Friday, 25 June 2021

फ्रेडी से बाहर Kartik Aryan !



क्या कार्तिक आर्यन, बॉलीवुड के लिए बाहरी साबित होने जा रहे हैं। कभी सुशांत सिंह राजपूत को बाहरी होने का खामियाजा भुगतना पडा था। अब ऐसा ही कार्तिक आर्यन के साथ भी होता लग रहा है।


कुछ समय पहले यह खबर थी कि निर्माता-निर्देशक करण जोहर ने, कार्तिक आर्यन को दोस्ताना २ से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दोस्ताना २, कार्तिक के करियर की बड़ी फिल्म थी।


अभी इस फिल्म से बाहर हुए काफी समय भी नहीं बीता था कि कार्तिक आर्यन के हाथ से दूसरी फिल्म भी निकल गई है। उन्हें निर्माता शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज की फिल्म फ्रेडी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।


बताया जा रहा है कि कार्तिक फिल्म साइन करने के बाद, फिल्म की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव चाहने लगे थे। यहाँ बताते चलें कि करण जोहर और शाहरुख़ खान का फिल्म और फिल्म के बाहर का दोस्ताना काफी गहरा है।


क्या इससे कार्तिक आर्यन के फिल्म करियर के ख़त्म होने का सन्देश समझा जाए !

R Balki की थ्रिलर फिल्म



चीनी कम, पा, शमिताभ और पेडमैन जैसी फिल्मों के निर्माता और निर्देशक आर बल्कि हास्य प्रधान सामजिक विषयों वाली फ़िल्में ही बनाई है  अब वह एक नयी शैली में फिल्म बनाने जा रहे हैं। 


इस बार, आर बल्की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे है। यह फिल्म मुंबई के मानसून की पृष्ठभूमि पर होगी


इस फिल्म में, इरफ़ान खान के साथ फिल्म कारवां से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले मलयाली एक्टर दुलकर सलमान मुख्य भूमिका करेंगे


आर बालकी की फिल्म, दुलकर की तीसरी हिंदी फिल्म होगी। दुलकर की दूसरी फिल्म द जोया फैक्टर थी। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई २०२१ से शुरू होगी।


अब यह बात देखने वाली होगी कि मुंबई के मानसून पर फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी या किसी दूसरी जगह !

Tuesday, 22 June 2021

टाइगर नवाज़ुदीन और तारा सुतारिया की फिल्म



निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंथी २ में टाइगर श्रॉफ, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया को लिया गया है।


यह तीनों एक्टर दूसरी बार एक साथ आ रहे है। टाइगर श्रॉफ की नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ पहली फिल्म मुन्ना माइकल (२०१७) थी।


जबकि, तारा सुतारिया ने टाइगर के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में अभिनय किया था। इस फिल्म से अनन्या पाण्डेय का डेब्यू हुआ था।


टाइगर श्रॉफ की पहली हिंदी फिल्म हीरोपंथी के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ही थे। इन दोनों ने, बागी, बागी २ और बागी ३ भी एक साथ की है। इस प्रकार से यह फिल्म साजिद और टाइगर जोड़ी की पांचवी फिल्म है।


फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिर में शुरू होगी।

चार कहानियों और चार निर्देशक की रे



सत्यजित रे की चार लघु कथाओं पर एंथोलोजी फिल्म रे एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।


इन फिल्मों के कथानक के केंद्र में प्यार, वासना, धोखा और सच है।


हंगामा है क्यों बरपा, फॉरगेट मी नॉट, बहुरुपिया और स्पॉटलाइट शीर्षक वाली यह चार फ़िल्में इश्किया, डेढ़ इश्किया, उड़ता पंजाब और सोन चिड़िया के निर्देशक अभिषेक चौबे, ऑटोग्राफ और बेगम जान के निर्देशक सृजित मुख़र्जी और मर्द को दर्द नहीं होता के वासन बाला कर रहे हैं।


इन फिल्मों की पटकथा निरेन भट्ट, सिराज अहमद और शायंतन मुख़र्जी ने लिखी है।


इन फिल्मों में प्रमुख भूमिकाये मनोज बाजपेई, गजराज राव, अली फज़ल, श्वेता बासु प्रसाद, अनिंदिता बोसे, के के मेनन, बिदित बाग, दिबेंदु भट्टाचार्य, हर्षवर्धन राणे, राधिका मदान, चन्दन रॉय सान्याल और आकांक्षा रंजन कपूर की है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर २५ जून से स्ट्रीम होने लगेगी। 

नशे का कारोबार करेंगी Radhika Madan !



पटाखा, मर्द को दर्द नहीं होता तथा अंग्रेजी मीडियम की अभिनेत्री राधिका मदान की आगामी वेब सीरीज का कथानक दिलचस्प है।


वह होमी अदजानिया की सीरीज सास बहु और कोकीन में दिलचस्प भूमिका करने जा रही है। वह इस सीरीज में एम्ब्रायडरी के कारोबार की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार करती नज़र आयेंगी।


सूत्र बताते हैं कि इस सीरीज में राधिका मदान के साथ तब्बू और राधिका आप्टे भी यह धंधा करती नज़र आ सकती है।


डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए राधिका मदान की यह सीरीज तीसरी डिजिटल सीरीज होगी। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज एक्स रे और सत्यजित रे की लघु कहानियों पर सीरीज भी कर रही है।


राधिका मदान की एक फिल्म शिद्दत भी रिलीज़ होने को है।

@AnushkaSharma शर्मा अब बाबिल खान पर मेहरबान हैं।



परिचय के लिए बताते चलें कि बाबिल खान स्वर्गीय अभिनेता इरफ़ान खान के सुतापा सिकदर से बेटे हैं। बाबिल खान पर अनुष्का शर्मा बिना भेदभाव के मेहरबान हैं।


अनुष्का शर्मा ने इरफ़ान खान के साथ कोई फिल्म नहीं की। पर इरफ़ान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशनल विडियो के एक गीत में ठुमका ज़रूर लगाया था।


यही अनुष्का शर्मा, निर्माता के रूप में  २०२० में रिलीज़ अपनी फिल्म बुलबुल की नायिका तृप्ति डिमरी के साथ बाबिल खान को लेकर एक फिल्म बनाने का इरादा रखती हैं।


हालांकि, अभी इस फिल्म की अधिकारिक धोषणा नहीं हुई है। पर उम्मीद है कि ज़ल्द ही बाबिल खान, अनुष्का शर्मा की फिल्म के नायक बनते नज़र आयेंगे।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) गुडबाय



दो फिल्मों बधाई हो और शुभ मंगल ज्यादा सावधान में गजराज राव की पत्नी की भूमिका करने वाली नीना गुप्ता का अब प्रमोशन हो गया लगता है।


वह फिल्म गुडबाय में अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका करने जा रही है।


निर्माता एकता कपूर की इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं।


गुडबाय, दक्षिण की स्टार अभिनेत्री रश्मिका मंडाना की दूसरी हिंदी फिल्म होगी। फिल्म में, रश्मिका की जोड़ी थप्पड़ के पवैल गुलाटी के साथ बनेगी।


फिल्म की शूटिंग २ अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

स्केटर गर्ल का इंडिया कनेक्शन !



नेटफ्लिक्स @Netflix से ११ जून से स्ट्रीम हो रही फिल्म स्केटर गर्ल का इंडिया कनेक्शन है।


यह फिल्म भारत, कनाडा और अमेरिकी कलाकारों और तकनीशियनों के सहकार से शूट की गई फिल्म है।


इस फिल्म में भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता- अभिनेत्रियाँ अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अमेरिकी-भारतीय फिल्मों का लेखन और निर्माण कर चुकी मंजरी मकजानी कर रही हैं।


मंजरी, शोले के साम्भा मैक मोहन की बेटी हैं और रवीना टंडन की ममेरी बहन।


फिल्म स्केटर गर्ल में राजस्थान की स्केट चैंपियन किशोरी प्रेमा की भूमिका अमेरिकी भारतीय अभिनेत्री रेचल संचिता गुप्ता कर रही हैं। उनके अलावा श्रद्धा गायकवाड, अमृत मघेरा और वहीदा रहमान की भूमिकाये बड़ी महत्वपूर्ण हैं।


हिंदी और अंग्रेजी में निर्मित फिल्म स्केटर गर्ल के निर्माण में १० मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं।

Monday, 21 June 2021

Zing ropes in Arjun Kanungo for a special Indian-Korean music cover video for World Music Day


 

After the resounding success of the first edition of Zing Fan Jam on World Music Day last year, Zing is back with - 'Zing Fan Jam Level 2’. Zing roped in Bollywood singer & pop sensation Arjun Kanungo and gave an exciting opportunity to two of his biggest fans to jam alongside him and feature in a music video!

 

Zing’s quest to stay on top of trends continues with this property. Riding the Hallyu wave, earlier this year Zing introduced K-Dramas dubbed in Hindi for their viewers – the only channel currently to do so. The theme this year brings together the music of India and Korea. With the rising popularity of K-Pop & K-Dramas in India, this theme seemed the most apt for the ultimate fusion of the year!

 

Considered to be a universal language, music has and will always play a significant role in our lives. But this year as K-Pop and K-Dramas steal the limelight, Zing adds an element of k-raze, surprise and fun with their music day celebrations. The talented fans across the country got a golden chance to impress Arjun by participating in the activity where they performed, recorded, and shared a singing video. The top two fans got a chance to get featured in this video along with Arjun. This Ultimate fusion is a gift which brings in the Korean culture through music in this cover.  The cover comprises of a Hindi song with a strong Korean touch which is sure to make this track an earworm in no time! This special cover will be telecasted on the channel throughout the day on June 21 and will be uploaded on the channel’s YouTube and social media pages. https://www.instagram.com/tv/CQXb8P_h1Pl/?utm_medium=copy_link 

 

 

Zing has always been a trendsetter when it comes to catering to the entertainment needs of the youth. With this musical surprise, the channel has surely made this day even more special and memorable for them. 

 

Pankaj Balhara, Deputy Business Head, Music cluster, ZEEL said, “Zing Fan Jam received a great response last year from all our fans and followers. This year we take the World Music Day celebrations a notch higher by not just roping in Arjun Kanungo, who is a Pop sensation in India along with being a multi-talented singer, but also keep up with the current trends by adding a Korean Twist to the cover! While the thought of uniting fans and musicians to collectively celebrate music prevails, the celebrations are also more customized and personalized. Keeping up with the K-raze, fans will surely enjoy this ultimate fusion.” 

 

Commenting on the same singer Arjun Kanungo said, "The concept of Zing Fan Jam is really very interesting as it's a unique way to connect with my fans. This was a memorable experience for me. Music is an integral part of our lives and during these trying times, it's been a constant companion and has helped us to sail during these times. I hope through this project, we will be able to spread the cheer all over again. I am happy to be celebrating World Music Day with Zing and my fans.”  

 

Celebrate World Music Day with Zing Fan Jam on Monday, 21st June 2021 on Zing and the official Zing’s Social Media Handles @zingtv 


Sunday, 20 June 2021

राष्ट्रीय सहारा २० जून २०२१

 



कुछ बॉलीवुड की २० जून २०२१

 


आर बल्की की थ्रिलर फिल्म- चीनी कम, पा, शमिताभ और पेडमैन जैसी फिल्मों के निर्माता और निर्देशक आर बल्कि हास्य प्रधान सामजिक विषयों वाली फ़िल्में ही बनाई है   अब वह एक नयी शैली में फिल्म बनाने जा रहे हैं।  इस बार, आर बल्की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे है। यह फिल्म मुंबई के मानसून की पृष्ठभूमि पर होगी इस फिल्म में, इरफ़ान खान के साथ फिल्म कारवां से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाले मलयाली एक्टर दुलकर सलमान मुख्य भूमिका करेंगे आर बालकी की फिल्म, दुलकर की तीसरी हिंदी फिल्म होगी। दुलकर की दूसरी फिल्म द जोया फैक्टर थी। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई २०२१ से शुरू होगी। अब यह बात देखने वाली होगी कि मुंबई के मानसून पर फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी या किसी दूसरी जगह !


फ्रेडी से बाहर कार्तिक आर्यन !- क्या कार्तिक आर्यन, बॉलीवुड के लिए बाहरी साबित होने जा रहे हैं। कभी सुशांत सिंह राजपूत को बाहरी होने का खामियाजा भुगतना पडा था। अब ऐसा ही कार्तिक आर्यन के साथ भी होता लग रहा है। कुछ समय पहले यह खबर थी कि निर्माता-निर्देशक करण जोहर ने, कार्तिक आर्यन को दोस्ताना २ से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दोस्ताना २, कार्तिक के करियर की बड़ी फिल्म थी। अभी इस फिल्म से बाहर हुए काफी समय भी नहीं बीता था कि कार्तिक आर्यन के हाथ से दूसरी फिल्म भी निकल गई है। उन्हें निर्माता शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज की फिल्म फ्रेडी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बताया जा रहा है कि कार्तिक फिल्म साइन करने के बाद, फिल्म की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव चाहने लगे थे। यहाँ बताते चलें कि करण जोहर और शाहरुख़ खान का फिल्म और फिल्म के बाहर का दोस्ताना काफी गहरा है। क्या इससे कार्तिक आर्यन के फिल्म करियर के ख़त्म होने का सन्देश समझा जाए !


टूट गई अक्षय कुमार- परेश रावल जोड़ी!- अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी टूट गई है। फिल्म दिल की बाज़ी (१९९३) में पहली बार एक साथ आने वाले अक्षय कुमार और परेश रावल ने बाद में कायदा कानून, मोहरा, इन्साफ : द फाइनल जस्टिस, मिस्टर एंड मिसेज खिलाडी, अंगारे, आरजू, हेरा फेरी, आँखे, आवारा पागल दीवाना, आन: मेन एट वर्क, ऐतराज़, गरम मसाला, दीवाने हुए पागल, फिर हेरा फेरी, भागम भाग, भूल-भुलैया, वेलकम, दे दना दन और ओएमजी ओह माय गॉड में काम किया था। २०१२ में प्रदर्शित फिल्म ओएमजी इन जोड़ी की आखिरी फिल्म थी। पिछले दिनों, ओह माय गॉड २ फिर शुरू करने की खबर आई थी। फिल्म की शूटिंग इन गर्मियों में होनी थी। परन्तु, अब इस सीक्वल फिल्म को लेकर काफी हेरा फेरी की खबरें हैं। फिल्म की शूटिंग गर्मियों के बजाय सितम्बर में शुरू होगी। फिल्म में अक्षय कुमार ही अपना पहले हिस्से का श्रीकृष्ण की भूमिका करेंगे। लेकिन, कांजी लाल मेहता की भूमिका में गुजराती परेश रावल नहीं होंगे। उनकी जगह उत्तर प्रदेश के पंकज त्रिपाठी ने ले ली है । पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की पहली फिल्म बच्चन पाण्डेय हैं। अब देखने की बात होगी कि बच्चन पाण्डेय से बनी यह जोड़ी कितनी फिल्मों तक टिकती है।


सलार के खल नायक होंगे जॉन अब्राहम !- केजीएफ़ चैप्टर १ और २ के निर्देशक प्रशांत नील के, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बाहुबली अभिनेता प्रभास के साथ एक एक्शन फिल्म सलार बनाने की खबरे काफी पहले से हवा में है। अब ताजा खबर यह है कि सलार में, प्रभास को बॉलीवुड के खूबसूरत अभिनेता जॉन अब्राहम चुनौती देते नज़र आयेंगे। फिल्म में इन दोनों का कई बार सीधा मुकाबला होगा। वैसे अभी यह सब अनधिकृत ही है। क्योंकि, जॉन अब्राहम, प्रशांत नील या फिल्म के निर्माताओं में से किसी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। लेकिन, अगर ऐसा होता है तो जॉन अब्राहम पठान के बाद लगातार दूसरी फिल्म में खल भूमिका में नज़र आयेंगे । प्रभास अखिल भारतीय अपील वाला सितारा बनना चाहते हैं। उनकी तीन फ़िल्में पूजा हेगड़े के साथ रोमांस फिल्म राधे श्याम,  दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ अनाम फिल्म तथा ओम राउत की मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर फिल्म आदिपुरुष की भी अखिल भारतीय रिलीज़ होनी है।


तुलसी कुमार के इस कदर को दस करोड़ दर्शक- तुलसी कुमार लम्बे समय से अपनी गायकी के बल पर अपने प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रही हैं। उनके हर गीत और वीडियो चाहनेवालों पर अलग ही जादू बिखरते हैं। अब, तुलसी कुमार दूसरी बार दर्शन रावल के साथ टी-सीरीज़ के लिए एल्बम 'इस क़दर' लेकर आयी हैं । यह कम समय में ही काफी हिट साबित हुआ है। इस कदर को यूट्यूब पर दस करोड़ दर्शकों द्वारा देखा जा चुका है। इससे इस गाने के लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता हैं। इस गाने का निर्देशन अरविंद खैरा ने किया है और इसमें तुलसी कुमार के साथ दर्शन रावल दिख रहें हैं।


पुलिस की भूमिका में रागिनी द्विवेदी- सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच के दौरान नशीली दवाओं के घेरे में बॉलीवुड की फ़िल्मी हस्तियाँ तो थी ही दक्षिण की फ़िल्मी हस्तियाँ भी अछूती नहीं रही। इनमे से एक कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी भी थी। पिछले साल सितम्बर में नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने, बेंगलुरु से जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया था, उनमे से एक अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी भी थे। नशीली दवाओं के व्यापार के सिलसिले में रागिनी को १४५ दिनों से ज्यादा जेल की सलाखों के पीछे रहना पडा। अब रागिनी छूट कर आई हैं तो अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। उनके पास इस समय आधा दर्जन से ज्यादा फ़िल्में हैं। कार्वा ३ के बाद, रागिनी ने फिल्म जोहनी वॉकर साइन की है। ख़ास बात यह है कि फिल्म में रागिनी एक सख्त मिजाज़ पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रही है। क्या पुलिस अधिकारी की भूमिका करते समय रागिनी ने कर्णाटक पुलिस और नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के सख्त मिजाज अधिकारियों से कोई प्रेरणा ली होगी ? जोहनी वॉकर इस लिहाज़ से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि यह फिल्म कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज़ होगी।

बॉलीवुड में शूटिंग शुरू !



कोरोना के दिन प्रतिदिन घटते मामलों के चलते भिन्न सरकारों ने, लॉकडाउन में शिथिलता लानी शुरू कर दी है। बॉलीवुड फिल्मों के गढ़ महाराष्ट्र राज्य में भी ५ चरणों की छूट दी गई है। सरकार ने, फिल्म और टीवी उद्योग को राहत देते हुए टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग शाम ५ बजे तक किये जाने की छूट प्रदान कर दी है। इसलिए निर्माताओं ने अपनी अपनी फिल्मों के शूटिंग कार्यक्रम इसी प्रकार से तय करने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल, जो खबर है, ज़्यादातर निर्माता जून या जुलाई से मुंबई में आउटडोर या इंडोर शूटिंग शुरू करेंगे। कुछ निर्माता तो अपनी फिल्म का विदेशी सेट्स मुंबई के किसी स्टुडियो में ही बनायेंगे।


सबसे पहले गंगूबाई - सबसे पहले, यानि लेख लिखे जाने तक, गंगुबाई काठियावाड़ी की शूटिंग शुरू हो चुकी होगी। संजय लीला भंसाली की इस पीरियड फिल्म की शूटिंग १५ जून से फिल्मसिटी में शुरू हो रही है । इस फिल्म की शूटिंग अलिया भट्ट और निर्देशक संजय लीला भंसाली को कोरोना हो जाने के कारण रोक देनी पड़ी थी। फिल्म में बॉम्बे की पहली महिला डॉन गंगूबाई की भूमिका अलिया भट्ट कर रही है। इस फिल्म को तय कार्यक्रम के अनुसार २१ जुलाई २०२१ को प्रदर्शित किया जाना था। लेकिन, अब यह फिल्म बाद की किसी तिथि में प्रदर्शित की जायेगी। इस फिल्म में अलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी ख़ास (तस्कर करीम लाला की) भूमिका में हैं।


आदिपुरुष के शूट में प्रभास कब ! - मुंबई में शूट होने वाली दूसरी फिल्म ओम राउत की धार्मिक फिल्म आदिपुरुष होगी। इस फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका कर रहे हैं। अखिल भारतीय अपील वाले अभिनेता प्रभास को राम की भूमिका सौंपी गई है। इस फिल्म की शूटिंग कई लोकेशन पर होनी है। पहले आदिपुरुष की शूटिंग हैदराबाद में किये जाने की योजना थी। लेकिन, अब इस फिल्म को मुंबई में शूट किया जाएगा। फिल्म का पहला शिड्यूल सैफ अली खान के लंकेश के साथ शुरू होगा। इसमे बाद में, प्रभास भी शामिल हो जायेंगे। इस फिल्म की शूटिंग १६ जून से शुरू हो सकती है।


अक्षय कुमार: चार फ़िल्में होंगी शूट- जून में शूट होने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार की रक्षा बंधन भी शामिल है। इस फिल्म की शूटिंग १८ जून से शुरू हो जायेगी। दरअसल अक्षय कुमार की चार फिल्मों की शूटिंग भिन्न लोकेशन पर होनी है।उनकी रक्षा बंधन के अलावा तीन अन्य फिल्मों पृथ्वीराज, राम सेतु और ओह माय गॉड २ की शूटिंग भिन्न लोकेशन में एक के बाद एक शुरू हो जायेंगी। अक्षय कुमार की चार फ़िल्में सूर्यवंशी, बेल बॉटम, अतरंगी रे और बच्चन पाण्डेय पूरी हो चुकी हैं। इन्हें सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ खुलने की प्रतीक्षा है। सूर्यवंशी के १५ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित होने के समाचार हैं।


अजय देवगन की रूद्र- २०२० की सबसे सफल फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर देने वाले अभिनेता अजय देवगन की फिल्म मैदान का सेट्स तोड़ना पडा था। उनकी एक फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के इस स्वतंत्रता दिवस पर ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने की संभावना है। फिलहाल, अजय देवगन की किसी भी फिल्म का शूटिंग कार्यक्रम तय नहीं है। अलबत्ता, उनकी एक वेब सीरीज रूद्र की शूटिंग २१ जुलाई से शुरू हो सकती है। डिज्नी प्लस हॉट स्टार के लिए इस सीरीज में अजय देवगन की शीर्षक भूमिका है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही होगी। इस फिल्म में अजय देवगन का साथ दक्षिण की अभिनेत्री राशि खन्ना देंगी। पहले इस भूमिका के लिए इलियाना डिक्रुज़ को लिए जाने की खबर थी।


पठान में शाहरुख़ खान के सामने जॉन अब्राहम- पठान की शूटिंग पूरी क्षमता के साथ चल रही थी, जब कोरोना का कहर टूट पड़ा था। परिणामतः इस फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी। अब इस फिल्म के २१ जून से फिर शुरू होने की संभावना है। इसके लिए यशराज फिल्म्स ने पूरी तैयारियां कर ली है। पठान की पूरी टीम का वेक्सिनेशन कराया गया है। अब इस फिल्म की पूरी शूटिंग यशराज स्टूडियो में ही होगी। इस शिड्यूल में शाहरुख़ खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण हिस्सा लेंगे। खबर यह भी है कि स्टूडियो अपनी दूसरी फिल्म पृथ्वीराज की शूटिंग भी साथ साथ शुरू करना चाहता है।


कहीं अमेरिका की तरह ! - अमेरिका में, जब अप्रैल में फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई थी, तो उसके ठीक बाद कोरोना प्रकोप फूट पडा था। क्या ऐसा ही कुछ बॉलीवुड में भी होने जा रहा है ? ऎसी उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। क्योंकि, अब फिल्म और टीवी निर्माता ख़ास सावधानी बरत रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्यों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाने शुरू कर दिए है। आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, वासु भगनानी, संजय लीला भंसाली, आदि फिल्म निर्माता अपनी पूरी टीम का वैक्सीनेशन  करवा चुके हैं। इसलिए, इसकी संभावना बहुत कम है कि कोरोना की तीसरी लहर, बॉलीवुड पर प्रकोप बन कर फूटेगी। 

Friday, 18 June 2021

‘Baba’ an anthem for father’s day from the upcoming film June!



‘Baba’, the only word in Marathi that offers unconditional love, affection, support, and unparalleled faith. The lyrics of June film’s most sentimental single ‘Baba’ breathe life into the song. The delicate and unhindered nature of the relationship between a father and a daughter will be expressed by leading faces of the Marathi film fraternity. The makers of June are launching an adaptation of the popular track Baba with a female voice. This is an Anthem Version dedicated for all the Fathers on this Father’s Day.

 

The music of Baba is given by Shalmali Kholgade, the singer Anandi Joshi brings the lyrics by Nikhil Mahajan alive. The actresses Priya Bapat, Neha Pendse, Amruta Khanvilkar, Girija Oak Godbole, Gauri Nalawade, Mrinmayee Godbole, Resham Shrivardhan, Parna Pethe, Shalmali Kholgade, Anandi Joshi and Sanskruti Balgude are the faces of this song.


The song will have a grand release facilitated by Planet Marathi OTT on 18th June for International Father’s Day which is celebrated on 20th June 2021.


The director of the film and lyricist of the song, Nikhil Mahajan thinks this song is pivotal to the sentiment of June, he comments, “Baba is a song about fathers and their special place in our lives. On Father’s Day, the team of June thought that we should pay a tribute to these amazing men in our lives and what better to celebrate it with a few of the most talented and beautiful actresses from our industry. I thank all my friends who agreed to feature in this video despite their busy schedules for their love for team June.”


The lead actress from the film June, Neha Pendse, sharing her memories said, “Whatever principles, integrity, persistence and the other qualities that are required to thrive in the real world is what I get from my father. These are the qualities that are more from the north and I am proud of them. I never heard my father telling me these things and my father is a man of very few words. I have seen my father doing this and that’s how he has thrived in this world and the reason he became my role model. I have always seen him doing ethical, moral, integrity and these are big words that I am using but these are the exact things I have seen my father doing. I am close to my mother but I am my father, the song ‘Bab’ and the lyrics that state ‘you are the core of me and you are in me and I am in you’ actually holds in my case. That’s the best way I can put this.”


Every daughter loves, admires, and even idolizes her father. Amruta Khanvilkar opened up about why Baba is a perfect symphony to express this feeling, “The song is amazing and for sure will touch millions of heart and it’s a song that everyone will relate to. Also to mention this was an opportunity for me to be in a song that is dedicated to all the fathers since it’s the first one that I am a part of. The song is very special since we celebrate Mother’s Day and Women's Day but not father’s day so this is going to be a surprise for my father aswell. s I haven’t yet told him about this and I am really excited about this and looking forward to seeing the video. ”


Shalmali Kholgade has made a debut in music direction with June. This album is close to her heart but revealing why Baba is one of her specials she says, “We often don’t give as much importance to fathers as we ought to. I am proud to have had a solo female track in the album of June, rendered beautifully by Anandi Joshi, titled Baba. I am filled with gratitude each time I hear the song, and I hope that the audience will feel the same. I am also hopeful that it’ll allow the audience to connect with the film more deeply.”

 

The film June will be released in June itself on the day Planet Marathi OTT launches the digital platform. The release of June is also a monumental step in redefining the Marathi movie-watching experience as it is the first ever Marathi cinema to be launched as a TVOD. Marathi movie fans who wouldn’t want to buy the whole subscription but still want to see the film, can simply buy a ticket and watch the movie in Planet Marathi Digital Theatre! Planet Marathi is promising a new wave of digital entertainment for the Marathi audience with its exciting offerings. Vistas Media Capital, Singapore based company which is the support behind this unique initiative of Planet Marathi provides all the wind beneath the OTT’s wing enabling this great flight


Rakhi Sawant ki Dream Mein Entry

 


After entertaining audiences with her many Bollywood numbers and appearances in popular TV shows, Rakhi Sawant is all saddled up to perform on a dance cover on the recently released single - Dream Mein Entry sung by Jyotica Tangri. While the original music video had popular actor Priya Anand living it up with her BFFs in her hen party, the dance cover has Rakhi Sawant belting out a dazzling dance performance with her unmissable personality and energetic moves. The dance cover has been choreographed and directed by ace choreographer Shabina Khan – who has given some of the biggest Bollywood hits in recent times. 

 

 

 

In addition to becoming an all-girls’ night out , the song has also turned into a perfect party starter. Adding to the buzz will be the dance cover by Rakhi, which is expected to add a different visual feel to the song.  Audiences will also get to see Rakhi in her dancing avatar after a long time.

 

 

 

Grooving to peppy number Rakhi said, “ Yeh Dhamake waala gaana hain ! I heard it for the first time, and I wanted to dance instantly. And when the idea of doing a dance cover came and that too with choreography by my favorite Shabina Khan , I was all ready to this. Bahut mazaa aaya, and I am excited that my dance cover is out now for all of you to see. I have done a full-on dance number after a long time, and I am super charged. Now for next few weeks, its only Dream Mein Entry for me “

 

 

 

Shabina Khan – choreographer to the biggest Bollywood tracks said : This is the first time I am doing a dance cover. It was hard work packed in very short time, but when you have Rakhi Sawant doing your moves, your work becomes easy. I have tried to give this super peppy number my own spin to it. For me , this is a good old hard core dance number that one must have in their party playlist

Wednesday, 16 June 2021

हेलेन को नायिका बनाने वाले चंद्रशेखर



चंद्रशेखर ने अपने करियर में नायक, चरित्र नायक और सह अभिनेता के अलावा छोटीमोटी भूमिकाये भी की थी. १९५० में प्रदर्शित फिल्म बेबस ऎसी ही एक फिल्म थी, जिससे चंद्रशेखर के फिल्म करियर की शुरुआत हुई. भारत भूषण और पूर्णिमा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के निर्देशक भगवान थे.


बेबस के अतिरिक्त चंद्रशेखर ने लगभग २६० के करीब फिल्मों में छोटी बड़ी भूमिकाएं की. वह वी शांताराम की फिल्म सुरंग से प्रख्यात हुए.


उन्हें किसी भी प्रकार की भूमिकाओं से किसी प्रकार की नापसंदगी नहीं थी. उन्हें बस सलुलोइड पर सक्रिय होने का मौका मिलना चाहिए.


उन्होंने सुरंग, रुस्तम ए बग़दाद, स्ट्रीट सिंगर, बसंत बहार, बरसात की एक रात, शराबी, शक्ति, अजनबी, कटी पतंग, आदि फिल्मों में नायक से लेकर सह भूमिकाये तक की. शक्ति सामंत की फिल्मों में वह नियमित नज़र आते थे.


माला सिन्हा ने, चंद्रशेखर के साथ आँख मिचोली, सुनहरा संसार और जहाँ आरा जैसी फ़िल्में की. माला सिन्हा चाहती थी कि वह चंद्रशेखर के साथ ज्यादा फिल्मे करें. आशा पारेख ने कहा कि हमें कभी लगा ही नहीं कि चंद्रशेखर इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं है.


चंद्रशेखर ने बतौर निर्माता, निर्देशक और लेखक दो फ़िल्में चा चा चा और स्ट्रीट सिंह बनाई. चा चा चा, उस समय की लोकप्रिय पाश्चात्य नृत्य शैली चा चा चा पर थी. नायक वह खुद थे और हेलेन को पहली बार नायिका बनने का मौका मिला था.


चंद्रशेखर की दूसरी फिल्म स्ट्रीट सिंगर में उस समय के तमाम वरिष्ठ अभिनेताओं का जमावड़ा था. ७ जुलाई १९२३ को हैदराबाद मे जन्मे चंद्रशेखर ने ब्रिटेन से पाश्चात्य नृत्य का डिप्लोमा किया था.इसका परिचय वह अपनी फिल्मों में बेहतरीन नृत्य पेश कर दिया करते थे.


खौफ उनकी आखिरी फिल्म थी.


उन्हें श्रद्धांजलि.

Tuesday, 15 June 2021

क्या वृत्त चित्र बतायेगा क्यों टूटी थी सलीम-जावेद जोड़ी ?



आज एक वृत्त चित्र 'सलीम-जावेद' का ऐलान किया गया है. इस डाक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माण की खासियत यह है कि इस फिल्म को बनाने के लिए लेखक जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर से, लेखक जोड़ी सलीम-जावेद के सलीम के बेटे सलमान खान ने पहली बार सहकार करना स्वीकार किया है.


इससे पहले सलमान खान ने कभी भी फरहान अख्तर के साथ किसी फिल्म में अभिनय किया, न ही उनके साथ कोई फिल्म की. बॉलीवुड के दिग्गजों के इस दुराव का कारण क्या था? यह सब हुआ था सलीम-जावेद जोड़ी के टूटने के घटनाक्रम के कारण.


सलीम खान को लगता था कि जावेद अख्तर ने चुगली कर के उन्हें फिल्मों से अलग करवाया. बताते हैं कि सलीम-जावेद फिल्म मिस्टर इंडिया की स्क्रिप्ट लेकर अमिताभ बच्चन के पास गए थे. अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को इस आधार पर करने से इनकार कर दिया था कि फिल्म का नायक ज़्यादातर गायब रहता है, उसकी आवाज़ ही सुनाई देती है. जबकि दर्शक उन्हें यानी अमिताभ बच्चन को देखने सिनेमाघर आता है.


अमिताभ के इनकार करने पर, सलीम और जावेद बेहद निराश हुए. उनका मानना था कि यह फिल्म अमिताभ बच्चन की आवाज़ का बहुत अच्छा इस्तेमाल करती थी. वापसी पर जावेद ने सलीम से कहा कि अब से वह अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगे. सलीम इसके लिए राजी थे.


अब हुआ यह कि जावेद ने बाद में में अमिताभ बच्चन के पास जाकर यह कहा कि सलीम खान कह रहे हैं कि अमिताभ बच्चन के साथ आगे काम न करो. जावेद की चुगली के कारण अमिताभ बच्चन ने सलीम की लिखी फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया.


सलीम खान, इसके लिए जावेद अख्तर को दोषी मानते थे. क्योंकि, जावेद अख्तर ने बाद में अमिताभ बच्चन के लिए फ़िल्में लिखी. पिता का रंज सलमान खान को बहुत सालता था. इसीलिए उन्होंने कभी भी फरहान अख्तर के साथ कोई फिल्म नहीं की.