Saturday, 12 January 2019

जीतेंद्र-श्रीदेवी की हिम्मतवाला को 'लकी' का अनोखा ट्रिब्यूट


इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म लकी का पहला गाना कोपचाहाल ही में रिलीज हुआ है । इस गीत से, लकी के निर्माताओं व्दारा १९८३ में आयी जीतेंद्र-श्रीदेवी स्टारर फिल्म हिम्मतवाला को ट्रिब्यूट दिया गया हैं। प्रसिध्द गायक बप्पी लाहिडी के गाये इस गीत को संगीत दिया हैं, टैलेंटेड संगीतकार अमितराज ने। यह गीत अभय महाजन और दीप्ति सती पर फिल्माया गया हैं। 

अपने ४५ सालों के फिल्मी करीयर में प्रसिद्ध संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का यह पहला मराठी गीत है।

गाने के बारे में, फिल्म के निर्माता सूरज सिंह कहते हैं, "अस्सी के दशक की फिल्में देखते हुए मैं बडा हुआ हूँ । बप्पी लाहिडी के गानों का मैं फैन हूँ। जीतू जी को मेरे दिल मैं एक खास जगह हैं। इसीलिए, जीतू सर के गोल्डन एरा को ट्रिब्यूट देते हुए हमने यह गाना बनाया हैं। और मुझे पूरा विश्वास है कि यह गाना लोगों को काफी पसंद आयेंगा। 


बप्पी दा कहतें हैं, “मैने सत्तर के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन १९७५ में आयी, राजा ठाकुर निर्देशित फिल्म जख्मी से मुझे लोकप्रियता मिली। राजा ठाकुर मराठी थे। बाद में १९९० में मराठी फिल्म डोक्याला ताप नाहीके लिए मैने संगीत निर्देशन किया। अब 28 साल बाद में लकी फिल्म के लिए गाना गा रहा हूँ । मुझे उम्मीद हैं, कि यह गाना सबको पसंद आयेंगा। 


बी लाइव्ह प्रोडक्शन्स प्रस्तुत ड्रिमींग ट्वेंटी फोर सेवन के सहयोग से बनी, संजय कुकरेजा, सुरज सिंह और दीपक पांडुरंग राणे निर्मित, अभय महाजन और दीप्ति सती अभिनीत और संजय जाधव निर्देशित फिल्म लकी’ ७ फरवरी २०१९ को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली हैं।



कैलेंडर लेंस क्वीन में खूबसूरती और कहानी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कैलेंडर लेंस क्वीन में खूबसूरती और कहानी


सिद्धि फिल्म्स के संदीप ईगले एवं विक्की गौतम ने नववर्ष २०१९ का नया कैलेंडर लेंस क्वीन २०१९ हाल ही में लॉन्च किया।

कैलेंडर की लॉन्चिंग के मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियां जैसे सुनील पाल, रवि त्रिपाठी, मराठी बिग बॉस की विजेता मेघा धाड़े, एक्ट्रेस दीपाली सय्यद, यूबीके वसंत भंडारी के अलावा कई दूसरे लोग शामिल हुए।

हिंदुस्तान की १० बेहद खूबसूरत मॉडल ने इस कैलेंडर में चार चाँद लगा दिए। पहले कैलेण्डरों में अभद्र एवं अश्लीलता भरी होती थी, परंतु सिद्धि फिल्म्स ने, इस कैलेण्डर में राजस्थान की खूबसूरत लोकेशन में मॉडल्स का बेहद खूबसूरत इस्तेमाल किया है । ख़ास बात यह है कि हर महीने पेज एक कहानी दर्शाता है।


सारिका जैन ने इसकी स्टाइलिंग की है, मेकअप जिम्मा कल्पेश जोशी, सलमा सय्यद एवं प्रकाश दिबवकर ने किया है । परिकल्पना व फोटोग्राफी मनोज जैन की है । कैलेंडर को रोहन्ज समीरमेघा एवं ब्लू स्कूर की टीम ने डिज़ाइन किया है ।


इस बेहतरीन कैलेंडर की मॉडल रश्मि रेखा, स्मिता रे, मधुरा दास गुप्ता, ज़ारा सिद्दीकी, आइरा कतरे, ज़ोया ज़वेरी, ऋतिक गुलाटी, मनीषा कहुशल, कियरा नायडू और अश्माया हैं ।

रोमियो अकबर वाल्टर यानि एक जॉन अब्राहम तीन किरदार !-  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रोमियो अकबर वाल्टर यानि एक जॉन अब्राहम तीन किरदार !


जॉन अब्राहम की, रॉ एजेंट की भूमिका वाली फिल्म रॉ यानि रोमियो अकबर वालटर की रिलीज़ की तारिख का ऐलान कर दिया गया है।  यह फिल्म १२ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। इस तारीख पर कोई दूसरी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही। यानि यह फिल्म १२ अप्रैल को सोलो रिलीज़ होगी।

अलबत्ता, रॉ को सिर्फ आईपीएल के मैचों का ही सामना करना पड़ेगा, जो २३ मार्च से शुरू हो कर, १२ मई तक चलेंगे।

रॉ एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है। दावा है कि यह फिल्म रियल किरदारों पर है।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम, एक रॉ एजेंट की मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।  यानि जॉन अब्राहम ही फिल्म के रोमियो अकबर और वालटर होंगे।

रॉ के एजेंट के तौर पर, जॉन अब्राहम अपना वेश उसी तरह से बदलेंगे, जैसे की ऐयारी में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा और विश्वरूप में कमल हासन करते नज़र आ रहे थे।



जॉन अब्राहम को रॉ की यह भूमिका सुशांत सिंह राजपूत से मिली है।  शुरूआती दौर की तैयारी के बाद सुशांत ने रॉ को अलविदा कह दी थी।

फिल्म रॉ का निर्माण वायकॉम  १८ मोशन पिक्चर्स, कयता प्रोडक्शंस और वीए फिल्म कंपनी कर रहे हैं।

फिल्म के लेखक और निर्देशक रॉबी ग्रेवाल हैं। रॉबी ने अब तक तीन फिल्मों सुष्मिता सेन की कॉप भूमिका वाली फिल्म समय- व्हेन टाइम स्ट्राइक्स, एमपी ३ मेरा पहला पहला प्यार और आलू चाट का निर्देशन किया है।

फिल्म में जॉन अब्राहम की नायिका मौनी रॉय हैं।  उनके अलावा जैकी श्रॉफसुचित्रा कृष्णमूर्ति  और सिकंदर खेर अन्य भूमिकाओं में हैं।



Bhoomi Trivedi - A melodious rise to fame - क्लिक करें 

Bhoomi Trivedi - A melodious rise to fame


She doesn’t just rock but makes everyone roll to her harmony! The talented singer Bhoomi Trivedi had her claim to fame moment post participation in the singing reality show, Indian Idol’s fifth season (2010). Other than lending her soulful voice to popular Bollywood chartbusters, she’s also recorded for several Gujarati films.

The young talent soon became a house hold name after her rendition in Sanjay Leela Bhansali's Goliyon Ki Raasleela: Ram Leela where she sang the sensuous upbeat number, Ram Chahe Leela and won several awards for the same. The groovy number not only stole millions of hearts but also received critical appreciation.

A source informs, “Bhoomi is surely on her way to tell a glorious tale of overtaking the world through her sensational voice. The vocal powerhouse delivered two huge Bollywood hits this year which were an integral part of promising mainstream cinema.”

“She nailed another hit number Udi Udi Jaye along with Sukhwinder Singh from Shah Rukh Khan-Mahira Khan starrer Raees crossing 129,278,677 views on You Tube. Another victory was her addictive diva tune from SRK’s yet another movie Zero namely Husn Parcham featuring the marvelous Katrina Kaif. This melody also created a huge stir bagging 42,108,047 views on You Tube. While Husn Parcham is still ranking high on the list of charbusters, Udi Udi will be completing two years on 12th January. Hence, she’s definitely touted to be the most sought after Bollywood singers in the current musical scenario,” quips the source.


“The prolific singer who also sung for the film, Hero – Dance Ke Legend also featured in the singing reality show, Kids first live singing reality show was in &tv (and tv) as a mentor . Be it Ram Chahe Leela which had a touch of Gujarati folk to Husn Parcham with a western touch, Bhoomi has effortlessly showcased her talent as a versatile singer-performer,” the source adds.

 Besides this, Bhoomi performs for various solo live shows and for music composer duo, Salim-Sulaiman actively. She recently sang thumris and mujras for the renowned character Chandramukhi in the popular play, Devdas.

Bhoomi says, “It’s indeed a dream come true to have such a successful musical year. I’m immensely grateful for the opportunities that came my way.”


 “The music dynamic is changing rapidly. There is a lot of interesting fusion occurring with folk and western elements added to mainstream Bollywood numbers. I’m looking forward to experimenting different genres to explore music and push the envelope as a singer and performer,” the musical star on rise affirms.


क्या ! ठाकरे हैं सबका बाप रे !!- क्लिक करें 

क्या ! ठाकरे हैं सबका बाप रे !!

Friday, 11 January 2019

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी विजयी भव्

मैं फ्रॉड बनना चाहता हूँ - फिल्म फ्रॉड सैयां

मणिकर्णिका का ऑडियो

लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में फिटनेस फ़ोटोग्राफ़र आकाश कुंभार

 

कई नेशनल और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित फिटनेस फ़ोटोग्राफ़र आकाश कुंभार जल्द ही अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने वाले हैं। 10 घंटे 45 मिनटों में 400 मॉडलों के 11000 फ़ोटो क्लिक करके वह एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहें है।

हाल ही में 2018 में, एशिया और मध्य पूर्व देशों में सबसे प्रतिष्ठित माना जाने वाले वॉव अवार्ड्ससे आउटस्टैंडिंग फैशन फोटोग्राफर का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यही नही तो आकाश ने अंतर्राष्ट्रीय लाइफस्टाइल मैगजीन 'बी' के लिए भी तीन कवर फोटोशूट किए हैं। जो अपने आप में किसी भी भारतीय फोटोग्राफर के लिए एक उपलब्धी मानी जाती हैं।

सूत्रों के अनुसार, आकाश को अपरंपरागत चीजें करना बहुत पसंद है। उसकी हर एक फोटो के पीछे काफी गहरा विचार होता हैं। लिम्का बुक्स और इंडिया बुक में रिकॉर्ड दर्ज करने का उनका लंबे समय से सपना रहा है। अब यह सपना 12 जनवरी को पूरा करने जा रहा हैं।


आकाश कहते हैं, "मैं 2012 से फिटनेस फोटोग्राफी कर रहा हूँ। मैंने बहुत सारे अंतर्राष्ट्रीय मॉडलों के लिए कई फोटोशूट किए हैं। लेकिन अफसोस की बात यह हैं, की हमारे देश में फिटनेस फोटोग्राफी के बारे में जागरूकता नही हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरे रिकॉर्ड के बाद युवा फिटनेस फोटोग्राफी को गंभीरता से देखा जायेंगा। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स  के बाद मैं अगले साल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए कोशिश करना चाहता हूं और भारत को गौरवान्वित करना चाहता हूं।


मराठी फिल्म 'लकी' के फर्स्ट लुक पोस्टर में नंगा हीरो - क्लिक करें 

मराठी फिल्म 'लकी' के फर्स्ट लुक पोस्टर में नंगा हीरो

 

फिल्ममेकर संजय जाधव ने हाल ही में अपनी फिल्म 'लकी' का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया। दर्शकों को आज तक फिल्म के हीरो को शर्टलेस देखने की आदत थी। लेकिन संजय जाधव ने एक कदम आगे जाते हुए अपने फिल्म के हीरो को क्लॉथलेस यानि नंगा दिखा दिया हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में फिल्म के नायक अभिनेता अभय महाजन अपने प्राइवेट पार्ट पर  ट्यूब पहन कर सडकों पर दौडते हुए दिखायी दे रहें हैं। 

पिछले 17 वर्षों से बॉलीवुड से जुडे और 'एम एस धोनी' और 'फ्लाइंग जट' जैसी फिल्मों के असोसिएट निर्माता रहें सुरज सिंह फिल्म लकी से मराठी फिल्म निर्माण में अपना डेब्यू करने जा रहें हैं।


निर्माता सूरज सिंह कहते हैं, "मराठी सिनेमा आज नए मानदंड स्थापित कर रहा है। यह फिल्म आज के युवाओं के बारे में बात करती है। इसिलिए पोस्टर से लेकर डायलाग्ज और लुक तक फिल्म का हर पहलू युवा पीढ़ी को आकर्षित करने वाला है। अपनी रोमँटिक-कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर रहें संजय जाधव के स्टाइल की यह फिल्म है।"

फिल्म निर्माता संजय जाधव कहते हैं, "लकी एक युवा कॉलेज लव स्टोरी हैं। आज की पीढ़ी आत्म-संयम और खुले दिमाग की है। वे अपने दिल की बात बेबाकी से कहते हैं। युवाओं की यहीं सारी विशेताएँ उन पर बनी इस फिल्म में हैं।"


संजय कुकरेजा, सूरज सिंह, और दीपक पांडुरंग राणे द्वारा निर्मित, संजय जाधव द्वारा निर्देशित, बी लाइव प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी ड्रिमींग ट्वेंटी फोर सेवन की फिल्म लकी में अभय महाजन और दीप्ती सती मुख्य भूमिका में नजर आयेंगें। यह फिल्म ७ फरवरी २०१९ को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली हैं।


चार सीरियलों  के कलाकारों के साथ मनीष श्रीवास्तव जन्मदिन - क्लिक करें 

चार सीरियलों के कलाकारों के साथ मनीष श्रीवास्तव जन्मदिन



मुबु टीवी ने अपने डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव का जन्मदिन मलाड के तुलसी विहार बंगलो में आयोजन किया। इस जन्मदिन पार्टी में, मनीष के चार सीरियलों के सारे कलाकार और क्रू के सदस्यों को ख़ास मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया।

हर भारतीय का सपना, मुबु टीवी की टैग लाइन है।

पार्टी में केक काटने के पहले चारो सीरियलों के प्रोमो दिखाए गए ।


यह सीरियल रिटर्न ऑफ़ स्कूल डेज़अजब सास की गजब बहु, चोर फुलिश और गुजरात भवन हैं । 

इन सीरियलों के कलाकारों में, कोमल कुंदरअमित दासअपेक्षा देशमुखविषमिता डिसूज़ामंजरी मिश्रामयंक शेखरहिमानी शिवपुरी, धर्मेश व्यासराजेंद्र गुप्तामनु कृष्णा, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

इस मौके पर, नावेद जाफरी और ब्राईट के योगेश लखानी मनीष श्रीवास्तव को बधाई देने ख़ास तौर पर आये।


खुद पर चौकसी रखने वालों का आदर करती है अन्वेशी जैन- क्लिक करें 

खुद पर चौकसी रखने वालों का आदर करती है अन्वेशी जैन


एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी का डिजिटल शो गन्दी बात का पहला सीजन ज़बरदस्त सफल रहा था।  अब गन्दी बात सीज़न 2 में अपने कंटेंट, शानदार अभिनय और स्क्रीनप्ले को उभारने के लिए सराहा जा रहा है ।


लेकिन फिलहाल शो से जुडी हर अच्छी बात को ढ़कते हुए, इस शो की अभिनेत्रियों अन्वेशी जैन और फ्लॉरा सैनी के बीच लीक हुए लेस्बियन लवमेकिंग सीन ने उम्मीद से ज्यादा सुर्खियां बटोंरी है। इस शो ने ट्रेंडिंग सूची में नंबर एक पर कब्जा कर, बदले में दोनो अभिनेत्रियों के जीवन को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही रूपों से प्रभावित किया है। 


अन्वेशी जैन के लिए जहां एक तरफ यह अनुचित ध्यान और अश्लील टिप्पणियां अत्याचारपूर्ण लग रही थीं, वहीं दूसरी ओर इसने  अन्वेशी के लिए बड़े बजट की फिल्मों और टेलीविजन शो के प्रस्तावों की लाइन लगा दी है| जिससे पता चलता है की फ्लॉरा और उनके बीच की केमिस्ट्री काम करती दिख रही है। 


इस पूरे मुद्दे पर बात करते हुए अन्वेशी जैन कहती हैं, "मैं पूरी तरह से संजोग की धारणाओं पर विश्वास करती हूं| जब मैंने गंदी बात की कहानी पढ़ी, तो मेरे हाव-भाव बहुत ही सकारात्मक थे। यह मुझे बिलकुल सही लगा इसलिए मैंने इसे तुरंत हाँ कर दी और वास्तव में यह सही निर्णय भी था। मुझे इसे लेकर कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मैं इस तथ्य से अच्छी तरह से वाकिफ हूं कि मैंने कुछ भी ऐसा नहीं किया है जो पहले कभी नहीं देखा गया हो। मुझे लगता है, किसी तरह से यह सिर्फ मेरा शरीर है जो मुझे अनिष्ट और लोगो का अतिरिक्त ध्यान इस ओर खींच रहा है और इसी के साथ इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भद्दी टिप्पणियां इस आग में घी डालने का काम कर रहीं हैं| 



यह सिर्फ एक ऐसा दृश्य है जो वास्तव में शरीर दिखाए जाने को लेकर कुछ ख़ास स्पष्ट भी नहीं है| मैं उम्मीद करती हूं कि इसे सकारात्मक और सही ढंग से देखा जाएगा, क्योंकि यह इस मोटिवेशनल स्पीकर, डेटिंग कोच और गायक के लिए एक पूरी तरह से नया कैरियर बदलाव हो सकता है। 


प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चित्रों में बॉलीवुड के सितारे - क्लिक करें 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चित्रों में बॉलीवुड के सितारे

हिंदुस्तान के प्रधान मंत्री के इर्दगिर्द सिमट आये बॉलीवुड के युवा सितारे


कुछ समय पहले, भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मुंबई में थे। वह मुंबई मे बॉलीवुड की तमाम हस्तियों से मिले थे ।  उस समय, दिया मिर्ज़ा जैसे कुछ बॉलीवुड स्टार्स ने यह शिकायत की थी कि पीएम से मिलने के लिए गए डेलीगेशन के साथ महिलायें नहीं थी।


लेकिन, इस बार १० जनवरी को जैसे कसर पूरी हो गई। गुरुवार कोबॉलीवुड के वह सितारे, जिनकी हर शुक्रवार फिल्म देखने के लिए देश की युवा जनसँख्या सिनेमाघरों के बाहर पंक्तिबद्ध रहती है, प्रधान मंत्री से मिलने के लिए इकठ्ठा हुए थे। इन सितारों में सभी युवा थे। बेशक इन सितारों का नेतृत्व कर रहे करण जौहर ४६ साल के थे, लेकिन, उनके साथ गए ज़्यादातर सितारे २०-३० आयुवर्ग के थे।


इन सितारों में रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ नहीं थे, लेकिन गली बॉय में उनकी रोमांस आलिया भट्ट उनके साथ थी ।


आलिया भट्ट को, फिल्म राज़ी में अपने पाकिस्तानी शौहर विक्की कौशल और ब्रह्मास्त्र के हीरो रणबीर कपूर का साथ मिला था।


इनके अलावा वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना,राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, एकता कपूर, सिम्बा डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी अपने सह निर्माता करण जौहर के साथ मौजूद थे। फिल्म निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी भी मौजूद थी। 


इस सेल्फी को देख कर आप कह सकते हैं कि दुनिया के सशक्त राजनेताओं में से एक और भारत के युवाओं में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के इर्दगिर्द भारत की ५० प्रतिशत युवा जनसँख्या सिमट आई थी। क्योंकि, इन सभी युवा सितारों की बड़ी प्रशंसक संख्या है।


इन सभी सितारों ने प्रधान मंत्री  के साथ अकेले फोटो तो खिंचायी ही, सेल्फी भी ली।  प्रधान मंत्री ने हर युवा सितारे से व्यक्तिगत बातचीत की। 


नवोदय टाइम्स ११ जनवरी २०१९ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स ११ जनवरी २०१९

म्यूजिक वीडियो रुतबा

पटोला लगदी- ज्योतिका टांगरी