Tuesday, 3 May 2022

कब प्रदर्शित होगा अवतार २ #Avatar2 का ट्रेलर!



जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित विज्ञान फंतासी फिल्म अवतार २ के प्रदर्शन की तिथि के साथ साथ फिल्म का ट्रेलर कब और कहाँ देखा जा सकेगा की घोषणा कर दी गई.



डिज्नी की अवतार २, इस साल १६ दिसम्बर २०२२ को पूरी दुनिया में एक साथ प्रदर्शित होगी. एवेंजरस एन्डगेम के प्रदर्शित होने से पहले तक दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का कीर्तिमान स्थापित करने वाली अवतार, आज से १३ साल पहले १८ दिसम्बर २००९ को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करते हुए २८४.७२ करोड़ अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया था.



इसीलिए दुनिया के दर्शकों को फिल्म के दूसरे हिस्से के प्रदर्शन की बहुत अधिक प्रतीक्षा थी. इस फिल्म का ट्रेलर सबसे पहली बार सिनेमाकॉन २०२२ में देखा गया . बताया जा रहा है कि डिज्नी द्वारा सिनेमाकॉन में अवतार २ का या तो ट्रेलर दिखाया गया. इस फिल्म के टुकडे सोशल मीडिया पर बिलकुल नहीं दिखाए जायेंगे.



अवतार २, के सिनेमाघरों में कई संस्करण देखने को मिलेंगे. यह फिल्म सिनेमा के इतिहास में कई भिन्न तकनीक, मसलन आईमैक्स ३ डी., पीएलएफ, हाई रेज, हाई एफपीएस, आदि में देखी जा सकेगी.



यह फिल्म दुनिया की १६० भाषाओं में डूब का प्रदर्शित की जाएगी. बेशक इसमें हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भी होगी. इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज २ के अंत में दिखाया जाएगा.

Monday, 2 May 2022

@MaheshBabu की तेलुगु फिल्म Sarkaru Vaari Paata का एक्शन रोमांस और कॉमेडी ट्रेलर

सिंगर रवीना मेहता के 'तेरे लिए' को १ मिलियन व्यूज



सिंगर रवीना मेहता का नया R&B (Rhyms & Blues) गाना 'तेरे लिए' हालही में २९ अप्रैल २०२२ को रिलीज हुआ, और गाना रिलीज होने के २ दिन के अंदर १ मिलियन व्यूज पार भी कर दिए| इतना ही नहीं बल्कि इस गाने के सोशल मीडिया पर भी बहुत वीडियो वायरल हो रहे है|

 

 

रवीना मेहता ने अपने नए गाने 'तेरे लिए' के बारे में कहा कि उनका यह गाना एक महिला के नजरिए से किसी रिश्ते की शुरुआत में लालसा, प्यार और अनिश्चितताओं के बारे में है| जब २०२१ के शुरुआत में ही रवीना दक्षिण एशियाई कलाकारों के साथ परफॉर्म करके लौटी थीं, तब उसे यह  गाना लिखने का ख्याल न्यूयॉर्क में आया| वहां मिली इसी प्रेरणा से उन्होंने हिंदी के साथ R&B साउंड को मिलाकर गाना तैयार करने का फैसला किया, जिसमें पंजाबी भाषे का भी थोड़ा टच हो. आगे उन्होंने कहा ""मैं बहुत ही खुश है की उनका गाना दर्शको को इतना पसंद आ रहा है| मुझे हमेशा हिंदी म्यूजिक में R&B साउंड का इस्तेमाल करना चाहती थीं और इस गाने में उन्हें ऐसा करने में सफलता मिली है. रवीना ने कहा है कि जो दक्षिण एशियाई महिला कलाकार R&B साउंड के क्षेत्र में ज्यादा काम करना चाहती है|

 

 

'तेरे लिए' गाने को 'मैजिक सिटी' कहने वाले मियामी में फिल्माया गया है. रवीना मेहता ने खुद इस गाने को लिखा है और इसे अपनी खूबसूरत आवाज भी दी  है. पिछले साल उन्होंने टाइगर श्रॉफ के कैसानोवा एकॉस्टिक वर्जन में जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दिया था. रवीना का गाना तेरे लिए उनके यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.

TOMORROW X TOGETHER unveiled the tracklist of their 4th EP, minisode 2: Thursday’s Child

 


Gen Z ‘it’ boys TOMORROW X TOGETHER (SOOBIN, YEONJUN, BEOMGYU, TAEHYUN, HUENINGKAI) unveiled the tracklist of their 4th EP, minisode 2: Thursday’s Child through their official social media channel. The tracklist presents a total of five songs that depict the complex emotions that accompany a breakup: “Opening Sequence,” “Trust Fund Baby,” “Lonely Boy,” “Thursday’s Child Has Far To Go” and the lead single “Good Boy Gone Bad.”

 

The four previously released  versions of concept photos, ‘MESS,’ ‘END,’ ‘HATE,’ and ‘TEAR,’ interpret heartbreak in its multifarious nature. The title of the new lead single, “Good Boy Gone Bad” seems to imply yet another transformation for Gen Z’s ‘it’ boys to undergo.

 

Notably, the members of TOMORROW X TOGETHER have made creative contributions to all five tracks of the EP. YEONJUN made his return as rapmaker for “Good Boy Gone Bad,” following his contribution to “LO$ER=LOER from The Chaos Chapter: FIGHT OR ESCAPE. TAEHYUN and HUENINGKAI wrote lyrics for Opening Sequence; YEONJUN AND TAEHYUN penned Trust Fund Baby together; YEONJUN and HUENINGKAI worked on the rap and lyrics for “Lonely Boy.” “Thursday’s Child Has Far To Go” credits TAEHYUN for both song and lyrics, while BEOMGYU makes his return as producer for the first time in two years since “Maze in the Mirror.”

 

The EP has recorded over 1.4 million pre-orders in just fifteen days, surpassing the band’s own record. TOMORROW X TOGETHER will release minisode 2: Thursday’s Child on May 9.

Bhool Bhulaiyaa गीत का भुला देने वाला रिक्रिएशन

Sunday, 1 May 2022

राष्ट्रीय सहारा ०१ मई २०२२

 



हिंदी के बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ सितारे का यश !

२०१८ से पहले तक, हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर, बॉलीवुड की फिल्मों और सितारों का दबदबा हुआ करता था. किसी खान या कुमार या देवगन की फ़िल्में टॉप टेन में हुआ करती थी. हालाँकि, इससे पहले भी, बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों ने पहले २०१५ और फिर २०१७ में बॉलीवुड की फिल्मों को चुनौती देनी शुरू कर दी थी. टॉप टेन ग्रॉसर फिल्मों में बाहुबली २ द कांक्लुजन और बाहुबली १ द बेगिनिंग का नाम शामिल हो गया था. परन्तु आज २०२२ में काफी हेरफेर हो चुका है. इसी साल दक्षिण की दो अखिल भारतीय फिल्में आर आर आर और केजीएफ़ चैप्टर २ ने दो बॉलीवुड फिल्मों संजू और पद्मावत को टॉप १० से नीचे धकेल दिया है.



यश का यश - आज हिंदी के बॉक्स ऑफिस पर जलवा कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का है. यह फिल्म दो हफ्ते पहले टॉप १० ग्रॉसर फिल्मों में शामिल हुई है. इस फिल्म ने १४ अप्रैल को प्रदर्शित होने के बाद, कई नए कीर्तिमान बनाए हैं, भविष्य में जिनकी चुनौती बॉलीवुड के सितारों के सामने होगी. इस फिल्म ने पहले दिन (गुरुवार १४ अप्रैल) को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ़्तार अर्ध शतक ५३.९५ करोड़ लगा दिया. इस प्रकार से, फिल्म ने गाँधी जयंती के अवकाश पर प्रदर्शित हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर के ५३.३५ करोड़ की शुरुआत को झुलसा दिया. यश के इस यश का परिणाम था कि केजीएफ २ ने अगले १० दिनों में ४६.७९ करोड़, ४२.९० करोड़, ५०.३५ करोड़, २५.५७ करोड़. १९.१४ करोड़, १६,३५ करोड़, १३,५८ करोड़, ११.५८, १८.२५ करोड़ और २२.६८ करोड़ का विशुद्ध कारोबार करने के बाद, ११ वे दिन ३०० करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.



बॉलीवुड सितारों की फ़िल्में - केजीएफ़ २ के बाद, कुछ सप्ताहों तक, दक्षिण की कोई ऎसी फिल्म प्रदर्शित नहीं होगी, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल करे और हिंदी फिल्मों को चुनौती साबित हो. यह समय, बॉलीवुड सितारों के लिए खुद की सितारा चमक प्रमाणित करने का होगा. शुक्रवार से बॉलीवुड के सुपर सितारों की फ़िल्में प्रदर्शित होने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है. २४ अप्रैल को अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे ३४ और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ प्रदर्शित हो चुकी होगी. उसके बाद के सप्ताहों में रणवीर सिंह की जयेश भाई जोरदार और सर्कस, अक्षय कुमार की पृथ्वीराज और रक्षाबंधन, रणबीर कपूर की शमशेरा और ब्रह्मास्त्र और आमिर खान की लाल सिंह चड्डा, हृथिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा की रीमेक, अक्षय कुमार की राम सेतु, वरुण धवन की भेड़िया और सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली रिलीज़ होंगी.



यश की चुनौती ! - इन फिल्मो में से एकाधिक बेहतरीन कारोबार कर सकती है. क्योंकि, अधिकांश फ़िल्में त्योहारों वाले उपजाऊ शुक्रवार या सप्ताहांत में प्रदर्शित हो रही है. चूंकि, यह फ़िल्में बड़ी स्टारकास्ट और बजट वाली फ़िल्में है. इसलिए इनके लिए बॉक्स ऑफिस पर १०० या २०० करोड़ का कारोबार कर पाना आसान होगा. यहाँ बताते चलें कि उपरोक्त सभी अभिनेताओं की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस टॉप टेन में रहा करती थी. यानि इनकी फ़िल्में घरेलु बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ तक का आंकड़ा खड़ा कर चुकी है. इसके बावजूद इन शीर्ष सितारों के लिए यश की चुनौती पार करना आसान न होगा.



केजीएफ़२ के कीर्तिमान ! - क्योंकि, इस बार चुनौती यश की होगी. केजीएफ़ के दुसरे चैप्टर की होगी. यह चुनौती इन फिल्मों के नायक अभिनेताओं के लिए काफी कड़ी साबित होगी. क्योंकि, अब यह चुनौती कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ्र२ की होगी. यह फिल्म दूसरे साप्ताहांत में ही ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी है. अर्थात सिर्फ ११ दिनों में ३०० करोड़ पार. बॉलीवुड के तमाम सुपर सितारों का ३०० करोड़ का आंकड़ा छूना ही सपने के समान है. सिर्फ दो वीकेंड में ३०० करोड़ का आंकड़ा छूना तो किसी आमिर खान, सलमान खान के लिए दिवास्वप्न देखने जैसी बात होगी. केजीएफ़२ अपने प्रदर्शन के ९वे दिन ही २८० करोड़ से अधिक का विशुद्ध कारोबार कर चुकी थी. ऎसी उम्मीद की जा रही थी कि यह १०वे दिन ३०० करोड़ क्लब में पहुँच जाएगी. पर १ करोड़ कुछ  लाख की कमी के कारण ऐसा नहीं हो सका. अलबत्ता, केजीएफ़ चैप्टर २ ने दूसरे साप्ताहांत के ख़त्म होने से पहले ही ३०० करोड़ क्लब का कारनामा कर लिया था.



बॉक्स ऑफिस पर खरा ! - धार्मिक मान्यताओं में १३ का अंक शुभ माना जाता है. बॉलीवुड की भी १३ ऐसी फ़िल्में है, जिनमे दम है. यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हंगामेदार कारोबार कर सकती हैं! पर क्या ऐसा कारोबार? केजीएफ२ ने पहले दो दिनों में १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया था. यह फिल्म चौथे दिन २०० करोड़ क्लब के निकट थी. बॉलीवुड की किस फिल्म में है ऐसा दम!! टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंथी २ कर सकती है. लेकिन, कर नहीं पायेगी. रनवे ३४ इसे चाट सकती है. जयेशभाई जोरदार और सर्कस से उम्मीद करना ठीक न होगा. पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु के लिए भी ऐसा कहा जा सकता है. इन फिल्मों का २०० करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन ही काफी होगा. लाल सिंह चड्डा और शमशेरा के बारे में तो नहीं पर ब्रह्मास्त्र के बारे में कहा जा सकता है कि इसका प्रारंभ बहुत बढ़िया हो सकता है. कितना बढ़िया ! अभी यह कहना उचित नहीं. समय की प्रतीक्षा करना ठीक होगा.



हिंदी के बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ़ चैप्टर २  

पहला दिन (गुरुवार १४ अप्रैल)   ५३.९५ करोड़,

दूसरा दिन (शुक्रवार १५ अप्रैल)   ४६.७९ करोड़,

तीसरा दिन (शनिवार १६ अप्रैल)  ४२.९० करोड़

चौथा दिन  (रविवार १७ अप्रैल)   ५०.३५ करोड़

पांचवा दिन (सोमवार १८ अप्रैल)   २५.५७ करोड़

छठां दिन  (मंगलवार १९ अप्रैल)   १९.१४ करोड़

सातवाँ दिन (बुद्धवार २० अप्रैल)   १६,३५ करोड़

आठवा दिन (गुरुवार  २१ अप्रैल)   १३,५८ करोड़

नौवा दिन   (शुक्रवार २२ अप्रैल)   ११.५६ करोड़

दसवां दिन  (शनिवार २३ अप्रैल)   १८.२५ करोड़

ग्यारहवां दिन (रविवार २४ अप्रैल)   २२.६८ करोड़

महायोग (११ दिनों का)           ३२१.१२ करोड़

टॉप टेन ग्रॉसर फ़िल्में

दंगल

बाहुबली २

आर आर आर

बजरंगी भाईजान

सीक्रेट सुपरस्टार

पीके

केजीएफ २

२.०

बाहुबली

सुल्तान

 

कुछ बॉलीवुड की ० १ मई २०२२

वरुण धवन ने चलाई मोटर साइकिल, कानपूर में बवाल ! - पिछले दिनो, अरुण धवन निर्देशक नितीश तिवारी की फिल्म बवाल की शूटिंग कानपुर में कर रहे थे. उन्होंने फिल्म के एक दृश्य में रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल चलाई थी. इस दृश्य में वह हेलमेट नहीं पहने हुए थे. इस पर एक पुलिस कर्मी ने उनका चालान काट दिया. आनन फानन में तेज तर्रार उत्तर प्रदेश पुलिस ने वरुण धवन को ऑन लाइन दो नोटिस भेज दिए. जब यह मामला सोशल मीडिया के जरिये वरुण धवन के कानपुर के प्रशंसकों के संज्ञान में आया तो वह पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिले. चालान को निरस्त कर दिया गया. लेकिन, तब तक कानपुर का नुकसान हो चुका था. निर्माता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी ने निर्णय लिया कि आगे की शूटिंग कानपूर के बजाय लखनऊ में होगी. २४ अप्रैल को जब वरुण धवन लखनऊ में बवाल की शूटिंग कर रहे थे, उस दिन वह अपना वर्किंग जन्म दिन मना रहे थे. अब वरुण धवन ३५ के हो गए हैं. बताते चलें कि बवाल वरुण धवन के करियर की २०वी फिल्म है. इस फिल्म में वरुण धवन की नायिका जाह्नवी कपूर है. अलिया भट्ट और सारा अली खान के साथ हिट जोड़ी बनाने वाले वरुण धवन की बवाल जाह्नवी के साथ पहली फिल्म है. यह फिल्म ७ अप्रैल २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी. 




रणबीर कपूर के एनिमल की शूटिंग शुरू! - अपनी पहली तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी से सफलता का झंडे गाड़ने वाले निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी को इस फिल्म के हिंदी रीमेक कबीर सिंह को निर्देशित करने का मौका मिला. शाहिद कपूर के साथ इस हिंदी रीमेक को बड़ी सफलता मिली. इसके साथ ही बॉलीवुड में संदीप के रास्ते खुल गए. उन्हें रणबीर कपूर के लिए फिल्म एनिमल निर्देशित करने का अवसर मिल गया. इस फिल्म की शूटिंग मनाली में शुरू भी हो गई है. फिल्म में शीर्षक भूमिका में रणबीर कपूर हैं. उनके साथ पुष्पा की श्रीवल्ली रश्मिका मन्दाना नायिका हैं. सहायक भूमिकाओं में अनिल कपूर और बॉबी देओल हैं.




भारत की पहली महिला सुपर हीरो ‘इन्द्राणी’ - पिछले साल, निर्माता और निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने यह घोषणा की थी कि वह कैटरीना कैफ को लेकर भारत की पहली महिला सुपर हीरो प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. उनकी भारत की इस पहली महिला सुपर हीरो का फिलहाल पता नहीं है. मगर, भारत की पहली महिला सुपर हीरो की कल्पना परदे पर उतरने जा रही है. यह सपना २७ अक्टूबर २०२२ को पूरा हो जाएगा, जब दर्शकों को निर्माता,लेखक और निर्देशक स्टेफेन की फिल्म इन्द्राणी में पहली महिला सुपर हीरो को देखने का अवसर मिलेगा. इस फिल्म में इन्द्राणी की भूमिका यानीया भरद्वाज कर रही है. पता चला है कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वीएफएक्स पर काम होना बाकी है. यह फिल्म स्टेफेन की दो साल की तैयारी का नतीजा है. उनकी टीम ने इस प्रोजेक्ट के हर पहलू पर काम करने के बाद ही इस फिल्म की घोषणा की थी. पहले इन्द्राणी की भूमिका के लिए किसी जानी मानी अभिनेत्री को लेने के योजना थी. पर अंततः विशाल फुरिया की हॉरर फिल्म छोरी में सुनैनी के भूत की भूमिका करने वाली यानीया भरद्वाज को फाइनल कर लिया गया. यह फिल्म भारत की पांच भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित होगी. 




रीमेक कैदी (कैथी) के भोला अजय देवगन - मौलिकता के अभाव में बॉलीवुड दक्षिण की फिल्मों की भूल भुलैया में घूम रहा है. इस बार उसकी खोज तमिल अभिनेता कार्ति की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी (कैदी) पर टिकी हुई है. तमिल फिल्म में कैदी की प्रमुख भूमिका कार्ति ने की थी. वह फिल्म में अपनी बेटी से मिलने के लिए व्याकुल कैदी की भूमिका कर रहे हैं, जो बेटी के लिए भ्रष्ट पुलिस वालों के अपराध में शामिल हो जाता है. फिल्म अजय देवगन प्रमुख भूमिका में है. दूसरी भूमिकाओं में तब्बू फिर साथ है. फिल्म का निर्देशन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया है. यह फिल्म ३० मार्च २०२३ को प्रदर्शित होगी.




भूल भुलैया २ के रूह बाबा कार्तिक आर्यन - अक्षय कुमार, परेश रावल, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया (२००७) का सीक्वल भूल भुलैया २ पंद्रह साल बाद प्रदर्शित होने जा रहा है. इस सीक्वल फिल्म में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका नहीं है. कार्तिक आर्यन उनकी जगह आ गए हैं. अन्य भूमिकाओं में किअरा अडवाणी और तब्बू है. आज इस फिल्म का तब्बू के चरित्र वाला मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इस पोस्टर में तब्बू का भयभीत चेहरा नज़र आ रहा है. फिल्म में तब्बू और कार्तिक आर्यन भाभी- देवर की भूमिका कर रहे हैं. सीक्वल फिल्म में मंजुलिका की आत्मा का सामना करने के लिए कार्तिक आर्यन के रूह बाबा आगे आये हैं. निर्देशक अनीस बज्मी की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, किअरा अडवाणी और तब्बू की भयभीत भूमिका है. फिल्म २० मई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.




निर्देशक बने हिमांशु मलिक - क्या आपको हिमांशु मलिक याद है! वही, अनुभव सिन्हा की फिल्म तुम बिन (२००१) में अभिज्ञान की भूमिका करने वाले अभिनेता !! हालाँकि, हिमांशु का हिंदी फिल्म करियर १९९६ में प्रदर्शित फिल्म कामसूत्र अ टेल ऑफ़ लव में एक व्यापारी की भूमिका से हो गया था. पर रामगोपाल वर्मा की फिल्म जंगल में एक पत्रकार की भूमिका करने के बाद, उन्हें तुम बिन में खामोश प्रेमी की भूमिका में स्वयं को स्थापित करने का अवसर मिला. इस फिल्म के बाद, वह ख्वाहिश से लेकर ३ स्टोरीज तक दर्जन भर फिल्मों में दिखाई दिए. उसके बाद वह गायब हो गए. अब उनके निर्देशक बन जाने का समाचार आया है. उनके निर्देशन में चित्रकूट की दिलचस्प प्रेम कहानी काफी जटिल है. इस फिल्म में रोमांटिक भूमिकाएं औरित्रा घोष, विभोरे, नैना त्रिवेदी, किरण श्रीनिवास और श्रुति बापना कर रही हैं. यह फिल्म २० मई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही हैं. 

Saturday, 30 April 2022

AJMER KI GALI, featuring Sara Khan and Mrunal Jain



Rajora Entertainment brings Sara Khan and Mrunal Jain for a music video titled “Ajmer Ki Gali”. With the fresh pairing of Mrunal and Sara, the audience is in for a surprise. The music video is shot in various parts of Ajmer, including the very iconic and pious  Ajmer Dargah.

 

‘Ajmer Ki Gail’ a sufiyana contemporary story of undying faith in love and God will warm the cockles of your heart. In today's fast-paced world when music is created in a rush, ‘Ajmer Ki Gali bears testament to the fact that good songs will find their way into the hearts of the audience. Serene, sublime & majestic is synonymous with the track. It is not just a song, it's an experience that can be seen & cherished by most.

 

Sabri Brothers have lent their voice to this song, popularly known in Bollywood for their song 'Tumse Milke Dilka Jo Haal' from the Shah Rukh Khan-starrer 'Main Hoon Naa.

 

Producers Karan Rajora, and Bachchan Tomar quote saying “The song conveys a beautiful story. We have tried to explore the emotions of love in different ways. A very soulful number which will give you goosebumps”

 

The Director of the song, Rahat Kazmi says “Ajmer is a beautiful city with rich history and great spiritual significance but unfortunately there is very little spoken about it. With the song 'Ajmer ki Gali' we hope to bring the attention of the world to the beautiful streets of Ajmer and know more about the spiritual and cultural heritage”

 

Featuring in the song Sara Khan says “Had a great time shooting for the song. The locations are real, we visited Ajmer Darga and seeked Allah's blessings. This is our eidi  to our fans"

 

Looking forward to the release Mrunal Jain says "Just in time for Eid. The song is high on its musical richness. There is sukoon and ruhaniyat"

 

Rajora Entertainment presents AJMER  KI  GALI, featuring Sara Khan and Mrunal Jain, Sung and music by - Aftab Sabri  & Hashim Sabri, Lyrics by Vinay Dubey, Directed by Rahat Kazmi, Produced by- Karan Rajora, Bachchan Tomar, Co-Produced by- Habib  A Sheikh, Azra Syed, Rahul Gaikwad, DOP - Laxmi Chouhan, Edited by- Manoj, Post Production- After play Studios, EP Buniyaad Ahmed & Mohmmad  Azal,  CEO Satish Kanwal, Casting

 

The song is the perfect fit for the Eid Celebrations and will surely win hearts

Neeharika Roy and Swati Shah roped in for Zee TV's Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan

                                                 Neeharika Roy


After launching Mithai with a Vrindavan-style Holi in the presence of media, Zee TV is all set to present to its viewers a new fiction offering – Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan. A mature romance based in modern-day Vrindavan; the show will take everyone on the intriguing journey of Mohan as he tries to rediscover himself once again. Once a charmer - someone who would have everyone swooning around him, Mohan has somehow lost that spark along the way. He has turned into an intense, brooding man with sorrow in his eyes. While it was announced that popular TV superstar Shabir Ahluwalia will be playing the role of Mohan, looks like the show has two more exciting additions. Neeharika Roy has bagged her first lead role with Zee TV’s Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan, while popular TV star Swati Shah returns to Zee TV after 15 long years! 



Neeharika Roy will be seen playing the lead role of Radha, who has been madly in love with Mohan since she was a teenager, even though she is quite the opposite of him. A spiritual and optimistic girl, full of love and energy, she tries to help Mohan overcome his past and be the happy-go-lucky guy that he was once. A strong believer in Krishna, Radha always chooses the right path in life to achieve her dreams. But will she be able to help Mohan rediscover his lost smile? Swati Shah, on the other hand, plays the role of Mohan’s mother – Kadambari Devi. She is his confidante; someone he trusts blindly. However, she does have her own quirks and will truly keep everyone at the edge of their seats.


 
 Swati Shah

Neeharika Roy a.k.a Radha of Zee TV’s Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan reveals, “I am very excited to play the role of Radha. I truly feel that I am very similar to my on-screen character of Radha. She is a religious and ambitious girl and so am I. The concept and the storyline are also exceptional and all these factors along with the fact that I would be working with Shabir sir made me take up this part. He truly motivates me to work hard. I am also quite excited about working with Zee TV for the first time and what’s better is that I am playing my first lead role as well. I hope everyone showers us with their love and support.”   



Swati Shah a.k.a Kadambari Devi of Zee TV’s Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan reveals, “I am really excited about collaborating with Zee TV once again after 15 years for Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan. Working with Shabir is also a privilege as I believe that he is one of the most grounded and wonderful people you’ll come across. Coming to my character of Kadambari Devi, she is not a person who demands respect, but respect follows her wherever she goes. She is also very close to her son Mohan, but has her layers too. I must say that I am really looking forward to playing this role and hope everyone loves my character in the show.”    



While the audience will be thrilled to see Neeharika Roy and Swati Shah in fresh avatars, it will be interesting to see if Radha can help Mohan rediscover himself or not!



To know more, tune in to Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan, which premieres on 2nd May and airs every Monday to Saturday at 8 pm, only on Zee TV


Period Drama Chandramukhi collects Record 1.21 CR



Marathi’s biggest ever spectacular drama Chandramukhi has created magic even at the box office. The film set off on an impressive start, collecting 1.21 CR as first day collections. It has emerged as one of the finest gems winning audiences heart all over the country.



Marathi cinema which usually receives great appreciation for the kind of content they have been creating to entertain the masses has been reaching the global level. Chandramukhi has set a huge benchmark for other films in the industry to follow. The film was released on 29th April 2022 in cinemas across the country.Audiences and critics have declared the film a superhit in every department.



The film’s cast received special mentions for their path-breaking performances. Preceded by massive promotions, the film was already riding on great expectations. Interestingly being compared to legendary hit Devdas, the film scored high on music, cinematography, costume and dialogues. Directed by Prasad Oak, the film is adapted from Vishwas Patil's famous novel of the same name.



An Ajay- Atul musical, the magnum opus is a tragic romantic tale set in the 80s and captures the colliding worlds of politics and tamasha. It sees Amruta Khanvilkar and Addinath Kothare play impressive leads.

Friday, 29 April 2022

पलक तिवारी और आदित्य सील का मंगता है क्या

 


१९९५ में प्रदर्शित रामगोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म रंगीला के मंगता है क्या में उर्मिला मातोंडकर की कामुक चाल, भावुक नृत्य और मंत्रमुग्ध कर देने वाले भावों ने गाने को फिल्म से भी अधिक प्रसिद्ध बना दिया।



अब इस ट्रैक टिप्स म्यूजिक कंपनी ने इस गीत को आदित्य सील और पलक तिवारी के साथ रीक्रिएटेड वर्जन में ला कर हॉट प्रॉपर्टी बना दिया है। कुछ दिनों पहले रिलीज हुए गाने के नए वर्जन के टीजर ने प्रशंसकों को जोश से भर दिया है। इस गीत में गाने का पुराना आकर्षण तो बरकरार है ही, साथ ही इसमें एक आधुनिक स्पर्श भी जोड़ा गया है!



कुमार तौरानी कहते हैं ''पुराने गानों में कुछ जादुई होता है, जो यादों को ताजा करने की ताकत रखता है।  नई पीढ़ियों की संवेदनाओं से मेल खाने के लिए बनाए जाने पर वे और भी दिलचस्प हो जाते हैं”

MARVEL STUDIOS’ DOCTOR STRANGE ALREADY COLLECTED OVER RS. 10 CR PLUS BEFORE THE RELEASE!



 

As a first for India, the advance booking opened a month prior to its release date! Doctor Strange in The Multiverse of Madness in theatres in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam on May 6, 2022.

 



With every box office record being broken, there is a Marvel film always attached to it and this time yet again with Doctor Strange in the Multiverse of Madness, a new record seems to have taken place. The sequel to Doctor Strange is off to a great start collecting over Rs.10 crore plus since the advance opened in India and with 10 more days remaining to its release.

 



Marvel Studios’ Doctor Strange in the Multiverse of Madness has been one of the most anticipated cinematic events of 2022. The big ticket entertainer has already hooked the audiences with its bumper advance bookings 30 days before release- making this the first ever such advance for any Hollywood release!

 



As the film gears up for its massive release next week, the early trend in the numbers showcase an encouraging sign for a big blockbuster start.

 



Kamal Gianchandani- CEO - PVR pictures shares, “Marvel films have always created magic on the Indian box office and a month advance opening has been a very strategic move from the studio. There has been a massive response on the advance booking and with the increasing demand from the fans, we are expecting all the shows across India to go house full very soon."

 



Devang Sampat, CEO Cinepolis says, "Marvel movies enjoy a great fan following in India and this movie has also seen tremendous response. High pre-sale record was last seen in Avengers: Endgame and with such crazy fandom across the nation, we can see yet another Marvel blockbuster coming at Cinépolis India 400 screens."

 



Rajender Singh Jyala, Chief Programming Officer at INOX Leisure added, "Metro Cities have always been the Marvel fanatics but this time with Doctor Strange what surprises us is that we have got a phenomenal response from Tier 2 markets as well. This indeed shows the reach that Marvel films and characters have created over the years. We are delighted that the advance booking numbers are phenomenal across the INOX cinemas, and the film is all set to open with big numbers."

 



Doctor Strange in The Multiverse of Madness in theatres in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam on May 6, 2022.