Saturday, 17 June 2023

राहुल सिद्धार्थ कांबले को चलना आगे काफी

 




गीत संगीत में एक ऐसा जादू होता है कि यह हर एक को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेता है। और फिर इंसान इसी दिशा में काफी आगे चल पड़ता है। इसका ताजा उदाहरण हैं राहुल सिद्धार्थ कांबले, जो बेहद कम उम्र से ही संगीत के प्रति जुनूनी हैं और बहुमुखी गायक हैं।




 

आज के काफी मुकाबले वाले माहौल के बीच, राहुल सिद्धार्थ कांबले भारतीय संगीत इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम के रूप में उभरे हैं। अत्यंत प्रतिभाशाली गायक-निर्माता ने अपने पहले गीत 'चलना आगे काफी' से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।





संगीत उनके लिए एक थेरैपी है और इस भागदौड़ वाली दुनिया में म्युज़िक उन्हें सुकून पहुंचाता है। 'चलना आगे काफी' उनके काम की बस शुरुआत है, और उनका मकसद विभिन्न ध्वनियों के साथ प्रयोग करना है। इसके अलावा, राहुल नए संगीत क्षेत्रों का पता लगाने और म्युज़िक इंडस्ट्री से नए जमाने के कलाकारों के साथ सहयोग करने की उम्मीद कर रहे हैं। 'चलना आगे काफी' राहुल के लिए एक बहुत ही खास गाना है क्योंकि वह इसे अपने दिल के करीब मानते हैं।






अद्भुत प्रतिभा के मालिक राहुल का कहना है कि जब वह अपने पिता के साथ कार में सवार होकर स्कूल जाते थे तो ए.आर. रहमान, अजय-अतुल और प्रीतम सहित कई संगीत के उस्तादों के गीतों को एफएम रेडियो पर ध्यान से सुनते थे। दरअसल वहीं से उनके मन मस्तिष्क में संगीत का बीज आया। संगीत के प्रति अपने जुनून का पता चलने पर, राहुल ने अपने सपनों को साकार करने का फैसला किया। और उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।





अपने पहले गीत के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "इस गाने को अपना शुरुआती ट्रैक बनाने का निर्णय बहुत मायने रखता है क्योंकि यह गीत मुझे याद दिलाता है कि मैं अपने लक्ष्यों का पीछा करते हुए अतीत और वर्तमान के सुख और दुखों में न फंसूं। आज में खुशी है और हमें हर पल को जी भर के जीना चाहिए। मैंने इस गीत के माध्यम से इसी बात को समझाने की कोशिश की है।"






अच्छे संगीत के साथ-साथ, राहुल सिद्धार्थ कांबले छोटी उम्र से ही हिंदी और मराठी फिल्मों से रूबरू हुए। "कभी-कभी, मैं फिल्म संगीत को समझने के लिए सिनेमा हॉल जाता था। बाद में, मैंने केंड्रिक लैमर, फैरेल, पाको डी लूसिया और टायलर द क्रिएटर जैसे वर्ल्ड म्युज़िक को खूब सुना। और संगीत तब से मेरे जीवन का अटूट हिस्सा रहा है।"राहुल ने आगे कहा।





'चलना आगे काफी' के बारे में राहुल ने एक दिलचस्प खुलासा किया कि उन्होंने खाना बनाते समय यह गाना लिखा था। "एक कलाकार के रूप में, जब कोई आइडिया आपके मन में आता है, तो आपको उसे पूरा सम्मान देना होता है। यह आपकी अभिव्यक्ति का सबसे शुद्ध रूप है। मुझे यह विचार इतना पसंद आया कि मैंने एक म्युज़िक एल्बम बना दिया", उन्होंने खुलासा किया। पहले गाने के बाद, राहुल सिद्धार्थ कांबले के पास पाइपलाइन में कई और प्रोजेक्ट हैं, और वह अपना संगीत दुनिया को सुनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।

क्या राम - हनुमान ने बचा लिया Adipurush को

 



ओम राउत निर्देशित तथा प्रभास और कृति सेनन की राम-सीता...सॉरी राघव-जानकी भूमिका वाली फिल्म आदिपुरुष कल १६ जून २०२३ को पूरी दुनिया में हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में प्रदर्शित की गई थी.

 

 

 

 

 

 

 

ट्रेड के अनुमानों के अनुसार फिल्म ने हिंदी में ४० करोड़, तेलुगु में ५० करोड़ और तमिल में ८ करोड़ का कारोबार किया. विदेशी बाजार में फिल्म का कारोबार ३५ करोड़ तथा इस प्रकार से कुल १३३ करोड़ का कारोबार किया, बताया जा रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

दिलचस्प है, आज का कारोबार. आज  यानि शनिवार को इस फिल्म का सभी भाषाओँ में कारोबार पहले दिन से अधिक होने का अनुमान है.

 

 

 

 

 

 

 

 

यह विचित्र ट्रेंड लगता है. फिल्म को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. परन्तु, सोशल मीडिया पर इस फिल्म को भला बुरा कहा गया. विशेष रूप से फिल्म के कुछ घटनाक्रम आहत करने वाले और अनावश्यक थे. इसलिए, फिल्म से जिन लोगों की भावनाएं आहत हुई होंगी या जिनकी अन्दर ही अंदर बांछे खिल रही होंगी, उन्होंने भी ओम राउत और मनोज मुन्तसिर को जम कर कोसा. फिल्म को एपिक डिजास्टर ट्वीट किया जा रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

 

इतनी नकारात्मकता के बाद भी फिल्म के कारोबार का बिलकुल प्रभावित न होना, उसमे वृद्धि ही दिखाई देने का क्या कारण हो सकता है ?

 

 

 

 

 

 

 

 

इसमें कोई संदेह नहीं कि फिल्म बकवास के हर स्तर पर पठान की बाप फिल्म लगती है. इसके बावजूद फिल्म को दर्शक मिल रहे है तो कोई कारण तो होगा ही.

 

 

 

 

 

 

 

 

जी हाँ, इसका कारण है परिवार और बच्चे. आदिपुरुष रामकथा को कितना विकृत करती है, उससे विचलित हुए बिना परिवार और बच्चे इसका आनंद ले रहे है. उन्हें अपने हिंदी के सुपरमैन हनुमान और राम काफी पसंद आ रहे है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वीएफएक्स स्तरीय नहीं है, इसके बावजूद दर्शक इसे इसी लिए पसंद कर रहे है, क्योंकि इसके चरित्र उनके जाने पहचाने और आराध्य हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कदाचित, राम ने ओम को बचा लिया है. #BoxOffice #Adipurush #AdipurushOnJune16th #Prabhas @omraut #SaifAliKhan @kritisanon @mesunnysingh #BhushanKumar#KrishanKumar@vfxwaala @rajeshnair06 @DevdattaGNage @AjayAtulOnline

Friday, 16 June 2023

रवि सुधा चौधरी की फ़िल्म शशांक हंगामा ओटीटी पर

  



नेपोटिज्म, माफिया गैंग   और नशे की लत पर आधारित फ़िल्म  शशांक ट्रेलर रिलिज़ होने के बाद से ही सुर्ख़ियों में हैं मुख्य किरदार में रवि सुधा चौधरी की फ़िल्म आज हंगामा ओटीटी पर रिलीज हो गयी हैं । फ़िल्म के अभिनेता रवि सुधा चौधरी और निर्माता मारुत सिंह ने राजधानी में मीडिया को सम्बोधित  किया ।  पूर्णिया , बिहार के अभिनेता रवि सुधा चौधरी अपनी इस फ़िल्म को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनकी तीसरी पुण्य तिथि पर शृधांजलि देते हुए १४ जून को हंगामा ओटीटी पर रिलीज़ किया फ़िल्म जल्द ही एम एक्स प्लेयर सहित अन्य ओटीटी पर भी रिलीज़  होगी.

 



फ़िल्म की कहानी शशांक नाम के एक सुपरस्टार के जीवन और यात्रा के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने करियर में खुद को बहुत पीछे  पाता है। यह फिल्म उन चुनौतियों और संघर्षों पर आधारित है, जिनका सामना वह अस्तित्व के लिए लड़ता है और बॉलीवुड की गलाकाट दुनिया में अपनी खोई हुई प्रसिद्धि को वापस पाने का प्रयास करता है।

 



सनोज मिश्रा द्वारा लिखित और  निर्देशित फ़िल्म शशांक फिल्म उद्योग में प्रचलित विभिन्न मुद्दों पर संवाद करती हैं। बॉलीवुड में  भाई-भतीजावाद, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और उत्पीड़न जैसे विषयों को छूती हैशशांक में मुख्य भूमिका में रवि सुधा चौधरी, आर्य बब्बर के साथ ही राजवीर सिंह, नवल शुक्ला, मुस्कान वर्मा, अपर्णा मल्लिक, अचल पांडे, संजू सोलंकी, आदित्य रॉय, वरुण जोशी और एमडी सलाउद्दीन भी प्रमुख किरदार निभाए हैं।

 



रुद्रांश सिने क्राफ्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, रोर प्रोडक्शन और परमार प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित  फ़िल्म के निर्माता रवि सुधा चौधरी और मारुत सिंह  है, जिसमें रमेश परमार और संजय धीमान सह-निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं। दीपक पंडित फ़िल्म के  क्रिएटिव प्रोड्यूसर  है।शशांक को मुंबई, लखनऊ और कानपुर सहित विभिन्न स्थानों पर फिल्माया गया है, जो कथा को यथार्थवादी पृष्ठभूमि प्रदान करता है। 

 



इस अवसर पर अभिनेता रवि सुधा चौधरी बताते हैं  "शशांक  फिल्मों की ग्लैमरस दुनिया के काले पक्ष की दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत  करती है। फिल्म  संघर्षरत अभिनेताओं की दुर्दशा को भी उजागर करती है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठिन परिस्थितियों का सामना करते हैं।

AJIO presents Grazia Millennial Awards 2023

 



Grazia India is all set to host Grazia Millennial Awards 2023, presented by AJIO. The 3rd edition of this highly anticipated evening raises a toast to icons across entertainment, fashion, music, sports, design, and social impact who embody passion, every step of the way. Mark your calendars as Grazia pulls out all the stops at Taj Lands End, Bandra, which will transform into ground-zero for recognizing and celebrating the millennial values of meaningful engagement, optimism, and non-conformity.





Sharing his thoughts about GMA 2023, Deepak Lamba, CEO, Worldwide Media Ltd, says, "We are thrilled to host yet another edition of the Grazia Millennial Awards, a platform that recognises and honours the remarkable achievements of India's brightest and most creative minds. With AJIO as our esteemed title partner, we are excited to celebrate the incredible talent and cool quotient of the millennial generation. This celebration is a testament to their unwavering spirit, creativity, and drive to make a difference."





Expect a star-studded revelry – looks will be served and drinks will be clinked as design mavericks, trendsetters, innovators, entrepreneurs, digital creators, and others are honoured across various categories.




 

Mehernaaz Dhondy, the Editor of Grazia India, adds, “As we gear up for the Grazia Millennial Awards 2023, we're entering a year of celebrating our cultural victories. Our winners stand out not just for their art, but for their unwavering commitment to driving change."





An AJIO spokesperson commented, “We are excited to come on board as the title partner for the Grazia Millennial Awards 2023, a celebration that honours the icons of tomorrow. With the best of exclusive international brands, private labels, and homegrown brands, AJIO is the biggest fashion and lifestyle destination with 5000+ brands offering over 1.4 million handpicked and curated styles. Get ready for a mesmerizing showcase of awe-inspiring fashion moments as we join hands with Grazia to celebrate and honour the extraordinary talents and influential voices of the millennial generation.”





The Grazia Millennial Awards 2023 promises to be a memorable evening filled with glamour, as we come together to appreciate the exceptional talent shaping the future of young India.

Harrdy Sandhu’s party number ‘Backbone’ completes six years

 



Versatile singer-actor Harrdy Sandhu has been entertaining and winning the audiences with his music for years now. Having started his journey a decade ago, today he is celebrated as one of the most talented musicians in the country. Back in the year 2016, Harrdy Sandhu came out with various party numbers, out of which song ‘Backbone’ emerged as one of his biggest career hits.





With more than 580 million views just on YouTube, the song is considered as a top favourite party number till date. Credited as one of the most heard tracks of the singer, ‘Backbone’ is sung by Harrdy Sandhu and written by B Praak. Shot in the beautiful locales of Australia, it was the first ever Punjabi music video to have crossed 100 million views.





Ecstatic with the song completing six years of its release, Harrdy Sandhu said, “It truly feels fantastic to see the kind of love that audiences continue to shower on me and this song. As an artist, it’s extremely fulfilling to see ‘Backbone’ still being celebrated by fans. I look forward to bringing them more such fun, peppy numbers that they connect with.”


Bollywood क्यों बनाए Adipurush, क्यों करें कोई Prabhas !


 

#Adipurush देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि,




१- बॉलीवुड के निर्माताओं को हिन्दू धर्म या धार्मिक कथानकों पर फ़िल्में नहीं बनानी चाहिए. अर्थात, #NiteshTiwari को तत्काल #रामायण (#Ramayan) पर फिल्म बनाने से तौबा कर लेनी चहिए. राम और सीता की भूमिका के लिए रणबीर कपूर #RanbirKapoor और अलिया भट्ट #AliaBhrasht सर्वथा भ्रष्ट चुनाव है.





२- दक्षिण के सितारों को #OmRaut की फिल्म #Adipurush और इसके राम #Prabhas से सबक सीख कर बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में काम नहीं करना चाहिए. यह लोग बॉलीवुड के सितारों का पक्ष लेने वाले जंतु है.





३- दर्शकों को बॉलीवुड की किसी भी धार्मिक फिल्म को पहले दिन पहले शो से ही नकार देना चाहिए.





४- बॉलीवुड के निर्माताओं की आदत हिन्दू धर्म का अपमान करने की बन चुकी है. उपयुक्त होगा यदि वह हिन्दू धर्म पर फिल्म बनाने के बजाय इस्लाम को पूजने वाली फिल्में बनानी चाहिए.





५- बॉलीवुड किसी भी तकनीक का सत्यानाश पीटने में सक्षम है. आदिपुरुष के #vfx इसे प्रमाणित करते है.

Prabhas और Om Raut के कमजोर राम का Adipurush !

 




निर्देशक #OmRaut की मर्यादापुरुषोत्तम राम के चरित्र पर फिल्म #Adipurush आज सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओँ में १०० करोड़ के आसपास कारोबार करने का समाचार है. इस फिल्म में राम #Prabhas, सीता  #KritiSanon, लक्षमण #SunnySingh और हनुमान #DevduttNage बने है. फिल्म के निर्माताओं में ओम राउत के साथ साथ #BhushanKumar #PrasadSutar और #KrishanKumar है. यह फिल्म २ घंटा ५९ मिनट लम्बी है.




फिल्म की समीक्षा

१- सबसे पहला सवाल तो यही है कि फिल्म की निर्माता चौकड़ी ने यह फिल्म बनाई ही क्यों ? राम की महिमा का वर्णन करने के लिए या रामायण का अपना संस्करण बनाने के लिए?





२- आदिपुरुष राम पर है. राम को ही सबसे कमजोर लिखा गया है. भावहीन चेहरा, धीरता गंभीरता गायब. पूरी फिल्म में राम रावण से पिटते दिखाए गए है. फिल्म के क्लाइमेक्स में तो वह १९६० के दशक की फिल्मों के नायकों की तरह खलनायक से मार खाते है और यकायक उसे मार डालते है.




३- सीता बनी कृति सेनन बिलकुल भावविहीन और अप्रभावशाली लगी है.




४- लक्षमण की भूमिका में सनी सिंह के करने के लिए कुछ भी नहीं था.




५- हनुमान बने देवदत्त जोकर की तरह लगे है. प्रभास ने हनुमान के चरित्र को बॉलीवुड का  घटिया हास्य अभिनेता बना कर रख दिया है.




६- सैफ अली खान के रावण को ओम राउत ने विशेष महत्त्व दिया है. इसलिए सैफ का रावण भारी पड़ता है. हालाँकि, सैफ अली खान इस चरित्र के बिलकुल अनुकूल नहीं.




७- ओम राउत, फिल्म आदिपुरुष के लेखक निर्देशक भी है. पर उन्होंने बेहद घटिया कथा और पटकथा लिखी है. किसी भी दृश्य में उनकी राम के प्रति श्रद्धा दिखाई नहीं देती. वह एक वीएफएक्स सज्जित फिल्म बनाने के चक्कर में बच्चों की खिलौना फिल्म बना डालते है.




८- फिल्म के वीएफएक्स तो घटिया हैं ही, ओम राउत ने वानर सेना को प्लेनेट ऑफ़ द एप्स के वानरों जैसा दिखाया है. कुछ दृश्य एवेंजरस की कॉपी हैं तो एक चरित्र गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी के ग्रूट जैसा है.




९- फिल्म का क्लाइमेक्स एवेंजरस फिल्मो जैसा बनाया गया है. इससे यह काफी लंबा और उबाऊ होने के साथ साथ प्रभावहीन बन गया है.




१०- आदिपुरुष को ऎसी फिल्म कहा जा सकता है जो अपने नायक को खा जाती है.

Sunday, 11 June 2023

पृकृति से मानवीय संघर्ष की फिल्म #2018

 


मलयालम फिल्म 2018 ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म के रूप में इतिहास रच दिया है. जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है बल्कि केरल में 'बाहुबली 2' द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।





इसके बाद भी फिल्म के नायक अभिनेता टोविनो थॉमस प्रसन्न नहीं है. उन्हें दुःख है कि जबकि फिल्म सिनेमाघरों पर कीर्तिमान कमाई कर रही है, निर्माताओं ने फिल्म को सोनी लाइव पर स्ट्रीम करवा दिया है. एक अभिनेता के लिए यह सचमुच बड़ा धक्का है कि उसकी फिल्म को अब कम दर्शक मिलेंगे तथा वह कम कमाई कर पाएगी.




२०१८ ने ५ मई २०२३ को रिलीज होने के बाद के मात्र २१ दिनों में १४६ करोड़ का शुद्ध व्यवसाय कर लिया है. फिल्म की ऎसी सफलता फिल्म की शक्तिशाली कहानी और कलाकारों के अभिनय को दर्शकों के प्यार का प्रमाण है।




फिल्म २०१८ केरल में २०१८ में आई विनाशकारी बाढ़ की कहानी का मार्मिक चित्रण करती है. उस समय इस आपदा से बचने के लिए सभी क्षेत्रों के लोग एक साथ आए थे। फिल्म विपरीत परिस्थितियों में मानवता के लचीलेपन और प्रकृति पर विजय को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करती है। फिल्म के कलाकारों टोविनो थॉमस, इन्द्रांस, कुंचाको बोबन, अपर्णा बालमुरली, आदि के प्रभावशाली अभिनय ने फिल्म में मानवीय संघर्ष को जीवंत कर दिया है।