Saturday, 1 December 2018

रणबीर कपूर की पहली एक्शन फिल्म शमशेरा शुरू


अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी की फिल्म गुड न्यूज़ और अर्जुन कपूर और कृति सैनन की ऐतिहासिक फिल्म पानीपत के बाद, रणबीर कपूर और संजय दत्त की खालिस एक्शन फिल्म शमशेरा की शूटिंग, आज से शुरू हो गई।


पूजा से हुई शुरुआत
रणबीर कपूर ने, फ़न्तासी ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला हिस्सा शूट करने के बाद, बिना समय गँवाए इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यशराज फिल्मस की फिल्म शमशेरा, रणबीर कपूर को उनकी अब तक की इमेज से बिलकुल अलग इमेज में पेश करेगी। इस शूटिंग की शुरू होने का संकेत यशराज स्टूडियो में हुई पूजा से मिलता है। इस पूजा में फिल्म की पूरी कास्ट शामिल हुई।


संजय दत्त शामिल नहीं
सिर्फ संजय दत्त ही इस पूजा में शामिल नहीं हो सके थे, क्योंकि वह पानीपत की हो रही शूटिंग में व्यस्त थे। फिल्म की शूटिंग फिलहाल मुंबई में ही हो रही है। करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर पहली बार वाणी कपूर के साथ जोड़ी बना रहे हैं। रणबीर कपूर ने संजय दत्त बायोपिक संजू में संजय दत्त का रील किरदार किया था।  वह फिल्म पीके में कैमिया कर रहे थे। लेकिन, इन दोनों एक्टरों का कभी किसी फिल्म में आमना-सामना नहीं हुआ।


शमशेरा में रणबीर के धुर विरोधी संजय
लेकिन, शमशेरा में, संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर के शमशेरा का धुर विरोधी होगा। इस फिल्म की कहानी उत्तर भारत के किसी क्षेत्र की है।  फिल्म की कहानी डाकू आधारित बताई जा रही है। फिल्म के टीज़र में, रणबीर कपूर एक डकैत के अवतार में दिखाई भी दिए थे। फिल्म की टैग लाइन करम से डकैत धरम से आज़ाद है।  इस टैग लाइन से कहानी का अंदाज़ा अच्छी तरह से लगाया जा सकता है।


यशराज के साथ रणबीर की तीसरी फिल्म
यशराज फिल्मस के साथ रणबीर कपूर की बचाना ऐ हसीनो और राकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ़ द ईयर के बाद तीसरी फिल्म है। करण मल्होत्रा, पहली बार यशराज फिल्म्स के लिए किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।  उन्होंने दो फ़िल्में अग्निपथ और ब्रदर्स, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के लिए बनाई हैं।


२०१९ में शूटिंग पूरी २०२० में रिलीज़
करण मल्होत्रा, अपनी फिल्म की शूटिंग २०१९ के मध्य तक पूरी कर लेंगे।  मगर, फिल्म ३० जुलाई २०२० को ही रिलीज़ हो पाएगी।  इसका कारण फिल्म में भरपूर वीएफएक्स प्रभाव का इस्तेमाल करना हो सकता है। 

हिंदी फिल्म पुष्कर लॉज का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हिंदी फिल्म पुष्कर लॉज का ट्रेलर

मैं जैमिन का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं - दर्शन रावल


मुख्यधारा पर जाने की कोशिश करने के बजाय - जो सबसे अधिक चुनने का तरीका होता है, आपने अपने संगीत को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर साझा करना क्यों चुना ? 
मेरे पिताजी कारण है। वह नहीं चाहते थे कि मैं संगीत में जाऊं, और मुझे अहमदाबाद छोड़ने की इजाजत नहीं थी। इसलिए, मैंने संगीत बनाना और इसे यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर दिया... इस तरह मुझे पहचान मिली, और मैं उत्साहित था कि मुझे न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर से अद्भुत प्रशंसक मिले। और यह डिजिटल प्लेटफार्म की वजह से था। अब हम सभी के पास सेल फोन हैं, और हम डिजिटल प्लेटफॉर्म से बहुत जुड़े हुए हैं। इसलिए, किसी भी प्रकार के मनोरंजन पाने के लिए यह सबसे सुविधाजनक तरीका है। तो, मेरे लिए, मेरे दर्शक मुझसे बहुत जल्दी कनेक्ट हो सकते थे, मैं इसे पसंद करता, और मुझे एक प्लेटफार्म रखना अच्छा लगता जहां वे मेरे संगीत या मुझ तक बहुत जल्दी पहुंच सकते। इसलिए यही कारण है कि मैंने अपने संगीत को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रखना पसंद किया क्योंकि इसका मेरे प्रशंसकों और दर्शकों के साथ सीधा संबंध है।

क्या आप हमें अपनी संगीत यात्रा के बारे में कुछ बता सकते हैं? 
मैं हमेशा संगीत में उत्साहित रहा हूं, न केवल एक गायक के रूप में, बल्कि मैं हमेशा गाने बनाना, गाने लिखना, उन्हें संगीत देना, उन्हें गाना और उनमें शामिल होना चाहता था। संगीत बनाना हमेशा से मेरा सपना था। लेकिन मेरे पिता ने मुझे ऐसा करने की इजाजत नहीं दी क्योंकि मैं पढ़ रहा था, और वह चाहते थे कि मैं अपनी पढ़ाई पूरी करूँ और चाहते थे कि मैं कुछ और करूं। जैसा कि मुझे कभी मुंबई आने और अपने सपनों का पीछा करने की इजाजत नहीं दी गई, लेकिन मैं बहुत जिद्दी था, और मैं लड़ा और उनके खिलाफ चला गया। मैंने अपने सभी वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिए। धीरे-धीरे वीडियो लोकप्रिय हो गए। मुझे एक रियलिटी शो से एक मौका मिला। मैं रियलिटी शो में आया और अपना मूल गीत का प्रदर्शन दिया। यही वह है जो मैं मुख्य रूप से करता हूं। मुझे लगता है कि इसकी बहुत सराहना की गई, लोगों ने मुझे जानना शुरू कर दिया। तो धीरे-धीरे मैंने, अधिक गाने, अधिक स्वतंत्र गाने, अधिक मूल गीत और फिर बॉलीवुड करना शुरू कर दिया। तो इस तरह की यात्रा अभी तक रही है।

जब जैमिन का हिस्सा बनने के लिए आपसे संपर्क किया गया तो आपका पहला विचार क्या था?
मैं सबको यह कह रहा था कि मैंने कभी किसी से संगीत नहीं सीखा है। मैंने संगीतकारों के साथ, लोगों के साथ जैम करके ही संगीत सीखा है। मैं जैमिन का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह संगीत और उद्योग की बेहतरीन हस्तियों से जुड़ने के बारे में था। मैं बहुत उत्साहित हूं। क्योंकि मेरे जीवन में मैंने हमेशा जैमिंग, लोगों से मिलकर, उनसे बात करके, उनके साथ संगीत बनाकर ही संगीत सीखा है। इस तरह मैंने संगीत सीखा है। तो शो का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं।


बॉलीवुड की दुनिया के प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ काम करना कैसा है, क्योंकि आपके पास वर्ष के दो सबसे बड़े हिट ट्रैक चोगाड़ा और कमरिया हैं?
मुझे लगता है कि उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। वर्षों से लोगों ने उनके संगीत को प्यार किया है। इसमें पूर्ण शुद्धता है और वह मेलोडी जो उन्होंने श्रोताओं को दी है। जिन लोगों के साथ मैं अभी जैमिन में काम कर रहा हूं, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा अनुभव है। जैसा कि मैंने कहा, मैं बहुत छोटा हूं, और मैं उनसे सीख रहा हूं क्योंकि एक दिन मैं उन गीतों को बनाना चाहता हूं जो पीढ़ियों पर राज करें जो 25, 30, 40 सालों सुने जाएं...

यदि जैमिन रोस्टर से कोई कलाकार हो जिसके साथ आप बॉलीवुड फिल्म के लिए सहयोग करना चाहते हैं, तो आप किसे चुनेंगे और क्यों? 
दर्शन- मैं हमेशा संगीत में रहा हूं और संगीत मेरा सबसे मजबूत पहलू है। मैं अलग-अलग भाषाओं में गा रहा हूं और मैंने अलग-अलग संगीत किए हैं। इसलिए, अगर मैं बॉलीवुड गीत करना चाहता, तो मैं निश्चित रूप से रहमान सर के साथ ऐसा करना चाहूंगा। वह धुनों की शख्सियत हैं, और उन्होंने विभिन्न भाषाओं में भी बहुत काम किया है, इसलिए कहीं आत्मा से आत्मा जुड़ती है। मेरी आत्मा उनकी आत्मा से जुड़ती है, और मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से उनके साथ एक गाना करूंगा।

यह शो अब सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाने वाला है। डिजिटल से मुख्यधारा में जाने पर कैसा लगता है? 

ओह, यह वास्तव में अच्छा लगता है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इस मंच पर होना एक बड़ा सम्मान की बात होगी, और मैं टेलीविज़न के सामने बैठे लोगों के लिए प्रदर्शन करने का उत्कृष्ट अवसर देने के लिए सोनी टेलीविजन का आभारी हूं। 

Jugalbandi ki nayi pechchaanwith Jammin - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sony channel unveils Jugalbandi ki nayi pechchaanwith Jammin


For the very first time on Hindi GEC, as an ode to music and the music connoisseurs, Sony Entertainment Television in association with Qyuki and Motion Content Group will be seen celebrating music with a unique format – Jammin. The show boasts of an extraordinary collaboration comprising of Bollywood’s musical maestros along with popular digital singing sensations. Tune in to Jammin starting 1st December, every Sat-Sun after Indian Idol only on Sony Entertainment Television.

The 8-part series will showcase an hour long musically stimulating episode, every weekend, with renowned names from Bollywood like A R Rehman, Salim-Suleiman, Shankar-Ehsan-Loy, Clinton Cerejo, Ranjit Barot, Shaan and Jatin Pandit. These maestros will be joined by the digital superstars like Sukriti Kakkar, Jonita Gandhi, Ambili Menon, Darshan Rawal and Jeffery Iqbal amongst others. Each episode will see one music maestro collaborate with the digital singing sensations and present 4 covers and unveil one original composition. Adding to this eclectic mix of musicians will be the current Indian Idol – season 10 contestants who will show their singing prowess once again on the Jammin stage. Hosted by the much-loved television personality Ravi Dubey, Jammin promises to be one helluva spectacular Jugalbandi.

Get ready to be transported to a world with no bounds where only music will reverberate through the souls.


Tune in as the musical jugalbandi unfolds on Jammin starting 1st December, every Sat-Sun after a riveting episode of Indian Idol only on Sony Entertainment Television


आर्यन अब्बास के दो म्यूजिक वीडियो - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आर्यन अब्बास के दो म्यूजिक वीडियो


पिछले दिनों, एएसआर प्रोडक्शन के दो म्यूज़िक वीडियो मोहब्बत और बरसात का भव्य लॉन्चिंग समारोह अंधेरी स्थित 'दी व्यू' में सम्पन्न हुआ। इसमे बॉलीवुड और मीडिया की कई हस्तियॉं शामिल हुई। दोनों एल्बम के निर्माता और प्रमुख अभिनेता आर्यन अब्बास है। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने एल्बम की भरपूर सराहना की।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से वीनस ऑडियो के चम्पक जैन एव मुन्ना जी, संगीतकार दिलीप सेन, निर्माता निर्देशक मेहुल कुमार, निर्देशक लॉरेंस डिसूज़ा, निर्माता एवं स्टेण्ड-अप कॉमेडियन सुनील पाल, रीवा अरोरा, जादूगर हसन रिज़वी, आदि मौजूद थे।


दोनों अलबमों का निर्देशन व कोरियोग्राफी कौसर शेख ने किया हैं। गायक हैं साधना सरगम, फरहान साबरी, विक्रांत भारतीय एवं मन्न्या, गीत सागर रज़ा खान और संगीत दिलीप सेन एवं बिस्वजीत भट्टाचार्य का है।



एल्बम के सितारे हैं, स्वयं आर्यन अब्बास, सोनाली वर्मा, इज़हार अली, आर्या खान, इमरान खान, पल्लवी, विवेक राजपूत और अंजुम खान।



नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी पुरस्कृत, दिखाई जायेगी फोटोग्राफ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी पुरस्कृत, दिखाई जायेगी फोटोग्राफ


बॉलीवुड फिल्म अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को, फिल्म मंटो के केंद्रीय चरित्र मंटो को बेहतरीन ढंग से पेश करने के लिए एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड (एपीएसए) २०१८ में श्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर सम्मानित किया गया है !

गुरुवार को अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के साथ यह बड़ी खबर साझा करते हुए  ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया और कैप्शन में, उन्होंने यह भी बताया कि मंटो उनकी पसंदीदा फिल्म कैसे है।


नवाज़ ने खुलासा किया कि यह अवार्ड वास्तव में उनके लिए ख़ास क्यों है ? क्यूंकि उन्होंने यह अवार्ड दूसरी बार जीता है। उन्होंने, इस अवार्ड के लिए फिल्म की लेखक और निर्देशक नंदिता दास को भी उनपर विश्वास करने और उन्हें मुख्य भूमिका के लिए चुनने का धन्यवाद दिया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित मंटो का २०१८ के कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था। यह फिल्म प्रसिद्ध लेखक सादत हसन मंटो के जीवन पर पीरियड ड्रामा फिल्म है।  



नवाज़ ने ओर एक खुशखबर सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने जानकारी दी कि उनकी फिल्म फोटोग्राफ को आधिकारिक तौर पर प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल २०१९ में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है।  


One for all, All for one Season-2  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

One for all, All for one Season-2


Last year Atharva foundation has honored the Indian soldiers by organizing one of the biggest and successful program named “ONE FOR ALL, ALL FOR ONE”.


This year they are continuing this journey and coming up with season two of this event. Chairman of Atharva Foundation, Mr. Sunil Rane have addressed the media and officially announced the event in Mumbai on 29th November 2018.


Atharva Foundation believes that the growth of a nation depends on the growth of the various sections of its society. This noble thought has led to flourish itself in every aspect. With the same vision, Atharva foundation has taken this step last year to recognize and felicitate Indian Army, Indian Air Force and Indian Navy, who are always ready to sacrifice their lives for the nation.


Last year, many renowned personalities have graced the occasion by their presence, such as, Hema Malini, Kapil Dev, Sangita Jindal, Aftab Shivdasani, Sonal Chauhan, Amisha Patel, Rohini Hattangadi, Vikram Gokhale, Neil Nitin Mukesh and Ajeenkya Patil.


“ONE FOR ALL, ALL FOR ONE”, is one-of-its-kind initiative envisaged and conceptualized by Shri. Sunil Rane, Chairman, Atharva Foundation. Last year, Atharva Foundation has felicitated the Indian Army, Indian Air Force and Indian Navy Soldiers and Martyrs by unfolding 10 martyrs’ stories of bravery and valour. In this season 2 of “One for all, all for one” initiative Atharva Foundation is going to spread the awareness regarding Indian Army, Indian Air Force and Indian Navy Forces by organizing many such programs and events throughout the year.  On every Sunday in the morning volunteers of Atharva Foundation will be doing awareness campaign for the program. At various colleges, awareness events are going to be conducted to motivate the youth to be patriotic and will be inviting them for the program. Atharva Foundation Volunteers are visiting Ganpati mandals, Socities, NGOs to spread the awareness about the program.


The press conference was held on 29th November, 2018 in Mumbai for the official announcement of the “One for all, all for one” Season-2 was addressed by the Chairman of Atharva Foundation, Shri Sunil Rane along with many Bollywood celebrities such as, Ms. Mahima Chaudhary (Actress), Zayed Khan (Actor), Raza Murad (Actor), Ms. Archana Veda (Actress), Ms Monica Sharma (Actress) and Higher Military & MbPT dignitaries such as, Wing Commander Jag Mohan Nath (Bar to MVC) Shri Yashodhan Wanage Dy Chairman MbPT Brig. Vasant Patil, Col. C Ranade, Col. C.R. Deshpande,  were the Guests of Honour on this occasion.  Convener of the event is Col. Sudhir Raje (Rtd) and Joint Conveners are Col. P. K. Kapoor (Rtd), Col. & Nandkumar Shauche (Rtd). 


The season- 2 of “One for all, all for one” program is going to be held on 31st of January 2019 at the Dome, NSCI, Worli. The Guest of Honour of this program will be Shri Venkaia Naidu (Vice-President of India), Shri Nitin Gadkari (Hon. Union Minister of Road Transport & Highways and Shipping, Govt. Of India) and Shri Devendra Fadnavis (Hon. Chief Minister of Maharashtra). Laptop Distribution to the Martyrs' Daughters (Let’s educate the martyrs’ daughters with next generation technology)


Atharva Foundation has taken a noble initiative to distribute the Laptops to the daughters of martyrs of Indian Army, Indian Air Force and Indian Navy forces.  Atharva Foundation will contribute towards the education of our martyrs daughters and families. By the approval of Shri. Nitinji  Gadkari (Minister of Road Transport & Highways, Shipping, Govt. of India) and in coordination with Shri Sanjay Bhatia (Chairman, Mumbai Port Trust and Kandla Port Trust) Atharva Foundation  has received 100 Laptops from Mumbai Port Trust, 100 laptops from Jawaharlal Nehru Port Trust (JNPT)  and 100 Laptops from Kandla Port Trust  to provide online education to the daughters of the martyrs in various states of India. The list of the daughters has been prepared by Atharva Foundation in association with the District Sainik Board and State Sainik Welfare board of various states of India. Our mission is to develop, assist and enlighten the lives of martyr’s daughter with knowledge through technology and be the force of motivation for them to shine. This educational project has been announced in the press conference on 29th November, 2018. 


They have announced the distribution of total 300 laptops in “One for all, all for one” Season-2 event on 31st January, 2019, besides that, they have also distributed 5 laptops to the five daughters’ of martyrs in this press conference. 



The Chairman of Atharva Foundation, Shri. Sunil Rane highlighted that the program ‘One For All, All For One’ is unique, as it not only creates awareness among the youth to be patriotic but also teaches the young generation to support the Indian Army, Indian Air Force and Indian Navy forces by knowing their heroic deeds for the country.



वीर दास की ८ ओरिजिनल स्क्रिप्ट  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

वीर दास की ८ ओरिजिनल स्क्रिप्ट


वीर दास काफी टैलेंटेड एक्टर हैं। फिलहाल उनका कोई जोड़ नहीं है। कॉमेडियन एक्टर, भारत के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी कई आश्चर्यजनक काम पहली बार करने वाले कलाकार हैं। इंक्रेडिबल परफॉर्मर, एक्टर, कॉमेडियन और म्यूजिशियन होने के अलावा- वीर काफी टैलेंटेड राइटर भी हैं।  उन्होंने अपने लाइव शो और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए हमेशा ओरिजिनल कंटेंट लिखा है। 

सीरियल किलर हसमुख 
लेखन की अपनी को आगे बढ़ाते हुए, वीर दास धीरे-धीरे ओरिजिनल कंटेंट लिखने का काम कर रहे हैं। फिलहाल वह इसी तरह के एक ओरिजिनल कंटेंट पर काम कर रहे हैं, जिसे निखिल आडवाणी ने को-प्रोड्यूस कर रहे है। स्टैंडअप कॉमेडियन की डार्क कॉमेडी की सीरीज का नाम हसमुख है, जो एक सीरियल किलर भी है। 


कंटेंट फीचर 
वीर दास का एक कंटेंट प्रोडक्शन पहले से चल रहा है। अब वह इसके ज़रिये एक या दो नहीं बल्कि आठ ओरिजिनल स्क्रिप्ट को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। इनमें से हर कंटेंट एक फीचर प्रेजेंटेशन है, जो अलग-अलग शैलियों की है और इन्हें वीर एवं टैलेंटेड रायटर्स कि उनकी टीम ने लिखा है।

बच्चो के लिए पुलिस दोस्त की कहानी 
इन सभी स्क्रिप्ट को वीर की फर्म वीरदास कॉमेडी द्वारा अपने स्तर पर तैयार किया गया है। दो और कॉमेडी स्क्रिप्ट बनकर तैयार होने वाले हैं, जिसमें से एक को बच्चों के लिए लिखा गया है जबकि दूसरा दो पुलिस दोस्तों की कहानी है। आने वाले महीनों में वीर इन प्रोजेक्ट में से हर एक को को-प्रोड्यूस करेंगे। 


नोरा फ़तेहपुर का गाया अरैबिक दिलबर - देखने के लिए क्लिक करें 

नोरा फ़तेहपुर का गाया अरैबिक दिलबर

Friday, 30 November 2018

अब दिशा पटनी का पाउडर भी बेचेगी किअरा अडवाणी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर, नीरज पांडेय की फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत सिंह राजपूत के किरदार महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी की भूमिका किआरा अडवाणी ने की थी और धोनी की प्रेमिका प्रियंका झा की भूमिका दिशा पाटनी ने।


किआरा ने छीना था दिशा से धोनी
फिल्म में दिशा पाटनी को धोनी नहीं मिलते, कार दुर्घटना में उनके किरदार की मृत्यु हो जाती है।  इस दुर्घटना के बाद किआरा अडवाणी की साक्षी को धोनी मिल गए थे। रियल लाइफ में भी ऐसा ही कुछ होता लग रहा है।  मगर कुछ दूसरे सन्दर्भ में।


पाउडर में दिशा, फेसवाश में किआरा
एक ख़ास ब्रांड के टेलकम पाउडर का प्रमोशन दिशा पाटनी कर रही थी। कुछ समय बाद, कंपनी ने किआरा अडवाणी को अपने फेस वाश का विज्ञापन करने के लिए अनुबंधित कर लिया।  कुछ समय तक ख़ास कंपनी के पाउडर को दिशा पाटनी और फेसवाश को किआरा अडवाणी प्रमोट करती रही।


जब दिशा के लिए घटना बनी दुर्घटना
इसी दौरान दो घटनाएं हो गई।  दिशा पाटनी बागी २ एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ ज़्यादा नज़दीक हो गई।  उन्हें लेकर यह अफवाह भी फैली कि हृथिक रोशन को फटकार देने के बाद वह हृथिक के साथ एक फिल्म से बाहर हो गई है। हालाँकि, दिशा ने इसका खंडन कर दिया था।


करण जौहर की वाइब्रेशन क्वीन बनी किआरा
इसी समय, किआरा अडवाणीनिर्माता करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज के एक सीन में वाइब्रेशन मशीन से संतुष्ट होने का सीन दे कर, उनकी काफी प्रिय बन गई थी।  करण जौहर ने उन्हें अपनी दो फिल्मों कलंक और गुड न्यूज़ के लिए साइन कर लिया। 


इससे हॉट हो गई थी किआरा
कंपनी को लगा कि अब दिशा पाटनी से ज़्यादा हॉट किआरा अडवाणी है और उनके उत्पाद को ज़्यादा अच्छी तरह से बेच सकती है।  इसलिए उन्होंने, अपने टेलकम पाउडर के विज्ञापन से दिशा पाटनी को हटा कर किआरा को ले लिया।  अब किआरा अडवाणी इस कंपनी के बाकी उत्पादों के साथ टेलकम पाउडर को भी बेच रही है।


बेचारी दिशा पाटनी इंस्टाग्राम पर गर्मागर्म फोटो शूट के बावजूद टेलकम पाउडर बेचने के लिए भी ठंडी मानी जा रही है। 

लक्स गोल्डन रोज़ अवार्ड्स में आलिया नाची बन बद्री की दुल्हनिया - क्लिक करें 

लक्स गोल्डन रोज़ अवार्ड्स में आलिया नाची बन बद्री की दुल्हनिया

५० एपिसोड के हुए 'राधा- कृष्ण'