हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमेक में दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर एक
साथ आ रहे हैं। द इंटर्न एक सीनियर सिटीजन द्वारा अपनी बोरियत मिटाने के लिए एक
फैशन वेब साइट के लिए इंटर्नशिप करने की कहानी है। इसी ऑफिस में, अपनी उम्र
से आधी उम्र की दूसरी इंटर्न के साथ वर्कप्लेस पर गहरे संबंधों पर इस फिल्म में रॉबर्ट डीनीरो और ऐनी हैथवे ने मुख्य
भूमिकाये की थी। रीमेक हिंदी फिल्म में ऋषि कपूर और दीपिका पादुकोण यह भूमिकाये कर
रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने, ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर के साथ तीन फ़िल्में
बचना ऐ हसीनों,
यह जवानी है दीवानी और तमाशा में काम किया था। लेकिन, वह रणबीर
कपूर के साथ फिल्म करने से पहले ही, सैफ अली खान के साथ फिल्म लव आज कल में वह
ऋषि कपूर के साथ अभिनय कर चुकी थी। लेकिन, तथ्य जो कुछ हों, दीपिका
पादुकोण ऎसी अभिनेत्री बन जाती हैं, जिसने बाप और बेटा दोनों के साथ फ़िल्में की।
अलबत्ता, दीपिका
पादुकोण, बॉलीवुड की
इकलौती ऐसी अभिनेत्री नहीं है। उनसे काफी पहले, ढेरो बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों ने पिता के
साथ साथ उनके बेटों के साथ भी फ़िल्में की। ख़ास बात यह थी कि इन अभिनेत्रियों ने
पिता के साथ रोमांटिक जोड़ी बनाई ही, बेटों के साथ भी रोमांस किया।
दिलीप कुमार नहीं बने नरगिस के बेटे!
बॉलीवुड दिलचस्प किरदारों से भरा हुआ है। बॉलीवुड के सितारे रूपहले परदे
पर भिन्न किरदार करते हैं । फीस ठीक मिले और स्क्रिप्ट और अपनी भूमिका पसंद आये तो
यह लोग किसी के भी साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं । किसी एक्टर का किसी एक्ट्रेस के
साथ ऑन स्क्रीन रोमांस कोई मायने नहीं रखता। परन्तु, कुछ अपवाद भी हैं । इन अपवादों में से एक
दिलीप कुमार हैं। स्वर्गीय महबूब खान ने अपनी फिल्म रोटी के रीमेक मदर इंडिया के
लिए नर्गिस का चुनाव कर लिया था। वह सुनील दत्त वाली भूमिका के लिए दिलीप कुमार के
पास गए । दिलीप कुमार को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई । वह बेटे की भूमिका
करने को तैयार थे,
लेकिन माँ बदलने की शर्त रख दी । उनकी दलील थी कि उन्होंने कई फिल्मों में
नर्गिस के साथ रोमांस किया है । इसलिए वह स्क्रीन पर उन्हें अपनी माँ नहीं बुला
सकते । अब यह बात दीगर है कि महबूब खान ने बेटा बदल दिया। उनकी जगह सुनील दत्त ने
ले ली, जो बाद में
नर्गिस के रियल लाइफ पति बने ।
बाप और बेटे के साथ रोमांस करने वाले एक्ट्रेस
इस बॉलीवुड के दिलीप कुमार जैसे एक्टर हैं तो बहुत से ऐसे दूसरे एक्टर हैं, जिन्हें
किसी के साथ रोमांस करने या अपने रील लाइफ रोमांस को रील में माँ बनाने पर ऐतराज
नहीं । इस मामले में फिल्म अभिनेत्रियाँ काफी ब्यूटीफुल और बोल्ड हैं । वह तो जिस
एक्टर के साथ रोमांस करती हैं, उसकी रियल लाइफ माँ बनने से नहीं हिचकती, बल्कि ऎसी
एक्ट्रेस भी हैं,
जो रील लाइफ रोमांस के रियल बेटे के साथ रील पर रोमांस करने में भी नहीं
हिचकती । आइये जानते हैं ऐसी कुछ अभिनेत्रियों और उनके रील लाइफ रोमांस के बारे
में-
श्रीदेवी- धर्मेन्द्र- सनी देओल
श्रीदेवी ऎसी ही एक अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बाप-बेटे के साथ ऑन स्क्रीन
रोमांस खूब किया । धर्मेन्द्र और श्रीदेवी ने फिल्म जानी दोस्त, सल्तनत, वतन के
रखवाले, सोने पे
सुहागा, नाकाबंदी और
फ़रिश्ते में अभिनय किया था । लेकिन श्रीदेवी और धर्मेन्द्र का रोमांस सिर्फ एक
फिल्म नाका-बंदी में था। श्रीदेवी ने सनी देओल के साथ, फिल्म
सल्तनत, राम-अवतार, चालबाज़, निगाहें, जोशीले और
मैं तेरा दुश्मन में अभिनय किया था । सल्तनत ऐसी फिल्म थी, जिसमे
धर्मेन्द्र, सनी देओल और
श्रीदेवी तीनों साथ थे । लेकिन, इस फिल्म में श्रीदेवी किसी से भी रोमांटिक जोड़ी
नहीं बना रही थी । बाकी फिल्मों में श्रीदेवी ने सनी देओल से रोमांस किया था ।
डिंपल कपाड़िया का चार बाप-बेटा रोमांस
डिंपल कपाडिया ने दो बाप और उनके दो बेटों के साथ रोमांस किया । वह फिल्म
खून का क़र्ज़ और इन्साफ में विनोद खन्ना की रोमांस बनी थी तो फिल्म दिल चाहता है
में वह विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना से बड़ी उम्र का रोमांस कर रही थी.
उन्होंने धर्मेन्द्र के साथ सिक्का, इंसानियत के दुश्मन और गंगा तेरे देश में
जैसी फ़िल्में की तो सनी देओल के साथ फिल्म अर्जुन और मंजिल मंजिल में रोमांस किया
था ।
माधुरी दीक्षित- विनोद खन्ना- ऋषि कपूर और बेटे
हालाँकि,
माधुरी दीक्षित और रणबीर कपूर एक फिल्म ये जवानी है दीवानी के गीत में साथ
डांस कर रहे थे । लेकिन,
इन दोनों ने किसी भी फिल्म में रोमांस नहीं किया । अलबता, माधुरी
दीक्षित और रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर की जोड़ी फिल्म याराना और प्रेम ग्रन्थ में
खूब जमी । डिंपल की तरह माधुरी दीक्षित ने भी विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना के साथ
रोमांटिक फ़िल्में की । फ़िरोज़ खान की फिल्म
दयावान में माधुरी दीक्षित की रोमांटिक जोडी विनोद खन्ना के साथ बनी थी । वह फिल्म
मोहब्बत में अक्षय खन्ना के साथ रोमांस कर रही थी । अब यह बात दूसरी है कि बाप और
बेटा के साथ माधुरी दीक्षित की फिल्मे फ्लॉप हो गई ।
रानी मुख़र्जी- अभिषेक बच्चन- अमिताभ बच्चन
कभी,
रानी मुख़र्जी और अभिषेक बच्चन के रोमांस के किस्से सुर्खियाँ बना करते थे
। इन दोनों ने,
युवा,
बंटी और बबली,
बस इतना सा ख्वाब है, कभी अलविदा न कहना और लगा चुनरी में दाग जैसी
फिल्मों में रोमांटिक जोडी बनाई थी । रानी मुख़र्जी, कभी भी बच्चन खानदान की बहु नहीं बन सकी ।
लेकिन, संजय लीला
भंसाली की फिल्म ब्लैक में वह अमिताभ बच्चन के साथ चुम्बन आलिंगन दृश्य कर पाने
में कामयाब हुई ।
बच्चन पिता-पुत्र के साथ रोमांटिक अभिनेत्रियाँ
अमिताभ बच्चन का फिल्म करियर लगभग पांच दशक लंबा है । उन्होंने दर्जनों
फिल्म अभिनेत्रियों के साथ जोडियाँ बनाई । इस लिहाज़ से उनके बेटे अभिषेक बच्चन का
फिल्म करियर कुछ ख़ास नहीं रहा । अलबत्ता, यह दोनों अभिनेता एक ही अभिनेत्री के साथ
रोमांस करने में काफी आगे रहे । फिल्म लाल बादशाह में अमिताभ बच्चन की नायिका
शिल्पा शेट्टी फिल्म दोस्ताना में अभिषेक बच्चन के साथ एक आइटम शट-अप एंड बाउंस
किया था । कटरीना कैफ के फिल्म करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बूम से
की थी । वह अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सरकार में रोमांटिक भूमिका
में थी ।
रिश्तों की गड़बड़ में बच्चन
दो ऎसी फ़िल्में हैं, जिनमे दो अभिनेत्रियों ने एक ही फिल्म में बाप-बेटा
बच्चन यानि अमिताभ और अभिषेक के साथ स्क्रीन शेयर की । आर बल्की की फिल्म पा के
किरदार दिलचस्प थे । इन्हें करते हुए फिल्म में विद्या बालन अमिताभ बच्चन की माँ
और अभिषेक बच्चन की रोमांस और पत्नी बनी नज़र आ रही थी । वहीँ फिल्म सरकार राज में
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय ने ख़ास भूमिका की थी । वह इन
दोनों के साथ फिल्म बंटी और बबली के आइटम सोंग कजरारे कजरा कर रही थी।
रोमांस नहीं साथ काम किया
बहुत सी ऎसी अभिनेत्रियाँ हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के एक्टर बाप-बेटा के साथ
फ़िल्में की । लेकिन,
उनकी भूमिकाएं रोमांटिक नहीं थी । बस फिल्म में उनके किरदार भी थे ।
प्रीटी जिंटा ने फिल्म लास्ट लेअर और वीर-जारा में अमिताभ बच्चन तथा फिल्म झूम
बराबर झूम और कभी अलविदा न कहना में अभिषेक बच्चन के साथ काम किया । ऐश्वर्या राय
बच्चन फिल्म मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन की बेटी बनी थी तो वह फिल्म ढाई अक्षर
प्रेम के, कुछ न कहो, गुरु और
रावण में अभिषेक बच्चन के साथ अभिनय कर रही थी । अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म
रिफ्यूजी से डेब्यू करने वाली करीना कपूर ने कभी ख़ुशी कभी गम में अमिताभ बच्चन के
साथ अभिनय किया । अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म हाँ मैंने भी प्यार किया में रोमांस
करने वाली करिश्मा कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ज़मानत और एक रिश्ता में
अभिनय किया था । प्रियंका चोपड़ा भी वक़्त में अमिताभ बच्चन और द्रोण और दोस्ताना में
अभिषेक बच्चन के साथ काम कर चुकी थी । सुष्मिता सेन ने आँखें अमिताभ बच्चन और बस
इतना सा ख्वाब है अभिषेक बच्चन के साथ की । एतबार में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय
करने वाली बिपाशा बासु ने फिल्म धूम २, प्लेयर्स और ज़मीन में अभिषेक के साथ अभिनय
किया । दीपिका पादुकोण ने पहले अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म खेलने हम जी जान से और
बाद में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पिकू
की । पंकज कपूर के साथ फाइंडिंग फेनी करने वाली दीपिका पादुकोण ने फिल्म पद्मावत
में बेटे शाहिद कपूर की पद्मावती की भूमिका की थी । खूबसूरत में राकेश रोशन की नायिका
रेखा, फिल्म कोई
मिल गया में उनके बेटे हृथिक रोशन की माँ की भूमिका में थी । पंकज कपूर के साथ
करीना कपूर ने मैं प्रेम की दीवानी हूँ की
तो बेटे शाहिद कपूर के साथ फ़िदा, मिलेंगे मिलेंगे, उड़ता पंजाब और जब वी मेट की । कुछ इसी तरह, पंकज कपूर
के साथ मटरू की बिजली का मंडोला करने वाली अनुष्का शर्मा फिल्म बदमाश कंपनी में
शाहिद कपूर की नायिका थी । सोनम कपूर फिल्म बेवकूफियां में ऋषि कपूर और सावरिया
में रणबीर कपूर के साथ काम कर रही थी । ऋषि कपूर के साथ कपूर एंड संस करने वाली
अलिया भट्ट भी रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र कर रही है ।
No comments:
Post a Comment