Tuesday, 12 July 2022

महिला क्रिकेटर मिताली राज पर बायोपिक फिल्म शाबास मुत्थु के सेट्स से


                                             लॉर्ड्स के पवेलियन में तपसी 


मैदान पर 




सोच में डूबी हुई 


                                                 फील्डिंग के लिए जाते हुए 

 
                                                         और यह चौका !


रियल लाइफ के साथ रील 

                                              
                                               रियल लाइफ के साथ रील २ 


                                                 
                                              कोच के साथ विमर्श करती 


                                                 

                                                किसी गंभीर चिंता में डूबे हुए 

Monday, 11 July 2022

‘Mi Punha Yein’ Teaser Out

 


The Marathi web world is on a roll and Planet Marathi OTT seems to be leading this wave. An exciting, witty political satire web series titled ‘Mi Punha Yein’ is all set to release on the only Marathi Over The Top platform.

 

 

 

The storyline of the series is based on the insane world of constantly changing politics through the lens of irony and satire. It is set to be a rollercoaster ride following the crazy scramble for power and political frenzy.

 

 

 

Mi Punha Yein’ will see an exceptional star cast, with renowned actors like Sayaji Shinde, Upendra Limaye, Siddharth Jadhav, Ruchita Jadhav and Bharat Ganeshpure to name a few from the long line-up of outstanding talent. The series is directed-written by well-known lyricist-writer Arvind Jagtap known for his works ‘Kon Aahe Re Tikade’, ‘Dambis’ and ‘Ubuntu’. Yash Jadhav has co-directed the series alongside Arvind Jagtap.

 

 

 

Commenting on the launch of the series, Akshay Bardapurkar, Head and Founder, Planet Marathi OTT said “Mi Punha Yein is a contemporary political satirical take on the constantly evolving world of politics. Audiences will get a chance to enjoy this kind of political genre, which is less explored, especially on Marathi OTT. It is an addition to our phenomenal slate of originals, unconventional content and we are excited for our audiences to catch the series soon”

 

 

 

Director Arvind Jagtap shared “We hope the series rises to be an audience favourite. The story is sure to keep the viewers glued with its believable, unbelievable and absurd situations. Mi Punha Yein is a mirror to the world of politics, in an all-new avatar and we are excited to see the response we get on this.”

 

 

 

Mi Punha Yein has been produced by Gautam Koli. Gem Kreations is the series’ production company and Ashish Narkhedkar is its executive producer. The release date will be announced soon by the makers.

Sunday, 10 July 2022

राष्ट्रीय सहारा 10 जुलाई 2022

 



दूसरी छमाही ख़ास होगी बॉलीवुड की स्टार पॉवर के लिए !

२०२२ का पहली छमाही बीत चुकी है. फिल्म प्रदर्शकों के चेहरों पर मुस्कान है. उनके चेहरे पर मुस्कान आने का प्रारंभ २५ दिसम्बर २०२२ से हो चुका था, जब अल्लू अर्जुन की तमिल फिल्म पुष्पा द राइज को बड़ी सफलता मिली थी. हालाँकि, इस सफलता के समय बॉलीवुड की फिल्म रणवीर सिंह की ’८३ असफल हो गई थी. यही कारण है कि बॉलीवुड की फिल्मों और सितारों की सफलता का अनुमान नहीं लगाया जा सकता था. क्योंकि, हिंदी बेल्ट को बॉलीवुड के सितारों की फिल्मों की प्रतीक्षा रहती है.




बड़ी फ्लॉप - परन्तु, यह प्रतीक्षा २०२२ की पहली छमाही में भी समाप्त नहीं हुई थी. क्योंकि, इस छमाही में प्रदर्शित अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पाण्डेय और सम्राट पृथ्वीराज औंधे मुंह गिरी थी. जॉन अब्राहम की अटैक पार्ट १, शाहिद कपूर की जर्सी, अजय देवगन की रनवे ३४, रणवीर सिंह की जयेश भाई जोरदार और टाइगर श्रॉफ की हीरो पंथी २ की हीरोगिरी भी नहीं चल सकी थी. हालाँकि, इस छमाही में, द कश्मीर फाइल्स, अलिया भट्ट की गंगुबाई काठियावाड़ी, अनिल कपूर, वरुण धवन और किअरा अडवाणी की जुग जुग जियों और कार्तिक आर्यन और किअरा अडवाणी की भूल भुलैया २ को सफलता मिली थी. फिर भी बॉक्स ऑफिस को बाकी के बड़े सितारो की फिल्मो की प्रतीक्षा थी. विशेष रूप से जब अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ असफल हो रहे थे. क्या यह प्रतीक्षा दूसरी छमाही मे पूरी हो सकेगी.




डकैत फिल्म की सफलता ! - दूसरी छमाही में, बॉलीवुड के बड़े सितारों अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अतिरिक्त आमिर खान, रणबीर कपूर और सलमान खान की फिल्में भी प्रदर्शित होंगी. यों तो बड़े सितारों, बजट और प्रोडक्शन के विचार से एक ऎसी ही फिल्म २२ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित हो जायेगी. यह फिल्म रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की डकैत एक्शन फिल्म शमशेरा है. इस फिल्म से रणबीर कपूर पहली बार एक डकैत की भूमिका में तो होंगे ही, वह धुआंधार एक्शन भी कर रहे होंगे. फिल्म में उनकी दोहरी भूमिका है. अगर यह फिल्म, जैसी आशा की जा रही है, बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी. इसके बाद, प्रदर्शित होने जा रही जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स इस ट्रेंड पर मोहर लगा देती है तो समझिये कि बॉलीवुड की वल्ले वल्ले है.




अगस्त विशेष- इस लिहाज से, अगस्त का महीना बहुत विशेष होगा. इस महीने एक बड़ा टकराव होगा तथा कुछ बड़े सितारों और बजट वाली फ़िल्में प्रदर्शित होंगी. बॉक्स ऑफिस पर इस साल का बड़ा टकराव बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों के मध्य होगा. इन फिल्मों से बॉलीवुड के दो बड़े सितारे अपनी फिल्मों के माध्यम से लोहा ले रहे होंगे. यह दो सितारे आमिर खान और अक्षय कुमार हैं. आमिर खान की कोई फिल्म लगभग चार साल बाद प्रदर्शित हो रही है. उनकी विगत फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान २०१८ में प्रदर्शित हुई थी. पर यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इसलिए आमिर खान को स्थापित करना है कि वह अभी भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ रखते हैं. इसलिए, ११ अगस्त को, स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत पर प्रदर्शित होने जा रही हॉलीवुड की फिल्म फारेस्ट गंप की रीमेक फिल्म लाल सिंह चड्डा की सफलता, आमिर खान के लिए अति आवश्यक हो जाती है.




अक्षय कुमार की कड़ी परीक्षा - कुछ ऐसी ही परीक्षा अक्षय कुमार की भी है. इस साल, बच्चन पाण्डेय और सम्राट पृथ्वीराज की भारी भरकम असफलता के बाद, अक्षय कुमार के लिए फिल्म रक्षा बंधन की सफलता अनिवार्य लगती है. क्योंकि, अगर रक्षाबंधन भी बच्चन पाण्डेय और सम्राट पृथ्वीराज की राह चलीं तो अक्षय कुमार के लिए सिनेमाघरों में अपनी फ़िल्में लगाना कठिन हो जायेगा. लाल सिंह चड्डा से फिल्म का टकराव रक्षा बंधन की सफलता पर थोडा संदेह प्रकट करने वाला है. पर ऎसी ही दशा लाल सिंह चड्डा की भी है. लाल सिंह चड्डा को तो दर्शकों की उत्सुकता रक्षा बंधन से कम मिल रही है. जो शुभ संकेत नहीं है.




तेलुगु स्टार पॉवर - अगस्त में प्रदर्शित होने जा रही एक अन्य फिल्म विशेष महत्त्व वाली है. यह फिल्म दक्षिण के तेलुगु सितारे विजय देवेराकोंडा की है. विजय की तेलुगु फिल्मों के रीमेक अर्जुन रेड्डी की कबीर सिंह और एमएक्स १०० की फिल्म तड़प दर्शक देख चुके हैं. कबीर सिंह को तो हिंदी फिल्म दर्शकों ने भी काफी बड़ी सफलता दी थी. अब ऐसे ही सफ़ल विजय देवेराकोंडा पहली बार हिंदी दर्शकों के सामने अपनी स्टार पॉवर की आजमाइश करने आ रहे है. उनकी फिल्म लाइगर एक एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में वह एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका कर रहे हैं, जिसमे टाइगर और लायन की मिली जुली शक्ति है. पिछले दिनों लाइगर का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ था. इस पोस्टर में विजय आवक्ष नग्न थे. इस पोस्टर को सबसे सेक्सी पोस्टर माना गया है. इस विचार से, विजय देवेराकोंडा की पुरी जगनाथ निर्देशित फिल्म लाइगर की सफलता सुनिश्चित जैसी लगती है. ऎसी दशा में एक बार फिर दक्षिण के सितारे हिंदी बेल्ट पर अपनी पकड़ का प्रदर्शन करेंगे. लेकिन, बॉलीवुड के स्टारडम का क्या ? 

कुछ बॉलीवुड की १० जुलाई २०२२



मुदस्सर 
अज़ीज़ की मेरी पत्नी का रीमेक - सुष्मिता सेन के साथ फिल्म दूल्हा मिल गया से अपने निर्देशक जीवन का प्रारंभ करने वाले निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ को सफलता मिली फिल्म हैप्पी भाग जायेगी से. हालाँकि, बाद की दो फिल्में हैप्पी फिर भाग जाएगी और पति पत्नी और वह को विशेष सफलता नहीं मिली. इसके बाद भी उनके पास कुछ रोचक फ़िल्में है. उनकी फिल्म डबल एक्सएल बॉलीवुड की दो भारी भरकम अभिनेत्रियों सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ है. यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में है. इधर उनकी दो फिल्में चर्चा में आ गई है. वह अक्षय कुमार के साथ हास्य फिल्म खेल खेल में निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडणेकर है. दूसरी फिल्म मेरी पत्नी का रीमेक है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर की दो नायिकाएं भूमि पेडणेकर और राकुल प्रीत सिंह है. यह फिल्म सितम्बर में कैमरा बंद होना शुरू हो जायेगी. अक्षय कुमार वाली फिल्म २०२३ में प्रारंभ होगी. 




शंकर की मेगा बजट फिल्म - इस समयकमल हासन के साथ इंडियन २ तथा रामचरण के साथ उनके करियर की १५ वी अनाम फिल्म आर सी १५ का निर्माण और निर्देशन कर रहे तमिल निर्देशक शंकर की अगली फिल्म मेगा बजट और भारतीय फिल्म उद्योग के दो मेगा सितारों के साथ होगी. उनका यह प्रोजेक्ट इस समय के दोनों प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद शुरू होगा. शंकर की यह फिल्म अंडरवाटर विज्ञान फंतासी फिल्म है. ऎसी फिल्म को परदे पर लाना उनका सपना था. इस सपने को वह तेलुगु फिल्म स्टार रामचरण और बॉलीवुड स्टार हृथिक रोशन के साथ पूरा करना चाहते हैं. इस फिल्म के बजट के बारे में बताया जा रहा है कि यह १००० करोड़ में बनाई जायेगी. शायद इतना बजट भारत की किसी भी फिल्म के बजट का कई गुना है. 




दुबई में क्यों हुई विक्रम वेधा की शूटिंग - पिछले दिनों, मीडिया में यह समाचार दौड़ रहा था कि फिल्म विक्रम वेधा में विक्रम सैफ अली खान के वेधा यानि हृथिक रोशन ने उत्तर प्रदेश (लखनऊ) में शूटिंग करने से मना करते हुए फिल्म की शूटिंग दुबई में करने का दबाव बनाया था. परिणामस्वरूप फिल्म का बजट काफी बढ़ गया. माधवन और विजय सेतुपति अभिनीत अपराध थ्रिलर तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक की शूटिंग अक्टूबर २०२१ में शुरू हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ, अबू धाबी और मुंबई में पूरी की गई थी. ऐसी दशा में हृतिक रोशन के लखनऊ में शूटिंग करने से मना करने पर फिल्म की निर्देशक जोड़ी गायत्री और पुष्कर ने स्थिति साफ़ की है. उन्होंने हृथिक की ऐसी किसी मांग से साफ़ इनकार करते हुए बयान दिया है कि विक्रम वेधा की शूटिंग अक्टूबर -नवम्बर में इस लिए की गई कि यह इकलौती ऐसी लोकेशन थी, जहाँ बायो बबल प्रचुरता से सुलभ थी तथा यहाँ भारी भरकम सेट भी बनाया जा सकता था. बायो बबल, कोरोना महामारी के दौरान फिल्म के भारी क्रू के कारण आवश्यक था. यह फिल्म ३० सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.




करण जोहर के शो में ऊ ऊ गर्ल - जब तक यह खबर प्रकाशित होगी, तब तक करण जोहर का लोकप्रिय शो कॉफ़ी विथ करण का सातवाँ सीजन शुरू हो चुका होगा. ७ जुलाई से शुरू इस सीजन में दर्शकों को बॉलीवुड से अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अलिया भट्ट, रणवीर सिंह, कृति सेनन, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर, सारा अली खान करण जोहर के काउच पर बैठ कर कॉफ़ी पीते और अपने जीवन के रहस्य खोलते दिखाई देंगे. इस शो में दक्षिण के दो सितारे विजय देवेराकोंडा और सामंता रुथ प्रभु भी कॉफ़ी पी रहे होंगे. तेलुगु फिल्म एक्टर विजय देवेराकोंडा की पहली हिंदी फिल्म लाइगर इसी साल प्रदर्शित होनी है. आजकल उनका इस फिल्म का पोस्टर काफी चर्चित हो रहा है. जहाँ तक सामंता की बात है, कोई हिंदी प्रदर्शित न होने के बाद भी, वह इसी साल प्रदर्शित अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा के आइटम नंबर ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा में अपने उत्तेजक हाव भाव से परिचित करा चुकी है. करण जोहर के साथ वह नाग चैतन्य के साथ अपनी शादी टूटने के कारण को साझा करेंगी.




राजामौली, सेलुलोइड पर उतारेंगे महाभारत...पर ! - आर आर आर को पूरी दुनिया में मिली सफलता और प्रशंसा के बाद, निर्देशक एस एस राजामौली अपने नए प्रोजेक्ट पर ध्यान देने लगे हैं. एक अख़बार से बात करते हुए राजामौली ने बताया कि वह हिन्दुओं के महाकाव्य महाभारत को परदे पर उतारना चाहते हैं. वह इस फिल्म को बड़े पैमाने पर और भारी भरकम सितारों के साथ बनायेंगे. वास्तव में वह पूरी दुनिया को महाभारत के कथानक से परिचित कराना चाहते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि महाभारत से पूरी दुनिया का परिचय कराने के विचार से राजामौली सबसे अच्छा फिल्मकार स्थापित होते हैं. परन्तु, बाहुबली निर्देशक के इस प्रोजेक्ट को प्रारंभ होने में विलम्ब है. क्योंकि, फिल्म को स्क्रिप्ट पर उतरने और पोस्ट प्रोडक्शन में ले जाने से पहले एस एस राजामौली तीन चार फिल्मों पर काम पूरा कर चुके होंगे.




अजय देवगन की चौथी फिल्म - फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने अपनी चौथी फिल्म की घोषणा कर दी है. उनकी यह फिल्म उनके निर्देशक जीवन की चौथी फिल्म होगी. अजय देवगन निर्देशित पहली फिल्म तुम मैं और हम थी. यह फिल्म २००८ में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के बाद, अजय देवगन ने एक्शन फिल्म शिवाय (२०१६) का निर्देशन किया था. अजय देवगन निर्देशित तीसरी फिल्म थ्रिल रनवे ३४ पिछले २९ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित हुई थी. रनवे ३४ को बॉक्स ऑफिस पर अधिक सफलता नहीं मिली. पर इस फिल्म ने अजय देवगन की निर्देशकीय प्रतिभा को प्रशंसा दिलाई. इस विचार से अजय देवगन के प्रशंसकों को, उनकी चौथी फिल्म भोला की प्रतीक्षा होगी. भोला एक रीमेक फिल्म है. यह लोकेश कनकराज निर्देशित थ्रिलर एक्शन तमिल फिल्म कैथी (कैदी) की रीमेक है. कैथी को २५ करोड़ के बजट से बनाया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०५ करोड़ का कारोबार किया. अब देखने वाली बात होगी कि खुद को भोला बना कर अजय देवगन कितनी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस फिल्म में तब्बू उनकी जोड़ीदार है. अजय देवगन और तब्बू ने एक साथ विजयपथ, हकीकत, तक्षक, दृश्यम गोलमाल अगेन और दे दे प्यार दे में अभिनय किया था. यह दोनों इस समय फिल्म दृश्यम एक साथ कर रहे हैं.

Friday, 8 July 2022

PS-1 का हिंदी टीज़र

Thursday, 7 July 2022

फिल्म शमशेरा गीत फितूर गायक अरिजीत सिंह और नीति मोहन

Wednesday, 6 July 2022

क्या भारत में कीर्तिमान कारोबार करेगी #ThorLoveandThunder




मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के चरित्र थॉर पर सीरीज की चौथी फिल्म थॉर लव एंड थंडर यो तो दुनिया के देशों में ८ जुलाई से प्रदर्शित होने जा रही है. पर यह फिल्म भारत के सिनेमाघरों में कल यानि गुरुवार ६ जुलाई से ही देखी जा सकेगी.



इस फिल्म की अग्रिम बुकिंग को दर्शकों का जैसा उत्साह मिल रहा है, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि थॉर लव एंड थंडर का पहला दिन ३० करोड़ के आसपास का होगा. पहले दिन ही, इतना अधिक कारोबार बॉलीवुड के किसी बड़े सितारे के बस की बात तो नहीं लगता. इस हॉलीवुड फिल्म को तमाम मल्टीप्लेक्स में अधिकतर परदे आवंटित किये जा चुके है. फिल्म में थॉर की भूमिका में क्रिस हेम्सवर्थ हैं.



थॉर का परदे पर आगमन, केंनेथ ब्रना निर्देशित फिल्म थॉर से २०११ में हुआ था. उसके बाद से इस फिल्म के दो सीक्वल थॉर द डार्क वर्ल्ड (२०१३) और थॉर रेग्नरोक (२०१७) रिलीज़ हो चुके है.




डार्क वर्ल्ड का निर्देशन एलन टेलर और रेग्नरोक का निर्देशक ताईका वैतिती ने किया था. चौथी फिल्म का निर्देशन भी ताईका ही कर रहे है.

@HotstarSpecials पर ७ जुलाई से #KoffeewithKaran season 7

 


फिल्मकार करण जोहर के शो कॉफ़ी विथ करण के सातवे सीजन की ७ जुलाई को शाम ७ बजे से शुरुआत होने जा रही है. हिंदी फिल्मों की विभिन्न हस्तियों से साक्षात्कार पर यह अंग्रेजी शो हॉट स्टार स्पेशलस में स्ट्रीम होगा.



इस शो में करण जोहर के काउच पर ७ दिनों में ७ जोड़ियाँ करण के साथ काउच-बाजी करेंगी.



पहले एपिसोड में अलिया भट्ट और रणवीर सिंह साथ होंगे. जोया अख्तर की फिल्म गली बॉयज के यह जोड़ीदार करण जोहर निर्देशित फिल्म रोकी और रानी की प्रेम कहानी में भी जोड़ी बना रहे है.



बाकी के छः कड़ियों में अनिल कपूर और वरुण धवन की मरदाना जोड़ी साथ होगी. यह दोनों करण जोहर की पिछले दिनों प्रदर्शित हुई फिल्म जुग जुग जियों में भी थे.




फिल्म कबीर सिंह की किअरा अडवाणी और शाहिद कपूर की जोड़ी भी काउच में पसरी देखी जा सकेगी.



करण जोहर की दो चेलियाँ जान्हवी कपूर और सारा अली खान भी हल्का फुल्का एपिसोड पेश कर रही होंगी.



फिल्म लाइगर से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे तेलुगु सितारे विजय देवेराकोंडा भी इस शो में फिल्म में अपनी नायिका अनन्या पाण्डेय के साथ होंगे.



एक एपिसोड में अक्षय कुमार और ऊ ऊ गर्ल सामंथा प्रभु भी दर्शकों के रुबरू होंगे.



इस शो का अंत होगा टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी वाले एपिसोड के साथ. इन दोनों की जोड़ी तीसरी बार फिल्म गनपत पार्ट १ में दिखाई देने जा रही है.

Monday, 4 July 2022

DEVGN DIRECTS HIS FOURTH FILM: BHOLAA



It was inevitable.  Accolades that have been pouring in for Indian superstar-filmmaker Ajay Devgn as a director has sent his stock into a tizzy. Trade sources feel—direction is in his DNA.  And, while he has many milestones as an actor-superstar (including two National Awards), his directorial journey is also marked with sparks of brilliance. And, we somehow get the impression that Devgn will continue to direct films at regular intervals.



Runway 34 got him high praise from remarkable quarters (including the audience and media) and it went on to consolidate his position as a director of repute, putting him right up there with some of the finest Indian filmmakers in the sub-continent.  In fact, the film has been invited by two reputed educational institutions with young minds wishing to study Runway 34 both for content and technique.



So, the news that Devgn is currently directing his fourth film—the high-octane, strongly-emotional drama Bholaa starring Tabu and himself in the lead comes as no surprise. And, the upward graph from his first directorial U, Me Aur Hum to Runway 34, hasn’t gone unnoticed.



Now he wields the megaphone yet again and without much ado, he is set to finish principal photography on his fourth directorial Bholaa by August 20.



Asked how he managed to shoot the film so quickly post the release of his April release Runway 34, Devgn smiles mysteriously and says, ``Well the preparation was done earlier on. It was just a question of getting behind the camera again and saying the three magic words-Lights, camera, action!’’.



Bholaa is set for a theatrical release on 30th March 2023.

Sunday, 3 July 2022

राष्ट्रीय सहारा ०३ जुलाई २०२२

 


                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                        

कुछ बॉलीवुड की ०३ जुलाई २०२२

किंवदंती बन गए बॉक्सर पर फिल्म - भारत में कोरोना फ़ैलाने के बाद लगाए गए लॉकडाउन के परिणामस्वरूप कई बड़ी और छोटी फिल्में ठंडे बस्ते में चली गईं थी. इनमें से एक पद्मश्री पुरस्कार विजेता भारतीय मुक्केबाज कौर सिंह पर एक बायोपिक फिल्म भी थी. अंततः इस फिल्म को अब रिलीज की तारीख मिल गई है। फिल्म के निर्माताओं द्वारा जारी किए गए नवीनतम पोस्टर से पता चलता है कि फिल्म २२ जुलाई, २०२२ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। भुला दिए गए बॉक्सिंग लीजेंड कौर सिंह, भारत के एकमात्र मुक्केबाज थे, जिन्होंने बॉक्सिंग लीजेंड मुहम्मद अली के खिलाफ रिंग में प्रवेश किया था. करम बाथ और विक्की मान द्वारा निर्मित, पद्म श्री कौर सिंह पूर्व बॉक्सर के करियर के उतार-चढ़ाव, उनके निजी जीवन के संघर्ष और सफलता को दिखाया गया है. विक्रम प्रधान निर्देशित इस बायोपिक फिल्म में अभिनेता करम भट्ट ने मुक्काबाज कौर सिंह की भूमिका की है.




एक विलेन रिटर्न्स के चार विलेन ! - २०१४ में प्रदर्शित फिल्म एक विलेन के आठ साल बाद, एक नहीं चार चार विलेन की ७० एमएम पर वापसी हो रही है ! वर्ष की सबसे प्रत्याशित एक्शन थ्रिलर के रूप में, एक विलेन रिटर्न्स २९ जुलाई २०२२ को रिलीज़ होने जा रही है. आज इस मनोरंजक फ्रैंचाइज़ी फिल्म का पहला लुक लॉन्च किया गया । इन फर्स्ट लुक पोस्टरों में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया के चेहरे मुखौटों के पीछे से झांकते दिखाई देते हैं. इन कलाकारों को  इन चार पोस्टरों में एक विलेन रिटर्न्स स्माइली मास्क और स्लोगन: 'हीरोज मौजूद नहीं हैं' के साथ संजीदा अवतार में स्टार-कास्ट को दिखाया गया है।




कन्नड़ फिल्म निर्देशक की प्यारी सी लव स्टोरी - दक्षिण की फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकारों और निर्देशकों का हिंदी फिल्मों की ओर रुझान बना हुआ है. इस कड़ी में कन्नड़ फिल्म निर्देशक हरि संतोष का नाम भी आ जुड़ा है. वह एक बड़ी ही प्यारी सी लव स्टोरी के साथ हिंदी फिल्म निर्देशन में कदम रख रहे हैं। कन्नड़ फिल्मों में हरी संतोष का पसंदीदा जॉनर प्रेम कहानी था. हिंदी दर्शकों के लिए भी वह इसी जॉनर में कुछ नया एक्सप्लोर करने की कोशिश कर रहे हैं। हरि संतोष की पहली हिंदी फिल्म का शीर्षक पप्पी लव है। फिल्म में तनुज विरवानी (इनसाइड एज के वायु राघवन), बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री त्रिधा चौधरी (बंदिश बैंडिट्स) तथा खामोशियाँ फिल्म की नायिका सपना पब्बी प्रमुख भूमिका में हैं.सपना पब्बी  ने अनिल कपूर के साथ शो २४ और इनसाइड एज जैसे शो में भी अभिनय किया हैं। संतोष हरी इस समय दो बड़े बजट की कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन कर रहे हैं.




रणबीर कपूर की दोहरी भूमिका का शमशेरा ! - पिछले सप्ताह, बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टूडियो यशराज फिल्म्स की नई फिल्म शमशेरा का ट्रेलर जारी किया गया. फिल्म के टीज़र ने ट्रेलर और फिल्म के प्रति जो उत्सुकता जगाई थी, उसमे वृद्धि होती दिखाई नहीं देती. फिल्म १९६० और १९७० की सामान्य डाकू फिल्म जैसी लगती है. फिल्म में डाकू और उसका हमशक्ल बेटा है. अत्याचारी दरोगा है. एक सुन्दर नर्तकी है, जो शमशेरा को दिल दे बैठती है ठीक मुझे जीने दो की तरह. इस डाकू फिल्म में कोई नया एंगल लिया गया लगता है तो वह यह कि फिल्म का कथानक १८०० के ब्रिटिशकालीन हिंदुस्तान (क्या याद आ रही है इसी बैनर की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की) की और एक डाकू द्वारा आजादी का जयकारा लगाने की. दूसरी नई बात यह है कि फिल्म में रणबीर कपूर एक डाकू की एक्शन भूमिका कर रहे है. ऐसी भूमिका कभी उनके पिता ऋषि कपूर ने भी नहीं की. शायद इसी लिए वह इस फिल्म को अपने पिता को दिखाना चाहते थे. चूंकि, फिल्म का ट्रेलर बहुत उत्साहित नहीं करता, इसलिए फिल्म को यशराज बैनर की दूसरी ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान बनने देने से रोकने के लिए फिल्म के गीतों का कर्णप्रिय होना बहुत आवश्यक है. फिल्म का संगीत मिथुन ने दिया है. मिथून ने पिछले दिनों फ्लॉप हुई प्रभास की फिल्म राधे श्याम का संगीत दिया था. अब देखने वाली बात होगी कि निर्देशक करण मल्होत्रा और निर्माता आदित्य चोपड़ा मिथून से किस प्रकार का संगीत बनवा पाए होंगे!





जिंग पर हल्लीवू लहर ! - भारत का प्रमुख युवा मनोरंजन चैनल ज़िंग अपने आदर्श वाक्य, 'अपनी वाइब, अपनी ट्राइब' पर खरा उतरना चाहता है । इसके लिए चैनल ने सप्ताह के दिनों में शाम ६ बजे से शाम ७ बजे तक कोरियाई ड्रामा के लिए एक विशेष खंड, जिसे 'हल्लु टाइम' कहा गया है। इसके अंतर्गत युवाओं के पसंदीदा कोरियाई फिक्शन शोज को दिखा रहा है. इस स्लॉट में जीवन से जुड़ी प्यार, दोस्ती और उपलब्धियों की प्यारी-सी कहानियां शामिल हैं। इन शोज में पार्क सियो जून और किम जी वोन अभिनीत फाइट फॉर माई वे (जून), एंजेल्स लास्ट मिशन (जुलाई),  चीयर अप (अगस्त), मेव द सीक्रेट बॉय (सितंबर) आदि के नाम उल्लेखनीय है। इन सभी शो ने दुनिया भर में आलोचनात्मक प्रशंसा अर्जित की है।  ज़िंग पर यह सभी शो हिंदी में डब कर प्रसारित होंगे.




१८ नवम्बर को दृश्यम २ - अजय देवगन की, २०१५ में प्रदर्शित थ्रिलर ड्रामा फिल्म दृश्यम का सीक्वल १८ नवम्बर को प्रदर्शित होगा. इस तिथि की घोषणा स्वयं अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. दृश्यम में, अजय देवगन का विजय सलगांवकर एक पुलिस अधिकारी के बेटे की लाश को अपने परिवार को बचाने के लिए सफलतापूर्वक छुपा ले जाता है. पहले भाग में यह किस्सा सिमट गया लगता था. परन्तु, विजय और उसके परिवार का पीछा अभी छूटा नहीं है. पुलिस विभाग का संदेह विजय पर बना हुआ है. क्या पुलिस वाले लाश को ढूंढ पायेंगे या विजय एक बार फिर बच निकलेगा. दृश्यम के पहले भाग का निर्देशन स्वर्गीय निशिकांत कामथ ने किया था. अब दूसरे भाग का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं. फिल्म के एक निर्माता कुमार मंगत पाठक के ३४ वर्षीय बेटे अभिषेक ने अभी एक फिल्म उजड़ा चमन का निर्देशन किया है. दृश्यम २ उनके कन्धों पर बड़ी जिम्मेदारी है. हालाँकि, फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, रजत कपूर, इशिता दत्ता, आदि मंझी हुई प्रतिभाएं उनको सहयोग कर रही है.




बाईस साल बाद तीसरी हेरा फेरी - बाईस साल पहले, प्रियदर्शन निर्देशित कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के राजू, श्याम और बाबुराव क्रमशः अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल थे. हेरा फेरी को सफलता मिली ही, यह तिकड़ी भी रुपहले परदे की हिट तिकड़ी बन गई. इस तिकड़ी ने हेरा फेरी २ के अतिरितिक आन मेन एट द वर्क, आवारा पगला दीवाना, भागम भाग, दीवाने हुए पागल, वेलकम, दे दना दन और मोहरा जैसी फ़िल्में दी. अब यह तिकड़ी तीसरी बार हेरा फेरी के तीसरे संस्करण से बनने जा रही है. हालाँकि, फिल्म के निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने फिल्म के निर्देशक का नाम नहीं बताया है. लेकिन, यह जरूर कहा कि कहानी, पटकथा तथा दूसरी अन्य बातों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यह भी बताया कि फिल्म की मूल तिकड़ी ही तीसरी फिल्म में बनी रहेगी. तो तैयार हो जाइए राजू श्याम और बाबूराव की नोकझोंक देखने के लिए! 

शाहरुख़ खान के तीस साल पर पठान !

पिछले सप्ताह, बॉलीवुड की फ़िल्मों में अपनी रोमांटिक नायक की छवि से प्रसिद्ध अभिनेता शाह रुख खान को इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं. उनकी नायक अभिनेता के रूप मे पहली फिल्म दीवाना 25 जून 1992 को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म में वह दिव्या भारती के साथ रोमांटिक नायक थे. हालाँकि, इस फिल्म से पहले, वह अभिनय के क्षेत्र में उनका कदम लेख टंडन के टेलीविज़न सीरियल दिल दरया से हुआ था. लेकिन, इस शो के निर्माण में देरी के कारण शाहरुख़ खान छोटे परदे पर सीरियल फौजी में एक फौजी की भूमिका में दिखाई दिए. खान ने, अभिमन्यु रॉय की भूमिका में घर घर में अपनी पहचाने बना ली. यही कारण था कि फिल्म दर्शक दीवाना के राजा सहाय को आसानी से पहचान गए.




बाजीगर बना  - खान को बड़ी सफलता मिली टिप्स की अब्बास मस्तान निर्देशित थ्रिलर फिल्म बाजीगर की एंटी हीरो भूमिका से. इस फिल्म में वह अपने पिता की मौत और बर्बादी का बदला लेने वाले बुरे नायक बने थे. फिल्म को बड़ी सफलता मिली. शाहरुख़ खान का करियर बन गया. हालाँकि, इससे पहले वह चमत्कार, राजू बन गया जेंटलमैन, दिल आशना है, माया मेमसाब, पहला नशा और किंग अंकल जैसी मामूली फिल्मों में दिलीप कुमार की नक़ल में अभिनय कर रहे थे.





नया मोड़ - शाहरुख खान के करिअर को नया मोड़ दिया यशराज फिल्म्स ने. हालाँकि, इस बैनर की फिल्म डर उन्हें बाजीगर वाले एंटी हीरो के रूप में स्थापित करती थी. परन्तु, इस फिल्म के क्लाइमेक्स मे, निर्देशक यश चोपड़ा ने फिल्म के नायक सनी देओल के मुकाबले शाहरुख़ खान के खल नायक को दर्शको की सहानुभूति दिलाने वाला सीक्वेंस फिल्मा दिया. पर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा की निर्देशक के रूप मे पहली फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने, न केवल बॉलीवुड में एनआरआई का ट्रेंड स्थापित किया, बल्कि शाह रुख खान को रोमांस का बादशाह बना दिया.




करण अर्जुन पहले - यहाँ ध्यान रहे कि इस फिल्म से पहले, 1995 में ही प्रदर्शित राकेश रौशन निर्देशित फिल्म करण अर्जुन ने खान को एंटी हीरो की छवि से बाहर निकाल दिया था. इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ पुनर्जन्म लेने वाले पिछले जन्म के दो भाइयों में से एक अर्जुन की भूमिका कर रहे थे.




चोपड़ाओ और जोहरों का संरक्षण - इसमें कोई दो राय नहीं कि यशराज बैनर, यश चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा और करण जौहर ने शाह रुख खान को संरक्षण देते हुए, उनको सफल रोमांस फ़िल्मों का बादशाह बना दिया. यश चोपड़ा निर्देशित दिल तो पागल है, करण जोहर की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म कुछ कुछ होता है, आदित्य चोपड़ा की मोहब्बतें और करण जोहर की कभी ख़ुशी कभी गम ने शाहरुख़ खान को रोमांस का बादशाह बना दिया. आज तक वह इसी छवि के सहारे बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं.



२०१८ के बाद - २०१५ से शाहरुख खान निरंतर असफल फ़िल्मों के श्राप से जूझ रहे है. हैप्पी न्यू इयर की बड़ी सफलता देने वाले शाहरुख़ खान ने दिलवाले जैसी बड़ी असफल फिल्म भी दी है. वह फैन, रईस, जब हैरी मेट सजल और जीरो जैसी असफल फिल्मों के बादशाह बन चुके हैं. ऐसा लग रहा है कि शाहरुख़ खान का अब पतन हो गया है. क्योंकि, जीरो (२०१८) के बाद उनकी किसी भी फिल्म की घोषणा नहीं हुई. वह निर्माता के रूप में रेड चिलीज के अंतर्गत डिजिटल कंटेंट जरूर बनाते रहे.




तीन बड़ी फ़िल्में - हिंदी फिल्मों के दर्शक, जीरो के बाद, अब शाहरुख़ खान को तीन फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में देख पायेंगे. आर माधवन की फिल्म राकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट, आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और रणबीर कपूर की फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र में वह मेहमान भूमिका निभाते दिखाई देंगे. २०१८ में जीरो के बाद शाहरुख़ खान की पूरी लम्बाई की भूमिका वाली कोई फिल्म अगले साल ही प्रदर्शित होगी. संभव है कि अगले साल उनकी तीन फ़िल्में प्रदर्शित हों.




तीस साल पर पठान - शाहरुख खान के फिल्म उद्योग में तीस साल पूरे होने पर यशराज बैनर ने सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में एक्शन फिल्म पठान का शाहरूख खान के चरित्र वाला मोशन पोस्टर जारी किया है! इस पोस्टर में शाहरुख़ खान बन्दूक भांजते मुस्लिम युवा की भूमिका कर तरह दिखाई देते हैं. क्या यशराज फिल्म्स, निर्माता आदित्य चोपड़ा, निर्देशक सिद्धार्थ 'वार' आनंद, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की २५ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित होने वाली फिल्म पठान, शाहरुख खान को असफलता के इस दौर निकाल पाएगी?