Sunday, 9 February 2020

कुछ बॉलीवुड की ०९ फरवरी २०२०


वैलेंटाइन्स डे पर फिर लव आज कल
इस साल, वैलेंटाइन्स डे पर, एक बार फिर प्यार की हवाएं बहने जा रही हैं । दिलचस्प बात यह है कि रोमांस की यह हवा इम्तियाज़ अली बहाने की कोशिश में हैं। यह वही इम्तियाज़ अली हैं, जो बतौर निर्देशक तमाशा और जब हैरी मेट सेजल तथा बतौर निर्माता लैला मजनू से असफल साबित हो चुके हैं। अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले इम्तियाज़ अली की यह रोमांस फ़िल्में रणबीर कपूर, शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के बावजूद फ्लॉप हुई थी। इस असफलता से हतप्रभ इम्तियाज़ अली भी, जब हैरी मेट सेजल के बाद, कोई दूसरी फिल्म निर्देशित करने का साहस लम्बे समय तक नहीं जुटा पाए थे। मगर, अब वह फिर कमर कस चुके हैं। उनकी निर्देशित रोमांस फिल्म लव आज कल, १४ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। ख़ास बात यह है कि २०२० की लव आज कल, इम्तियाज़ की ही २००९ में प्रदर्शित फिल्म लव आज कल की रीमेक फिल्म है। हालाँकि, इम्तियाज़ इससे इंकार करते हैं। २००९ और २०२० की लव आज कल में फर्क इतना ही है कि दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की जगह कार्तिक आर्यन और सैफ की बेटी सारा अली खान ने ले ली है। जिसेली मोंटेरो के बजाय आरुषि शर्मा त्रिकोण बनाने की कोशिश में हैं। फिल्म के ट्रेलर से भी यह साबित होता है कि इम्तियाज़ अली की २०२० की फिल्म उनकी २००९ की फिल्म से काफी प्रभावित है। ऐसे में यह सवाल पूछा जाना स्वाभाविक है कि क्या आज कल रोमांस की हवा बहेगी ? क्या होगा पता नहीं। लेकिन इस फिल्म से कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रियल रोमांटिक जोड़ी की पकड़ का पता ज़रूर चल जाएगा।

रजनीकांत के लिए अशुभ दीपिका पादुकोण!
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, कई हिट हिंदी फिल्मों की नायिका रही हैं। उनके हिस्से में असफल फ़िल्में भी आई हैं। लेकिन, सफल फिल्मों की कतार ने असफलता के दाग को धो दिया है। यही कारण है कि उनकी सफल पीकू के सामने तमाशा तथा पद्मावत की सफलता के सामने छपाक की असफलता कोई मायने नहीं रखती है। लेकिन हॉलीवुड की ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज की सफल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, जब तमिल फिल्म इंडस्ट्री तरफ जाती है तो अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड दर्ज नहीं करा पाती। कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण तो तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के लिए शुभ साबित नहीं होती। दीपिका पादुकोण ने, २०१४ में प्रदर्शित कंप्यूटर एनिमेटेड एक्शन फिल्म कोचदैइयान में रजनीकांत के अपोजिट अभिनय किया था। भारत की इस पहली फोटोरियलिस्टिक मोशन कैप्चर फिल्म में दीपिका ने एक राजकुमारी की भूमिका की थी। अपने ढंग की अनोखी फिल्म कोचदैइयान, बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर सकी थी। मगर, इस फिल्म से पहले, २०११ में रजनीकांत और दीपिका पादुकोण को लेकर एक फिल्म का निर्माण शुरू हुआ था। राणा टाइटल से इस फिल्म में राणा की भूमिका के लिए, रजनीकांत को अपने वजन को २० किलो तक घटाना था। रजनीकांत ने इसे सफलतापूर्वक कम भी कर लिया। लेकिन इसके बाद रजनीकांत का स्वास्थ्य गिरना शुरू हो गया। एक दिन की शूटिंग के बाद, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। उनकी सर्जरी किये जाने की खबर भी सामने आई। उस समय उनके स्वास्थ्य को देखते हुए ऐसा कहा जाने लगा था कि राणा, रजनीकांत के करियर की आखिरी फिल्म हो सकती है। रजनीकांत के साथ दीपिका पादुकोण की यह फिल्म  महँगा प्रोजेक्ट थी।  एरोस एन्टेराइनमेंट ने इस फिल्म का बजट १५० करोड़ के करीब रखा था। दीपिका पादुकोण, रजनीकांत के स्वस्थ होने तक राणा की शूटिगं अकेले ही करने के लिए तैयार थी। पर फिल्म की शूटिंग रजनीकांत के स्वस्थ होने तक टाल दी गई । इरोस को उम्मीद थी कि रजनीकांत जल्द ठीक होंगे और  राणा की शूटिंग जल्द  शुरू हो पाएगी। परन्तु, ऐसा नहीं हो सका। राणा की बात ठंडी होती चली गई। रजनीकांत ने राणा के ठन्डे बस्ते में जाने के बाद लिंगा, कबाली, काला, पेट्टा, २.० और दरबार जैसी फ़िल्में की हैं। उनकी १६८वी फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन, इनमे से किसी में भी दीपिका पादुकोण नहीं है।

अक्षय कुमार और सलमान खान को विन डीजल की रफ़्तार की मात
विन डीजल की हॉलीवुड फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ का ट्रेलर पिछले दिनों जारी हो गया। इस ट्रेलर को देखने के बाद, कहा जा सकता है कि विन डीजल बॉलीवुड के अक्षय कुमार और सलमान खान को खतरा बनने जा रहे हैं। ईद सप्ताह में, २२ मई २०२० को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म राधे और अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के बड़े टकराव का माहौल बना ही हुआ था। लेकिन अब यह सीधा टकराव, विन डीजल की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के पक्ष में झुका हुआ नज़र आ रहा है। अक्षय कुमार और सलमान खान, बॉलीवुड के सबसे विश्वसनीय सितारों में से हैं। अक्षय कुमार की पिछले साल रिलीज़ दो फ़िल्में २०० करोड़ क्लब तक पहुंची। सलमान खान का एक बड़ा समर्पित दर्शक वर्ग है। खास तौर पर मुस्लिम आबादी, सलमान खान को हर साल ईद के मौके पर उदारतापूर्वक ईदी देते रहते हैं।  इसीलिए, सलमान खान की फ़िल्में ईद वीकेंड पर सोलो रिलीज़ होती रहती हैं। इस साल ज़रूर अक्षय कुमार ने उनकी ईदी पर सेंध लगाने की कोशिश की है। परन्तु, फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के बाद, राधे और लक्ष्मी बॉम्ब, दोनों के लिए खतरा पैदा हो गया है। इसके कारण साफ़ हैं। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९, हिट फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की फिल्म है। इस सीरीज की फिल्मों को कलेजा मुंह तक ले आने वाले एक्शन, बढ़िया कॉमेडी और रोमांच के करना काफी पसंद किया गया है। इस सीरीज की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ ने, २०१५ में ११० करोड़ का कारोबार किया था। द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस ने ८६ करोड़ का कारोबार किया था। इस सीरीज की पिछले साल रिलीज़ स्पिनऑफ हॉब्स एंड शॉ ने ६८ करोड़ का कारोबार किया। यह सभी फ़िल्में बढ़िया कमाई दे जाने वाली फिल्मों में शुमार हैं। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ के एक्शन ज़बरदस्त और खतरनाक नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म का तकनीक स्तर भी काफी उच्चस्तरीय लग रहा है। ऐसे में, सलमान खान को खास तौर पर और अक्षय कुमार की फिल्म को भारतीय फिल्म दर्शकों को रिंझाने वाली साबित होना होगा। अन्यथा, राधे और लक्ष्मी बॉम्ब को बॉक्स ऑफिस पर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ की रफ़्तार से मात खानी ही होगी।

रेमो डिसूज़ा की फिल्म के पिता वरुण धवन
रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में वरुण धवन की फिल्म  स्ट्रीट डांसर ३डी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत चाहे न की हो, लेकिन यह फिल्म पहले हफ्ते में ५० करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। संभव है कि यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाए। लेकिन, इस फिल्म को जितने तामझाम के साथ रिलीज़ किया गया था तथा जैसी उम्मीदें की जा रही थी, वैसा कारोबार कर पाने में यह सफल नहीं हुई है । इसके बावजूद रेमो और वरुण धवन की जोड़ी ने तीसरी बार साथ आने का फैसला किया है । रेमो की, वरुण धवन के साथ तीसरी फिल्म भी एक डांस फिल्म होगी । इस फिल्म में वरुण धवन एक पिता की भूमिका में होंगे, जिसे डांस नापसंद है । लेकिन वह अपनी बेटी की खातिर डांस सीखता है । रेमो की यह फिल्म उन दो फिल्मों में शामिल है, जिसे उन्होंने सलमान खान के साथ बनाना चाहा था । जब रेमो ने सलमान खान के सामने दोनों स्क्रिप्ट रखी तो सलमान खान  को रेस ३ की स्क्रिप्ट ही पसंद आई । संभव है कि सलमान खान, रेमो की यह फिल्म भी करते । लेकिन रेस ३ को अपेक्षित सफलता न मिलने के कारण सलमान ने इस फिल्म से किनारा कर लिया । अब वरुण धवन इस फिल्म को करेंगे । एबीसीडी २ और स्ट्रीट डांसर ३ डी के बाद, रेमो डिसूज़ा और वरुण धवन तीसरी बार साथ तो हैं, लेकिन इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी तीसरी बार होंगी, कहा नहीं जा सकता ।

तापसी पन्नू के गाल पर थप्पड़ की गूँज !
अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ के प्रमोशन का आगाज़ हो चुका है। फर्स्ट लुक पोस्टर के बाद फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। इस फिल्म की कहानी आठ चरित्रों के इर्दगिर्द घूमती है, जो एक दूसरे की ज़िन्दगी को भी प्रभावित करते है। मगर, अनुभव सिन्हा ने, इस फिल्म की कहानी को तापसी पन्नू के किरदार के माध्यम से खोला है। यह फिल्म, तापसी पन्नू के साथ, मुल्क के बाद, दूसरी फिल्म है। अभिनय के लिहाज़ से तापसी पन्नू कभी भी कोई तीर नहीं मारती दिखाई दी। उनकी जो फ़िल्में हिट होती हैं, वह सोलो नहीं होती। कोई अमिताभ बच्चन या ऋषि कपूर उनके एंकर होते रहे हैं । जैसे ही तापसी ने विक्की कौशल के साथ फिल्म मनमर्ज़ियाँ की, फिल्म का भट्टा बैठ गया। अब यह बात दीगर है कि इसके बावजूद वह फ्लॉप गेम ओवर का जिक्र न कर, खुद को बदला, मिशन मंगल और सांड की आँख की नायिका बताना शुरू कर दें। उनकी फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा को आज भी तुम बिन के निर्देशक के तौर पर ही याद किया जाता है। वह शाहरुख़ खान जैसे अभिनेता को भी रा.वन में फ्लॉप बना सकते हैं। उनके नाम के आगे तथास्तु, कैश, गुलाब गैंग, ज़िद और तुम बिन २ जैसी असफल फिल्मों के नाम भी दर्ज हैं। उनकी मुल्क और आर्टिकल १५ जैसी फ़िल्में विवादित विषय उठा कर दर्शकों का ध्यान खींच ले जाती हैं। इसीलिए, अनुभव ने थप्पड़ के लिए केवल तापसी पन्नू के चरित्र पर भरोसा नही किया। उन्होंने अपनी फिल्म से, दिया मिर्ज़ा, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आज़मी, गीतिका विद्या, माया सराओ, नाइला ग्रेवाल और ग्रेसी गोस्वामी के महिला चरित्रों को भी शामिल किया है। बताते हैं कि स्त्री-पुरुष सम्बंधों की बात करने वाली इस फिल्म की कहानी एक पत्नी (तापसी पन्नू) के गाल पर उसके पति (पवैल गुलाटी) के थप्पड़ से शुरू होती है। कभी फिल्म आर्टिकल १५ से, जातिवाद पर दृष्टिकोण बदलने का वादा करने वाले अनुभव सिन्हा, थप्पड़ से भी महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण बदलने का दावा करते हैं। लेकिन, यहाँ सबसे पहले देखने की बात होगी कि अनुभव सिन्हा थप्पड़ के प्रमोशन के लिए किस प्रकार का विवाद  उछालते हैं!

बॉलीवुड के करैक्टर एक्टरों पर कामयाब
शॉर्ट फिल्म अहमदावाद मा फेमस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हार्दिक मेहता की पहली पूरी लम्बाई की हिंदी फिल्म कामयाब का कथानक दिलचस्प है। इस फिल्म के कथानक के केंद्र में बॉलीवुड है। बॉलीवुड के करैक्टर आर्टिस्ट्स यानि चरित्र अभिनेताओं पर केंद्रित है यह फिल्म। हिंदी फिल्मों में चरित्र भूमिकाये करने वाले कलाकारों की मुफलिसी और संघर्ष पर इस फिल्म में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल के साथ सारिका सिंह और ईशा तलवार मुख्य भूमिका में है। लेकिन, ख़ास है इन चारों के किरदारों के साथ अवतार गिल, गुड्डी मारुती, विजु खोटे, लिलिपुट, मनमौजी और अनिल नागरथ को उन्ही के करैक्टर एक्टर अवतार में पेश करना। एक संघर्षशील एक्स्ट्रा के बड़ी ऊंचाई छूने की कहानी के साथ संघर्षशील चरित्र अभिनेताओं को देखना अपने आप में दिलचस्प होगा। यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय फिल्म समारोहों में प्रशंसा बटोर चुकी है। कामयाब के निर्देशक हार्दिक मेहता, इस समय हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही अफ़ज़ाना का निर्देशन कर रहे हैं। रूही अफ़ज़ाना में राजकुमार राव के साथ जाह्नवी कपूर दोहरी भूमिका में नज़र आएँगी। हार्दिक मेहता की फिल्म कामयाब, जहाँ ६ मार्च को प्रदर्शित होगी, वहीँ रूही अफ़ज़ाना १७ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है।

सारा अली खान के अतरंगी रे अक्षय कुमार भी
अक्षय कुमार ने, निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे साइन कर ली है। काफी समय से, अक्षय कुमार के आनंद एल राय की फिल्म में काम करने की ख़बरें थी। एक खबर यह भी थी कि फिल्म (उस समय फिल्म का टाइटल नहीं बताया गया था) में उनका कैमिया होगा तथा यह भी कि इस रोल की एवज में उन्हें १२० करोड़ की फीस मंजूर की गई है। इन सब खबरों की पुष्टि तो नहीं हो पाई थी। लेकिन, अब यह तय हो गया है कि अक्षय कुमार, आनंद एल राय के निर्देशन में अतरंगी रे करेंगे। पिछले साल, आनंद एल राय के तमिल सुपरस्टार धनुष के साथ राँझना के बाद दूसरी बार फिल्म करने की खबर थी। इस फिल्म में धनुष की नायिका सारा अली खान को बनाया गया था। तीसरी भूमिका के लिए कलाकार की तलाश थी। जो अक्षय कुमार पर ख़त्म हुई है। इस फिल्म की कहानी, किरदार आदि की जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। इतना ज़रूर मालूम हुआ है कि अतरंगी रे के निर्माता टी-सीरीज के भूषण कुमार के साथ कलर येलो प्रोडक्शन्स के आनंद एल राय और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के अक्षय कुमार होंगे। इस फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। हिमांशु शर्मा को तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की कथा और संवाद के लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं। फिल्म के नायक धनुष को तमिल फिल्म आदुकालम आडुकलम के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी फिल्म रुस्तम के लिए यह पुरस्कार जीत चुके हैं। इस प्रकार से अतरंगी में तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता साथ काम कर रहे हैं। फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग १ मार्च से शुरू हो जायेगी। यह फिल्म वैलेंटाइन डे १४ फरवरी २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी।

No comments: