Thursday 18 July 2024

#Netflix पर #PrithvirajSukumaran की #Aadujeevitham /#TheGoatLife

 


निर्देशक #Blessy की २८ मार्च २०२४ को प्रदर्शित मलयालम फिल्म #Aadujeevitham या #TheGoatLife अब #Netflix पर प्रदर्शित होने जा रही है.





यह फिल्म सऊदी अरब में रोजगार के लिए जाने वाले हजारों युवाओं में से एक नजीब की कहानी है, जिसे सऊदी अरब में नौकरी के बजाय बकरियों को चराने का काम मिलता है. उसे गुलामों की जिंदगी बितानी पड़ती है. ब्लेसी की यह फिल्म बेनियामिन के बेस्ट सेलिंग उपन्यास अदुजीवितम पर आधारित है.




विशेष बात यह है कि ब्लेसी ने इस उपन्यास पर फिल्म बनाने के अधिकार २००८ में खरीदे थे. फिल्म बनाने के लिए फिल्म फिनान्सर न मिल पाने के कारण ब्लेसी को इस फिल्म को बनने में १६ साल लग गए. अंततः यह फिल्म २०२४ में ही प्रदर्शित हो सकी.





इस फिल्म को यूनाइटेड अरब अमीरात के अतिरिक्त सभी खाड़ी देशों ने प्रतिबंधित कर दिया था. बाद में, कुवैत और सऊदी अरब के अतिरिक्त अन्य देशो ने फिल्म पर प्रतिबन्ध हटा लिया था.





इस सर्वाइवल ड्रामा फिल्म में नजीब की भूमिका #PrithvirajSukumaran कर रहे है. अन्य सहयोगी भूमिकाओं में #AmalaPaul और #ShobhaMohan के नाम उल्लेखनीय है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मलयालम के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में देखी जा सकेगी.



#PrithvirajSukumaran #Aadujeevitham #TheGoatLife #Netflix

@Netflix_INSouth #AadujeevithamOnNetflix

दिवाली पर #Sivakarthikeyan की फिल्म #Amaran

 


राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल (#RKFI) और #SonyPicturesInternationalProductions की बहुप्रतीक्षित फिल्म #Amaran इस दिवाली, 31 अक्टूबर 2024 को स्क्रीन पर आएगी।




#RajkumarPeriasamy द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म अमरन कश्मीर के लुभावने परिदृश्यों के मध्य एक एक्शन-इमोशनल ड्रामा फिल्म है।




इस फिल्म में अभिनेता #Sivakarthikeyan ने #MajorMukundVaradarajan की केन्द्रीय भूमिका की है. इससे पहले उन्हें इस प्रकार की भूमिका में नहीं देखा गया। फिल्म में उनके साथ #SaiPallav की सशक्त भावुक भूमिका कर रही हैं।





फिल्म निर्माता #Ulaganayagan #KamalHassan, #RMahendran और #SonyPicturesInternationalProductions की फिल्म के सह निर्माता  #GodBlessEntertainment हैं.





यह फिल्म लेखक जोड़ी #ShivAroor और #RahulSingh की पुस्तक #IndiasMostFearless के अध्याय #MajorVaradharajan पर आधारित है.





#BhuvanArora, #RahulBose, #Lallu, #HanunBawra, #AjaeyNagaRaaman, #MirSalman, #GauravVenkatesh और #Shreekumar की सशक्त सह भूमिकाओं वाली फिल्म अमरन इस साल दिवाली पर ३१ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी. इस युद्ध फिल्म का बजट २०० करोड़ बताया जा रहा है.

#Russobrothers करेंगे #MCU की #Avengers5 और #Avengers6

 



द हॉलीवुड रिपोर्टर #THR के अनुसार, #CaptainAmerica:TheWiMCUnterSoldier, #CaptainAmerica:CivilWar,  #Avengers:InfinityWar और #Avengers:Endgame जैसी #MCU की फिल्में निर्देशित करने वाली #Russobrothers की जोडी से #Avengers5 और #Avengers:SecretWars को निर्देशित करने के लिए प्रारंभिक बातचीत चल रही है।




पूर्व में यह सुना जा रहा था कि #Deadpool&Wolverine के निर्देशक Shawn Levy एवेंजर्स 5 निर्देशित कर सकते हैं।




डेडपूल और वूल्वरिन २६ जुलाई को प्रदर्शित हो रही है. #TheFantasticFour २५ जुलाई २०२५ को प्रदर्शित होगी. वर्ष २०२५ में १४ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म #CaptainAmerica:BraveNewWorld का ट्रेलर शीघ्र प्रदर्शित होगा.




रिपोर्ट के अनुसार #Avengers5 को १ मई २०२६ तथा #Avengers:SecretWars  ७ मई २०२७ को प्रदर्शित की जायेगी. तो क्या भारतीय दर्शक तैयार है मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सपनों को रूसो बंधुओं की कल्पनाशीलता में देखने के लिए ?

Wednesday 17 July 2024

#Priyadarshi की #Darling हैं #NabhaNatesh !

 


प्रतिभाशाली अभिनेत्री #NabhaNatesh अपनी आगामी फिल्म #Darling में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं इस फिल्म में #Priyadarshi मुख्य भूमिका में हैं






तमिल फिल्म निर्माता #AswinRaam द्वारा निर्देशित #Darling उनकी निर्देशक के रूप में पहली तेलुगु फिल्म है । यह बहुप्रतीक्षित फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।





नभा को अंतिम बार ओटीटी फिल्म #Maestro में देखा गया था । क्योंकि, इसके बाद उनको एक गंभीर दुर्घटना के कारण उन्हें तीन साल तक कैमरे से दूर रहना पड़ा था ।





इसलिए नभा को इस फिल्म से बड़ी आशाएं हैं. उनका मानना ​​है कि फिल्म में उनकी सशक्त महत्वपूर्ण भूमिका उनके करियर को फिर से जीवंत करेगी और उन्हें फिर से सुर्खियों में लाएगी।





#PrimeShowEntertainment के अंतर्गत निर्मित निर्माता #KNiranjanReddy और #ChaitanyaReddy की फिल्म डार्लिंग में #AnanyaNagalla, #Moin, #ShivaReddy, #MuralidharGoud, #Brahmanandam, #Kalynee Raj, आदि की सशक्त भूमिकाये है

#AlluArjun और #Sukumar के टकराव की #Pushpa 2:The Rule



#Tollywood अर्थात #Telugu फिल्म उद्योग की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक #Pushpa2:TheRule ने पूरे भारत में काफी दिलचस्पी जगाई है। आइकॉन स्टार #AlluArjun  अभिनीत इस फिल्म ने पहले ही दो चार्ट-टॉपिंग गीत दर्शकों के समक्ष आ चुके हैं।

 

किन्तु, न जाने क्या रहस्य है कि पुष्पा २ नकारात्मक कारणों से चर्चाओं में आ रही है। इस फिल्म को पहले 15 अगस्त, 2024 को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की थी। तत्पश्चात यकायक इस फिल्म का प्रीमियर 6 दिसंबर, 2024 को पुनः निर्धारित कर दिया गया है।

 

अब अफ़वाहें बताती हैं कि रिलीज़ की तारीख को और भी आगे बढ़ाया जा सकता है। इस फिल्म के सन्दर्भ में छन कर आ रहे समाचार अत्यंत नकारात्मक है। समाचार है कि अल्लू अर्जुन अनियमित शूटिंग शेड्यूल से असंतुष्ट हैं। इतने असंतुष्ट कि उन्होंने अपनी फिल्म में पहचान बताने वाली दाढ़ी कटवा ली है। इतना ही नहीं इसके बाद, उन्होंने अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने यूरोप की यात्रा पर निकल पड़े ।

 

इस बीच, निर्देशक #Sukumar के भी अमेरिका चले जाने का समाचार आया। यह भी पता चला कि निर्माताओं ने अपने प्रोडक्शन के शिड्यूल पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया। इससे स्वभाविक था कि फिल्म के पूरा होने में विलम्ब हो ।

 

इन अफ़वाहों के विपरीत, कुछ लोगों का दावा है कि अल्लू अर्जुन ने ख़ास तौर पर फ़िल्म के लिए अपनी दाढ़ी कटवाई है और चल रही अफ़वाहें झूठी हैं। तथापि अटकलें जारी हैं कि फिल्म ६ दिसंबर २०२४ को प्रदर्शित नहीं हो पाएगी। फ़िल्म को अगले साल के लिए टाल दिया जायेगा।

 

इन समाचारों से फिल्म के प्रदर्शन का उत्कंठा से प्रतीक्षा कर रहे प्रशंसक दर्शकों को निराशा होगी। इसलिए आवश्यक है कि फिल्म निर्माताओं द्वारा इन अटकलों को समाप्त करने के लिए स्थिति स्पष्ट करने और प्रदर्शन की निश्चित तिथि बताने की आवश्यकता है।

 

पुष्पा 2: द रूल में #RashmikaMandanna अपनी श्रीवल्ली की मूल भूमिका में ही हैं और #FahadhFaasil अधिक क्रूर खलनायक एसपी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका में हैं। अन्य कलाकारों में #AnasuyaBharadwaj, #Sunil, #RaoRamesh और #Jagadish के नाम उल्लेखनीय हैं। फिल्म का निर्माण #MythriMovieMakers ने किया है। फिल्म के संगीतकार जिसका संगीत #DeviSriPrasad ने दिया है।

#Soori और #VijaySethupathi के टकराव की #ViduthalaiPart2

 


अपनी तमिल फिल्मों #Aadukalam #Visaranai और #Asuran से पाँच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले निर्माता निर्देशक #Vetrimaaran की फिल्म #ViduthalaiPart1 में #Soori और #VijaySethupathi ने एक साल पहले हलचल मचा दी थी।





इस फिल्म में, विजय सेतुपति ने हिंसक पीपलस आर्मी के नेता पेरूमल वाडियर की भूमिका की थी, जबकि सूरी एक कांस्टेबल कुमारेसन की भूमिका में थे. कुमारसेन उस टीम में ड्राईवर है, जो पेरूमल को पकड़ने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त की गई है.






अब इस फिल्म के सीक्वल #ViduthalaiPart2 के दो अलग-अलग फर्स्ट लुक पोस्टरों ने फिल्म के प्रति दर्शकों की रुचि जगा दी है।





एक पोस्टर में क्रूर विजय सेतुपति को दिखाया गया है, जो सीक्वल में उनके चरित्र के क्रूर होने का आभास देता है। दूसरे पोस्टर में विजय सेतुपति को #ManjuWarrier के साथ प्रसन्न भावभंगिमा में दिखाया गया है, जो कथानक में उनकी भूमिकाओं का संकेत देता है।





इन दोनों पोस्टरों से ऐसा प्रतीत होता है कि सीक्वल में सूरी की तुलना में विजय सेतुपति के चरित्र पर अधिक बल दिया गया है।





इस फिल्म में विजय सेतुपति, सूरी और मंजू वारियर के साथ, Bhavani Sre, Anurag Kashyap, Gautam Vasudev Menon और Rajiv Menon सहित कई शानदार कलाकार अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे होंगे ।





Tuesday 16 July 2024

#King में #ShahrukhKhan के खलनायक #AbhishekBachchan

 


#ShahrukhKhan के साथ #KabhiAlvidaNaKehna, #HappyNewYear जैसी फ़िल्में कर चुके अभिनेता #AbhishekBachchan फिल्म #JhoomBarabarJhoom में अपने सह नायक #BobbyDeol की राह पर निकल पड़े है।





बॉबी देओल ने, असफल फिल्मों की लम्बी श्रंखला के बाद, खलनायक बनाने की राह पकड़ी थी। #RanbirKapoor की #SandeepReddyVanga निर्देशित फिल्म #Animal में वह मुख्य खलनायक बने थे। बिना एक संवाद बोले बॉबी ने पूरा दक्षिण जीत लिया था।  वह आज, दक्षिण की अधिकतर बड़ी फिल्मों की खलभूमिका कर रहे है।





अब कुछ ऐसा ही करते अभिषेक भी नजर आ रहे है।  वह निर्देशक #SujoyGhosh  की फिल्म #King में #ShahrukhKhan के डॉन के विरुद्ध मुख्य खलनायक की भूमिका करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में खान की बेटी #SuhanaKhan भी खान की चेली की भूमिका कर रही है।




सुजॉय ने अभिषेक बच्चन के पिता #AmitabhBachchan को फिल्म #Aladin और #Badla  में निर्देशित किया था। अभिषेक बच्चन को पहली बार खलनायक का चोला पहनाने वाली फिल्म #BobBiswas के निर्माता सुजॉय ही थे।






निर्माता #MarflixPictures #RedChilliesEntertainment #SujoyGhosh फिल्म #King की शूटिंग इस साल के अंत तक प्रारम्भ कर देना चाहते हैं, ताकि फिल्म २०२५ के अंत अथवा २०२६ के प्रारम्भ में प्रदर्शित हो सके।