Sunday 3 April 2022

कुछ बॉलीवुड की ०३ अप्रैल २०२२

ब्लाकबस्टर राजामौली - एस एस राजामौली की २५ मार्च को प्रदर्शित फिल्म आर आर आर का हिंदी संस्करण बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा है. उनकी पिछली दो फिल्में बाहुबली द बेगिनिंग और बाहुबली द कांक्लुजन को न केवल हिंदी बेल्ट में बड़ी सफलता मिली, बल्कि राजामौली को बड़ी पहचाना मिली. यही कारण था कि उनकी फिल्म आर आर आर की दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा थी. हालाँकि, राजामौली की फिल्म के तेलुगु संस्करण को तेलुगु दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया. लेकिन, राजामौली ने अपनी फिल्मों के जरिये ही तेलुगु दर्शकों में अपनी पहचान बनाई रखी है. वह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के ब्लॉकबस्टर निर्देशक माने जाते है. उनकी पिछली रिलीज़ तमाम फिल्में स्टूडेंट नंबर १ सुपरहिट, सिन्हाद्री ब्लॉकबस्टर, सये हिट, छत्रपति सुपरहिट, विक्रमार्कुदु, यामडोंगा और मगधीरा एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर, मर्यादा रामन्ना हिट, ईगा ब्लॉकबस्टर तथा बाहुबली १ और २ आल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्में है. अब इसमें आर आर आर का नाम भी आ जुड़ता है.



ओटीटी पर अक्षय कुमार की सिन्ड्रेला - अक्षय कुमार की एक अन्य फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर सीधे स्ट्रीम होने जा रही है. लक्ष्मी, अतरंगी रे और बेल बॉटम के बाद, सिन्ड्रेला, अक्षय कुमार की ओटीटी पर प्रदर्शित की जाने वाली चौथी फिल्म बन जाएगी. सिन्ड्रेला के निर्माता वाशु भगनानी है. इस फिल्म का निर्देशन बेल बॉटम के रणजीत एम् तिवारी हैं. यह फिल्म दक्षिण की फिल्म रक्तासन की अधिकारिक रीमेक फिल्म है. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने १३५ करोड़ में खरीदा बताते हैं. फिल्म की नायिका राकुल प्रीत सिंह है. यह फिल्म ईद के दिन प्रदर्शित हो सकती है. फिल्म के ओटीटी पर प्रदर्शित किये जाने के निर्णय पर अक्षय कुमार ने अपनी ख़ुशी व्यक्त की है. इससे पहले अक्षय कुमार की १८ मार्च को प्रदर्शित फिल्म बच्चन पाण्डेय के सीधे ओटीटी पर प्रदर्शित किये जाने की अफवाह उडी थी. इस समय अक्षय कुमार के पास फिल्मों का जखीरा है. उनकी छः फिल्में पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, गोरखा, ओह माय गॉड २ और बड़े मिया छोटे मियां अगले साल तक प्रदर्शित होनी है.



एक दूजे के हुए पीवीआर और आईनॉक्स ! - फिल्म प्रदर्शकों की दृष्टि से महत्वपूर्ण समाचार है. देश की सबसे बड़ी सिनेमा चेन पीवीआर सिनेमाज और आईनॉक्स का संविलियन हो गया है. इस संविलियन के पीछे भी कोरोना प्रभाव नजर आता है. क्योंकि, कोरोना के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदर्शन सेक्टर ही हुआ है. पिछले एक सालों मे ११७ हिंदी फिल्में विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सीधे स्ट्रीम हो चुकी है. इससे प्रदर्शन सेक्टर को ख़ासा नुकसान हुआ है. हालाँकि, इन दो विशाल सिनेमा चेनों का संविलीयन ६ से ९ महीनों में ही पूरा होगा. लेकिन इन दोनों के साथ आ जाने से १८८७ स्क्रीन पर निर्माताओं और वितरकों से प्रदर्शकों की मोल भाव करने की स्थिति मजबूत होगी. इसके अलावा विश्व सिनेमा में तकनीक के स्तर पर काफी बदलाव हुआ है. अब दृश्य के साथ श्रव्य प्रभाव को मजबूत किया जाना आवश्यक है. पीवीआर के १५४६ पर्दों के साथ आईनॉक्स के ३४१ परदे आ जाने के बाद, इस दिशा में कारगर कदम उठाये जा सकेंगे.



हिंदी में मलयालम किचन - दक्षिण की फिल्मों के अधिकारिक हिंदी रीमेक में एक नया नाम मलयालम फिल्म  द ग्रेट इंडियन किचन का भी जुड़ गया है. फिल्म के नाम से इसे खाना और चौके की फिल्म समझना उपयुक्त नहीं होगा. यह फिल्म एक नवविवाहित जोड़े की है, जिसमे स्त्री को अपने ससुराल में परंपरागत तरीके से घर सम्हालने को कहा जाता है. इस फिल्म में सामाजिक निषेध और विषमताएं दिखाई गई हैं, जिनसे एक भारतीय स्त्री को दो चार होना पड़ता है. मलयालम फिल्म का निदेशन जोए बेबी ने किया था. परन्तु, हिंदी फिल्म का निर्देशन आरती कड़व करेंगी. आरती कड़व ने २०१९ में प्रदर्शित फिल्म कार्गो का निर्देशन किया था. द ग्रेट इंडियन किचन के रीमेक का निर्माण फ्लॉप अभिनेता हरमन बवेजा कर रहे है.



अमेज़न प्राइम पर राधे श्याम - साहो के बाद, अभिनेता प्रभास की फिल्म राधे श्याम बड़े जोरशोर से सिनेमाघरों में ११ मार्च को प्रदर्शित की गई थी. लेकिन, जैसी उम्मीद की जा रही थी, हिंदी बेल्ट में १०० करोड़ का कारोबार करने वाली साहो के प्रभास की यह रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई हलचल नहीं मचा सकी. फिल्म राधे श्याम का हिंदी संस्करण १९.२० करोड़ का कारोबार ही कर सकी. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होने जा रही है. हालाँकि, किसी भी फिल्म का थिएट्रिकल रिलीज़ के एक महीने बाद, ओटीटी पर प्रदर्शित किये जाने का नियम है. लेकिन, प्रभास की राधे श्याम इसका अपवाद बनने जा रही है. राधे श्याम १ अप्रैल २०२२ से ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने लगेगी हालाँकि, इस प्लेटफार्म पर फिल्म का तेलुगु संस्करण ही स्ट्रीम होगा. हिंदी मे राधे श्याम कब स्ट्रीम होगी, बताया नहीं गया है. शायद ११ अप्रैल तक हिंदी संस्करण भी स्ट्रीम होने लगे. फिल्म को सेंसर बोर्ड के २ घंटा ३० मिनट की लम्बाई में पारित किया था. पर निर्माताओं ने फिल्म को ट्रिम कर २ घंटा १८ मिनट की लम्बाई के साथ प्रदर्शित किया था. राधे श्याम के दर्शक प्रतीक्षा कर रहे है कि ओटीटी पर राधे श्याम कितनी लम्बी प्रदर्शित होगी!



विल स्मिथ ने बनाया ऑस्कर में इतिहास - हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने ९४वे ऑस्कर पुरस्कार में नया इतिहास लिख दिया. उन्हें इस समारोह में फिल्म किंग आर्थर में विश्व टेनिस की दिग्गज महिला खिलाडियों विलियम्स बहनों के पिता रिचर्ड विलियम्स के जीवन पर आधारित फिल्म किंग रिचर्ड में शीर्षक भूमिका के लिए पहला ऑस्कर पुरस्कार जीता. लेकिन, उन्होंने ऑस्कर में इतिहास इस फिल्म के कारण नहीं रचा. बल्कि, अपना आपा खो कर ऑस्कर के स्टेज पर चढ़ कर प्रस्तोता क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ देने के कारण बनाया. दरअसल, विल स्मिथ की पत्नी बालों के गिराने की बीमारी का शिकार है. क्रिस रॉक ने विल की पत्नी के गंजे सर को लेकर मजाक कर दिया. हालाँकि, इस मजाक पर पहले विल स्मिथ भी हंसते दिखे. पर बाद में पत्नी का चेहरा देख कर वह नाराज हो उठे और उन्होंने स्टेज पर चढ़ कर क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया. हालाँकि, बाद में स्मिथ ने अपने इस कृत्य के लिए माफ़ी मांगी. पर इतिहास तो लिखा जा चुका था.

बड़े बजट की फ़िल्में हिट भी फ्लॉप भी


जिस समय
, बॉक्स ऑफिस पर, द कश्मीर फाइल्स की धूम मची हुई थी, उस दौरान दो बड़े बजट और सितारों वाली फ़िल्में प्रदर्शित हुई थी. द कश्मीर फाइल्स के साथ प्रदर्शित हुई थी प्रभास और पूजा हेगड़े की रोमांस फिल्म राधे श्याम और अगले ही सप्ताह अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म बच्चन पाण्डेय. इन दोनों फिल्मों का बजट क्रमशः ३५० करोड़ और १६५ करोड़ था. प्रभास और अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ देखते हुए, इन दोनों ही फिल्मों के सफल होने पर कोई संदेह नहीं था. लेकिन, हुआ उल्टा. यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः २१४ करोड़ और ६० करोड़ का व्यवसाय ही कर सकी. जबकि छोटे बजट और बड़े कलाकारों की नामौजूदगी के बावजूद कश्मीर फाइल्स रिकॉर्ड तोड़ कारोबार कर रही थी.



कौन चाहे मध्यम बजट फिल्म ! - इसके बावजूद कि बड़े बजट की फ़िल्में फ्लॉप हुई, द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म हिट हुई, सिनेमाघर मध्यम और छोटे बजट की फिल्मों को भाव नहीं देते. बड़े सितारों से सजी सौ करोड़ की फिल्म भी अब कम बजट की लगती है. क्योंकि, इधर जितनी फिल्मो की घोषणा हो रही हैं, सुर्खियाँ वही फ़िल्में पा रही है, जिनका बजट १०० करोड़ से अधिक है. फिल्मों का अखिल भारतीय स्वरुप हो जाने के कारण भारीभरकम स्टारकास्ट और तकनीकी स्तर ने फिल्मों को महंगा बना दिया है.-



राजामौली की आरआरआर - बड़े बजट की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ता कारोबार के लिहाज से, एस एस राजामौली की रामचरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म आर आर आर नवीनतम उदाहरण है. इस फिल्म का बजट ४०० करोड़ के करीब बताया गया है. यह फिल्म २५ मार्च को प्रदर्शित हुई. फिल्म ने पहले दिन, सभी भाषाओं में पूरे विश्व के बॉक्स ऑफिस पर कारोबार २२३ करोड़ का कारोबार किया. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने २० करोड़ का आसपास का कारोबार किया था. दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म में उछाल देखा गया. इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि आर आर आर ६० करोड़ के करीब का कारोबार अवश्य कर ले जायेगी. इस लिहाज से छोटे बजट की फिल्म द कश्मीर फाइल्स का शुरूआती कारोबार आसपास तक नहीं ठहरता. इसे कहते हैं, बड़े बजट और सितारों वाली फिल्मों  का जलवा.



बड़े बजट की आगामी फ़िल्में - यही कारण है कि फिल्म निर्माता फ्लॉप फिल्मों के बावजूद बड़े सितारों के साथ बड़े बजट की फिल्में बनाना पसंद करते हैं. आने वाले समय में भी दर्शकों को बड़े सितारों की बड़े बजट वाली फिल्में देखने को मिलेंगी. दक्षिण के प्रभास, विक्रम, आदि के अलावा बॉलीवुड के खान अभिनेताओं के अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणबीर कपूर और संजय दत्त की आगामी फ़िल्में भी भारीभरकम बजट के साथ बनाई जा रही है. बजट के लिहाज से १०० करोड़ की फ़िल्में तो बहुत सी है. प्रमुख रूप से कन्नड़ सुपरस्टार यश की कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में प्रदर्शित होने वाली फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ उल्लेखनीय है. यहाँ हम बात कर ले १०० करोड़ से अधिक के बजट की फ़िल्में.



बजट ५०० करोड़ - अब तो फिल्मो का बजट ५०० करोड़ तक जा पहुंचा है. इतने बाद बजट की फ़िल्में कॉस्टयूम ड्रामा तो होनी ही चाहिए. वास्तविकता भी यही है. मणिरत्नम की फिल्म पोंनियिन सेल्वन १ यानि पीएस १ का बजट ५०० करोड़ है. यह फिल्म तमिल के अलावा बाक़ी सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में भी प्रदर्शित होगी. इस फिल्म में भारतीय फिल्म उद्योग के सभी प्रमुख कलाकार अभिनय कर रहे है. बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय बच्चन केन्द्रित कुटिल चरित्र कर रही है. अन्य भूमिकाओं में विक्रम, जयम रवि, कार्ती, तृषा, जयराम, सोभित धुलिपला, ऐश्वर्या लक्ष्मी, विक्रम प्रभु, आश्विन काकुमनू, आर शरतकुमार, आर प्रतिबन, प्रभु, प्रकाश राज और रहमान है. मेगा बजट वाली दूसरी फिल्म बॉलीवुड से निर्देशक ओम राउत बना रहे है. यह फिल्म मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर आदिपुरुष है. इस फिल्म में राम की भूमिका प्रभास और रावण सैफ अली खान बने है. सीता की भूमिका में कृति सेनन और लक्षमण सनी सिंह बने है.



बजट ४०० करोड़ - चार सौ करोड़ के बजट की भी दो फ़िल्में है. एक ऎसी ही फिल्म संजय दत्त की द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर द गुड महाराजा है. संजय दत्त अपने लम्बे फिल्म करियर में कभी इतनी महँगी फिल्म के बारे में सोच तक नहीं सकते थे. लेकिन, ६२ साल के संजय दत्त ४०० करोड़ की फिल्म में जामनगर के महाराजा की प्रमुख भूमिका कर रहे है. द गुड महाराजा को हिंदी, इंग्लिश और पोलिश भाषाओं में प्रदर्शित किया जायेगा. पिछले दिनों प्रदर्शित एस एस राजामौली की ऐतिहासिक कल्पना आर आर आर का बजट भी ४०० करोड़ के पार चला गया था.



बजट ३०० करोड़ - ऐसा लगता है, जल्द ही वह समय आने वाला है, जब ३०० करोड़ की फ़िल्में आम होंगी. यह ज्यादातर फ़िल्में टेकनीक  की वजह से आकाश छूने वाले बजट में बनेंगी. दक्षिण भारत से तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में महाभारत के चरित्र कर्ण पर बनाई जा रही सुर्यपुत्र महावीर कर्ण का कुल बजट ३०० करोड़ के पार जा चुका है. इस फिल्म में धनुर्धर कर्ण की भूमिका तमिल फिल्म अभिनेता विक्रम कर रहे है. सुरेश गोपी सह भूमिका में है.



तीन सौ करोड़ का पृथ्वीराज - अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद की प्रमुख भूमिका वाली ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज भी महँगी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का बजट लगभग ३०० करोड़ है. इसे अब तक की सबसे महँगी ऐतिहासिक फिल्म बताया जा रहा है.



तीन सौ करोड़ का ब्रह्मास्त्र - पिछले तीन सालों से बनाई जा रही निर्देशक अयान मुख़र्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र भारत की पहली विज्ञान फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म में सितारों की भरमार है. ब्रह्मास्त्र १ का बजट ३०० करोड़ से अधिक का है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की जोड़ी को अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, डिंपल कपाडिया, आदि सहयोग कर रहे है. इस फिल्म में वीएफएक्स पर काफी पैसा खर्च किया गया है.



तीन सौ करोड़ का टाइगर ३ - सलमान खान की टाइगर फ्रैंचाइज़ी फिल्म हर फिल्म के साथ महँगी होती जा रही है. मनीष शर्मा के निर्देशन में टाइगर ३ का बजट ३०० करोड़ से अधिक का है. इस फिल्म को अछूती लोकेशन पर शानदार तरीके से बनाया जा रहा है. फिल्म में कैटरीना कैफ की जोड़ी तीसरी बार सलमान खान के साथ बन रही है. इस फिल्म में इमरान हाश्मी खल नायक की भूमिका में है.



दो सौ करोड़ का पठान और गणपत - भारी भरकम बजट वाली फ्लॉप फिल्म जीरो देने के तीन साल बाद, शाहरुख़ खान की वापसी हो रही है. उनकी वापसी फिल्म खालिस एक्शन फिल्म पठान होगी. इस फिल्म का निर्देशन, हृथिक रोशन के साथ वॉर जैसी एक्शन फिल्म बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में जॉन अब्राहम खलनायक की भूमिका में है. फिल्म में खान की नायिका दीपिका पादुकोण हैं. इस फिल्म का बजट २०० से अधिक बताया जा रहा है. टाइगर श्रॉफ की आगामी एक्शन फिल्म गणपत का बजट भी भारी भरकम है. इस फिल्म पर दो सौ करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान है.




सौ करोड़ की फिल्में - मुंबई पर २६/११ के हमले पर फिल्म मेजर का बजट १०० करोड़ है. रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा का बजट १५० करोड़ बताया जा रहा है. विजय देवेराकोंडा की पहली हिंदी फिल्म लाइगर को १२५ करोड़ के बजट से बनाया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार हृथिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा को १७५ करोड़ के बजट से बनाया गया है. वरुण धवन की साइंस फिक्शन फिल्म भेड़िया १२५ करोड़ से बनाई गई है.



फ्लॉप बड़ा बजट - हालांकि, फिल्मों का भारीभरकम बजट और स्टारकास्ट भी सफलता की गारंटी नहीं होता. दर्शक किसी ऐसी फिल्म को बेदर्दी से ठुकरा देता है. अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फ़ातिमा सना शेख की पीरियड फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के निर्माता बॉलीवुड के प्रमुख स्टूडियो यशराज फिल्म्स थे. फिल्म की बड़ी स्टारकास्ट और कैनवास के कारण ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का बजट ३१० करोड़ पहुँच गया था. लेकिन, बावजूद इसके कि यह फिल्म दिवाली साप्ताहांत पर प्रदशित की गई थी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. शाहरुख़ खान भी बड़े बजट की फ्लॉप फिल्में दे पाने में सफल हुए है. उनकी पिछली फिल्म जीरो का बजट २०० करोड़ था. कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. उनकी एक अन्य फिल्म दिलवाले का १६५ करोड़ का बजट तथा वरुण धवन, काजोल और कृति सेनन जैसी स्टार कास्ट फिल्म भी फिल्म को बचा नहीं पाई थी. सलमान खान भी दो फ्लॉप फिल्मों राधे योर मोस्ट वांटेड भाई (१६५ करोड़) और ट्यूबलाइट (१०० करोड़) का बोझ ढो रहे हैं. बजट के मामले में दक्षिण की तेलुगु भाषा की हिंदी में डब सये रा नरसिम्हा रेड्डी का बजट २७० करोड़ था. इस फिल्म की टाइटल भूमिका में चिरंजीवी थे. फिल्म को अखिल भारतीय स्वरुप देने के लिए खास भूमिका में अमिताभ बच्चन को लिया गया था. जगपति बाबु, विजय सेतुपति और सुदीप जैसी बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म बुरी तरह से असफल हुई. इसी बजट के आसपास की फिल्म थी ,८३, भारत की क्रिकेट टीम के पहला एकदिवसीय विश्व क्रिकेट कप जीतने के कथानक पर इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह और पत्नी रोमी की भूमिका में दीपिका पादुकोण थी. कबीर खान निर्देशित यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर पाने में २७० करोड़ से बनी फिल्म नाकामयाब रही थी.  

Saturday 2 April 2022

'पहचान : द अनस्क्रिप्टेड शो' होस्ट करेंगे महेश भट्ट




महेश भट्ट एक से बढ़कर फ़िल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. उनके द्वारा निर्देशित फ़िल्मों में कई ऐसी फ़िल्मों का भी शुमार रहा है, जो ज़िंदगी की तल्ख़ हक़ीक़तों से वाकिफ़ कराती हैं. लेकिन अब महेश भट्ट दर्शकों के सामने असल ज़िंदगी के नायकों को पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं. महेश भट्ट होस्ट के अवतार में  'पहचान : द अनस्क्रिप्टेड शो' को दर्शकों के सामने लाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.





सेलिब्रिटीज़ को लेकर भारत में कई शोज़ बने हैं जो काफ़ी मशहूर भी‌ रहे हैं, मगर रियललाइफ़ हीरोज़ पर कम ही शोज़ बने हैं. लेकिन अब महेश भट्ट के नये शो से लोगों को ज़िंदगी के असली नायकों को करीब से जानने का मौका मिलेगा.





'पहचान - द अनस्क्रिप्टेड शो' 16 एपिसोड की एक ऐसी डॉक्यूड्रामा सीरीज़ होगी जिसमें दुनिया भर के मशहूर सिख सुमदाय की दिलदार शख़्सियतों को बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में पेश किया जाएगा. इस अनूठे शो में डॉ. प्रभलीन सिंह के प्रेरणादायक जीवन को उकेरा जाएगा तो वहीं अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह आहलूवालिया, संत सीचेवाल, सोनी टीवी के सीईओ एन. पी. सिंह, सेवियर सिंह ओबेरॉय सर, राजू चड्ढा, शैंटी सिंह और अन्य नामी-गिरामी सिख शख़्सियतों की कहानियों को भी बयां किया जाएगा.





शो‌ के‌ मेकर्स ने‌ इस अनोखे शो के बारे‌ में बात करते हुए कहा, "हम चाहते थे कि कोरोना‌ काल के बाद हम दर्शकों के सामने‌ वास्‍तविक घटनाओं से जुड़ी कहानियों और उनके पीछे के असली नायकों को पेश करें. हम उम्मीद करते हैं हमारे इस शो की गिनती ना सिर्फ़ साल के‌ सबसे बड़े शो के तौर पर‌ होगी, बल्कि हमें इस बात का भी पूरा यकीन है कि हम एक ऐसा शो बनाने में भी कामयाब होंगे जिससे लोग प्रेरणा ले सकेंगे."






'पहचान: द अनस्क्रिप्टेड शो' को होस्ट करने को लेकर होस्ट महेश भट्ट कहते हैं, "कोरोना काल में हुई बर्बादी के माहौल में लोग संशय और डर के वातावरण में जीने को मजबूर थे, मगर लोग उज्ज्वल भविष्य, रचनात्मकता और एक-दूसरे की देखभाल की भावना से भी लबरेज़ थे. मुझे इन भावनाओं का तब शिद्दत से एहसास हुआ जब मैंने‌ देखा कि देश और दुनिया भर के बहादुर सिखों ने‌ लोगों की मदद के लिए वो सब किया, जिसके बारे‌ में सोच भी नहीं पा रहा था. लग रहा था मानो ईश्वर भी हार मान चुका है. इस बुरे वक्त में देश के सभी संस्थान मानवता की मदद करने में नाकाम हो चुके थे. ऐसे में बहादुर सिखों ने हार नहीं मानी और इंसानियत की डोर पकड़कर ज़रूरतमंद लोगों की‌‌‌ मदद करने‌ में कोई कसर नहीं छोड़ी." 






महेश भट्ट आगे कहते हैं, "इंसानियत की सेवा में सबसे आगे खड़े सिख समुदाय की इन सभी शख़्सियतों की तस्वीरें हमेशा-हमेशा के लिए मेरे ज़हन में चस्पां हो गयीं. ऐसे में मैंने 500 सालों से मानवता की सेवा में जुटे सिख समुदाय से ताल्लुक रखनेवाले इन विनम्र, वीर और दिलदार सिखों से संवाद स्थापित करने और उन्हें पर्दे पर पेश करने के बारे में सोचा. ऐसा करने का मेरा मक़सद है कि लोग सिख‌ समुदाय की सेवा करने‌‌ की भावना के साथ-साथ उनकी उदारता के इतिहास से भी परिचित हो सकें. इन्हें हम 21वीं सदी के योद्धा के तौर पर पुकार सकते हैं जिन्हें उदारता और सेवा की भावना अपने पूर्वजों से विरासत में प्राप्त हुई है."





उल्लेखनीय है कि शो में शामिल होनेवाले हरेक ख़ास मेहमान को एक गाना समर्पित किया जाएगा और ऐसे में शो में कुल 16 जज़्बाती गाने होंगे. इस शो के निर्देशन की कमाल सुहरिता के हाथों में होगी, तो वहीं‌ विनय भारद्वाज इसका निर्माण करेंगे. 'अ शाइनिंग सन स्टूडियोज़' प्रोडक्शन के बैनर तले बननेवाले शो 'पहचान : द अनस्क्रिप्टेड शो' को जल्द ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा."

'मर्डर इन अगोंडा' में श्रिया पिलगांवकर का जासूस अवतार



 

श्रिया पिलगांवकर के पावरफुल प्रदर्शन का सिलसिला जो मिर्जापुर से शुरू हुआ है वह द गॉन गेम, क्रैकडाउन और बीचम हाउस की शानदार सफलता के बाद लगातार चलता ही जा रहा है | जी हाँ , इस साल श्रिया दर्शकों के लिए 6 शानदार प्रोजेक्ट लेकर आ रही है , जो कि रिलीज होने के लिए तैयार है | उनकी आगामी दिलचस्प सीरीज 'मर्डर इन अगोंडा' का टीजर रिलीज हो गया है, जो कि लोगों को बेहद पसंद आ रहा है |

 




 विक्रम राय द्वारा निर्देशित आगामी सीरीज दक्षिण गोवा में फिल्माई गई है | इस सीरीज में श्रिया एक फोरेंसिक एक्सपर्ट, सरला नाम की महिला की भूमिका में नज़र आएँगी | जो कि अपने भाई के विनती पर एक मामले में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करती है |  मिर्जापुर में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली श्रिया ने बताया कि बचपन में वो क्राइम कहानियों की किताबें पढ़ा करती थी जिसके चलते इस सीरीज के माध्यम से एक बार फिर वो अपने बचपन के दिनों जी पायी ।

 




इस पर  श्रिया पिलगांवकर कहती है कि  ''मुझे मर्डर मिस्ट्री बेहद पसंद है। मैं बचपन से ही ऐसी कहानियों को पढ़ने में बहुत दिलचस्पी लेती रही हूँ  | एनिड ब्लीटॉन ,अगाथा क्रिस्टी, शर्लाक होम्स और सत्यजीत रे द्वारा लिखित फलुदा जैसी पुस्तकों को पढ़ते समय मैं खुद से उन कहानियों के रहस्य का खुलासा होने से पहले ही उसे सुलझाने की कोशिश करती थी | यह करते हुए मुझे विश्वास था कि मैं एक अच्छी जासूस बनूँगी | 'मर्डर इन अगोंडा' मेरी पहली मिनी सीरीज है, जिसके लिए गोवा में जासूसी अवतार धारण करके शूटिंग करने का अनुभव शानदार रहा |"

 





यह सीरीज गोवा में एक हाई-प्रोफाइल हत्या के मामले को सुलझाने को बहुत अच्छी तरह से दिखलाता है, जिसे देखते हुए  दर्शकों में लगातार उत्सुकता बनी रहेंगी | 'मर्डर इन अगोंडा' के अलावा श्रिया का क्रैकडाउन सीजन 2 सहित पांच और प्रोजेक्ट्स रिलीज होने के लिए तैयार है ।

Zee TV’s Mithai enters the International Book of Records

 


 In India, almost every occasion that we celebrate is incomplete without the presence of ‘Mithai’. With stories around their origin passed down generations, our traditional sweets hold a lot of cultural significance that runs much deeper than just the taste buds. There is an emotional connection that each of us has with our favourite sweets. The protagonist of Zee TV’s upcoming fiction show ‘Mithai’ is no exception to the rule- She, in fact,





is keen to preserve her late father's legacy of Aloo Jalebis and take them into every Indian home. With Mithai premiering on 4th April and airing every Monday to Saturday at 7 pm on Zee TV, the channel is going all out to ensure that a lot of anticipation and curiosity is built around the show's novel concept prior to its launch. 

 



The highlight initiative of the campaign was preparing the World’s Largest Jalebi on the streets of Mumbai. With an aim of spreading sweetness and joy amongst everyone while celebrating the launch of Mithai, the whole-day activity commenced on 31st March at Bandra's Carter Road Promenade. Fried in a specially fabricated kadhai, this huge 12.8-feet jalebi weighing about 80 kgs was prepared with the help of 10 chefs from Rabdiwala and the lead actress of the show – Debattama Saha aka Mithai. After an arduous toil of nearly 24 hours, the channel made a victorious and spectacular entry into the International Book of Records for preparing theWorld’s Largest Jalebi.’ But, what's also remarkable is that the channel distributed this mouth- watering jalebi to underprivileged children from the NGO- Spark-A Change. The Largest Jalebi became a source of happiness for the kids as they relished it along with their families while interacting and clicking selfies with Mithai. Zee TV also provided stationery supplies to these young students as a way of supporting them during the upcoming academic year!




At the show's exciting media launch, the lead actress playing Mithai was introduced to the media in a unique way as she entered on her bicycle with garma-garam Aloo Jalebiyaan for all the journalists and brought alive the flavors of Mathura where the show is set by playing a Brij- style Phoolon Wali Holi, splashing flower petals in the air with her show family and the media. The vibrant visuals of this celebratory launch event were splashed extensively by the media. Debattama mentioned, “I was extremely thrilled when I got to know that Zee TV and Team Mithai were going to attempt making the World’s Largest Jalebi. To be honest, I had to learn how to make Jalebis for my new show - Mithai and, it’s not an easy task to make even the small jalebis, think how difficult it was for everyone to make a 12.8 feet jalebi? But the whole team did a wonderful job and we achieved the record. It wasn't only enormous, but also delicious and I am happy I had some part to play in the making of it.”She also added, “This was the very first time I was part of a world record attempt, and it was truly such an incredible experience. I had never thought of doing something like this in my entire life and I am grateful to Zee TV for giving me this opportunity and helping all of us become a part of the International Book of World Records.” 



With excitement building for the show, it is all set to take you on the journey of a bubbly and chirpy sweet-maker, whose name is also incidentally Mithai. The show will take viewers into the by-lanes of Jatipura where barely four shops exist today that prepare a unique traditional sweet called Aloo Jalebi which is served as the mahaprasad at the Mukharvindh Temple. Not about to let her father's traditional recipe go extinct, the protagonist Mithai is all set to spread smiles by bringing her Aloo Jalebis into every Indian home. 

 



To follow her journey, tune in to 'Mithai' from 4th April at 7 pm, Monday – Saturday, only on Zee TV!

Tuesday 29 March 2022

विजय की बीस्ट (#Beast) हिंदी में रॉ (#RAW)



 तमिल सुपरस्टार दलपति विजय की १३ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही तमिल फिल्म बीस्ट को हिंदी में भी प्रदर्शित किया जाएगा. लेकिन, इस फिल्म का हिंदी शीर्षक बीस्ट नहीं, रॉ (RAW) रखा गया है. इस शीर्षक से ऐसा आभास होता है कि यह फिल्म रॉ एजेंट के किसी मिशन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है. विजय के साथ नेल्सन की यह पहली निर्देशित फिल्म होगी. इस फिल्म को उन्होंने ही लिखा भी है. फिल्म में विजय की नायिका पूजा हेगड़े है. नेल्सन ने इससे पहले फिल्म नयनतारा के साल कोलामाऊ कोकिला और शिव कार्तिकेयन के साथ फिल्म डॉक्टर का लेखन और निर्देशन किया था. दलपति विजय की पिछली चार फिल्में मास्टर, व्हिसल, सरकार और मेर्सल बड़ी हिट साबित हुई थी. इन फिल्मों को हिंदी फिल्म दर्शकों ने भी देखा और विजय के अभिनय को सराहा. अब देखने की बात होगी कि नेल्सन दिलीपकुमार के साथ विजय हिंदी दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाते है. @actor_vijay_official._ @nelsondilipkumar @hegdepooja 

#Vijay Deverakonda और #Puri Jagannath दूसरी बार जन गण मन (JGM) में

 


तेलुगु फिल्म एक्टर विजय देवेराकोंडा को, हिंदी फिल्मों का हर वह दर्शक जनता होगा, जिसने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह देखी है. कबीर सिंह, जिस सुपरहिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक थी, उस फिल्म के नायक विजय देवेराकोंडा था. स्वाभाविक था कि हिंदी फिल्म दर्शकों में इस हिट एक्टर को हिंदी फिल्म में देखने की उत्सुकता होती. परिणामस्वरुप थी फिल्म लाइगर. यह एक्शन फंतासी फिल्म के लाइगर विजय देवेराकोंडा ही हैं. उनका परिचय कराने के लिए बॉलीवुड से अनन्या पाण्डेय को लिया गया है. इस फिल्म का निर्देशन पूरी जगन्नाथ कर रहे है. अभी लाइगर प्रदर्शित नहीं हुई है. लेकिन, उससे पहले ही पूरी जगन्नाथ और विजय देवेराकोंडा का सहकार एक अन्य एक्शन फिल्म में भी होने जा रहा है. इस फिल्म का नाम जन गण मन है. इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ ही निर्देशित कर रहे है. फिल्म में विजय की भूमिका पहले कभी परदे पर नहीं देखी गई है. इस फिल्म को पांच भारतीय भाषाओं हिंदी, तेलूग, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में बनाया जाएगा. फिल्म ३ अगस्त २०२३ को पूरे विश्व में प्रदर्शित की जायेगी.

KGF Chapter 2 का ट्रेलर


KGF Chapter 2 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी होने के साथ ही वायरल हो गया. इस ट्रेलर को २४ घंटों में एक करोड़ से ज्यादा दर्शक देख चुके थे तथा ५० लाख ने इसे पसंद किया था. यह फिल्म १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. इसे हिंदी में भी प्रदर्शित किया जाएगा. ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आयेगी. निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ में मुख्य भूमिका यश ने की है. फिल्म के खलनायक अधीरा संजय दत्त बने है. इंदिरा गाँधी की परदे पर भूमिका रवीना टंडन कर रही है. इस ट्रेलर में इन दोनों बॉलीवुड सितारों के चरित्रों को भी देखा जा सकता है.


KGF Chapter 2 vs Beat नहीं, KGF Chapter 2 और Beast

 


कन्नड़ सुपरस्टार यश की केजीएफ़ चैप्टर की दूसरी फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २, अगले महीने १४ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है. इसी तारीख़ को हिंदी फिल्म शाहिद कपूर की जर्सी भी प्रदर्शित होने वाली है. पर केजीएफ़ चैप्टर २ और जर्सी का कोई मुकाबला नहीं कर रहा. केजीएफ़ चैप्टर २ का किसी फिल्म से मुकाबला किया जा रहा है तो वह है एक दिन पहले यानि १३ अप्रैल को प्रदर्शित हो रही तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म बीस्ट से. यह दोनों ही फ़िल्में लार्जर देन लाइफ चरित्रों पर आधारित एक्शन फिल्म है. इसीलिए इन दोनों फिल्मों को आमने सामने खडा किया जा रहा है. ऎसी ही एक तुलना बेंगलुरु में हुए केजीएफ़ चैप्टर २ के ट्रेलर रिलीज़ के अवसर पर. पत्रकारों ने यह सवाल उठाया कि क्या यह केजीएफ चैप्टर २ बनाम बीस्ट (KGF Chapter 2 Vs Beast) है. इस पर यश का उत्तर लाजवाब और उनके सरल व्यक्तित्व को व्यक्त करने वाला था. उन्होंने उत्तर में कहा, यह चुनाव नहीं है, सिनेमा है. यह केजीएफ़ चैप्टर २ वर्सेज बीस्ट नहीं, केजीएफ़ चैप्टर २ और बीस्ट है. मैं हमेशा अपने वरिष्ठों का सम्मान करता हूँ. मुझे आशा है कि विजय सर के प्रशंसक दर्शक मेरी फिल्म केजीएफ़ २ को भी पसंद करेंगे." @kgfchapter2movie #beast @thenameisyash @talapathi_vijay_ @thalapathyvijay__official_ @prashanthneel @nelsondilipkumar

आदिपुरुष (Adipurush) अब अगले साल




रामायण पर आधारित ओम राउत की महागाथा फिल्म आदिपुरुष अब नई तिथि में प्रदर्शित होने जा रही है. प्रभास की मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमिका वाली फिल्म आदिपुरुष को इस साल दीपावली साप्ताहांत पर प्रदर्शित किया जाना था. परन्तु, अब यह अगले साल १२ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित होगी. आदिपुरुष बॉलीवुड की सबसे महँगी फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म का बजट ५०० करोड़ बताया जा रहा है. यह फिल्म अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी के अतिरिक्त तेलुगुम, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई दूसरी भाषाओं में प्रदर्शित होगी. चर्चा यह भी है कि आदिपुरुष का फर्स्ट लुक १० अप्रैल २०२२ को प्रसारित किया जायेगा. परन्तु ,इस में संदेह है. क्योंकि, अब के प्रदर्शन में विलम्ब है. इतने पहले फर्स्ट लुक रिलीज़ कर देना फिल्म में बासीपन ला सकता है. इस फिल्म में कृति सेनन सीता, सनी सिंह लक्षमण और सैफ अली खान रावण की भूमिका कर रहे हैं.