सुनील शेट्टी के बेटे के साथ अक्षय कुमार ! - मुख्य- धारा के पत्रकारों की तरह, फिल्म सम्बन्धी खबरें देने वाले पत्रकारों
में भी ब्रेकिंग न्यूज़ देने का उन्माद सवार है। अब यह बात दीगर है कि बहुत सी
ब्रेकिंग न्यूज़,
वास्तव में ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं, पत्रकार को ब्रेक करने वाली साबित होती है।
पिछले दिनों,
ऎसी ही एक ब्रेकिंग न्यूज़ थी कि अक्षय कुमार, निर्माता
साजिद नाडियाडवाला की अगली अनाम फिल्म में अक्षय कुमार, अपने
जोड़ीदार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ जोड़ी बनायेंगे। अक्षय कुमार और
सुनील शेट्टी की जोड़ी ने कभी वक़्त हमारा है, मोहरा, हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्मों से अपनी
जोडी की ताकत का एहसास कराया था। इसलिए, स्वभाविक था कि इस जोड़ी में एक के बेटे का
जोडीदार के साथ फिल्म करना ब्रेकिंग न्यूज़ थी ही। पर यह ब्रेकिंग न्यूज़ एक दिन भी
नहीं टिक सकी। अक्षय कुमार ने इसे बेसिर पैर की कल्पना बताते हुए ऐसे किसी
प्रोजेक्ट से इनकार कर दिया। इसके साथ ही ब्रेकिंग न्यूज़ अपने आप ब्रेक हो गई!
५६वे जन्मदिन पर ४ फिल्मों के अनुभव ! - बॉलीवुड के बड़े सितारों को ध्वस्त कर देने वाली तुम बिन और रा-वन जैसी
फ़िल्में बनाने वाले अनुभव सिन्हा, २२ जून को ५६ के हो गए । उनका जन्मदिन मनाने के लिए
उनके दोस्त हंसल मेहता और सुधीर मिश्र मौजूद थे। इन दोनों फिल्मकारों की मौजूदगी
इस लिए भी ख़ास थी कि अनुभव सिन्हा, अब इन दोनों फिल्मकारों के साथ सहकार
फ़िल्में बनायेंगे। ऎसी कोई चार फ़िल्में ख़ास हैं। इनमे से एक थ्रिलर फिल्म अनेक इस
साल प्रदर्शित हो जायेगी। इस फिल्म में आर्टिकल १५ के आयुष्मान खुराना फिर दिखाई
देंगे। उनके द्वारा बनाई जाने वाली दिलचस्प थ्रिलर फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्र
करेंगे। हंसल मेहता की अगली थ्रिलर फिल्म के निर्माता अनुभव सिन्हा ही होंगे। उनकी
एक अन्थोलोजी एन्थोलॉजी फिल्म का निर्देशन
हंसल मेहता और सुधीर मिश्रा के साथ सुभाष कपूर, केतन मेहता और खुद अनुभव सिन्हा करेंगे। इन
सभी फिल्मों के बाद,
अनुभव सिन्हा खुद के निर्देशन के लिए फिल्म का निर्माण करेंगे। दिलचस्प
बात यह है कि अभी तक अनुभव सिन्हा की उपरोक्त फिल्मों का शीर्षक नहीं रखा गया है।
लिज्ज़त पापड़ में किअरा अडवाणी - लगान,
जोधा अकबर,
खेले हम जी जान से,
मोहन जोदड़ो और पानीपत मे प्राचीन भारतीय इतिहास के पृष्ठ खंगालने वाले
फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर अब एक बार फिर अतीत ही खंगालेंगे । उनकी नई फिल्म का
शीर्षक कर्रम कुर्रम रखा गया है। एक बिस्कुट की टैग लाइन पर यह फिल्म भारत के
प्राचीन इतिहास का चित्रण करने के बजाय नारी सशक्तिकरण के एक सशक्त पृष्ठ को
प्रस्तुत कर रही है । कर्रम कुर्रम, प्रसिद्द लिज्जत पापड और इसके जन्मदाता श्री
महिला गृह उद्योग के जन्म और विकास की दिलचस्प कहानी है। आशुतोष गोवारिकर, इस कहानी को अभिनेत्री किअरा अडवाणी के साथ
दिखाएँगे । अब तक ग्लैमरस भूमिकाओं में नज़र आने वाली किअरा अडवाणी के लिए यह फिल्म
एक परीक्षा जैसी है । पर इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर के सहायक ग्लेन बरेटो और
अंकुश मोहला निर्देशित करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल से प्रारंभ की जायेगी।
सेक्सोलॉजिस्ट पर इम्तियाज़ अली की सीरीज - सोचा न था,
जब वी मेट,
लव आजकल और हाईवे जैसी सफल रोमांटिक फिल्म देने वाले इम्तियाज़ अली ने
तमाशा, जब हैरी मेट
सेजल और रीमेक लव आजकल की असफलता के बाद ट्रैक बदल लिया लगता है। वह अब फिल्म के
बजाय सीरीज बनाने जा रहे हैं। उनकी यह सीरीज सोनी लाइव के लिए होगी तथा नब्बे के
दशक के सेक्सोलॉजिस्ट के कथानक वाली होगी। इस सीरीज के सेक्सोलॉजिस्ट यानि गुप्त रोग विशेषज्ञ, अली के साथ
फिल्म रॉकस्टार कर चुके राम सिंह चार्ली के राम सिंह कुमुद मिश्र करेंगे। इस फिल्म
का निर्देशन इम्तियाज़ अली नहीं, बल्कि उनके छोटे भाई और लैला मजनू (२०१८) फिल्म के
निर्देशक साजिद अली करेंगे।
बच्चों की फिल्म में बच्चों का रोमांस! - अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर की निर्माता के रूप में पहली फिल्म वीरे
दी वेडिंग २०१८ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में रंधीर कपूर और बबिता की बेटी
करीना कपूर के साथ अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर नायिका की भूमिका में थी। शशांक
घोष की इस फिल्म को सफलता मिली थी। अब रिया कपूर दूसरी फिल्म का निर्माण करने जा
रही हैं, तो इसमे
उनके भाई हर्षवर्द्धन कपूर को नायक बनाया गया है। इस रोमांस कॉमेडी फिल्म में, हर्षवर्द्धन
दूसरे एक्टर कबीर बेदी की बेटी पूजा की बेटी अलिया एफ के साथ रोमांस करेंगे। अलिया
का फिल्म डेब्यू पिछले साल रिलीज़ फिल्म जवानी जानेमन से हुआ था। मिर्जया और भावेश
जोशी सुपर हीरो जैसी गंभीर विषयों वाली फिल्म करने वाले हर्षवर्द्धन को रिया की
फिल्म में रोमांस के साथ साथ हास्य भी करना है। रिया की उम्मीद है कि उनकी फिल्म
भाई की इमेज में बड़ा बदलाव कर पायेगी!
सोनी पिक्चर्स और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म
डायल १००- सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने फ़िल्ममेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और सपना
मल्होत्रा की अल्केमी फिल्म्स के साथ फ़िल्म डायल १०० बनाने की घोषणा की है । इस
फिल्म में अभिनेत्री नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी और साक्षी तंवर की तिकड़ी नज़र आयेगी ।
यह एक अनोखी थ्रिलर फिल्म होगी। सोनी पिक्चर इंडिया ने पिकू, पैडमेन और
शकुंतला देवी जैसी लीक से हट कर मगर व्यवसायिक रूप से सफल फ़िल्में दी है । वही
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वी आर फैमिली और हिचकी जैसी फ़िल्में निर्देशित की है।
सोनी पिक्चर्स और सिद्धार्थ मल्होत्रा का इरादा दर्शकों को सीट से बांधे रखने का
है । रेंसिल डी सिल्वा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई में शुरू हो चुकी है।