Wednesday, 30 January 2019

Nidhhi Agerwal impresses in film ‘Mr Majnu’


Nidhhi Agerwal, who made her big Bollywood debut with Sabbir Khan’s Munna Michael alongside Tiger Shroff (2017), is being hugely appreciated for her performance in her latest Telugu release, Mr Majnu.

Paired opposite South superstar Akhil Akkineni, the popular star has been lauded for her brilliant portrayal as the lead female protagonist, Nicky in Mr Majnu.

After making her Telugu debut with Savyasachi, Nidhhi is elated about the encouraging response coming her way from the audience, critics and fraternity alike for Mr Majnu on the social media.


Right from her arresting screen presence to her acting prowess to her cute chemistry with her co-star Akhil, Nidhhi has nailed it with her effortless performance in Mr Majnu. Here’s what the critics have to say:

*123Telugu.com:* Nidhhi Aggerwal is the star of the film as she gets a meaty role and performs convincingly. She has the looks and talent to make it big and she was quite efficient in her emotional character which had many shades to portray.

*South Indian Logic:* Venky Aturi, take a bow. You were able to get the best out of Akhil and Nidhhi, which was fabulous.


*So Called Cinema:* Akhil and Nidhhi Agerwal’s chemistry between Vicky and Nikky is very nice.

*B-Tech Students Ikkada:* Nidhhi Agerwal does justice to her role.

*CinemAwe:* Akhil and Nidhhi were good in their roles.


*Tollywood.net:* Nidhhi Agerwal fulfills her part as a glamorous heroine.



नवोदय टाइम्स ३० जनवरी २०१९

संजय दत्त तोरबाज़ से शमशेरा तक व्यस्त !


पिछले साल, साहब बीवी और गैंगस्टर ३ जैसी बड़ी असफल फिल्म देने के बावजूद, ५९ साल के संजय दत्त फिल्मों में काफी व्यस्त हैं।  उनके पास बड़े बजट की बड़े सितारों वाली फिल्म भी हैं और उनके चरित्रों पर केंद्रित फ़िल्में भी।  इन फिल्मों का जॉनर भी अलग अलग है।  वह एक्शन भी कर रहे हैं और रोमांटिक फिल्म भी। वह विलेन बने हैं तो बच्चों के लिए जान जोखिम में डालने वाले पिता भी।


पानीपत- पिछले दिनों, उन्होंने ऐतिहासिक फिल्म पानीपत का दूसरा शिड्यूल शुरू किया था ।  आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक फिल्म पानीपत, अफगान सेना और मराठा सेना के बीच पानीपत में हुए तीसरे युद्ध पर केंद्रित फिल्म में, संजय दत्त भारत पर हमला करने वाले अफगान हमलावर अहमद शाह अब्दाली की भूमिका कर रहे हैं।  फिल्म में मराठा सरदार भाऊ राव सदाशिव की भूमिका अर्जुन कपूर कर रहे हैं।  फिल्म ६ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।


तोरबाज़- पानीपत में  भारत पर आक्रमण करने वाला अब्दाली संजय दत्त , गिरीश मलिक की फिल्म तोरबाज़ में, एक भारतीय सैन्य अधिकारी की भूमिका में हैं, जो अपने बेटे को चाइल्ड बम बनाने वाले आतंकियों से छुड़ाने के लिए अफगानिस्तान जाता है।  यह पूरी फिल्म संजय दत्त के एक्शन और इमोशन पर केंद्रित फिल्म है। तोरबाज़ की रिलीज़ की तारीख़ अभी तय नहीं है ।


कलंक- निर्माता करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म कलंक एक सितारा बहुल फिल्म है।  इस पीरियड फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी एक बार फिर बन रही है।  माधुरी दीक्षित एक राजनर्तकी बनी है। संजय दत्त की भूमिका आलिया भट्ट के पिता की है।  अभिषेक वर्मन निर्देशित कलंक १९ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ होगी।


प्रस्थानम रीमेक - तेलुगु फिल्म प्रस्थानम के हिंदी रीमेक में संजय दत्त एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका कर रहे हैं, जिसे अपनी मर्ज़ी के खिलाफ एक नेता की बेटी से शादी करनी पड़ती है।  इस कारण उसके खुद के बच्चे और उसकी दूसरी बीवी का बेटा उसके जानी दुश्मन बन जाते हैं।  देव कट्टा की इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ भी तय नहीं है।


सड़क २- अपनी रोमांटिक फिल्म सड़क (१९९१) की सीक्वल फिल्म सड़क २ में, संजय दत्त अधेड़ रवि की भूमिका कर रहे हैं।  फिल्म में पूजा भट्ट की उनका परिपक्व रोमांस बनी है। आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की रोमांटिक जोड़ी बनी है। सड़क २ से महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी होने जा रही है।


शमशेरा- यशराज फिल्म्स की करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म शमशेरा में संजय दत्त डाकू किरदार मे हैं।  यह फिल्म रणबीर कपूर की पहली खालिस एक्शन फिल्म है।  यह फिल्म ३१ जुलाई २०१० को रिलीज़ होगी।

पांच और है लिव-इन रिलेशनशिप पर फ़िल्में


मथुरा का टेलीविज़न रिपोर्टर विनोद को अड़ियल किस्म की लड़की रश्मि से प्यार हो जाता है।  छोटे शहर के होने के बावजूद, दोनों साथ रहने का फैसला करते हैं।  लेकिन, इस फैसले में एक दूसरे से लिबर्टी लेना नहीं है। यह कहानी है, ब्लू, इंग्लिश विंग्लिश, हिंदी मीडियम और १०२- नॉट आउट जैसी फिल्मों के सिनेमेटोग्राफर लक्षमण उतेकर की फिल्म लुका छुपी की। इस फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज़ हुआ। फिल्म में विनोद कार्तिक आर्यन और अड़ियल रश्मि कृति सैनन बनी है। इस फिल्म से साबित होता है कि लिव इन रिलेशन अब विदेश से उठ कर अपने देश के छोटे शहरों तक आ पहुंचे। आइये जानते हैं लिव -इन रिलेशन का चित्रण करने वाली पांच फिल्मों के बारे में।


सलाम नमस्ते
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म सलाम नमस्ते  (२००५) १३ साल पहले रिलीज़ हुई थी।  उस समय, लिव-इन रिलेशनशिप का कांसेप्ट दर्शकों को पसंद आया था।  फिल्म में सैफ अली खान और प्रीटी ज़िंटा के निक और अम्बर के करैक्टर एक दूसरे से प्यार करते हैं।  शादी करने से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं ताकि अपने प्यार की गहराई और शादी की ज़िम्मेदारियों को समझ सकें।  पूरी फिल्म ऑस्ट्रेलिया की पृष्ठभूमि पर थी। यह पहली फिल्म थी, जिसे ओवरसीज मार्किट में भी बढ़िया सफलता मिली थी।


वेक-अप सिड
अयान मुख़र्जी की फिल्म वेक-अप सिड (२००९), मुंबई की पृष्ठभूमि पर सिड और आइशा के लिव-इन रिलेशन की कहानी थी।  सिड, अपने पिता के अनुसार चलने के बजाय अपनी ज़िन्दगी खुद जीने के लिए घर छोड़ देता है और अपनी एक दोस्त आइशा के घर में रहने लगता है।  इसी दौरान, साथ रहते हुए, इन दोनों के बीच प्यार हो जाता है।  इस फिल्म में, साथ रहने का मतलब सेक्स का मज़ा लेना नहीं था।  यह स्वाभाविक तरीके से पैदा प्रेम था।  फिल्म में रणबीर कपूर और कोंकणा सेन शर्मा की मुख्य भूमिकाये थी।


कॉकटेल
सलाम नमस्ते के ७ साल बाद, अभिनेता सैफ अली खान, एक बार फिर लिव-इन रिलेशनशिप में थे। इस बार यह ज़िन्दगी के उतारचढ़ाव को दिखाने वाले त्रिकोणात्मक रिलेशन था। होमी अडजानिया  इस फिल्म में, सैफ के गौतम के साथ वेरोनिका दीपिका पादुकोण और मीरा डायना पेंटी थी। यह फिल्म आधुनिक युवाओं के बीच संबंधों की जटिलता का चित्रण करने वाली थी। इस बार, फिल्म की पृष्ठभूमि में लंदन था।


शुद्ध देसी रोमांस
निर्देशक मनीष शर्मा की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस की लिव-इन रिलेशनशिप जयपुर की पृष्ठभूमि पर थी। टूरिस्ट गाइड रघु राम, एक स्वतंत्र विचारों वाली उन्मुक्त लड़की गायत्री के लिए अपनी शादी से भाग खड़ा होता है।  वह लिव-इन रिलेशनशिप में  रहने लगते हैं।  दोनों मे सेक्स सम्बन्ध भी बनते हैं, क्योंकि गायत्री को कोई गुरेज नहीं।  २०१३ में रिलीज़ इस फिल्म में, सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चौपड़ा ने मुख्य भूमिकाये की थी।


ओके जानू
निर्देशक शाद अली की फिल्म ओके जानू (२०१७) की कहानी, वीडियो गेम डेवलपर आदि और आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही तारा की थी।  दोनों में प्यार हो जाता है।  लेकिन, दोनों के पाने लक्ष्य हैं,जिन्हे पाने के लिए अदि को अमेरिका और तारा को पेरिस जाना है।  जाने से पहले दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहना स्वीकार करते हैं। इस फिल्म की पृष्ठभूमि मुंबई थी।

नितेश तिवारी के कॉलेज जीवन से प्रेरित है छीछोरे के उपनाम - क्लिक करें 

विवादित होती रही हैं लेस्बियन फ़िल्में


शैली चोपड़ा धर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा लेस्बियन रिलेशन पर फिल्म है। इस फिल्म का कथानक हिन्दू सोनम कपूर और मुसलमान राजकुमार राव के चरित्रों के रोमांस से होता हुआ, यकायक लेस्बियन मोड़ ले लेता है। तब समझ में आता है फिल्म का टाइटल एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा ऐसा क्यों रखा गया है। फिल्म में सोनम कपूर की लेस्बियन साथी दक्षिण की फिल्मों की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अभिनेत्री रिजायना कैसांद्रा बनी हैं। लेकिन, पारिवारिक फिल्मों की परंपरा में बनी इस फिल्म में हो सकता है कि दर्शकों को सोनम कपूर और रिजायना के लेस्बियन चुम्बन, आलिंगन और सेक्स के दृश्य देखने को न मिलें। क्योंकि, ऎसी दशा में यह फिल्म भी विवादों में घिर सकती है। लेस्बियन रोमांस वाली पांच फ़िल्में गवाह हैं कि इन्हें देखने का मौक़ा भारतीय दर्शकों को या तो नहीं मिला या पुलिस की मौजूदगी में देखना पडा।


अन फ्रीडम- निर्देशक राज अमित कुमार की फिल्म अनफ्रीडम को सेंसर द्वारा पारित नहीं किया गया था । फिल्म में दो लड़कियों के रिश्ते को दिखाया गया था। साथ ही आतंकवाद का कनेक्शन भी था। इस लिए, २०१४ में फिल्म को भारत में प्रदर्शन के उपयुक्त नहीं समझा गया । यह फिल्म नेट फिल्क्स पर देखी जा सकती है । फिल्म में विक्टर बनर्जी और आदिल हुसैन जैसे सक्षम अभिनेता अहम् भूमिकाओं में थे।


मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉ- शोनाली बोस द्वारा निर्देशित फिल्म मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉ  में कल्कि कोएच्लिन ने सेरिब्रल पल्सी से पीड़ित लड़की की भूमिका की थी । यह फिल्म कल्कि कोचलिन और सयानी गुप्ता के बीच गहरे चुम्बन, आलिंगन और सेक्स दृश्यों के कारण विवादित हुई । इस फिल्म का ट्विस्ट यह था कि कल्कि का करैक्टर उभयलिंगी था यानि कल्कि कोएच्लिन एक लडके से भी प्रेम करती थी ।


गर्लफ्रेंड- करण राजदान की फिल्म गर्लफ्रेंड ने २००४ में पूरे देश में तहलका मचा दिया था । इस फिल्म में ईशा कोपिकर और अमृता अरोड़ा के किरदारों के लेस्बियन रिश्ते थे । फिल्म में इन दोनो अभिनेत्रियों के बीच ढेरो कामुक सीन थे । इस फिल्म के खिलाफ कड़े विरोध के देखते हुए सरकार द्वारा सिनेमाघरों के बाहर पुलिस तैनात करनी पड़ी थी ।


फायर- दीपा मेहता की फिल्म फायर ने १९९६ में सचमुच आग लगा दी थी । इस फिल्म में जेठानी और देवरानी के लेस्बियन रिश्ते दिखाए गए थे । इन भूमिकाओं को बॉलीवुड की दो प्रोग्रेस्सिव अभिनेत्रियों शबाना आज़मी और नंदिता दास ने किया था । यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं हो सकी थी ।


टीना एंड लोलो- कुछ साल पहले, निर्देशक देवांग ढोलकिया ने लेस्बियन संबंधों पर एक खालिस एक्शन फिल्म टीना एंड लोलो बनाने का ऐलान किया था । इस फिल्म में सनी लियॉन को लेस्बियन औरत की भूमिका करनी थी । फिल्म मे करिश्मा तन्ना उनकी लेस्बियन साथी थी । इस फिल्म में धुंआधार एक्शन होने थे। देवांग का दावा था कि यह फिल्म सनी लियॉन की इमेज बदल देगी । लेकिन, यह फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हो सकी है ।

 डब्बू रत्नानी कैलेंडर में बॉलीवुड सितारे - क्लिक करें 

डब्बू रत्नानी कैलेंडर में बॉलीवुड सितारे

Tuesday, 29 January 2019

बीएसएफ ने किया यामी गौतम (Yami Gautam) का सम्मान


अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) इस वक़्त उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता मना रही हैं जो इस साल की पहली और उनकी काबिल के बाद 100 करोड़ से अधिक की बॉक्स ऑफिस कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गयी है। 

अपने सह-अभिनेता विक्की कौशल के साथ ही यामी की फिल्म में एक खुफिया अधिकारी की उनकी भूमिका की बड़े पैमाने पर सराहना की जा रही है।  

हाल ही में यामी ने उरी के प्रचार के लिए अमृतसर का दौरा किया। उनकी यात्रा पर अमृतसर में बीएसएफ रेजिमेंट ने भी उन्हें सराहना का एक टोकन दिया है। फिल्म उरी का हिस्सा होने और उसमें उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में जवानों की मेहमान नवाजी यामी के दिल को छू गयी।  


इस पर बोलते हुए यामी ने कहा, “बीएसएफ हमारे देश की पहली रक्षा पंक्ति है और मैं बीएसएफ जवानों के मध्य आकर और अटारी सीमा पर उनके प्रेम, खुशी और देशभक्ति के उल्लासपूर्ण उत्सव की गवाह बनकर गर्व महसूस कर रही हूँ। मैं उनके द्वारा की जा रही फिल्म की सराहना के लिए बहुत अभिभूत और आभारी हूं।   


 डिनो मोरिया का डिजिटल प्लेटफॉर्म डेब्यू - क्लिक करें 

डिनो मोरिया का डिजिटल प्लेटफॉर्म डेब्यू


बॉलीवूड अभिनेता डिनो मोरिया (Dino Morea) जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना कदम रखने जा रहे है| डिनो, अपने  कई व्यावसायिक उपक्रम स्थापित करने के बाद अब अभिनय की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार है। उन्हें,जो ऑफर मिल रहे हैं उससे डिनो काफी उत्साहित है|

डिनो बताते हैं, "मै फिल्म और वेब इन दोनों ही मनोरंजन के माध्यम मानता हूं| फ़िलहाल हम एक  स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं।

वेब स्पेस में विविध प्रकार के ऑफर्स और किरदार अधिक हैं और मेरा मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म सिर्फ विशेष अंश तक ही सिमित नहीं है बल्कि विश्वस्तर पर भी दर्शक इसे खाफी पसंद करते है l


सूत्रों के अनुसार "डिनो को वेब सीरीज स्पेस में कई ऑफर मिले हैं। हाल ही में निर्माताओं ने डिनो को एक डिजिटल शो के लिए एक महत्वपूर्ण किरदार का प्रस्ताव दिया है|" वेब सीरीज के लिए डिनो ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और अगले महीने से शूटिंग भी शुरू करेंगे|

डिनो के हिसाब से एक अभिनेता के रूप में यह प्लेटफार्म उनकी एक्टिंग की काबिलियत को बढ़ाने और निखारने में मदद कर सकता है और यह बात को ध्यान में रखते हुए डिनो ने २-३ स्क्रिप्ट का चयन कर रखा है|  

शान की शान में हो रहा है झोल ! - क्लिक करें 

शान की शान में हो रहा है झोल !

पोस्टर लगवा दो - फिल्म लुका छुपी

आरएसवीपी की डांस फ्रेंचाइजी भांगड़ा पा ले


०१९ की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक देने के बाद, रोनी स्क्रूवाला एक बार फ़िल्म कंटेंट-संचालित फिल्में और प्रतिभाशाली निर्देशकों के साथ वापसी कर रहे है। "भांगड़ा पा ले" आरएसवीपी की 2019 की फिल्मों की सूची से एक फ़िल्म है जिसे रमेश तौरानी की बेटी स्नेहा तौरानी द्वारा निर्देशित किया जाएगा। इस फ़िल्म के साथ स्नेहा निर्देशन के क्षेत्र में अपनी पहली पारी खेल रही है।

यह फिल्म संगीत और नृत्य की दुनिया में स्थापित है। यूटीवी में एबीसीडी की बेहद सफल फ्रेंचाइजी बनाने वाले रॉनी इस फिल्म के साथ आरएसवीपी में भी इसी तरह की दमदार डांस फ्रैंचाइज़ी बनाना चाहते हैं।

"भांगड़ा पा ले" में पंजाब के पारंपरिक भांगड़ा और दुनिया भर से पश्चिमी डांस फॉर्म के साथ होने वाली इसकी तुलना के बीच एक पुल का निर्माण किया जाएगा। धीरज रतन द्वारा लिखित पटकथा में अतीत और वर्तमान समय के बीच के बदलाव और युगों के माध्यम से रोमांस, नृत्य और संगीत दिखाया जाएगा।

फ़िल्म का संगीत प्रीतम की देखरेख में जैम8 द्वारा तैयार किया जाएगा।

फ़िल्म लव पर स्क्वेयर फुट, लस्ट स्टोरीज़ और सबसे हालिया ब्लॉकबस्टर उरी जैसी फिल्मों के साथ विक्की कौशल के साथ काम करने वाले रॉनी अब उनके भाई सनी पर बड़ा दांव लगाने के लिए तैयार है।

सनी कौशल फ़िल्म में जग्गी सिंह की भूमिका निभाएंगे जो पार्ट टाइम डीजे और एक फुल टाइम भांगड़ा करते है। नृत्य के प्रति उनके जुनून को देखते हुए, हम दुनिया के कुछ सबसे बड़े डांस प्रतियोगिताओं की खोज करते हैं जहां उन्हें सिमी कोहली के रूप में अपनी पार्टनर मिल जाती है जो एक अद्भुत और पैशनेट डांसर है। तेलुगु सिनेमा की जानीमानी अभीनेत्री रुखसार ढिल्लन इस फ़िल्म में सिमी कोहली की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी।

निर्देशक स्नेहा तौरानी ने कहा,"स्क्रिप्ट के बारे में मुझे जो पसंद है कि वह आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जहाँ डांस और संगीत फ़िल्म के किरदार और उनके लक्ष्यों को परिभाषित करते है। मैं इंटर-कॉलेज प्रतियोगिताओं के माध्यम से दर्शकों को अपने इतिहास के साथ-साथ इसके आधुनिक रूपांतर के बारे में बताने के लिए भांगड़ा को उसके प्रामाणिक रूप में प्रदर्शित करने की उम्मीद कर रही हूं। मैं हमेशा संगीत के बारे में भावुक रही हूं और फिल्म के गीतों के माध्यम से आप भांगड़ा के वास्तविक और आकर्षक विकास को एक नृत्य रूप में देखेंगे। एक युवा नई जोड़ी, ऊर्जावान संगीत और आरएसवीपी जैसे सहयोगी- मैं इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी।"

रोनी स्क्रूवाला ने कहा,"भांगड़ा पा ले के साथ हम एक सफल नृत्य फ्रेंचाइजी बनाने की उम्मीद कर रहे हैं। आरएसवीपी में हम उन कहानियों को बताना चाह रहे हैं जिन्हें हम बताना पसंद करते हैं और ऐसी कहानी को स्नेहा जैसी प्रतिभाशाली युवा की आवाज़ के माध्यम से बताया जाना चाहिए। सनी सबसे होनहार युवाओं में से एक हैं और मैं उनके जादू को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"

सुनी कौशल ने कहा,“भांगड़ा एक ऐसी चीज़ है जो मेरे बहुत करीब है। एक पंजाबी होने के नाते, मैं पंजाबी संगीत और भांगड़ा के साथ ही बड़ा हुआ हूं और आज तक यह मेरा पसंदीदा है। मैं डांस फॉर्म में भांगड़ा के प्रति बहुत भावुक महसूस करता हूं, इसलिए भांगड़ा पर आधारित एक फिल्म का हिस्सा होना बहुत अवास्तविक है। और स्नेहा एक अद्भुत इंसान है। आरएसवीपी और रोनी सर के साथ काम करना शानदार अवसर है। मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं वास्तव में इस यात्रा के लिए उत्सुक हूँ! बहुत मज़ा आने वाला है!"

"भांगड़ा और शब्द बल्ले-बल्ले जो मैंने एक बच्चे के रूप में डांस के बारे में सबसे पहली चीज़ सीखी थी से ले कर अब एक भांगड़ा डांस फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयारी करने तक, ऐसा लगता है जैसे एक सपना सच हो गया है।


मुझे यह अवसर देने के लिए आरएसवीपी और स्नेहा के लिए अत्यंत आभारी हूं, फिल्म के प्रति उनका समर्पण और उत्साह अविश्वसनीय है और मैं इस रोमांचक यात्रा को शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।," रुखसार कहती है। 

Khiladi Kumar, Kriti Sanon & Kartik Aaryan will save the day!- क्लिक करें 

रणदीप को मिल रहे शादी के प्रस्ताव


सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो ये उन दिनों की बात है  में समीर माहेश्वरी की भूमिका निभाने वाले रणदीप राय इंडस्ट्री के सबसे कम उम्र के और सफल अभिनेताओं में से एक हैं। वह इस शो में आशा सिंह उर्फ नैना के साथ प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। कुछ संघर्ष के बाद, यह कपल आखिरकार जल्द ही शादी करने के लिए तैयार है।

दर्शक जल्द ही समीर और नैना की 90 के दशक वाली प्रेम कहानी को देखने जा रहे हैं क्योंकि शो पर ऑन-ट्रैक चल रहा है कि दोनों अपनी शादी की तैयारी किस तरह कर रहे हैं।

थोड़े ही समय मेंचॉकलेट बॉय लुक्स और सॉफ्ट सीन की वजह से रणदीप इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा पुरुष अभिनेताओं में से एक बन गए है। सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है, जिनमें से अधिकांश महिलाएं हैं। अक्सर उनकी महिला प्रशंसकों को उन्हें प्रपोज़ करते देखा जाता है।

हाल ही में रणदीप ने खुलासा किया कि उन्हें मिलने वाले ज्यादातर मेल शादी के प्रस्ताव के हैं। इसके बारे में बात करते हुए, रणदीप ने कहा, “जब से नैना और समीर की सगाई हुई हैमेरे इनबॉक्स में ईमेल की बाढ़ आ गई है जिसे मैं नजरअंदाज करता हूं। लेकिन जल्द ही, मुझे एहसास हुआ कि वे ईमेल मेरे प्रशंसकों से शादी के प्रस्तावों के अलावा कुछ नहीं हैं। मैं यह देखकर चौंक गया कि संख्या सैकड़ों में थी। मुझे अपने इंस्टा पेज पर प्रपोज मिला करते थे, लेकिन इस तरह के औपचारिक प्रपोज प्राप्त करने से मुझे आश्चर्य हुआ।

मुझे पता है कि हर परिवार अपने परिवार के लिए समीर जैसा लड़का चाहेगा लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि असल जिंदगी में मेरे साथ ऐसा हो सकता है। मैं अपने प्रशंसकों को इस प्यार के लिए धन्यवाद देता हूं जो वे मुझ पर बरसाते रहते हैं, यह उनकी वजह से है कि मैं यहां पहुंचा हूं।

नैना और समीर टीवी स्क्रीन पर सबसे मनमोहक जोड़ी बन गए हैं और दर्शक उनकी केमिस्ट्री को
बहुत पसंद करते हैं और जिस तरह से वे 90 के दशक के रोमांस को फिर से बनाने में सफल रहे हैं।

दर्शक उनकी शादी का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।



म्यूजिक वीडियो १६ साल - अंश और स्पीडी अनुज - क्लिक करें 

म्यूजिक वीडियो १६ साल - अंश और स्पीडी अनुज

फिल्म टोटल धमाल (TotalDhamaal) का पैसा ये पैसा गीत

आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के लिए टायगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का ट्रेनर


अभिनेता आयुष शर्मा (Ayush Sharma) अपनी अगली फिल्म के साथ दर्शको को सरप्राईज करने के लिए तैयार है। जेन-एक्स के स्टार कहे जानेवाले आयुष शर्मा ने अपने नए बीफ़-अप लुक से अपने प्रशंसकों और दर्शकों को आश्चर्यचकित किया है।

आयुष ने अपनी अगली एक्शन फिल्म के रोल के लिए अपना वजन १०-१२ किलो तक बढाया है।  उनके इस लुक की दर्शकों और प्रशंसकों द्वारा सराहना की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि आयुष शर्मा को, आजकल टायगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के फिटनेस ट्रेनर विक्रम स्वैन ट्रेंड कर रहे हैं।

ट्रेनर विक्रम स्वैन, आयुष शर्मा की अगली दो फिल्मो के लिए ट्रेन करेंगे।

फिलहाल आयुष सख्त आहार योजना के साथ व्यापक प्रशिक्षण और कसरत कर रहे है। वह पिछले कुछ महीनों से रोजाना २-ं३ घंटे कसरत के साथ साथ, उच्च प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट आहार का सेवन भी कर रहे है।

ट्रेनिंग में आयुष ज्यादातार स्क्वाट्स, प्रेस, डेड लिफ्ट्सक्रॉल, पुल-अप्स और अन्य बॉडीवेट करते है। आयुष्य किसी भी प्रकार के सप्लीमेंट का इस्तेमाल ना करते हुए रेड मीट डाइट फॉलो कर रहे है । 


अक्षय कुमार और भूषण कुमार की फिल्मों दो दोहरा टकराव - क्लिक करें 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की फिल्मों दो दोहरा टकराव


बॉलीवुड में, जब दो दोस्त दुश्मन बनते हैं तो कैसा टकराव होता है ?

इसका पहला, उदाहरण मिला १५ अगस्त २०१८ को रिलीज़ दो फिल्मों गोल्ड और सत्यमेव जयते के टकराव से। हालाँकि, टकराव के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड के साथ सत्यमेव जयते ने भी गोल्ड बटोरा।

परन्तु, यह अहम् के टकराव का बढ़िया उदाहरण था। यह टकराव, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abraham) का भी था और अक्षय कुमार और भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का भी।  अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का टकराव तो गोल्ड और सत्यमेव जयते की रिलीज़ से पहले ही, इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों को लेकर हो चुका था।

लेकिन, भूषण कुमार से अक्षय कुमार का टकराव मुग़ल दौर का है।  भूषण कुमार ने अपने पिता गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म मुग़ल में गुलशन कुमार की भूमिका के लिए अक्षय कुमार को लिया था। कुछ दिनों तक, अक्षय कुमार ने फिल्म में रूचि दिखाई। लेकिन, इसके बाद वह उचाट हो गए और फिर फिल्म छोड़ कर चल दिए। इसलिए, गोल्ड और सत्यमेव जयते का टकराव अक्षय कुमार के भूषण कुमार और जॉन अब्राहम से टकराव जैसा है।


ऐसा ही दूसरा टकराव इसी साल १५ अगस्त को होगा। इस दिन, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म से निर्माता भूषण कुमार की दो फ़िल्में तेलुगु साहो का हिंदी संस्करण और वास्तविक घटना पर फिल्म बाटला हाउस का टकराव होगा । मिशन मंगल और बाटला हाउस का टकराव अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम टकराव भी होगा।

तीसरा टकराव ६ सितम्बर को हो सकता है, जब अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ और प्रोडूसर भूषण कुमार की अनुराग बासु (Anurag Basu) के साथ अनाम फिल्म रिलीज़ होगी।

अनुराग बासु वाली फिल्म शायद वही फिल्म है, जिसे लाइफ इन अ मेट्रो की सीक्वल फिल्म बताया जा रहा है।

इस टकराव को, दो लोगों की ईगो का टकराव तो जा सकता है। लेकिन, इसमें कोई शक नहीं कि साल के ५२ हफ़्तों में २० हफ्ते ही ऐसे होते हैं, जिनमे रिलीज़ फ़िल्में बढ़िया कारोबार करती है। कौन छोड़ेगा अच्छे हफ़्तों में होने वाले मुनाफे को। ऐसे में टकराव तो होगा ही।  


चार बोतल वोडका के बाद जलपरी सनी लियॉन - क्लिक करें