Friday, 25 November 2022

दरगाह के बाद काशीविश्वनाथ मंदिर में अजय देवगन

 


काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ की पूजा कर रहे बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन की यह तस्वीर देख कर, यह तो नहीं कहा जा सकता कि अजय देवगन की अक्ल ठिकाने आ गई. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के बाद सीधे एक दरगाह में हाजिरी बजाने गए अजय देवगन के विरुद्ध कड़ी प्रतिक्रिया का परिणाम यह चित्र नहीं कहा जा सकता. अजय देवगन को फिल्म थैंक गॉड की असफलता के बाद अक्ल आ गई, ऐसा कहना भी उपयुक्त नहीं होगा.

 

 

 

 

 

 

इस चित्र को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट @AjayDevgn पर लगाते हुए अजय देवगन ने लिखा- काशी विश्वनाथ के दर्शन 🔱 Been waiting for this for a very long time! हर हर महादेव। के भी गूढार्थ निकालने की आवश्यकता नहीं. यदि वह इस दर्शन की लम्बे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे तो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद दरगाह क्यों गए ?

 

 

 

 

 

इसलिए यह चित्र अजय देवगन के व्यवहार में किसी परिवर्तन का द्योतक नहीं है. बॉलीवुड के लोग अन्धविश्वासी होते है, उनकी सोच प्रचारात्मक होती है. वह किसी दरगाह या मंदिर में उस धर्म या पंथ से जुड़े लोगों के बीच छवि निखारने और प्रभावित करने की दृष्टि से जाते है. अजय देवगन की दरगाह और मंदिर यात्रा को इसी दृष्टि से देखा जाना चाहिए.

 

 

 

 

 

कुछ भी हो, अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म दृश्यम २ हिट हो चुकी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सैकड़ा जमा लिया है, वह भी केवल ७ दिनों में. १८ नवम्बर २०२२ को दृश्यम २ ने १५.३८ करोड़ बटोरे थे. इसके बाद, फिल्म का आंकडा लगातार बढ़ता चला गया. फिल्म ने २१.५९, २७.१७. ११.८७, १०.४८, ९.५५ और ८.६२ का कलेक्शन करते हुए कुल १०४.६६ करोड़ का कलेक्शन कर लिया. बॉलीवुड गदगद है कि अच्छे दिन आ गए. बॉलीवुड को शुभकामनाएं.

 

 

 

 

 

 

 

लेकिन, यह सफलता अजय देवगन के स्तर के अभिनेता के लिए सराहनीय नहीं. दृश्यम २ से पहले भी बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की कई फिल्मों ने बड़ा कारोबार किया है. जिस दिवाली पर इस साल अजय देवगन मार खाए, उन्होंने दोहरा शतक तक जमाया है. अजय देवगन बेजोड़ अभिनेता है. संवेदनशील अभिनय करने में उनका कोई सानी नहीं. पर वह इसके लिए भी मौलिक कथानक पर नहीं, रीमेक पर भरोसा कर रहे है. उनकी निर्देशित और अभिनीत फिल्म बाबा भी तमिल फिल्म कैदी की रीमेक है. इस प्रकार से तो वह रीमेक पर टिके अभिनेता साबित होते है.

 

 

 

 

 

अजय देवगन को रीमेक के बजाय मौलिक कथानकों पर फ़िल्में करनी होंगी. तभी वह बॉक्स ऑफिस और फिल्म उद्योग के अजय, देवगन अभिनेता साबित होंगे. 

IT’S A BLOCKBUSTER AVATAR AT THE INDIAN BOX-OFFICE!



*JAMES CAMERON’S AVATAR: THE WAY OF WATER ADVANCE BOOKINGS SELL 15,000 PLUS TICKETS OF PREMIUM FORMATS IN 45 SCREENS IN JUST 3 DAYS!*





India has welcomed the biggest cinematic spectacle and the movie of the generation Avatar: The Way Of Water with open arms with a bumper advance opening! The visual spectacle of the decade that will bring back families back to theatres with a widespread release in six languages across India (English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam), James Cameron’s magic has already taken over the Indian audiences.






A new benchmark of box office records seems to have taken place. The sequel to ‘Avatar‘ is off to a great start by selling over 15,000 tickets within 3 days of advance openings in premium formats, 45 screens, with still 3 weeks to go for the release! *More shows open today across India!





Indicating a promising and fantastic box office in December, the advance booking response has brought immense cheer to Indian theatre owners!





As the film gears up for its massive release next month, the early trend in the advance booking showcase an encouraging sign for a big blockbuster anyone can ever witness.





Kamal Gianchandani- CEO - PVR pictures shares, “James Cameron and his films have always created magic on the Indian box office and audiences have been waiting for this spectacle!. There has been a massive response on the advance booking even though it is just the premium formats and with all other formats opening today, we are expecting huge numbers ahead!.“





Rajender Singh Jyala, Chief Programming Officer at INOX Leisure Limited, added, "The sequel to Avatar will be a massive family entertainer that people across generations will witness. All our premium format shows across most of the INOX properties have already been sold out, which is excellent news for us. Booking numbers will go up significantly once we open bookings of regular 3D and 2D formats.”





Devang Sampat, CEO Cinepolis says, "When Avatar released 13 years ago, we were mesmerised to see the massive response to the film. It was a blockbuster back then and it still is ruling hearts across moviegoers. Our audiences have always showered great love to larger than life entertainers and within a day only, we have garnered phenomenal response to the film across India. Do watch the film at Cinépolis Real D 3D - worlds best 3D technology.”

निर्माता महावीर जैन ने की उंचाई की सफलता सेलिब्रेट


 

 

आर बाल्की, कबीर खान, आनंद एल राय, लव रंजन, मधुर भंडारकर और निर्माता महावीर जैन ने गोवा में ईफ्फी में दिग्गज अनुपम खेर की शानदार यात्रा और सूरज बड़जात्या की उंचाई की सफलता का जश्न मनाया।

 

भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में से एक अनुपम खेर, जिन्होंने हाल ही में निर्माता महावीर जैन के साथ राजश्री प्रोडक्शन के साथ उनकी नवीनतम फिल्म उंचाई में काम किया था, तभी से वे निर्माता की प्रशंसा कर रहे हैं। महावीर जैन 'राम सेतु', 'गुड लक जैरी' आदि फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते हैं।

 

अनुपम खेर ने पुरस्कार विजेता निर्माता की प्रशंसा करने के लिए ट्विटर पर लिखा, “2022 में मेरी सफलता और #ऊंचाई की सफलता का स्वागत करने के लिए कुछ बेहतरीन निर्देशकों को एक साथ लाने के लिए धन्यवाद #महावीर जैन जी। धन्यवाद प्रिय  आर बाल्की , आनंद एल राय , लव रंजन, मधुर भंडारकर, कबीर खान आपकी गर्मजोशी और प्रशंसा के लिए! मैं आप सभी की प्रशंसा करता हूं।🙏❤️ बेस्ट गिफ्ट।

 

2022 राम सेतु, गुड लक जेरी और ऊंचाई के साथ महावीर जैन के लिए काफी अच्छा साल रहा है, 3 बैक टू बैक फिल्में दर्शकों द्वारा सराही जा रही हैं।

 

उनका 2023 भी रामसेतु के अभिषेक शर्मा के साथ एक अन टाइटल प्रॉजेक्ट के साथ-साथ पाइपलाइन में कुछ और परियोजनाओं के साथ उतना ही रोमांचक लग रहा है।

इफ्फी के एशियन प्रीमियर गाला में यामी गौतम की 'लॉस्ट'

 

जी स्टूडियोज और नमः पिक्चर्स की फिल्म 'लॉस्ट' को भारत के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इफ्फी में खूब सराहना मिली। फिल्म को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल और अटलांटा इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे कई प्रसिद्ध फिल्म समारोहों में प्रेरक प्रतिक्रिया मिलने के बाद, इसका प्रीमियर इफ्फी में एशियाई प्रीमियर गाला के लिए निर्धारित किया गया था। गाला में फिल्म का शानदार स्वागत किया गया क्योंकि दर्शक फिल्म की लुभावनी कहानी की सराहना करने के लिए खड़े हो कर तालियाँ बजा रहे थे । स्क्रीनिंग के टिकट सात घंटे से भी कम समय में पूरी तरह बिक गए। अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित लॉस्ट एक मनोरंजक खोजी ड्रामा थ्रिलर है ।




स्क्रीनिंग में यामी गौतम धर, निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी, पत्नी सुप्रिया पाठक कपूर के साथ पंकज कपूर, ज़ी स्टूडियो के सीबीओ तुषार पांडे, शारिक पटेल, निर्माता शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा, सैम फर्नांडिस और कंवल कोहली शामिल हुए।




सच्ची घटनाओं से प्रेरित, लॉस्ट एक उत्साही युवा महिला क्राइम रिपोर्टर की कहानी है जो एक युवा थिएटर एक्टिविस्ट के अचानक गायब होने के पीछे की सच्चाई की खोज में लगी है।  




पेचीदा ड्रामा में सक्षम कलाकारो की यामी गौतम के साथ,पंकज कपूर, राहुल खन्ना और नील भूपलम, पिया बाजपेई और तुषार पांडे सहित युवा प्रतिभाओं का एक समूह प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देगा ।




निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने साझा किया, “मुझे बहुत खुशी हो रही है कि एशियन प्रीमियर गाला में फिल्म को इतना जबरदस्त स्वागत मिला। मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि फिल्म का प्रीमियर इफ्फी जैसे प्रतिष्ठित मंच पर किया गया।




दर्शकों की तालियां फिल्म की मुख्य अभिनेत्री यामी गौतम धर के लिए एक और गर्व का क्षण बन गईं। फेस्टिवल में फिल्म को मिली प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर, यामी ने कहा - "फिल्म के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया ने मुझे वास्तव में उत्साहित कर दिया। इफ्फी के एशियन प्रीमियर गाला में फिल्म की स्क्रीनिंग से मुझे खुशी हुई और यह गर्व की बात रही । मुझे यह भूमिका निभाना बहुत पसंद आई क्योंकि यह बहुत खास अनुभव था, इसने मुझे एक अभिनेत्री के रूप में भावनाओं की कई परतों का पता लगाने की अनुमति दी। मैं अब फिल्म की आधिकारिक रिलीज का इंतजार और नहीं कर सकती।"



कहानी श्यामल सेनगुप्ता और अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा लिखी गई है, पटकथा श्यामल सेनगुप्ता द्वारा लिखी गई है और संवाद रितेश शाह द्वारा लिखे गए हैं। अविक मुखोपाध्याय फोटोग्राफी के निर्देशक हैं। संगीत शांतनु मोइत्रा द्वारा रचित है और गीत स्वानंद किरकिरे द्वारा लिखे गए हैं। लॉस्ट ज़ी स्टूडियोज, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा, सैम और इंद्राणी मुखर्जी द्वारा निर्मित है।


गुइलेर्मो डेल टोरो ने कहा - 'अवतार २ चौंका देने वाली उपलब्धि है



अब एक महीने से भी कम समय रह गया है जब पूरी दुनिया इस साल के सबसे बेहतरीन और सबसे बड़े दृश्यों में से एक, जेम्स कैमरून के अवतार: द वे ऑफ वॉटर को देखेगी।'

अवतार: द वे ऑफ वॉटर के  निर्माता जॉन लैंडौ  फिल्म के प्रदर्शन को सफलतम बनाने के लिए  सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है, इस पीढ़ी के महानतम निर्देशकों में से एक निर्देशक गुइलेर्मो डेल टोरो ने फिल्म को महाकाव्य बताया है!

वह कहते हैं, “एक  चौंका देने वाली उपलब्धि है. अवतार वैभवशाली महाकाव्य और  भावनाओं से भरपूर भी है, अपनी शक्तियों के चरम पर भी । ”

क्या इसे फिल्म की पहली समीक्षा समझा जाना चाहिए ? कदाचित, हम सभी ऐसा सोचते हैं कि अवतार द वे ऑफ़ वाटर दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक विशुद्ध सिनेमाई अनुभव होने जा रही है।

ट्वेंटिएथ  सेंचुरी स्टूडियोज इंडिया अवतार: द वे ऑफ वॉटर को १६  दिसंबर, २०२२ को पूरे भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में  रिलीज कर रहा है । यह पहली ऎसी हॉलीवुड फिल्म होगी, जिसका मलयालम अवतार भी होगा ।

गोवा में रणदीप हुड्डा ने इलियाना डिक्रूज से कहा- तेरा क्या होगा लवली



आईएफएफआई गोवा में रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज अभिनीत सामाजिक कॉमेडी फिल्म तेरा क्या होगा लवली का प्रीमियर संपन्न हुआ । बलविंदर सिंह जंजुआ निर्देशित तथा बलविंदर सिंह जंजुआ, रूपिंदर चहल, अनिल रोधन और कुणाल मांडेकर द्वारा लिखित, तेरा क्या होगा लवली हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित है तथा गोरी त्वचा के प्रति भारतीयों के जुनून पर प्रकाश डालती है।

 

 

 

 

 

 

 

यह फिल्म सिर्फ एक सांवली लड़की के इर्द-गिर्द नहीं घूमती, बल्कि उस सामाजिक पूर्वाग्रह को भी इंगित करती है तथा दिखाती है कि उस सांवली लड़की ने इसके विरोध में क्या किया कि रुढ़िवादी समाज में भावनात्मक हलचल मच गई!

 

 

 

 

 

 

 

तेरा क्या होगा लवली, रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज की एक साथ पहली फिल्म है । क्या, सोनी ;पिक्चरस फिल्म्स इंडिया की फिल्म तेरा क्या होगा लवली सिनेमाघरों में उपस्थित दर्शकों को भी प्रभावित कर पायेगी?

 

 

 

 

 

यहाँ बताते चलें कि इस फिल्म का नाम पहले अनफेयर एंड लवली था। #terakyahogalovely #unfairandlovely #balwindersinghjanjua @sonypicsfilmsin #randeephooda #illeanadcruz

Monday, 21 November 2022

कुछ बॉलीवुड की २० नवम्बर २०२२

भेड़िया के वीएफएक्स के पीछे एमपीसी - भेड़िया का ट्रेलर, जबसे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, चारों ओर इसी की चर्चा है. हास्य के बादशाह वरुण धवन का रात में भेड़िया बन जाने वाले मानव का चरित्र करना दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रहा है. दर्शकों के बीच वरुण धवन का अभिनय और उनकी हिम्मत की चर्चा तो हो ही रही है, इसके श्रेष्ठ वीएफएक्स की भी चर्चा हो रही है. वास्तव में भेड़िया के वीएफएक्स अत्यंत उच्च स्तरीय है. इसे, ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष के वीएफएक की तुलना में श्रेष्ठ बताया जा रहा है. यहाँ बताते चलें कि आदिपुरुष को ५०० करोड़ के बजट में  बनी फिल्म बताया जा रहा है. जबकि, भेड़िया का बजट १५० करोड़ से कम ही बताया जा रहा है. इतने कम बजट में इतना अच्छा विशिष्ठ प्रभाव प्रशंसनीय है. इसके लिए हॉलीवुड की वीएफएक्स निर्माता कंपनी एमपीसी उत्तरदाई है. इस कंपनी ने हॉलीवुड की अक्वामैन, स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम, गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी, हैरी पॉटर, ब्लेड रनर २०४९, पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन सीज: डेड मैन टेल्स नो टेल्स, टर्मिनेटर जेनिसिस, गॉडजिला वर्सेज कोंग और टॉम गन मर्वेरिक जैसी फिल्मों के वीएफएक्स तैयार किये है.





तेलुगु सुपरस्टार कृष्णा का निधन - तेलुगु फिल्मों के युवा सुपरस्टार महेश बाबू के फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता पिता गट्टामनेनी शिव राम कृष्णामूर्ति का ७९ साल की आयु में हृदयाघात से देहांत हो गया. वह १९६०, १९७० और १९८० के दशक की तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार कहलाते थे. उन्होंने ३५० से अधिक तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया. उनके पद्मालय स्टूडियो से कई हिट हिंदी फिल्मों का निर्माण भी हुआ. कृष्णा के नाम, दो अभिनेत्रियों विजय निर्मला के साथ ४८ और जया प्रदा के साथ ४७ फिल्में करने का कीर्तिमान लिखा हुआ है. कृष्णा ने, तेलुगु फिल्मों में कई नई तकनीक और जोनर के साथ फिल्मों का परिचय कराया. काऊबॉय फिल्मों की शुरुआत भी कृष्णा ने की. पहली सिनेमास्कोप फिल्म अल्लूरी सीताराम राजू के निर्माता भी कृष्णा थे. पहली ईस्टमैन कलर फिल्म ईनाडु, पहली ७०एमएम् फिल्म सिंहासन, पहली डीटीएस फिल्म वीर लेवारा से कृष्णा का नाम जुड़ा हुआ था. उन्होंने तेलुगु भाषा की पहली स्पाई फिल्म गुदाचारी ११६ (१९६६) अभिनय करने के बाद जेम्स बांड ७७७ (१९७१), एजेंट गोपी (१९७८), रहस्य गुदाचारी (१९८१) और गुदाचारी ११७ (१९८९) जैसी स्पाई थ्रिलर फिल्मों में भी अभिनय किया. उन्होंने अपने बेटे महेश बाबु को लेकर छः फिल्मों का निर्देशन किया. उन्होंने कुल १७ फीचर फिल्मों का निर्देशन किया. वह कांग्रेस पार्टी के टिकट से लोकसभा के लिए भी चुने गए.




जापान मेड इन इंडिया - पिछले दिनों, सोशल मीडिया पर एक तमिल फिल्म जापान के पोस्टर जारी हुए. इस फिल्म के नायक कार्ति है. पोस्टर में उनका लुक ध्यान खींचने वाला है. वह एक सिंहासन में अधलेटे से है तथा उनका शरीर स्वर्णाभूषणों से भरा हुआ है. इन पोस्टरों को जारी करते हुए फिल्म के नायक कार्ति ने लिखा, “मैं एक विचित्र युवा की अनोखी यात्रा फिल्म को करने के लिए उत्साहित हूँ. जापान मेड इन इंडिया. बताते है कि इस डकैती थ्रिल्लर फिल्म में कार्ति एक चोर की भूमिका कर रहे है. इस भूमिका के लिए कार्ति भिन्न रूपों में दिखाई देंगे. ठीक धूम २ के ऋतिक रोशन की तरह. समाचार है कि यह पीरियड फिल्म है तथा एक चोर की सच्ची कहानी. कार्ति के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह बढ़िया अवसर है. वह इस प्रकार से पूरे भारत के दर्शकों को लुभा सकते है. क्योंकि, यह फिल्म तमिल के अतिरिक्त तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी प्रदर्शित की जाएगी. कार्ति की इस साल दो फिल्में सुल्तान और पीएस १ हिट हो चुकी है. राजू मुरुगुन के निर्देशन में जापान कार्ति के करियर की पचीसवी फिल्म है. इस फिल्म में अनु इमानुएल, विजय मिल्टन, सुनील, आदि की उल्लेखनीय भूमिकाये है.




मेरी बीवी के हस्बैंड - कुछ फिल्मकारों को ऐसा लगता है कि वह किसी अजीबोगरीब शीर्षक साथ फ़िल्में बनायेंगे तो दर्शक सिनेमाघरों तक दौड़े चले आयेंगे. हैप्पी भाग जायेगी के बाद हैप्पी फिर भाग जायेगी बनाने वाले मुदस्सर अजीज को ऎसी ही गलतफहमी लगती है. हालाँकि,सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी जैसी ५एक्सेल और ६एक्सेल पहनने वाली अभिनेत्रियों के साथ डबल एक्सेल फिल्म बनने वाले मुदस्सर अजीज ने फिल्म की असफलता से कोई सबक नहीं लिया है. इसी लिए उनकी अगली फिल्म का शीर्षक मेरे हस्बैंड की बीवी है. उन्होंने इस फिल्म का हस्बैंड, बायकाट बॉलीवुड का हैशटैग चलाने वाले सोशल मीडिया के लोगों को देख लेने की धमकी देने वाले अर्जुन कपूर को बनाया है. उनकी बीवी और उनकी बीवी का परिचय देने वाली अभिनेत्रियाँ कौन है, इसका पता नहीं चलता. पर फिल्म में दो अभिनेत्रियां राकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडणेकर है. जिस प्रकार से, भूमि ने मुदस्सर की पिछली फिल्म पति पत्नी और वह में पत्नी की भूमिका की थी, उससे ऐसा ही लगता है कि वही राकुल के हस्बैंड की बीवी बनी होंगी. मेरे हस्बैंड की बीवी को २०२३ के मध्य में प्रदर्शित किया जाना है, इसलिए फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य तक पूरी हो जायेगी.




बिग बी के लिए खून पसीना बहाने वाले राकेश कुमार - इसे विडम्बना ही कही जायेगी कि कभी अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, रेखा, शशि कपूर, अमजद खान, आदि जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ खून पसीना, मिस्टर नटवर लाल, दो और दो पांच और याराना जैसी बड़ी हिट बनाने वाले निर्देशक राकेश कुमार का १० नवम्बर को देहांत हो गया. पर इस समाचार को कोई हैडलाइन नहीं मिली. राकेश कुमार ने जंजीर और समाधि फिल्म में सह निर्देशक की भूमिका निभाने के बाद अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और रेखा के साथ खून पसीना से पहली बार स्वतंत्र रूप से निर्देशन किया था. सलमान खान, शीबा और अमृता सिंह के साथ फिल्म सूर्यवंशी (१९९२) उनकी अंतिम निर्देशित फिल्म थी. उन्होंने रानी चटर्जी के साथ भोजपुरी फिल्म रानी की कहानी का निर्माण भी किया था. राकेश कुमार कैंसर से पीड़ित थे. निधन के समय उनकी आयु ८१ साल की थी. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हुई सभा में अमिताभ बच्चन तो नहीं पहुंचे पर उनकी तरफ से उनके पुत्र अभिषेक बच्चन और पत्नी जया बच्चन उपस्थित रही. अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की फिल्म जंजीर के सह निर्देशक थे राकेश कुमार.





कीअनु रीव्स चौथी बार जॉन विक - मोटे तौर पर, एक वास्तविक घटना पर बनी कीआनु रीव्स की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म जॉन विक का चौथा चैप्टर २४ मार्च २०२३ को प्रदर्शित होने जा रहा है. हिट मैन जॉन विक की यह कहानी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच चुकी है. जॉन विक को अब न्यू यॉर्क से पेरिस और जापान से बर्लिन तक अपना कारोबार कर रहे ड्रग माफियाओं से भिड़ना है. जॉन विक की यह अंतर्राष्ट्रीय यात्रा, २०१४ में फिल्म जॉन विक में रुसी माफिया से टकराव से प्रारंभ हुई थी. इस माफिया की कार से उसकी पत्नी की अंतिम निशानी एक पप्पी के कुचल जाने से होती थी. पहला चैप्टर २४ अक्टूबर २०१४ को प्रदर्शित हुआ था. इस फिल्म का बजट ३० मिलियन डॉलर का था. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ८८.७७ मिलियन डॉलर की कमाई की थी. तीन साल बाद जॉन विक चैप्टर २ प्रदर्शित हुई. १० फरवरी २०१७ को प्रदर्शित इस फिल्म का बजट ४० मिलियन डॉलर का था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १७१.५४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था. जॉन विक चैप्टर ३, १७ मई २०२९ को प्रदर्शित हुई थी. फिल्म का बजट ७५ मिलियन डॉलर था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३२६.७ मिलियन डॉलर का कारोबार किया. जॉन विक सीरीज की तीन फिल्मों को मिली इतनी बड़ी सफलता का परिणाम था कि अब इसका चौथा चैप्टर प्रदर्शित होने जा रहा है. इस फिल्म का बजट ९० मिलियन डॉलर है. जॉन विक सीरीज की फिल्मों की विशेषता यह है कि इन फिल्मों के मुख्य चरित्र और निर्देशक में कोई बदलाव नहीं हुआ. जॉन विक कीआनु रीव्स को अभी तक चाड स्तःलेस्की ही कर रहे है. इस फिल्म के पांचवे चैप्टर और बर्रेलियम भी बनाई जायेगी. बरेलियम जॉन विक चैप्टर ३ के बाद की कहानी होगी.




दिनेश विजन को ‘मर्डर मुबारक’ ! - कभी फिल्म निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा को फिल्म फैक्ट्री कहा जाता था. वह थोक के भाव फिल्में बनाया करते थे. उनकी पसंदीदा अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर हुआ करती थी. अब फिल्म निर्माता और निर्देशक दिनेश विजन और उनका प्रोडक्शन हाउस मैडोक फिल्म्स भी फिल्म निर्माण की फैक्ट्री में बदल गए है. उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कृति सेनन है. निर्माता दिनेश विजन और उनकी फिल्म फैक्ट्री मैडोक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया २५ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में पसंदीदा कृति सेनन के साथ वरुण धवन भेड़िया नायक बने है. पर इस फिल्म के प्रदर्शित होने से पहले ही दिनेश विजन के बैनर ने कृति सेनन के साथ नहीं जाह्नवी कपूर के साथ एक अन्य फिल्म मर्डर मुबारक की घोषणा कर दी है. इस फिल्म में होमी अदजानिया दिनेश के साथी निर्माता भी है. यह क्राइम थ्रिलर फिल्म अनुजा चौहान के बेस्ट सेलर उपन्यास क्लब यू टू डेथ (२०२१) पर आधारित है. इस फिल्म में जाह्नवी का साथ आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी और डिंपल कपाडिया दे रहे है.फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार बन रही है. पंकज त्रिपाठी ने जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल फिल्म में पिता की भूमिका की थी. वह दिनेश विजन की फिल्म मिमी में कृति सेनन के किराए के पति बने थे. फिल्म में होमी अदजानिया की प्रिय अभिनेत्री डिम्पल कपाडिया भी है. इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जायेगी. फिल्म को २०२३ के अंत तक प्रदर्शित करने का इरादा है.

बॉलीवुड के खान अभिनेताओं के सूर्यास्त का २०२३


फिल्म की कहानी बहुत प्यारी है, पटकथा अद्भुत है. यह दिल को छु लेने वाली, प्यारी फिल्म है।  पर मैं समझता हूँ कि अभी मुझे ब्रेक लेना चाहिए।  मैं अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूँ, अपनी माँ और बच्चों के साथ।



यकायक सन्यास - यह आमिर खान थे, जो फिल्म चैंपियंस के बारे में बात करते हुए, फिलहाल फिल्मों से दूर रहने की घोषणा कर रहे थे। चैंपियंस का नाम पिछले दिनों, आमिर खान की फिल्म के रूप में सामने आया था। यह फिल्म स्पेनिश फिल्म कैंम्पिओनेस की आधिकारिक रीमेक फिल्म है।  इस कॉमेडी फिल्म के चैंपियन आमिर खान बनने जा रहे थे। पर फिल्म की घोषणा से पहले ही आमिर खान की इस यकायक घोषणा का क्या अर्थ हो सकता है ?




बदसूरत अभिनय के आमिर - आमिर खान की, इस साल स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत में प्रदर्शित फिल्म लाल सिंह चड्डा बॉक्स ऑफिस पर धूल चाट गई थी।  अद्वैत चन्दन निर्देशित लाल सिंह चड्डा न केवल सुस्त और पुरानी शैली वाली फिल्म थी, बल्कि आमिर खान भी उतना ही बुरा अभिनय कर रहे थे।  २०१८ में दिवाली सप्ताहांत में प्रदर्शित आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की भी कुछ ऎसी ही दुर्दशा हुई थी।  फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर असफल ही थी, पर आमिर खान के साथ साथ अमिताभ बच्चन के बदसूरत अभिनय की साक्षी बन रही थी।  अपनी अद्भुत अभिनय प्रतिभा के कारण पहचाने जाने वाले अभिनेता आमिर खान के बचकाने अभिनय के लिए आलोचना होना, सचमुच दिल तोड़ने वाली बात थी।  लगातार दो बड़ी फिल्मों की असफलता और अभिनय की आलोचना से आमिर खान का दहल जाना स्वाभाविक था।




खान तिकड़ी में भगदड़ - परन्तु, ऐसा लगता है कि बॉलीवुड की खान तिकड़ी  भगदड़ मची हुई है।  लाल सिंह चड्डा की असफलता के अतिरिक्त अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मों की असफलता ने बॉलीवुड की खान तिकड़ी को दहला दिया है। यहाँ तक कि हृथिक रोशन की चौथे खान सैफ अली खान के साथ फिल्म विक्रम वेधा भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई।  इस आतंक का परिणाम है कि यह तिकड़ी स्वयं को सुरक्षित अनुभव नहीं कर रही।  हॉलिडे वीकेंड ही नहीं, सुरक्षित वीकेंड की तलाश की जा रही है। इसीलिए शाहरुख़ खान की पिछले चार सालों में एक भी हिंदी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी है।  सलमान खान, दबंग ३ के बाद वास्तविक हिट फिल्म की प्रतीक्षा ही कर रहे है। हालाँकि, उनकी दो फिल्में राधे और अंतिम द फाइनल ट्रुथ प्रदर्शित हो कर निराशा के गर्त में डूब चुकी है।  चिरंजीवी ने हिंदी बेल्ट में अपनी फिल्म गॉडफादर को दर्शक दिलवाने के विचार से सलमान खान को महत्वपूर्ण भूमिका में लिया था। परे हिंदी दर्शकों ने गॉडफादर को नकार कर अपने मूड का परिचय दे दिया।




तिथियों में भारी बदलाव- यही कारण है कि सलमान खान और शाहरुख़ खान की फ़िल्में के प्रदर्शन की तिथियो में भारी  बदलाव किया गया है।  सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली से भाईजान और फिर किसी का भाई किसी की जान बनी फिल्म ३० दिसंबर २०२२ को प्रदर्शित की जानी थी। इससे एक सप्ताह पहले रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस प्रदर्शित हो रही थी।  किसी का भाई किसी की जान के बाद, बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्म प्रभास की आदिपुरुष ही थी।  उस समय भी सलमान खान की फिल्म को तीन खाली शुक्रवार मिल रहे थे।  पर २०२२ में, बॉलीवुड के सुपर सितारों की फिल्म को मिली असफलता ने सलमान खान को डगमगा दिया था। गॉडफादर की असफलता ने आग में घी का काम किया था।  इसके बाद, सलमान खान ने पहले अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को ईद २०२३ का भाई और जान दोनों ही बनाने की घोषणा कर दी थी।  यानि उन्हें परंपरागत ईद साप्ताहांत ही चाहिए था। पहले की योजना के अनुसार, सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ प्रदर्शित होनी थी।  पर यशराज फिल्म्स ने टाइगर ३ को दिवाली  २०२३ में प्रदर्शित किये जाने की घोषणा कर दी।




वापस नहीं आत्मविश्वास - एक समय ऐसा था, जब शाहरुख़ खान की फिल्म पठान का हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म फाइटर से सीधा मुक़ाबला था। किसी साल का गणतंत्र दिवस साप्ताहांत हृथिक रोशन की फिल्मों के लिए सुरक्षित समझा जाता है।  परन्तु, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अपनी दो फिल्मों में टकराव कैसे होने दे सकते थे ! इसलिए, सिद्धार्थ ने पठान को गणतंत्र दिवस २०२३ में रखते हुए फाइटर को गणतंत्र दिवस २०२४ में शिफ्ट कर दिया ।  इसके बावजूद शाहरुख़ खान का जीरो की असफलता से जीरो हो गया आत्मविश्वास वापस नहीं आया है।  उनकी यह फिल्म दक्षिण की एक सप्ताह पहले प्रदर्शित तेलुगु और तमिल फिल्मों से चुनौती पा सकती है।




क्या खानों का सूर्यास्त ? - यह खान अभिनेताओं के अस्तित्व की लड़ाई है।  जहाँ, बॉलीवुड की बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम गिर रही है, वहीँ दक्षिण से छोटे बजट की कार्तिकेय २ और कांतारा जैसी फ़िल्में भी सेंचुरी मार रही है।  ऐसे में खान अभिनेताओं के सामने चुनौती कठिन है।  आमिर खान मैदान छोड़ चुके है।  सलमान खान भी अपनी फ़िल्में भगा रहे है।  शाहरुख़ खान का आत्मविश्वास जीरो हो चुका है।  इन खान अभिनेताओं का पीआर सक्रीय है। ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि २०२३ को खान अभिनेताओं की फिल्मो का साल बनाया जाए।  पर यह तभी संभव हो पायेगा, जब दक्षिण की तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्में डब हो कर प्रदर्शित न होने दी जाए।  ऐसा होना संभव नहीं है।  ऐसे मे खान अभिनेताओं की राहों में कांटे ही कांटे है।  उनका सूर्यास्त होने जैसी आशंका है।  क्या २०२३ खान अभिनेताओं के सूर्यास्त का साल होगा ?