही है। फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ ईद २०१९ रखी गई है ।  अरबाज़ खान के निर्देशन में बनी दबंग २ की रिलीज़ के छह साल बाददबंग ३ का ऐलान किया गया था।  इस  फिल्म के  निर्माता अरबाज़ खान हैं।  फिल्म के निर्देशन की कमान प्रभुदेवा को सौंपी गई है।  फिल्म में दबंग सीरीज की पहली दो फिल्मों की सोनाक्षी सिन्हा को दबंग ३ में मौनी रॉय के साथ लिया गया था।   सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग,  रेस ३ की  रिलीज़ के बाद करने वाले थे।   इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २८ दिसंबर तय की गई थी।  वैसे इस फिल्म पर अभी कोई भी काम शुरू नहीं हो सका था।  इसी साल७ फरवरी को साजिद नाडियाडवाला ने किक २ के निर्माण का ऐलान किया था।  इस फिल्म के देवीलाल यानि डेविल सलमान खान ही थे।  फिल्म का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ही करने वाले थे।  इस फिल्म की रिलीज़ क्रिसमस २०१९ तय की गई थी।  सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग रेस ३ की रिलीज़ के बादभारत और दबंग ३ की शूटिंग पूरी करके ही करने वाले थे।  इसलिएसलमान खान  के जेल जाने पर इस फिल्म का लटकना सुनिश्चित था ।
लेकिन, यह कहना गलत है कि सलमान खान के जेल जाने से इंडस्ट्री का ८०० करोड़ डूब जाता।  क्योंकि, सलमान खान को ज़मानत न मिलने का खामियाजा सिर्फ रेस ३ को ही भुगतना पड़ता । क्योंकि, यही फिल्म निर्माण के अंतिम चरण में थी। लेकिन, इस फिल्म की कॉस्ट भी १०० करोड़ के आसपास है। चूंकि, फिल्म सलमान खान का होम प्रोडक्शन है, इसलिए सलमान का पारिश्रमिक न जोड़े जाने पर, इसकी कास्ट इससे काफी कम हो जाती है। बाकी की तीन फ़िल्में तो अभी प्री प्रोडक्शन की स्टेज पर भी नहीं गई है। सिर्फ सलमान खान के नाम का ऐलान ही हुआ है। ऐसे में ८०० करोड़ डूबने का ढिंढोरा मीडिया हाइप ही था। 
मान लीजिये कि दो तीन साल बाद सलमान खान को सर्वोच्च न्यायालय से राहत न मिले. निचली कोर्ट के द्वारा दी गई उनकी सजा की पुष्टि हो जाए, तब क्या होगा ? ज़ाहिर है कि सलमान खान को पांच साल तक जेल में रहना होगा। सलमान खान, इस समय ५२ साल के हैं। ५४ की उम्र में सजा बहाल होने की दशा में, वह पांच साल की सज़ा भुगत कर बाहर आते हैं तो ६० के आसपास होंगे। ऐसे में वह कैटरीना कैफ, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, डेज़ी शाह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियों के साथ रोमांस के काबिल भी नहीं रहेंगे। पांच सालों में बॉलीवुड में काफी बदलाव भी हो जायेगा। आज टाइगर श्रॉफ बॉक्स ऑफिस पर टाइगर सी छलांग लगा रहे हैं। वरुण धवन की लगभग हर फिल्म १०० करोड़ का कारोबार कर ले जाती है। रणबीर कपूर के पास बड़ी और महँगी फ़िल्में हैं। रणवीर सिंह आज के सबसे सफल युवा अभिनताओं में शुमार होने लगे हैं। हृतिक रोशन भी कई बड़ी फ़िल्में कर रहे हैं। ऐसे में, किसे ज़रुरत रह जाएगी सलमान खान के साठ साल बूढ़े  सुपरस्टारडम की ?

२७ साल बाद सड़क २ ?

सड़क (१९९१) का सीक्वल सड़क २ बनेगी ! 

कल तक  अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन अब तय हो गया है कि सड़क २ का निर्माण होगा।  सड़क २ की कहानी महेश भट्ट लिख रहे हैं।  लेकिन, निर्देशक कौन होगा, तय नहीं किया गया है। 

इस फिल्म में सड़क की पूजा और रवि की जोड़ी होगी यानि पूजा भट्ट और संजय दत्त सड़क २ में अपने अपने किरदार कर रहे होंगे। 

सड़क २ का निर्देशन पूजा भट्ट को सौंपे जाने की खबर थी।  लेकिन, ऐसा संभव होता नहीं लग रहा है।  क्योंकिपूजा भट्ट जिस्म ३ का निर्देशन कर रही हैं।  वह एक वेब सीरीज में अभिनय भी कर रही हैं और उसका निर्देशन भी कर रही हैं ।  इसलिए उनके पास सड़क की सीक्वल फिल्म का निर्देशन करने का समय नहीं होगा। 

सड़क २ में, संजय दत्त और पूजा भट्ट, अब २७ साल बाद रोमांस करते तो नज़र  नहीं  आ सकते।  लेकिन, वह फिल्म की कहानी को शुरुआत देने में कामयाब हो सकते हैं।  

मगर इस फिल्म में एक युवा रोमांटिक जोड़ा भी होगा।  यह जोड़ा कौन होगा, अभी साफ़ नहीं है।  लेकिन, महेश भट्ट के कलंक के सेट पर जा पहुँचाने और वरुण धवन से बातचीत से ऐसा लगता है कि वरुण धवन सड़क २ में रोमांटिक जोड़ा बना सकते हैं। 

यहाँ याद करना होगा जिस्म २ को और फिल्म में सनी लियॉन को लिए जाने की घटना को।  महेश भट्ट ने ऐसे ही एक दिन बिग बॉस के सेट पर पहुँच कर सनी लियॉन को साइन कर लिया था।  

बहरहाल, फिल्म में कौन होगा ? आगामी एक दो हफ़्तों में कुछ  साफ़ हो सकता है। 


लेकिनइतना तो तय है कि पूजा और रवि के रोमांस में आड़े आने वाली महारानी फिल्म में नहीं होगी।  क्योंकि, इसके अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का देहांत हो चुका है।  




डेडपूल २ का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

डेडपूल २ का ट्रेलर

बागी ३ में अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ की जोड़ी !

अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला का साथ २५ सालों का है।

इस जोड़ी की पहली फिल्म वक़्त हमारा है (१९९३) थी। यह फिल्म, बतौर फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की दूसरी फिल्म थी।

इस फिल्म के बाद से, यह दोनों मुझसे शादी करोगी, जान ए मन : लेटस फॉल इन लव अगेन, हे बेबी, कम्बख्त इश्क़, हाउसफुल, हाउसफुल २ और हाउसफुल ३ कर चुके हैं।

अब यह जोड़ी नौवीं फिल्म हाउसफुल ४ भी कर रही है। इस फिल्म के निर्देशक साजिद खान हैं।

खबर यह है कि अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला की १०वी फिल्म बागी ३ होगी।  इस फिल्म  में, अक्षय कुमार के साथ मरदाना जोड़ी टाइगर श्रॉफ बना रहे हैं।

कभी, एक्शन कुमार के नाम से मशहूर हुए, अक्षय कुमार और नए एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की एक साथ पहली फिल्म बागी ३ भी एक्शन फिल्म होगी।

संभावना है कि इस फिल्म का निर्देशन बागी २ के निर्देशक अहमद खान ही करें।

दिशा पाटनी के साथ टाइगर की हिट जोड़ी भी दोहराई जा सकती है।

बाकी की स्टार कास्ट के बारे में विवरण बाद में जारी  किया जायेगा।  


बतौर निर्माता साजिद नाडियाडवाला हाउसफुल ४, कलंक (करण जोहर के साथ सह-निर्माता), सुपर ३० और किक २ का निर्माण भी कर रहे हैं।

सलमान खान के साथ फिल्म किक २  का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ही करेंगे।  साजिद ने ही, सलमान खान को २०० करोड़ क्लब दिलवाने वाली फिल्म किक (२०१४) का निर्देशन किया था।

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड १५ अगस्त २०१८, २.० अगले साल, केसरी २२ मार्च २०१९ और हाउसफुल ४ भी अगले साल ही रिलीज़ होगी।  उनकी फिल्म मुग़ल के बंद कर दिए जाने की खबर है।

टाइगर श्रॉफ का बाजार काफी गर्म है।  वह स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की शूटिंग दो नवोदित हसीनाओं अनन्या पांडेय और तारा सुतरिया के साथ कर रहे हैं।  यह फिल्म इसी साल २३ नवंबर को रिलीज़ होगी। 

वह हृथिक रोशन के साथ एक एक्शन फिल्म भी कर रहे हैं।

उन्हें लेकर भारतीय रेम्बो फिल्म भी बनाई जायेगी।  



सिविल वॉर और इंफिनिटी वॉर के बीच की अंट-मैन एंड वास्प - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिविल वॉर और इंफिनिटी वॉर के बीच की अंट-मैन एंड वास्प

अंट-मैन एंड द वास्प की कहानी दो युद्धों के बीच की है। इस फिल्म की कहानी को कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर और अवेंजर्स : इनिफिनिटी वॉर के दर्शक ज़्यादा अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

सिविल वॉर के बाद स्कॉट लँग को उसके घर में नज़रबंद कर लिया जाता है। स्कॉट को पिता के रूप में अपनी घरेलू और अंट-मैन के रूप में दुनिया के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को संतुलन बनाते हुए निभाना है।

उसी समय होप वैन डीन और हेंक पीम उसके सामने एक नया मिशन पेश करते हैं, जिसमे इन लोगों का रहस्य छिपा हुआ है। इस मिशन में उसका साथ वास्प बन कर डीन देगी।

अंट-मैन एंड द वास्प के निर्देशक अंट-मैन के निर्देशक पेटोन रीड ही कर रहे हैं।

स्कॉट लाँग/अंट-मैन की भूमिका पॉल रड ही कर रहे हैं।

अभिनेत्री एवंजलीन  लिली दूसरी बार होप वैन डीन/वास्प की भूमिका कर रही हैं।

लिली कैनेडियन एक्ट्रेस हैं। उन्हें एबीसी की सीरीज लॉस्ट की केट ऑस्टेन की भूमिका से पहचान मिली।

फिल्मों में अंट-मैन के अलावा होब्बिट सीरीज की फिल्मों की टॉरिएल उनकी उल्लेखनीय भूमिकाये हैं। 

फिल्म में माइकल पेना (लुइस), वाल्टन गोग्गिंस (सोनी बर्च), बॉबी काँनवाल (पैक्सटन), जुडी ग्रिएर (मैगी), आदि की भूमिकाये ख़ास हैं।


निर्माता केविन फीज की फिल्म अंट-मैन एंड वास्प ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ हो रही है। 


वोग इंडिया के कवर पर अदिति राव हैदरी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

वोग इंडिया के कवर पर अदिति राव हैदरी



हैदराबाद के राजघराने में जन्मी अदिति राव हैदरी इस बाद वोग के कवर पर हैं।  वह अपने इंटरव्यू में अपने जन्म, अपने परिवार, पालनपोषण और करियर के बारे में बात कर रही हैं।  उनके सौंदर्य को लेकर वोग इंडिया कहती है - राजघराने में पैदा अदिति राव हैदरी का बिंदास आकर्षण, उनका अपनी  निर्दोष त्वचा पर विश्वास का नतीजा है। 


बॉलीवुड न्यूज़ २९ अप्रैल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 29 April 2018

बॉलीवुड न्यूज़ २९ अप्रैल

क्या फिर धक् धक् करेगा दर्शकों का दिल !
इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल का यह चित्र देख कर, बेटा की याद ताज़ा हो गई होगी।  ख़ास तौर पर, बेटा में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर पर फिल्माया गया दिल धक् धक् करने लगा गीत । इस गीत में माधुरी दीक्षित की उत्तेजना चरम पर थी।  टोटल धमाल का यह चित्र पोज़ के हिसाब से तो बेटा जैसा लग रहा है, लेकिन दिल धक् धक् कर देने वाली उतनी उत्तेजना नहीं है।  टोटल धमाल से, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी १७ साल बाद बन रही है।  यह दोनों, राजकुमार संतोषी की फिल्म लज्जा में आखिरी बार आये थे।  अगर, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बनने की बात की जाए तो यह दोनों प्रयाग राज की १९८७ में रिलीज़ फिल्म हिफाज़त में पहली बार एक साथ आये थे। इस जोड़ी को तेज़ाबी बनाया निर्देशक एन चंद्रा की फिल्म तेज़ाब ने।  माधुरी दीक्षित एक दो तीन गर्ल बन कर टॉप पर पहुँच गई।  अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने कोई १८ फ़िल्में एक साथ की।  निर्देशक इंद्रकुमार इन दोनों के साथ, २६ साल बाद टोटल धमाल बना रहे हैं।  इत्तेफ़ाक़ की बात है कि बेटा  ने ही माधुरी दीक्षित को धक् धक् गर्ल बनाया था। फिल्म की शूटिंग  के दौरान दोनों की एनर्जी १७ साल पहले वाली ही है।  इसकी गवाही महबूब स्टूडियो में सेट पर मौजूद यूनिट  के लोग  देते हैं।  इन दोनों के बीच आज भी वही केमिस्ट्री बनी हुई है।  तभी तो छह दिन का  शूटिंग शिड्यूल चार दिनों में पूरा हो गया।
डेढ़ महीना पहले रिलीज़ होगी नमस्ते इंग्लैंड
सोनम कपूर के कजिन अर्जुन कपूर के साथ, प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा की पहली फिल्म इशकज़ादे २०१२ में रिलीज़ हुई थी।  निर्देशक हबीब फैसल की छोटे बजट (१२ करोड़) की यह फिल्म बड़ी हिट (६४.९ करोड़) साबित हुई थी।  परन्तु, इस फिल्म के बाद इन दोनों ने लम्बे समय तक कोई दूसरी फिल्म नहीं की।  लेकिन, अब इन दोनों की दो दो फ़िल्में एक साथ रिलीज़ होने को है।  परिणीति चोपड़ा का उपरोक्त  चित्र फिल्म संदीप और पिंकी फरार से है।  उस समय, फिल्म की शूटिंग नेपाल सीमा पर जथि में हो रही थी।  जहाँ, इशकज़ादे में शुरूआती टेंशन के बाद, अर्जुन और परिणीति के किरदार एक दूसरे की खातिर अपनी जान दे देते हैं, वही संदीप और पिंकी फरार के संदीप और पिंकी भी पूरी फिल्म में लड़ते भिड़ते हैं, लेकिन क्लाइमेक्स में  मरते नहीं, बल्कि एक हो जाते हैं।  संदीप और पिंकी फरार ३  अगस्त को रिलीज़ होगी। अर्जुन कपूर के साथ परिणीति चोपड़ा की दूसरी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड है। इस फिल्म की ज़्यादा शूटिंग पंजाब में हुई है। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग ढाका, ब्रुसेल्स, पेरिस और लंदन में हुई है।  इस फिल्म की खासियत यह है कि विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित यह फिल्म पहले ७ दिसंबर को रिलीज़ हो रही थी।  लेकिन, अब यह काफी पहले यानि दशहरा के दौरान १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।   हालाँकि, फिलहाल तो संदीप और पिंकी फरार की सोलो लग रही है, लेकिन नमस्ते इंग्लैंड को निर्देशक लव रंजन की अजय देवगन के साथ अनाम फिल्म और विद्युत् जम्वाल  की फिल्म जंगली से हो सकती है।
भारत में सलमान खान के दोस्त हैं सुनील ग्रोवर ?
द कपिल शर्मा शो में, स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के पिछलगू बने नज़र आने वाले, सुनील ग्रोवर की तक़दीर खुलती नज़र आ रही है। द कपिल शर्मा शो के डॉक्टर मशहूर गुलाटी से सुनील को शोहरत मिली। इस गुलाटी के कारण ही, सुनील ग्रोवर को सलमान खान की फिल्म भारत में एक महत्वपूर्ण भूमिका मिल गई है। सुनील ग्रोवर ने, सलमान खान की फ़िल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए सोनी पर सुपर नाईट विथ ट्यूबलाइट कार्यक्रम में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के अलावा कुछ दूसरे किरदारों की नक़ल की थी। ट्यूबलाइट फ्लॉप हुई थी।  लेकिन सलमान खान, उनके कार्य के प्रति समर्पण से काफी प्रभावित हुए थे। इसलिए, जैसे ही अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत बनाए जाने का ऐलान हुआ, सुनील ग्रोवर भारत में शामिल कर लिए गए। भारत में, सुनील ग्रोवर सलमान खान के दोस्त की भूमिका कर रहे हैं। यह किरदार किसी कॉमेडी एक्ट के लिए नहीं बना है। सुनील ग्रोवर का किरदार काफी महत्वपूर्ण है और सलमान खान के किरदार का सपोर्टिंग है। यह किरदार नायक के साथ काम करता है, जब हीरो अपने परिवार को छोड़ कर बहन की खोज में निकलता है, तब अपने दोस्त को ही अपने परिवार की देखरेख का जिम्मा सौंपता है। सुनील ग्रोवर इस किरदार के ज़रिये अपनी अभिनय प्रतिभा लोहा मनवा सकते हैं। सुनील ग्रोवर को, फिल्म निर्देशक विशाल भरद्वाज ने अपनी दो बहनों की कहानी वाली फिल्म चूड़ियाँ में शामिल कर लिया है।
अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी फिर साथ
पिछले साल रिलीज़ अनीस बज्मी की फिल्म मुबारकां से एक प्रकार का कास्टिंग कू हुआ था। अनीस बज्मी की इस कॉमेडी फिल्म मुबारकां में रियल लाइफ चाचा-भतीजा नज़र आ रहे थे। यह रियल लाइफ के चाचा-भतीजा अनिल कपूर और अर्जुन कपूर थे। फिल्म में यह दोनों चाचा-भतीजा ही बने थे। अलबत्ता, अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिका थी। उन्होंने जुडवा भाइयों की भूमिका अकेले ही की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अपर ९३.९५ करोड़ का कारोबार किया था। मुबारकां के बाद, अनीस बज्मी और अर्जुन कपूर की दूसरी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, अन्दर खाने खबर है कि अनीस बज्मी अर्जुन कपूर के साथ दूसरी फिल्म करने के लिए उत्सुक है। सूत्र बताते हैं कि इन दोनों के बीच कुछ आइडियाज पर बातचीत हुई है। पिछले दिनों, यह खबर थी कि अनीस बज्मी के लम्बे समय से रुके प्रोजेक्ट नो एंट्री में एंट्री में सलमान खान की जगह अर्जुन कपूर ने ले ली है। पूछे जाने पर अनीस बज्मी इसका खंडन करते हैं, “इसमे सच्चाई नहीं है। अर्जुन यह फिल्म नहीं कर रहे। लेकिन हाँ, हम लोग मिल चुके हैं, हम लोगों में कुछ फिल्मों को लेकर बातचीत हुई है। देखें कौन सी फिल्म फ्लोर पर जाती है। मेरे पास इस समय तीन-चार फिल्मों की स्क्रिप्ट है। यह फ़िल्में मनोरंजक कॉमेडी और थ्रिलर हैं।तो इंतज़ार कीजिये, कब बनती है अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी की जोड़ी !
साहो में खतरनाक एक्शन करेगी इवेलिन शर्मा !
इवेलिन शर्मा को, हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाई जा रही बाहुबली प्रभाष की फिल्म साहो में ले लिया गया है। इवेलिन शर्मा ने यह खबर खुद अपने ट्विटर एकाउंट से दी । साहो में इवेलिन शर्मा का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।  इसकी शूटिंग करने के लिए इवेलिन शर्मा दुबई उड़ चुकी है। खबर है कि अपनी इस भूमिका के लिए, इवेलिन ने अपना वजन १० किलो तक घटाया है।  फिल्म में उन्हें काफी खतरनाक और तेज़  रफ़्तार एक्शन करने होंगे। इवेलिन शर्मा की पहली हिंदी फिल्म फ्रॉम सिडनी विथ लव बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।  लीड में दूसरी फिल्म नौटंकी साला भी बुरी तरह पिटी। ये जवानी है दीवानी सुपर हिट हुई थी।  लेकिन, इस सफलता में इवेलिन का कोई योगदान नहीं था। क्या इवेलिन शर्मा का चुनाव, उसी भूमिका के लिए हुआ है, जिसके लिए एमी जैक्सन के नाम पर विचार किया जा रहा था। एमी जैक्सन ने यह फिल्म टीवी सीरीज सुपर गर्ल के लिए ठुकरा दी थी। 
शाहिद कपूर की बहन की वापसी खजूर पे अटका
शाहिद कपूर के, माँ नीलिमा अज़ीम और उनके दूसरे पति राजेश खट्टर से भाई ईशान खट्टर की पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स अगले हफ्ते रिलीज़ होने जा रही है । शाहिद कपूर के, पिता पंकज कपूर की दूसरी बीवी सुप्रिया पाठक से बहन सना कपूर की पहली फिल्म शानदार २०१५ में ही रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म में सना ने आलिया भट्ट की बहन की भूमिका की थी। विकास बहल की यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। सना भी, फिल्म में अपने भाई की तरह कोई ज़बरदस्त एक्टर साबित नहीं हो रही थी। शानदार के बाद सना पाठक की कोई खबर सुर्ख नहीं हुई। अब मालूम हुआ है कि वह खजूर पे अटकने जा रही हैं। जी हाँ, सना को दूसरी फिल्म मिल गई है। इस फिल्म का नाम खजूर पे अटका है। फिल्म का निर्देशन एक्टर हर्ष छाया कर रहे हैं। सना की यह फिल्म हास्य से भरपूर फिल्म होगी। इस फिल्म में मनोज पाहवा, विनय पाठक और सीमा पाहवा की ख़ास भूमिका है।  
उरी में ख़ुफ़िया अधिकारी की भूमिका में यामी गौतम
हिंदी फिल्मों के संवाद लेखक और पटकथाकार आदित्य धर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म उरी एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म में विक्की कौशल की मुख्य भूमिका है।  विक्की कौशल ने, मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी में, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले पाक सैन्य अधिकारी  की भूमिका की है। दिलचस्प इत्तफ़ाक़ है कि राज़ी की तरह उरी भी पाकिस्तान की दग़ाबाज़ी पर फिल्म है। परन्तु, सितम्बर २०१६ में उरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकी हमले पर आधारित फिल्म उरी में विक्की कौशल ने अभिनेत्री यामी गौतम के साथ भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारी की भूमिका की है।  यामी गौतम ने अभी तक किसी फिल्म में इस प्रकार की भूमिका नहीं की है। अपनी भूमिका को लेकर यामी गौतम कहती हैं, "मेरी यह भूमिका भारतीय महिलाओं के साहस और शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है।"यामी  गौतम को पिछले साल रिलीज़, हृथिक रोशन के साथ फिल्म काबिल से बहुत तारीफे मिली थी। इस समय वह हिंदी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के अलावा दक्षिण की फिल्मों में व्यस्त हैं।
विन डीजल ने खरीद लिया है जेंडर केज को !
लॉस एंजेल्स के स्टूडियो द एच कलेक्टिव नेरेवोलुशन स्टूडियोज से  हिट ट्रिपल एक्स  फ्रैंचाइज़ी के अधिकार, फिल्म के तमाम सितारों और निर्माता वन रेस फिल्म्स  सहितखरीद लिए हैं। हालाँकि, ट्रिपल एक्स की पहली तीन फिल्मों के अधिकार रेवोलुशन स्टूडियो के पास ही रहेंगे।  इस सौदे के बाद स्टूडियो ने, चौथी ट्रिपल एक्स फिल्म का निर्माण भी शुरू कर दिया है।  इस फिल्म का निर्देशन का जिम्मा पिछली ट्रिपल एक्स फिल्म रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज के निर्देशक डीजे कारुसो को सौंपा गया है।  इस फिल्म में जेंडर केज की भूमिका विन डीजल ही करेंगे।  इस साल दिसंबर से, निर्माता जोए रॉथ, जेफ़ किरसचेंबौम, विन डीजलसामंथा विन्सेंट और द एच कलेक्टिव की फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।  ट्रिपल एक्स फ्रैंचाइज़ी की पिछली तीन फिल्मों (एक्सएक्सएक्स, स्टेट ऑफ़ द यूनियन और एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज) को पूरी दुनिया में बहुत अच्छी सफलता मिली थी। जहाँ तक विन डीजल की फिल्मों का सवाल है, हॉलीवुड फिल्म के दर्शकों को विन डीजल नहीं, उनकी आवाज़ सुनाई देगी।  पिछले साल रिलीज़ गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ में विन  डीजल ने फिल्म के करैक्टर ग्रूट को आवाज़ दी थी।  २७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही फिल्म अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर में भी ग्रूट के होंठों से विन डीजल की आवाज़ निकलेगी।  अगले साल रिलीज़  होने जा रही, अनाम अवेंजर्स फिल्म में भी ग्रूट को विन डीजल ही देंगे।

रूपहले परदे पर छिड़ेगा एपिक ड्रामा और युद्ध ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें