Sunday, 9 February 2020

बॉलीवुड अभिनेत्रियां : बाप और बेटे के साथ फ़िल्में


हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमेक में दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर एक साथ आ रहे हैं। द इंटर्न एक सीनियर सिटीजन द्वारा अपनी बोरियत मिटाने के लिए एक फैशन वेब साइट के लिए इंटर्नशिप करने की कहानी है। इसी ऑफिस में, अपनी उम्र से आधी उम्र की दूसरी इंटर्न के साथ वर्कप्लेस पर गहरे संबंधों पर इस फिल्म  में रॉबर्ट डीनीरो और ऐनी हैथवे ने मुख्य भूमिकाये की थी। रीमेक हिंदी फिल्म में ऋषि कपूर और दीपिका पादुकोण यह भूमिकाये कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने, ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर के साथ तीन फ़िल्में बचना ऐ हसीनों, यह जवानी है दीवानी और तमाशा में काम किया था। लेकिन, वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म करने से पहले ही, सैफ अली खान के साथ फिल्म लव आज कल में वह ऋषि कपूर के साथ अभिनय कर चुकी थी। लेकिन, तथ्य जो कुछ हों, दीपिका पादुकोण ऎसी अभिनेत्री बन जाती हैं, जिसने बाप और बेटा दोनों के साथ फ़िल्में की। अलबत्ता, दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड की इकलौती ऐसी अभिनेत्री नहीं है। उनसे काफी पहले, ढेरो बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों ने पिता के साथ साथ उनके बेटों के साथ भी फ़िल्में की। ख़ास बात यह थी कि इन अभिनेत्रियों ने पिता के साथ रोमांटिक जोड़ी बनाई ही, बेटों के साथ भी रोमांस किया।

दिलीप कुमार नहीं बने नरगिस के बेटे!
बॉलीवुड दिलचस्प किरदारों से भरा हुआ है। बॉलीवुड के सितारे रूपहले परदे पर भिन्न किरदार करते हैं । फीस ठीक मिले और स्क्रिप्ट और अपनी भूमिका पसंद आये तो यह लोग किसी के भी साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं । किसी एक्टर का किसी एक्ट्रेस के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस कोई मायने नहीं रखता। परन्तु, कुछ अपवाद भी हैं । इन अपवादों में से एक दिलीप कुमार हैं। स्वर्गीय महबूब खान ने अपनी फिल्म रोटी के रीमेक मदर इंडिया के लिए नर्गिस का चुनाव कर लिया था। वह सुनील दत्त वाली भूमिका के लिए दिलीप कुमार के पास गए । दिलीप कुमार को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई । वह बेटे की भूमिका करने को तैयार थे, लेकिन माँ बदलने की शर्त रख दी । उनकी दलील थी कि उन्होंने कई फिल्मों में नर्गिस के साथ रोमांस किया है । इसलिए वह स्क्रीन पर उन्हें अपनी माँ नहीं बुला सकते । अब यह बात दीगर है कि महबूब खान ने बेटा बदल दिया। उनकी जगह सुनील दत्त ने ले ली, जो बाद में नर्गिस के रियल लाइफ पति बने ।

बाप और बेटे के साथ रोमांस करने वाले एक्ट्रेस
इस बॉलीवुड के दिलीप कुमार जैसे एक्टर हैं तो बहुत से ऐसे दूसरे एक्टर हैं, जिन्हें किसी के साथ रोमांस करने या अपने रील लाइफ रोमांस को रील में माँ बनाने पर ऐतराज नहीं । इस मामले में फिल्म अभिनेत्रियाँ काफी ब्यूटीफुल और बोल्ड हैं । वह तो जिस एक्टर के साथ रोमांस करती हैं, उसकी रियल लाइफ माँ बनने से नहीं हिचकती, बल्कि ऎसी एक्ट्रेस भी हैं, जो रील लाइफ रोमांस के रियल बेटे के साथ रील पर रोमांस करने में भी नहीं हिचकती । आइये जानते हैं ऐसी कुछ अभिनेत्रियों और उनके रील लाइफ रोमांस के बारे में-

श्रीदेवी- धर्मेन्द्र- सनी देओल
श्रीदेवी ऎसी ही एक अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बाप-बेटे के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस खूब किया । धर्मेन्द्र और श्रीदेवी ने फिल्म जानी दोस्त, सल्तनत, वतन के रखवाले, सोने पे सुहागा, नाकाबंदी और फ़रिश्ते में अभिनय किया था । लेकिन श्रीदेवी और धर्मेन्द्र का रोमांस सिर्फ एक फिल्म नाका-बंदी में था। श्रीदेवी ने सनी देओल के साथ, फिल्म सल्तनत, राम-अवतार, चालबाज़, निगाहें, जोशीले और मैं तेरा दुश्मन में अभिनय किया था । सल्तनत ऐसी फिल्म थी, जिसमे धर्मेन्द्र, सनी देओल और श्रीदेवी तीनों साथ थे । लेकिन, इस फिल्म में श्रीदेवी किसी से भी रोमांटिक जोड़ी नहीं बना रही थी । बाकी फिल्मों में श्रीदेवी ने सनी देओल से रोमांस किया था ।

डिंपल कपाड़िया का चार बाप-बेटा रोमांस
डिंपल कपाडिया ने दो बाप और उनके दो बेटों के साथ रोमांस किया । वह फिल्म खून का क़र्ज़ और इन्साफ में विनोद खन्ना की रोमांस बनी थी तो फिल्म दिल चाहता है में वह विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना से बड़ी उम्र का रोमांस कर रही थी. उन्होंने धर्मेन्द्र के साथ सिक्का, इंसानियत के दुश्मन और गंगा तेरे देश में जैसी फ़िल्में की तो सनी देओल के साथ फिल्म अर्जुन और मंजिल मंजिल में रोमांस किया था ।

माधुरी दीक्षित- विनोद खन्ना- ऋषि कपूर और बेटे
हालाँकि, माधुरी दीक्षित और रणबीर कपूर एक फिल्म ये जवानी है दीवानी के गीत में साथ डांस कर रहे थे । लेकिन, इन दोनों ने किसी भी फिल्म में रोमांस नहीं किया । अलबता, माधुरी दीक्षित और रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर की जोड़ी फिल्म याराना और प्रेम ग्रन्थ में खूब जमी । डिंपल की तरह माधुरी दीक्षित ने भी विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना के साथ रोमांटिक  फ़िल्में की । फ़िरोज़ खान की फिल्म दयावान में माधुरी दीक्षित की रोमांटिक जोडी विनोद खन्ना के साथ बनी थी । वह फिल्म मोहब्बत में अक्षय खन्ना के साथ रोमांस कर रही थी । अब यह बात दूसरी है कि बाप और बेटा के साथ माधुरी दीक्षित की फिल्मे फ्लॉप हो गई ।

रानी मुख़र्जी- अभिषेक बच्चन- अमिताभ बच्चन
कभी, रानी मुख़र्जी और अभिषेक बच्चन के रोमांस के किस्से सुर्खियाँ बना करते थे । इन दोनों ने, युवा, बंटी और बबली, बस इतना सा ख्वाब है, कभी अलविदा न कहना और लगा चुनरी में दाग जैसी फिल्मों में रोमांटिक जोडी बनाई थी । रानी मुख़र्जी, कभी भी बच्चन खानदान की बहु नहीं बन सकी । लेकिन, संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में वह अमिताभ बच्चन के साथ चुम्बन आलिंगन दृश्य कर पाने में कामयाब हुई ।


बच्चन पिता-पुत्र के साथ रोमांटिक अभिनेत्रियाँ
अमिताभ बच्चन का फिल्म करियर लगभग पांच दशक लंबा है । उन्होंने दर्जनों फिल्म अभिनेत्रियों के साथ जोडियाँ बनाई । इस लिहाज़ से उनके बेटे अभिषेक बच्चन का फिल्म करियर कुछ ख़ास नहीं रहा । अलबत्ता, यह दोनों अभिनेता एक ही अभिनेत्री के साथ रोमांस करने में काफी आगे रहे । फिल्म लाल बादशाह में अमिताभ बच्चन की नायिका शिल्पा शेट्टी फिल्म दोस्ताना में अभिषेक बच्चन के साथ एक आइटम शट-अप एंड बाउंस किया था । कटरीना कैफ के फिल्म करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बूम से की थी । वह अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सरकार में रोमांटिक भूमिका में थी ।

रिश्तों की गड़बड़ में बच्चन
दो ऎसी फ़िल्में हैं, जिनमे दो अभिनेत्रियों ने एक ही फिल्म में बाप-बेटा बच्चन यानि अमिताभ और अभिषेक के साथ स्क्रीन शेयर की । आर बल्की की फिल्म पा के किरदार दिलचस्प थे । इन्हें करते हुए फिल्म में विद्या बालन अमिताभ बच्चन की माँ और अभिषेक बच्चन की रोमांस और पत्नी बनी नज़र आ रही थी । वहीँ फिल्म सरकार राज में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय ने ख़ास भूमिका की थी । वह इन दोनों के साथ फिल्म बंटी और बबली के आइटम सोंग कजरारे कजरा कर रही थी।

रोमांस नहीं साथ काम किया
बहुत सी ऎसी अभिनेत्रियाँ हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के एक्टर बाप-बेटा के साथ फ़िल्में की । लेकिन, उनकी भूमिकाएं रोमांटिक नहीं थी । बस फिल्म में उनके किरदार भी थे । प्रीटी जिंटा ने फिल्म लास्ट लेअर और वीर-जारा में अमिताभ बच्चन तथा फिल्म झूम बराबर झूम और कभी अलविदा न कहना में अभिषेक बच्चन के साथ काम किया । ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन की बेटी बनी थी तो वह फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ न कहो, गुरु और रावण में अभिषेक बच्चन के साथ अभिनय कर रही थी । अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू करने वाली करीना कपूर ने कभी ख़ुशी कभी गम में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय किया । अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म हाँ मैंने भी प्यार किया में रोमांस करने वाली करिश्मा कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ज़मानत और एक रिश्ता में अभिनय किया था । प्रियंका चोपड़ा भी वक़्त में अमिताभ बच्चन और द्रोण और दोस्ताना में अभिषेक बच्चन के साथ काम कर चुकी थी । सुष्मिता सेन ने आँखें अमिताभ बच्चन और बस इतना सा ख्वाब है अभिषेक बच्चन के साथ की । एतबार में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय करने वाली बिपाशा बासु ने फिल्म धूम २, प्लेयर्स और ज़मीन में अभिषेक के साथ अभिनय किया । दीपिका पादुकोण ने पहले अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म खेलने हम जी जान से और बाद में  अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पिकू की । पंकज कपूर के साथ फाइंडिंग फेनी करने वाली दीपिका पादुकोण ने फिल्म पद्मावत में बेटे शाहिद कपूर की पद्मावती की भूमिका की थी । खूबसूरत में राकेश रोशन की नायिका रेखा, फिल्म कोई मिल गया में उनके बेटे हृथिक रोशन की माँ की भूमिका में थी । पंकज कपूर के साथ करीना  कपूर ने मैं प्रेम की दीवानी हूँ की तो बेटे शाहिद कपूर के साथ फ़िदा, मिलेंगे मिलेंगे, उड़ता पंजाब और जब वी मेट की । कुछ इसी तरह, पंकज कपूर के साथ मटरू की बिजली का मंडोला करने वाली अनुष्का शर्मा फिल्म बदमाश कंपनी में शाहिद कपूर की नायिका थी । सोनम कपूर फिल्म बेवकूफियां में ऋषि कपूर और सावरिया में रणबीर कपूर के साथ काम कर रही थी । ऋषि कपूर के साथ कपूर एंड संस करने वाली अलिया भट्ट भी रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र कर रही है ।  

कुछ बॉलीवुड की ०९ फरवरी २०२०


वैलेंटाइन्स डे पर फिर लव आज कल
इस साल, वैलेंटाइन्स डे पर, एक बार फिर प्यार की हवाएं बहने जा रही हैं । दिलचस्प बात यह है कि रोमांस की यह हवा इम्तियाज़ अली बहाने की कोशिश में हैं। यह वही इम्तियाज़ अली हैं, जो बतौर निर्देशक तमाशा और जब हैरी मेट सेजल तथा बतौर निर्माता लैला मजनू से असफल साबित हो चुके हैं। अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले इम्तियाज़ अली की यह रोमांस फ़िल्में रणबीर कपूर, शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के बावजूद फ्लॉप हुई थी। इस असफलता से हतप्रभ इम्तियाज़ अली भी, जब हैरी मेट सेजल के बाद, कोई दूसरी फिल्म निर्देशित करने का साहस लम्बे समय तक नहीं जुटा पाए थे। मगर, अब वह फिर कमर कस चुके हैं। उनकी निर्देशित रोमांस फिल्म लव आज कल, १४ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। ख़ास बात यह है कि २०२० की लव आज कल, इम्तियाज़ की ही २००९ में प्रदर्शित फिल्म लव आज कल की रीमेक फिल्म है। हालाँकि, इम्तियाज़ इससे इंकार करते हैं। २००९ और २०२० की लव आज कल में फर्क इतना ही है कि दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की जगह कार्तिक आर्यन और सैफ की बेटी सारा अली खान ने ले ली है। जिसेली मोंटेरो के बजाय आरुषि शर्मा त्रिकोण बनाने की कोशिश में हैं। फिल्म के ट्रेलर से भी यह साबित होता है कि इम्तियाज़ अली की २०२० की फिल्म उनकी २००९ की फिल्म से काफी प्रभावित है। ऐसे में यह सवाल पूछा जाना स्वाभाविक है कि क्या आज कल रोमांस की हवा बहेगी ? क्या होगा पता नहीं। लेकिन इस फिल्म से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रियल रोमांटिक जोड़ी की पकड़ का पता ज़रूर चल जाएगा।

रजनीकांत के लिए अशुभ दीपिका पादुकोण!
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, कई हिट हिंदी फिल्मों की नायिका रही हैं। उनके हिस्से में असफल फ़िल्में भी आई हैं। लेकिन, सफल फिल्मों की कतार ने असफलता के दाग को धो दिया है। यही कारण है कि उनकी सफल पीकू के सामने तमाशा तथा पद्मावत की सफलता के सामने छपाक की असफलता कोई मायने नहीं रखती है। लेकिन हॉलीवुड की ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज की सफल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, जब तमिल फिल्म इंडस्ट्री तरफ जाती है तो अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड दर्ज नहीं करा पाती। कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण तो तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के लिए शुभ साबित नहीं होती। दीपिका पादुकोण ने, २०१४ में प्रदर्शित कंप्यूटर एनिमेटेड एक्शन फिल्म कोचदैइयान में रजनीकांत के अपोजिट अभिनय किया था। भारत की इस पहली फोटोरियलिस्टिक मोशन कैप्चर फिल्म में दीपिका ने एक राजकुमारी की भूमिका की थी। अपने ढंग की अनोखी फिल्म कोचदैइयान, बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर सकी थी। मगर, इस फिल्म से पहले, २०११ में रजनीकांत और दीपिका पादुकोण को लेकर एक फिल्म का निर्माण शुरू हुआ था। राणा टाइटल से इस फिल्म में राणा की भूमिका के लिए, रजनीकांत को अपने वजन को २० किलो तक घटाना था। रजनीकांत ने इसे सफलतापूर्वक कम भी कर लिया। लेकिन इसके बाद रजनीकांत का स्वास्थ्य गिरना शुरू हो गया। एक दिन की शूटिंग के बाद, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। उनकी सर्जरी किये जाने की खबर भी सामने आई। उस समय उनके स्वास्थ्य को देखते हुए ऐसा कहा जाने लगा था कि राणा, रजनीकांत के करियर की आखिरी फिल्म हो सकती है। रजनीकांत के साथ दीपिका पादुकोण की यह फिल्म  महँगा प्रोजेक्ट थी।  एरोस एन्टेराइनमेंट ने इस फिल्म का बजट १५० करोड़ के करीब रखा था। दीपिका पादुकोण, रजनीकांत के स्वस्थ होने तक राणा की शूटिगं अकेले ही करने के लिए तैयार थी। पर फिल्म की शूटिंग रजनीकांत के स्वस्थ होने तक टाल दी गई । इरोस को उम्मीद थी कि रजनीकांत जल्द ठीक होंगे और  राणा की शूटिंग जल्द  शुरू हो पाएगी। परन्तु, ऐसा नहीं हो सका। राणा की बात ठंडी होती चली गई। रजनीकांत ने राणा के ठन्डे बस्ते में जाने के बाद लिंगा, कबाली, काला, पेट्टा, २.० और दरबार जैसी फ़िल्में की हैं। उनकी १६८वी फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन, इनमे से किसी में भी दीपिका पादुकोण नहीं है।

अक्षय कुमार और सलमान खान को विन डीजल की रफ़्तार की मात
विन डीजल की हॉलीवुड फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ का ट्रेलर पिछले दिनों जारी हो गया। इस ट्रेलर को देखने के बाद, कहा जा सकता है कि विन डीजल बॉलीवुड के अक्षय कुमार और सलमान खान को खतरा बनने जा रहे हैं। ईद सप्ताह में, २२ मई २०२० को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म राधे और अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के बड़े टकराव का माहौल बना ही हुआ था। लेकिन अब यह सीधा टकराव, विन डीजल की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के पक्ष में झुका हुआ नज़र आ रहा है। अक्षय कुमार और सलमान खान, बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय सितारों में से हैं। अक्षय कुमार की पिछले साल रिलीज़ दो फ़िल्में २०० करोड़ क्लब तक पहुंची। सलमान खान का एक बड़ा समर्पित दर्शक वर्ग है। खास तौर पर मुस्लिम आबादी, सलमान खान को हर साल ईद के मौके पर उदारतापूर्वक ईदी देते रहते हैं।  इसीलिए, सलमान खान की फ़िल्में ईद वीकेंड पर सोलो रिलीज़ होती रहती हैं। इस साल ज़रूर अक्षय कुमार ने उनकी ईदी पर सेंध लगाने की कोशिश की है। परन्तु, फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के बाद, राधे और लक्ष्मी बॉम्ब, दोनों के लिए खतरा पैदा हो गया है। इसके कारण साफ़ हैं। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९, हिट फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की फिल्म है। इस सीरीज की फिल्मों को कलेजा मुंह तक ले आने वाले एक्शन, बढ़िया कॉमेडी और रोमांच के करना काफी पसंद किया गया है। इस सीरीज की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ ने, २०१५ में ११० करोड़ का कारोबार किया था। द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस ने ८६ करोड़ का कारोबार किया था। इस सीरीज की पिछले साल रिलीज़ स्पिनऑफ हॉब्स एंड शॉ ने ६८ करोड़ का कारोबार किया। यह सभी फ़िल्में बढ़िया कमाई दे जाने वाली फिल्मों में शुमार हैं। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के एक्शन ज़बरदस्त और खतरनाक नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म का तकनीक स्तर भी काफी उच्चस्तरीय लग रहा है। ऐसे में, सलमान खान को खास तौर पर और अक्षय कुमार की फिल्म को भारतीय फिल्म दर्शकों को रिंझाने वाली साबित होना होगा। अन्यथा, राधे और लक्ष्मी बॉम्ब को बॉक्स ऑफिस पर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ की रफ़्तार से मात खानी ही होगी।

रेमो डिसूज़ा की फिल्म के पिता वरुण धवन
रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में वरुण धवन की फिल्म  स्ट्रीट डांसर ३डी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत चाहे न की हो, लेकिन यह फिल्म पहले हफ्ते में ५० करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। संभव है कि यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाए। लेकिन, इस फिल्म को जितने तामझाम के साथ रिलीज़ किया गया था तथा जैसी उम्मीदें की जा रही थी, वैसा कारोबार कर पाने में यह सफल नहीं हुई है । इसके बावजूद रेमो और वरुण धवन की जोड़ी ने तीसरी बार साथ आने का फैसला किया है । रेमो की, वरुण धवन के साथ तीसरी फिल्म भी एक डांस फिल्म होगी । इस फिल्म में वरुण धवन एक पिता की भूमिका में होंगे, जिसे डांस नापसंद है । लेकिन वह अपनी बेटी की खातिर डांस सीखता है । रेमो की यह फिल्म उन दो फिल्मों में शामिल है, जिसे उन्होंने सलमान खान के साथ बनाना चाहा था । जब रेमो ने सलमान खान के सामने दोनों स्क्रिप्ट रखी तो सलमान खान  को रेस ३ की स्क्रिप्ट ही पसंद आई । संभव है कि सलमान खान, रेमो की यह फिल्म भी करते । लेकिन रेस ३ को अपेक्षित सफलता न मिलने के कारण सलमान ने इस फिल्म से किनारा कर लिया । अब वरुण धवन इस फिल्म को करेंगे । एबीसीडी २ और स्ट्रीट डांसर ३ डी के बाद, रेमो डिसूज़ा और वरुण धवन तीसरी बार साथ तो हैं, लेकिन इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी तीसरी बार होंगी, कहा नहीं जा सकता ।

तापसी पन्नू के गाल पर थप्पड़ की गूँज !
अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ के प्रमोशन का आगाज़ हो चुका है। फर्स्ट लुक पोस्टर के बाद फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। इस फिल्म की कहानी आठ चरित्रों के इर्दगिर्द घूमती है, जो एक दूसरे की ज़िन्दगी को भी प्रभावित करते है। मगर, अनुभव सिन्हा ने, इस फिल्म की कहानी को तापसी पन्नू के किरदार के माध्यम से खोला है। यह फिल्म, तापसी पन्नू के साथ, मुल्क के बाद, दूसरी फिल्म है। अभिनय के लिहाज़ से तापसी पन्नू कभी भी कोई तीर नहीं मारती दिखाई दी। उनकी जो फ़िल्में हिट होती हैं, वह सोलो नहीं होती। कोई अमिताभ बच्चन या ऋषि कपूर उनके एंकर होते रहे हैं । जैसे ही तापसी ने विक्की कौशल के साथ फिल्म मनमर्ज़ियाँ की, फिल्म का भट्टा बैठ गया। अब यह बात दीगर है कि इसके बावजूद वह फ्लॉप गेम ओवर का जिक्र न कर, खुद को बदला, मिशन मंगल और सांड की आँख की नायिका बताना शुरू कर दें। उनकी फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा को आज भी तुम बिन के निर्देशक के तौर पर ही याद किया जाता है। वह शाहरुख़ खान जैसे अभिनेता को भी रा.वन में फ्लॉप बना सकते हैं। उनके नाम के आगे तथास्तु, कैश, गुलाब गैंग, ज़िद और तुम बिन २ जैसी असफल फिल्मों के नाम भी दर्ज हैं। उनकी मुल्क और आर्टिकल १५ जैसी फ़िल्में विवादित विषय उठा कर दर्शकों का ध्यान खींच ले जाती हैं। इसीलिए, अनुभव ने थप्पड़ के लिए केवल तापसी पन्नू के चरित्र पर भरोसा नही किया। उन्होंने अपनी फिल्म से, दिया मिर्ज़ा, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आज़मी, गीतिका विद्या, माया सराओ, नाइला ग्रेवाल और ग्रेसी गोस्वामी के महिला चरित्रों को भी शामिल किया है। बताते हैं कि स्त्री-पुरुष सम्बंधों की बात करने वाली इस फिल्म की कहानी एक पत्नी (तापसी पन्नू) के गाल पर उसके पति (पवैल गुलाटी) के थप्पड़ से शुरू होती है। कभी फिल्म आर्टिकल १५ से, जातिवाद पर दृष्टिकोण बदलने का वादा करने वाले अनुभव सिन्हा, थप्पड़ से भी महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण बदलने का दावा करते हैं। लेकिन, यहाँ सबसे पहले देखने की बात होगी कि अनुभव सिन्हा थप्पड़ के प्रमोशन के लिए किस प्रकार का विवाद  उछालते हैं!

बॉलीवुड के करैक्टर एक्टरों पर कामयाब
शॉर्ट फिल्म अहमदावाद मा फेमस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हार्दिक मेहता की पहली पूरी लम्बाई की हिंदी फिल्म कामयाब का कथानक दिलचस्प है। इस फिल्म के कथानक के केंद्र में बॉलीवुड है। बॉलीवुड के करैक्टर आर्टिस्ट्स यानि चरित्र अभिनेताओं पर केंद्रित है यह फिल्म। हिंदी फिल्मों में चरित्र भूमिकाये करने वाले कलाकारों की मुफलिसी और संघर्ष पर इस फिल्म में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल के साथ सारिका सिंह और ईशा तलवार मुख्य भूमिका में है। लेकिन, ख़ास है इन चारों के किरदारों के साथ अवतार गिल, गुड्डी मारुती, विजु खोटे, लिलिपुट, मनमौजी और अनिल नागरथ को उन्ही के करैक्टर एक्टर अवतार में पेश करना। एक संघर्षशील एक्स्ट्रा के बड़ी ऊंचाई छूने की कहानी के साथ संघर्षशील चरित्र अभिनेताओं को देखना अपने आप में दिलचस्प होगा। यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय फिल्म समारोहों में प्रशंसा बटोर चुकी है। कामयाब के निर्देशक हार्दिक मेहता, इस समय हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही अफ़ज़ाना का निर्देशन कर रहे हैं। रूही अफ़ज़ाना में राजकुमार राव के साथ जाह्नवी कपूर दोहरी भूमिका में नज़र आएँगी। हार्दिक मेहता की फिल्म कामयाब, जहाँ ६ मार्च को प्रदर्शित होगी, वहीँ रूही अफ़ज़ाना १७ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है।

सारा अली खान के अतरंगी रे अक्षय कुमार भी
अक्षय कुमार ने, निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे साइन कर ली है। काफी समय से, अक्षय कुमार के आनंद एल राय की फिल्म में काम करने की ख़बरें थी। एक खबर यह भी थी कि फिल्म (उस समय फिल्म का टाइटल नहीं बताया गया था) में उनका कैमिया होगा तथा यह भी कि इस रोल की एवज में उन्हें १२० करोड़ की फीस मंजूर की गई है। इन सब खबरों की पुष्टि तो नहीं हो पाई थी। लेकिन, अब यह तय हो गया है कि अक्षय कुमार, आनंद एल राय के निर्देशन में अतरंगी रे करेंगे। पिछले साल, आनंद एल राय के तमिल सुपरस्टार धनुष के साथ राँझना के बाद दूसरी बार फिल्म करने की खबर थी। इस फिल्म में धनुष की नायिका सारा अली खान को बनाया गया था। तीसरी भूमिका के लिए कलाकार की तलाश थी। जो अक्षय कुमार पर ख़त्म हुई है। इस फिल्म की कहानी, किरदार आदि की जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। इतना ज़रूर मालूम हुआ है कि अतरंगी रे के निर्माता टी-सीरीज के भूषण कुमार के साथ कलर येलो प्रोडक्शन्स के आनंद एल राय और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के अक्षय कुमार होंगे। इस फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। हिमांशु शर्मा को तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की कथा और संवाद के लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं। फिल्म के नायक धनुष को तमिल फिल्म आदुकालम आडुकलम के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी फिल्म रुस्तम के लिए यह पुरस्कार जीत चुके हैं। इस प्रकार से अतरंगी में तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता साथ काम कर रहे हैं। फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग १ मार्च से शुरू हो जायेगी। यह फिल्म वैलेंटाइन डे १४ फरवरी २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी।

Friday, 7 February 2020

In bid to propel ‘Animation Beyond Entertainment’



It is a very exciting time to be in the kids’ audiovisual space. With the sheer increase in consumption, proliferation of platforms and new technology coming in every day, the market is at a very exciting junction. Harnessing the tailwinds in the macro-economic scenario, Cosmos-Maya is targeting holistic growth for the new financial year. With the studio going great guns with its Production, International and Digital Businesses, there is enough and more scope to grow the New Businesses division which includes the maturing Licensing & Merchandising, Ed-Tech Content Creation, New Digital Media verticals, all working in concert.

Priti Karandikar has been appointed Senior Vice President, New Businesses at Cosmos-Maya. Priti will be based in Mumbai and will report in to Anish Mehta, CEO Cosmos-Maya. The appointment is in line with the company’s expansion plans and its dictum of ‘Animation beyond Entertainment’, which includes increasing reach, further exploitation and variegation of offerings for both owned and acquired brands.

Said Anish Mehta on the development, “My hearty welcome to Priti. Her appointment heralds a new growth phase. The revenue generation ecosystem at Cosmos-Maya has been very active. With her coming in, we envisage a more holistic approach to brand monetization, with all divisions working in tandem to drive revenues.”

Priti has over 15 years of Sales & Marketing experience and has held senior positions in the Consumer Products Divisions at The Walt Disney Company and Viacom18. At Disney, where she worked for close to a decade, she was part of the brand building efforts in India right from the start-up phase in 2004. Priti has been a part of the core L&M team at Viacom 18 as a Sales Director, managing 5 key categories for the entire kids portfolio across India and servicing brands like Colgate, Kellogg's, Perfetti and ITC for Viacom 18's promotional licensing portfolio.

Cosmos-Maya’s journey from being a standalone animation production studio to creator of both fully-owned domestic, and globally co-produced IPs, has been momentous and has seen the studio develop a robust sales and syndication pipeline. The next phase of organic growth will see a thrust on the New Businesses division. 

Priti said, “I thank the Cosmos-Maya family for making this transition so seamless. Cosmos-Maya has some of the most established kids’ IPs in its portfolio, those which lend themselves beautifully to licensing and brand extensions. My immediate focus areas are L&M, EdTech content creation and New Digital Media with the aim to further strengthen the value chain right from content creation to content monetization for the next cycle of growth.”

Devdatta Potnis, Senior Vice President, Revenue and Corporate Strategy said, “Priti is an astute salesperson with the right blend of enthusiasm, passion and diligence. She is a welcome addition to the sales force, which has now become stronger and more diversified.”

Esha Gupta का क्लीवेज शो






Treebo’s events and activities booking platform, EventsHigh, turns profitable


Treebo today announced that the events and activities booking platform operated by it under the banner ‘EventsHigh’ has turned profitable at an EBITDA (Earnings Before Interest Tax Depreciation & Amortization) level and has consistently been delivering profits for the last 5 months. EventsHigh is a marketplace where organisers of local activities and events like concerts, treks, city walks, cooking classes, dance classes, etc. can post their respective activities and get online bookings for the same from customers looking to participate in these activities. Treebo had acquired EventsHigh in 2018.  

Commenting on the development, Sidharth Gupta, co-founder of Treebo, said “We had acquired EventsHigh with the intention of strengthening our positioning as the most loved travel brand. While our hotels offer accommodation to travelers, EventsHigh offers a platform to book their local activities and sightseeing. By becoming profitable this business is now leading the charge on the profitability agenda we are driving across the organisation. The platform adds tremendous value to both organizers and customers and is able to take its fair share in terms of commission from the former. This combined with a disciplined cost reduction effort over the last one year has allowed the business to break even”  

Events High platform has 25000+ organizers, 1 million+ monthly users, and 3000+ unique events live at any point in time. It offers a unique self-serve mobile app to the organisers that allow them to create and manage their events end-to-end online. The company takes a commission from the organisers for the business it generates for them and also monetises the ad space on its platform which the organisers can book to provide additional visibility to their events.  

“Globally, the events and activities space is touted to be the next big opportunity for online booking platforms after hotels. It has similar characteristics - large, unorganised supply, poor penetration of technology, remote user, etc. which make it ripe for disruption. If a customer in Delhi wants to go for a trek on the outskirts of Bangalore during her visit to the city, booking this activity would be extremely hard without a platform like EventsHigh. Of course, for local customers looking for their weekend concert tickets also such a platform is valuable. That’s where the opportunity for this business lies”, Gupta added.  

Global travel booking companies like Airbnb, Booking.com, TripAdvisor have all expressed strong interest in this business. Booking.com acquired activities booking platform for organisers, Fareharbour, in 2018. Airbnb launched Airbnb Experiences around the same time. In 2019, two platforms, Klook and GetYourGuide, raised nearly $700M between them from SoftBank for a major push in the activities and experiences booking business in Asia and Europe respectively.  In India, BookMyShow and PayTM have been aggressive in the movie ticketing space and are trying to tap into the non-movie entertainment business as well.BookMyShow  has said that it aims to raise the share of non-movie revenue to 50% this year.

About Treebo 
Treebo is a leading travel accommodation player offering quality accommodation in the Rs 1,000-4,000 price range. It has a network of 600+ hotels across 100+ cities in India. Founded by Sidharth Gupta, Rahul Chaudhary, and Kadam Jeet Jain in 2015, the company uses a technology-enabled ‘manachised’ model to work with owners of existing hotel assets. Hotel owners need to abide by Treebo’s standard operating procedures and maintains quality as desired by the brand, whereas the company takes responsibility for sales and marketing of the property. The brand is the highest rated hotel brand in the budget segment with online customer rating of 7.8/10. Matrix Partners and SAIF Partners, Bertelsmann India, WardFerry, KarstPeak are investors in the company. The company acquired Njuta Technologies Pvt. Ltd., which does business under the name “EventsHigh” in Apr’18.  

Kamal Haasan, Banijay Asia and Turmeric Media Come Together to Create Regional Content



        Banijay Asia, through Turmeric Media, collaborates with actor
   and politician, Kamal Haasan, to create scripted and non-scripted cross-                                genre/platform content

Banijay Asia has been quick to position itself as the leading content creation hub in India and South East Asia following its launch two years ago. After developing successful business partnerships with six brands across genres, Banijay Asia today announces the collaboration with Turmeric Media Networks Private Limited  and Kamal Haasan to produce content across screens and languages.

Combining the massive fan base of Kamal Haasan and Deepak Dhar’s expertise in content creation and production, the two parties will join forces to gain a strong foothold in the South. The partnership will also see the two entities come together to create long and short-form content across OTT and television.

“We wanted to partner with someone who knew the crux of the content creation and production business. Hence we were in a conversation with Deepak for a while now. With his extensive knowledge in the field, we could see the potential of venturing into a new space of creating regional content in India with Banijay Asia. His understanding of the craft and network have been invaluable in making it a reality. We are excited to collaborate with them to create revolutionary content across all screens and languages,” signs off Kamal Haasan.

Commenting on the partnership, Deepak Dhar, CEO and Founder of Banijay Asia states: “In less than two years, we have created content across genres which has been widely accepted by the viewers. With this partnership, we are confident we will be able to create material which will suffice demands and be appreciated by vast audiences. Along with the mainstream market, we would also like to target the regional base, creating ground-breaking titles for the masses. We at Banijay Asia are proud to have partnered with a personality like Kamal Haasan, who has been a part of our industry for close to 60 years.”

R.Mahendran, Founder Turmeric Media adds: “We are so excited to partner with Banijay Asia. Deepak has an unblemished record of creating success out of many new initiatives in the content space. This association is going to be no different. It is an honour for us to showcase Mr. Kamal Haasan’s expertise in the entertainment business. We are confident that this team shall conjure up some brilliant content that will keep the viewers “spellbound”.

ABOUT BANIJAY ASIA:
Banijay Group, a leading content producer and distributor, entered the Indian & South East Asian market in 2018 under the guidance of Deepak Dhar. The content creator conglomerate witnessed various associations including Salman Khan’s SK TV that recently brought back ‘The Kapil Sharma Show’, MS Dhoni’s Dhoni Entertainment Pvt. Ltd. that co-produced Roar of the Lion, on Hotstar Specials and their recent collaboration with Group M’s – Motion Content Group, Wavemaker, Talpa and The Natural Studios with Bear Grylls. Apart from that, Banijay Asia has also produced various eminent shows like Ruskin Bond’s Ghost tales, Hostages, ARRived with AR Rehman, as well as region specific shows including The Great Indian Laughter Challenge (Telugu) and Divided (Tamil) amongst others.

ABOUT TURMERIC MEDIA:
Turmeric Media was formed in the year 2016 to be the hub of defining contents agnostic to screens. The team is led by Mr. R.Mahendran and other leading industry veterans.Turmeric Media was formed with a vision to identify content and talent that fulfils two criteria namely; 1) Creative Excellence 2) Commercial Viablilty. Turmeric Media has been associated with certain mega hit films like Raja Rani, Cuckoo,  Mersal, Theri among others.

सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान पर सियाचिन वॉरियर्स


इनफ़ोसिस के संस्थापक नारायण और सुधा मूर्ति पर बायोपिक बनाने की घोषणा के बाद, नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी ने एक बार फिर से निर्माता महावीर जैन के साथ मिलकर धैर्य और दृढ़ संकल्प की कहानी परदे पर लाने जा रहे हैं। निर्माताओं ने इस फिल्म का ऐलान ख़ास तौर पर ३ फरवरी को ही किया ?

३ फरवरी २०१६ को
४ साल पहले, ३ फरवरी २०१६ को सियाचिन ग्लेशियर के उत्तरी भाग में भयानक हिमस्खलन के फलस्वरूप भारतीय सेना की छठी मद्रास रेजिमेंट के जेसीओ सहित १० सिपाही बर्फ के नीच जिन्दा दब गए थे । इस हिमस्खलन के बाद हुए बचाव कार्य में लांस नायक हनुमंथप्पा २५ फीट बर्फ के नीचे जीवित पाए गए थे । उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया । मगर, उनके प्रमुख अंगों के खराब हो जाने और दिमाग मे ऑक्सीजन की कमी के फलस्वरूप उनकी मृत्यु हो गई ।

अविश्वसनीय सच्ची कहानी
सियाचिन वॉरियर्स (वर्किंग टाइटल) २०१६ के सियाचिन ग्लेशियर पर हुए इसी हिमस्खलन की एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी पर आधारित है । यह फिल्म दिखायेगी कि कैसे दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान पर विपरीत और सबसे ख़राब मौसम की स्थिति में भी १९६०० फीट की ऊंचाई पर भारतीय सैनिकों को जोखिमों से गुजरना पड़ता हैं। फिल्म में ३ फरवरी २०१६ के हिमस्खलन से जुड़ी सभी सच्ची घटनाए दिखाई जाएँगी ।

निर्माता-निर्देशक की पहली युद्ध फिल्म
निर्माता तिवारी दम्पति और महावीर जैन की इस फिल्म के कलाकारों का चुनाव अभी नहीं हुआ है । लेकिन, उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए दुनिया के मशहूर प्रशिक्षकों को शामिल करने पर विचार किया जा रहा है । फिल्म को दंगल और छिछोरे के लेखक पियूष गुप्ता लिख रहे हैं । पियूष की इन दोनों फिल्मों के निर्देशक नितेश तिवारी ही थे । मगर, द सियाचिन वारियर्स का निर्देशन प्रसिद्ध एड फिल्म निर्माता संजय शेखर शेट्टी द्वारा किया जाएगा । यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी । 

Sudhir Mishra अब द सीरियस मैन


हजारों ख्वाहिशें ऎसी और चमेली जैसी बहुचर्चित और सफल फिल्मों के निर्देशक सुधीर मिश्र भी अब डिजिटल स्पेस में भ्रमण करने निकल पड़े। वह आजकल, नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब सीरीज द सीरियस मैन की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उनके सीरियस मैन हैं।

अभावग्रस्त लोगों की कहानी
द सीरियस मैन में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की भूमिका टेलर मेड है। इस सीरीज की कहानी समाज के वंचित वर्ग के एक युवा की कहानी है। नवाज़ुद्दीन अपनी शक्ल-सूरत और कद-काठी से अभावग्रस्त ही लगते हैं। मगर, डिजिटल सीरीज में नवाज़ की भूमिका काफी दिलचस्प भी है। इस वेब सीरीज में मलयालम फिल्म एक्टर अक्षत और नवोदित फिल्म अभिनेत्री इंदिरा तिवारी की भूमिकाये भी ख़ास हैं।

राजनीतिक परिवार से
लखनऊ मे जन्मे और मध्य प्रदेश के डीपी मिश्र परिवार से सुधीर मिश्र को बादल सरकार के थिएटर ग्रुप से जुड़ने के बाद, फिल्म मेकिंग का चस्का लगा। १९८० में वह मुंबई चले गए और जाने भी दो यारो में कुंदन शाह के सहायक बन गए। निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म यह वह मंजिल तो नहीं १९८७ में रिलीज़ हुई थी, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था  उनकी पिछली राजनीतिक देवदास कथा वाली फिल्म दास देव बुरी तरह से असफल हुई थी।

चार फ़िल्में चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
अपनी चार फिल्मों यह वह मंजिल तो नहीं, मैं जिंदा हूँ, धारावी और हज़ारों ख्वाहिशे ऎसी के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके सुधीर मिश्र से, डिजिटल प्लेटफार्म के दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। खुद को मूल रूप में फिल्मकार मानने वाले सुधीर मिश्र के लिए यह वेब सीरीज चुनौती के समान है। क्या सुधीर मिश्र इस चुनौती का सामना करते हुए, दर्शकों को बढ़िया सीरीज देखने को दे पायेंगे ?

क्या विदा हो रहा है James Bond ?


अमेरिका में, ३ फरवरी से अमेरिकी फुटबॉल लीग के चैंपियन का सुपर बाउल शुरू हो चुका है। इसके साथ ही, इस मौके पर हर साल प्रदर्शित होने वाली फिल्मो के ट्रेलर का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक, डिज्नी की मुलन, स्कारलेट जोहांसन की ब्लैक विडो और मिनियन्स फिल्म द राइज ऑफ़ ग्रु के ट्रेलर के साथ जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है।

डेनियल क्रैग की आखिरी बांड फिल्म
भारतीय फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से, जेम्स बॉन्ड फिल्म नो टाइम टू डाई का ट्रेलर बेहद ख़ास है। क्योंकि, जेम्स बांड फ़िल्में, भारतीय दर्शकों के बीच लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी की फिल्म है। इस फिल्म में, अभिनेता डेनियल क्रैग आखिरी बार जेम्स बांड का सूट और पिस्तौल थामे होंगे। जेम्स बांड के रूप में, नो टाइम टू डाई डेनियल क्रैग की पांचवी फिल्म है।

नई एजेंट नोमी
नो टाइम टू डाई के बाद, जेम्स बांड फिल्मों का सिलसिला रुक जाएगा या किसी बदले जेम्स बांड एक्टर के साथ २६वी जेम्स बांड फिल्म बनाई जाएगी, इस पर नो टाइम टू डाई का ट्रेलर रोशनी डालता लगता है। खबर है कि अब जेम्स बांड रिटायरमेंट ले रहा है। ट्रेलर से प्रतीत होता है कि जेम्स बांड की साथ नोमी ही अगली एजेंट होगी। इस भूमिका को अभिनेत्री लाशना लिंच ने किया है। लाशना ने फिल्म कैप्टेन मार्वेल में मारिया रॉम्बो की भूमिका की थी।

बांड की प्रेमिका की वापसी
पच्चीसवी बांड फिल्म की एक खासियत यह भी होगी कि इस फिल्म में बांड की पुरानी प्रेमिका डॉक्टर मैडेलीन स्वान (ली सेडॉक्स) फिर दिखाई देंगी। इसके अलावा पहली बांड फिल्मों के नाओमी हैरिस, राल्फ फिएंन्स, बेन व्हिशा और जेफ्री राइट भी वापसी कर रहे हैं। नो टाइम टू डाई के नए शामिल चरित्रों में लाशना लिंच की नोमी के अलावा, एना डी अरमास की पलोमा और रामी मालेक का विलेन सफ़ीन भी होगा।

चार भाषाओं में एक हफ्ता पहले
करी जोजी फुकुनगा निर्देशित नो टाइम टू डाई, अमेरिका में रिलीज़ से एक हफ्ता पहले और ब्रिटैन में रिलीज़ के एक दिन बाद, ३ अप्रैल २०२० को भारत में चार भाषाओँ में रिलीज़ होगी। इसे अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित किया जाएगा।