Monday, 24 June 2019

करण जौहर: 2019 के सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्ममेकर



फिल्ममेकर करण जौहर बॉलीवूड के लोकप्रिय फिल्ममेकर्स की सूची में सबसे उपर हैं। पिछले छमाही में बॉलीवूड में लोकप्रिय फिल्मकारों की स्कोर ट्रेंड्स इंडिया की फहरिश्त में करण जौहर अव्वल होने की बात सामने आयी हैं।

इस सूची के अनुसार, करण जौहर पहले स्थान पर तो, फिल्म 2.0 के निर्देशक शंकर दूसरे स्थान पर, फरहान अख्तर तिसरे स्थान पर, रोहित शेट्टी चौथे स्थान पर तो अनुराग कश्यप पांचवे स्थान पर हैं।यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं।

सिंबा, केसरी, कलंक और स्टुडंट ऑफ दि इयर-2 इन फिल्मों की वजह से करण जौहर बॉलीवूड के फिल्मकारों में सबसे अधिक चर्चा में रहें हैं। साथ ही, उनका कॉफ़ी विथ करण सीजन 6 भी सबसे चर्चित टॉक शो रहा।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, वायरल न्यूज, न्यूजप्रिंट, डिजिटल, सोशल प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स इन लोकप्रियता की सभी श्रेणियों में करण 100 अंकों के साथ छायें हुए थें। वहीं, दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय फिल्मकार शंकर 89.15 अंकों के साथ लोकप्रियता में दुसरे स्थान पर हैं। रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0के निर्देशक रहें शंकर, डिजीटल श्रेणी में 93.07 अंक, वायरल समाचार श्रेणी में 17 अंक और न्यूजप्रिंट श्रेणी में 100 अंकों के साथ लोकप्रियता के दुसरे पायदान पर हैं।

लोकप्रियता में फिल्ममेकर फरहान अख्तर तिसरे स्थान पर हैं। अपनी फिल्म गली बॉयऔर वेबसीरिज मेड इन हेवनकी लोकप्रियता के साथ ही, मॉडेल शिबानी दांडेकर के साथ डेटिंग की खबरों की वजह से भी वह लोकप्रियता में तिसरे पायदान तक पहुँचे हैं।

फिल्ममेकर और टेलीविजन के लोकप्रिय होस्ट रोहित शेट्टी 30.24 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म सिंबाऔर हालही में आये रिएलिटी शोज में सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल हुए टेलीविजन शो खतरों के खिलाडीके सफलता की वजह से रोहित शेट्टी चौथे पायदान तक पहुँच पायें हैं। साथ ही, पिछले एक महिने में फिल्म सुर्यवंशीके बारे में मीडिया में छायी खबरों की वजह से भी रोहित लोकप्रियता में बनें हुए हैं।

नेटफ्लिक्स की सबसे लोकप्रिय वेब श्रृंखला सैक्रेड गेम्सके निर्माता और निर्देशक रहें अनुराग कश्यप अपनी इस वेबसीरिज के दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों में बनी उत्सुकता की वजह से सुर्खियों में रहें हैं। साथ ही, वह हृतिक रोशन स्टारर सुपर 30के भी निर्माता हैं। इस फिल्म को लेकर रहीं कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से और सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों की वजह से अनुराग मीडिया में छाए रहें। साथ ही साथ अनुराग कश्यप की हालही में रिलीज हुई फिल्म गेम ओवरकी वजह से भी वह चर्चा में रहें हैं।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल खुलासा करते हैं, “करण जौहर खुद में एक ब्रांड हैं। वह सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से ही नही बल्कि वह सोशली भी काफी एक्टिव्ह रहने से लोग उन्हें चाहते हैं। करण के डुडल्स हो या फिर उनके एअरपोर्ट लुक्स..  वह लगभग हर दिन सुर्खियाँ बटौरतें हैं। उनकी फॉलोविंग मासेस और क्लासेस दोनों में हैं। शायद वह इकलौते ऐसे फिल्ममेकर हैं, जिनकी ब़ॉलीवूड एक्टर्स की तरह फैन फॉलोविंग हैं।

अश्वनी कौल आगे बताते हैं, “ 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं

Dharmendra की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म


साठ के दशक के ही-मैन धर्मेन्द्र, अभी तक अपनी बहुमुखी प्रतिभा से दर्शकों को हंसाते और रुलाते रहे थे। अब, ८३ साल के धर्मेन्द्र का नया अवतार होने जा रहा है। वह, लेखक-निर्देशक मनोज शर्मा की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'खली बली' में डरने या डराने आ रहे हैं । यह धर्मेंद्र की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी।

धर्मेन्द्र ने, अपने साठ साल लम्बे फिल्म करियर में ३०० से ज्यादा फ़िल्में की हैं। उन्होंने अपने समय की तमाम टॉप की अभिनेत्रियों के साथ फ़िल्में की। उन्होंने रोमांटिक, रोमांटिक पारिवारिक, एक्शन, एक्शन कॉमेडी और खालिस कॉमेडी फ़िल्में भी की। लेकिन, कभी भी उन्हें हॉरर कॉमेडी या हॉरर फिल्मों में नहीं लिया गया। उनकी १९९६ में प्रदर्शित फिल्म आतंक को इस लिहाज़ से हॉरर फिल्म कहा जा सकता है, क्योंकि इस फिल्म से शार्क के हमले का कथानक भी जुड़ा था, जो हॉलीवुड फिल्म जाज से प्रेरित था।


धर्मेन्द्र पिछले कुछ सालों से अपनी घरेलु फिल्मों में व्यस्त हो गए थे। उन्होंने अपने बेटों और पत्नी हेमा मालिनी की फिल्मों मे ही अभिनय किया। वह सनी देओल के साथ यमला पगला दीवाना १ और २ तथा यमला पगला दीवाना फिर से तथा सिंह साहब दी ग्रेट में एक्शन और एक्शन कॉमेडी कर रहे थे। पत्नी हेमा मालिनी की फिल्म टेल मी ओ खुदा में उनकी भूमिका बेटी एषा देओल और पत्नी हेमा मालिनी के साथ थी। इस फिल्म की निर्देशक हेमा मालिनी ही थी।
धर्मेन्द्र की नई फिल्म खली बली की शूटिंग मुंबई के अलावा लखनऊ में ही होगी। इस फिल्म में धर्मेन्द्र ने एक मनोचिकित्सक की भूमिका की है। इस फिल्म में उनके साथ, रोजा से मशहूर एक्ट्रेस मधु की वापसी हो रही है। वैसे रिश्ते में धर्मेन्द्र. मधु के फूफा हैं। 

Suryavanshi की सेक्स अपील का मोहरा Tip Tip Barsa Paani


रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने पिछली बार, जब अजय देवगन (Ajay Devgan) और शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के बजाय अपनी फिल्म सिम्बा (Simba) का हीरो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को बनाया तो आइटम सांग रखने का मोह नहीं टाल सके। उन्होंने १९९६ में रिलीज़ अरशद वारसी, सिमरन और चंद्रचूड सिंह की फिल्म तेरे मेरे सपने का लड़की आँख मारे (Ladki Aankh Maare) गीत का रीमिक्स वर्शन रणवीर सिंह और सारा अली खान (Sara Ali Khan) पर फिल्मा लिया। यह बड़ा हिट साबित भी हुआ।


अब फिर, जबकि वह अजय देवगन (Ajay Devgan) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बजाय अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अपनी पहली फिल्म बना रहे हैं तो इस बार फिर आइटम सांग शामिल कर रहे हैं। ख़ास बात यह है कि यह आइटम सांग, अक्षय कुमार की ही फिल्म का होगा। १९९४ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) अभिनीत राजीव राय (Rajiv Roy) की फिल्म मोहरा (Mohra) का, अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया गीत टिप टिप बरसा पानी काफी पॉपुलर हुआ था।


हालाँकि, मोहरा का एक दूसरा गीत तू चीज बड़ी है मस्त मस्त इससे ज़्यादा लोकप्रिय हुआ था। इस गीत ने रवीना टंडन (Raveena Tandon) को मस्त मस्त गर्ल का खिताब दे दिया गया था। तब मस्त मस्त के बजाय टिप टिप क्यों ? दरअसल, इसका कारण यह था कि पानी में भीगती रवीना टंडन की सेक्स अपील कामुकता की हद तक थी। शायद सूर्यवंशी को उसी कामुकता की दरकार है। या फिर यह गीत फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की नायिका कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर माकूल बैठता है।


दरअसल, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का भीगी साड़ी में ऊम्फ फैक्टर उभर कर आता है। कैटरीना कैफ ने, अक्षय कुमार के साथ फिल्म दे दना दन के लग जा गले गीत में पानी में भीगती अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन किया था। कैटरीना कैफ का यह गीत, फिल्म मोहरा के टिप टिप गीत के साथ बॉलीवुड के छः सबसे सेक्सी रेन डांस में शामिल है।


टिप टिप बरसा पानी गीत के ढेरों वर्शन बने हैं। कई अभिनेत्रियों और परफ़ॉर्मर ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन इसी गीत के सहारे किया है। बॉलीवुड के हिट बारिश गीतों के लिहाज़ से फिल्म १९४२ अ लव स्टोरी का मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) पर फिल्माया गया रिमझिम रिमझिम, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म दिलवाले का काजोल (Kajol) और शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) पर फिल्माया गया गेरुआ तथा हाल ही में रिलीज़ सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत का दिशा पटनी (Disha Patani) पर का स्लो मोशन उल्लेखनीय है। ख़ास बात यह है कि यह सभी पीली साडी में हैं। लेकिन, इन सबमे टॉप पर टिप टिप बरसा पानी ही है। 

Hollywood फिल्म में Radhika Apte भी


बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte), एक हॉलीवुड फिल्म लिबर्टे अ कॉल टू स्पाई में, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, जर्मनी के खिलाफ ब्रिटिश सेना के लिए, जर्मनी के कब्ज़े वाले फ्रांस में जासूसी करने वाली भारतीय मूल की, जासूस नूर इनायत खान की भूमिका में नज़र आएंगी। चर्चिल ने, दूसरे विश्वयुद्ध में हिटलर के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए स्पेशल ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव की स्थापना की थी। इस ऑपरेशन के लिए चुनी गई तीन महिलाओं में एक नूर इनायत खान भी थी। लिबर्टे अ कॉल टू स्पाई का निर्देशन लीडिया डीन पिल्चर ने किया है।


राधिका आप्टे बनी नूर
फिल्म में, राधिका आप्टे (Radhika Apte) की भूमिका के अलावा सरा मेघन थॉमस, स्टैन कैटिच, लिनस रॉशे और  रॉसिफ सुदरलैंड की भूमिकाये भी अहम् हैं।  राधिका की नूर की भूमिका के अलावा, उनकी साथी महिला जासूस सारा मेघन टॉमस और स्टेन कैटिच की भूमिका वर्जिनिया हॉल और ज्यूज वेरा एटकिंस ने की है।  फिल्म में राधिका की नूर को टॉर्चर करने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी जाती है। कहा जाता है कि नूर के आखिर शब्द लिबर्टे यानि स्वतंत्रता थे।



Honey त्रेहन की फिल्म में राधिका
Radhika Apte की नूर की भूमिका, उनकी अब तक की भूमिका से बिलकुल अलग है। इस लिहाज़ से, उनकी लिबर्टे अ कॉल टू स्पाई में भूमिका उनके लिए नए मौके खोल सकती है। राधिका आप्टे ने हाल ही में Honey Trehan की क्राइम थ्रिलर फिल्म रात अकेली है की शूटिंग पूरी की है। ग्रामीण परिवेश  वाली इस फिल्म में, राधिका आप्टे के नायक नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी हैं। इसके अलावा, राधिका दो इंग्लिश फिल्मों द वेडिंग गेस्ट और द आश्रम में भी अभिनय कर रही हैं। 

Sunday, 23 June 2019

राष्ट्रीय सहारा २३ जून २०१९




Box Office पर फिल्मों के टकराव अच्छे हैं !


पिछले साल दिसंबर में, जब रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ कॉप मूवी सूर्यवंशी के निर्माण का ऐलान किया था, तब इस जोड़ी से एक अदद सुपरहिट फिल्म की उम्मीद की जा रही थी। सूर्यवंशी को ईद २०२० में रिलीज़ किये जाने का ऐलान भी हुआ था । ईद वीकेंड सलमान खान की फिल्मों के लिए बुक हुआ करता हैं। सूर्यवंशी की रिलीज़ का ऐलान होने के बावजूद सलमान खान ने सांस तक नहीं ली। इससे ऐसा लगा कि खान की कोई भी फिल्म ईद २०२० तक रिलीज़ नहीं हो रही ।  लेकिन, शेट्टी और कुमार खुशफहमी में थे। बॉलीवुड के दूसरे खान अभिनेताओं की तरह सलमान खान ने भी दबंगई दिखाई। जैसे ही, संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म इंशाअल्लाह का ऐलान हुआ, सुगबुगाहट होने लगी कि सलमान खान ने, अक्षय कुमार से सूर्यवंशी को ईद वीकेंड से हटा लेने का अनुरोध किया है। अब यह बात दीगर है कि खान कैंप ने इसे गलत बताया। अलबत्ता, सलमान खान ने इंशाअल्लाह को ईद २०२० में रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर रोचक मुक़ाबले की उम्मीद की जाने लगी थी। मगर, अब अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की जोड़ी ने इस रोमांच को ख़त्म कर दिया है।

ब्रह्मास्त्र बनाम सूर्यवंशी बनाम  दबंग ३                             
जब २० दिसंबर २०१९ को, रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार ने अपनी एक्शन फिल्म सूर्यवंशी को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया, रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र से सूर्यवंशी के टकराव की स्थिति बन गई थी। उस समय करण जौहर की अयान मुख़र्जी निर्देशित फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ का ऐलान पहले से ही हुआ था । इसके बाद, सलमान खान ने भी अपनी दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ को भी क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया। इसे देख कर अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी की रिलीज़ को ईद २०२० के लिए टाल दिया। अब मुकाबला ब्रह्मास्त्र और दबंग ३ के बीच होता नज़र आ रहा था। कटरीना कैफ के दो पूर्व प्रेमियों की फिल्मों के बीच का यह मुकाबला दिलचस्पी से देखा जा रहा था। लेकिन, तभी करण जौहर ने वीएफएक्स का हवाला देते हुए, ब्रह्मास्त्र को २० दिसम्बर को रिलीज़ करने से इनकार कर दिया। इस प्रकार से सलमान खान की फिल्म दबंग ३ त्रिकोणीय मुकाबले से निकल कर, सोलो रिलीज़ हो गई। लेकिन सलमान खान की दबंगई फिर सूर्यवंशी को इंशाल्लाह से चुनौती तक पहुँच गई।

क्या खान अभिनेताओं से दबते हैं स्टार ?
ऐसा लगता है कि खान अभिनेताओं  की दबंगई से बाक़ी के स्टार दबते हैं ! दबंग ३ से टकराव टालने  के लिए अप्रैल में, करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ २०२० तक टाल दी थी । मगर, खान अभिनेताओं के हौसले बुलंद लगते हैं। रणबीर कपूर और अजय देवगन की लव रंजन निर्देशित अनाम फिल्म को क्रिसमस २०२० में रिलीज़ होना है । लेकिन, अब इस फिल्म का टकराव आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा से होगा। क्योंकि, आमिर खान ने अपनी फिल्म को भी क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया है । अजय देवगन पहले भी आमिर खान और शाहरुख़ खान की दबंगई का शिकार हो चुके हैं । जब उनकी मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म दिल तो बच्चा है जी रिलीज़ होनी थी, तब आमिर खान ने अपनी दूसरी बीवी किरण राव की फिल्म धोबी घाट घुसेड कर अजय देवगन को तारीख़ बदलने को मज़बूर कर दिया । लेकिन, इन्ही अजय देवगन ने आमिर खान की फिल्म से अपनी फिल्म के टकराव को टालने का जिम्मा लव रंजन पर डाल दिया है । वही रणबीर कपूर भी फिल्म की रिलीज़ आगे बढाने के लिए तैयार नज़र आते हैं । क्योंकि, उनको ऐसा लगता है कि २०२० में उनकी दो फ़िल्में ब्रह्मास्त्र और शमशेरा भी रिलीज़ हो रही है। दर्शक, उनकी एक ही साल में तीन फिल्मे देख कर ऊब जाएंगे।

खान अभिनेताओं से कभी पराजित नहीं !
हालाँकि, अगर खान अभिनेताओं की किसी फिल्म से किसी अक्षय कुमार और अजय देवगन या किसी दूसरे अभिनेताओं का टकराव हो तो कम से कम दूसरे अभिनेता की फिल्म का नुकसान नहीं हुआ है । इतना ही नहीं किसी खान को मुक़ाबला कडा देख कर अपनी फिल्म की रिलीज़ की  तारीख़ भी बदलनी पड़ सकती है। अक्षय कुमार और सलमान खान की फिल्मों का जब भी टकराव हुआ है, नुकसान सलमान खान की फिल्म को ही हुआ है । गरम मसाला और क्योंकि, ब्लू और मैं और मिसेज खन्ना, सुहाग और अंदाज़ अपना अपना, हम हैं बेमिसाल और संगदिल सनम का टकराव इसका प्रमाण है, जिनमे सलमान खान की फ़िल्में घाटे में रही । सलमान खान की तरह शाहरुख़ खान भी पंगा लेने में तेज़ हैं । पिछले साल ही, शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म जीरो को उसी तारीख़ में रिलीज़ करने का ऐलान किया, जिस तारीख़ को सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ रिलीज़ हो रही थी । अभिषेक कपूर ने टकराव टालने के लिए अपनी फिल्म की रिलीज़ प्रीपोन कर दी । लेकिन, जीरो को कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ का टकराव झेलना पडा और जीरो को नुकसान हुआ । इससे पहले, २०१७ में, शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म रईस की रिलीज़ की तारीख़ गणतंत्र दिवस वीकेंड में हृथिक रोशन की फिल्म काबिल के सामने तय कर दी । शाहरुख़ खान को उम्मीद थी कि राकेश रोशन अपनी फिल्म का प्रदर्शन टाल देंगे । लेकिन, राकेश रोशन ने ऐसा करने से मना कर दिया । काबिल और रईस का टकराव हुआ । अब यह बात दीगर है कि दोनों ही फिल्मों को उतना फ़ायदा नहीं हुआ, जितना सोलो रिलीज़ पर हो सकता था । इसीलिए, जब शाहरुख़ खान ने देखा कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैडमैन को जब हैरी मेट सेजल के मुकाबले से नहीं हटा रहे हैं तो उन्होंने अपनी फिल्म को ११ अगस्त के बजाय ४ अगस्त को रिलीज़ कर दिया । वैसे इसमे कोई शक नहीं कि टकराव होने पर शाहरुख़ खान नुकसान उठाते हैं । मसलन, २०१५ में संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी के खिलाफ उनकी फिल्म दिलवाले को नुकसान उठाना पडा था ।

जब टला टकराव
आम तौर पर, टकराव से नुकसान को देखते हुए, फिल्मों की तारिख बदल दी जाती हैं। २०१७ में, एक समय अजय देवगन की हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन और रजनीकांत की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.० का टकराव होने जा रहा था।  इस टकराव से होने वाले नुकसान को भांपते हुए अजय देवगन और रोहित शेट्टी गोलमाल अगेन की तारीख़ बदलने ही जा रहे थे कि २.० को २०१८ के लिए टाल दिया गया।  कुछ ऐसा ही, संजू और टाइगर ज़िंदा है का टकराव टालने के लिए संजू के निर्माताओं ने किया।  अक्षय कुमार ने भी, पद्मावत से पैडमैन का टकराव टालने के लिए अपनी फिल्म सामने से हटा ली।

फिर भी टकराव हुए
टाले जाने के बावजूद काफी टकराव हुए। नुकसान और फायदे भी हुए। गोल्ड और सत्यमेव जयते का टकराव बराबरी पर छूटा। स्त्री और यमला पगला दीवाना फिर से में स्त्री जीती।  वीरे दी वेडिंग ने भावेश जोशी सुपरहीरो को मात दी। अंधाधुन के सामने लवयात्री की यात्रा फीकी रही।  बधाई हो के मुक़ाबले नमस्ते लंदन को दर्शकों ने नमस्ते कर दी। मुल्क, कारवां और फन्ने खान के त्रिकोणीय  मुक़ाबले में नुकसान ऐश्वर्य राय बच्चन और अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान का हुआ। जीरो और केजीएफ चैप्टर १ के मुक़ाबले में चैप्टर १ ने पांचवे दिन से बढ़त बना ली।  यह सभी मुक़ाबले २०१८ के हैं। इस साल भी यह सिलसिला जारी रहेगा। अक्षय कुमार ने इंशाअल्ला के कारण सूर्यवंशी की रिलीज़ करने का गुस्सा अपनी फिल्म मिशन मंगल को फिर से १५ अगस्त को लाकर मरजावां पर निकालने की कोशिश की। मगर वह प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो से पंगा ले बैठे हैं।

हमेशा से होता  रहा है सुपरहिट  मुक़ाबला
बॉक्स ऑफिस पर, हमेशा से दिलचस्प मुक़ाबले होते रहे हैं। बॉलीवुड के एकाधिक सितारों की फ़िल्में टकराती रही हैं। कभी दोनों फ़िल्में हिट हो जाती हैं तो कभी एक हिट, दूसरी फ्लॉप या दोनों ही फ्लॉप हो जाती है। अलबत्ता, इन सभी मुक़ाबलों को आज की तरह सुर्खियां नहीं मिला करती थी। दर्शकों में भी हर शुक्रवार फिल्म देखने का क्रेज हुआ करता था। इसलिए फिल्म सितारों की किसी ख़ास हॉलिडे वीकेंड की ज़रुरत नहीं हुआ करती थी। इस लिहाज़ से ऐसे कुछ मुक़ाबलों का ज़िक्र करना ज़रूरी है।

१९९० में दिल और घायल- पहली बार आमिर खान की दिल और सनी देओल की घायल एक ही दिन यानि २२ जून १९९० को रिलीज़ हुई हैं। यह दोनों ही फ़िल्में हिट हुई।

१९९२ मे जागृति और चमत्कार- सलमान खान की ११ वी फिल्म जागृति तथा शाहरुख़ खान के करियर की दूसरी फिल्म चमत्कार ईद के सप्ताह में पांच दिनों के अंतराल में  रिलीज़ हुई।  हालाँकि, सलमान खान उस समय तक मैंने प्यार किया, बागी, सनम बेवफा और साजन जैसी फिल्मों से स्टार बन चुके थे।  इसके बावजूद शाहरुख़ खान की फिल्म चमत्कार ने, उस समय सलमान खान की फिल्म से २५ लाख ज़्यादा कमाए।

१९९३ में बाज़ीगर और बेदर्दी- अगले ही साल, शाहरुख़ खान और अजय देवगन मुक़ाबले में थे। दिवाली वीकेंड पर १२ नवंबर को शाहरुख़ खान की बाज़ीगर और अजय देवगन की फिल्म बेदर्दी रिलीज़ हुई। हालाँकि, यह दोनों ही फ़िल्में हिट हुई थी। लेकिन, बाज़ीगर ने बेदर्दी के मुक़ाबले ३ गुना कारोबार किया।

१९९५ में अकेले हम अकेले तुम और राम जाने - दो साल बाद, ३० नवंबर १९९५ को, आमिर खान की फिल्म अकेले हम अकेले तुम और शाहरुख़ खान की फिल्म राम जाने रिलीज़ हुई। यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास कमाल नहीं कर सकी।

१९९८ में कुछ कुछ होता है और बड़े मिया छोटे मिया- इसी प्रकार से, दीवाली १९९८ वीकेंड में, १६ अक्टूबर को, शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुख़र्जी की क़रण जौहर निर्देशित फिल्म कुछ कुछ होता है और अमिताभ बच्चन,गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया रिलीज़ हुई।  यह दोनों ही फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई। 
 
२००० में मोहब्बतें और मिशन कश्मीर- मगर, २००० में इतिहास नहीं दोहराया जा सका। आदित्य चोपड़ा की अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या राय अभिनीत फिल्म मोहब्बतें तो हिट साबित हुई, लेकिन हृथिक रोशन, संजय दत्त और प्रीटी ज़िंटा की फिल्म मिशन कश्मीर फ्लॉप हो गई।

२००१ में लगान और ग़दर-  आमिर खान और सनी देओल की फिल्मों का दूसरा सीधा मुक़ाबला १५ जून २००१ को लगान और ग़दर एक प्रेम कथा के ज़रिये हुआ। यह दोनों ही फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई।

२००४ में वीर-ज़ारा और ऐतराज़- शाहरुख़ खान और अक्षय  कुमार की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर पहला सीधा टकराव २००४ में फिल्म वीर ज़ारा और ऐतराज़ से हुआ था।  भिन्न जॉनर वाली यह दोनों फ़िल्में हिट हुई।    
     

बॉलीवुड न्यूज़ २३ जून २०१९


पानीपत में पेशवाओं की मददगार जीनत अमान !
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में, पानीपत के तीसरे युद्ध के दो मुख्य किरदार सदाशिवराव भाऊ (अर्जुन कपूर) और अहमद शाह अब्दाली (संजय दत्त) के अलावा एक तीसरे किरदार सकीना बेगम की भूमिका के लिए १९७० और १९८० के दशक की टॉप एक्ट्रेस ज़ीनत अमान को शामिल कर लिया गया है। पानीपत के तीसरे युद्ध में सकीना बेगम का ख़ास योगदान है। सब तरफ से निराश मराठाओं को होशियारगंज की शासक सकीना बेगम से ही आस बंधी थी। यह भूमिका इस युद्ध के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण है। क्या इस भूमिका से जीनत अमान की रूपहले परदे पर वापसी हो रही है ? अभी यह कहना ज़ल्दबाज़ी होगी। जीनत अमान, २०१४ में रिलीज़ ड्रामा फिल्म स्ट्रिंग्स ऑफ़ पैशन के बाद किसी फिल्म में नज़र नहीं आई थी। हालाँकि, वह फैशन शो और टीवी पर नज़र आती रही हैं। यहाँ एक ख़ास बात यह कि पानीपत में जीनत अमान को निर्देशन देने वाले आशुतोष गोवारिकर ने जीनत अमान के साथ बतौर एक्टर अनंत बालानी की फिल्म गवाही (१९८९) में अभिनय किया था। इस लिहाज़ से, यह दोनों ३० साल बाद एक दूसरे के आमने सामने होंगे। बेशक उनके रोल बदल चुके होंगे। पानीपत, ६ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है।

शाहरुख़ खान और आर्यन बने द लायन किंग के बाप-बेटा
शाहरुख़ खान, काफी समय से अपने बेटे आर्यन को किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसमे उन्हें सफलता मिल गई है। १७ जुलाई को रिलीज़ होने वाली डिज्नी की लाइव एक्शन फिल्म द लायन किंग में, आर्यन खान अपनी आवाज़ से सुनाई देंगे। इस फिल्म की कहानी जंगल के राजा शेर के बेटे के सिंहासन सम्हालने की है। यह फिल्म इंग्लिश के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है। हिंदी में डब, द लायन किंग में शेर मुफासा को शाहरुख़ खान और  लायन के बेटे सिम्बा को आर्यन खान आवाज़ देंगे। फिल्म की कहानी में सिम्बा का चरित्र केंद्रीय है। इस लिहाज़ से, आर्यन को आवाज़ से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। इस खबर को अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो के साथ शेयर करते हुए शाहरुख़ खान ने लिखा, “एक पिता के तौर पर मैं मुफासा और उसके बेटे सिम्बा के सम्बन्ध से खुद को जुड़ा महसूस करता हूँ। लायन किंग की लिगेसी कालातीत है। मैं इस फिल्म में अपनी आवाज़ से बेटे आर्यन से जुड़ का ख़ास महसूस कर रहा हूँ।शाहरुख़ खान और उनके २१ साल के बेटे आर्यन, इससे पहले भी हॉलीवुड फिल्म द इन्क्रेडिबल्स (२००४) में भी बाप-बेटे मिस्टर लाजवाब और तेज़ को आवाज़ दे चुके हैं।

धूम ४ कहलायेगी फाइटरस ?
धूम फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म धूम ४ को लेकर, यशराज फिल्म्स के ऑफिस में हलचल है। खबर थी कि इस चौथी फिल्म मे, जॉन अब्राहम, हृथिक रोशन और आमिर खान के बाद शाहरुख़ खान मुख्य विलेन भूमिका से धूम मचाएंगे। लेकिन, अभी किसी स्तर से इस खबर को पुख्ता नहीं बताया गया है। अन्दर खाने तो खबर यह है कि धूम ४, शाहरुख़ खान के साथ नहीं बनेगी. बल्कि हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म, जिसका नाम फाइटरस बताया जा रहा था, को ही धूम ४ टाइटल दे दिया जाएगा। ऐसा सोचने का कारण यह है कि धूम फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों की तरह, फाइटरस की कहानी भी युवा दर्शकों को आकर्षित करने वाली है। इसलिए इसे धूम ४ टाइटल देना सही समझा जा रहा है। लेकिन, इस कहानी में दो पेंच है। धूम सीरीज की अब तक की तीन फिल्मों में एक एंटी हीरो ही हुआ करता था। यहाँ पर दो किरदार हैं। दूसरा यह कि धूम, धूम २ और धूम ३ में धूम मचाने वाले अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के किरदारों का क्या होगा। क्या इनके बिना धूम फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म वास्तविक धूम फिल्म बन पायेगी ? अब तो वक़्त बतायेगा कि हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म का नाम फाइटरस होता है या धूम ४ ?

अजित कुमार की फिल्म के रीमेक में जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम इस समय, बाटला हाउस, पागलपंथी और सत्यमेव जयते २ में व्यस्त है। इसी व्यस्तता के चलते, वह सरफ़रोश के सीक्वल सरफ़रोश २ से बाहर हो गए थे। इसके बावजूद, वह एक रीमेक फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह रीमेक तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म वेदलम का हिंदी रीमेक है। एक डॉन के, अपने क्रोध और हिंसा को दबाते हुए, तीन बुरे लोगों से युद्ध की इस कहानी में दिलचस्प मोड़ हैं। शिवा निर्देशित इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। इस फिल्म को सुल्तान : द सेवियर टाइटल के साथ बांगला में भी बनाया गया था। चूंकि, इस फिल्म में काफी एक्शन है, इसलिए इस फिल्म का रीमेक जॉन अब्राहम के अनुकूल है। फिल्म पूरे हिंदुस्तान को पसंद आये, इसलिए कहानी में उस तरह से बदलाव किये जायेंगे। इस रीमेक फिल्म की शूटिंग अगले साल ही शुरू हो पायेगी। उससे पहले, फिल्म के तीन विलेन, एक महिला वकील और नायक की स्मृति खो चुकी बहन की भूमिका कौन करेगा, इसकी जानकारी भी हो जायेगी। फिल्म का निर्देशन शिवा ही कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो यह शिवा हिंदी फिल्म डेब्यू होगा। अजित कुमार की ज़ल्द रिलीज़ होने वाली एक तमिल फिल्म, अमिताभ बच्चन की पिंक की रीमेक है। अजित की एक अन्य फिल्म वीरम के हिंदी रीमेक में विक्की कौशल अभिनय करेंगे।

दो महीना पहले दर्शकों के सामने होगी सूर्यवंशी
जैसे ही, रोहित शेट्टी ने, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारीख़ ईद वीकेंड २०२० से बदल कर २७ मार्च २०२० की, अक्षय कुमार के प्रशंसकों का गुस्सा फूट पड़ा। ट्विटर पर भगोड़ा रोहित शेट्टी ट्रेंड करने लगा।  रोहित शेट्टी को चुनी हुई गालियों से नवाज़ा जाने लगा। लेकिन यह अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी का सोचा समझा निर्णय था । अक्षय कुमार का  सलमान खान से डरने का कोई सवाल ही नहीं है। जब जब टकराव हुआ है, सलमान खान ने अक्षय कुमार से मात खाई है। सुहाग और हम हैं बेमिसाल, अंदाज़ अपना अपना और संगदिल सनम, ब्लू और मैं और मिसेज खन्ना तथा गरम मसाला और क्योंकि का टकराव अक्षय कुमार के पक्ष में गया था । अक्षय कुमार जानते थे कि २०२० में भी  उनकी फिल्म सलमान की  फिल्म पर भारी पड़ेगी।  इसके बावजूद उन्होंने सूर्यवंशी और इंशाअल्लाह का क्लैश टाला तो इसलिए कि सूर्यवंशी की शूटिंग ४० प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है।  फिल्म की पूरी शूटिंग अगले दो महीनों में ख़त्म हो जाएगी । सूर्यवंशी दिसंबर में रिलीज़ हो सकती थी। ऐसे में सूर्यवंशी की रिलीज़ ईद २०२० तक टालने की क्या ज़रुरत ! इसे देखते हुए ही, सूर्यवंशी को २७ मार्च २०२० को रिलीज़ करने का फैसला किया गया । 

चार देशों में होगी बागी ३ की शूटिंग
निर्माता साजिद नाडियाडवाला की, बागी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म बागी ३ में, रितेश देशमुख को  भी शामिल कर लिया गया हैं। अहमद खान निर्देशित इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ हैं। पहली बागी में श्रद्धा कपूर, टाइगर की नायिका थी। लेकिन, दूसरी बागी में दिशा पटानी ने श्रद्धा की जगह ले ली। अब श्रद्धा कपूर ने फिर बागी में वापसी की है। बागी ३ में रितेश देशमुख की भूमिका क्या होगी ? वह फिल्म के सह नायक होंगे या खलनायक ? अभी इन सारे सवालों का जवाब मिलना बाकी है। रितेश देशमुख, ने साजिद नाडियाडवाला की छः फ़िल्में की हैं। मगर, वह पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे होंगे। खबर है कि वह फिल्म में टाइगर श्रॉफ के बड़े भाई की भूमिका में होंगे । श्रद्धा कपूर के साथ, रितेश ने फिल्म एक विलेन की थी। इस फिल्म के विलेन रितेश देशमुख ही थे। फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। खबर है कि बागी ३ की शूटिंग दुनिया के चार देशों में की जायेगी। जहाँ तक फिल्म के प्लाट की बात है, इसके लिए टर्की और सर्बिया की लोकेशन उपयुक्त होगी। लेकिन, साजिद नडियादवाला और अहमद खान का इरादा मिस्त्र और मोरक्को की लोकेशन को भी फिल्म का हिस्सा बनाने का है। यह फिल्म ६ मार्च २०२० को रिलीज़ होगी।

बादशाह की डेब्यू फिल्म को मिला टाइटल
फरवरी में, रैपर बादशाह के फिल्म डेब्यू का ऐलान हुआ था।  इस फिल्म का निर्देशन डेब्यूटांट डायरेक्टर शिल्पी दासगुप्ता कर रही थी।  इस फिल्म में, बादशाह की नायिका सोनाक्षी सिन्हा थी।  ख़ास बात यह थी कि बादशाह की डेब्यू फिल्म की शूटिंग तो शुरू हो गई, लेकिन इसके टाइटल का अतापता नहीं था।  यहाँ तक कि शूटिंग भी पूरी हो गई।  सोनाक्षी सिन्हा  ने ट्वीट किया, "कब से पूछ रहे हैं इस पिक्चर का नाम क्या है ?" अब सोनाक्षी सिन्हा ने ही अपनी फिल्म का टाइटल भी ट्वीट किया, "मैं रोमांचित हूँ यह बताते हुए कि मेरी अगली फिल्म का टाइटल खानदानी शफाखाना होगा।  यह फिल्म २६ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।" खानदानी शफाखाना एक छोटे शहर की कहानी है। सोनाक्षी सिन्हा अपने परिवार को चलाने के लिए, अपने पिता का दवाखाना फिर शुरू करती है। उसे इस प्रयास में किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसका प्रदर्शन सोनाक्षी सिन्हा के किरदार के माध्यम से होगा।  इस फिल्म से, सोनाक्षी सिन्हा के नायक के तौर पर रैपर बादशाह का डेब्यू हो रहा है।  हालाँकि, रैपर बादशाह को अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ गुड न्यूज़ भी ऑफर हुई थी। इससे पहले उन्हें करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज में विक्की कौशल वाली भूमिका भी दी गई थी।  लेकिन, बादशाह ने इन फिल्मों को मना कर दिया।

मुंबई सागा में जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी भी
निदेशक संजय गुप्ता की फिल्म मुंबई सागा में एक्टरों की भरमार हो गई है । जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी के साथ जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी पहले ही जुड़ चुके थे। अब फिल्म में प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय और अमोल गुप्ते भी गैंगस्टर या पुलिस भूमिका में हो नज़र आएंगे । संजय गुप्ता ने, ज़्यादातर गैंगस्टर फ़िल्में हॉलीवुड की फिल्मों की नक़ल में बनाई हैं। शूटआउट एट लोखंडवाला और शूटआउट एट वडाला ही ऎसी फ़िल्में थी, जो बॉम्बे के रियल गैंगस्टर पर थी।  इन फिल्मों को दर्शकों ने पसंद भी किया। संजय गुप्ता की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म काबिल एक कोरियाई फिल्म का रीमेक थी। फिल्म मुंबई सागा मे शामिल की गई तमाम स्टारकास्ट के साथ, संजय पहले भी फ़िल्में कर चुके हैं। मुंबई सागा से किसी एक्ट्रेस का नाम नहीं जुड़ा हुआ है। जबकि, संजय गुप्ता की फिल्म में आइटम सांग काफी ख़ास होते हैं। यहाँ तक कि काबिल में भी उर्वशी रौतेला का एक आइटम सांग था।  हो सकता है कि आगे चले कर एकाधिक अभिनेत्रियां आइटम सांग करती नज़र आएं। मुंबई के १९८० से १९९० दशक की यात्रा को दर्शाने वाली निर्माता भूषण कुमार की इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की खबर है। यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।

राजामौली चाहें बाहुबली जोड़ी !
दक्षिण की तीन फ़िल्में, हिंदी बेल्ट मे काफी चर्चित हो रही हैं। यह तीनों फ़िल्में बॉलीवुड के एक्टरों की मौजूदगी के अलावा हिंदी में ड़ब कर भी रिलीज़ की जाएंगी। यह तीन फ़िल्में सई रा नरसिम्हा रेड्डी, साहो और ट्रिपल हैं । अमिताभ बच्चन की मेहमान  भूमिका वाली सई रा नरसिम्हा रेड्डी, २ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। जबकि, साहो १५ अगस्त को और ट्रिपल आर अगले साल रिलीज़ होगी।  पहला टीज़र रिलीज़ होने के साथ ही, हिंदी दर्शकों को प्रभाष की श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश अभिनीत फिल्म साहो की १५ अगस्त को बेसब्री से प्रतीक्षा है। एस एस राजामौली की ट्रिपल आर में रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का तेलुगु फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  राजामौली चाहते हैं कि उनकी फिल्म को हिंदी बेल्ट में भी बाहुबली जैसे दर्शक मिले। फिल्म का बजट ३०० करोड़ के पार है।  हिंदी बेल्ट की खातिर राजामौली ने आलिया के अलावा अजय देवगन को भी ख़ास भूमिका में ले रखा है।  जिस प्रकार से , बाहुबली के बाद, प्रभाष और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी, हिंदी बेल्ट में लोकप्रिय हुई थी, राजामौली चाहते हैं कि ट्रिपल आर में भी यह जोड़ी ख़ास भूमिका में आये।  इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं।  हो सकता है कि दर्शकों को साहो के बाद ट्रिपल आर में भी अपने पसंदीदा एक्टर देखने को मिल जाएँ।

भारत के निर्देशक की फिल्म में ईशान खट्टर
बियॉन्ड द क्लाउड्स के बाद धड़क से दर्शकों का दिल धड़काने के बाद ईशान खट्टर, सुर्ख़ियों से बिलकुल बाहर हो गए थे।  जबकि, धड़क में उनकी नायिका जाह्नवी कपूर एक के बाद के फ़िल्में साइन करती चली गई।  वह इस समय, रूह अफ़ज़ा, रणभूमितख़्त और गुंजन सक्सेना बायोपिक में अभिनय कर रही है।  लेकिन, ईशान खट्टर के  खेमे में ख़ामोशी है।  पता चला कि एक तो ईशान फ़िल्में साइन करने के बजाय स्क्रिप्ट रिजेक्ट करते चले जा रहे थे। दूसरे, उनके अपने मेंटर करण जौहर से झगड़ा हो गया है। उन्हें करण  द्वारा अपने खेमे से निकाले जाने की भी खबर है। लेकिन, अब ईशान खट्टर के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है।  उन्हें, भारत के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं।  यह फिल्म अली अब्बास ज़फर के प्रोडक्शन के अन्तर्गत बनाई जाएगी।  लेकिन वह इस फिल्म को निर्देशित नहीं करेंगे।  इस फिल्म का निर्देशक उनके एक सह निर्देशक स्वतंत्र  रूप से करेंगे। अभी इस फिल्म की कहानी और दूसरी कास्ट यथा निर्देशक, आदि का ऐलान नहीं किया गया है।  लेकिन, इस फिलहाल अनाम फिल्म में, ईशान खट्टर की नायिका सारा अली खान होंगी।  सैफ अली खान और अमृता सिंह की बड़ी बेटी ने केदारनाथ और सिम्बा के बाद, बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है।  

Friday, 21 June 2019

Sonakshi Sinha की फिल्म खानदानी शफाखाना का ट्रेलर


Angry Birds Movie 2 का फाइनल ट्रेलर


लखनऊ में फिल्म Gulabo Sitabo की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन