क्या फिर धक् धक् करेगा दर्शकों का दिल !
इंद्रकुमार
की फिल्म टोटल धमाल का यह चित्र देख कर, बेटा की याद ताज़ा हो गई होगी।
ख़ास तौर पर,
बेटा में माधुरी
दीक्षित और अनिल कपूर पर फिल्माया गया दिल धक् धक् करने लगा गीत । इस गीत में
माधुरी दीक्षित की उत्तेजना चरम पर थी।
टोटल धमाल का यह चित्र पोज़ के हिसाब से तो बेटा जैसा लग रहा है, लेकिन दिल धक् धक् कर देने वाली उतनी
उत्तेजना नहीं है। टोटल धमाल से, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी १७
साल बाद बन रही है। यह दोनों, राजकुमार संतोषी की फिल्म लज्जा में आखिरी
बार आये थे। अगर, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बनने
की बात की जाए तो यह दोनों प्रयाग राज की १९८७ में रिलीज़ फिल्म हिफाज़त में पहली
बार एक साथ आये थे। इस जोड़ी को तेज़ाबी बनाया निर्देशक एन चंद्रा की फिल्म तेज़ाब
ने। माधुरी दीक्षित एक दो तीन गर्ल बन कर
टॉप पर पहुँच गई। अनिल कपूर और माधुरी
दीक्षित ने कोई १८ फ़िल्में एक साथ की।
निर्देशक इंद्रकुमार इन दोनों के साथ, २६ साल बाद टोटल धमाल बना रहे हैं।
इत्तेफ़ाक़ की बात है कि बेटा ने ही
माधुरी दीक्षित को धक् धक् गर्ल बनाया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की एनर्जी १७ साल पहले वाली ही
है। इसकी गवाही महबूब स्टूडियो में सेट पर
मौजूद यूनिट के लोग देते हैं।
इन दोनों के बीच आज भी वही केमिस्ट्री बनी हुई है। तभी तो छह दिन का शूटिंग शिड्यूल चार दिनों में पूरा हो गया।
डेढ़ महीना पहले रिलीज़ होगी नमस्ते इंग्लैंड
सोनम कपूर के
कजिन अर्जुन कपूर के साथ,
प्रियंका
चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा की पहली फिल्म इशकज़ादे २०१२ में रिलीज़ हुई थी। निर्देशक हबीब फैसल की छोटे बजट (१२ करोड़) की
यह फिल्म बड़ी हिट (६४.९ करोड़) साबित हुई थी।
परन्तु,
इस फिल्म के
बाद इन दोनों ने लम्बे समय तक कोई दूसरी फिल्म नहीं की। लेकिन, अब इन दोनों की दो दो फ़िल्में एक साथ रिलीज़ होने को है। परिणीति चोपड़ा का उपरोक्त चित्र फिल्म संदीप और पिंकी फरार से है। उस समय, फिल्म की शूटिंग नेपाल सीमा पर जथि में हो रही थी। जहाँ, इशकज़ादे में शुरूआती टेंशन के बाद, अर्जुन और परिणीति के किरदार एक दूसरे की खातिर अपनी जान दे देते हैं, वही संदीप और पिंकी फरार के संदीप और
पिंकी भी पूरी फिल्म में लड़ते भिड़ते हैं, लेकिन क्लाइमेक्स में मरते
नहीं, बल्कि एक हो जाते हैं। संदीप और पिंकी फरार ३ अगस्त को रिलीज़ होगी। अर्जुन कपूर के साथ
परिणीति चोपड़ा की दूसरी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड है। इस फिल्म की ज़्यादा शूटिंग
पंजाब में हुई है। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग ढाका, ब्रुसेल्स,
पेरिस और
लंदन में हुई है। इस फिल्म की खासियत यह
है कि विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित यह फिल्म पहले ७ दिसंबर को रिलीज़ हो रही
थी। लेकिन, अब यह काफी पहले यानि दशहरा के दौरान १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी। हालाँकि, फिलहाल तो संदीप और पिंकी फरार की सोलो लग रही है, लेकिन नमस्ते इंग्लैंड को निर्देशक लव
रंजन की अजय देवगन के साथ अनाम फिल्म और विद्युत् जम्वाल की फिल्म जंगली से हो सकती है।
भारत में सलमान खान के दोस्त हैं सुनील ग्रोवर
?
द कपिल शर्मा
शो में, स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के पिछलगू
बने नज़र आने वाले,
सुनील ग्रोवर
की तक़दीर खुलती नज़र आ रही है। द कपिल शर्मा शो के डॉक्टर मशहूर गुलाटी से सुनील को
शोहरत मिली। इस गुलाटी के कारण ही, सुनील ग्रोवर को सलमान खान की फिल्म भारत में एक महत्वपूर्ण भूमिका
मिल गई है। सुनील ग्रोवर ने, सलमान खान की फ़िल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए सोनी पर सुपर नाईट
विथ ट्यूबलाइट कार्यक्रम में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के अलावा कुछ दूसरे किरदारों की
नक़ल की थी। ट्यूबलाइट फ्लॉप हुई थी। लेकिन
सलमान खान, उनके कार्य के प्रति समर्पण से काफी
प्रभावित हुए थे। इसलिए,
जैसे ही अली
अब्बास ज़फर की फिल्म भारत बनाए जाने का ऐलान हुआ, सुनील ग्रोवर भारत में शामिल कर लिए गए। भारत में, सुनील ग्रोवर सलमान खान के दोस्त की
भूमिका कर रहे हैं। यह किरदार किसी कॉमेडी एक्ट के लिए नहीं बना है। सुनील ग्रोवर
का किरदार काफी महत्वपूर्ण है और सलमान खान के किरदार का सपोर्टिंग है। यह किरदार
नायक के साथ काम करता है,
जब हीरो अपने
परिवार को छोड़ कर बहन की खोज में निकलता है, तब अपने दोस्त को ही अपने परिवार की देखरेख का जिम्मा सौंपता है।
सुनील ग्रोवर इस किरदार के ज़रिये अपनी अभिनय प्रतिभा लोहा मनवा सकते हैं। सुनील
ग्रोवर को, फिल्म निर्देशक विशाल भरद्वाज ने अपनी दो
बहनों की कहानी वाली फिल्म चूड़ियाँ में शामिल कर लिया है।
अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी फिर साथ
पिछले साल
रिलीज़ अनीस बज्मी की फिल्म मुबारकां से एक प्रकार का कास्टिंग कू हुआ था। अनीस
बज्मी की इस कॉमेडी फिल्म मुबारकां में रियल लाइफ चाचा-भतीजा नज़र आ रहे थे। यह
रियल लाइफ के चाचा-भतीजा अनिल कपूर और अर्जुन कपूर थे। फिल्म में यह दोनों
चाचा-भतीजा ही बने थे। अलबत्ता, अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिका थी। उन्होंने जुडवा भाइयों की भूमिका
अकेले ही की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अपर ९३.९५ करोड़ का कारोबार किया था। मुबारकां
के बाद, अनीस बज्मी और अर्जुन कपूर की दूसरी फिल्म
का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, अन्दर खाने खबर है कि अनीस बज्मी अर्जुन कपूर के साथ दूसरी फिल्म करने
के लिए उत्सुक है। सूत्र बताते हैं कि इन दोनों के बीच कुछ आइडियाज पर बातचीत हुई
है। पिछले दिनों,
यह खबर थी कि
अनीस बज्मी के लम्बे समय से रुके प्रोजेक्ट नो एंट्री में एंट्री में सलमान खान की
जगह अर्जुन कपूर ने ले ली है। पूछे जाने पर अनीस बज्मी इसका खंडन करते हैं, “इसमे सच्चाई नहीं है। अर्जुन यह फिल्म
नहीं कर रहे। लेकिन हाँ,
हम लोग मिल
चुके हैं, हम लोगों में कुछ फिल्मों को लेकर बातचीत
हुई है। देखें कौन सी फिल्म फ्लोर पर जाती है। मेरे पास इस समय तीन-चार फिल्मों की
स्क्रिप्ट है। यह फ़िल्में मनोरंजक कॉमेडी और थ्रिलर हैं।” तो इंतज़ार कीजिये, कब बनती है अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी की
जोड़ी !
साहो में खतरनाक एक्शन करेगी इवेलिन शर्मा !
इवेलिन शर्मा
को, हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाई जा रही बाहुबली प्रभाष की फिल्म साहो में ले
लिया गया है। इवेलिन शर्मा ने यह खबर खुद अपने ट्विटर एकाउंट से दी । साहो में
इवेलिन शर्मा का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।
इसकी शूटिंग करने के लिए इवेलिन शर्मा दुबई उड़ चुकी है। खबर है कि अपनी इस
भूमिका के लिए,
इवेलिन ने
अपना वजन १० किलो तक घटाया है। फिल्म में
उन्हें काफी खतरनाक और तेज़ रफ़्तार एक्शन
करने होंगे। इवेलिन शर्मा की पहली हिंदी फिल्म फ्रॉम सिडनी विथ लव बुरी तरह से
फ्लॉप हुई थी। लीड में दूसरी फिल्म नौटंकी
साला भी बुरी तरह पिटी। ये जवानी है दीवानी सुपर हिट हुई थी। लेकिन, इस सफलता में इवेलिन का कोई योगदान नहीं था। क्या इवेलिन शर्मा का
चुनाव, उसी भूमिका के लिए हुआ है, जिसके लिए एमी जैक्सन के नाम पर विचार
किया जा रहा था। एमी जैक्सन ने यह फिल्म टीवी सीरीज सुपर गर्ल के लिए ठुकरा दी
थी।
शाहिद कपूर की बहन की वापसी खजूर पे अटका
शाहिद कपूर
के, माँ नीलिमा अज़ीम और उनके दूसरे पति राजेश
खट्टर से भाई ईशान खट्टर की पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स अगले हफ्ते रिलीज़ होने
जा रही है । शाहिद कपूर के,
पिता पंकज
कपूर की दूसरी बीवी सुप्रिया पाठक से बहन सना कपूर की पहली फिल्म शानदार २०१५ में
ही रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म में सना ने आलिया भट्ट की बहन की भूमिका की थी।
विकास बहल की यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। सना भी, फिल्म में अपने भाई की तरह कोई ज़बरदस्त
एक्टर साबित नहीं हो रही थी। शानदार के बाद सना पाठक की कोई खबर सुर्ख नहीं हुई।
अब मालूम हुआ है कि वह खजूर पे अटकने जा रही हैं। जी हाँ, सना को दूसरी फिल्म मिल गई है। इस फिल्म
का नाम खजूर पे अटका है। फिल्म का निर्देशन एक्टर हर्ष छाया कर रहे हैं। सना की यह
फिल्म हास्य से भरपूर फिल्म होगी। इस फिल्म में मनोज पाहवा, विनय पाठक और सीमा पाहवा की ख़ास भूमिका
है।
उरी में ख़ुफ़िया अधिकारी की भूमिका में यामी
गौतम
हिंदी
फिल्मों के संवाद लेखक और पटकथाकार आदित्य धर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म उरी एक
स्पाई थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में
विक्की कौशल की मुख्य भूमिका है। विक्की
कौशल ने, मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी में, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले पाक
सैन्य अधिकारी की भूमिका की है। दिलचस्प
इत्तफ़ाक़ है कि राज़ी की तरह उरी भी पाकिस्तान की दग़ाबाज़ी पर फिल्म है। परन्तु, सितम्बर २०१६ में उरी में भारतीय सेना के
कैंप पर आतंकी हमले पर आधारित फिल्म उरी में विक्की कौशल ने अभिनेत्री यामी गौतम
के साथ भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारी की भूमिका की है। यामी गौतम ने अभी तक किसी फिल्म में इस प्रकार
की भूमिका नहीं की है। अपनी भूमिका को लेकर यामी गौतम कहती हैं, "मेरी यह भूमिका भारतीय महिलाओं के साहस और
शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है।"यामी
गौतम को पिछले साल रिलीज़, हृथिक रोशन के साथ फिल्म काबिल से बहुत तारीफे मिली थी। इस समय वह
हिंदी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के अलावा दक्षिण की फिल्मों में व्यस्त हैं।
विन
डीजल ने खरीद लिया है जेंडर केज को !
लॉस एंजेल्स
के स्टूडियो द एच कलेक्टिव ने, रेवोलुशन स्टूडियोज से हिट ट्रिपल एक्स फ्रैंचाइज़ी के अधिकार, फिल्म के तमाम सितारों और निर्माता वन रेस
फिल्म्स सहित, खरीद लिए हैं। हालाँकि, ट्रिपल एक्स की पहली तीन फिल्मों के अधिकार रेवोलुशन स्टूडियो के पास
ही रहेंगे। इस सौदे के बाद स्टूडियो ने, चौथी ट्रिपल एक्स फिल्म का निर्माण भी
शुरू कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन का
जिम्मा पिछली ट्रिपल एक्स फिल्म रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज के निर्देशक डीजे कारुसो को
सौंपा गया है। इस फिल्म में जेंडर केज की
भूमिका विन डीजल ही करेंगे। इस साल दिसंबर
से, निर्माता जोए रॉथ, जेफ़ किरसचेंबौम, विन डीजल, सामंथा विन्सेंट और द एच कलेक्टिव की
फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। ट्रिपल
एक्स फ्रैंचाइज़ी की पिछली तीन फिल्मों (एक्सएक्सएक्स, स्टेट ऑफ़ द यूनियन और एक्सएक्सएक्स:
रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज) को पूरी दुनिया में बहुत अच्छी सफलता मिली थी। जहाँ तक विन डीजल
की फिल्मों का सवाल है,
हॉलीवुड
फिल्म के दर्शकों को विन डीजल नहीं, उनकी आवाज़ सुनाई देगी। पिछले
साल रिलीज़ गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ में विन डीजल ने फिल्म के करैक्टर ग्रूट को आवाज़ दी
थी। २७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही फिल्म
अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर में भी ग्रूट के होंठों से विन डीजल की आवाज़
निकलेगी। अगले साल रिलीज़ होने जा रही, अनाम अवेंजर्स फिल्म में भी ग्रूट को विन डीजल ही देंगे।
रूपहले परदे पर छिड़ेगा एपिक ड्रामा और युद्ध ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें