Friday, 7 February 2020

Sudhir Mishra अब द सीरियस मैन


हजारों ख्वाहिशें ऎसी और चमेली जैसी बहुचर्चित और सफल फिल्मों के निर्देशक सुधीर मिश्र भी अब डिजिटल स्पेस में भ्रमण करने निकल पड़े। वह आजकल, नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब सीरीज द सीरियस मैन की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उनके सीरियस मैन हैं।

अभावग्रस्त लोगों की कहानी
द सीरियस मैन में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की भूमिका टेलर मेड है। इस सीरीज की कहानी समाज के वंचित वर्ग के एक युवा की कहानी है। नवाज़ुद्दीन अपनी शक्ल-सूरत और कद-काठी से अभावग्रस्त ही लगते हैं। मगर, डिजिटल सीरीज में नवाज़ की भूमिका काफी दिलचस्प भी है। इस वेब सीरीज में मलयालम फिल्म एक्टर अक्षत और नवोदित फिल्म अभिनेत्री इंदिरा तिवारी की भूमिकाये भी ख़ास हैं।

राजनीतिक परिवार से
लखनऊ मे जन्मे और मध्य प्रदेश के डीपी मिश्र परिवार से सुधीर मिश्र को बादल सरकार के थिएटर ग्रुप से जुड़ने के बाद, फिल्म मेकिंग का चस्का लगा। १९८० में वह मुंबई चले गए और जाने भी दो यारो में कुंदन शाह के सहायक बन गए। निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म यह वह मंजिल तो नहीं १९८७ में रिलीज़ हुई थी, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था  उनकी पिछली राजनीतिक देवदास कथा वाली फिल्म दास देव बुरी तरह से असफल हुई थी।

चार फ़िल्में चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
अपनी चार फिल्मों यह वह मंजिल तो नहीं, मैं जिंदा हूँ, धारावी और हज़ारों ख्वाहिशे ऎसी के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके सुधीर मिश्र से, डिजिटल प्लेटफार्म के दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। खुद को मूल रूप में फिल्मकार मानने वाले सुधीर मिश्र के लिए यह वेब सीरीज चुनौती के समान है। क्या सुधीर मिश्र इस चुनौती का सामना करते हुए, दर्शकों को बढ़िया सीरीज देखने को दे पायेंगे ?

No comments: