Sunday, 15 November 2020

इंडियाज़ बेस्ट डांसर टॉप 5 : कौन जीतेगा खिताब?



इंडियाज़ बेस्ट डांसर के प्रतिष्ठित खिताब के लिए मुकाबला निश्चित रूप से तीव्र हो गया है। जहां फाइनल करीब है, वहीं इंडियाज़ बेस्ट डांसर ने इस सीज़न के टॉप 5 फाइनलिस्ट्स की घोषणा कर दी है। इन टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में से 3 फाइनलिस्ट पहले ही घोषित किए जा चुके थे। जहां सिर्फ दो स्थान बचे हुए थे, वहीं इसे लेकर सिर्फ कंटेस्टेंट्स में बल्कि जजों में भी उत्साह और घबराहट का माहौल साफ नजर रहा था। लेकिन आखिर में बड़ी धूमधाम और आत्मविश्वास के साथ दो योग्य प्रतिभागियों ने टॉप 5 में जगह बना ली, जिन्हें भारत ने दिल खोलकर वोट किया। ये 2 प्रतिभागी हैं श्वेता वॉरियर और परमदीप सिंह।

इंडियाज़ बेस्ट डांसर के ये टॉप 5 फाइनलिस्ट्स भारत में और डांस की दुनिया में विविधता की खूबसूरत तस्वीर पेश करते हैं। हर फाइनलिस्ट की अपनी अलग शैली है, जिसके जरिए वे अपने डांस को अभिव्यक्त करते हैं।

तो आइए मिलते हैं इन टॉप 5 फाइनलिस्ट्स से,

अजय सिंह उर्फ टाइगर पॉप गुरुग्राम के रहने वाले हैं और अपनी पॉपिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पॉपिंग की कला में इतनी महारत हासिल कर ली है कि जजों ने प्यार से उनका नाम 'एचडी पॉपर' रख दिया है। टाइगर पॉप इस शो के पहले फाइनलिस्ट हैं और अपनी कोरियोग्राफर वर्तिका झा के सपोर्ट से शुरुआत से ही अपना टैलेंट साबित करते रहे हैं। उन्होंने हफ्ते दर हफ्ते मंच पर खुद को साबित किया है, लेकिन वो अब भी शर्मीले, संकोची और आज्ञाकारी लड़के हैं, जिनके दिल में बड़े सपने हैं।

 

सिलीगुड़ी के सुभ्रनील पॉल ने इंडियाज़ बेस्ट डांसर में लिरिकल डांस का जादू प्रस्तुत किया। उनकी प्रतिभा में अनेक डांस शैलियां हैं और वे अपने हावभाव को नई ताजगी के साथ प्रस्तुत करते हैं। इस शो में अपने पहले दिन से ही सुभ्रनील अपनी हर परफॉर्मेंस में जोरदार साबित हुए हैं। उन्होंने एक ऐसे कलाकार की मिसाल पेश की है, जिसे अपनी कला में लगातार सुधार लाना बहुत अच्छा लगता है। जजों की तिकड़ी सिर्फ उनके अनोखे डांस मूव्स से प्रभावित है, बल्कि उन्हें सुभ्रनील का शांत स्वभाव और गायन के प्रति उनका प्यार भी बहुत अच्छा लगता है।

 

रायपुर के मुकुल गेन अपने लिफ्ट्स, आधुनिक मूव्स और टेक्निक्स के लिए जाने जाते हैं। मुकुल ने अपने कंटेंपरेरी डांस स्टाइल में महारत हासिल की है और उन्हें उनके जोरदार मूव्स के लिए सराहा जाता है। वे अलग-अलग रियलिटी शोज़ के जरिए कुछ बड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। तो क्या ऐसे में इंडियाज़ बेस्ट डांसर उनके सपनों का द्वार साबित होगा?

 

श्वेता वॉरियर टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में अकेली लड़की हैं और डांस का सच्चा प्रतीक हैं। वो भारतीय क्लासिकल डांस में पारंगत हैं, लेकिन वो बड़ी क्रिएटिव भी हैं। इंडियाज़ बेस्ट डांसर में उन्होंने बताया कि वो अपने डांस फॉर्म को स्ट्रीट--क्लासिकल का नाम देना चाहेंगी, जो फ्री स्टाइल डांस पर आधारित है। हफ्ते दर हफ्ते उनकी परफॉर्मेंस बेहद रोमांचक रही है और उन्हें उनकी एनर्जी, सटीक मूव्स और एक्सप्रेशन्स के लिए जजों ने दिल से सराहा है।

 

परमदीप सिंह उत्तर प्रदेश से हैं और उन्होंने अपने कंटेंपरेरी, हिप-हॉप और बॉलीवुड डांस फॉर्म्स के अनूठे संगम से काफी फैंस बना लिए हैं। एलिमिनेट होने के बावजूद वो खुद को साबित करने में सफल रहे और वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में इस शो में वापसी की। जो बात उन्हें बाकी के फाइनलिस्ट से अलग बनाती है, वो है अपने डांस के जरिए एक कहानी कहने की उनकी स्वाभाविक काबिलियत। उन्होंने जो भी परफॉर्मेंस दी, उसमें बहुत-सी भावनाएं देखने को मिलीं और इनमें अलग तरह की भव्यता थी। डांस के प्रति अपने प्यार को वो उसके विशुद्ध स्वरूप में सेलिब्रेट करते हैं।

 

तो इन टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में से कौन होगा इंडियाज़ बेस्ट डांसर? ग्रैंड फिनाले से पहले इन टॉप 5 फाइनलिस्ट्स को आखिरी बार वोट की अपील करते जरूर देखिए रविवार, 15 नवंबर को रात 8 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर, और इन्हें वोट देना ना भूलें!

राष्ट्रीय सहारा १५ नवम्बर २०२०



 

कुछ बॉलीवुड की १५ नवम्बर २०२०

 


जोए बिडेन के जीतने का जश्न मना रहे वरुण धवन ! - पिछले दिनों, वरुण धवन के तीन चित्र सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इन चित्रों मे वरुण धवन हास्य मुद्रा मे है। उन्होंने अमेरिकी झंडे का लुक देने वाली पोशाक पहन रखी है। इससे वरूण धवन बेगानी शादी मे अब्दुल्ला दीवाना बने नजर आते हैं। ऐसा लगता बैं वह डेमोक्रेट जोए बिडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद का जश्न मना रहे हैं। अंग्रेज़ी भाषा की फिल्म पत्रिका फिल्मफेयर ने लिखा भी- निश्चित ही वरूण धवन भी जोए बिडेन के अमेरिकी चुनाव जीतने पर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।पर, आपको ऐसा समझने की जरूरत नहीं। वास्तव मे बात बिल्कुल अलग है। वरूण धवन, आजकल सारा अली खान के साथ फिल्म क़ुली नं १ का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन मे उन्होंने सारा के साथ कई फोटोशूट कराए हैं। यह चित्र भी उसी श्रंखला मे क़ुली नं १ के प्रमोशन के लिये हैं। डेविड धवन निर्देशित यह फिल्म कॉमेडी जो है।

फ़िरोज़ नाडियादवाला पर एनसीबी का छापा! - आज आवारा पागल दीवाना, वेलकम, फिर हेराफेरी और वेलकम बैक जैसी फिल्मो के निर्माता फ़िरोज़ नाडियादवाला के घर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसरो ने छापा मारा। छापे के दौरान फ़िरोज़ घर पर नहीं थे। तलाशी मे उनके घर से ३.५९ लाख के नशीली पदार्थ बरामद हुए। इसके बाद ब्यूरो ने फ़िरोज़ की पत्नी शबाना सईद को गिरफ़्तार कर लिया है। एनसीबी के यह छापे ७ और ८ नवम्बर की रात तीन ड्रग्स पेडलर की गिरफ़्तारी के बाद तार अन्य जगहों के साथ मारे गये। ब्यूरो ने फ़िरोज़ नाडियादवाला को पूछताछ के लिये समन भेजा है। यहॉं बताते चले कि फिरोज नाडियादवाला को पिछले साल मई मे टीडीएस की रक़म जमा न करने के अपराध मे ३ महीने का सजा सुनाई गई थी।

शाहरुख़ खान पहले पठान या एटली का एक्शन!- शाहरुख़ खान के अगले फिल्म प्रोजेक्ट के बारे में खबरें बड़ी उलझाने वाली है। उनके तीन प्रोजेक्ट लगातार चर्चा में हैं । वह यशराज फिल्म्स की २०१९ की सुपर डुपर हिट फिल्म वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगले एक्शन फिल्म पठान में अभिनय करने जा रहे हैं । इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ पहली बार जॉन अब्राहम तथा ओम शांति ओम की शांति दीपिका पादुकोण भी हैं। दूसरी फिल्म दक्षिण के निर्देशक एटली की हिंदी फिल्म है । इसका अभी नाम नहीं रखा गया है । तीसरी राजकुमार हिरानी की अनाम फिल्म  की काफी समय से चर्चा है । परन्तु यह फिल्म अभी स्क्रिप्ट की स्टेज पर है । इस लिहाज़ से दो ही फ़िल्में ऎसी है, जो पहले या बाद शुरू हो सकती है। ऐसे में उलझन यह है कि शाहरुख़ खान लगभग ९०० दिनों बाद, पहले किस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे- सिद्धार्थ आनंद की या एटली की ! कुछ सूत्र पठान की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने का दावा कर रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि पहले एटली की फिल्म शुरू होगी । अधिकारिक तौर पर कुछ भी साफ़ नहीं है। 

कृष ४ मे चार ऋतिक रौशन!!- हृथिक रोशन के सन्दर्भ  में दो खबरें बड़ी गर्मागर्म हो रही है। एक उनके हॉलीवुड के प्रोजेक्ट को लेकर है, दूसरी उनकी घरेलु फिल्म कृष ४ के बारे में। हालाँकि, अभी किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में कोई ऐलान नही हुआ है। खबर है कि हृथिक रोशन ने अमेरिका की एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी को साइन किया था ताकि वह उन्हें हॉलीवुड की फिल्मों के लिए प्रस्तुत कर सकें।  इसका नतीजा निकल आने की खबर है।  खबर है कि हृथिक रोशन हॉलीवुड की एक स्पाई थ्रिलर फिल्म में समान्तर भूमिका करते नज़र आएंगे। हृथिक रोशन ने फिल्म के अपने  संभावित दृश्य के संवादों का ऑडिशन टेप कर भेजा है। देश में हृथिक रोशन की फिल्म कृष ४ की चर्चा है।  कोई मिल गया ( २००३) से शुरू कृष फ्रैंचाइज़ी की  चौथी फिल्म कृष ४ से खबरें ज़ोरदार हैं।  कृष ४ में भी हृथिक रोशन सुपरहीरो की भूमिका में है। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा । कृष ४ को लेकर सबसे दिलचस्प खबर यह है कि फिल्म में हृथिक रोशन की चार भूमिकाये होंगी।  वह सुपर पावर रखने वाले कृष तो  बनेंगे  ही, पहली फिल्म का रोहित भी लौटेगा।  बाकी की दो भूमिकाओं के बारे में राकेश रोशन कुछ नहीं बताते।  

इच्छाधारी नागिन श्रद्धा कपूर ! - कुछ दिनों पहले, वीरे  दी वेडिंग और दबंग ३ के एक निर्माता और बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर निखिल द्विवेदी ने  इच्छाधारी नागिन पर तीन हिस्सों में फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाने का ऐलान किया था।  उस समय यह बताया गया था कि इच्छाधारी नागिन की भूमिका के लिए बॉलीवुड की शीर्ष की अभिनेत्रियों से बात की जा रही है। दसहरे के दिन, श्रद्धा कपूर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।  यह तस्वीरें निखिल द्विवेदी के दफ्तर के बाहर ली गई थी।  उसी समय यह अटकलें लगाई जाने लगी थी कि श्रद्धा कपूर, निखिल द्विवेदी की नागिन फ्रैंचाइज़ी की इच्छाधारी नागिन बन सकती है। अब यह आधिकारिक हो गया है कि निखिल द्विवेदी की नागिन फ्रैंचाइज़ी फिल्म की  इच्छाधारी नागिन श्रद्धा कपूर ही होंगी।  बताते हैं कि वह इस फिल्म में आज के समय की इच्छाधारी नागिन की भूमिका करेंगी। नागिन फ्रैंचाइज़ी का निर्देशन मराठी फिल्म निर्देशक विशाल फुरिआ करेंगे।  विशाल फुरिआ को मराठी फिल्म लपाछपी से मराठी इंडस्ट्री से बाहर भी पहचान मिली।  सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का निर्देशन भी प्रकाश फुरिआ ने किया था। इस फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग अगले साल से शुरू   होगी ।

फिल्मों का ढेर, परमानद लेती जैक्वेलिन फर्नांडेज़



कोरोना काल में भी जीवन का परमानन्द लेना तो कोई जैक्वेलिन फर्नांडेज़ से सीखे।  वह अपने सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाये गए घर में पसरी,  तरह तरह की पोशाकों में अजीबोगरीब भाव-भंगिमाओं वाले फोटो शूट करवा रही हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर रही है। इन चित्रों को देख कर ही उनका प्रशंसक गदगद है । प्रशंसात्मक टिप्पणियों की भरमार है । इन्स्टाग्राम पर उनके प्रशंसकों की संख्या ४.६० करोड़ के आसपास है ।

फ्लॉप फ़िल्मो के बावजूद

जैक्वेलिन फर्नांडेज़ के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं। हालाँकि, उनका पिछला साल काफी खराब गया था। साल के शुरू में ही सुशांत राजपूत के साथ उनकी थ्रिलर फिल्म ड्राइव सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज़ हुई।  पर फिल्म को दर्शकों ने नापसंद कर दिया । उनकी एक वेब फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म मिसेज सीरियल किलर पिछले साल ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने एक ऎसी सीरियल किलर की भूमिका की थी, जो अपने पति को लड़कियों की ह्त्या के अपराध से बचाने के लिए ठीक उसी प्रकार से ह्त्या करने की कोशिश कराती है, जिस प्रकार से हत्या का इल्जाम उसके पति पर लगा था । परन्तु कमज़ोर पटकथा वाली यह फिल्म भी दर्शकों द्वारा नकार दी गई।

आइटम सांग की जैक्वेलिन फर्नांडेज़

कभी ऐसा लगता है कि जैक्वेलिन फर्नांडेज़ आइटम सांग की अभिनेत्री बनती जा रही है प्रभास की एक्शन फिल्म साहो में उनका एक आइटम गीत बैड बॉय था । इस गीत में वह अपनी सेक्स अपील से दर्शकों को निहाल किये दे रही थी । यह एक बड़ी फिल्म थी । परन्तु, तो किसी भी फिल्म में आइटम करती नज़र आ जाती है । मसलन, बागी २ को ही ले लीजिये ! टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म में वह एक आइटम गीत एक दो तीन चार कर रही थी । वही ग्लैमरस अवतार । जैक्वेलिन ने यह आइटम इस लिए किया था कि वह २०१६ में रिलीज़ टाइगर श्रॉफ की फिल्म अ फ्लाइंग जट की नायिका थी । हालाँकि, यह फिल्म असफल हुई थी । इस फिल्म से पहले भी जैक्वेलिन फिल्म रमैया वस्ता वैया में एक आइटम जादू की झप्पी कर रही थी । दरअसल वह आइटम गीतों की महिमा जानती है । इन गीतों के जरिये दर्शकों और निर्माताओं के दिमाग में रहा जा सकता है । क्योंकि, जब उनकी पहली दो फिल्में अलादीन और जाने कहाँ से आई है फ्लॉप हो गई थी, तब उन्हें हाउसफुल के आइटम कासिनों डांसर के रूप में धन्नो ने सुर्खियाँ दिला दी थी । इसी के नतीजे में वह हाउसफुल २, रेस २ और किक जैसी बड़ी फ़िल्में पाने में कामयाब हो गई थी ।।।।।।।।।।

फिल्मों का परमानंद

जैक्वेलिन फर्नांडेज़ की पिछली बड़ी हिट फिल्म रेस ३ ही थी । इसके बाद उनकी तमाम फ़िल्में फ्लॉप ही हुई हैं । इसके बावजूद, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ को फ़िल्में मिलना जारी है। वह मशहूर और हिट हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की पांचवी फिल्म हाउसफुल ५ में होंगी, इसका ऐलान काफी पहले हो गया था। इस फिल्म में पूजा शेट्टी भी हैं । क्या पूजा की मौजूदगी में वह अक्षय कुमार की नायिका बन पाई होंगी ? लॉकडाउन के दौरान उन्हें सलमान खान की फिल्म किक २ की नायिका बनाये जाने की खबर आई। यह जैक्वेलिन फर्नांडेज़ के लिहाज़ से बहुत बड़ी फिल्म है। वह आजकल पवन कृपलानी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग गोवा में कर रही है। इस फिल्म में उनके सह सितारे सैफ अली खान, यमी गौतम और अर्जुन कपूर हैं । जैक्वेलिन को मिली सबसे ताज़ी फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में रणवीर सिंह के साथ फिल्म सर्कस है। यह फिल्म शेक्सपियर के नाटक कॉमेडी ऑफ़ एरर पर आधारित गुलजार की फिल्म अंगूर की रीमेक फिल्म है। जैक्वेलिन को यह फिल्म मिलना इस लिहाज़ से ख़ास है कि रोहित शेट्टी की अगले साल रिलीज़ होने जा रही एक्शन फिल्म सूर्यवंशी की नायिका कैटरीना कैफ की उपेक्षा कर उन्हें लिया गया है ।

हर जोनर की फिल्म  

जैक्वेलिन फर्नांडेज़ के पास हर जोनर की फिल्म है । वह जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म अटैक में अभिनय कर रही है। फिल्म में उन पर काफी खतरनाक एक्शन दृश्य फिल्माए गए हैं । उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म करने की लम्बे समय की इच्छा भूत पुलिस से पूरी हो चुकी है। यह फिल्म जोम्बी को मारने वाली पुलिस की फिल्म है । वह हरियाणवी, हिंदी, तमिल और अंग्रेजी में बनी फिल्म मिस मैच इंडिया में भी भूमिका कर रही है। उनकी एक हॉलीवुड फिल्म केजड वेंजेंस अगले साल रिलीज़ होने वाली है।  


Tuesday, 10 November 2020

अब अभिमन्यु दासानी निकम्मा !



सलमान खान की फिल्म  मैंने प्यार किया की नायिका सुमन की  भूमिका करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु भी हीरो बन गया है। अभिमन्यु का फिल्म डेब्यू निर्देशक वासन बाला की एक्शन कॉमेडी फिल्म  मर्द को दर्द नहीं होता (२०१८) थी। नाम के अनुरूप यह फिल्म काफी दिलचस्प थी। लेकिन, अभिमन्यु के साथ राधिका  मदान के नए चेहरे दर्शकों को आकर्षित कर पाने में असमर्थ रहे।

निकम्मा पूरी

पिछले दिनों, अभिमन्यु की एक फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी हुई। पहली फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के विपरीत निकम्मा एक खालिस एक्शन फिल्म है। बताते हैं कि निकम्मा खालिस बॉलीवुड मसाला फिल्म है। इसमें एक्शन के अलावा रोमांस, कॉमेडी और भावुकता भी है।

राधिका के बाद सेतिया 

निकम्मा में अभिमन्यु की नायिका शर्ले सेतिया हैं।  शर्ले की पहली फिल्म मस्का सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी थी।  पर कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म को ओटीटी पर  प्रदर्शित करना पड़ा। निकम्मा के दूसरे कलाकारो में शिल्पा शेट्टी का नाम उल्लेखनीय है।

टाइगर को हीरो बनाने वाले निर्देशक की फिल्म

अभिमन्यु के करियर लिहाज़  से  निकम्मा  बेहद ख़ास है।  यह उनकी दर्शकों में लोकप्रिय जॉनर एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान कर रहे हैं। शब्बीर खान, अक्षय कुमार और करीना कपूर के लिए फिल्म कम्बख्त इश्क़ का निर्देशन कर चुके हैं।  परन्तु, उन्होंने टाइगर श्रॉफ के डेब्यू को दमदार बना दिया था। टाइगर की फिल्म हीरोपंथी बड़ी हिट हुई थी।  शब्बीर और टाइगर की जोड़ी की दूसरी फिल्म बागी भी बड़ी हिट साबित हुई। अब यह बात दीगर है कि तीसरी फिल्म मुन्ना माइकल को उतनी सफलता नहीं मिली।

अभिमन्यु की २०२१ में दो फ़िल्में 

ऐसा लगता है कि अभिमन्यु की दो फ़िल्में २०२१ में प्रदर्शित होंगी।  निकम्मा तो २०२१ मे होगी ही। पर अभिमन्यु के  फिल्म करियर की दूसरी फिल्म पारिवारिक कॉमेडी आँख मिचोली भी २०२१ में रिलीज़ होगी।  हालाँकि, इस फिल्म की रिलीज़ इस साल नवंबर मेंतय की गई है।  इस फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी नायिका है।  

Sunday, 8 November 2020

कुछ बॉलीवुड की ८ नवम्बर २०२०



दिवाली रिलीज़ चाहे शाहरुख़ का पठान !- निर्माता आदित्य चोपड़ा और यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान की शूटिंग नवम्बर से शुरू हो जायेगी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ पहली बार जॉन अब्राहम अभिनय कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम के साथ दीपिका पादुकोण भी हैं। पठान का निर्देशन २०१९ की सुपरहिट फिल्म वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। शाहरुख़ खान की इस खालिस एक्शन फिल्म की रिलीज़ की अस्थाई तारीख़ भी तय कर दी गई है। शाहरुख़ खान और आदित्य चोपड़ा की योजना पठान को दिवाली में रिलीज़ करने की है। आम तौर पर दिवाली की छुट्टियों में अजय देवगन या सलमान खान की फ़िल्में ही रिलीज़ होती रही है। लेकिन, यह देखा गया कि निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा और अभिनेता शाहरुख़ खान की फ़िल्में भी दिवाली के अवसर पर ही रिलीज़ होती रही है। इन्हे बड़ी सफलता भी मिली है। इसलिए यह तय पाया गया है कि पठान को भी दिवाली पर रिलीज़ किया जाए।

फिल्म सेलेब्रिटी के भाई और बेटों की तारा सुतारिया ! - सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म तड़प के बाद, अभिनेत्री तारा सुतारिया एक बार फिर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म से जुड़ने जा रही हैं। उन्हें टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म हीरोपंथी की सीक्वल फिल्म हीरोपंथी २ में टाइगर श्रॉफ की नायिका  बनाया गया है। हीरोपंथी २ का निर्देशन अह्मद खान करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग देशी विदेशी लोकेशन पर दिसम्बर से शुरू हो जायेगी। तारा सुतारिया की तीसरी फिल्म दो विलेन है। इस फिल्म में तारा सुतारिया को जॉन अब्राहम, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी का साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा। इन तीनों फिल्मों की ख़ास बात यह होगी कि तारा को सितारों के बच्चों-भाइयों के साथं स्क्रीन शेयर करने वाली अभिनेत्री का खिताब मिल सकता है। क्योंकि, टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ है तो अहान शेट्टी सुनील शेट्टी के बेटे हैं। आदित्य रॉय कपूर फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई हैं। तारा की यह तीनों फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होंगी।



सुपर हीरो कैटरीना कैफ का नहीं होगा कोई हीरो ! - यह कहना है निर्माता-निर्देशक अली अब्बास ज़फर का ! वह, फिल्म भारत की रिलीज़ के दौरान ही, कैटरीना कैफ के साथ एक लेडी सुपर हीरो फिल्म का निर्माण करना चाह रहे थे। फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, साफ़ नहीं है। क्योंकि, लॉकडाउन के दौरान इंडोर काम करने के बावजूद कैटरीना कैफ के सुपर हीरो किरदार वाली फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का बहुत सा काम बाकी है। हालाँकि, अली अब्बास ज़फर इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाना चाहते हैं। लेकिन, वह फिल्म में अपनी सुपर हीरो का कोई हीरो भी नहीं रखना चाहते हैं। कैटरीना कैफ के साथ ही फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन से अपने निर्देशक की शुरुआत करने वाले अली अब्बास ज़फर को ऐसा लगता है कि कैटरीना कैफ को किसी हीरो की ज़रुरत नहीं, वह अपने आप में ही हीरो है। इसलिए अली की फिल्म में कैटरीना का सुपर हीरो ही सब कुछ होगा। इस फिल्म की शूटिंग पोलैंड, जॉर्जिया, दुबई, अबू धाबी और उत्तराखंड में होगी। उत्तराखंड में अली ने अपना घर बना रखा है। अभी यह तो मालूम नहीं कि कैटरीना कैफ वाली सुपर हीरो फिल्म कैसी होगी, लेकिन, बकौल अली यह फिल्म बिलकुल अलग और नई होगी। तो इंतजार करिए सुपर हीरो कैटरीना कैफ का!

क्या भाड़े के हत्यारे बने हैं बॉबी देओल ? - इस बार, शाहरुख़ खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मन मुंद्रा के दृश्यम फिल्म्स ने लव हॉस्टल के लिए हाथ मिला लिया है। यह फिल्म उत्तर भारत के एक सीधे सादे युवा उत्साही दम्पति की कहानी है, जिनकी एक भाड़े के हत्यारे को तलाश है। जिन लोगों ने निर्देशक शंकर रमण की गुडगाँव देखी है, वह लव हॉस्टल की कहानी का अनुमान लगा सकते हैं। क्योंकि, फिल्म के लेखन और निर्देशन का दायित्व शंकर रमण को ही सौंपा गया है। इस फिल्म में बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा के चरित्रों के बीच फिल्म की कहानी घूमती रहती है। इस कास्ट से ऐसा लगता है कि युवा जोड़ा विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा का हैं तथा भाड़े के हत्यारे की भूमिका बॉबी देओल कर रहे हैं।  निर्माता शाहरुख़ खान की यह दूसरी फिल्म है, जो उन्होंने बॉबी देओल के साथ बनाई है। इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए रेड चिलीज की फिल्म क्लास ऑफ़ '८३ में भी बॉबी देओल की प्रमुख भूमिका थी।  लव हॉस्टल की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।  

प्रियंका चोपड़ा का हॉलीवुड प्रोजेक्ट टेक्स्ट फॉर यू - बेशक, प्रियंका चोपड़ा की झोली में बॉलीवुड की कोई फिल्म न हो, लेकिन मिसेज जोनस बनने के बाद, विदेशी प्रस्तावों से उनकी झोली भरी हुई है। वह नेटलिक्स, आदि के लिए फ़िल्में और कार्यक्रम कर रही हैं। हॉलीवुड की फ़िल्में भी उनके पास हैं। अब उनके पास एक नई फिल्म टेक्स्ट फॉर यू भी आ जुडी है। सितारों से भरी इस फिल्म में वह सैम हयूअन और सेलीन डिओन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।  टेक्स्ट फॉर यू का निर्देशन ग्रेस इज गॉन के जिम स्ट्रॉस करेंगे। यह फिल्म २०१६ में रिलीज़ जर्मन फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म की कहानी एक ऎसी महिला की है, जो एक दुर्घटना में अपने प्रेमी को गंवा चुकी है। वह अपने प्रेमी को खोने के सदमे से उबरने और शांति पाने के लिए अपने एक पुराने नंबर पर रोमांटिक पत्र लिखने लगती है। संयोगवश वह नंबर एक ऐसे व्यक्ति के पास है, जो कुछ इसी प्रकार से सदमे से गुजर रहा है। 

राष्ट्रीय सहारा ०८ नवम्बर २०२०