Sunday, 1 August 2021

कुछ बॉलीवुड की ०१ अगस्त २०२१



आमिर खान को दक्षिण का सहारा ? - आमिर खान प्रोडक्शन्स और पैरामाउंट पिक्चर्स ने, २०१९ में टॉम हैंक्स की ऑस्कर विजेता फिल्म फारेस्ट गंप के हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्डा के निर्माण की घोषणा की थी । उस समय तक आमिर खान की भारी भरकम फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ताश के पत्तों की तरह ढेर हो चुकी थी। लाल सिंह चड्डा में आमिर खान के सिख की भूमिका कर रहे हैं। यह फिल्म अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। लेकिन, यह पता चला है कि आमिर खान ने अपनी फिल्म में दक्षिण के बड़े अभिनेता नाग चैतन्य को शामिल कर लिया है। वह आमिर खान के साथ, कारगिल कि चोटियों पर सैन्य अधिकारी की वर्दी में २० दिनों का शिड्यूल कर रहे हैं। यहाँ बताते चलें कि नाग से पहले, इस भूमिका में विजय सेतुपति को लिया गया था। किन्ही कारणों से वह इस फिल्म को नहीं कर पाए। अब, जबकि नाग चैतन्य फिल्म में आ गए हैं तो ऐसा लगता है कि आमिर खान को भी एक अदद दक्षिण के सितारे के सहारे की ज़रुरत है। क्या सचमुच ऐसा ही है ? विजय सेतुपति के बाद फिल्म के लिए योगी बाबू से संपर्क किया गया था। अब नाग चैतन्य को लिया जाना ऐसे ही संकेत देता है कि आमिर खान के लिए भी दक्षिण में दस्तक देने के लिए दक्षिण का सितारा ज़रूरी है।


वरुण धवन बन रहे भेड़िया - कृति सेनन और वरुण धवन ने, हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बारे में स्वयं कृति सेनन ने पहले फिल्म मिमी के प्रदर्शन की तारीख की घोषणा और इसके बाद फिल्म भेड़िया के पूरी होने तथा उसके प्रदर्शन की तिथि की घोषणा की। भेड़िया का प्रदर्शन अगले साल १४ अप्रैल को किया जाएगा। निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजन की फिल्म भेड़िया वरुण धवन और कृति सेनन की जोडी की एक साथ दूसरी फिल्म है। हालाँकि, इन दोनों ने करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म कलंक मे भी अभिनय किया था। पर कलंक में वरुण धवन की जोड़ी अलिया भट्ट के साथ थी। कृति सेनन एक आइटम सांग ऐरा गैर में थिरक रही थी। इस जोड़ी की पहली फिल्म दिलवाले थी । इस प्रकार से इन दोनों की तीन फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं। यह तीनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धडाम हुई थी। इसलिए यह स्वाभाविक प्रश्न उठता है कि दो फ्लॉप एक्टरों की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म भेड़िया क्या हिट होगी ? भेड़िया, दर्शकों में लोकप्रिय जॉनर हॉरर कॉमेडी  शैली में है। इस फिल्म के निर्देशक स्त्री और बाला के निर्देशक अमर कौशिक हैं। सबसे बड़ी बात, अब तक फिल्म के जो विवरण प्राप्त हुए हैं, उससे यह फिल्म पूर्णिमा की रात में भेड़िया बन जाने वाले युवक और इस युवक से प्यार करने वाली युवती की रोमांस कथा पर बनी हॉलीवुड फिल्म सीरीज द ट्वाईलाईट सागा पर आधारित लगती है। हॉलीवुड की सीरीज में पांच फ़िल्में बन चुकी हैं और यह सभी वर्ल्डवाइड ३. ३ बिलियन का कारोबार कर चुकी है। इस लिहाज़ से हिंदी फ़िल्म भेड़िया हिट फिल्म लगती है।


रुबीना दिलैक की पहली फिल्म अर्ध - टेलीविज़न सीरियल छोटी बहु की राधिका और शक्ति: अस्तित्व के एहसास की की सौम्या टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  उनकी पहली हिंदी फिल्म का टाइटल अर्ध रखा गया है। बिग बॉस १४ की विजेता रुबीना की पहली फिल्म का निर्देशन फिल्मों को अपनी धुनों से सजोने वाले पलाश मुच्छल करेंगे।  यह उनकी निर्देशित पहली फिल्म होगी।  इस फिल्म में रुबीना का साथ राजपाल यादव और  हितेन तेजवानी देंगे।  हितेन तेजवानी और रुबीना दिलैक छोटी बहु में एक साथ काम कर चुके हैं।  छोटी बहू, रुबीना का पहला शो था। हितेन ने, जब ज़ीटीवी के शो पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत की जगह मानव देशमुख की भूमिका की, उस समय रुबीना भी इस शो की कास्ट मे शामिल थी। फिल्म अर्ध की शूटिंग इसी साल सितम्बर से शुरू होगी। 


पांच भारतीय भाषाओं में ब्लैक विडो - कोरोना महामारी की उथलपुथल के बावजूद, मार्वेल कॉमिक्स के चरित्र ब्लैक विडो पर फिल्म ब्लैक विडो ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर २०१ मिलियन डॉलर का सबसे तेज़ कारोबार कर लिया था। यह फिल्म भारत में ९ जुलाई को प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, बाद में इस फैसले को वापस ले लिया गया। अब यह फिल्म भारत सहित, दुनिया के अन्य देशों यथा मलेशिया, थाईलैंड, फिलिपिन्स, इंडोनेशिया और वियतनाम, जहाँ ब्लैक विडो प्रदर्शित नहीं हो सकी थी, डिज्नी प्लस हॉट स्टार से एक साथ प्रदर्शित जायेगी। भारत में यह फिल्म इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी स्ट्रीम होगी। अभी फिल्म की स्ट्रीमिंग की तारीख़ तय नहीं की गई है।


खुद के लिए तपसी पन्नू का बैनर - फ्लॉप फ़िल्में देते रहने के बावजूद फ़िल्मों के ढेर में बैठी दिखाई देने वाली तपसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होना शुरू हुई है। उनकी सात फ़िल्में रश्मि राकेट, वह लड़की हैं कहाँ, शाबास मिथु, तड़का, दुबारा, मिशन इम्पॉसिबल और लूप लपेटा निर्माण के विभिन्न चरणों में है। पर इनमे से ज़्यादातर फ़िल्में किसी न किसी ओटीटी प्लेटफार्म से ही स्ट्रीम होगी। यह फ़िल्में इस स्तर की नहीं कि इन्हें सिनेमाघरों में दर्शक मिल सकें। अब ऎसी स्थिति बन गई है कि तपसी पन्नू के पास फ़िल्में ही न रहे। इसीलिए तपसी पन्नू ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कूदने का फैसला लिया है। उनका बैनर आउटसाइडरस फिल्म्स और जी स्टूडियोज मिल कर तपसी के लिए फिल्मों का निर्माण करेंगे। ऐसी पहली फिल्म ब्लर है। यह थ्रिलर फिल्म है। फिल्म के निर्देशक अजय बहल हैं।  अजय बहल ने २०१२ में इरोटिक थ्रिलर फिल्म बी ए पास बना कर तहलका मचा दिया था।


अंडरवाटर थ्रिलर फिल्म डाइव - नीरजा के निर्देशक राम माधवानी ने सोनी पिक्चर्स से हाथ मिला लिया है। यह दोनों मिल कर एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट अंडरवाटर थ्रिलर फिल्म का होगा।  यह फिल्म समुद्र की गहराइयों में बनाई जायेगी। इस फिल्म का टाइटल डाईव रखा गया है।  फिल्म का निर्देशन नितिन परमार करेंगे। डाइव को भारत की शाहकार अंडरवाटर थ्रिलर फिल्म बताया जा रहा है। लेकिन, रेणुका कुंजरू की लिखी फिल्म डाइव से पहले, अन्थोनी डिसूजा और मयूर पूरी फिल्म ब्लू की कहानी लिख चुके थे। इससे भी पहले एसडी नारंग ने अपनी निर्देशित फिल्म अनमोल मोती को भारत की पहली अंडरवाटर फिल्म बताया था। जबकि यह गलत प्रचार था। क्योंकि, इस फिल्म के तमाम अंडरवाटर दृश्य शीशे के बड़े बर्तन में फिल्माए गए थे। डाइव के कलाकारों का अभी चुनाव नहीं हो सका है। 

क्या सचमुच है गटर बॉलीवुड



कृष की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका की मर्दानी झांसी की रानी कंगना रानौत, वास्तविक जीवन में भी अपने परदे के अवतार जैसा व्यवहार करती नज़र आती है। खुद के अभिनय के बूते पर फ़िल्में पाती और हिट कराती कंगना रानौत बॉलीवुड को गटर बॉलीवुड कहती है। वह ऐसा बॉलीवुड में भाई भतीजावाद और फिल्मों में अश्लीलता के कारण कहती है। राज कुंद्रा पर पोर्नो फ़िल्में बनाने के आरोप के कारण उनका यह गटर बॉलीवुड विशेषण अधिक उपयुक्त साबित हो रहा है। क्योंकि, वह फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति है। वह फ़िल्मी पार्टियों में सुर्खियाँ पाते रहते हैं। उन्होंने फिल्मों में भी इन्वेस्ट किया है।


आम है कास्टिंग काउच ! - परन्तु, क्या इससे बॉलीवुड गटर बॉलीवुड साबित हो जाता है ? इसमे कोई शक नहीं कि पूरा बॉलीवुड गंदा नहीं। बॉलीवुड मे पहले से ही गंदगी रही है। फिल्म निर्माता और कास्टिंग डायरेक्टर फ़िल्में देने के एवज में सेक्सुअल फेवर यानि नई नई लड़कियों के सामने कास्टिंग काउच या रात बिताने का प्रस्ताव करते हैं। इस मामले में सबसे बदनाम फिल्म निर्देशक साजिद खान है, जो अक्षय कुमार के साथ और निर्माता साजिद नाडियाडवाला के लिए हाउसफुल जैसी फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की इजाद कर सके हैं। हालाँकि, अब सभी ने साजिद से किनारा कर लिया है, परन्तु ऐसा नहीं लगता कि साजिद खान को सज़ा मिलेगी। कास्टिंग काउच या सेक्सुअल फेवर का आरोप कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, संगीतकार अनु मलिक, आदि पर भी लग चुका है। सेक्सुअल हरैसमेंट का आरोप तो बेचारे सुशांत सिंह राजपूत पर भी उनकी किजि और मैनी की नायिका संजना सांघी ने लगाया था। उसी दौरान राजपूत की आत्महत्या, उनकी पूर्व पीआर की रहस्यमय मौत, आदि ने भी बॉलीवुड का गटर बॉलीवुड खिताब पुख्ता कर दिया था।


बॉलीवुड का इस्लामिक झुकाव - लेकिन, क्या यह अपवाद नहीं माने जा सकते ? दरअसल, बॉलीवुड को गटर साबित करने का काम खुद बॉलीवुड की फिल्मों और उसके अभिनेता- अभिनेत्रियों ने किया है। हिंदी फिल्मों में हिन्दुओं और हिन्दू धर्म को खराब सन्दर्भ में दिखाना, मुस्लिम धर्म को श्रेष्ठ दिखाने की बचकानी कोशिश यह बार बार साबित करती रही कि बॉलीवुड की फिल्मों में इस्लामिक प्रभाव वाला पैसा लगा है। विदेश में देश के खिलाफ मुहीम चलाने वाले लोगों के साथ बॉलीवुड की नज़दीकियाँ कई बार सामने आई है। अंतर्धार्मिक विवाह दिखाने के चक्कर में बॉलीवुड बार बार इस्लाम की गोद में बैठा दिखाई देता है।


कामुकता भरपूर - बात यहीं पर ख़त्म नहीं होती। कामुक दृश्यों और हावभाव वाले दृश्यों ने बॉलीवुड को गटर साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके कोई शक नहीं कि बॉलीवुड की फिल्मों में कामुक सामग्री बढ़ी है। चुम्बन और आलिंगन तो आम बात है। अब तो पहली मुलाक़ात में ही नायिका लपक कर नायक का चुम्बन लेती है और उसे बिस्तर तक खींच ले जाती है। बॉलीवुड की अलिया भट्ट, किअरा अडवाणी, कृति सेनन, दिशा पटानी, मौनी रॉय, जैक्वेलिन फर्नांडेज, आदि अभिनेत्रियां अपनी कामुकता उभारने मे कतई संकोच नहीं करती। यहाँ तक कि प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, आदि अभिनेत्रियाँ भी कोई मौक़ा नहीं छोड़ती। परदे पर कामुक हावभाव उर्वशी रौतेला, निया शर्मा, तापसी पन्नू, आदि स्टारडम की दौड़ में पिछड़ गई अभिनेत्रियाँ की मज़बूरी है।


डिजिटल माध्यम ने दी हवा - हिंदी फिल्मों में चुम्बन तो खोसला रिपोर्ट का परिणाम है। लेकिन, अब हिंदी फिल्मे कामुकता प्रदर्शन में भी पोर्न फिल्मों को मात दे रही हैं। स्वरा भास्कर फिल्म वीरा दी वेडिंग में उँगलियों से और किअरा अडवाणी फिल्म लस्ट स्टोरी में वाइब्रेशन मशीन से अपनी कामुकता शांत करती दिखाई गई थी। वह अश्लील हावभाव वाले लम्बे दृश्य कर रही थी। कामुक हाव भाव के मामले में इन अभिनेत्रियों ने रागिनी एमएमएस २ की सनी लियॉन को कड़ी टक्कर दी थी। डिजिटल माध्यम ने भी बॉलीवुड को कामुकता दर्शाने का ज़बरदस्त माध्यम दे दिया है। मस्तराम, हैलो मिनी, गन्दी बात, अभय, सेक्रेड गेम्स, आदि डिजिटल शो अपनी कामुक सामग्री के कारण ज्यादा चर्चित हुए। इस मामले में करण जोहर, एकता कपूर, अनुराग कश्यप, आदि झंडाबरदार बने नज़र आते हैं डिजिटल माध्यम पर गन्दगी का ही परिणाम था कि सर्वोच्च न्यायालय सहित विभिन्न न्यायालयों को हस्तक्षेप करना पडा ।


पैसा और शोहरत की मज़बूरी !- राज कुंद्रा बॉलीवुड फिल्म इन्ही निर्माताओं से ही प्रेरित लगता है। नई लड़कियाँ पैसों और शोहरत के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। हालाँकि, पूनम पाण्डेय ने राज कुंद्रा की शिकायत की है। लेकिनपूनम की पहली फिल्म नशा ही कामुकता के नशे में झूम रही थी। पूनम पाण्डेय की फिल्मों के लव इन पाइजन, लव इन टैक्सी, लव इन फायर. आदि शीर्षक इन फिल्मों की कमोबेश अश्लील सामग्री की तरफ इशारा करते हैं। हालाँकि, पूनम पाण्डेय के साथ पुनीत काउ, शागारिका शोना सुमन, शेर्लिन चोपड़ा, आदि ने राज कुंद्रा के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। लेकिन, गहना वशिष्ठ जैसी अभिनेत्रियाँ उसकी पैरोकार भी है। गहना वशिष्ठ हाल ही में जमानत पर छूटी है। गहना की गिरफ्तारी उनके पोर्नो फिल्मों में काम करने के कारण ही हुई थी। गहना ने गन्दी बात शो में भी काम किया था।


अंदर की बात !- बॉलीवुड के अन्दर की बात तो अन्दर का आदमी ही जानता है। पूनम पाण्डेय जैसी अभिनेत्रियों ने देर में ही सही कोशिश शुरू कर दी है। कंगना रानौत, काफी पहले से बॉलीवुड की गंदगी के खिलाफ ताल ठोंके खडी हैं। वह अपनी फिल्म में बॉलीवुड की किस प्रकार कि गन्दगी को सामने लाती है ? कौन कौन से पहलू छूती है ? इसके लिए वह किसे जिम्मेदार बताती है? यह सब जानना दिलचस्प होगा।  लेकिन तब तक के लिए हिंदी फिल्म दर्शकों को निर्माता कंगना रानौत की फिल्म टिकू वेड्स शेरू की प्रतीक्षा करनी होगी।

Friday, 30 July 2021

LOL Your Stress Away with Zee Comedy Show!



As the pandemic continues to cast its shadow of stress over India, Zee TV makes an attempt to lighten up the nation’s collective mood by offering its viewers an escape from all the stress via the route of some much-needed humor and rib-tickling comedy on its upcoming reality show, Zee Comedy Show. Premiering on 31st July and airing every Sat-Sun at 10 PM on Zee TV, the reality show will regale viewers with the entire spectrum of comedy ranging from visual comedy to stand-up to funny skits to parodies and even spoofs. The show boasts of some of the country’s best comedians and artistes putting their funny foot forward in a bid to make the show’s judge - none other than the witty and humorous ace choreographer-turned- filmmaker Farah Khan LOL her heart out. After all, #HasiOnStressGone !


One of the interesting aspects about Zee Comedy Show is the unique layout where all the comedy will unfold – be it the sloped-set or the gravity-defying 90-degree set with a dining table mounted on a wall, there are several thematic miniature set ups and props that are bound to accentuate the sheer level of visual comedy and ensure that every comedian tries out something new with every act. The two teams on the show each have a mix of comedians, actors and singers including Ali Asgar, Sugandha Mishra Bhosle, Dr. Sanket Bhosale, Gaurav Dubey, Ballraaj, Siddharth Sagar,


Divyansh Dwivedi, Tejasswi Prakash, Aditya Narayan, Punit J. Pathak and Chitrashi Rawat. Rather than just giving them their scores after their performances like a typical judge, Farah Khan will be seen as the Laughing Buddha, who reacts to their jokes and punches in her own inimitable style and ends up being a catalyst to all the madness!


Wednesday, 28 July 2021

शिल्पा शेट्टी के डिसेंट ऍप के लिए सेलिना जेटली ?



राज कुंद्रा के हॉट शॉट्स ऍप विवाद में सेलिना जेटली का नाम सामने आया है।  मीडिया में खबर थी कि राज कुंद्रा के ऍप के लिए पोर्न फ़िल्में बनवाने के लिए सेलिना से संपर्क किया गया था।


इस पर सेलिना ने सीधा तो नहींअपने प्रवक्ता के जरिये यह स्पष्ट किया है कि उन्हें राज कुंद्रा के पोर्न ऍप के लिए नहींबल्कि शिल्पा शेट्टी के डिसेंट ऍप जेएल स्ट्रीम के लिए एप्रोच किया गया था। 


सेलिना से किस ऍप के लिए संपर्क किया गयाइसे छोड़ दें तो भी शिल्पा शेट्टी अभी भी क्राइम ब्रांच के रडार पर है। उन्होंने आमने सामने की पूछताछ के दौरान जांच अधिकारियों के सामने राज  कुंद्रा पर चीख चिल्लाहट की थी कि उसने परिवार का नाम बदनाम कर दिया।


यह मामला हर दिन के साथ उलझता जा रहा है।  सेलिना के बादयह समाचार सामने आया कि एकता कपूर के शो गंदी बात में गंदी बात करने वाली अभिनेत्री गहना वशिष्ठ के खिलाफ पुलिस ने लड़कियों को धमकाने का मामला दर्ज किया है।


बताते चलें कि राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बादगहना वशिष्ठ ही एक मात्र अभिनेत्री थीजिन्हों राज का पक्ष लिया था। गहना को इसी साल फरवरी में गहना को पोर्न फ़िल्में शूट करने और अपलोड करने के आरोप में  गिरफ्तार किया गया था। वह राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी से दो एक दिन पहले ही जमानत पर छूटी थी। सुना है कि बढ़ाते विवाद के बादगहना वशिष्ठ भागी भागी  फिर रही है।  

Tuesday, 27 July 2021

दो दुश्मन दोस्तों की कहानी #Enemy

निर्माता एस विनोद कुमार की आनंद शंकर लिखित और निर्देशित फिल्म एनिमी दो दोस्तों के दुश्मन बनने की कहानी लगती है. यह भूमिकाये विशाल और आर्या ने की है. प्रकाश राज फिल्म के प्रमुख विलेन है.


अन्य भूमिकाओं में ताम्बी रामैया, करुणाकरण, ममता मोहनदास, मृणालिनी रवि है. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओँ में रिलीज़ हो रही है.


ऊपर देखिये फिल्म का टीज़र.


Starring – #Vishal , #Arya ,Prakash Raj ,Thambi Ramaiah , Karunakaran , Mamta Mohandas, Mirnalini Ravi

Written And Directed By Anand Shankar

Produced By S Vinod Kumar

Associate Producers – Sunil Shah , Raja Subramanian

Song Composed By – Thaman S

Background Score Composed By – Sam CS

DOP– RD Rajasekar ISC

Dialogues – Shan Karuppusamy

Screenplay – Anand Shankar , Shan Karuppusamy , S Ramakrishnan

Production Designer – T Ramalingam

Editor – Raymond Derrick Crasta

Dance Directors – Brindha , Sathish Krishnan

Action Director – Ravi Verma

Sound Designer – A S Lakshminarayanan

Lyricists - Vivek , Arivu

Costume Designer - Pritha Agarwal

Executive Producer – S P Chockalingam

First AD – Mukundan

Second AD - Praveen

Publicity Design – Gopi Prasannaa

Still Photographer – D Narendran

Pro – Riaz K Ahmed, Team BA Raju

VFX - Futureworks Media Ltd

Colorist -KS Rajasekaran (Knack Studios)

Digital And Music Partner – Divo

 

Teaser credit :

Teaser music composed by : Sam CS

Lyrics : Lavita Lobo

Voice : Sam CS & Lavita Lobo

Music Producer : Onasis Mohan

Strings : Chennai Orchesta

Guitars : Joseph Vijay

Mixed and masters by : A S Lakshiminarayanan


आँखे भर लाता है अजय देवगन का यह सिपाही



सूररै पोत्तरू का रीमेक, कैप्टेन गोपीनाथ कौन?



ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर सीधे स्ट्रीम हुई तमिल फिल्म सूररै पोत्तरू का हिंदी रीमेक बनाया जाएगा।


इस हिंदी रीमेक का निर्माण तमिल फिल्म अभिनेता सूर्या की फिल्म निर्माण संस्था २डी एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की अबनडेनशा एंटरटेनमेंट करेंगे।


तमिल फिल्म सुररै पोत्तरु के नायक नेदुमारन राजंगम की भूमिका सूर्या ने ही की थी। यह चरित्र, आम आदमी के लिए सस्ती एयर लाइन्स की ईज़ाद करने वाले डेक्कन एयर के कैप्टेन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है। सूर्या ने अपनी भूमिका बेहद प्रभावशाली ढंग से की थी।


परन्तु, हिंदी रीमेक वह खुद नहीं करेंगे। निर्माताओं का इरादा बॉलीवुड के किसी बड़े अभिनेता को लेने का है। यह भूमिका अजय देवगन या अक्षय कुमार में से किसी को सौंपी जा सकती है। हिंदी रीमेक का निर्देशन मूल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा ही करेंगी। 

चार देशों में टाइगर ३



सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म के समाचार मनोरंजक है। कोरोना महामारी के कारण रुकी हुई इस फिल्म की शूटिंग २३ जुलाई से शुरू हो चुकी है।


फिल्म की शूटिंग में तेज़ी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई में गोरेगांव में और यशराज स्टूडियो में एक साथ चल रही है। इस शूटिंग शिड्यूल में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म के विलेन इमरान हाशमी भी हिस्सा ले रहे हैं।


अगले महीने १२ अगस्त  से टाइगर ३ की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया, मोरक्को, टर्की और रूस में की जायेगी। बताते हैं कि यह शिड्यूल काफी तेज़ होगा। पटकथा के अनुसार फिल्म के तीनों सितारे एक शहर से दूसरे शहर भागते नज़र आयेंगे।


यूएई में छोटे शिड्यूल के अलावा यह शिड्यूल ५०- ६० दिनों का होगा। बताते हैं कि फिल्म के निर्माता टाइगर ३ की शूटिंग आयरलैंड, ग्रीस, स्पेन और फ्रांस में भी करना चाहते थे। परन्तु, अभी फाइनल कुछ नहीं है।

रीमेक फिल्म में करण देओल (Karan Deol)



पल पल दिल के पास से फ्लॉप शुरुआत करने वाले करण देओल वापसी की कोशिश में है। उनकी पहली फिल्म का निर्माण और निर्देशन देओल जूनियर यानि पापा सनी देओल ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डब्बा साबित हुई थी। खुद करण देओल भी फुसफुसे पटाखे साबित हुए थे।


अब उनका वापसी का प्रयास रीमेक फिल्म के ज़रिये हो रहा है। यह के क्राइम कॉमेडी फिल्म है। इसका शीर्षक वेल्ले रखा गया है।


यह फिल्म २०१९ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म ब्रोचेवारेवरुरा की हिंदी रीमेक होगी। तेलुगु फिल्म निर्देशक विवेक आत्रेय द्वारा निर्देशित थी।


करण की फिल्म छोटे बजट की है। पर इस कहानी का विस्तार काफी बड़ा है। फिल्म में दूसरे हीरो की गुंजाईश है। दो नायिकाएं भी है तथा गैंगस्टर का एक चरित्र भी है। फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट का ऐलान होना है।


करण देओल के साथ उनके कजिन अभय देओल पहले ही लिए जा चुके हैं। ऐसे में देखने की बात होगी कि अपनी पहली फिल्म निर्देशित कर रहे देवेन मुंजाल करण के चरित्र को कितना उभार पाते हैं!

वायकॉम १८ की छलांग तिकड़ी !


द बॉडी (२०१९) के बाद, हिंदी फिल्मों से किनारा कर चुकी फिल्म निर्माण संस्था वायकॉम १८ स्टूडियोज ने फिल्म सहकार के क्षेत्र में जबरदस्त छलांग मारी है।


इस स्टूडियो की पहली लम्बी ऊंची छलांग आमिर खान प्रोडक्शन्स और पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा थी। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान की प्रमुख भूमिका है।


धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और निर्माता निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर, वायकॉम १८ के एक के बाद एक दो ऊंची लम्बी छलांगे हैं।


लाल सिंह चड्डा के निर्देशक अद्वैत चन्दन है. वही हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन फिल्म फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद तथा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशक करण जोहर हैं।


रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की जोड़ी के साथ धर्मेन्द्र, शबाना आजमी और जया बच्चन का त्रिकोण है। स्टार कास्ट और निर्देशक की लिस्ट वायकॉम १८ को इत्मीनान देने वाली साबित हो सकती है।

एक और तेलुगु सितारे का बॉलीवुड डेब्यू



तेलुगु फिल्म अल्लुदु सीनू, सक्षयम, कवचम, सीता, रक्षासुदु और धीरा जैसी सफल तेलुगु फिल्मों के नायक बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।


फिल्म निर्माता बेल्लमकोंडा सुरेश के बेटे साईं श्रीनिवास का हिंदी फिल्म डेब्यू सुपरहिट तेलुगु फिल्म छत्रपति के रीमेक द्वारा होगा।


२००५ में प्रदर्शित, एस एस राजामौली निर्देशित इस एक्शन फिल्म ने प्रभास को बड़ी सफलता और ख्याति दिलाई थी।उस समय ८ करोड़ के बजट में बनी छत्रपति ने वितरकों को २४ करोड़ दिलवा दिए थे। इस फिल्म को बांगला और कन्नड़ भाषा में भी बनाया गया।


हिंदी में फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक करेंगे। क्या प्रभास की फिल्म के रीमेक से डेब्यू करने वाले श्रीनिवास को प्रभास जीतनी सफलता मिल पाएगी ! पता चला है कि फिल्म के हिंदी रीमेक का अधिकार प्राप्त करने के लिए ५० करोड़ रुपये दिए गए हैं।

दो करोड़ की फिल्म, रीमेक के ५० करोड़



दिल राजू के नाम से विख्यात फिल्म निर्माता वी वेंकट रमन्ना रेड्डी की अगली फिल्म रीमेक हिंदी फिल्म  होगी तथा अजय देवगन को लेकर बनाई जायेगी।


यह फिल्म इसी साल की हिट फिल्म नंदी की रीमेक होगी। कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म नंदी मे अजय देवगन एक विचाराधीन कैदी की भूमिका करेंगे। नंदी में यह भूमिका अल्लारी नरेश ने की थी।


फिल्म के निर्देशक विजय कनकमेदाला की यह पहली फिल्म थी। उन्होंने ही नंदी को लिखा भी था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी।


इस फिल्म के निर्माण में दो करोड़ के लगभग खर्च हुए थे। पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ६.४० करोड़ से अधिक का कारोबार कर पाने में सफल हुई थी।

Sunday, 25 July 2021

राष्ट्रीय सहारा २५ जुलाई २०२१

 



तू नहीं और सही सिनेमाघर नहीं तो ओटीटी



दुनिया के तमाम देशों की तरह भारत के फिल्म उद्योग के प्रदर्शन सेक्टर का चेहरा भी बदल रहा है। सिनेमाघर नहीं तो ओटीटी का विकल्प फिल्म निर्माताओं के सामने खुला हुआ है।  यही कारण है कि इक्का दुक्का पर्दों के  लिए तरसती छोटे बजट और सितारों वाली हिंदी फ़िल्में ओटीटी पर धड़ल्ले से प्रदर्शित हो रही है।  नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉट स्टार, ज़ी५, अमेज़न प्राइम वीडियो, एम एक्स प्लेयर, सोनी लाइव, आदि ओटीटी प्लेटफार्म से कोई न कोई हिंदी फिल्म प्रसारित हो रही है।


डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर हंगामा - इस लेख को लिखे जाने तक जिमी शेरगिल की एक सुसाइड बॉम्बर को विफल करने की कहानी कालर बॉम्ब ७ जुलाई से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम हो रही थी।  जब तक यह लेख छपेगा निर्देशक प्रियदर्शन की हास्य फिल्म हंगामा २, २३ जुलाई से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से ही स्ट्रीम होने लगेगी। हंगामा २, प्रियदर्शन की २००३ में रिलीज़ हास्य फिल्म हंगामा की सीक्वल फिल्म है।  पर इस सीक्वल में मूल फिल्म के परेश रावल और राजपाल यादव के चरित्रों को छोड़ कर सभी कलाकार बदले हुए होंगे। सीक्वल फिल्म मे परेश रावल का साथ शिल्पा शेट्टी, मीज़ान जाफ़री, प्रणिता सुभाष और जॉहनी लीवर दे रहे हैं।  मूल फिल्म  हंगामा के नायक अक्षय खन्ना थे।  वह हंगामा २ में नहीं है।  उनके लिए संतोष की बात यह है कि उनकी ओरिजिनल फिल्म स्टेट ऑफ़ सीज टेम्पल अटैक ज़ी५ से स्ट्रीम हो रही है यह फिल्म अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले की कहानी है ।


ओटीटी पर स्ट्रीम - तमाम हिंदी फिल्मे जब बन रही थी तो काफी चर्चित हो रही थी।  ऐसा लगता था कि जब यह फ़िल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी तो दर्शकों की बाढ़ ला देंगी। लेकिन, कोरोना ने सिनेमाघरों को पूरी क्षमता से खुलने या न खुलने के कारण इनकी रिलीज़ में बाधा पैदा कर दी।  नतीजे के तौर पर इन फिल्मों को ओटीटी की शरण में जाना पड़ा। तापसी पन्नू की विक्रांत मैसी के साथ फिल्म हसीन दिलरुबा और विक्रांत मैसी की कृति खरबंदा के साथ फिल्म १४ फेरे ऎसी ही फ़िल्में हैं। इन सभी को बनाया गया था सिनेमाघरों के लिए। लेकिन इन्हे रिलीज़ होना पड़ा ओटीटी प्लेटफार्म पर। हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स से और १४ फेरे ज़ी५ पर २३ जुलाई से स्ट्रीम हो रही है। जब तक यह लेख प्रकाशित होगा फरहान अख्तर की बॉक्सिंग पर फिल्म तूफ़ान २३ जुलाई से अमेज़न प्राइम से स्ट्रीम होने लगेगी । इसी प्रकार से सरोगेट मदर पर लक्षमण उतेकर निर्देशित फिल्म मिमी ३० जुलाई से नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा से स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म में सरोगेट माँ की भूमिका कृति सेनन कर रही है। पंकज त्रिपाठी उनके नकली पति की भूमिका कर रहे हैं।


लगातार बदलती तारीखें ! - नई हिंदी फिल्मों की शूटिंग तेज़ी से जारी है। कोरोना प्रोटोकॉल से छूट का फ़ायदा फिल्म निर्माता बखूबी उठा रहे हैं। लेकिन, प्रदर्शन सेक्टर उतना ही उपेक्षित और बेहाल है। अभी तक  पूरे देश में सिनेमाघरों को खोले जाने या पूरी क्षमता के साथ चलाये जाने के आदेश नहीं हुए हैं। इसी कारण से बड़े क्या छोटे बजट की फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियां भी बदली जा रही है। कम बजट की फ़िल्में तो सीधे ओटीटी का रुख कर रही है। जबकि, बड़े बजट की फिल्मों के निर्माता एक हद तक प्रतीक्षा करना चाहते हैं। अक्षय कुमार की स्पाई फिल्म बेल बॉटम २७ जुलाई को रिलीज़ होनी थी। पर इसकी रिलीज़ की तारीख़ बदल दी गई है। पहले अफवाह थी कि यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित होगी। लेकिन, इस तारीख़ की घोषणा नहीं की गई है। इसी प्रकार से, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की  थ्रिलर फिल्म चेहरे, कबीर खान की क्रिकेट पर फिल्म '८३, अमिताभ बच्चन की फुटबॉल पर  फिल्म झुण्ड और विक्की कौशल की पीरियड फिल्म सरदार ऊधम सिंह की रिलीज़ की तारीख़ लगातार बदल रही है।


सिनेमाघर नहीं तो ओटीटी - एक तरफ नई फिल्मों का निर्माण जारी है, दूसरी तरफ सिनेमाघरों के सुचारु चलने के कोई संकेत नहीं है। अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के प्रदर्शन को स्थगित करना नवीनतम उदाहरण है। इस फिल्म की नई तारीख़ तय न होने के कारण, यह अफवाह है कि अक्षय कुमार की फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम हो सकती है। सरदार ऊधम सिंह और चेहरे के भी ओटीटी से स्ट्रीम होने की अफवाहें तेज़ हैं।  बात यहां तक है कि कबीर खान की फिल्म '८३ भी सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी से स्ट्रीम हो सकती है। या फिर '८३ की हाइब्रिड रिलीज़ हो। कैटरीना कैफ और सैफ अली खान की  हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस १७ सितम्बर से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होने जा रही है।


अब ओटीटी पर टकराव - बड़ी फिल्मों के ओटीटी से स्ट्रीम होने का परिणाम है कि अब सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी टकराव शुरू हो रहे हैं। पहला उदाहरण  बॉलीवुड की युद्ध फ़िल्में बनने जा रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की युद्ध फिल्म शेरशाह १२ अगस्त से प्राइम वीडियो से स्ट्रीम होगी। लेकिन, डिज्नी प्लस हॉट स्टार से अजय देवगन की युद्ध फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया १३ अगस्त से स्ट्रीम होने की तारीख़ पहले से ही तय है। इस प्रकार से डिजिटल माध्यम पर बॉलीवुड की दो युद्ध फ़िल्में घनघोर युद्ध करती नज़र आएंगी।

कुछ बॉलीवुड की २५ जुलाई २०२१



सूररै पोत्तरू का रीमेक, कैप्टेन गोपीनाथ कौन? - ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर सीधे स्ट्रीम हुई तमिल फिल्म सूररै पोत्तरू का हिंदी रीमेक बनाया जाएगा। इस हिंदी रीमेक का निर्माण तमिल फिल्म अभिनेता सूर्या की फिल्म निर्माण संस्था २डी एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की अबनडेनशा एंटरटेनमेंट करेंगे। तमिल फिल्म सुररै पोत्तरु के नायक नेदुमारन राजंगम की भूमिका सूर्या ने ही की थी। यह चरित्र, आम आदमी के लिए सस्ती एयर लाइन्स की ईज़ाद करने वाले डेक्कन एयर के कैप्टेन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है। सूर्या ने अपनी भूमिका बेहद प्रभावशाली ढंग से की थी। परन्तु, हिंदी रीमेक वह खुद नहीं करेंगे। निर्माताओं का इरादा बॉलीवुड के किसी बड़े अभिनेता को लेने का है। यह भूमिका अजय देवगन या अक्षय कुमार में से किसी को सौंपी जा सकती है। हिंदी रीमेक का निर्देशन मूल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा ही करेंगी। 

चार देशों में टाइगर ३ - सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म के समाचार मनोरंजक है। कोरोना महामारी के कारण रुकी हुई इस फिल्म की शूटिंग २३ जुलाई से शुरू हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग में तेज़ी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई में गोरेगांव में और यशराज स्टूडियो में एक साथ चल रही है। इस शूटिंग शिड्यूल में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म के विलेन इमरान हाशमी भी हिस्सा ले रहे हैं। अगले महीने १२ अगस्त  से टाइगर ३ की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया, मोरक्को, टर्की और रूस में की जायेगी। बताते हैं कि यह शिड्यूल काफी तेज़ होगा। पटकथा के अनुसार फिल्म के तीनों सितारे एक शहर से दूसरे शहर भागते नज़र आयेंगे। यूएई में छोटे शिड्यूल के अलावा यह शिड्यूल ५०- ६० दिनों का होगा। बताते हैं कि फिल्म के निर्माता टाइगर ३ की शूटिंग आयरलैंड, ग्रीस, स्पेन और फ्रांस में भी करना चाहते थे। परन्तु, अभी फाइनल कुछ नहीं है।

रीमेक फिल्म में करण देओल - पल पल दिल के पास से फ्लॉप शुरुआत करने वाले करण देओल वापसी की कोशिश में है। उनकी पहली फिल्म का निर्माण और निर्देशन देओल जूनियर यानि पापा सनी देओल ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डब्बा साबित हुई थी। खुद करण देओल भी फुसफुसे पटाखे साबित हुए थे। अब उनका वापसी का प्रयास रीमेक फिल्म के ज़रिये हो रहा है। यह के क्राइम कॉमेडी फिल्म है। इसका शीर्षक वेल्ले रखा गया है। यह फिल्म २०१९ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म ब्रोचेवारेवरुरा की हिंदी रीमेक होगी। तेलुगु फिल्म निर्देशक विवेक आत्रेय द्वारा निर्देशित थी। करण की फिल्म छोटे बजट की है। पर इस कहानी का विस्तार काफी बड़ा है। फिल्म में दूसरे हीरो की गुंजाईश है। दो नायिकाएं भी है तथा गैंगस्टर का एक चरित्र भी है। फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट का ऐलान होना है। करण देओल के साथ उनके कजिन अभय देओल पहले ही लिए जा चुके हैं। ऐसे में देखने की बात होगी कि अपनी पहली फिल्म निर्देशित कर रहे देवेन मुंजाल करण के चरित्र को कितना उभार पाते हैं!

वायकॉम १८ की छलांग तिकड़ी ! - द बॉडी (२०१९) के बाद, हिंदी फिल्मों से किनारा कर चुकी फिल्म निर्माण संस्था वायकॉम १८ स्टूडियोज ने फिल्म सहकार के क्षेत्र में जबरदस्त छलांग मारी है। इस स्टूडियो की पहली लम्बी ऊंची छलांग आमिर खान प्रोडक्शन्स और पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा थी। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान की प्रमुख भूमिका है। धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और निर्माता निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर, वायकॉम १८ के एक के बाद एक दो ऊंची लम्बी छलांगे हैं। लाल सिंह चड्डा के निर्देशक अद्वैत चन्दन है. वही हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन फिल्म फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद तथा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के निर्देशक करण जोहर हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की जोड़ी के साथ धर्मेन्द्र, शबाना आजमी और जया बच्चन का त्रिकोण है। स्टार कास्ट और निर्देशक की लिस्ट वायकॉम १८ को इत्मीनान देने वाली साबित हो सकती है।

एक और तेलुगु सितारे का बॉलीवुड डेब्यू -तेलुगु फिल्म अल्लुदु सीनू, सक्षयम, कवचम, सीता, रक्षासुदु और धीरा जैसी सफल तेलुगु फिल्मों के नायक बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। फिल्म निर्माता बेल्लमकोंडा  सुरेश के बेटे साईं श्रीनिवास का हिंदी फिल्म डेब्यू सुपरहिट तेलुगु फिल्म छत्रपति के रीमेक द्वारा  होगा। २००५ में प्रदर्शित, एस एस राजामौली निर्देशित इस एक्शन फिल्म ने प्रभास को बड़ी सफलता और ख्याति दिलाई थी। उस समय ८ करोड़ के बजट में बनी छत्रपति ने वितरकों को २४ करोड़ दिलवा दिए थे। इस फिल्म को बांगला और कन्नड़ भाषा में भी बनाया गया। हिंदी में फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक करेंगे। क्या प्रभास की फिल्म के रीमेक से डेब्यू करने वाले श्रीनिवास को प्रभास जीतनी सफलता मिल पाएगी !

दो करोड़ की फिल्म, रीमेक के ५० करोड़ - दिल राजू के नाम से विख्यात फिल्म निर्माता वी वेंकट रमन्ना रेड्डी की अगली फिल्म रीमेक हिंदी फिल्म  होगी तथा अजय देवगन को लेकर बनाई जायेगी। यह फिल्म इसी साल की हिट फिल्म नंदी की रीमेक होगी। कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म नंदी मे अजय देवगन एक विचाराधीन कैदी की भूमिका करेंगे।  नंदी में यह भूमिका अल्लारी नरेश ने की थी। फिल्म के निर्देशक विजय कनकमेदाला की यह पहली फिल्म थी। उन्होंने ही नंदी को लिखा भी था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी। इस फिल्म के निर्माण में दो करोड़ के लगभग खर्च हुए थे। पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ६.४० करोड़ से अधिक का कारोबार कर पाने में सफल हुई थी। पता चला है कि फिल्म के हिंदी रीमेक का अधिकार प्राप्त करने के लिए ५० करोड़ रुपये दिए गए हैं।

 

Friday, 23 July 2021

Karma finally caught up with Kundra: Sachiin Joshi

Slow and steady did win the race for NRI Sachiin Joshi, in a long-standing court battle with Raj Kundra and Satyug Gold. The court directed that Satyug Gold hands over the possession of the gold as well as pay Joshi a sum of Rs. 3,00,000 as cost towards legal proceedings to Joshi.

 

My legal battle was merely a representation of many of the investors of Satyug Gold who have invested in the gold scheme at a discounted rate, only to never receive the gold,” averred actor-entrepreneur Sachiin Joshi, who, after paying Rs. 18,57,870 on March 25, 2014, had been asked by the then Shilpa Shetty - Raj Kundra promoted Satyug Gold to pay a penalty of Rs. 25,50,000 in order to collect the gold for which an amount of Rs 18,57,870 had already been paid to them six years ago.

 

I was asked to pay Rs 25 lakh to collect Rs 18,57,870 gold after six years of my hard-earned money lying with a company, imagine the state of the common man who must have invested believing a celebrity who endorsed a company as its Chairman! I feel defrauded to say the least. And then I realised that I should stand up against what is wrong as I might be the hope for many others.”

 

As per the court, Satyug Gold was made to deposit the 1kg of gold with the Prothonotary and Senior Master of the Hon. Bombay High Court, who then took custody of the gold and sealed and secured it in the High Court’s strong-room/vault. As Sachiin Joshi was abroad, his counsel requested that the gold be handed over to his representative.

 

As the hearing and final disposal of the arbitration proceedings was in a period of two weeks from the date of receipt of a copy of the Award by the parties and / or their Advocates, the Prothonotary and Senior Master continued to retain the gold bar weighing 1.022 kg in the safe deposit vault opened / obtained in his name in the Bank of India pursuant to the directions of G.S.Patel, J. dated 7th September, 2020.

 

Sachiin Joshi had earlier filed a complaint on January 18th of this year in Khar Police Station, Mumbai, under sections 406, 409 and 420 of the IPC for the alleged fraudulent representation and nonreceipt of gold after six years of making the payment to Satyug Gold at the behest of Raj Kundra and Shilpa Shetty who  were then, the office-bearers of the company.

 

the Claimant has admittedly not incurred any storage charged. In the couse of Cross-Examination, CW-l deposed: "Q.46. Was the gold which was to be delivered to Mr. Sachin Joshi stored anywhere prior to 5th September 2020? Ans. We purchased the gold on 5th September 2020, so it was not stored anywhere prior to that date." 59. The Claimant's own witness therefore has admitted that the Subject Gold was only purchased on 5th September 2020, pursuant to an order dated 4th September 2020 of the Hon'ble Bombay High Court

 

When questioned why he broke his silence on the said case now, Joshi said, “a lot of mudslinging happened on us, where we were expected to pay 25 lakh on a 1.8,57,870 lakh gold purchase. The case turned when they were asked to hand over the gold and they ended up purchasing it from Anmol Jewellers and attaching the bill. Which by fault means that there was no question of storage charges as there was no gold with Kundra and Satyug Gold in the first place.

And, these so called 'false and baseless allegations' by us came true!! At satyug Gold , they were so busy fulfilling orders of each and every client that they forgot mine. We got our 1 kg gold and 3L of fine that they had to pay us for making us go through this legal process where they were at fault since the very beginning and yes about the cheque bounce case, we will win that too as it was stopped not bounced as we didn’t see any transparency in their dealings.  I am glad karma finally caught up with Kundra."