२०२२ का पहली छमाही बीत चुकी है. फिल्म प्रदर्शकों के चेहरों पर मुस्कान है. उनके चेहरे पर मुस्कान आने का प्रारंभ २५ दिसम्बर २०२२ से हो चुका था, जब अल्लू अर्जुन की तमिल फिल्म पुष्पा द राइज को बड़ी सफलता मिली थी. हालाँकि, इस सफलता के समय बॉलीवुड की फिल्म रणवीर सिंह की ’८३ असफल हो गई थी. यही कारण है कि बॉलीवुड की फिल्मों और सितारों की सफलता का अनुमान नहीं लगाया जा सकता था. क्योंकि, हिंदी बेल्ट को बॉलीवुड के सितारों की फिल्मों की प्रतीक्षा रहती है.
बड़ी फ्लॉप - परन्तु, यह प्रतीक्षा २०२२ की पहली छमाही में भी समाप्त नहीं हुई थी. क्योंकि, इस छमाही में प्रदर्शित अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पाण्डेय और सम्राट पृथ्वीराज औंधे मुंह गिरी थी. जॉन अब्राहम की अटैक पार्ट १, शाहिद कपूर की जर्सी, अजय देवगन की रनवे ३४, रणवीर सिंह की जयेश भाई जोरदार और टाइगर श्रॉफ की हीरो पंथी २ की हीरोगिरी भी नहीं चल सकी थी. हालाँकि, इस छमाही में, द कश्मीर फाइल्स, अलिया भट्ट की गंगुबाई काठियावाड़ी, अनिल कपूर, वरुण धवन और किअरा अडवाणी की जुग जुग जियों और कार्तिक आर्यन और किअरा अडवाणी की भूल भुलैया २ को सफलता मिली थी. फिर भी बॉक्स ऑफिस को बाकी के बड़े सितारो की फिल्मो की प्रतीक्षा थी. विशेष रूप से जब अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ असफल हो रहे थे. क्या यह प्रतीक्षा दूसरी छमाही मे पूरी हो सकेगी.
डकैत फिल्म की सफलता ! - दूसरी छमाही में, बॉलीवुड के बड़े सितारों अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अतिरिक्त आमिर खान, रणबीर कपूर और सलमान खान की फिल्में भी प्रदर्शित होंगी. यों तो बड़े सितारों, बजट और प्रोडक्शन के विचार से एक ऎसी ही फिल्म २२ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित हो जायेगी. यह फिल्म रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की डकैत एक्शन फिल्म शमशेरा है. इस फिल्म से रणबीर कपूर पहली बार एक डकैत की भूमिका में तो होंगे ही, वह धुआंधार एक्शन भी कर रहे होंगे. फिल्म में उनकी दोहरी भूमिका है. अगर यह फिल्म, जैसी आशा की जा रही है, बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी. इसके बाद, प्रदर्शित होने जा रही जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स इस ट्रेंड पर मोहर लगा देती है तो समझिये कि बॉलीवुड की वल्ले वल्ले है.
अगस्त विशेष- इस लिहाज से, अगस्त का महीना बहुत विशेष होगा. इस महीने एक बड़ा टकराव होगा तथा कुछ बड़े सितारों और बजट वाली फ़िल्में प्रदर्शित होंगी. बॉक्स ऑफिस पर इस साल का बड़ा टकराव बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों के मध्य होगा. इन फिल्मों से बॉलीवुड के दो बड़े सितारे अपनी फिल्मों के माध्यम से लोहा ले रहे होंगे. यह दो सितारे आमिर खान और अक्षय कुमार हैं. आमिर खान की कोई फिल्म लगभग चार साल बाद प्रदर्शित हो रही है. उनकी विगत फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान २०१८ में प्रदर्शित हुई थी. पर यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इसलिए आमिर खान को स्थापित करना है कि वह अभी भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ रखते हैं. इसलिए, ११ अगस्त को, स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत पर प्रदर्शित होने जा रही हॉलीवुड की फिल्म फारेस्ट गंप की रीमेक फिल्म लाल सिंह चड्डा की सफलता, आमिर खान के लिए अति आवश्यक हो जाती है.
अक्षय कुमार की कड़ी परीक्षा - कुछ ऐसी ही परीक्षा अक्षय कुमार की भी है. इस साल, बच्चन पाण्डेय और सम्राट पृथ्वीराज की भारी भरकम असफलता के बाद, अक्षय कुमार के लिए फिल्म रक्षा बंधन की सफलता अनिवार्य लगती है. क्योंकि, अगर रक्षाबंधन भी बच्चन पाण्डेय और सम्राट पृथ्वीराज की राह चलीं तो अक्षय कुमार के लिए सिनेमाघरों में अपनी फ़िल्में लगाना कठिन हो जायेगा. लाल सिंह चड्डा से फिल्म का टकराव रक्षा बंधन की सफलता पर थोडा संदेह प्रकट करने वाला है. पर ऎसी ही दशा लाल सिंह चड्डा की भी है. लाल सिंह चड्डा को तो दर्शकों की उत्सुकता रक्षा बंधन से कम मिल रही है. जो शुभ संकेत नहीं है.
तेलुगु स्टार पॉवर - अगस्त में प्रदर्शित होने जा रही एक अन्य फिल्म विशेष महत्त्व वाली है. यह फिल्म दक्षिण के तेलुगु सितारे विजय देवेराकोंडा की है. विजय की तेलुगु फिल्मों के रीमेक अर्जुन रेड्डी की कबीर सिंह और एमएक्स १०० की फिल्म तड़प दर्शक देख चुके हैं. कबीर सिंह को तो हिंदी फिल्म दर्शकों ने भी काफी बड़ी सफलता दी थी. अब ऐसे ही सफ़ल विजय देवेराकोंडा पहली बार हिंदी दर्शकों के सामने अपनी स्टार पॉवर की आजमाइश करने आ रहे है. उनकी फिल्म लाइगर एक एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में वह एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका कर रहे हैं, जिसमे टाइगर और लायन की मिली जुली शक्ति है. पिछले दिनों लाइगर का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ था. इस पोस्टर में विजय आवक्ष नग्न थे. इस पोस्टर को सबसे सेक्सी पोस्टर माना गया है. इस विचार से, विजय देवेराकोंडा की पुरी जगनाथ निर्देशित फिल्म लाइगर की सफलता सुनिश्चित जैसी लगती है. ऎसी दशा में एक बार फिर दक्षिण के सितारे हिंदी बेल्ट पर अपनी पकड़ का प्रदर्शन करेंगे. लेकिन, बॉलीवुड के स्टारडम का क्या ?