एनटीआर जूनियर के साथ प्रशांत नील ! - पिछले हफ्ते २० मई को, तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का जन्मदिन था. वह उस दिन ४० के हो गए. पिछले महीने ही, उनकी पहली अखिल भारतीय फिल्म आर आर आर का प्रदर्शन हुआ था. इस फिल्म के हिंदी संस्करण को बड़ी सफलता मिली थी. हिंदी दर्शकों ने, रामचरण के साथ जूनियर को भी काफी पसंद किया था. इसलिए, जूनियर एनटीआर को, उनके जन्मदिवस पर हिंदी दर्शकों से भी बहुत बहुत शुभकामनाये मिली. उनके जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए मित्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स ने फिल्म एनटीआर ३१ का पहला पोस्टर जारी किया. इस पूरे श्वेत श्याम पोस्टर में एनटीआर जूनियर का चेहरा छाया हुआ. जूनियर एनटीआर की इस ३१वी फिल्म का निर्देशन हिंदी बेल्ट में ही हिट केजीएफ़ फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक प्रशांत नील है. चूंकि, फिल्म में केजीएफ़ के निर्देशक प्रशांत नील के साथ आर आर आर जूनियर एनटीआर है, इसलिए यह फिल्म सही मायनों में पूरे देश का ध्यान खींच लेने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म की कहानी का विचार प्रशांत नील के दिमाग में २० साल पहले आया था. अब इस फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी.
यशराज की फ़िल्में - आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा द्वारा स्थापित बैनर यशराज फिल्म्स ५० साल का हो गया है. इस बैनर के अंतर्गत जयेशभाई जोरदार इस साल प्रदर्शित हो चुकी है. जून में अक्षय कुमार के साथ ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म के अतिरिक्त यशराज बैनर से रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा, शाहरुख़ खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान और सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाश्मी की फिल्म टाइगर ३ प्रदर्शित होगी. इस बैनर से सबसे विशेष है यह समाचार कि हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी की सुपरडुपर हिट फिल्म वॉर की सीक्वल फिल्म वॉर २ की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. परन्तु, इस फिल्म की शूटिंग तभी प्रारंभ होगी, जब पठान और टाइगर ३ की शूटिंग पूरी हो जायेगी. वॉर २, टाइगर और पठान की क्रॉस ओवर फिल्म हो सकती है. उपरोक्त फिल्मों के अलावा यशराज फिल्म्स अजय देवगन के साथ एक विज्ञान फंतासी फिल्म, धूम ४, अक्षय कुमार के साथ एक्शन फिल्म तथा स्पाई यूनिवर्स क्रॉसओवर का निर्माण भी करेगा.
जेम्स बांड के ६० साल - पिछली जेम्स बांड फिल्म नो टाइम टू डाई २०२१ में प्रदर्शित हो चुकी है. यह बांड सीरीज की २७बी फिल्म थी. इस सीरीज की पहली फिल्म डॉक्टर नो ६० साल पहले ५ अक्टूबर १९६२ को प्रदर्शित हुई थी. पहले जेम्स बांड सीन कॉनरी थे. इस प्रकार से जेम्स बांड इस साल ५ अक्टूबर को ६० साल का हो जायेगा. इस साठ साल के बांड का जन्मदिवस धूमधाम से मानाने की तैयारियां उत्साहपूर्वक हो रही है. इस सीरीज की सभी फ़िल्में यूनाइटेड किंगडम में समय समय पर प्रदर्शित होंगी. यह फिल्म हर सप्ताह ५ अक्टूबर तक प्रदर्शित होंगी. इस दिन जेम्स बांड सीरीज की अंतिम फिल्म का प्रदर्शन जेम्स बांड डे ५ अक्टूबर को किया जाएगा. इस सीरीज में अब तक सीन कॉनरी, जॉर्ज लेज़ेन्बी, रॉजर मूर, टिमोथी डाल्टन, पियर्स ब्रोसनन और डेनियल क्रैग कर चुके है.अब जेम्स बांड की अगली फिल्म के लिए ७वे अभिनेता की तलाश की जा रही है.
क्रिसमस वीकेंड पर टकराव - क्रिसमस २०२२ में, भारत के सिनेमाघरों में उत्तेजनात्मक वातावरण होगा. क्योंकि, बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड और बॉलीवुड की चार फिल्मों का टकराव होगा. यह टकराव इस विचार से उत्तेजनात्मक तो होगा ही कि टाइगर श्रॉफ की गनपत पार्ट १, विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस तथा रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जक्वेलिन फर्नांडेज़ की कॉमेडी फिल्म सर्कस प्रदर्शित हो रही है. पर, बॉलीवुड के बड़े और युवा अभिनेताओं का टकराव उस समय बहुत दिलचस्प हो जाता है, जब इसी वीकेंड में हॉलीवुड की फिल्म अवतार २ प्रदर्शित होगी. माना यह जा रहा है कि अवतार२ के आ जाने से यह टकराव एकतरफा हो जाएगा. स्पष्ट रूप से यह बॉलीवुड के सितारों की बड़ी कड़ी परीक्षा है.
सबसे अधिक देखे गए ट्रेलर - किसी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और ट्रेलर- टीज़र जारी करना, फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता का पैमाना बन सकता है. जितनी अधिक पसंदगी या व्यूज, फिल्म में दर्शकों की रूचि की ओर इशारा करते हैं. इस लिहाज से यू ट्यूब पर किसी फिल्म के ट्रेलर या टीज़र की पसंदगी के आंकड़े दिलचस्प तथ्य प्रस्तुत करते हैं. यू ट्यूब पर, २४ घंटो में पसंदगी के आंकड़ों के अनुसार पहले १० ट्रेलर में खानों की फिल्मों के ट्रेलर अधिक है. टॉप १० के पहले पांच ट्रेलर में दो फिल्में सलमान की और एक एक फिल्म शाहरुख़ खान, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की हैं. इस प्रकार से टॉप १० में सलमान खान की फिल्म दबंग ३, राधे योर मोस्ट वांटेड भाई और भारत, शाहरुख़ खान की फ्लॉप फिल्म जीरो, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३, रणवीर सिंह की ८३ तथा उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक है. इस लिस्ट में आश्चर्यजनक रूप से अक्षय कुमार की तीन फिल्मों सूर्यवंशी, पृथ्वीराज और गुड न्यूज़ शामिल है. इन फिल्मों में दबंग ३ को १२.६० लाख, राधे को १२ लाख, जीरो को भी १२ लाख, बागी ३ और सूर्यवंशी को ११.१०-११.१० लाख, ८३ को ८९.५० हजार, छपाक ८६.८० हजार, भारत को ८१.२० हजार, गुड न्यूज़ ८०.७० हजार और पृथ्वीराज को ७८.४० हजार दर्शकों द्वारा पहले २४ घंटों में देखा गया.